‘नायरा-कार्तिक’ के रिश्ते के बारे में जान जाएगा ‘कायरव’, लेगा ये फैसला

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कायरव’ की खुशी के लिए ‘नायरा और कार्तिक’ साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब ‘नायरा-कार्तिक’ के मिलने का इंतजार कर रहे फैंस  के लिए अब बुरी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें को जल्द ही ‘कायरव’ को ‘नायरा और कार्तिक’ के रिश्ते की सच्चाई पता लग जाएगी. आइए आपको बताते हैं शो में आने वाले ट्विवस्ट के बारे में…

 ‘वेदिका’ संग इंटीमेट होने का नाटक करेगा ‘कार्तिक’

‘नायरा’ ‘नक्क्ष’ को फोन करके गोयनका सदन बुलाएगी और उससे कहेगी कि वह उसे और ‘कायरव’ को सिंघानिया हाउस लेकर चले. ये सुनकर ‘नायरा’ पर ‘कार्तिक’ भड़क जाएगा और वह उसे बुरा भला सुनाएगा. वहीं ‘नायरा’ को जलाने के लिए ‘कार्तिक’ ‘वेदिका’ संग इंटीमेट होने का नाटक करता दिखाई देगा. ताकि ‘नायरा’ को लगे कि वह जिंदगी में काफी आगे बढ़ गया है और अब उसे ‘नायरा’ के होने ना होने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें- ‘Bigg Boss 13’ की खातिर इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अपना पौपुलर TV शो

‘कायरव’ के पैरों तले खिसकेगी जमीन

जहां ‘कायरव’ को कोई स्ट्रेस ना देने की वजह से ‘नायरा और कार्तिक’ अपने रिश्ते की सच्चाई को उससे छुपाया हुआ था. वहीं अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड्स में ‘वंश’ बातों-बातों में ही ‘कायरव’ को बता देगा कि ‘कार्तिक और वेदिका’ की शादी हो चुकी है और इसी वजह से ‘वेदिका’ सिंदूर लगाती है. जिसे सुनकर हैरान परेशान ‘कायरव’ ‘नायरा’ से सवाल पूछता नजर आएगा.

‘नायरा’ देगी ये जवाब

 

View this post on Instagram

 

Naira in pain and kartik helped her #kairamilan #kairalover @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @starplus #yerishtakyakehlatahai

A post shared by shivi biggest fan (@kairalover0542) on

‘कायरव’ के ‘नायरा-कार्तिक’ के रिश्ते के सवालों को सुनकर ‘नायरा’ परेशान होती दिखाई देगी और वह तुरंत गर्दन में दर्द होने का बहाना बनाएगी. इसके तुंरत बाद ‘कायरव’ अपने सवाल को भूल जाएगा और सभी के सामने ‘कार्तिक’ से ‘नायरा’ को मसाज देने की मांग कर बैठेगा. वहीं जल्द ही सीरियल में दिखाया जाएगा कि ‘कायरव’ अपनी मां के साथ रहने की जिद करेगा, जिसके चलते सारे घर वाले मान जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में इस TV एक्ट्रेस को मिला परफेक्ट लाइफ पार्टनर

बता दें, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सितारे इन दिनों अपने लेटेस्ट ट्रैक के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं ‘कार्तिक’ यानी मोहसीन खान और ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी इन दिनों फैन फौलोइंग काफी बढ़ गई है.

‘कार्तिक-नायरा’ को एक करने के लिए फैंस ने पार की हदें, लिया फोटोशौप का सहारा

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए-नए ट्विस्ट से शो की फैन फौलोइंग काफी बढ़ गई है. साथ ही शो की स्टार कास्ट यानी मोहसीन खान और शिवांगी जोशी के भी फैंस दोनों को साथ मिलाने की उम्मीद करते रहते हैं. पर भले ही ‘नायरा- कार्तिक’ साथ हो या न हो उनके फैंस उनके लिए सोशलमीडिया पर अक्सर फोटोशौप की मदद से फोटोज शेयर करते हैं, जो अक्सर वायरल हो जाते हैं. तो आइए आज आपको दिखाते हैं शो से जुड़े कुछ वायरल पोस्ट…

 फोटोशौप की मदद से फैंस ने की ये करामात

‘नायरा-कार्तिक’ के कुछ हार्डकौर फैंस ने फोटोज को फोटोशौप के जरिए मजाकिया तौर ‘नायरा कार्तिक’ को मिलवाने की कोशिश की है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

kaira

ये भी पढ़ें- Saaho Film Review: फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें कैसी है ‘बाहुबली’ की ‘साहो’

फैंस ने किया ‘नायरा और कार्तिक’ का रीयूनियन

goinka-family

सीरियल के लेटेस्ट ट्रेक में भले ही ‘नायरा और कार्तिक’ का मिलना अभी भी मुश्किल सा लग रहा हो, लेकिन एक फैन ने तो इस तस्वीर के जरिए ही अकेली पड़ गई ‘नायरा और कार्तिक’ का रीयूनियन करवा दिया है.

कार्तिक का किया ये हाल

kartik

‘नायरा और कार्तिक’ की इस फोटो में कार्तिक का हाल-ए-दिल साफ पता चल रहा है. भले ही ‘कार्तिक’ मन ही मन ‘नायरा’ से अलग नही होना चाहता हो लेकिन हालात के चलते उसके हाथ कुछ भी नहीं लग रहा है.

वक्त के साथ मजबूत हुआ ‘कायरा’ का रिश्ता

kaira

एक फैन ने तस्वीरों के जरिए ये भी साफ कर दिया है कि भले ही इस समय ‘नायरा और कार्तिक’ बात-बात पर लड़ रहे हो, लेकिन वक्त के साथ-साथ उनका रिश्ता पहले भी ज्यादा मजबूत हो चुका है.

वेदिका का किया  ये हाल

vedika

‘कार्तिक और नायरा’ के फैंस ‘वेदिका’ के साये से भी नफरत करते है. इसीलिए उन्होंने फोटो को अलग एंगल दिया है. फैंस रोजाना ‘वेदिका और नायरा’ को एक दूसरे से कम्पेयर करते रहते है.

ये भी पढ़ें- केबीसी: कभी कूड़े में फेक दिया था इस लड़की को, अब जीते लाखों रुपए

बता दें, इन दिनों जन्माष्टमी का स्पेशल एपिसोड चल रहा है, जिसके चलते सारे घरवाले एकसाथ नजर आ रहे हैं. वहीं इस फंक्शन में ‘कायरव’ की खुशा के लिए नायरा भी नजर आ रही हैं.

फिर रोमांस करते नजर आए ‘कार्तिक-नायरा’, ‘वेदिका’ का हुआ ये हाल 

स्टार प्लस के नम्बर वन टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में डेली नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, जिसके चलते फैंस को शो के नए एपिसोड का इंतजार रहता है. हाल ही में हमने आपको जन्माष्टमी स्पेशल एपिसोड के बारे में बताया था, जिसमें ‘नायरा और कार्तिक’ साथ नजर आए थे. अब हम आपको शो में आने वाले नए ट्विस्ट के बारे में बताएंगे…

‘कायरव’ की खातिर साथ आएंगे ‘कार्तिक और नायरा’

‘कायरव’ के जहां गोयनका परिवार में वापस आने से सभी खुश है तो वहीं ‘नायरा’ के साथ आने से सभी नाखुश भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ‘कायरव’ की खुशी के चलते ‘नायरा’ फैमिली का हिस्सा बनती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं परिवार खुश हो या न हो ‘नायरा और कार्तिक’ के फैंस उनके साथ होने से बेहद खुश दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- KBC 11: तकिए के नीचे जूता रखकर सोया करते थे अमिताभ बच्चन, जानें क्यों

30 अगस्त के एपिसोड में होगा ये

दरअसल, 30 अगस्त के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे ‘जन्माष्टमी’ के मौके पर ‘कायरव’ की जिद पर ‘कार्तिक-नायरा’ को मजबूरन एक साथ डांस करना पड़ता है. दोनों को इस तरह डांस करते देख कार्तिक की नई नवेली दुल्हन वेदिका दुखी हो जाती है.  इससे पहले ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ को ट्रेडिशनल लुक में देखकर पुरानी यादों में खो जाएगा और दोनों ही अपने ख्यालों में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

‘कायरव’ के लिए ऐसे नजर आएंगे दोनों

आने वाले एपिसोड में ‘कार्तिक और नायरा’ घर में चल रहे फंक्शन के लिए दूल्हा-दुल्हन की तरह सजते हुए नजर आएंगे, जिसे देख फैंस को उनकी शादी का सीन जरूर याद आएगा.

साथ डांस करते दिखेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

शो में फंक्शन के दौरान जब घर में मौजूद सभी लोग डांस कर रहे होंगे तो ‘कायरव’ अपनी मां ‘नायरा’ से कहेगा कि वो भी डांस करे. ‘कायरव’ की खातिर ‘नायरा-कार्तिक’ का हाथ थामेगी और डांस करती हुई नजर आएगी.

‘कार्तिक और नायरा’ के साथ ‘वेदिका’ भी करेगी डांस

‘कार्तिक और नायरा’ को साथ डांस करता देख कर घर वाले उसी समय ‘वेदिका’ को भी डांस करने के लिए कहेंगे, जिसके चलते वेदिका भी ‘कार्तिक और नायरा’ संग डांस करते हुए नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- BF टाइगर की राह पर चलीं दिशा पटानी, फैंस को ऐसे दिखाई मसल्स

शो में कई ट्विस्ट आने हैं बाकी

 

View this post on Instagram

 

Precap ???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by harshlovenaira? (@kaira_ke_diwaane) on

शो में आने वाले एपिसोड में देखना अभी बाकी है कि ‘कायरव’ की खातिर साथ आते-आते क्या सच में ‘कार्तिक-नायरा’ फिर एक साथ आ पाएंगे?

‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत

स्टार प्लस का नंबर वन शो की लिस्ट में शामिल होने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों को एंटरटेन करने के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में जहां ‘नायरा-कार्तिक’ के न होने से उनके फैंस दुखी हो गए थे, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ वायरल फोटोज सामने आ रही हैं, जिसमें कायरव अपने मम्मी-पापा यानी ‘कार्तिक-नायरा’ के साथ पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस ट्विस्ट की पूरी कहानी…

जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में दिखेगा ट्विस्ट

एक तरफ जहां ‘कायरव’ गोयनका सदन पहुंचेगा तो वहीं दूसरी तरफ घर पहुंचते ही ‘कायरव’ कान्हा के लुक में  तैयार होता दिखाई देगा.

kairav

ये भी पढ़ें- आलिया पर गिरी फ्लौप फिल्मों की तलवार, अधर में लटकी ‘तख्त’ और ‘इंशाअल्लाह’

कायरव के लिए ये काम करेंगे नायरा और कार्तिक

 

View this post on Instagram

 

Perfect family ?❤️ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi #yrkkh❤ #yrkkhfamily?

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

कायरव की खुशी का ख्याल रखते हुए नायरा और कार्तिक उसके कहने पर सभी के सामने भगवान की आरती उतारेंगे, जिसमें नायरा लहंगे में नजर आएंगी. साथ ही इस दौरान कायरव की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा.

नायरा दिखेगी नाखुश

वायरल फोटोज की बात करें तो जहां कार्तिक के चेहरे पर नाखुशी दिखेगी तो वहीं ‘नायरा’ किसी सोच में डूबी हुई नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि वह बेमन से भगवान की आरती करेगी क्योंकि इस घर के सभी लोग उसकी मौजूदगी से खुश नहीं है.

कायरव की जिद पर साथ आए नायरा-कार्तिक

सिर्फ भगवान की पूजा ही नहीं बल्कि ‘कायरव’ की जिद पर तो ‘नायरा और कार्तिक’ घरवालों के सामने ही एक दूसरे से दोस्ती करेंगे और एक दूसरे को गले भी लगाते भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

बन जाएगा वेदिका का मुंह

 

View this post on Instagram

 

??? ye Kya ?? #yrkkh❤ #yrkkhfamily? #yerishtakyakehlatahai?? #starplus

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

‘नायरा और कार्तिक’ को साथ देखकर ‘वेदिका’ का मुंह बन जाएगा क्योंकि ‘कार्तिक’ से  शादी होने के बावजूद वह ‘कार्तिक’ के साथ होते ही उसे भी ‘नायरा’ के जिंदा होने के सच का पता चला है और वह भी अच्छे से जानती है कि ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना एक पल भी नहीं रह सकता है.

‘कायरव’ ने ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना मनाई जन्माष्टमी, देखें फोटोज

टीआरपी के चार्ट्स में नम्बर वन पर चल रहे सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी ‘कायरव’ और ‘गोयंका खानदान’ ने भी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं ‘कायरव’ की जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की खास झलक.

पूरी कास्ट ने खिचवाईं फोटोज

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जन्माष्टमी का एक स्पेशल एपिसोड शूट किया गया है, जिस कारण कलाकारों पर इसका रंग कुछ ज्यादा ही चढ़ गया था. इस फोटोज में देखिए कैसे सभी एक साथ तस्वीरें लेते और मस्ती करते दिख रहे हैं.

‘कायरव’ बना कान्हा

kairav

हौस्पिटल से आने के बाद ‘कायरव’ कान्हा के अवतार में नजर आए. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें ‘कायरव’ कान्हा के गेटअप में लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. भले ही सेट पर सभी कृष्ण के रंग में रंगे हुए हो लेकिन अपने तन्मय रौकस्टार की तरह घूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें- आखिर तापसी को किस चीज का है डर, पढ़ें पूरी खबर

मोर के साथ फोटो खिचवातीं नजर आईं गायु

serial

जन्माष्टमी सेलीब्रेट करने से पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गायु’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन खन्ना ने लहंगा चोली पहनकर खूब तस्वीरें खिंचवाई. साथ ही ‘वेदिका’ यानी पंखुरी अवस्थी सेट पर मोर के साथ तस्वीरें खिंचवाती दिखीं.

सेल्फी लेती नजर आईं ‘वेदिका’

केवल सिमरन खन्ना ही नहीं बल्कि पंखुड़ी अवस्थी पर भी जन्माष्टमी का रंग छाया रहा. उन्होंने भी सेट पर बहुत सारी तस्वीरें ली जो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- तैमूर की फोटोज खींचने पर भड़के सैफ अली खान, मीडिया को कह डाली ये बात

‘नायरा-कार्तिक’ रहे नदारद

जन्माष्टमी के सेलिब्रेशन में जहां शो की पूरी स्टारकास्ट धमाल मस्ती करती नजर आई तो वहीं शो में मेन लीड के तौर पर नजर आने वाले ‘नायरा-कार्तिक’ यानी शिवांगी जोशी और मोहसीन खान शो के इस खास एपिसोड़ से नदारद नजर आए, जिसके कारण उनके फैन्स मायूस हो गए. हालांकि पिछले प्रोमो में दोनों साथ नजर आए थे.

‘कायरव’ को लेकर ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच शुरू हुई जंग, देखें Video

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ औडियंस के बीच इन दिनों अपनी खास जगह बना चुका है.’ नायरा-कार्तिक’ की जोड़ी हो या ‘नायरा’ से ‘दादी’ की तकरार फैंस को शो की हर चीज पसंद आती है. वहीं इन दिनों ‘कायरव’ को लेकर भी लोगों का अच्छा रिस्पौंस मिल रहा है. लोगों के अच्छे रिस्पौंस को देखते हुए शो के मेकर्स अब कुछ नए ट्विस्ट लाने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं शो में कौनसा नया ट्विस्ट करेगा आपको एंटरटेन…

दादी और नायरा की दिखेगी तकरार

सीरियल से जुड़ी खबरों की मानों तो ‘कायरव’ की सर्जरी ठीक होने के बाद अब डाक्टर ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ को ‘कायरव’ को घर ले जाने के लिए कहेंगे, इसी के साथ ही दादी हर हाल में ‘कायरव’ को ‘नायरा’ से अलग करने की प्लानिंग भी कर लेंगी. वहीं ‘नायरा’ का भाई ‘नक्क्ष’ यानी दादी के इरादों को भांप लेगा और ‘नायरा’ से कहेगा कि वह सिंघानिया सदन में अपने बेटे को लेकर आ जाए.

ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: ‘राधा-कृष्ण’ से कम नहीं TV के ये रियल लाइफ कपल

कायरव के ट्विस्ट के चलते नम्बर 1 बना शो

साल 2019 के 33वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पहले पायदान पर पहुंच गया है. वहीं अगर सीरियल के टर्न और ट्विस्ट को देखें तो लग रहा है कि आने वाले कई हफ्तों तक ये सीरियल पहले पायदान से हटने नहीं वाला है.

ये भी पढ़ें- कभी सड़कों पर गाती थीं ये महिला, अब मिला हिमेश रेशमिया का साथ

बता दें, बीते दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि ‘कायरव’ को ‘दादी’ गोयनका सदन में लाने के सपने देखने में लगी हैं. साथ ही वह ‘सुरेखा’ को ‘कायरव’ का कमरा सजाने के लिए कहती हुईं नजर आती हैं. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही ‘दादी’ ‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ से तलाक लेकर ‘कायरव’ की कस्टडी लेने को कहेंगी, जिसके खिलाफ ‘नायरा’ आवाज उठाती नजर आएंगी. अब देखना ये है कि क्या ‘नायरा’ ‘कायरव’ को अपनी जिंदगी से दूर होने से रोक पाएगी.

‘बाहुबली’ प्रभास से मिलते ही खिलखिला उठीं टीवी की ‘NAIRA’, फैंस ने कही ये बात

स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता कहलाता है’ की ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. जहां एक तरफ शिवांगी का शो टीआरपी चार्ट में हिट चल रहा है तो वहीं  शिवांगी की वायरल फोटो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है. साथ ही फैंस शिवांगी की तारीफें भी करने में लगे हैं. आइए आपको बताते हैं वायरल फोटो की क्या है खास बात…

इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रभास के साथ ली गई कई तस्वीरों को शेयर किया. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंट वाइफ के साथ बेबी शावर में पहुंचे कपिल, गिन्नी का दिखा बेबी बंप

बाहुबली प्रभास की फैन हैं शिवांगी

एक इवेंट के दौरान ही शिवांगी की मुलाकात प्रभास से हुई और एक फैन गर्ल की तरह शिवांगी ने प्रभास के साथ फोटो क्लिक करवाने में देर नहीं की.

‘नायरा’ का सपना हुआ पूरा

दरअसल शिवांगी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका सपना है कि वह साउथ सुपरस्टार Prabhas से मिले. शिवांगी के सामने जैसे ही प्रभास आए, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

शिवांगी जोशी के फैंस इन फोटोज को देखकर कमेंट करना शुरू कर दिया. साथ ही ये फोटोज भी वायरल कर दी, जिसके कारण कुछ लोग ये भी कह रहे है कि क्या शिवांगी फिल्मों की दुनिया में एंट्री भी वाली है.

ये भी पढ़ें- लैक्मे फैशन वीक 2019: Katrina Kaif ने रैंप पर मारी रौयल एंट्री 

बता दें, हाल ही में शिवांगी जोशी ने जयपुर में एक फोटोशूट भी करवाया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. वहीं अगर शिवांगी की फैन फौलोइंग की बात करें तो अभी तक इंस्टाग्राम पर शिवांगी को 2.3 मिलियन लोग फौलो करते है.

‘कार्तिक-नायरा’ ने ऐसे मनाया अपने बेटे ‘कायरव’ का जन्मदिन, फोटोज वायरल

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कायरव का रोल प्ले करने वाले तन्मय ऋषि का हाल ही में शो के सेट पर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया, जिसमें ‘नायरा और कार्तिक’ यानी मोहसीन खान और शिवांगी जोशी समेत शो की पूरी टीम ने तन्मय को बधाई दी. वहीं तन्मय के इस बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. आइए आपको दिखाते हैं रियल लाइफ कायरव के बर्थडे सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

 औनस्क्रीन मां ने दिखाया प्यार

बर्थडे पर केक काटने जा रहे तन्मय के सिर पर औनस्क्रीन मां ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी उनके बालों पर हाथ फेरती नजर आईं, जिससे तन्मय बेहद खुश हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

ये भी पढ़ें-‘ये रिश्ता’ के ‘कायरव’ को लेकर मां ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा

औनस्क्रीन पापा भी नही रहे पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

तन्मय के बर्थडे सेलीब्रेशन पर औनस्क्रीन पापा यानी मोहसीन खान उनके पीछे खड़े होकर बर्थडे सौन्ग गाकर उन्हें खुश करते दिखे.

मम्मी ने भी किया कुछ इस तरह सपोर्ट

दूसरे केक को काटने पर शिवांगी ने तन्मय का हाथ पकड़कर उनकी मदद की. वहीं मोहसीन खान पीछे मुड़कर हर किसी को और तेज आवाज में बर्थडे सौन्ग गाने के लिए कहने लगे.

बर्थडे पर फोटोज खिंचवाते आए नजर

kairav

मोहसीन शुरुआत से ही हर एक मूवमेंट को कैमरा में कैद करने में पीछे नहीं हटते है. इस दौरान भी उन्होंने तन्मय के साथ खूब सारी फोटोज क्लिक करवाई.

पूरी टीम हुई बर्थडे पार्टी में शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

सिमरन खन्ना से लेकर शिल्पा एस रायजादा और अली हसन ने इस दौरान तन्मय को बधाई दी और उनके साथ खूब मस्ती भी की. साथ ही सभी ने तन्मय के साथ फोटोज भी खिंचवाई.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की शादी में बेटे के साथ पहुंची ‘नायरा’, क्या होगा ‘वेदिका’ का?

बता दें, चाइल्ड एक्टर तन्मय ऋषि ने हाल ही में शो को ज्वौइन किया है, जबकि इससे पहले कायरव का कैरेक्टर प्ले करने वाले शौर्य शाह ने अपनी हेल्थ के कारण शो को बाय-बाय कहा था, जिसके बाद फैंस उनके शो से बाहर होने के बाद उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब फैन्स ने नए ‘कायरव’ को पसंद करना शुरू कर दिया है.

‘कार्तिक’ की शादी में बेटे के साथ पहुंची ‘नायरा’, क्या होगा ‘वेदिका’ का?

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों ट्विस्ट एंड टर्न से लोगों को एंटरटेन कर रहा है.’ नायरा और कार्तिक’ के फैन्स सीरियल्स से जुड़े हर अपडेट्स को फौलो करते हैं. हाल ही में सीरियल से जुड़ी मेहंदी और हल्दी की रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. वहीं अब शो में शादी के ट्रेक की फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के शादी ट्रेक की कुछ खास वायरल फोटोज…

कार्तिक-वेदिका की शादी में पहुंची नायरा

शो मे चल रहे कार्तिक और वेदिका की शादी के ट्रेक में अब नायरा की एंट्री हो गई है. अब जल्द ही आपको नायरा और बेटे कैरव शादी में आते हुए नजर आएंगे, जिसकी फोटोज वायरल हो रही है. वहीं देखना ये है कि क्या नायरा और कैरव के आने से वेदिका और कार्तिक की शादी हो पाएगी?

दुल्हन की ड्रेस में नजर आईं ‘वेदिका’

‘वेदिका’ यानी पंखुड़ी अवस्थी शो में कार्तिक की दुल्हन के लुक में नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. हैवी ज्वैलरी और लहंगा उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है.

ये भी पढ़ें- 33 साल की हुईं दीपिका, बर्थडे पर पति ने दिया ऐसा सरप्राइज

गर्ल गैंग ने खिंचवाई दुल्हन ‘वेदिका’ संग फोटोज

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भले ही सीरियस ट्रेक चल रहा हो पर्दे के पीछे शोकी गर्ल गैंग काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. शो से जुड़ी लेडीज स्टारकास्ट ने दुल्हन ‘वेदिका’ के साथ जमकर फोटोज खिंचवाईं.

कार्तिक भी फोटोज खिंचवाते आए नजर

शो में भले ही शादी से नाखुश नजर आ रहे हैं, लेकिन वह रियल लाइफ में शादी की शूटिंग को काफी इन्जौय कर रहे हैं. हाल ही में वायरल फोटोज में ‘कार्तिक’ यानी मोहसीन खान ‘वेदिका’ संग खुश नजर आ रहे हैं.

नायरा भी नही रही पीछे

शो में भले ही ‘नायरा और कार्तिक’ बेहद दुखी नजर आ रहे हो, लेकिन वह रियल लाइफ में काफी फोटोज खिंचवाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल फोटोज में नायरा बेहद खुश नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा काम, फैंस करने लगे ये कमेंट

‘नायरा’ के शादी के जोड़े में लगेगी आग तो ‘वेदिका’ पर फूटेगा ‘दादी’ का गुस्सा

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘वेदिका’ की ‘कार्तिक-नायरा’ के लिए नफरत कम होने का नाम ही नही ले रही है. जहां एक तरफ ‘वेदिका’ ने अपने एक्स हस्बैंड के साथ हाथ मिला लिया है तो वहीं वह गोयनका हाउस में भी एंट्री लेने वाली है, जिसके बाद वह अब ‘वेदिका’ ने ‘कार्तिक-नायरा’ की जिंदगी में जहर घोलने की तैयारी शुरू कर दी है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘वेदिका’ का अगला कदम…

एक्स हस्बैंड को जेल से बाहर निकाल चुकी है ‘वेदिका’

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि ‘अक्षत’ जेल से बाहर आ चुका है और उसने ‘कार्तिक’ को धमकी दी है कि वो ‘वेदिका’ को नुकसान पहुंचाएगा. ‘अक्षत’ की धमकी के बाद ‘कार्तिक और नायरा’ वेदिका को घर लाने का फैसला करते हैं. ये सब दोनों की सगाई वाले दिन होता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

घर में दोबारा हुई ‘वेदिका’ की एंट्री

‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दोबारा ‘वेदिका’ की एंट्री हो चुकी है, लेकिन ‘दादी’ इस बात से खुश नहीं है. उन्हें लगता है कि ‘वेदिका’ की वजह से ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी में दिक्कत हो सकती है. इसलिए वो परेशान हैं, लेकिन ‘नायरा-कार्तिक’ को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

‘नायरा’ के लहंगे में लगेगी आग

सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी लोग संगीत की तैयारियों में बिजी हैं. इसी बीच ‘नायरा’ के शादी के जोड़े में आग लग जाएगी, जिससे ‘वेदिका’ अपने हाथ से बुझाने की कोशिश करेगी. इसी बीच ‘दादी’, ‘वेदिका’ को देख लेंगी और उन्हें लगेगा कि वेदिका ने जानबूझकर लहंगे में आग लगाई है.

‘वेदिका’ पर फूटेगा दादी का गुस्सा

पहले से परेशान ‘दादी’ इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी और सबके सामने ‘वेदिका’ पर चिल्लाएंगी कि उसने ऐसा क्यों किया. वहीं ‘नायरा और कार्तिक’ इस बात से शॉक्ड हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा-रानी की मुलाकात से होगा एक नई दोस्ती का शुभारंभ

आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि ‘अक्षत-वेदिका’ कैसे ‘नायरा और कार्तिक’ को परेशान करेंगे और उनकी शादी रोकने की कोशिश करेगा. अब देखना है कि ‘कार्तिक-नायरा’ इन सभी मुश्किलों को कैसे पार करेंगे. क्या दोनों की शादी हो पाएगी या फिर दोनों फिर दूर हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें