हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

टीवी के पौपुलर सीरियल्स में से एक ‘पवित्र रिश्ता’ की कास्ट आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों जहां एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी शादी को लेकर खबरों में छाई हुई थीं तो वहीं एक्ट्रेस आशा नेगी के हाल ही में वायरल फोटोशूट ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा दिया है, दरअसल, एक्ट्रेस आशा नेगी  ने हाल ही में हॉट फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका लुक फैंस के बीच छाया हुआ है. आइए आपको दिखाते हैं आशा नेगी के हौट अवतार की झलक…

बोल्ड अंदाज में दिखीं आशा नेगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

दरअसल, नए फोटोशूट में आशा नेगी (Asha Negi)का बोल्ड अंदाज नजर आया. थाई-हाई स्लिट गाउन में आशा नेगी बेहद हौट और स्टाइलिश लग रही हैं. इस ड्रेस में आशा नेगी का कॉन्फिडेंस बढ़ता हुआ दिख रहा है. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशलमीडिया पर जमकर आशा नेगी की फोटोज वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

ये भी पढ़ें- इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

ड्रैस में छाया जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

समर ड्रैसेस के कलेक्शन की बात करें तो आशा नेगी की ये ड्रैस काफी ट्रैंडी है. ब्राउन कलर की इस ड्रैस को समर में आप ट्राय कर सरते हैं. वहीं इसके साथ मैचिंग ब्लैक मास्क आपके लुक पर चार चांद लगाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

सूट्स का ट्रैंड है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

इन दिनों लड़कियों के सूट्स मार्केट में काफी पौपुलर हो गए हैं. वहीं ट्रैंडी सूट्स की बात करें तो चेक पैटर्न वाले आशा नेगी के इस सूट से आप अपने औफिस लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 की रीमा का ग्लैमरस अवतार, फोटोज ने मचाई खलबली

जंक ज्वैलरी करती हैं पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MsNegi (@ashanegi)

समर में जंक ज्वैलरी का काफी ट्रैंड रहता है. वहीं आशा नेगी भी जंक ज्वैलरी ट्राय करना काफी पसंद करती हैं. उनके पास हर ओकेजन के लिए डिफरेंट टाइप की जंक ज्वैलरी का अच्छा कलेक्शन मौजूद है.

Fashion Tips: जंक ज्वैलरी का टशन

यह ठीक है कि गहने न सिर्फ हमारी खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि हमारे मुश्किल दिनों को भी आसान बनाते हैं पर सुरक्षा कारणों के चलते आजकल सोने, चांदी, हीरे आदि के महंगे गहने पहन कर महिलाएं बाहर निकलने से कतराती हैं. ऐसे में बाजार में आजकल ऐसी ज्वैलरी भी उपलब्ध है, जो न सिर्फ सोनेहीरे जैसी दिखती है, बल्कि आधुनिक और स्टाइलिश भी है. ऐसी ही ज्वैलरी है जंक ज्वैलरी. आइए, जानते हैं इस के बारे में:

कैसीकैसी जंक ज्वैलरी

ब्रास ज्वैलरी है खास

यह ऐसी ज्वैलरी है, जिसे हर महिला पसंद करती है, क्योंकि एक तो सस्ती ऊपर से इस की अट्रैक्टिव डिजाइनें हर किसी को आकर्षित करती हैं. जैसे हाथ का बाजूबंद जहां बाजू की खूबसूरती को बढ़ाता है वहीं खनखन करतीं ब्रास की चूडि़यां व कड़े महिलाओं के शृंगार को पूरा करने का काम करते हैं. नोजपिन व डिफरैंट डिजाइनों की रिंग्स अपनी ड्रैस के हिसाब से चूज कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 की रीमा का ग्लैमरस अवतार, फोटोज ने मचाई खलबली

बीड्स बढ़ाएं खूबसूरती

अलगअलग रंगों के मोती जब किसी भी ज्वैलरी का आकार लेते हैं खासकर जंक ज्वैलरी के साथ तब उस ज्वैलरी की ग्रेस कई गुणा बढ़ जाती है. मनमोहक कलर्स में होने के साथसाथ विभिन्न डिजाइनें व शेप्स इसे खास बनाती हैं. फिर चाहे बात गले की खूबसूरत माला की हो, कानों के कुंडल्स की हो, आंखों को लुभाए बिना नहीं रह पाते हैं. इन से बनी जंक ज्वैलरी को आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं खासकर साड़ी, सूट के साथ यह खूब जंचती है.

वुडन ज्वैलरी दे ट्रैंडी लुक

वुड से बनी ज्वैलरी टिकाऊ होने के साथसाथ नैचुरल लुक देने का भी काम करती है. इस ज्वैलरी की खासीयत यह होती है कि इस का शेड और वुड का टच काफी यूनीक फील देने का काम करता है. स्मूद फिनिशिंग देने के लिए वुडन ज्वैलरी को बीज्वैक्स से पौलिश किया जाता है.

रेसिन

रेसिन एक ऐसी वस्तु है, जिसे अपने मनमुताबिक विभिन्न आकारों में ढाला जा सकता है. ज्वैलरी बनाने के लिए इस में कुछ अन्य धातु मिला कर इसे खास फिनिशिंग देने का काम किया जाता है. सिर्फ फिनिशिंग ही नहीं, बल्कि विभिन्न रंगों में भी रंगा जाता है. इस के लचीलेपन के कारण यह आभूषण निर्माताओं के लिए पसंदीदा सामग्री है.

क्या है खास

पौकेट फ्रैंडली: जंक ज्वैलरी की खासीयत यह है कि यह पौकेट फ्रैंडली है. किसी के लिए भी इसे अफोर्ड करना आसान है. कोई भी मौका हो आप अपनी ड्रैस के साथ मैचिंग जंक ज्वैलरी खरीद सकती हैं. इस से ड्रैस को भी न्यू टच मिल जाता है और बारबार ज्वैलरी के रिपीट होने का भी झंझट नहीं रहता. यह आप को मार्केट में ₹150 से ले कर ₹500, ₹1000, ₹2000 तक में आसानी से मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल

वैराइटी भी ढेरों: अगर हम गोल्ड या डायमंड की ज्वैलरी खरीदते हैं तो उसे एक लिमिट तक ही खरीद व कभीकभार ही पहन सकते हैं. लेकिन जंक ज्वैलरी में हमारे पास ढेरों औप्शंस होते हैं. हम जब मरजी तब ज्वैलरी खरीद सकते हैं.

खोने का डर नहीं: महंगी ज्वैलरी को भले ही हम विभिन्न अवसरों पर पहन लेते हैं, लेकिन इस के खोने का डर हमेशा मन में बना रहता है. मगर जंक ज्वैलरी को बिना डरे कैरी कर के खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं.

Fashion Tips: Personality में चार चांद लगातीं हैं स्कर्ट्स

कमर के नीचे पहनी जाने वाली स्कर्ट आजकल महिलाओं में बहुत लोकप्रिय है. एक प्रकार से घाघरा और पेटीकोट का आधुनिक रूप है स्कर्ट. फैशन इंडस्ट्री में आये बदलावों से आजकल बाजार में भांति भांति के फेब्रिक,  स्टाइल, लेंथ और डिजाइन्स की स्कर्ट मौजूद हैं. आजकल डेली यूज़ से लेकर शादी समारोह जैसे बड़े आयोजन में भी स्कर्ट अपना जादू बिखेर रही है. यही नहीं विभिन्न स्टाइल की स्कर्ट पहनकर आप अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा लेती हैं. स्कर्ट के कुछ लोकप्रिय स्टाइल इस प्रकार हैं-

-मर्मेड स्कर्ट

मर्मेड अर्थात जलपरी, इसे फिशकट स्कर्ट भी कहा जाता है. ऊपर से संकरी और नीचे से घेरदार यह स्कर्ट देखने में एकदम जलपरी जैसी लगती है. चूंकि यह कमर से लेकर घुटने के नीचे तक एकदम फिट होती है इसलिए यह दुबली पतली छरहरे बदन वाली महिलाओं पर खूब फबती है. इसे पहनते समय बहुत ध्यान से चलना होता है क्योंकि यह नीचे से बहुत अधिक घेरदार होती है. आमतौर पर इसे बनाने के लिए लिनेन या जॉर्जेट जैसे नरम फेब्रिक का प्रयोग किया जाता है.

-बॉक्स प्लीटेड स्कर्ट

सामान्य घेर वाली यह स्कर्ट हर बेहद आरामदायक और हर साइज की महिलाओं पर अच्छी लगती है. इसे कपड़े पर लगभग 3 से 4 इंच चौड़ी चौड़ी बॉक्स जैसी दिखने वाली प्लीट्स  बनाया जाता है.  स्कूली छात्रों और नर्सेज की स्कर्ट में अक्सर इन्हीं प्लीट्स का प्रयोग किया जाता है. पैंट जैसे मोटे फेब्रिक से इसे बनाना उचित रहता है साथ ही इसकी बॉक्स प्लीट्स को प्रेस के द्वारा मेन्टेन करना आवश्यक होता है.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंट वूमन के लिए बेस्ट हैं ये 11 आउटफिट्स

-हिप्पी स्कर्ट

हिप्पी शब्द का शाब्दिक अर्थ है समाज के नियम कायदों को न मानने वाला. हिप्पी स्टाइल इंडियन और वेस्टर्न दोनों का ही प्रतिनिधित्व करता है. इसे हल्के और पतले फेब्रिक से छोटी छोटी प्लीट्स से अलग अलग रंगों से मिक्स मैच करके अथवा एक रंग से बनाया जाता है.

-रेट्रो विद डेनिम

यह स्टाइल 60 के दशक के बहु प्रचलित स्टाइल था. इसे डेनिम फेब्रिक से विभिन्न डिजाइन्स में बनाया जाता है. यह सामने से 3-4 इंच तक खुली, बॉडी फिट और घुटनों से ऊपर तक ही  होती है. यह पतली, दुबली और छरहरे बदन वाली महिलाओं और लड़कियों पर अच्छी लगती है.

-नाइफ स्टाइल प्लीटेड

बॉक्स प्लीट्स को जहां दोनों तरफ से फोल्ड करके बनाया जाता है वहीं नाइफ स्टाइल प्लीट्स को एक ही दिशा में फोल्ड करके लगभग 1-1इंच की प्लीट्स डालकर मोटे फेब्रिक से बनाया जाता है. इसे हर तरह की पर्सनैलिटी पर पहना जा सकता है.

-पेंसिल स्कर्ट

यह हर उम्र और हर बॉडी शेप पर फबती है परन्तु इसके साथ टॉप और फुटवेयर की पेयरिंग करना बहुत जरूरी होता है. मसलन गहरे रंग की पेंसिल स्कर्ट के साथ टक इन प्लेन शर्ट, प्लैन ब्लैक स्कर्ट के साथ प्लेन ब्लैक ब्लाउज और गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट टॉप अच्छा लगेगा. इसके साथ फुटवेयर के तौर पर ब्लॉक हील सैंडल या बूट्स पहनना उचित रहता है.

-लॉन्ग स्कर्ट

यह भी प्रत्येक उम्र और बॉडी शेप पर अच्छी लगती है. यह फ्लो लेंथ वाले प्लेन और प्रिंटेड फेब्रिक से कमर से पंजों तक की लम्बाई में ओरेव और चुन्नट दोनों प्रकार से बनाई जाती है. इसकी खासियत है कि आप इसकी स्टाइलिंग विविध प्रकार से कर सकतीं हैं. इसके साथ डेनिम जैकेट भी बहुत अपीलिंग लगती है.

इसके अतिरिक्त मिनी स्कर्ट, माइक्रो मिनी स्कर्ट, एसिमेट्रिकल भी स्कर्ट के कुछ अन्य प्रकार हैं.

पुरानी साड़ियों से बनाएं स्कर्ट

आप अपनी कवर्ड में रखीं उन साड़ियों से भी बहुत अच्छी और यूनिक डिजाइन की स्कर्ट बड़ी आसानी से बना सकतीं हैं जिन्हें आप प्रयोग नहीं कर रहीं हैं. साड़ी से स्कर्ट बनाते ध्यान रखें कि यदि साड़ी का फेब्रिक मोटा है तो पतला और यदि फेब्रिक पतला है तो अस्तर के लिए मोटे फेब्रिक का प्रयोग करें. साड़ी से आप प्लीटेड, लांग, नाइफ स्टाइल और हिप्पी स्टाइल स्कर्ट बड़ी आसानी से बना सकतीं हैं. साड़ी से स्कर्ट बनाते समय उसके बॉर्डर को निकाल देना उचित रहता है. पल्लू यदि बहुत अच्छे डिजाइन का है तो उससे ब्लाउज या टॉप बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Super Dancer Chapter 4 में हुई शिल्पा शेट्टी की धांसू रीएंट्री, देसी लुक से गिराई बिजलियां

रखें कुछ बातों का ध्यान

-यदि आप ऑफिस में पहनने के लिए स्कर्ट खरीद रहीं हैं तो नी लेंथ तक कि स्कर्ट खरीदें ताकि उसे पहनने पर आप ऑड न लगें.

-डेट, डिनर अथवा हॉलीडे आदि के लिए स्कर्ट अपनी बॉडी शेप को ध्यान में रखकर खरीदें. यदि आपके पैर बहुत अधिक मोटे हैं तो मिनी स्कर्ट खरीदने से बचें.

-फेब्रिक पर अवश्य ध्यान दें कि वह बहुत पारदर्शी तो नहीं है. आजकल बाजार में ट्विल, सिल्क, लिनेन, वूल, कॉटन, विस्कॉस जैसे अनेकों फेब्रिक में स्कर्ट मौजूद हैं. मुलायम या नरम फेब्रिक हिप लाइन पर चिपक जाता है वही मोटा फेब्रिक आपके लोअर बॉडी को शेप दे देता है.

-ध्यान रखें कि स्कर्ट आपकी कमर पर अच्छी तरह फिट होनी चाहिए न अधिक ढीली और न अधिक टाइट अर्थात जिसे पहनकर आप कम्फर्टेबल फील करें.

-नी अथवा उससे कम लेंथ की स्कर्ट पहनकर कुर्सी पर बैठते समय अपने घुटनों को पास पास रखें अथवा पैरों को क्रॉस करके या फिर एक एंकल को दूसरे के पीछे रखें.

प्रैग्नेंट वूमन के लिए बेस्ट हैं ये 11 आउटफिट्स

प्रैगनैंट होने का मतलब यह नहीं कि आप फैशन ट्रैंड्स को फौलो करना छोड़ दें. मैटरनिटी आउटफिट के साथसाथ बाजार में ऐसे और कई आउटफिट्स हैं, जो आप को प्रैगनैंसी के दौरान भी सुपर स्टाइलिस्ट लुक दे सकते हैं. ऐसे आउटफिट्स का चुनाव करते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, बताया फैशन डिजाइनर शिल्पी सक्सेना ने:

1. शिफ्ट ड्रैस

औफिशियल मीटिंग में शिफ्ट ड्रैस क्लासी लुक देती है, इसलिए अपने वार्डरोब में शिफ्ट ड्रैस भी जरूर शामिल करें. स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं, तो ए लाइन वाली शिफ्ट ड्रैस खरीदें. हौट लुक के लिए स्पैगेटी स्ट्रैप्स या स्कूप नैक वाली शिफ्ट ड्रैस पहनें.

2. जंपसूट

क्यूट लुक के लिए प्रैगनैंसी के दौरान आप जंपसूट ट्राई कर सकती हैं. इस के साथ कभी टीशर्ट तो कभी शर्ट पहन कर एक ही जंपसूट से आप 2 डिफरैंट लुक पा सकती हैं. स्लिम लुक के लिए ब्लैक जंपसूट चूज करें.

ये भी पढ़ें- Super Dancer Chapter 4 में हुई शिल्पा शेट्टी धासू वापसी, लुक से गिराई बिजलियां

3. मैक्सी ड्रैस

शौर्ट ट्रिप या बीच पर जाने का मन बना रही हैं, तो मैक्सी ड्रैस को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बनाएं. सफर के लिए इस से बेहतर और आरामदायक आउटफिट और कोई नहीं. स्टाइलिस्ट लुक के लिए मैक्सी ड्रैस पर बैल्ट लगा लें.

4. रैप ड्रैस

ऐलिगैंट लुक के लिए रैप ड्रैस भी ट्राई कर सकती हैं. चूंकि यह ऐडजस्टेबल होती है, इसलिए इसे पूरे 9 महीने ही नहीं, बल्कि प्रैगनैंसी के बाद भी पहना जा सकता है. चाहें तो रैप ड्रैस के बजाय रैप टौप भी पहन सकती हैं.

5. स्टोल

अपने प्लेन आउटफिट को स्मार्ट लुक देने के लिए वार्डरोब में कलरफुल स्टोल का कलैक्शन भी जरूर रखें. स्टोल बेबी बंप को कवर करने के भी काम आता है. अगर आप टीशर्ट पहन रही हैं, तो स्टोल के बजाय स्कार्फ पहनें.

6. वन पीस ड्रैस

प्रैगनैंट होने का यह मतलब नहीं कि आप पार्टी अटैंड करना छोड़ दें. ईवनिंग पार्टी जैसे खास मौके पर वन पीस ड्रैस पहन कर आप ग्लैमरस नजर आ सकती हैं. पार्टी की जान बनना चाहती हैं, तो औफशोल्डर फ्लोर स्विपिंग वन पीस ड्रैस पहनें.

7. ट्यूनिक

अगर आप औफिस गोइंग वूमन हैं, तो अपने वार्डरोब में 2-4 ट्यूनिक को जरूर जगह दें. औफिस में फौर्मल लुक के लिए ट्यूनिक बैस्ट है. इसे आप लैगिंग और जींस दोनों के साथ पहन सकती हैं. थाइज लैंथ, ब्रेसलेट स्लीव्स और वीनैक ट्यूनिक प्योर फौर्मल लुक के लिए बैस्ट हैं.

8. मैटरनिटी जींस

प्रैगनैंसी के दौरान आप अपनी स्किनी जींस न सही, लेकिन मैटरनिटी जींस जरूर पहन सकती हैं. स्ट्रैची मैटीरियल से बनी जींस काफी कंफर्टेबल होती है. जींस के साथ फ्लेयर टौप पहन कर आप बेबी बंप को कवर कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में काफी बोल्ड है पंड्या स्टोर की धरा, फोटोज देख हो जाएंगे हैरान

9. स्कर्ट

कैजुअल लुक के लिए स्कर्ट से बढि़या औप्शन और कोई नहीं. अगर आप स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं, तो हाई वेस्ट स्कर्ट खरीदें, जो आप के बढ़ते बेबी बंप के साथ आसानी से ऐडजस्ट हो सके. सेमीकैजुअल लुक के लिए स्कर्ट के साथ टौप पहनें और ऊपर से श्रग या डैनिम की स्लीवलैस जैकेट पहन लें.

10. लैगिंग

अपने मैटरनिटी वार्डरोब में डिफरैंट शेड्स की 3-4 लैगिंग्स जरूर रखें. लैगिंग काफी कंफर्टेबल होती है. स्ट्रैचेबल होने के कारण इसे पहन कर आप आसानी से उठबैठ भी सकती हैं. स्मार्ट लुक के लिए लैगिंग के साथ लौंग टौप, ट्यूनिक या कुरती पहनें.

11. जौगर

प्रैगनैंसी के दौरान अपने स्वैटपैंट्स के कलैक्शन को जौगर से रिप्लेस करें. स्वैटपैंट्स

के मुकाबले इस का लुक ज्यादा खूबसूरत नजर आता है. इसे जौगिंग के दौरान ही नहीं, बल्कि औफिस में भी पहन सकती हैं. अगर आप स्पोर्टी लुक पसंद करती हैं, तो जौगर के साथ लूज टीशर्ट पहनें.

कार्डिगन

फैशनेबल लुक के लिए अपने वार्डरोब में कार्डिगन रखना न भूलें. यह कभी आउट औफ फैशन नहीं होता. इसे आप टीशर्ट या टौप के

साथ पहन सकती हैं. स्टाइलिश लुक के लिए कार्डिगन को ओपन रखें. इसे बैल्ट या बटन से कवर न करें.

कम बजट में मैटरनिटी शौपिंग

ज्यादा पैसे खर्च किए बिना फैशनेबल नजर आना चाहती हैं, तो अपने वार्डरोब का मेकओवर कुछ इस तरह करें:

– फुल साइज 8-10 टौप खरीदने के बजाय 2-3 मैटरनिटी टौप खरीद लें.

– मैटरनिटी जींस या लैगिंग दोनों में से कोई एक खरीदें.

– मैटरनिटी पैंट या फिर हाई वेस्ट स्कर्ट खरीदें. दोनों खरीदने की जरूरत नहीं.

– स्मार्ट लुक के लिए कार्डिगन या जैकेट दोनों में से कोई एक काफी है.

– वार्डरोब में 2 से ज्यादा शिफ्ट, रैप या शौर्ट ड्रैस न रखें.

कोरोना ने बदले फैशन के तरीके

कोविड महामारी ने फैशन की दुनिया को बदलकर रख दिया है. लॉकडाउन की वजह से लोग घर में कैद है, इसलिए कही घूमने जाना,फिल्में देखना, पार्टी में शामिल होना,शोपिंग करना आदि सब गुजरे ज़माने की बात हो चुकी है. डिज़ाइनर भी आज यही समझने लगे है कि उन्हें इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए कुछ अलग कदम उठाने की जरुरत है, जो आज ज़माने की जरुरत है. फैशन भी बहुत हद तक तकनीक पर आधारित हो चुका है और हाई ट्रेंड फैशन का चलन अब नहीं रहा, लेकिन कोविड की दूसरी लहर ने इसे और अधिक कमजोर बना दिया है. आज लोग फैशन से अधिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने लगे है. बड़े डिजाइनर्स को इसका अधिक प्रभाव भले ही कम पड़ा हो, लेकिन नए डिजाइनर्स इससे काफी प्रभावित हुए है. वर्क फ्रॉम होने की वजह से लोग आरामदायक वस्त्रों पर अधिक ध्यान देने लगे है.

 सस्टेनेबल फैशन की है मांग 

इस बारें में लेवल दासगुप्ताके डिज़ाइनर राहुल दासगुप्ताकहते है कि कोविड की वजह से पिछले साल से काफी बदलाव फैशन में करना पड़ रहा है. अभी सस्टेनेबल फैशन, जो नीड बेस्ड यानि जरुरत के अनुसार ही कपडे ख़रीदे जा रहे है. पहले लोग अपनी शौक से कभी भी कपडे खरीदने जाते थे,लेकिन वैसी भावना अब लोगों में नहीं रही. मैं मेंस वेअर पर अधिक ध्यान देता ., जिसमें कुर्ता पायजामा, जैकेट और कुछ वेस्टर्न पैटर्न के कपडे होते थे, जिसे मैंने अब थोडा इंडियन लुक देकर वेडिंग कलेक्शन को अधिक महत्व दे रहा ., ताकि मेरा ब्रांड सस्टेनेबल रहे. कोविड की वजह से सभी ब्रांड के कपड़ों की बिक्री बहुत कम हो चुकी है. अभी लोग घर से काम कर रहे है,इसलिए डिजाईन के अलावा लोग कम्फर्ट पर अधिक ध्यान देने लगे है,क्योंकि किसी को अभी बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ती, क्योंकि सब बंद है. हाई फैशन अब कोई नहीं खोजता. आज एथ्लेजर कपड़ों की मांग बढ़ी है, जिसे घर पर या कहीं पहनकर भी जाया जा सकता है. सभी ब्रांड उस पर अधिक फोकस कर रहे है.इसके अलावा कोविड काल में लोग फिटनेस पर अधिक जोर दे रहे है, जब भी किसी को जिम जाने या वर्कआउट करने का मौका मिलता है. लोग फिटनेस को बनाये रखने के लिए वहां चले जाते है. इसलिए वे वैसी ड्रेसेस को अधिक महत्व देने लगे है, जो घर और बाहर पहना जा सकें. इसलिए जो भी कपडा स्किन के लिए आरामदायक हो उसे ही मैं अपने पोशाक में प्रयोग करता .

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं साउथ की हसीना Samantha Akkineni, देखें फोटोज

कठिन है फैशन इंडस्ट्री में टिके रहना

डिज़ाइनर राहुल मानते है कि फैशन इंडस्ट्री में टिके रहना और व्यवसाय करना बहुत मुश्किल हो चुका है, लेकिन मुझे हमेशा से ही कुछ अलग करने की इच्छा रही है, जिसमें साथ दिया मेरी माँ ने. राहुल बताते है कि कॉलेज के बाद मैंने भी महिलाओं के लिए कपडे एक कंपनी के लिए शुरू किया था, पर मुझे कुछ अलग क्रिएटिव काम करना था, जिसमें मुझे मेंस वेअर में काम करना अच्छा लगा. इस क्षेत्र में चुनौतियाँ बहुत है, क्योंकि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष कम कपडे खरीदते है. इसके अलावा मैं मार्केट में घूमकर लोगों की चॉइस देखता . और उसमे कुछ सुधार मैं अपनी स्टाइल के अनुसार वस्त्र तैयार करता ., जिससे वह सुंदर लगे. लॉकडाउन के बाद कट्स,एसिमेट्रिकल सिल्वेट्स, आदि कपड़ों की डिमांड अधिक रही है. साथ ही अभी लोग उन कपड़ों को अधिक पसंद कर रहे है,जो सिंपल होने के साथ-साथ क्लासी हो और जिसे रिपीट किया जा सकें.

फीलगुड फैक्टर है जरुरी

इसके आगे डिज़ाइनर कहते है कि अभी फीलगुड फैक्टर अधिक है, जिसमें प्योर कॉटन अधिक लोकप्रिय है. अभी मेरे पेरेंट्स बहुत खुश है, क्योंकि जिस काम में मेरी ख़ुशी है,मेरी माँ की ख़ुशी भी उसमें ही है. मेरे वस्त्र स्टोर्स, मुंबई और ऑनलाइन आसानी से मिल जाते है. बहुत से कोलकाता के सेलिब्रिटीस मेरे स्टाइल किये हुए कपडे पहनते है, जिसमें अंकुश हाजरा, अबीर चटर्जी, शोहम आदि है. मेरी इच्छा है कि आगे मैं लड़कों की स्टाइल और पर्सनालिटी को कपडे के द्वारा और अच्छा बना सकूँ.

लॉकडाउन से हुआ नुकसान

जम्मू यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में गोल्ड मेडेलिस्ट और अहमदाबाद के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन से ग्रेजुएट करने के बाद डिज़ाइनर वजाहत राथेरने क्राफ्ट्स और टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में होमटाउन कश्मीर से काम शुरू किया. कश्मीर की अनोखी कारीगरी और उत्कृष्ट कढ़ाई को इस युवा डिज़ाइनर ने अपने परिधानों में शामिल कर ब्रांड ‘रफुघर’ स्थापित किया है, लेकिन कोविड महामारी ने उनके इस पैशनको थोडा कम कर दिया. वजाहत कहते है कि लेक्मे फैशन शो में भाग लेने के बाद काफी लोगों ने मेरे वस्त्रों की मांग थी. मुझे ख़ुशी थी कि मेरा काम लोगों तक पहुँच रहा है. स्टॉक सारे बन जाने तक मुंबई में सबसे पहले लॉकडाउन हो गया था, दिल्ली में भी वही बात थी. इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री बंद है. अभी पर्सनल जानकार लोगों ने मेरे कुछ पोशाक लिए है. इसके अलावा मैंने दिल्ली की स्टूडियो को पिछले एक महीने से लॉक डाउन की वजह से बंद कर दिया है. इस महामारी में मेरे कारीगरों का ठीक रहना जरुरी है,क्योंकि सभी ने अपने किसी प्रियजन को खोया है, ये बहुत कठिन घड़ी है. कारीगर काम करना चाहते है और मैं उन्हें काम दे नहीं सकता, क्योंकि मेरा व्यवसाय छोटा है. मैंने पहली और दूसरी कोरोना वेब में सभी कारीगरों को वेतन दिया था, पर अब समस्या अधिक है. इसलिए सारी टीम के लोगों को मैने घर भेज दिया है, ताकि वे अपने परिवार के साथ रहे. मैं बीच-बीच में सबकी खैरियत के बारें में पूछता रहता ..

लक्जरी कलेक्शन है ख़ास

बचपन से ही क्रिएटिव फील्ड में जाने की इच्छा रखने वाले डिज़ाइनर वजाहत के पेरेंट्स की इच्छा एक जॉब की थी, लेकिन ग्रेजुएट होने के बाद वजाहत को कॉलेज में पढ़ाने का जॉब मिला, जिससे उनके माता-पिता खुश हुए. वे आगे कहते है कि जॉब से अधिक मुझे कुछ अलग करने की इच्छा थी, ताकि मेरा नाम फैशन इंडस्ट्री में हो, क्योंकि कश्मीर में बहुत कम कारीगर बचे है. मुझे उनके काम को एक्स्प्लोर कर कुछ नया करना है. यहाँ के कारीगर ‘नीडल वर्क’ में बहुत माहिर हुआ करते है. जिससे प्रेरित होकर मैंने अपनी ब्रांड का नाम ‘रफूगर’ रखा है. कढ़ाई के अलावा मैं यहाँ की नेचर,कहानियां, कलाकृति आदि को अपने कपड़ों मेंलाना चाहता .. पहली लॉकडाउन के बाद कुछ अच्छा आर्डर मिला,लेकिन इस बार मैं बहुत मायूस हुआ था, इसलिए कश्मीर अपने परिवार के साथ रहने आ गया. अभी नए कलेक्शन के लिए आर्ट वर्क, जो लक्ज़री कलेक्शन होता है. इसके लिए बहुत शोध करना पड़ता है. मैं किसी ट्रेंड को फोलो नहीं करता, अपनी सोच से सब नया करता ., जिसमें रंग, फेब्रिक्स और आर्ट वर्क पर ध्यान दे रहा .. मेरे काम में समय अधिक लगता है और थोडा एक्सपेंसिव भी होता है. ऑनलाइन स्टोर्स बहुत सारे है, जिसपर मेरे प्रोडक्ट है. मैं वेडिंग ड्रेस नहीं बनाता. मेरे ड्रेसेस रिलैक्स फिट होते है.

ये भी पढ़ें- समर की सगाई में अनुपमा से लेकर काव्या के लुक का छाया जादू, देखें फोटोज

हायजिन का खास ख्याल

इसके आगे वजाहत का कहना है कि हायजिन और कम्फर्ट अभी मुख्य मुद्दा है, लोग वैसे ही ड्रेस खरीदना पसंद कर रहे है. मैं हैंड वुवेन फेब्रिक्स, जैसे चंदेरी के साथ सिल्क कॉटन,रिसायकल यार्न और मस्लीन फेब्रिक्स पर अधिक काम करता .. रंगों के बारें में सोचा नहीं है, लेकिन नए और होपफुलरंग प्रयोग करना चाहता ., ताकि घर बैठे परेशान महिलाएं मेरे परिधान को लेना चाहे.अभी कोई भी व्यक्ति संख्या में अधिक वस्त्र न लेकर दो चार ही लेना चाहते है, जो सस्टेनेबल और आरामदायक हो, जिससे हमारे इको सिस्टम ख़राब न हो. मैं हमेशा सीजन लेस और ट्रेंड लेस पोशाक बनाता ..इसके अलावा अगर व्यवसाय फॅमिली की न हो तो फैशन इंडस्ट्री में काम करने में चुनौती बहुत आती है, क्योंकि अनुभव कम, वित्तीय समस्या, बाज़ार को पहचानना आदि बहुत सारे छोटी-छोटी समस्याएं आती रहती है. आगे मैं चाहता . कि मैं कश्मीर की हालात को सही हो जाय, ताकि किसी पहाड़ी पर मेरा एक स्टूडियो यूरोप के जैसा हो और आसपास के लोग उसमें काम करते हो.

फेसकट के हिसाब से ऐसे चुनें हेयरस्टाइल

खूबसूरती बढ़ाने में हेयरस्टाइल की अहमियत बहुत ज्यादा होती है. हेयरस्टाइल आप के लुक को पूरी तरह बदल सकता है. मगर इस बात का खयाल भी जरूर रखें कि हर तरह का हेयरस्टाइल हर किसी पर सूट नहीं करता. जरूरी नहीं कि जो हेयरस्टाइल आप की सहेली की खूबसूरती बढ़ा रहा है उसे अपनाने पर आप की भी खूबसूरती बढ़ जाएगी उलटा वह हेयरस्टाइल आप का लुक खराब भी कर सकता है. इसलिए दूसरों की नकल कर के कभी अपने हेयरस्टाइल का चुनाव न करें वही हेयरस्टाइल अपनाएं जो आप के फेस कट यानी आप के चेहरे  की बनावट पर सूट करे और आप के व्यक्तित्व को निखारे. मेकअप ऐक्सपर्ट सिमरन खन्ना बताती हैं कि फेसकट कई तरह के होते हैं अपना हेयरस्टाइल फेस कट के अनुरूप ही तय करें.

1. लौंग फेस कट वाले ट्राय करें ये फेसकट

इस तरह के फेस कट में माथे का ऊपरी हिस्सा और ठोड़ी उठी हुई होती है, लेकिन माथे के दोनों कोनों और जौलाइन से चेहरा पतला होता है. इस तरह के चेहरे पर कभी हाइट यानी बालों में बैककौंबिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि चेहरा पहले से लंबा होता है. बैककौंबिंग करने से चेहरा और लंबा दिखेगा. इस के बजाय साइड पार्टिशन कर के हलका पफ देते हुए बालों को माथे पर सैट करना चाहिए ताकि माथा कवर हो जाए. ऐसे फेस पर लटें नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि इन से भी चेहरा और लंबा दिखता है. इस तरह के फेस पर ट्रैडिशनल और इंडोवैस्टर्न हेयरस्टाइल अच्छे लगते हैं. मगर बहुत हाइट वाले वैस्टर्न हेयरस्टाइल अच्छे नहीं लगते.

ये भी पढ़ें- औफिस फैशन: कही आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

2. डायमंड फेस कट

इस तरह का चेहरा देखने में भारी लगता है. चेहरे पर हेयर लाइन माथे के काफी ऊपर होती है और माथे के दोनों तरफ से जौलाइन पार्ट ठोड़ी से उठा हुआ होता है. इस तरह के चेहरे पर बालों से माथे को कवर करते हुए मिडिल पार्टिंग निकालनी चाहिए. चेहरे पर यदि आगे से कटिंग हो तो उन बालों को माथे पर कर्ल कर के सैट करें. चेहरा बहुत सुंदर दिखेगा.

3. राउंड फेस कट

राउंड फेस देखने में बड़ा और भारी लगता है. इस तरह के चेहरे को छोटा दिखाने यानी चेहरे के भारीपन को कम दिखाने के लिए कानों के ऊपर के बालों में थोड़ी सी बैककौंबिंग करें. दोनों कानों के साइड के बालों में पफ बना कर थोड़ी सी हाइट दें, जिस से चेहरा थोड़ा लंबा लगे और फेस राउंड की जगह ओवल दिखने लगे. चेहरे के दोनों तरफ बालों की पतलीपतली लटें निकालें, जो चेहरे के भारीपन को साइड से छिपा दें. इस तरह के हेयरस्टाइल से चेहरा पतला और लंबा दिखेगा.

4. ओवल फेस कट

ओवल फेस कट हर तरह से परफैक्ट माना जाता है. ओवल फेस कट पर ट्रैडिशनल, वैस्टर्न और इंडो वैस्टर्न हेयरस्टाइल अच्छे लगते हैं. अगर ओवल फेस पर माथा चौड़ा हो तो साइड पार्टिंग और पफ अच्छे लगते हैं. साइड पार्टिंग कर के माथे के चौड़ेपन को कम कर सकती हैं. इस तरह के फेस पर कर्ल्स भी बहुत अच्छे लगेंगे.

ये भी पढ़ें- 44 की उम्र में भी फैशन के मामले में भी कम नहीं काजोल

5. स्क्वेयर फेस कट

इस तरह का चेहरा माथे से पूरी तरह चौड़ा होता है. माथे के दोनों तरफ से ले कर बालों तक भी चौड़ापन रहता है. जौलाइन भी काफी चौड़ी होती है. इस तरह के चेहरे के लिए बौक्स पार्टिंग ले कर बैक कौंबिंग करें और थोड़ी सी हाइट वर्टिकल या साइड पफ में दें. माथे को कवर करने के लिए आगे ज्यादा मात्रा में बाल छोड़ें और उन बालों से माथे को कवर करते हुए पीछे पिनअप करें. चेहरे के दोनों तरफ पतलीपतली लटें कर्ल कर के छोड़ दें. इस से चेहरा पतला दिखता है. इस तरह के फेस कट पर वैस्टर्न हेयरस्टाइल ज्यादा अच्छे लगते हैं.

6. हार्ट शेप फेस कट

इस तरह का फेस कट माथे के दोनों तरफ से बड़ा होता है और ठोड़ी के दोनों तरफ से पतला होता है. इस तरह के फेस पर बौक्स एरिया से बाल ले कर बैक कौंबिंग करें, ताकि चेहरे को थोड़ा लंबा दिखाया जा सके. कानों के ऊपर के बालों में हलकी सी बैककौंबिंग करते हुए बालों को पीछे की तरफ पिनअप कर दें. चेहरे के दोनों तरफ से पतलीपतली लटें निकाल लें ताकि माथे की चौड़ाई कम दिखे. हार्ट शेप फेस कट चेहरे पर भी आप ट्रैडिशनल और इंडोवैस्टर्न दोनों तरह के हेयरस्टाइल अपना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में आलिया भट्ट से कम नहीं हैं उनकी मम्मी

Summer Special: गर्मियों में नहीं पहनें इन 5 फेब्रिक के कपड़ें, हो सकती हैं ये दिक्कतें

गर्मियों के मौसम में हमारे डेली यूज़ कपड़े कैसे होने चाहिए इसका विशेषतौर पर ध्यान देना चाहिए. आप जिस तरह के कपड़े पहने हुए हैं क्या आपको उतना आराम मिल रहा है, यह जानना बहुत जरूरी है.

अनकंफर्टेबल कपड़े आप पर बोझ बन जाते हैं जब आप गर्मी के दिनों में कुछ इस तरह के कपड़े पहते हैं. जिन्हें समर-डे में कभी नहीं पहनना चाहिए. आज हम ऐसे ही कपड़ों के बारे में जानेंगे और आपको बताएंगे कि आपको गर्मी के मौसम में किस तरह के कपड़ों से दूरी बनाकर रखना चाहिए. तो चलिए जानते नहीं उन कपड़ों के बारे में-

  • पॉलिएस्टर के कपड़े
  • डेनिम के कपड़े
  • मखमली कपड़े
  • फीता और जाल वाले कपड़े
  • रेशम या शैटन के कपड़े

पॉलिएस्टर के कपड़े

लोकप्रिय आउटफिट्स को पहनना आज के युवाओं की पहली पसंद बन गया है. लेकिन कपड़े कैसे पहने जाएं यह भी ध्यान में रखना चाहिए. बात अगर पॉलिएस्टर के कपड़ों की करें तो ऐसे कपड़े न तो पसीना ही सोख पाते हैं और इनसे उमस अलग से लगने लगती है. पॉलिएस्टर के कपड़े शादी, पार्टी के लिए रखें. अगर आप नॉर्मल दिनों में डेली यूज के लिए इस तरह की ड्रेस गर्मियों के दिनों में पहनते हैं तो यह पसीने नहीं सोखता साथ ही इसे पहनने से दाग पड़ जाते हैं.  क्योंकि यह पानी प्रतिरोधी कपड़े होते हैं और यह पसीने को अवशोषित नहीं कर पाता.

ये भी पढ़ें- शादी की शॉपिंग में बिजी हुईं राहुल वैद्य की गर्लफ्रैंड! वीडियो में दिखाई लहंगों की झलक

डेनिम के कपड़े

युवाओं की पहली पसंद डेनिम के कपड़े माने जाते हैं. डेनिम की शर्ट t-shirt जीन्स युवाओं को लुभाती है. हालांकि गर्मियों में डेनिम के कपड़े को अवॉइड करना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही भारी-भरकम कपड़े लगते हैं और गर्मी में जितने आप  हल्के कपड़े पहन सकें उतना ही आपके लिए अच्छा होता है. डेनिम के कपड़े पहनने से ना तो आप सांस ले पाते हैं और ना ही ठीक से काम ही कर पाते हो. ऐसे खिंचाव वाले कपड़े आराम नहीं दे पाते हैं. यह कपड़ा आपको पसीने से नहीं रोक सकता. साथ ही आपको और भी ज्यादा गर्म फील कराएगा. आप बेचैनी महसूस करेंगे.

मखमली कपड़े

गर्मी में कपड़ों का चयन बहुत जरूरी होता है. बात अगर मखमली कपड़ों की करें तो वेलवेट के कपड़े गर्मियों में बहुत उबाऊ लगते हैं. यह मोटे और भारी होते हैं. यह भी कपड़े गर्म होते हैं. अगर आप गर्मियों में मखमली कपड़ों की ड्रेस पहनने की सोच रहे हैं तो यह गलती आप ना करें.

फीता और जाल वाले कपड़े

आज कल डिजाइनिंग कपड़े पहनने का शौक सभी को है. बात अगर फीता या जालीदार कपड़ों की करें तो यह देखने में हवादार जरूर लगते हैं लेकिन इससे भी बहुत ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि इसके साइड इफेक्ट होते हैं. गर्मियों में अगर आप फीता या जालीदार कपड़े पहनते हैं तो इससे आपके शरीर में खुजली और लालिमा आ सकती है. जाहिर सी बात है यह कपड़े सिंथेटिक होते हैं जिसकी वजह से रैशेज पड़ना स्वाभाविक है. ऐसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

रेशम या साटन के कपड़े

चूंकि गर्मी में पसीना बहुत ज्यादा आता है इसलिए हल्के और लाइट कपड़े पहने चाहिए. लेकिन अगर आप रेशम या साटन के कपड़ों का गर्मी के दिनों चमन कर रहे हैं तो ऐसे कपड़ों का सिलेक्शन आप बिल्कुल भी ना करें. क्योंकि अगर इस तरह के कपड़े पहनते हैं तो यह आपको इससे आराम नहीं मिलेगी. साथ ही धूप और पसीने से आप चिलचिलाते रहेंगे. हालांकि इस तरह के कपड़ों को आप शादी पार्टी के लिए रख सकते हैं. सिल्क के कपड़े पहनने से पसीना बहुत आता है और आप बेचैनी फील करते हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: ब्लैक एंक्लेट का बढ़ता क्रेज 

गर्मियों में जो आपको कंफर्ट लगे ऐसे ही कपड़े पहने चाहिए जैसे कि कॉटन के कपड़े आपके लिए फिट रहेंगे. कॉटन के कपड़े पहनने से पसीना भी नहीं आता है और ठंडक का अहसास भी होता है. इससे आप अपने आपको बेचैनी फील नहीं कर पाएंगे और आपका काम में भी मन लगेगा.

दूसरों की तुलना में अपनी तुलना ना करें

ज्यादातर मामलों में तो देखा गया है कि सामने वाले ने जिस तरह के कपड़े पहने हैं व्यक्ति उसी तरह का कपड़ा पहनना चाहता है. जिससे उसे असहज फील होता है. मौसम के अनुसार ही आप कपड़ों का चयन करें. न्यू ट्रेन्ड में आप गर्मियों के मौसम में किस तरह के परिधान धारण करने चाहिए, मार्केट में जाकर आप देख सकते हो. स्टाइलिश और बेस्ट लुक देने वाले गर्मियों के कपड़े मार्केट में उपलब्ध हैं.

Fashion Tips: ब्लैक एंक्लेट का बढ़ता क्रेज 

एंक्लेट ,  जिसे एंकल चैन के नाम से जाना जाता है. पैरों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है.  पिछले कुछ समय से ये काफी चलन में है. खासकर के ब्लैक एंक्लेट. क्योंकि ये हर ड्रैस पर मैच करने के साथसाथ रायल लुक जो देती है. तभी तो चाहे बात हो यंग गर्ल्स की या फिर महिलाओं की हर कोई इसे पहन कर खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहता है. आजकल दोनों पैरों में पहनने से ज्यादा एक पैर में एंक्लेट पहनने का चलन चल गया है. जो आपके स्टाइल में चारचांद लगाने का काम करता है. मार्केट में आपको डिफरेंट लुक व स्टाइल में  एंकलेट्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं. तो जानते हैं स्टाइलिश ब्लैक एंकलेट्स के बारे में.

1 ब्लैक बीड्स एंक्लेट 

चाहे बात हो ब्लैक बीड्स वाले मंगलसूत्र की या फिर एंक्लेट की, अपने शानदार लुक के काऱण हमेशा ट्रेंड में रहती है. ये मेटल से बनी होती है. आप इसे डेली में भी वियर कर सकती  हैं.  साथ ही ये वेस्टर्न वियर के साथ भी काफी होट  लुक देती है. इसमें बीड्स के साथसाथ किसी किसी एंक्लेट में छोटा सा लटकन भी लगा होता है. जो एंक्लेट को थोड़ा ट्रेडिशनल टच देने का काम करता है. लेकिन अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो सिर्फ प्लैन  ब्लैक बीड्स वाली एंक्लेट टाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: पार्टी में लुक में चार चांद लगा देंगी ये ज्वैलरी

2 थ्रेड एंक्लेट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by G Glow (@_girl_glow_)

इसे ब्लैक थ्रेड से डिज़ाइन किया जाता है. फिर बीच में नोट स्टाइल देते हुए उसमें बीचबीच में  सिंगल छोटे सिल्वर बीड्स लगाए जाते हैं , जो पैरों को और खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं. ये जितना दोनों पैरों में अट्रैक्टिव लगता है , उतना ही एक पैर में.  ये  कैप्री , मिनी ड्रैस  व एंकल लेंथ ड्रेसेस पर काफी जंचता है.

3 वेलवेट एंक्लेट 

इसमें वेलवेट की पतली सी स्ट्रिप से एंक्लेट को डिज़ाइन किया जाता है. फिर उस पर छोटे छोटे स्टड्स लगाकर उसे लवली लुक दिया जाता है. इसे आप अपनी फेवरेट ड्रैस के साथ भी वियर कर सकती हैं या फिर रोजाना भी.  ब्लैक  कलर में ही नहीं बल्कि हर कलर में डिज़ाइन की जाती हैं. लेकिन ब्लैक का कनैक्शन रायल लुक से है, इसलिए ये हर किसी भी फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गया है.

4 हार्ट डिज़ाइन एंक्लेट 

इसमें मोटे ब्लैक थ्रेड के कार्नर पर हार्ट शेप का लौक लगाया जाता है. जो लौक का काम करने के साथसाथ एंक्लेट को होट लुक देने का काम करता है. इसे आप अपने पार्टनर के साथ डेट के दौरान भी पहन कर उन्हें अपने दिल का हाल बता सकती हैं . या फिर आप उन्हें कहें कि ये दिल सिर्फ तुम्हारा है और तुम्हारे लिए ही धड़कता है.

5 फ्लोरल डिज़ाइन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Olizz Jewelry (@olizzjewelry)

फ्लोरल डिज़ाइन अधिकांश लड़कियों व महिलाओं की चोइज होता है. तभी तो वे कभी फ्लोरल प्रिंट का टॉप पसंद करती हैं तो कभी ड्रैस. उनकी इसी पसंद को देखते हुए आजकल मार्केट में ब्लैक फ्लोरल डिज़ाइन की एंक्लेट आने लगी हैं . जिसे वेलवेट व एम्बोइडरी से बनाया जाता है और आखिर में स्टोन्स से सजाया जाता है. जिसे देखकर बस देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. अकसर इस तरह की एंक्लेट को कुछ यूनिक टाई करने वाली गर्ल्स ज्यादा टाई करती हैं.

6 क्रिस्टल एंक्लेट 

ये एंक्लेट भले ही थोड़ा सिंपल लुक देती है, लेकिन जब आप इसे पहनती हैं तो आपकी नजर खुद आपके पैरों पर से नहीं हटती है.  छोटे छोटे ब्लैक बीड्स से बनी होने के साथ इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके कॉर्नर्स पर सिल्वर सर्कुलर लोक्स लगाए जाते हैं. एंक्लेट में ये ऐसा डिज़ाइन है , जो हर किसी की नजरों में चढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

7 शेल्स स्टाइल एंक्लेट

इसमें थ्रेड की डोर पर थोड़ीथोड़ी जगह पर शेल्स लगाए जाते हैं , जो ड्रोप इफेक्ट देने के साथ एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं. ये ट्रेडिशनल ड्रेसेज पर भी काफी जंचता है. इस डिज़ाइन में आपको डिफरेंट कलर ओप्शन्स चूज़ करने की चॉइस भी होती है. और काफी सस्ते भी होते हैं , जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है.

8 फंकी स्टाइल 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amber Accessories (@desmosamber)

अगर आप फंकी चीजें टाई करना पसंद करती हैं तो एंक्लेट में आपके लिए ढेरों ऑप्शंस हैं.  जैसे आप डिस्को , पार्टीज के लिए लैस वाली, फंकी फैब्रिक से बनी ब्लैक एंक्लेट जरूर टाई करें. उसके साथ अटैच आपको ऑक्सिडिसेस फन पेंडैंटस मिल जाएंगे. जो आपके पार्टी के चार्म को और बढ़ाने का काम करेंगे.

Wedding Special: 5 टिप्स शादी के बाद ऐसे दिखें फैशनेबल

रीना अपनी शादी की रिसैप्शन में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी. उस की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम उस का मेकअप और पहनावा कर रहा था. हरकोई उस के सौंदर्य की तारीफ करते नहीं थक रहा था. शादी के कुछ दिन बाद रीना को पति के साथ दोस्तों की गैटटूगैदर पार्टी में जाना था. वहां रीना अपनी हैवी लुक वाली ब्राइडल ड्रैस पहन कर गई, जिस में वह कंफर्टेबल फील नहीं कर रही थी. शादी के बाद रीना के औफिस वालों ने पार्टी दी तो उस में वह बहुत ही प्लेन साड़ी पहन कर गई, जिसे देख कर लग ही नहीं रहा था कि रीना की हाल ही में शादी हुई है. रीना जैसी परेशानी बहुत सारी लड़कियों के सामने आती है.

अगर ब्राइडल ड्रैस को बाद में किसी मौके पर पहना जाता है तो बहुत अजीब लगता है. इसी वजह से लड़कियां ब्राइडल ड्रैस खरीदने से बचती हैं. शादी के बाद दुलहन क्या पहनेगी, इस बारे में कम ही सोचा जाता है. शादी में वरमाला, रिसैप्शन और दूसरे मौकों के लिए फैशनेबल परिधानों की तो बहुत खरीदारी होती है, मगर शादी के बाद के मौकों पर पहनने के लिए पोशाकें नहीं खरीदी जातीं, जिस के चलते शादी के बाद जब दुलहन किसी दोस्त के घर पार्टी में जाती है तो या तो वह शादी के कपड़े या फिर साधारण कपड़े पहन कर जाती है.

शादी के बाद होने वाले समारोहों में दुलहन को कुछ अलग दिखना चाहिए. इस के लिए बहुत महंगी खरीदारी करने की जरूरत नहीं होती है. फैशन डिजाइनर अनामिका राय का कहना है कि अगर दुलहन केवल 5 चीजें अपने पास रख ले तो उसे किसी दूसरी ड्रैस की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन चीजों का उपयोग कर के वह हर पार्टी में अलग लुक में दिख सकती है.

1. हैवी ऐंब्रौयडरी वाला दुपट्टा

भारीभरकम हैवी ऐंब्रौयडरी की साड़ी हर मौके पर पहनना अच्छा नहीं लगता. हैवी साड़ी पहन कर चलना आसान नहीं होता है. खुद को दुलहन का लुक देने के लिए आप हैवी ऐंब्रौयडरी  वाला दुपट्टा लेती हैं, तो यह अच्छी इनवैस्टमैंट होगी. इस दुपट्टे को किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टोल की तरह कंधे पर डालेंगी तो बहुत अच्छा लगेगा. बेजान साड़ी भी जानदार हो जाएगी. हर साड़ी के साथ हर बार आप का नया लुक लोग देख सकेंगे.

2. रैडीमेड साड़ी

शादी हो जाने के बाद घर में तरहतरह की पार्टियों का आयोजन और आनेजाने वालों का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में हर युवती को घर के काम भी करने होते हैं. अत: तब साड़ी को संभालना मुश्किल हो जाता है. बहू अच्छे कपड़े नहीं पहनेगी तो देखने वाले तरहतरह की बातें करने लगेंगे. ऐसे में वह रैडीमेड साड़ी पहन कर अपना अलग लुक दिखा सकती है. रैडीमेड साड़ी पहनना बहुत आरामदायक होता है. इस में प्लीट्स बनाने और संभालने का झंझट नहीं रहता है. कुछ रैडीमेड साडि़यों के साथ अलग से स्टिचेबल पल्लू मिलते हैं. हर बार केवल पल्लू बदलिए और हर दिन नई साड़ी का मजा लीजिए.

3. ऐंब्रौयडरी कमरबंद

चांदी के कमरबंद को हर समय पहनना आसान नहीं होता है. इस के लिए ऐंब्रौयडरी वाला कमरबंद मिलता है. यह ऐक्सैसरीज का काम भी करता है. इसे साड़ी, लौंग स्कर्ट, सूट किसी के भी साथ पहन सकती हैं. इस की चौड़ाई 3 से 10 इंच तक होती है.

4. ऐंब्रौयडरी वाली कुरती

साड़ी, लहंगा, लाचा और लौंग स्कर्ट पर ऐंब्रौयडरी की कुरती पहन कर अपने लुक को बहुत ही खास बना सकती हैं. यह कुरती कमर तक लंबी होती है. इसलिए बिना किसी हिचक के पहन सकती हैं. इसे पहन कर पार्टी में डांस भी कर सकती हैं.

5. प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी खरीदना कभी घाटे का सौदा नहीं रहता है. इसे पहन कर हर पार्टी में अलग रंग में दिख सकती हैं. हलकी होने के कारण यह पहनने में भी आसान होती है. यह दुलहन की गरिमा को भी बढ़ाती है. औफिस या पार्टी में मौडर्न लुक वाली साड़ी पहन सकती हैं.

ब्राइडल ट्रैंड्स 2021 से लगाएं अपने लुक में चार चांद

शादियों के सीजन में अक्सर हम गलत कलर, डिजाइन और पैटर्न पसंद कर लेते हैं जो हमारे लुक को बिगाड़ देता है. हमें अपने फैशन को ट्रैंड के अनुसार बदलना चाहिए, लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि ट्रैंड है क्या? तो टेनशन मत लीजिए आज हम आपको शादियों में किस तरह के कपड़े पहने और आजकल ट्रैंड क्या चल रहा है, इसके बारे में बताएंगे. डब्ल्यू एन डब्ल्यू के डाइरैक्टर हर्ष भौतिका के अनुसार इस सीजन के लिए ब्राइडल आउटफिट्स ट्रैंड कुछ इस तरह रहेगा-

ब्लाउज स्टाइल ट्रैंड

आजकल ब्राइडल ब्लाउज में ऐल्बो लैंथ ट्रैंड में है. नैकलाइन के अंदर स्वीटहार्ट पैटर्न चोली कट में प्रचलित है. इस से ब्राइड मौडर्न और यंग लगती है. ब्लाउज के स्लीव्स, दुपट्टे के बौर्डर आदि पर भी ब्राइडल और ग्रूम का नाम लिखवा दिया जाता है. इस से एक सुनहरा लुक उभरता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम

थीम के अनुसार चुनें कलर पैटर्न

दुपट्टा, ब्लाउज, लहंगा अलग-अलग रंगों में नहीं, बल्कि हलके रंगों में पसंद किए जा रहे हैं. शेड्स भले ही अलग-अलग हों, मगर सारी ड्रैस सिंगल कलर में ही होती है. आजकल कलर स्पैक्ट्रम काफी बढ़ गया है. ओरिजिनल ट्रैडिशनल कलर जैसे लाल, मैरून, गुलाबी के बजाय अब फ्यूशिया पिंक, लाइलैक, लैवेंडर, रौयल ब्लू, चारकोल ब्राउन, चारकोल ग्रे, आइवरी, औफव्हाइट जैसे कलर्स भी चलन में खूब हैं. वैडिंग डैकोर या वैडिंग थीम के आधार पर भी आउटफिट के कलर चुने जाते हैं, जो बहुत खूबसूरत लगते हैं.

फैंसी फैब्रिक डिजाइन का है ट्रैंड

आजकल संगीत, सगाई, मेहंदी आदि के लिए लहंगे में ड्रैप्स या अच्छे फैंसी फैब्रिक पसंद किए जाते हैं. शादी से पहले के इन समारोहों के लिए ब्लाउज पर ज्यादा वर्क पसंद किया जाता है और लहंगों पर ड्रैप और लेयरिंग का रुझान अधिक पाया जाता है. ब्लाउज स्मार्टकट वाले होते हैं. कट्स और लेयर्स पर फोकस नहीं होता. जबकि शादी के दिन वाले आउटफिट में हैवी वर्क प्रैफर किया जाता है. जरदोजी वर्क से सजे लहंगे पर दूल्हादुलहन के नाम लिखे होते हैं.

ये बी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

वर्क में मौडर्न लुक

आजकल गोटे के साथ रेशम और जरदोजी मिला कर काम किया जाता है. ट्रैडिशनल मोटिफ को नए तरीके से तैयार किया जाता है जैसे हाथी, राजारानी आदि. इन्हें ऐसे स्टाइल में सिला जाता है ताकि देखने में मौडर्न लगें जैसे सीग्रीन लहंगे पर ग्रे कलर से हाथ या पूरी बरात बनाई जाती है. आजकल थीम औरिऐंटेड डिजाइनें भी बनने लगी हैं. पहले की डिजाइनों में कैरी (पेजली) की शेप, मोर आदि का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता था. मगर अब इस में भी ऐक्सपैरिमैंट्स किए जा रहे हैं. पाम ट्री, तरहतरह के फ्लौवर्स, ऊंट, हाथी आदि का प्रयोग खूबसूरती से होने लगा है.

ब्राइडल लहंगे

ब्राइडल लहंगे रौ सिल्क पर बनते हैं, क्योंकि यह फैब्रिक हैवी वर्क के लिए परफैक्ट है. इस की सिलवटें भी शानदार लगती हैं. नैचुरल और बनारसी फैब्रिक प्रीवैडिंग के लहंगों पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं. विंटर वैडिंग्स में वैलवेट फैब्रिक ज्यादा अच्छा लगता है. समर के प्रीवैडिंग इवेंट्स जैसे संगीत, मेहंदी आदि में आरगेंजा, कोरा, मूंगा जैसा फैब्रिक इस्तेमाल किया जाता है. पहले लहंगे के बौर्डर पर काफी काम होता था. अब बौर्डर नहीं चाहिए होता. लहंगे सिंगल पीस औफ फैब्रिक में ही बनते हैं. वेस्ट से ले कर नीचे तक काम होता है. खाके में भी काफी ऐक्सपैरिमैंट्स हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ की इस कंटेस्टेंट के ट्रेडिशनल फैशन करें फेस्टिवल में ट्राय

स्टिचिंग

स्टिचिंग पैटर्न अब फ्रीस्टाइल हो गया है. पहले लहंगे हाफ अंब्रेला कट के होते थे. फिर हिपफिटेड लहंगे चलन में आए. मगर अब ए लाइन कलीदार लहंगों का जोर है. इन का केवल कमर का हिस्सा नाप के हिसाब से बनता है. आजकल लहंगों में वेस्टबैंड यानी कमरबंद भी पसंद किए जाते हैं.

सिंपल स्मार्ट लुक अपनाएं

आजकल की ब्राइड्स सिंपल मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी प्रैफर करती हैं ताकि पूरे कंफर्ट के साथ सारे इवेंट्स ऐंजौय कर सकें, जम कर डांस कर सकें. उदाहरण के लिए ब्राइड्स अकसर अधिक घेर पर कम वर्क वाला लहंगा, डीपनैक ब्लाउज के साथ हीरों का हलका हार और हैवी इयररिंग्स के साथ प्रीवैडिंग इवेंट्स में कंफर्टेबल लुक अपनाती हैं. आजकल की ब्राइड्स अपने लुक और वेट को ले कर काफी कौंशस रहती हैं. अपने लिए आउटफिट्स सिलैक्ट करते समय वेट उन का फोकस एरिया होता है. वे ऐसे वर्क वाले कपड़े पसंद करती हैं जो उन का वेट अधिक न दिखाएं.

ये भी पढ़ें- ‘इशिता की बहू’ का ये वेडिंग फैशन करें ट्राय

edited by-rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें