फेस्टिव सीजन में ट्राय करें हैंडलूम साड़ियां

हैंडलूम अर्थात हाथ से बनी हुई साड़ियां. हैंडलूम साड़ियां एवरग्रीन होती हैं . इन साड़ियों की सबसे बड़ी विशिष्टता है कि इन्हें बनाने में जिस मेटेरियल का प्रयोग किया जाता है वह पूरी तरह से इकोफ्रेंडली और आरामदायक होता है. इनका अपना एक अलग ग्रेस होता है, ये कला के प्रति आपकी अभिरुचि को तो प्रदर्शित करतीं ही हैं साथ ही आपके व्यक्तित्व में भी चार चांद लगा देतीं हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप इन्हें फेस्टिव सीजन, बर्थडे पार्टी अथवा शादी जैसे किसी भी कार्यक्रम में भी बड़े आराम से पहन सकतीं हैं. पटोला, इकत, कुनबी, चंदेरी, माहेश्वरी, कोसा, टसर, तांत, कांजीवरम, जामदानी, भागलपुरी जैसी अनेकों एक से बढ़कर एक हैंडलूम साड़ियों की वेराइटी बाजार में उपलब्ध हैं. ये बाजार में महंगी सस्ती हर रेंज में उपलब्ध हैं.

अक्सर जब हम साड़ी खरीदने जाते हैं तो अनेकों साड़ियां देखने के बाद भी हमें साड़ी पसन्द ही नहीं आती. कई बार हम साड़ी तो खरीद लाते हैं परन्तु घर आकर हमें अपने ऊपर वह अच्छी नहीं लगती तो यहां प्रस्तुत हैं कुछ टिप्स जो हैंडलूम साड़ी खरीदने में आपके मददगार हो सकते हैं-

-यदि आप सिंथेटिक साड़ियों की तरह इन्हें भी यूज़ एंड वाश करने का विचार लेकर खरीदने जा रहीं हैं तो ध्यान रखिये कि हैंडलूम साड़ियां अतिरिक्त केअर मांगती हैं.

-घर से अच्छी तरह विचार करके जाएं कि आपको कौन सी और किस रेंज तक की हैंडलूम साड़ी चाहिए और फिर दुकानदार से उसी प्रकार की विविध डिजाइन्स दिखाने को कहें. इससे आपको साड़ी चयन करने में आसानी रहेगी.

-यदि आपको अपने मनचाहे ब्रांड में साड़ी नहीं पसन्द आ पा रही है तो दुकानदार से उसी बजट में दूसरे ब्रांड की साड़ी दिखाने को कहें.

-चूंकि इनमें रंग की कोई लिमिट नहीं होती, ये हल्के गहरे सभी रंगों में मौजूद हैं इसलिए साड़ी खरीदते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान अवश्य रखें. आप साड़ी का रंग ऐसा चुनें जो आप पर फबे. फेयर या पेल कॉम्प्लेक्सन के लिए ब्राइट रंग और टैन रंगत वाली महिलाओं पर मैरून, डार्क पिंक, और गहरा हरा रंग गेहुएं रंग की महिलाओं पर अच्छा लगता है.

-महंगी से महंगी साड़ियां हैंडलूम स्टोर पर मिलतीं है. आप घर से अपना बजट तय करके जाएं और फिर आप दुकानदार को अपने बजट में ही साड़ियां दिखाने को कहें. अपना बजट न बताने से कई बार दुकानदार पहली बार में ही महंगी साड़ी दिखा देते हैं जिससे कम बजट में हमें साड़ी पसन्द ही नहीं आ पाती.

-साड़ी खरीदते समय अपने बॉडी टाइप का भी ध्यान रखें. दुबले पतले शरीर पर हैवी बॉर्डर हैण्डलूम साड़ी तो ओवरवेट शरीर पर बिना बॉर्डर की साड़ी अच्छी लगती है.

-यदि आपको कोई भी रंग पसन्द नहीं आ पा रहा है तो काले रंग की साड़ी चुनें क्योंकि काला रंग कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. काले रंग में विविध पैटर्न और डिजाइन्स होते हैं अतः आप दुकानदार से केवल काली ही साड़ी दिखाने को कहें और फिर उसमें से चुनें.

कैसे करें हैंडलूम साड़ियों की देखभाल

-साड़ी को पहनने के बाद पूरी तरह सुखाकर, तह करके एक मलमल या सूती कपड़े में लपेटकर रखें ताकि इसमें हवा का प्रवाह तो हो परन्तु नमी से बची रहे.

-आजकल तो बाजार में सूती कपड़े के बने साड़ी कवर मिलते हैं आप साड़ी को उसमें रखकर हैंगर पर टांग भी सकतीं हैं.

-अपनी अलमारी में नीम की पत्तियां,या फिनायल की गोली अथवा ओडोनिल का पैकेट रखें ताकि इनमें किसी प्रकार के कीड़े न हों. ध्यान रखें कि इनका साड़ियों से प्रत्यक्ष सम्पर्क न हो.

-यदि आपने काफी समय से इन्हें प्रयोग नहीं किया है दो तीन माह में एक बार खोलकर इनकी तहों को बदलती रहें अन्यथा ये तहों से ही चिर जाती हैं.

-हैंडलूम साड़ियों पर कभी भी परफ्यूम या डिओडरेंट का स्प्रे न करें .

-कुछ महिलाओं को एक बार पहनने के बाद ही साड़ी धोने की आदत होती है. हैंडलूम साड़ियों को बार बार धोने से उनकी चमक गायब हो जाती है इसलिए इन्हें धोने में जल्दबाजी न करे.

-पूर्ण मेकअप करने के बाद ही आप इन्हें पहनें क्योंकि मेकअप के दाग इन पर से बहुत मुश्किल से छूटते हैं.

-यदि आपको बहुत पसीना आता है तो ब्लाउज के नीचे पसीना सोखने वाले पैड्स पहनें.

-सूती हैंडलूम साड़ियों को घर पर आसानी से धोया जा सकता है इसके लिए इन्हें प्रथम बार धोते समय नमक के पानी में 2 से 3 घण्टों के लिए भिगो दें और फिर पानी निचोड़कर सुखाएं.

-इन्हें कभी रातभर या कई घण्टों के लिए पानी में भिगोकर न रखें वरना इनका रंग निकल सकता है.

-इन्हें सदैव तरल सोप से धोएं और कभी भी ब्रश से रगड़ने का प्रयास न करें क्योंकि ये साड़ियां बहुत नाजुक होती हैं.

-इन्हें वाशिंग मशीन में धोने की गल्ती न करे . कम प्रयोग की जाने वाली साड़ियों को ड्राईक्लीन करवाएं.
पुरानी हो चुकी साड़ियों को यूं करे रीयूज

यूं तो ये साड़ियां कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं परन्तु कई बार कट, फट , जल या अधिक समय तक रखे रहने से क्रैक हो जाने से ये साड़ी के रूप में पहनने के योग्य नहीं रहतीं. ऐसी साड़ियों को आप कुछ इस प्रकार रीयूज कर सकतीं हैं-

-बॉर्डर पल्ले वाली साड़ी का बॉर्डर निकालकर आप किसी भी प्लेन साड़ी पर लगा सकतीं हैं.प्लेन बेडशीट पर बॉर्डर लगाकर शानदार बेडशीट तैयार की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

-सिल्क की साड़ियों से बेहतरीन कुशन कवर, डायनिंग टेबल रनर और नैपकिन्स बनाये जा सकते हैं. इनमें अस्तर अवश्य लगाएं. चंदेरी, तांत, महेश्वरी जैसे पारदर्शी फैब्रिक में मोटा तो सिल्क और बनारसी जैसे मोटे फैब्रिक में पतला अस्तर लगाना उचित रहता है.

-शरारा आजकल फैशन में है आप साड़ी से शरारा और चुन्नी बनवाएं और मैच करते प्लेन कुर्ते पर पहनें.

-सिल्क की साड़ी से कुर्ता और पलाजो बनवाएं और उस पर मैच करती बनारसी चुन्नी कैरी करें.

-छोटे बच्चों की फ्रॉक और सलवार सूट बनवाएं.

-यदि पूरी साड़ी का यूज़ नहीं हो पा रहा है तो उसमें से दुपट्टा निकालने का प्रयास करें और उसे पीको करवाकर प्लेन या प्रिंटेड सूट पर पहनें.

-साड़ी से लहंगा या स्कर्ट और पल्ले से हैवी ब्लाउज बनवाएं, शानदार पार्टी ड्रेस तैयार हो जाएगी.

-यदि आपकी साड़ी का मैचिंग ब्लाउज छोटा हो गया है तो आजकल बाजार में तथा ऑनलाइन ब्लाउज की अनेकों वेराइटी मौजूद हैं आप अपने नाप के अनुसार खरीदें, मैचिंग न मिलने की स्थिति में गोल्डन या सिल्वर ब्लाउज खरीदना ठीक रहता है.

Festive Special: 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा

बौलीवुड में हर उम्र की एक्ट्रेसेस को अपनी खूबसूरती से टक्कर देने वाली 64 साल की एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरती ही नहीं फैशन के मामले में भी लोगों का दिल जीततीं हैं. रेखा ने इंडिया में इंडियन और एथनिक कपड़ों का ट्रेंड शुरू किया है. आजकल हर कोई उन्हें और उनके साड़ी से लेकर अनारकली सूट के फैशन को ट्राय करना चाहता है. आज हम आपको रेखा के कुछ इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें तो शादी पार्टी में पहल सकती हैं. जिससे आप बड़ी उम्र में भी स्टाइलिश और फैशनेबल दिखेंगी.

1. रेखा का ये शरारा लुक आपके लिए रहेगा परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Hello! Everyone ?

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

बौलीवुड में अपनी अदाओं से दिलों पर राज करने वाली रेखा का फैशन उनकी फिल्मों में झलकता है. जिसे वक्त के साथ लोग भी अपना रहे हैं. रेखा की ये ड्रेस अगर आप किसी शादी या पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. साथ ही इसके साथ सिंपल मेकअप के साथ हैवी ज्वैलरी आपके लुक को स्टाइलिश और इंडियन लुक देगा.
2. सिंपल प्लेन साड़ी आपके लिए रहेगी बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

अगर आप कहीं सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनकर जाना चाहती हैं तो रेखा का ये सिंपल साड़ी लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा. साथ ही आजकल गरमी बहुत है और साड़ी का लाइट कलर आपको कूलिंग का एहसास कराएगा.

3. वाइट सूट में रेखा का ये लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

All time law

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

आजकल लोग साड़ी कम पहनना पसंद करते हैं, जिसके कारण वह सूट में नए-नए फैशन ढूंढते हैं. वहीं आजकल गरमी बहुत है इसलिए लोग चटक रंग के कपड़े पहनने के बजाय सिंपल वाइट और लाइट कलर जैसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं. जिसके लिए एक्ट्रेस रेखा का ये वाइट सूट लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
4. रेखा का ये साड़ी लुक शादी के लिए करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

अगर आप किसी शादी में अपने आप को इंडियन लुक देने के लिए साड़ी का औप्शन सोच रही हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. हैवी ज्वैलरी के साथ बालों को जूड़े का कौम्बिनेशन आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा.

इन फैशन टिप्स से पर्सनैलिटी को दें नया लुक

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में हमारे लिए फैशन का ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है कईं लोग अपने फैशन को नए ट्रैंड के साथ मिलाने में पास नही हो पाते. पर आज हम आपको प्रौफेशन्लस के कुछ ट्रैंडी टिप्स बताएंगे, जिसे अपनाकर आप फैशन में लोगों को पीछे छोड़ सकती हैं. बिरला सैलूलोज के हैड औफ डिजाइन, नेल्सन जाफरी के मुताबिक अपनी पर्सनैलिटी में निखार लाने के लिए ये टिप्स इस्तेमाल में ला सकती हैं:

कंफरटेबल है प्लाजो पैंट

आकर्षक और आरामदायक महसूस करने के लिए प्लाजो पैंट आप के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए. यह आराम देती है और ट्रैंडी होने के कारण पसंद भी की जाती है. कैजुअल हो या पारंपरिक, प्लाजो पैंट लगभग हर अवसर पर सूट करती है. पारंपरिक लुक पाने के लिए आकर्षक प्लाजो के साथ सुंदर कुरता मैच करें और आधुनिक रूप से सादे सफेद या कलरफुल टौप के साथ प्लाजो पैंट की जोड़ी बनाएं.

ये भी पढ़ें- आप भी ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

ट्रैंडी मैक्सी ड्रैसेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

The most stunning setting I have ever been to ….♥️♥️ @niyamamaldives #niyamamaldives #myhappyplace❤ #iloveyoumaldives#EDGE

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अल्ट्रा कंफर्टेबल सैक्सी मैक्सी ड्रैस हर मौसम में स्टाइलिश लुक देती है. अपने शरीर की बनावट के अनुसार सही मैक्सी ड्रैस चुनें. एक लंबी मैक्सी ड्रैस बीच पर घूमने के लिए सही पोशाक है. अपनी मैक्सी ड्रैस को सही स्लिंग बैग, सनीज और फ्लैट्स के साथ स्टाइल करें या ड्रैस को व्हाइट स्नीकर्स के साथ जोड़ कर बाहर जाने के लिए तैयार हो जाएं.

गरमी में है शौर्ट्स का कूल फैशन

 

View this post on Instagram

 

Basking in neon ….#mycolouroftheseason#nyc#

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अगर आप शौर्ट्स नहीं पहन रही हैं तो समझिए आप का फैशन अधूरा है. इसे एक कूल और फंकी टीशर्ट या स्नेजी ऐसिमैट्रिकल क्रौप टौप के साथ जोड़ें ताकि आप को नया लुक मिल सके. ऐक्सैसरीज और चंकी स्नीकर्स की जोड़ी के साथ कूल फैशनिस्टा में बदल जाएं.

नए जंपसू्ट्स और प्लेसूट्स कलेक्शन करें ट्राय

आप को अपने कलैक्शन में ये फैशनेबल ड्रैसेज जरूर जोड़नी चाहिए. जंपसूट्स और प्लेसूट्स आप को औफशोल्डर लुक, हौल्टर नैक पैटर्न यहां तक कि कोल्डशोल्डर डिजाइन जैसे रौक हौट फैशन ट्रैंड्स की आजादी देते हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

इंडियन कुर्ती से पाएं नया लुक

 

View this post on Instagram

 

Thank u my darling friend @simardugal for this beautiful outfit ♥️♥️♥️♥️♥️ and thank u @vipulshahbags for the stunning bag ??

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

भारतीय महिलाओं और लड़कियों के बीच कुरती काफी पौपुलर ड्रैस है. यह हर किसी पर आकर्षक और कंफर्टेबल लगती है खासकर स्लीवलैस कुरतियां स्टाइलिश लुक देती हैं. इन्हें प्लाजो पैंट या बेसिक लैगिंग के अलावा जींस के साथ भी पहन सकती हैं.

इस संदर्भ में फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कुछ टिप्स बताती हैं:

 

View this post on Instagram

 

Au revoir @niyamamaldives #iloveumaldives♥️

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

–  अपने डेलीवियर में कोल्ड शोल्डर और क्रौप टौप्स जोड़ें. ऐसी ड्रैसेज युवा महिलाओं को बहुत पसंद आती हैं. इन्हें शौर्ट्स और जींस के साथ पेयर कर क्लासी और ट्रैंडी लुक पाया जा सकता है.

– स्कर्ट भी युवा महिलाओं की पसंदीदा और फैशनेबल ड्रैस है. स्केटर स्कर्ट, पैंसिल स्कर्ट, प्लीटेड स्कर्ट आदि पार्टियों के लिए फैशनेबल लुक हासिल करने और दोस्तों के साथ नाइटआउट के लिए पहनी जा सकती हैं.

– आजकल स्नीकर फुटवियर बहुत ज्यादा चलन में है और यह हर तरह की ड्रैस के साथ पहना जा सकता है. पहले केवल हील्स को ही क्लासी माना जाता था. अब स्नीकर्स और फ्लैट जूतों को भी स्टाइलिश माना जाता है. स्नीकर्स को फुटवियर के रूप में जोड़ कर आप हर लुक को पूरा कर सकती हैं.

–  अपडू हेयर या सिंगल बन आप के ड्रैसिंग स्टाइल को रीइन्वैंट करने के लिए ट्रैंडी हेयरस्टाइल्स हैं. ये हेयरस्टाइल्स आप के ड्रैसिंग स्टाइल को रिफ्रैश करने में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका की तरह आप भी पहने फैमिली वेडिंग में ये 4 स्टाइलिश ड्रेसेस

TV की फैशन क्वीन हैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की ‘कुहू’, बौलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ (Yeh Rishtey Hai Pyaar Ke) इन दिनों फैंस के बीच काफी सुर्खियों में हैं. सीरियल के लीड किरदार के अलावा कुहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam) भी फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रही हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक्ट्रेस कावेरी प्रियम अक्सर हॉट लहंगे और साड़ियों में नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

कावेरी साड़ियों और लहंगे के साथ ही ब्लाउज के कलेक्शन के लिए भी जानी जाती हैं, जिसे आप वेडिंग हो या फेस्टिव सीजन हर वक्त ट्राय कर सकती हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस कावेरी प्रियम के कुछ फेस्टिव या वेडिंग के लिए इंडियन लुक्स, जिसे शादीशुदा या कुंवारी लड़कियां ट्राय कर सकती हैं.

1. मिरर वर्क लहंगा है परफेक्ट

आजकल लहंगे में मिरर वर्क लहंगे काफी ट्रैंड में हैं. अगर आप भी वेडिंग सीजन हो या फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप कौंट्रास्ट औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ज्वैलरी की बात करें तो आप कावेरी प्रियम की तरह लौंग इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💫✨✨💫 . . . . . #throwbacksunday #sunday #kuhu #kuku #yrhpk #pink #ethnic #dolledup #curls #mm

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के लुक

2. शरारा लुक है परफेक्ट

टीवी हो या बौलीवुड हर किसी को इन दिनों शरारा लुक पसंद आ रहा है. अगर आप भी इस सीजन में शरारा लुक ट्राय करना चाहती हैं कावेरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. सिंपल साड़ी को दे स्टाइलिश लुक

 

View this post on Instagram

 

💟 #kuhu #kuku #yrhpk❤ Pc @smileplease_25

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

अगर आप सिंपल लुक को ट्रैंडी बनाना चाहते हैं तो प्लेन रेड साड़ी के साथ रेड पर्ल वाली ज्वैलरी कौम्बिनेशन ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

4.  स्टाइलिश लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

When I am too lazy to pose🤪🤪… . . . Clicked and edited by @ruslaanmumtaz #yrhpk❤ 9pm Monday to Saturday only on @starplus

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कोई परफेक्ट लुक ढूंढ रही हैं तो कावेरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

5. फ्रिल ब्लाउज के साथ लहंगा है परफेक्ट

फेस्टिव सीजन के लिए कावेरी की ये ड्रेस परफेक्ट औप्शन है.

47 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं तब्बू

बौलीवुड में अपनी एक्टिंग से दिल में जीतने वाली एक्ट्रेस तब्बू 47 साल की उम्र में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही फैशनेबल भी हैं. तब्बू भले ही फिल्मों में सीरियस किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनकी लुक घर बैठीं लेडिज को इंस्पायर करता है. आज हम तब्बू के फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे 40 से 47 साल की महिला हो या कोई औफिस वर्किंग वूमन आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

1. लौंग ड्रेस है ट्रेडी

आजकल लौंग ड्रैसेस मार्केट में पौपुलर हैं. अगर आप हेल्दी और लम्बी हैं तो ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. लौंग ड्रेसेस में आपके लुक को फैशनेबल के साथ-साथ कम्फरटेबल बनाएगा. आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ हिल्स के साथ ट्राय करने की बजाय शूज के साथ भी ट्राय कर सकती हैं. तब्बू का ये लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा. वाइट शर्ट ड्रेस आपके लुक के लिए बेस्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

White lies beneath….

A post shared by Tabu (@tabutiful) on

ये भी पढ़ें- लेक्मे फैशन वीक में दिखा सस्टेनेबल फैशन का जलवा

2. फ्रिल ड्रेस है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tabu (@tabutiful) on

फ्रिल ड्रेस आजकल पौपुलर है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो लौंग फ्रिल ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को फैशनेबल के साथ-साथ ट्रैंडी भी बनाएगा.  तब्बू की ये रेड कलर की फ्रिल ड्रेस को आप वेकेशन में भी पहन सकते हैं.

3. वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है तब्बू की ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

@gauravguptaofficial @lakmefashionwk Show stopping. #showstopper #ramp #fashion #spotlight

A post shared by Tabu (@tabutiful) on

अगर आप किसी वेडिंग पार्टी में कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो तब्बू की ये ड्रेस एकदम परफेक्ट है. औफ शोल्डर गाउन के साथ सिंपल हेयर स्टाइल आपके लुक को सभी के सामने फ्लौंट करने में मदद करेगा. जिससे आपको नए-नए स्टाइल कौपी करने में कौन्फिडेंस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- शादी की हर रस्म के लिए परफेक्ट है ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस के ये लहंगे

बता दें, तब्बू की फिल्म अंधाधुन हाल ही में औस्ट्रेलिया में होने वाले मेलबर्न फेस्टिवल का भी हिस्सा बनी थी, जहां पर उनकी सुपरहिट फिल्म को पब्लिक के बीच दिखाया गया. वहीं अब खबरें हैं कि फिल्म अंधाधुन को चाइना में भी ‘पियानो प्लेयर’ के नाम से रिलीज किया जाएगा, जिसे तब्बू ने अपने सोशलमीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया.

Raksha Bandhan 2020: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘सिमर’ के ये फैशनेबल सूट

कलर्स के में आने वाले शो ‘ससुराल सिमर का’ में ‘सिमर’ के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम’ में एक टीवी अभिनेत्री का किरदार निभाते हुए नजर आईं. जिसमें डौक्टर रोहित सिप्पी यानी करण वी. ग्रोवर के साथ नोकझोक फैंस को काफी पसंद आई. वहीं दूसरी तरफ देखें तो उनका फैशन भी उनके फैंस के बीच पौपुलर हो रहा है. दीपिका के इंस्टाग्राम पर अगर देखें तो वे अपने लुक की हमेशा फोटो शेयर करती हैं. आज हम उनके उन्हीं फैशन के बारे में बात करेंगे. दीपिका अलग-अलग तरह के सूट में अक्सर नजर आती हैं. रक्षाबंधन आने वाला है, जिसके लिए आप सोच रही होंगी कि कौनसा सूट पहनें. आपकी इस प्रौब्लम के लिए दीपिका के ये सूट परफेक्ट औप्शन है.

1. मौनसून के लिए स्काई ब्लू कलर है परफेक्ट

आजकल लोग डार्क कलर पहनने से बचते हैं. मौनसून में स्काई ब्लू कलर परफेक्ट रहता है. अगर आप भी किसी पार्टी या फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो दीपिका का ये सूट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आप इसे सिंपल पैंट के साथ कुर्ते के रूप में भी ट्राय कर सकते हैं और चाहे तो अनारकली फैशन की तरह भी ये सूट कैरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ के ये लहंगे

2. यैलो कलर है ट्रैंडी

 

View this post on Instagram

 

glowing this eid in this lovely sharara by @kalkifashion #eidmubarak

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

आजकल बौलीवुड हो या टेलीविजन एक्ट्रेसेस हर कोई यैलो कलर में नजर आ रहा है. अगर आप भी ट्रैंडी दिखना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आप दीपिका की तरह सबसे हटकर यैलो कलर को शरारा वाले लुक में भी ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को फैशनेबल और स्टाइलिश बनाएगा.

3. रेड कलर है पार्टी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Love for red ❣️

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

आजकल लोग सिंपल के साथ हैवी का कौम्बिनेशन रखना पसंद करते हैं आप भी दीपिका की तरह सिंपल रेड कलर के अनारकली को कैरी करके इसके साथ हैवी इयरिंग्स को पहन सकती हैं. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रैंडी भी बनाएंगी.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए परफेक्ट है टीवी की ‘नागिन’ के ये साड़ी लुक्स

4. ब्लू कलर करें फेस्टिवल में ट्राय

 

View this post on Instagram

 

With Freshness and Positivity blooming all around…. Lets Begin!!!!! ❤️❤️❤️❤️ #newbeginnings #excitement

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

अगर आप की शादी हाल ही में हुई है और आप कुछ सिंपल लेकिन अच्छा पहनना चाहती हैं तो दीपिका की ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल बनारसी कपड़े वाला अनारकली सूट के साथ बनारसी पिंक कलर की चुनरी आपके लुक को ब्यूटीफुल बनाएगी.

बता दें, पिछले ही साल 23 फरवरी को दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम के साथ शादी की थी, जिसने उनके फैंस के बीच और मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी.

अमेजिंग लैगिंग लुक्स करें ट्राय

गरमियों में अक्सर औफिस के लिए रोजाना जीन्स और पैंट पहनना आफत का काम लगता है. साथ ही टाइट जीन्स कभी-कभी पसीने में हमारी स्किन को भी नुकसान पहुंचा देते हैं. इसलिए रोजाना जीन्स की बजाय अगर हम लैगिंग का इस्तेमाल करें तो यह हमारी स्किन और डेली कम्फर्ट के साथ भी अच्छा रहेगा. अपने नए-नए रंगों और पैटर्न के चलते लैगिंग आजकल काफी ट्रैंड में हैं. इंडियन ड्रैस के साथ मैच कराना हो या फिर वैस्टर्न टौप के साथ, लैगिंग का कोई जवाब नहीं. जानिए, इसे कैरी करने के कुछ खास टिप्स…

अगर खेलने का है शौक तो ट्राई करें कम्फरटेबल जैगिंग

jeggings

अगर आप को खेलने का शौक है या फिर जौगिंग करती हैं, तो ढीली टीशर्ट के साथ लैगिंग पहन सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे, यह ज्यादा टाइट न हो. लैगिंग के साथ सही फुटवियर का होना भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें- मदर्स डे: मां को दें ये 5 ट्रैंडी गिफ्ट्स

स्कर्ट के साथ ट्राई करें ट्रैंडी लैगिंग

jeggingss

अगर आपको भी स्कर्ट पहनना पसंद है, लेकिन पर्सनल प्रौब्लमस के चलते आप स्कर्ट नही पहन पा रही हैं और आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो स्कर्ट के साथ भी लैगिंग पहन सकती हैं, जो आप को डिफरैंट लुक देगी.

लौंग कार्डिगन के साथ लैगिंग्स करें ट्राई

long-jegings

अगर आप कौलेज जाती हैं और कुछ नया और ट्रैंडी ट्राई करना चाहती हैं तो लैगिंग के साथ शर्ट की बजाय लौंग कार्डिगन के साथ इसे मिक्स ऐंड मैच कर सकती हैं.

स्मार्ट लुक के लिए ट्राई करें लौंग शर्ट के साथ लैगिंग

jeggings-with-shirt

गर्ल्स स्मार्ट लुक पाने के लिए लौंग शर्ट के साथ लैगिंग पहन सकती हैं. चाहें तो इनर, टीज या टौप को शर्ट के अंदर पहन कर शर्ट के बटन खुले रख सकती हैं. साथ में चश्मा, स्कार्फ और लौंग बूट हों तो हर कोई आप के लुक का दीवाना हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- समर में ये येलो कौम्बिनेशन करें ट्राई…

कुछ बातों का रखें ध्यान

fashion

लैगिंग के साथ टौप या जैकेट पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उस की लंबाई आप के घुटनों तक हो. शौर्ट टौप के साथ अच्छी नहीं लगती. अगर आप शौर्ट ड्रैस के साथ लैगिंग पहन रही हैं तो उस का कलर ज्यादा चटक न हो.

Edited by Rosy

Raksha Bandhan 2020: कर्वी फिगर वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं विद्या बालन के ये लुक्स

बौलावुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की नई फिल्म शकुंतला देवी जल्द ही ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही वह सुर्खियों में आ गई है. दरअसल हाल ही में विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर बात कही है. पर आज हम विद्या बालन के कौंट्रवर्सी की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, जिसके लिए हर कोई तैयारी कर रहा है. इसलिए हम हेल्दी या शादीशुदा लड़कियों के लिए विद्या के कुछ खास फैशन लेकर आए हैं, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

1. ड्रैस है अच्छा औप्शन

flora and fauna प्रिंट के साथ सस्टेनेबल और आरामदायक कपड़े से बनी योक कट स्ट्रैप ड्रेस के साथ एक फ्रिल कौम्बिनेशन से बनी 100% कॉटन वाली जैकेट आफके फेस्टिव लुक को खूबसूरत बना सकती है. इसके साथ ज्वैलरी की बात की जाए तो औक्साइड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Naagin 4 Finale: लहंगे से लेकर साडी तक, शूटिंग में छाया एक्ट्रेस निया शर्मा का जादू

2. साड़ी है परफेक्ट औप्शन

सिल्क की प्रिंटेड साड़ी हर इंडियन लड़की के लिए अच्छा औप्शन है. इसको आप फेस्टिव सीजन हो या कोई होम पार्टी आपके लुक पर चार चांद लगा देता है. इसके साथ आप झुमके पहने तो आपको खूबसूरत बना देगा.

3. शाइनी सिंपल कपड़ा भी लगा सकता है लुक पर चार चांद

 

View this post on Instagram

 

Outfit – @placethedot Makeup – @harshjariwala158 Hair – @bhosleshalaka Styled by – @who_wore_what_when

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

पैंट के साथ बौटन नेक वाला फुल स्लीव सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. विद्या की तरह आप शाइनी सिंपल कपड़ा लेकर उसे आप खूबसूरती से बनवा सकती हैं. इसके साथ आप झुमके ट्राय कर सकती हैं.

4. शरारा लुक भी है परफेक्ट

अगर आप शरारा लुक फेस्टिव सीजन में ट्राय करना चाहती हैं तो विद्या बालन का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी कपड़ों की जगह आप सिंपल कढ़ाई वाले शरारा सूट के साथ हैवी ज्वैलरी से आप अपने लुक को फेस्टिव लुक दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सूट हो या साड़ी, हर लुक के लिए परफेक्ट है ‘कसौटी जिंदगी के 2’  की एक्ट्रेस के ये लुक

5. अनारकली करें ट्राय

फेस्टिव सीजन हो या कोई वेडिंग, अनारकली सूट हर लुक में खूबसूरत लगता है. आप भी विद्या बालन की तरह अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और इयरिंग्स पहन कर आपके लुक को चमका सकते हैं.

Monsoon Special: मौनसून के लिए परफेक्ट है सोनाक्षी सिन्हा के ये लुक्स

बौलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद स्टार किड्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं, जिनमें एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है. पर आज हम उनके किसी मामले की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. सोनाक्षी जितना खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं उतना ही वह अपने फैशन को भी अप-टू-डेट रखना पसंद करती हैं. ये उनके इंस्टाग्राम की फोटोज से साफ नजर आता है. आज हम मौनसून में ड्रेसेस के लिए सोनाक्षी की ड्रेस के बारे में बताएंगे…

1. मौनसून के लिए परफेक्ट है सोनाक्षी की ये फ्रिल ड्रैस

अगर आप भी मौनसून में कुछ ब्राइट और फैशनेबल ड्रेस पहनना चाहते हैं तो ये ड्रेस आपके लिए एकदम परफेक्ट है. सोनाक्षी की ये ब्लू कलर की फ्रिल ड्रेस आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ट्राय करें श्रद्धा कपूर के ये 4 लुक्स

2. सोनाक्षी की ये ड्रेस है मौनसून के लिए बेस्ट

मौनसून में अक्सर लोगों को आपने फ्लावर प्रिंट पहनते हुए देखा होगा. फ्लावर प्रिंट आजकल लोगों के बीच एक ट्रेंडी फैशन बन गया है. अगर आप भी अपने आप को ट्रेंडी और सेक्सी लुक देना चाहते हैं तो ग्रीन कलर की फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. वहीं अगर आप पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये सोनाक्षी की ड्रेस की तरह आप भी अपनी ड्रेस में एक सेक्सी सा कट देकर खुद को सेक्सी दिखा सकती हैं.

3. क्रौप टौप के साथ लौग स्कर्ट लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Today for #Kalank on IPL! Styled by @mohitrai (tap for deets) hair by @themadhurinakhale and makeup @mehakoberoi ?

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

अगर आप भी मार्केट किसी beach पार्टी के लिए जा रही हैं या गोवा घूमने का प्लान बना रही हैं तो सोनाक्षी की ये ड्रेस कौम्बिनेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है. सोनाक्षी की ये यैलो फ्लावर प्रिंट के क्रौप टौप और स्कर्ट आपके लिए परफेक्ट होगी. वहीं यैलो कलर आजकल बौलीवुड स्टार्स का फेवरेट बना हुआ है तो आप ये ड्रैस में खुद को ट्रेंडी दिखाने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 61 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं रणबीर की मां नीतू कपूर

हर उम्र में हो सकते है फैशनेबल

अपने समाज में एक कहावत बहुत समय से चली आ रही हैॅ कि ‘बूढी घोडी लाल लगाम‘. इसका सीधा मतलब यह था कि उम्र दराज लोगों को फैशनेबल कपडे नहीं पहनने चाहिये. बल्कि साधारण कपडो और लाइफस्टाइल में रहना चाहिये. बदलते दौर में अब इस दकियानूसी और रूढीवादी बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है. आज की लाइफ स्टाइल कहती है कि फैशनेबल होने से उम्र का कोई लेना देना नहीं होता है. 60 की उम्र में भी महिलायें उस तरह से फैशन कर रही है जो उनको 30 सा उससे भी कम उम्र में करना चाहिये था. सबसे बडी बात अब कोई किसी तरह की कहावत कह कर मजाक नहीं उडाता बल्कि उसकी फिटनेस और फैशन के सेंस की तारीफ करते कहता है कि इस उम्र में भी कितनी अचछी तरह से ड्रेस को कैरी कर लेती है.

50 साल की विमला कभी जौब में नहीं रही. घरेलू महिला होते हुये भी उन्होने खुद को हमेशा फिट और फैशन के अनुरूप ही रखा. जब उनके बेटे की शादी हुई और बहू घर में आई तो विमला के सगेसबंधी और नाते रिश्तेदार कहने लगे अब देखना है कि विमला और उसकी बहू के बीच कैसे तालमेल बनता है. विमला की बहू देविका जौब करती थी. आमतौर पर वह ऐसे आउटफिट पहनती थी कि जो काम करने में आरमदायक रहे. साडी पहनना उसे एकदम भी पंसद नहीं रहता था. विमला ने अपनी बहू को साडी पहनना सिखाया तो बहू ने अपनी सास को मार्डन लाइफस्टाइल के आउटफिट पहनना सिखा दिया. अब दोनो ही एक दूसरे के माहौल में ढल चुकी है. जहां भी जाती है लोग उनको लाजवाब सासबहू की जोडी बताते है. दोनो ही सास बहू की जगह छोटीबडी बहन सी लगती है.

ये भी पढ़ें- झुमका हो या इयररिंग्स, हर ज्वैलरी की शौकीन हैं ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना

पर्सनैल्टी को शूट करते आउटफिट पहनें:

फैशन डिजाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी कहती है ‘फैशन ट्रेंड में बने रहने के लिये उम्र की कोई बाधा नहीं रह गई है. अब बडी उम्र में भी लोग फैशन ट्रेंड के साथ हर तरह के प्रयोग करने से घबडाते नहीं है. कपडे उन पर अच्छे लगे इसके लिये वह अपनी फिटनेस, डाइट और मेकअप पर भी पूरा ध्यान देते है. बडी उम्र में भी लोग पूरे ऐटिट्यूड के साथ फैशनेबल आउटफिट को कैरी करते है. केवल आउटफिट ही नहीं उसके कलर को लेकर भी हर तरह से कंफर्टेबल फील करते है. जरूरत इस बात की है कि जो भी आउटफिट पहने उसमें आपकी पर्सनाल्टी निखरनी चाहिये. इसके लिये जरूरी है कि समय और माहौल के अनुकूल ही आउटफिट का चुनाव करे.

अदिति जग्गी रस्तोगी लखनऊ में ‘स्ट्राबेरी’ फैशन स्टोर और ‘अदिति’ फैशन ब्रांड के नाम से डिजाइनर ड्रेस तैयार करती है. यहां से बडे शहरो के फैशन स्टोर और विदेशो में भी ड्रेसेज भेजी जाती है. लखनऊ की चिकनकारी को लेकर वेस्टन डेªसेज पर अदिति के काम की अपनी पहचान है. अदिति ने मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘ख्वाइश‘ में भी ड्रेस डिजाइनिंग का काम किया था. अदिति ने दिल्ली में मशहूर फैशन डिजाइनर रीना ढाका के यहां काम किया और 70 से अधिक शो पूरे विश्व में किये है. अदिति ने बालाजी टेलीफिल्म में कास्टयूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया. शादी के बाद अदिति लखनऊ आ गई. यहां ‘स्ट्राबेरी’ फैशन स्टोर की शुरूआत की. यहां से विदेशो में ड्रेस एक्सपोर्ट की जाती है. अदिति फैशन डिजाइनिग कालेजों मे बच्चों को पढाने का काम भी करती है.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय

भडकीले कपडों से उम्र नहीं छिपतीः

कई लोग यह मानते है कि भडकीले कपडे पहनने से उम्र छिप जाती है. ऐसा नहीं होता है. अदिति कहती है ‘फैशनेबल आउटफिट पहनते समय यह ना सोचे की इससे आप उम्र छिपा रही है. आप कंफर्टेबल होकर फैशनेबल आउटफिट पहने. सबसे जरूरी है कि मेकअप, माहौल और ड्रेससेंस के बीच तालमेल हो. ‘आधा तीतर आधा बटेर’ वाली झलक न दिखे. कपडों से उम्र नहीं छिपती जब ऐसा करते है तो हंसी का पात्र बनने का खतरा बढ जाता है.‘ किसी भी उम्र के कपडे समय और जगह देखकर पहने. कोशिश यह करे कि किसी का स्टाइल कौपी करने की जगह पर अपना अलग स्टाइल बनाये. जिससे आप भीड मेे होने के साथ भी अलग दिखा सके.

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

अगर आपको फैशनेबल आउटफिट पहनना है तो खुद को मेंटेन भी करे. इसके लिये समय पर बालों को कटवाना, नेल केयर करना और उनको शेप में रखना जरूरी होता है. सबसे अहम चीज होती है स्किन केयर उसका ध्यान रखे. बढती उम्र में डेंटल केयर सबसे जरूरी होती है. क्योकि उम्र का सबसे बडा प्रभाव दांतो पर पडता है. ऐसे में इनकी सफाई और रखरखाव पर ध्यान दे. बौडी फिट तभी हर फैशन हिट होता है. इसके लिये जरूरी है कि हेल्दी रहे और बौडी के हिसाब से वर्क आउट करे. वर्क आउट करने से फिटनेस आती है जो आपकी पर्सनाल्टी को निखारने का काम करती है. फैशनेबल आउटफिट पहने पर इसके साथ ही साथ अपनी ओवरऔल पर्सनाल्टी पर भी ध्यान दे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें