वैडिंग फैशन के नए ट्रैंड्स

लाल रंग हमेशा से भारतीय शादियों के लिए परफैक्ट माना जाता है. यह वैडिंग सीजन का पसंदीदा रंग है. आप हलके लाल से माइल्ड टोन या रिच ब्राइट रैड चुन सकती हैं. ऐथनिक वियर के लिए लाल रंग की वैराइटी चुन सकती हैं.

शादी हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्त्व रखती है. फिर चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग. स्वादिष्ठ व्यंजनों से ले कर हर समारोह में सब से अच्छा दिखने की चाह तक, उत्साह की कोई सीमा नहीं होती. हालांकि कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. 2020 निश्चित रूप से हर साल की तरह नहीं है. यह साल दूल्हादुलहनों के लिए कुछ अलग है. बड़े समारोह अब छोटी शादियों में बदल गए हैं. लेकिन निश्चित रूप से लोग अपने उत्साह के साथ कोई सम झौता नहीं करना चाहते.

‘न्यू नौर्मल’ के इस दौर में वर्चुअल वैडिंग, मेहमानों की संख्या की सीमा जैसे पहलू नियमित हो गए हैं. लेकिन इस का यह अर्थ बिलकुल नहीं कि आप अच्छे कपड़े न पहनें. अगर आप दुलहन हैं और अपने कपड़ों की योजना बना रहीं या दुलहन की सहेली हैं और वर्चुअल या व्यक्तिगत रूप से शादी में हिस्सा लेने जा रही हैं तो जानते हैं श्रेयसी हल्दर से वैडिंग फैशन के कुछ नए ट्रैंड्स, जिन्हें अपना कर आप शादियों के सीजन में सब से अधिक खूबसूरत दिख सकती हैं.

कुछ नया करें

आप अनूठे मिक्स ऐंड मैच के साथ अपनी वार्डरोब को बेहतरीन बना सकती हैं और कम निवेश के साथ अपने लुक को कई तरह की वैराइटी दे सकती हैं. साड़ी ड्रैपिंग का नया तरीका अपना कर या ड्रैप को अलग तरीके से स्टाइल कर आप अलग फैशन स्टेटमैंट बना सकती हैं और अपने फैशन को नया ट्विस्ट दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अब लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा

बाल्मी व्हाइट्स में दिखें क्लासी

शादी के मेहमानों और दुलहन की सहेलियों के लिए ‘बाल्मी व्हाइट्स’ आजकल खूब चलन में है. इसे गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी के साथ मैच कर खुद को नया लुक दें और इस सीजन सब से खूबसूरत दिखें.

बोंबर सैट में बने ट्रैंड दीवा

शादी में पारंपरिक परिधानों से ले कर आधुनिक ऐथनिक परिधानों तक बोंबर सैट खूब चलन में हैं. आप ‘बोंबर जैकेट’ को फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. यह सेट रिच कलर्स में उपलब्ध है, जो आप को पारंपरिक, खुशनुमा और खिलाखिला एहसास देता है. अपने भीतर छिपी ट्रैंड दीवा को बाहर निकालने के लिए तैयार हो जाएं. स्टेटमैंट ज्वैलरी के साथ इसे परफैक्ट लुक दें.

सिगनेचर लुक बनाएं

अगर आप को ऐथनिक फैशन पसंद है तो इसे सही लुक देने का यह सही समय है. आप ऐथनिक फैशन के साथ अपनेआप को सिगनेचर लुक दे कर बेहद ग्लैमरस दिखा सकती हैं. यह लुक सिर से ले कर पैरों तक आप को फैशन की नई पहचान देता है. इस के लिए आप 2 या 3 पीस सिलहुट्स चुनें और अलगअलग तरह के लुक के साथ अपनेआप को सब से अलग और स्टाइलिश बनाएं.

रोमांटिक रैट्रो

70 और 80 के दशक के रोमांटिक टियर्स और रफल्स एक बार फिर से फैशन में ग्लिटरी ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं. शादियों के इस सीजन रैट्रो वाइब के साथ अपनेआप को रोमांटिक लुक दें. आप रफल्ड क्रौप्ड टौप, टियर्ड शरारा, शीयर या लेयर्ड जैकेट, रफल्ड हेमलाइन या सिंपल रफल्स वाला स्टेटमैंट दुपट्टा चुनें. इसे पाउडर्ड ब्लू, ब्लश पेल जैसे सौफ्ट कलर्स के साथ परफैक्ट लुक दें.

थोड़ा सा ग्लैम शामिल करें

अंत में ग्लैम गाउन आज शो स्टौपिंग ट्रैंड हैं. ओरनेट मैटेरिक ऐंब्रौइडरी, आकर्षक रंग और बेहतरीन फैब्रिक में गाउन का चयन कर आप किसी भी इवनिंग पार्टी की क्वीन बन सकती हैं. फ्लोर लैंथ गाउन आप को बेहद फैमिनिन एहसास देते हैं और फैशन की नई दुनिया में ले जाते हैं.

ड्रामैटिक स्लीव्स

इस सीजन ड्रामैटिक स्लीव्स बहुत अधिक फैशन में हैं. इन में बेहद लंबी बैल शेप, फ्लाउंसी, पूफी स्लीव्स चलन में हैं. आप अपनी साड़ी या लहंगे के ब्लाउज में ऐसी खास स्लीव्स बनाएं और फैशन स्टेटमैंट बन जाएं. अगर आप अपने सब से अच्छी दोस्त की शादी में जाने वाली हैं तो ऐसे खास फैशन के साथ सब का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए तैयार हो जाएं.

ये भी पढ़ें- ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

मास्क के साथ बनें फैशन स्टेटमैंट

सुरक्षा और हाइजीन को देखते हुए आजकल हर समारोह में मास्क का महत्त्व बहुत अधिक है. दूल्हादुलहन से ले कर मेकअप आर्टिस्ट तक हर व्यक्ति को शादी समारोह के दौरान मास्क, फेस शील्ड और दस्तानों का प्रयोग करना चाहिए. जब शादियों में 50 मेहमानों की सीमा तय कर दी गई है, तो ऐसे में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करना भी बेहद महत्त्वपूर्ण है.

अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें. आप मास्क को फैशनेबल और स्टालिश बना सकती  हैं. इस के अलावा कपल्स अपने आउटफिट से मैच करते मास्क कस्टोमाइज कर सकते हैं. आप इस के साथ ऐक्सैसरीज, ऐंब्रौइडरी, नाम का इनीशियल या अन्य प्रिंट भी शामिल कर सकती हैं. ये मास्क न केवल आप को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आप के लिए फैशन स्टेटमैंट की भूमिका भी निभाते हैं.

  -श्रेयसी हल्दर

वीपी डिजाइन, बैंड डब्ल्यू   

BIGG BOSS 14: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है निक्की तम्बोली के ये लुक्स

बिग बौस 14 के फिनाले की रेस से एली गोनी और कविता कौशिक के बाद अब  निक्की तम्बोली का भी ‘बिग बॉस 14’ से पत्ता साफ हो चुका है, जिसके बाद इस  इविक्शन से फैंस काफी हैरान हो गए हैं. वहीं फैंस के मुताबिक निक्की तम्बोली ‘बिग बॉस 14’ के टॉप 4 में रहने के काबिल थीं, जबकि कुछ लोग जैस्मिन जैसे कंटेस्टेंट को शो से बाहर आने की बात कह रहे हैं. लेकिन आज हम निक्की तम्बोली के इविक्शन या फिर उनकी जर्नी की नहीं बल्कि बिग बौस 14 में पहनें उन आउटफिट्स की बात करेंगे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं पार्टी हो या शादी में जाने के लिए आउटफिट, हर लुक के लिए परफेक्ट रहेगें निक्की तम्बोली के ये खास लुक्स, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.

1. परफेक्ट है निक्की तम्बोली का गाउन

अगर आप बिग बौस 14 को करीब से देख रहे हैं तो निक्की तम्बोली का ये आउटफिट वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल पिंक कलर के आउटफिट में निक्की तम्बोली बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों के नए फैशन ट्रेंड्स

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है निक्की की ये ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं तो निक्की तम्बोली की ये शिमरी मिनी ड्रैस परफेक्ट औप्शन है. खूबसूरत ड्रैस में जितनी निक्की खूबसूरत लग रही हैं. औप भी इस ड्रैस के साथ अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

3. रफ्फल साड़ी से सजाएं लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

बिग बौस 14 को अपने लुक्स से सजाने वाली निक्की तम्बोली की ये रफ्फल साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. हैवी ब्लाउज के संग लाइट कलर की रफ्फल साड़ी आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं दृष्टि धामी की ये साड़ियां

4. शरारा है परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

अगर आप वेडिंग सीजन में शरारा ट्राय करना चाहती हैं या किसी फैमिली फंक्शन में शरारा पहनकर अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो निक्की तम्बोली का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

5. शरारा कट लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

वेडिंग सीजन में नए लुक्स की काफी भरमार होती है और अगर आप निक्की तम्बोली के लुक्स को कौपी करना चाहती हैं तो शरारा के साथ हैवी ब्लाउज और हैवी दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

6. मिरर लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Silky Bindra (@silkybindraofficial)

अगर आप मिरर वर्क ट्राय करना चाहती हैं तो निक्की तम्बोली का ये हैवी मिरर वर्क वाले ब्लाउज और दुपट्टे के साथ सिंपल लहंगा ट्राय करें ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

ये भी पढ़ें- Winter Special: अपने वेडिंग डे पर सर्दी को करें बाय-बाय

त्यौहारों के मौसम में दिखाएं अपना जलवा

आजकल हर कोई आने वाले त्यौहारों की तैयारियों में व्यस्त है. त्यौहारों के साथ आने वाली सकारात्मकता और उत्साह हम सभी के लिए बेहद ज़रूरी है. इस बार त्यौहारों के मौसम में आप भी अपने स्टाइल और खूबसूरती से अपने और दूसरों के मन में नई उमंग भर सकती हैं. तो फिर तैयार हो जाइए जलवे दिखाने और धूम मचाने को.

आप के ओवरआल लुक में कपड़ों का खास योगदान होता है. खासकर त्यौहारों में पहनावे के जरिये आप अपना लुक बदल सकती हैं. ऑरेलिया के ब्राण्ड हैड अरिंदम चक्रवर्ती के मुताबिक़ फ़ेस्टिवल सीजन में आप का पहनावा कुछ इस तरह का होना चाहिए,

1 . परफेक्ट ए लाइन

क्लासिक ए लाइन कुर्ता आप को आरामदायक और खूबसूरत एहसास देते हैं. अटैच्ड दुपट्टे वाला पिंक या रेड ए लाइन कुर्ता चुनें और इस के साथ सफेद चूड़ीदार, टैसल झुमके और फ्लैट्स मैच कर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

2. एंबेलिश्ड एंनसेंबल

एंबेलिश्ड एंनसेंबल त्योहारों के खास मौकों के लिए परफेक्ट हैं जो आप को भीड़ से अलग लुक देंगे. इसे प्रिंटेड स्कर्ट और फ्रंट पर मैचिंग प्रिंटेड जिलेट के साथ मैच करें .सिल्वर झुमके के साथ परफेक्ट लुक दें. इस ड्रेस के साथ आप अपने बाल खुले रखेंगी तो ज्यादा अच्छे लगेंगे. इस तरह आप फ़ेस्टिवल का आनंद उठाने के लिए एक खूबसूरत लुक के साथ तैयार हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है सना खान के ये लुक्स

3. ज्योमैट्रिक प्रिंट

त्योहारों के इस सीजन में ज्योमैट्रिक प्रिंट वाले कुर्ते आप को ग्लैमरस लुक देंगे. ज्योमैट्रिक पीच कलर के कुर्ते को पीच कलर के पलाजो पैंट्स के साथ मैच करिए .हील्स और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को पूरा कीजिए.

4. कोऑर्डिनेटेड मॉम एंड डॉटर सेट्स

अपनी बेटी के साथ तालमेल बनाते हुए ड्रेस चुनिए और मॉम एंड मी लुक के साथ सब को आकर्षित करने के लिए तैयार हो जाइए. इन त्यौहारों के लिए आप गहरा पीला, नीला, गुलाबी, या हरे रंग के खूबसूरत प्रिंट चुन सकती हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

5. मिनिमलिस्ट

इस साल त्यौहार वर्चुअल तरीके से मनाए जाएंगे इसलिए बेहतर होगा कि आप एक आरामदायक लुक चुनें. इस के लिए लंबी प्रिंटेड या टियर्ड ड्रेसेज से बेहतर और क्या हो सकता है. इस तरह के ड्रेस के साथ आप छोटे सिल्वर झुमके और ब्रांडेड हील्स पहनिए और अपने लुक को पूरा कीजिए.

त्योहारों में लोग खासतौर पर एथनिक ड्रेसेस पसंद करते हैं. एथनिक ड्रेसेस को आप थोड़े प्रयास से अधिक कम्फर्टेबल और आकर्षक बना सकते हैं. लाइमरोड की क्रिएटिव वाईस प्रेसिडेंट रागिनी सिंह कुछ ऐसे ही पहनावों के बारे में जानकारी दे रही हैं,

1. कंट्रास्ट स्ट्राइप्ड बॉर्डर टैंट साड़ी

कोई भी पारंपरिक भारतीय त्योहार सही एथनिक पहनावे के बगैर अधूरा होता है. त्योहारों के इस मौसम में आकर्षक, गॉर्जियस, स्ट्राइप्ड बॉर्डर से युक्त रेड कलर की बंगाली साड़ी अपने मूड के आधार पर आप किसी भी त्यौहार के दिन पहन सकती हैं.

2. जरी मोटिफ बनारसी साड़ी ब्लाउज के साथ

लाल बनारसी साड़ी में हर महिला आकर्षक लगती है. इस के साथ झुमके या गोल्ड ईयररिंग्स, नेकपीस और बड़ी लाल बिंदी का इस्तेमाल आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

3 .अंगरखा विद ब्लॉक प्रिंटेड पलाजो

यदि आप साड़ी ज्यादा नहीं पहनती हैं तो पलाजो आप के लिए सब से अच्छा ऑप्शन है. इसे लंबे अंगरखे कुर्ते या शार्ट नीलेंथ शार्पली कट कुर्ते के साथ पहनें. आप पारंपरिक लुक के साथ अधिक कैजुअल दिखने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल नहीं भी कर सकती हैं.

4. गोटा पट्टी योक डिजाइन कुर्ता, पलाजो के साथ

गोटा पट्टी वर्क इस फेस्टिव सीजन में एक जरूरी ट्रेंड बन गया है. मस्टर्ड गोटा पट्टी सूट और गोटा से सजे पलाजो के साथ स्लीव पेयर्ड का इस्तेमाल करें और रात में ड्रम की थाप पर डांस का आनंद उठाएं.

ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

5. ऑरेंज आर्ट सिल्क बंधनी दुपट्टा

दुपट्टे को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह आप के पहनावे को पारंपरिक से मॉडर्न में बदलने में मददगार साबित हो सकता है . सुंदर ऑरेंज और गोल्ड कॉम्बिनेशन दुपट्टा आप को आकर्षक बनाएगा. इसे लौंग स्कर्ट और क्रॉप टॉप, बेसिक सूट या लहंगे के साथ पहनें और फिर आप फैस्टिव पार्टी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

त्योहारों में केवल कपड़े ही नहीं बल्कि आप के फुटवेयर्स भी खास होने चाहिए ताकि आप अपने स्टाइलिश मैचिंग फुटवियर्स के साथ धूम मचा सकें. आइए जानते हैं मेट्रो ब्रांड लिमिटेड की वाइसप्रेसिडेंट, अलीशामलिक से फ़ेस्टिवल लुक के लिए कुछ परफेक्ट फुटवियर के बारे में,

पार्टी स्टिलटोज़

अगर इस फेस्टिव सीजन में आप ग्लैमरस लुक की योजना बना रही हैं तो स्टाइलिश स्टिलटोज़ के साथ अपने पैरों को और ज्यादा ख़ूबसूरत बना लुक दे सकती हैं. ये बेहद आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं.

गोल्डवेजेस

एथनिक लुक कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता है. एंटीक- गोल्ड वेजेस बेहद स्टाइलिश होते हैं जो अपनी चमक बिखेरते हैं. ये आप के फेस्टिव आउटफिट की ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे.

एथनिक मोज़री

फेस्टिव सीजन में मोज़री सब से ज्यादा प्रचलित होते हैं. अगर आप आराम से समझौता किए बिना अपने पैरों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो मोज़री आप के लिए हैं. अव्वल दर्जे की कढ़ाई और बेहतरीन नक्काशी के डिज़ाइन वाली मोज़री की प्यारी जोड़ी सचमुच आप के एथनिक लुक को बेहद आकर्षक बना देगी. आप एंकल-लेंथ पैंट, धोती या लहंगे के साथ इन्हें पहन सकती हैं और स्टाइल के साथ अपना जादू बिखेर सकती हैं.

पार्टी सैंडल्स

पार्टी सैंडल्स के साथ हर मौके पर अपने लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाएँ. बात चाहे फेस्टिव सीज़न की हो या वेडिंग सीज़न की, पार्टी में सभी की निगाहें इन क्लासिक सैंडल्स पर टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल ज्वैलरी चुनने से पहलें जान लें ट्रैंड

सर्दियों के लिए परफेक्ट है ये क्लेक्शन

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. लोगों ने अपने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. वहीं सर्दियों में फैशन की बात करें तो लोगों के पास सिर्फ स्वैटर्स का ही औप्शन होता है, लेकिन आज हम आपको विंटर कलेक्शन के कुछ फैशनेबल ट्रेंड बताएंगे, जिसे आप इन सर्दियों में औफिस से लेकर आउटिंग के लिए ट्राय कर सकते हैं. साथ ही ये आप डेली आउटफिट के साथ भी कैरी हो जाएंगे. तो आइए आपको बताते हैं ट्रेंडी विंटर क्लेक्शन…

1. लौंग कोट है सर्दियों के लिए परफेक्ट

अगर आप वर्किंग वूमन हैं तो ये आउटफिट आपके लिए परफेक्ट है. सिंपल वाइट लौंग कोट आजकल फैशन ट्रेंड हैं ये जींस से लेकर पैंट किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकते हैं. इसीलिए आप इसे अपने विंटर क्लेक्शन में एड कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Can everywhere have mirrors in the street? Would make taking my outfit pics so much easier ?

A post shared by KATHERINE BOND (@katherine_bondd) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम

2. चेक पैटर्न है पौपुलर

आजकल कपड़ों के मामले में चेक पैटर्न काफी पौपुलर है. ये आपके लुक के लिए भी परफेक्ट है. अगर आप हेल्दी हैं तो स्ट्रेट लौंग चेक पैटर्न आपके लिए परफेक्ट रहेगा. और अगर आप पतले हैं तो भी चैक पैटर्न आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. डार्क ब्लेजर है परफेक्ट

डार्क ब्लेजर आपके लुक के लिए परफेक्ट है. अगर आप वर्किंग वूमन हैं और डेली पैंट और जींस पहनती हैं तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट है.

4. मल्टी कलर श्रग करें ट्राय


आजकल मार्केट में मल्टी कलर वाले विंटर श्रग काफी पौपुलर हैं. अगर आप कौलेज गोइंग गर्ल हैं और अपने फैशन को अप टू डेट बनाना चाहती हैं तो मल्टी कलर श्रग ट्राय करना न भूलें.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

वेट लूज करने के बाद बोल्ड हुईं पंजाब की ‘कटरीना’ शहनाज गिल, सिद्धार्थ भी नहीं हटा पाएंगे नजर

बिग बौस 14 के कंटेस्टेंट इन दिनों हर किसी की जबान पर हैं. वहीं इस साल पिछले सीजन के कंटेस्टेंट के तड़के ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया है. वहीं बीते दिनों नजर बिग बौस के घर में नजर आईं सीजन 13 की ‘पंजाब की कटरीना कैफ’  यानी कंटेस्टेंट शहनाज गिल के बदले लुक से फैंस के साथ-साथ दर्शक भी हैरान नजर आए. लेकिन अब एक्ट्रेस शहनाज ने हाल ही में बोल्ड अंदाज में हुए फोटोशूट से फैंस की बोलती बंद कर दी हैं. आइए आपको दिखाते हैं शहनाज गिल के ट्रांसफौर्मेशन की खास झलक…

ट्रांसफॉर्मेशन लुक है कमाल

शहनाज गिल का ट्रांसफॉर्मेशन लुक देखने के बाद फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. टेबल पर बैठेकर बोल्ड अवतार में फोटोशूट कराते हुए शहनाज गिल काफी कूल लग रही हैं. वहीं उनके आउटफिट की बात करें तो विंटर के लिए हैवी कोट के साथ मिनी स्कर्ट और टौप के साथ उनका लुक कमाल लग रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी से लेकर मौनी रौय, इस वेडिंग सीजन में ट्राय करें ये ट्रैंडी मांगटीके

मेकअप और लुक में भी लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


शहनाज गिल ने लौकडाउन के दौरान काफी वजन घटाया है, जिसके चलते वह अब अपने लुक और मेकअप पर खासा ध्यान दे रही हैं. हाल ही में हुए एक और फोटोशूट में रेड कलर के गाउन के साथ कर्ली हेयर और लाइट मेकअप से बिग बॉस 13 की ये कंटेस्टेंट सुर्खियां बटोर रही हैं.

दिवाली पर भी दी थीं बधाइया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


फेस्टिव सीजन में अपने फैंस को बधाइयां देते हुए शहनाज ने एक बार फिर अपने लुक को फ्लौंट करते हुए नजर आईं थीं. वहीं इन दिन सिंगर अर्जुन कानूनगो के साथ म्यूजिक वीडियो को लेकर भी शहनाज काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

बिग बौस 14 में भी खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

हैवी पिंक कलर के सूट में जहां बिग बौस 14 में शहनाज गिल, होस्ट सलमान खान और घरवालों संग मस्ती करती हुई नजर आई थीं. तो वहीं फैंस की तारीफें भी बटोरती हुई दिखीं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

ये भी पढ़ें- फैस्टिवल ड्रैस के साथ हो जाएं सजने के लिए तैयार

बता दें, जल्द ही शहनाज गिल बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं, जिसके चलते हाल ही में एक वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Diwali Special: फैस्टिव सीजन में ट्राय करें आमना शरीफ का ज्वैलरी क्लेक्शन

सीरियल कहीं तो होगा से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ बीते दिनों कोमोलिका के रोल में फैंस को काफी पसंद आई थीं. वहीं उनका लुक और ज्वैलरी भी फैंस को काफी पसंद आया था. लेकिन क्या आप जानते हैं आमना कपड़ों के अलावा इंडियन ज्वैलरी की काफी शौकीन हैं. झुमके से लेकर बालियों का कलेक्शन आमाना के पास मौजूद हैं, जिसको वह सोशलमीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसलिए आज हम आपको आमना शरीफ के कुछ ज्वैलरी क्लेक्शन दिखाने वाले हैं, जिसे आप इस फैस्टिव सीजन ट्राय कर सकते हैं. ये आपके फेस्टिव लुक को कम्पलीट करने में मदद करेंगे. तो आइए आपको दिखाते हैं आमना शरीफ के ज्वैलरी क्लेक्शन की झलक…

1. मिरर झुमके करें ट्राय

अगर आप फेस्टिव सीजन में कोई सिंपल सूट या ड्रैस पहन रही हैं तो आमना शरीफ के ये मिरर वाले सिल्वर झुमके आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल लुक के साथ आमना के ये झुमके आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Ruhaniyat ✨ Love the outfit ❤ @inshacreationsnx @jhaanjhariya @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- Diwali Special: इस फैस्टिव सीजन ट्राय करें न्यूली मैरिड काजल अग्रवाल के 5 लुक्स

2. गोल्डन झुमके करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Dreamer….💙 @drzya_ridhisuri @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

अगर आप कोई सिंपल सूट कैरी कर रही हैं, जिस पर गोल्डन वर्क का काम किया गया है तो उसके साथ आप आमना की तरह गोल्डन कलर के इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं. इन इयरिंग्स के साथ आपका सिंपल लुक भी खूबसूरत बना जाएगा.

3. मोतियों वाले चोकर के साथ लुक करें कम्लीट

 

View this post on Instagram

 

Be someone’s moon in between the stars 🌛✨ @gopivaiddesigns @satyanifinejewels @tyaanijewellery @sayedsaba

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

अगर आप इस फैस्टिव सीजन या वेडिंग सीजन में लहंगा पहनने वाली हैं और उसके साथ ज्वैलरी क्लेक्शन की प्लानिंग कर रही हैं तो आमना का ये कम्पलीट लुक ट्राय करना ना भूलें. मोतियों वाले चोकर नेकलेस के साथ हैवी इयरिंग्स आपके लुक को कमप्लीट करने में मदद करेगा.

4. कलरफुल झुमके करें ट्राय 

अगर आप मल्टीकलर ड्रैस या सूट के साथ कलरफुल ज्वैलरी का औप्शन तलाश रही हैं तो आमना के ये लुक के साथ कैरी की गई ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Tu bin bataye, mujhe Ie chal kahin… Jahan tu muskuraye, meri manzil wahin 🤍 @drzya_ridhisuri

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

ये भी पढ़ें- FESTIVE SPECIAL: हिना से लेकर श्रद्धा आर्या समेत इन टीवी हसीनाओं के लुक से सजाएं अपना लुक

Diwali Special: इस दीवाली ट्राय करें ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी के ये ट्रेडिशनल लुक

बौलीवुड में डांसिंग क्वीन के रूप में फेमस 52 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जितना अपने डांस और एक्टिंग के लिए फेमस है उतना ही अपने फिटनेस और इंडियन फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. माधुरी दो बच्चों की मां हैं फिर भी वह अपने फैशन और फिटनेस का ख्याल रखती हैं. माधुरी का इंडियन फैशन लड़कियां और महिलाएं ट्राय कर सकती हैं. ये आपको अलग लुक के साथ फैशनेबल भी बनाएगा. इसीलिए आज हम आपको माधुरी के कुछ इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें किसी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकती हैं.

1. फ्लौवर प्रिंट लहंगे में माधुरी की ये ड्रेस करें ट्राय

अगर आप भी फ्लावर प्रिंट की शौकीन हैं आर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो माधुरी के ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. फ्लौवर प्रिंट औफस्लीव ब्लाउज और लहंगे के साथ सिंपल प्लेन दुपट्टा आपके लुक को सिंपल लेकिन परफेक्ट बनाएगा. इस ड्रैस को आप चाहें तो दोपहर में होने वाली किसा पार्टी में पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Let your confidence shine ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

ये भी पढ़ें- फेसकट के हिसाब से ऐसे चुनें हेयरस्टाइल

2. माधुरी का गाउन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

शादी या पार्टी में आजकल गाउन एक ट्रैंड हो गया है. आजकल हर कोई गाउन ट्राय कर रहा है. आप चाहें तो माधुरी का ये औफस्लीव गाउन ट्राय कर सकती हैं. महरून कलर का ये गाउन नाइट पार्टी या शादी के लिए परफेक्ट है.

3. प्लाजो के साथ माधुरी का ये सूट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#DanceDeewane2 ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

आजकल प्लाजो फैशन ट्रैंड में है. वहीं माधुरी दीक्षित भी इस ट्रैंड में पीछें नहीं हैं. माधुरी हाल ही में एक पार्टी के लिए प्लाजो के साथ सूट ट्राय कर चुकीं है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो माधुरी का ये ग्रे सूट ट्राई कर सकती हैं. सिंपल ज्वैलरी के साथ ये लुक आपको ट्रैंडी के साथ-साथ लोगों की निगाह में भी रखेगा.

ये भी पढ़ें- औफिस फैशन: कही आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

4. माधुरी की ये साड़ी है आपके लिए बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

#DanceDeewane ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

अगर आप कहीं गैट टूगैदर में जा रहीं हैं तो माधुरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल पिंक बौर्डर वाली ब्लैक साड़ी के साथ औफ स्लीव ब्लाउज आपको कूल लुक देगा. आप चाहें तो इस साडी के साथ हैवी इयरिंग्स ट्राई कर सकती हैं.

Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

साउथ की सुपरहिट हीरोस के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नित्या मेनन की बौलीवुड फिल्म मिशन मंगल के साथ बौलीवुड में एंट्री हो गई है. नित्या ने अक्षय कुमार जैसे एक्टर के साथ काम करके अपनी पहचान बना ली है. पर आज हम निथ्या मेनन के स्टाइल स्टेटमेंट की बात करेंगे. हेल्दी होने के बावजूद नित्या का स्टाइल स्टेटमेंट लेडिज को इंस्पायर करने वाला है. आज हम आपको नित्या के कुछ फैशन बताएंगे, जिन्हें आप पार्टी हो या आउटिंग कहीं भी आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

1. फ्लौवर प्रिंटेड ड्रेस है हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट

अगर आप कहीं घूमने के लिए कुछ नया ट्राय करना चाह रही हैं तो नित्या मेनन की ये लौंग ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंप वाइट ड्रेस विद फ्लावर पैटर्न ड्रैस आपके लिए एक दम परफेक्ट है. वहीं इयरिंग्स की बात करें तो ड्रेस से मैचिंग इयरिंग्स आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें ‘नागिन’ के ये प्रिंटेड लहंगे

2. ये फ्लावर प्रिंट ड्रेस करें ट्राय

अगर आप घुटनों तक की ड्रेस पहनने में कम्फरटेबल हैं तो नित्या की ये ड्रेस जरूर ट्राय करें. सिंपल ग्रे कलर की ड्रेस के साथ फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. वहीं अगर आप इस ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट के साथ शूज कैरी करेंगी तो ये आपके लूक को कूल बनाएगा.

3. लौंग प्रिटेंड ड्रेस के साथ श्रग है बेस्ट औप्शन

अगर आप कहीं पार्टी के लिए कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो लौंग प्रिंटेड ड्रेस के साथ फुल स्लीव वाला श्रग आपके लिए परफेक्ट औपिशन है. ये आपके लुक को सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा. ज्वैलरी की बात करें तो आप इस ड्रेस के साथ चेन वाले इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं.

4. नित्या की वाइट रफ्फल ड्रेस करें ट्राय

आजकल रफ्फल फैशन ट्रैंड में हैं. अगर आप भी ट्रेंडी दिखने के लिए रफ्फल पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं तो नित्या की ये वाइट ड्रेस विद वाइट जैकेट आपके लिए अच्छा औप्शन है. वहीं इसके साथ आप चाहें तो मल्टी कलर ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

5. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये ड्रेस

अगर आप वेडिंग या पार्टी के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपको पतला दिखाने में मदद करेगा. आसमानी कलर के लहंगे के साथ मैचिंग श्रग आपके आउटफिट के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में ट्रेडिशनल लुक से छाई ये हीरोइंस, आप भी कर सकती हैं ट्राय

Festive Special: पार्टी के लिए परफेक्ट है करिश्मा कपूर के ये आउटफिट

बौलीवुड फिल्मों से दूर 45 साल की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर अपनी फोटोज को शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. बौलीवुड की कईं हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी करिश्मा बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लुक की फोटोज शेयर करती हैं. वेस्टर्न हो या इंडियन दोनों ही लुक में करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आज हम उनके वेस्टर्न लुक के बारे में आपको बताएंगे. कि कैसे 45 की उम्र में भी स्टाइलिश बने रहें.

1. करिश्मा की ब्लैक ड्रेस है पार्टी परफेक्ट

अगर आप किसी किटी पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं और कुछ सिंपल ट्राय करना चाहती हैं तो करिश्मा की ये शाइनिंग फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये ड्रेस आपको स्टाइलिश के साथ फैशनेबल भी बनाएगी. आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ बैली या फिर शूज भी ट्राय कर सकती हैं ये आपको कम्फरटेबल रखेगा.

 

View this post on Instagram

 

#aboutlastnight ✨✨ In @prabalgurung Jewellery – @gehnajewellers1 Styled by @tanghavri MuH by @kritikagill Pics – @studiowindia #AQEawards #delhi

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘सिमर’ के ये सूट फैशन

2. औफिस के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

❤️? #Repost @tanghavri with @get_repost ・・・ Bts at a recent shoot with lolo????? @therealkarismakapoor ? @arshaangandhi #blessedwiththebest

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

आजकल लोग औफिस के लिए सूट की बजाय पैंट पहनना ज्यादा पसंद करते है. ये आपको कम्फरटेबल के साथ प्रौफेशनल भी दिखाता है. अगर आप भी औफिस के लिए स्टाइलिश और प्रोफेशनल दिखना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. वाइट पैंट के साथ सिंपल ब्राउन टीशर्ट और सिंपल श्रग का कौम्बिनेशन आपके लिए कम्फरटेबल लुक रहेगा.

3. करिश्मा का ये हौट लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

? #saturdayswag @prabalgurung @tanghavri

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

आजकल चेक पैटर्न ट्रैंड में है अक्सर कोई न कोई सेलिब्रिटी इस लुक में नजर आता है. लाइट बैंगनी कलर के साथ चैक पैटर्न और शूज का कौम्बिनेशन परफेक्ट है. ये आपके लुक को कम्फरटेबल के साथ-साथ स्टाइलिश बनाएगा.

4. डार्क ब्लू औप श्रग का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Casual day in Kolkata ? in @_vedikam #eventdiaries

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

आजकल मार्केट में कई तरह के लौंग श्रग मौजूद हैं, जिसे आप जींस या ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. करिश्मा का ये लुक भी इसी लुक जैसा है. अगर आप कोई लौंग ड्रेस ट्राय कर रही हैं, लेकिन वो औफ स्लीव हो तो आप श्रग का इस्तेमाल कर सकती है. ये कम्फरटेबल के साथ-साथ ट्रेंडी भी है.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ के ये लहंगे

बता दें, करिश्मा कपूर लंदन में इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वौलिटी टाइम बिता रही हैं, जिसकी फोटोज करिश्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. वहीं इस वेकेशन में उनके साथ बहन करीना भी शामिल हो गईं हैं.

फैस्टिव सीजन में एथनिक फैशन के रंग

ब्याह हो या तीज-त्यौहार अथवा और कोई खास अवसर भारतीय घरों में खरीदारी भी खास हो जाती है. हर महिला चाहती है कि वह त्योहारों के अवसर पर सब से अलग और खास दिखे. सब की प्रशंसाभरी नजरें उस की तरफ उठें. मगर इस ऐक्साइटमैंट में यह न भूलें कि त्योहार के दौरान अच्छा दिखने के साथसाथ कंफर्ट का खयाल रखना भी जरूरी है. कपड़े ऐसे हों कि आप आसानी से सारी भागदौड़ कर सकें, रीतिरिवाज निभा सकें और गौर्जियस लुक के साथ परफैक्ट फैस्टिव दीवा भी लगें.

ऐसे में इंडियन एथनिक कपड़ों को पहनने का जो आनंद आता है वह शायद ही किसी और ड्रैस को पहन कर आता हो. तो इस फैस्टिव सीजन क्यों न हर रस्म को ऐथनिक फैशन के साथ सैलिब्रेट किया जाए.

इस संदर्भ में डिजाइनर शिल्पी गुप्ता कहती हैं कि इन दिनों बहुत सारे ऐथनिक फैशन उपलब्ध हैं. ऐथनिक वियर की कईर् उपशैलियां भी उपलब्ध हैं जैसेकि गुजराती ऐथनिक वियर, राजपूताना ऐथनिक वियर, पंजाबी ऐथनिक वियर, मराठी ऐथनिक वियर, इसलामिक ऐथनिक वियर आदि.

इन टिप्स को अपना कर आप त्योहार में ऐथनिक लुक में भी परफैक्ट लग सकती हैं:

मिनिमम लुक

फैस्टिवल के दौरान हम मेहमानों का अभिवादन करने में थोड़ा व्यस्त हो जाते हैं. ऐसे में भारी काम वाले कपड़े थका देने वाले साबित हो सकते हैं. अत: हलकी प्रिंटेड साड़ी स्टेटमैंट प्रिंटेड श्रग के साथ अच्छा विकल्प है. यह ड्रैस आप को ऐथनिक के साथसाथ मौडर्न लुक भी देगी.

शाइनिंग सिल्क

सिल्क में आप कोई भी ऐथनिक ड्रैस पहनती हों तो वह खूबसूरत लगती है. हाल के दिनों में डिजाइनरों, मशहूर हस्तियों और कई अन्य लोगों ने रेशम के कपड़ों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. बनारसी या डाउन साउथ शैली ने फैशन की दुनिया में अलग जगह बनाई है. आप रेशमी ब्लाउज, घाघरा या साड़ी में अपना ऐथनिक अवतार ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स

अनारकली और चूड़ीदार के क्लासिक कौंबो

ड्रामा और ग्लैमर, अनारकली सूट के लिए 2 शब्द हैं. इन्हें चूड़ीदार के साथ पहना जाता है. चाहे कढ़ाई हो या जरी का काम किया गया हो अथवा किसी अन्य पैटर्न में भारतीय ऐथनिक वियर की यह शैली विकल्प के रूप में नंबर-1 पर है.

टै्रडिशनल विद मौडर्न लुक

बौलीवुड स्टार अपनी ट्रैडिशनल विद मौडर्न लुक की ऐथनिक पोशाक से सब को आकर्षित करती हैं. साड़ी, लहंगा या सूट सभी पोशाकों में थोड़ा सा मौडर्न लुक इस्तेमाल कर आप ऐथनिक में भी सब से अलग लग सकती हैं.

शौपक्लूज की रितिका तनेजा, हैड, कैटेगरी मैनेजमैंट, मानती हैं कि भारत सैकड़ों भाषाओं, संस्कृतियों, व्यंजनों और त्योहारों वाला देश है. सालभर देश के किसी न किसी हिस्से में कोई खास त्योहार मनाया जाता है, लेकिन खास फैस्टिव सीजन हर साल के अंत में शुरू होता है. इस समय महिलाओं के लिए ऐसी ड्रैसेज खरीदना काफी बड़ा काम होता है, जिन में वे खूबसूरत और सब से अलग दिखें.

कुछ टिप्स

अपनाएं इंडोवैस्टर्न फ्यूजन

फैस्टिव सीजन के विभिन्न इवेंट्स में रंग जमाने के लिए इंडोवैस्टर्न फ्यूजन जरूर आजमाएं. इस समय भारतीय लुक पर अधिक और पाश्चात्य लुक पर कम ध्यान दें. यानी आप अपने लुक को सिर्फ हलका वैस्टर्न टच दें. आप अनारकली सूट को हैरम पैंट के साथ पहन सकती हैं या इस के साथ डैनिम वेस्ट जैकेट पहनें.

ब्राइट कलर्स के साथ आकर्षक लुक

इस सीजन डल कलर्स से दूरी बनाएं और ब्राइट कलर जैसे यलो, रैड, पिंक आदि पहनें या इन के साथ मैचिंग करें. यह फैशन का ऐसा सीजन है, जिस में आप कलर्स के साथ भरपूर ऐक्सपैरिमैंट्स कर सकती हैं.

स्टाइलिश स्लिट वाला कुरता

स्लिट वाले कुरते काफी आकर्षक होते हैं. आकर्षक बनने के लिए आप साइड स्लिट, फ्रंट स्लिट और मल्टीपल स्लिट वाले कुरते आजमा सकती हैं. अपने पूरे लुक को ऐक्साइटिंग टच देने के लिए इन्हें आप स्कर्ट, बेल पैंट, प्लाजो या लूज पैंट के साथ आसानी से पहन सकती हैं.

हेमलाइन का उठाएं आनंद

अनइवन, अनमैच्ड और लेयर्ड हेमलाइंस इस सीजन में बहुत लोकप्रिय हैं, क्योंकि ये अधिक कंफर्टेबल और आकर्षक लुक प्रदान करती हैं. आप रफल्स और मल्टीपल लेस वाले कुरतों के विभिन्न स्टाइल आजमा सकती हैं. आप इसे स्लिम पैंट, लूज पैंट या स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. यह परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाने के लिए अच्छा लुक है.

आकर्षक प्रिंट्स

रैट्रो युग की प्रिंट डिजाइनें बेहद आकर्षक, स्टाइलिश और क्रिएटिव लुक देती हैं. फ्लोरल मोटिफ, ब्लौक प्रिंट्स काफी ट्रैंडी दिखते हैं और ये बाहर खाना खाने, खरीदारी करने जाते समय पहनने के लिए उपयुक्त हैं.

आइए, जानते हैं मोंटे कार्लो की ऐग्जिक्युटिव डाइरैक्टर मोनिका ओसवाल से कि अपने ऐथनिक लुक में परफैक्ट कैसे दिखें:

सही फैब्रिक है सब से अहम

परिधानों का चयन करते समय सब से पहले हमें फैब्रिक पर ध्यान देना चाहिए खासकर ऐथनिक वियर के मामले में फैब्रिक एक एनहांसर का काम करता है और आप के लुक को और निखारता है. कल्पना करें, आप ने एक सिल्क साड़ी पहनी है और उस के साथ एक अच्छा सा ब्रोकेड ब्लाउज है तो कितना अच्छा लगेगा. बात जब ऐथनिक परिधानों की आती है तो सिल्क बैस्ट विकल्प होता है. वैसे भी क्लासिक फैब्रिक जैसेकि सिल्क, लिनेन, कौटन, शिफौन, लेस आदि हमेशा चलन में रहते हैं और इन पर खर्च करना एक इनवैस्टमैंट जैसा होता है.

फिटिंग भी रखती है माने

फैब्रिक के साथ फिटिंग भी माने रखती है, क्योंकि इसी से परिधानों का लुक निखरता है. ढीलेढाले कपड़े चाहे जितने भी अच्छे क्यों न हों कभी खास नहीं लगते हैं. बहुत टाइट कपड़े भी अच्छे नहीं दिखते हैं, क्योंकि ये बेवजह का अटैंशन पाने की चाह में पहने हुए से लगते हैं. ऐसे में आप इन के साथ निप ऐंड टक कर के बड़ी आसानी से और कम समय में कपड़ों की फिटिंग ठीक कर सकती हैं या फिर टेलर से फिटिंग करा कर अपने लुक को परफैक्ट बनाएं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: शादी की खबरों के बीच पंजाबी कुड़ी बनीं नेहा कक्कड़, Photos Viral

लेयरिंग का जलवा

कौन कहता है कि लेयरिंग सिर्फ वैस्टर्न आउटफिट में ही अच्छी लगती है? ऐथनिक वियर में भी लेयरिंग उतनी ही महत्त्वपूर्ण होती है जो ऐलिगैंस बढ़ा देती है. एक सामान्य कुरती के ऊपर अगर आप मल्टी ह्यूड जैकेट पहन लें तो यह खास लुक देगी. साड़ी के ऊपर वैलवेट केप्स पहन कर आप अपने फैशनिस्टा के सपने को साकार कर सकती हैं. यहां तक कि एक साधारण दुपट्टा भी आप के आउटफिट में जान डाल सकता है. इस लेयरिंग को समझदारी से करें और फिर देखें कैसे आप सब के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं.

मिक्स ऐंड मैच

हमें अकसर ऐसा महसूस होता है कि हमारे पास ऐथनिक इवेंट के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है. ऐसे टाइम पर भी यदि हम अपने वार्डरोब को खंगालें तो पता चलेगा कि उस में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें मिक्स ऐंड मैच कर के हम उस खास मौके के लिए बेहतरीन आउटफिट तैयार कर सकती हैं. चूड़ीदार की जगह प्लाजो ट्राई करें अथवा अपनी लौंग कुरती के साथ शिमरी घाघरा पहन कर अपनी ड्रैस में लाएं एकदम नयापन.

बनाएं यादगार स्टेटमैंट

यह आम धारणा है कि ऐथनिक का मतलब है गहनों से लदा होना. नख से शिख तक गहने ही गहने, जो सही नहीं है. अगर आप दुलहन नहीं हैं तो गहनों को ले कर चूजी रहें. बहुत सारे गहनों की जगह एक स्टेटमैंट पीस का चयन कर सोबर लुक के साथसाथ अट्रैक्टिव भी लगें.

फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि पेस्टल शेड्स फिर से ट्रैंड में हैं. युवा महिलाओं में त्योहारों के समय इस कलर का क्रेज दिखता है. मजैंटा या डार्क पिंक भी आजकल फ्यूजन वियर लुक के लिए ट्रैंड में हैं. ये भारतीय महिलाओं में फैस्टिव लुक्स के लिए काफी पौपुलर शेड्स हैं.

फैस्टिव लुक्स के लिए इंडोवैस्टर्न या फ्यूजन वियर भी काफी ट्रैंडिंग हैं. लहंगासाड़ी भी बेहतरीन औप्शन है. इंडोवैस्टर्न कुरती लुक्स भी फैस्टिव चौइस के रूप में काफी लोकप्रिय है. अनारकली ट्रैंड भी बेहतरीन फैस्टिव लुक देता है.

इंडोवैस्टर्न बैल्टेड साड़ी पहन कर भी आप त्योहारों के मौसम में जलवे बिखेर सकती हैं. प्लीटेड स्कर्ट्स के साथ इंडोवैस्टर्न टौप भी एक स्मार्ट चौइस है.

आजकल कुछ महिलाओं ने जोधपुरी पैंट्स के साथ शौर्ट कुरती पहननी शुरू की है, जो उन्हें डिफरैंट लुक देती है. ऐंब्रौयडरी वाली प्लेन चिकन कुरतियां भी फैवरिट फैस्टिव फैशन ट्रैंड है और यह हर उम्र की महिलाओं के द्वारा पसंद किया जाने लगा है.

इस फैस्टिव सीजन के लिए ज्वैलरी ट्रैंड्स

फ्लोरल ज्वैलरी इस सीजन में सब से ज्यादा लोकप्रिय ट्रैंडिंग ज्वैलरी ट्रैंड है. फ्लौवर्स से बने नैकपीसेज और मांगटीका इस सीजन में सब से ज्यादा पहने जा रहे हैं. स्टेटमैंट नैक पीसेज और इयररिंग्स भी फैस्टिव लुक में पसंद किए जा रहे हैं. डायमंड और क्रिस्टल ज्वैलरी मैचिंग इयररिंग्स के साथ भी फैस्टिव सीजन की पहली पसंद है. व्हाइट गोल्ड ज्वैलरी भी ट्रैंड में आ गई है. बहुत सी सैलिब्रिटीज यह ज्वैलरी पहनी दिख जाएंगी.

मल्टीपल कलर्ड पीसेज के बजाय फैस्टिवल्स में सिंगल कलर्ड ज्वैलरी पीसेज ज्यादा अच्छे लगते हैं. फैस्टिवल्स के दौरान हैवी पीस के बजाय लाइट वेट नैक पीस ज्यादा पसंद किए जाते हैं. फैस्टिव ज्वैलरी के लिए ब्यूटीफुल पर्ल्स ट्रैंड में हैं. असली और नकली दोनों तरह के पर्ल्स लिए जाते हैं. हैंड क्राफ्टेड और क्रिएटिव लुकिंग ज्वैलरी भी फैस्टिव सीजन की पहली पसंद है. इंडोवैस्टर्न लुक्स के साथ मैटेलिक या ब्रौंज्ड ज्वैलरी कंप्लीट फैस्टिव लुक देती है. सी शैल्स से बनी ज्वैलरी भी ऐथनिक फैस्टिव ड्रैसेज के साथ परफैक्ट लुक देता है. रंगरीति के सीईओ संजीव अग्रवाल ऐथनिक वियर से जुड़े निम्न टिप्स दे रहे हैं:

पारंपरिक परिधानों को दें नया ट्विस्ट

इस सीजन में पारंपरिकता और आधुनिकता का फ्यूजन टै्रंड में है. आप लंबी मैक्सी ड्रैस के साथ गहरे रंग की धोती पैंट पहन सकती हैं या कुरते के साथ धोती या पैंट मैच कर सकती हैं. आप चाहें तो स्टाइलिश कुरते को फ्लेयर्ड प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं.

आप स्टाइलिश कुरती और पैंट के साथ पारंपरिक जैकेट भी पहन सकती हैं. गहरे, पेस्टल या मिलेजुले रंगों में अपनी पसंद के रंग चुन सकती हैं. पेस्टल ग्रीन, मिंट ग्रीन, क्रीम, डल पिंक, पाउडर ब्लू जैसे कलर इस सीजन फैशन में हैं, जो फ्रैश और लाइट फीलिंग देते हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स

ऐथनिक फैशन

ऐथनिक ड्रैसेज भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. इन त्योहारों में आप कई रंगों, पैटर्नों और डिजाइनों में ऐथनिक आउटफिट जैसे सलवार सूट, कुरतीप्लाजो, हैवी टुपट्टा, कुरती स्लिम पैंट, कुरतीस्कर्ट जैसे फ्यूजन अपना सकती हैं. अलगअलग रंगों और डिजाइनों के साथ नए प्रयोग भी कर सकती हैं.

कुरता ड्रैस

कुरता ड्रैस आजकल महिलाओं में काफी लोकप्रिय है. टाई ऐंड डाई प्रिंट का शौर्ट कुरता या मैक्सी कुरता जैसे परिधान इन त्योहारों में आप को नया लुक देंगे.

डबल लेयरिंग: लेयरिंग 2019 का नया फैशन कहा जा सकता है. यह पारंपरिक और पश्चिमी दोनों तरह की ड्रैसेज में चल रहा है. फैस्टिवल्स में आरामदायक एहसास पाने के लिए आप अपनी टीशर्ट के साथ नैट या कौटन का स्टाइलिश श्रग पहन सकती हैं. लेयर्स जहां एक ओर आरामदायक और खूबसूरत एहसास देती हैं, वहीं स्टाइलिश लुक भी देती हैं.

कोई भी ड्रैस चुनते समय आराम को सब से ज्यादा महत्त्व दें. आप चाहे वैस्टर्न वियर पहन रही हों या ऐथनिक वियर, आराम सब से ज्यादा माने रखता है. त्योहारों में आप को काम भी करना होता है, तो डांस भी. ऐसे में जरूरी है कि आप का परिधान ऐसा हो जिस में आप आराम से काम कर सकें, डांस कर सकें, लंबे समय तक सहज महसूस कर सकें. ऐसे मौकों के लिए क्लासी, लेकिन लाइटवेट कपड़े ही चुनें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें