कार्तिक-नायरा’ को अलग करने के लिए ये चाल चलेगी ‘वेदिका’, एक्स हसबैंड से मिलाएगी हाथ

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक और नायरा’ के रियूनियन का इंतजार कर रहे फैंस जहां दोनों की शादी को लेकर एक्साइटेड है तो वहीं जल्द शो में ‘वेदिका’ के प्लैन के चलते दोनों के मिलन में देर हो सकती है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘वेदिका’ का ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी रोकने का प्लान…

‘वेदिका’ अपने हक के लिए लड़ेगी

हाल ही में खबरें थी कि ‘पल्लवी’ की बातों में आकर ‘वेदिका’ अपने हक के लिए फिर से लड़ने की कसम खा लेगी और ‘कार्तिक नायरा’ को एक नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

अपनी खुशी के चलते ये एक्स हस्बैंड से हाथ मिलाएगी ‘वेदिका’


खबरों की मानें तो अपनी खुशी देखते हुए ‘वेदिका’ इतना नीचे गिर जाएगी कि अपने एक्स हस्बैंड से भी हाथ मिलाने को तैयार हो जाएगी.

एक्स हस्बैंड को कराएगी रिहा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ ‘अक्षत’ की बेल भी करवा देगी, लेकिन ‘अक्षत’ इस बात से बेखबर होगा कि उसकी बेल किसने करवाई है. वहीं जेल से रिहा होते ही ‘अक्षत’ ‘कार्तिक’ को फोन करके धमकाने की कोशिश करेगा. ‘अक्षत’ यहीं पर नहीं रुकेगा बल्कि वह ‘कार्तिक’ से ये भी कहेगा कि वह ‘वेदिका’ का चेहरा भी बिगाड़ देगा ताकि वह खुद को ही ना पहचान पाए.

‘नायरा’ लाएगी ‘वेदिका’ को घर

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अक्षत’ की धमकी से डरकर ‘नायरा और कार्तिक’ ‘वेदिका’ को घर लाने की ठानेंगे.

बता दें, इन दिनों शो में ‘कार्तिक और नायरा’ की सगाई का सेलिब्रेशन चल रहा है, जिसमें सभी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं खास बात ये भी है कि जल्दी ही शो के 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं. अब देखना ये है कि कब ‘वेदिका’ की शो से एग्जिट होगी और कब ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी एक बार फिर ‘कायरव के सामने धूमधाम से होगी.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: राजा रानी की मुलाकात से होगा एक नई दोस्ती का शुभारंभ

‘वेदिका’ के गलत इरादे जान जाएगी ‘दादी’, क्या हो पाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की सगाई?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक-नायरा’ का मिलन होने वाला है, लेकिन इससे पहले शो में कई ट्विस्ट भी आने वाले है. जहां एक तरफ ‘कार्तिक-नायरा’ का रियूनियन होगा तो वहीं ‘वेदिका’ का राज घरवालों के सामने खुलता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शादी से पहले धमाकेदार ट्विस्ट…

सगाई में पूरी फैमिली मनाएगी जश्न

सीरियल के सेट से सामने आई फोटोज में ‘नायरा-कार्तिक’ के साथ-साथ पूरा परिवार जश्न मनाते हुए नजर आने वाला है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘शुभारंभ’: जानें कैसे हैं राजा-रानी और क्यों अलग है इनकी कहानी

‘वेदिका’ मचाएगी बवाल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी में फिर से बवाल मचाने आने वाली है. ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ की जिंदगी में दोबारा आने की सोच रही है, जिसके चलते वह शो में कईं चाले चलते हुए नजर आएगी.

‘वेदिका’ का खुल सकता है राज

‘वेदिका’ के ‘नायरा और कार्तिक’ की जिदंगी से दूर होने के बाद से ‘दादी’ को ‘वेदिका’ की चिंता खाए जा रही है, लेकिन इसी के साथ दादी के सामने ‘वेदिका’ का राज खुलने वाला है. सुनने में आ रहा है कि ‘कार्तिक और नायरा’ की सगाई के दौरान ‘वेदिका’ काफी बुरा महसूस करेगी और यहीं पर अपनी प्लानिंग के मुताबिक बखेड़ा खड़ा करने की सोचेगी, लेकिन दादी सब कुछ पहले ही जान-समझ जाएगी.

क्या ‘दादी’ करेगी ‘वेदिका’ का पर्दाफाश

अपकमिंग एपिसोड में सीरियल ये रिश्ता में ‘वेदिका’ का ड्रामा फैंस को एंटरटेन करने वाला है. इसी के साथ ‘वेदिका’ के सच को जानने के बाद दादी कैसे राज खोलेगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर के बच्चे के लिए ये बड़ा फैसला लेगा सरब

बता दें, शो में इन दिनों 6 महिने का लीप दिखाया गया है, जिसमें ‘कार्तिक-नायरा’ एक बार फिर एक होने जा रहे हैं. वहीं दोनों की सगाई की भी तैयारी हो चुकी है, जिस बीच कई हाई वोल्टेज ड्रामा फैंस का इंतजार कर रहे हैं.

लीप के बाद ‘नायरा-कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट, क्या करेगी ‘वेदिका’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही फैंस को ‘नायरा और कार्तिक’ का मिलन दिखने वाला है, जिसके लिए मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं जल्द ही शो में लीप की तैयारी भी हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा लीप के बाद आने वाला नया ट्विस्ट…

लीप के बाद होगी ‘नायरा-कार्तिक’ की सगाई

शो में जल्द ही मेकर्स ने छह महीने का लीप लाने की तैयारी कर ली है, जिसमें ‘नायरा और कार्तिक’ की सगाई की रस्म होते हुए नजर आने वाली है. लगभग छह महीने से अलग ‘नायरा और कार्तिक’ सगाई की रस्म के बाद अपनी मंजिल के और करीब आ जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

Kaira Sagai ? #kaira #yrkkh @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #MohsinKhan #ShivangiJoshi #shivin

A post shared by KAIRA_SHIVIN (@rajkritika12) on

 

गोयनका फैमिली कुछ इस लुक में आएगी सगाई में नजर

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की लगाई की रस्मों के दौरान ब्लैक कलर के फैशन में गोयनका परिवार नजर आएगा, जिसका सबूत हाल ही में वायरल हुई ये फोटो है.

वेदिका और नायरा दिखे साथ

 

View this post on Instagram

 

No mangalsutar no sindoor…matlb after 6 months leap divorce is done ? #yehristakyakehlatahai #yrkkhupdates #yrkkhupcoming #kairamahamilan #kairaremarriage #kairamilanonceagain #shivinlove #staystrongkaira #nairasinghania? #nairagoenka #nairaloveskartik #wewantkairaonly #wewantkairaback #wewantkairamilan #shivinkaira #pankhuriawasthy #vedika #1kepisodesofkaira #1kepisodesofkairasoon #kairaengagement @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi @swatichitnisofficial @pankhuri313 @niyatijoshiofficial @simrankhannaofficial @samir_onkar @alihasanturabi @shilpa_s_raizada @shehzadss @medhajambotkar @kshiteejog @maazchampofficial @directorskutproduction @rajan.shahi.543 @vyasbhavna @gdimri @romeshkalra @starplus

A post shared by love_kaira (@love_kaira93) on

जहां एक तरफ ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ के साथ होने का नाटक कर रही है तो वहीं औफस्क्रीन शिवांगी और पंखुड़ी फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं. दोनों इन फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

वेदिका और कार्तिक की डील का खुलेगा राज

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में कार्तिक’ ने ‘वेदिका’ के साथ एक डील का राज खुलने वाला है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में लीप के बाद नए धमाके होते हुए नजर आने वाले हैं.  

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल

बता दें, जल्द ही लीप के बाद ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी का भी ट्विस्ट फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है, जिसमें ‘कायरव’ अपनी मां की तरफ से ‘नायरा’ का साथ देता हुआ नजर आएगा, लेकिन इस बीच ‘वेदिका’ कौन सी नई चाले चलेगी और ‘कार्तिक-नायरा’ इन चालों से लड़कर एक हो पाएंगे ये देखना बाकी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें