Monsoon Special: जानें ड्रेस के साथ कौन से लेटेस्ट Earring करें कैरी, देखें फोटोज

जिसका हम हर साल इंतजार करते हैं वो मानसून आ चूका है , बारिश का सुहाना मौसम हर किसी में बचपन भर देता है खासकर के लड़कियां इस मौसम का लुत्फ़ उठाने में सबसे आगे रहती हैं. साथ ही वह ट्रेंड के नजरिये से भी सबसे आगे रहती हैं.वैसे तो लड़कियां हर मौसम में ट्रेंड को फॉलो करती है और जब बात बारिश की हो तो वो कैसे पीछे रह सकती हैं.

ठंडी और सुहानी हवा और मानसून की बौछार जहाँ एक तरफ हमें चिलचिलाती गर्मी से बहुत ज्यादा राहत देती है वहीँ इस मौसम में हमें कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है जैसे कि ट्रैफ़िक जाम में फंसना, भीगना और अपने पसंदीदा कपड़ों पर गंदगी के साथ घर वापस आना.और जो हमारी सबसे बड़ी उलझन है वो है फैशन ट्रेंड में बने रहने की .

क्योंकि जब बात यह तय करने की आती है कि मानसून पर क्या पहनना है तब हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं. क्यूंकि हम न केवल आरामदायक कपडे पहनना चाहते हैं, बल्कि हम स्टाइलिश भी लगना चाहते हैं.
लेकिन आज मै आपके इस कन्फ्यूजन को आसान करने जा रही हूँ. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि इस बार आप मानसून पर किस ड्रेस के साथ कौन सी लाइट वेटेड earrings carry करें. क्योंकि हैवी earrings में आप बिलकुल भी comfortable फील नहीं करेंगे .

अपनी इस समस्या को कम करने के लिए आप मानसून के अनुकूल इन ड्रेसिंग सेंस को अपना सकते हैं. Monte Carlo की Executive Director मोनिका ओसवाल द्वारा बताई गयी कुछ ड्रेसिंग टिप्स यहां दिए गए हैं:

तो चलिए जानते हैं की बारिश के मौसम में आप कैसे कपडे पहने की आप लगे बोल्ड एंड beautiful –

1-शॉर्ट्स और कैप्रिस 

 

View this post on Instagram

 

Một đôi bông xinh – 04 kiểu đeo!!! 138k – Còn màu bạc (cực dễ phối đồ) Nàng nào ưng em nó thì inbox cho Boho ngay ah! ———————————————————— —Boho Accessories: CHUYÊN SỈ & LẺ TRANG SỨC, PHỤ KIỆN— ** Giảm 5% cho hóa đơn mua trên 250k (không kèm freeship) ** Giảm 10% cho hóa đơn mua trên 500k (không kèm freeship) ** Giảm 10% và Freeship cho hóa đơn mua trên 750k ** Hình chụp và sản phẩm thật không khác nhau nên các bạn cứ yên tâm! ** Nội thành Tp.HCM – Phí ship hàng: 20-25k (tùy khoảng cách) ** Ngoại tỉnh – Phí ship hàng: 30-35k. ** Xem thêm các sản phẩm khác: Website: www.boho-accessories.com.vn Instagram: boho.accessoriesvn TIKI: https://tiki.vn/cua-hang/boho-accessories VSMALL: https://vsmall.vn/shop/ck2wzvxcglvms074117ft9po7 FB: https://www.facebook.com/boho.accessories/ #hattrai #pearl #bôngtaibạc #bôngtaihạttrai #pearlearings #beauty #travelling #bongtaichatluong #koreanearings

A post shared by Boho Accessories – Trang Sức (@boho.accessoriesvn) on

कैप्रिस, शॉर्ट्स या स्कर्ट इस सीज़न के लिए सबसे बेस्ट हैं. इससे न केवल आपको गर्मी में आराम मिलेगा , बल्कि अचानक बारिश में भीगने पर आपको उलझन भी नहीं होगी . हालांकि, ये जरूर सुनिश्चित करें कि आपके कैप्रिस या शॉर्ट्स काफी ढीले-ढाले हो ,जिससे उन्हें सूखने में ज्यादा समय न लगे.
आप चाहे तो आप इनके साथ हैवी earrings की जगह डबल पर्ल स्टड earrings पहन सकती हैं .ये आपके लुक को काफी आकर्षक बना देंगे.

ये भी पढ़ें- जानें किस फेस शेप के लिए कौन से glasses हैं परफेक्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

2-culottes और टॉप

 

View this post on Instagram

 

A08 D字母耳环 . SOLD 🎀Rm15 #earings #koreanearings #preorder #jewelry #jewelryearings

A post shared by VV Wardrobe (@vvwardrobe1) on

ये जरूरी नहीं की सभी को कैप्रिस, शॉर्ट्स या स्कर्ट पसंद हो पर बारिश के मौसम में हम ज्यादा लम्बे कपडे पहन भी नहीं सकते है .इसलिए आप चाहे तो culottes और ball sleeves टॉप carry कर सकते है .ये पहनने में ढील-ढाले और comfortable रहेंगे. आप चाहे तो आप इनके साथ नेमिंग लैटर earrings try कर सकती हैं. ये आपके लुक को काफी यूनिक बना देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pavlina Jagrova (@pavlinajagrova) on

3-मिडी टाइप ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

A05 少女爱心珍珠耳环 Sold . 🎀Rm13 #earings #koreanearings #preorder #jewelry #jewelryearings

A post shared by VV Wardrobe (@vvwardrobe1) on

जितना ज्यादा हो सके मानसून में हलके फैब्रिक के कपडे पहने जैसे कॉटन, लाइक्रा या शिफॉन .क्योंकि अगर आप बारिश में भीगते है तो इस फैब्रिक के कपडे आसानी से सूख जाते हैं.
आप चाहे तो आप मिडी टाइप ड्रेस carry कर सकती हैं .ये पहनने में बहुत ही ज्यादा comfortable रहती है और आसानी से सूख भी जाती है. आप चाहे तो मिडी के साथ हार्ट के शेप के multipearl earrings भी try कर सकती हैं.

4- डार्क और वाइब्रेंट ट्यूनिक्स चुनें:

 

View this post on Instagram

 

Hoa tai chữ Love bất đối xứng siêu xinh! 145k ———————————————————— —Boho Accessories: CHUYÊN SỈ & LẺ TRANG SỨC, PHỤ KIỆN— ** Giảm 5% cho tất cả sản phẩm cho hóa đơn mua trên 250k ** Đơn hàng trên 500.000đ: Giảm ngay 10% ** Hình chụp và sản phẩm thật không khác nhau nên các bạn cứ yên tâm! ** Nội thành – Phí ship hàng: 15-25k (tùy khoảng cách) ** Ngoại tỉnh – Phí ship hàng: 30-35k . ** Xem thêm các sản phẩm khác: Website: www.boho-accessories.com.vn Instagram: boho.accessoriesvn TIKI: https://tiki.vn/cua-hang/boho-accessories VSMALL: https://vsmall.vn/shop/ck2wzvxcglvms074117ft9po7 FB: https://www.facebook.com/boho.accessories/ #hoataihanquoc #bongtaihanquoc #love #tinhyeu #hoataila #hoatailạ #chất #cool #koreanearings #koreanaccessories

A post shared by Boho Accessories – Trang Sức (@boho.accessoriesvn) on

मानसून के दौरान भारी कपड़े पहनना बहुत ही uncomfortable हो सकता है क्योंकि गीले होने पर वे भारी हो जाते हैं. इसलिए, जब तक मानसून का मौसम है तब तक के लिए तो उन लंबे कुर्तों को अलविदा कहिये. इसके बजाय,आप डार्क और वाइब्रेंट कलर के ट्यूनिक्स चुन सकते हैं. ट्यूनिक्स को हल्के लेगिंग या कैप्रिस और flat फ्लिप-फ्लॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है और एक आरामदायक ड्रेसिंग का अनुभव पाया जा सकता है. आप चाहे तो आप इनके साथ हार्ट शेप के स्टोन ड्रॉप्स earrings carry कर सकती हैं.ये आपके लुक में चार चाँद लगा देंगे.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘अलादीन’ की ‘जैस्मीन’

5- कोट और जैकेट:


बारिश के मौसम में trenchcoat एक बेहतर विकल्प हो सकता है. कॉटन,लाइक्रा टेक्सचर के trench कोट बेहतर लुक देते हैं.ये आपको वेस्टर्न लुक देगा और आप और ज्यादा स्टाइलिश लगेंगे.
आप चाहे तो आप इनके साथ sunflower स्टड earrings carry कर सकती हैं.ये आपको बहुत ही ज्यादा फंकी और अदोराब्ले लुक देंगे.

 

View this post on Instagram

 

💛

A post shared by Emily Tokić (@emilytokic) on

ध्यान रहे-

मानसून में डेनिम को कहे नो –ये तो हम जानते है की जीन्स हम लड़कियों की पहली चॉइस होती है पर मानसून के दौरान हो सकते तो जीन्स या डेनिम को बाय-बाय कहे क्योंकि उनका कपड़ा बहुत पानी सोखता और जल्दी सूखता भी नहीं है. इससे न केवल बेहद गीले कपड़े पहनने से आपको बेचैनी होती है, बल्कि यह आपके शरीर को नम और फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से ग्रस्त कर सकता है.

जानें किस फेस शेप के लिए कौन से Glasses हैं परफेक्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

आजकल के दौर में, बढ़ते Pollution और असंतुलित खान पान के कारन जहाँ एक तरह व्यक्ति को पूरा पोषण नहीं मिल पाता. वहीं दूसरी तरफ इस Covid -19 माहामारी के कारन अब Maximum काम कम्प्यूटर के द्वारा किया जाता है, जिससे आपकी आँखों पर बहुत जोर पड़ता है. जिसके कारण आपकी आंखे बहुत कमजोर हो जाती है. जिसके लिए या तो आपको Glasses पहनना होता है या लेंस .
और अगर आप सोचते हैं की आपकी आँखों पर Glasses चढ़ने से आपका लुक खराब हो जायेगा तो इस सोच से बाहर आइये .इसको मजबूरी न समझकर एक सुपर कूल Accessary समझिये.

ज़रा इस बात पर गौर करिये की आप अपने आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए अपनी बॉडी पर काफी कुछ नया Try कर सकते हैं पर आप अपनी शक्ल पर सिर्फ एक ही चीज़ पहन सकते हैं और वो है Glasses या Sunglasses. Glasses दुनिया का एक ऐसा जादुई Accessary है जो आपके फेस शेप से लेकर आपके visual appearance को पूरी तरह बदल सकता है, बशर्ते आप अपने फेस शेप के हिसाब से सही glasses पहने तो. अगर आप थोड़ी सूझबूझ के साथ अपने लिए Glasses लेंगे तो न सिर्फ आपको कंफर्ट पूरा मिलेगा बल्कि आप और भी अधिक स्टाइलिश और स्मार्ट लगेंगे.

कई बार जब हम Glasses खरीदने शोरूम जाते है तो डिस्प्ले में रखे चश्मों में से कुछ के फ्रेम और कलर्स देखकर उन पर इतना फ़िदा हो जाते हैं कि तुरंत decide कर लेते हैं की हमें कौन सा Glasses खरीदना है. यानी हमारे लिए चश्मे(Glasses ) का चुनाव एक तरह की त्वरित प्रक्रिया होती है. इसके बाद जब घर आते हैं, तो आइना देख कर पता चलता है , ये तो हम पर बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहे.
ऐसा इसीलिए होता है, क्योंकि हर चश्मे(Glasses ) को अलग-अलग फ़ेसकट को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. और ज़्यादातर लोगों को इस बात का अंदाज़ा ही नहीं होता कि उन पर कौन सा glasses सूट करेगा.
इसलिए इस बात का ख़ास ध्यान रखें की आपके चश्मे(Glasses ) का फ्रेम सही हो. इससे आप अपने चश्मिश लुक के बावजूद ग्लैमरस और फैशनेबल लग सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘अलादीन’ की ‘जैस्मीन’

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जो आपके चेहरे की शेप के अनुसार बताएँगे की आपको किस फ्रेम का Glasses लेना चाहिए-.

गोलाकार चेहरा-

pretty

अगर आपके चेहरे का आकार ऐश्वर्या राय या प्रीति जिंटा जैसा है तो इसका मतलब आपके चेहरे का आकार गोल है. इस तरह का चेहरा हमेशा भरा–भरा लगता है.
जिन लोगों का चेहरा गोल आकार का है उन्हें सिर्फ एक बात पर ध्यान देना है की वो कभी गोल आकार के या सर्कुलर Glasses न पहने क्योंकि राउंड या सर्कुलर Glasses आपके चेहरे को और ज्यादा राउंड और गोल मटोल Appearance देगा.
रेक्टेंगुलर फ्रेम्स या स्क्वायर फ्रेम्स आपके फेस को काफी सूट करेंगे. ये आपके राउंड फेस शेप में एक Structure ऐड करेगा और आपके सॉफ्ट फीचर्स को शार्प करके लुक को बैलेंस करेगा. एक चीज़ और आप रेक्टेंगुलर फ्रेम्स में ऐसे डिज़ाइन चुन सकते है जो पतले और चीकबोन्स के ऊपर हो. ये आपके चेहरे को परफेक्ट लुक देने में मदद करते है. आप कलर्ड फ्रेम्स भी चुन सकते है.

ओवल आकर

katrina

अगर आपका माथा और चिन दोनों चौड़े हैं और आपके चेहरे का आकार बॉलीवड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जैसा है.इसका मतलब आपका चेहरा अंडाकार है यानी ओवल शेप का .
अगर आपका चेहरा ओवल आकर यानी अंडाकार है तो आपको सिर्फ दो बातों पर ध्यान देना है.पहली की आप पूरी तरह से square या rectangular Glasses न पहने और दूसरी की आप पूरी तरह से राउंड या सिचुलर Glasses न पहने. आप वो Glasses पहने जो इन राउंड और rectangular को मिला कर बनायीं गयी है.जिसमे थोडा structure भी हो ,dimension भी हो और थोडा सॉफ्ट और सर्कुलर टच भी हो. ओवल शेप के लिए फ्रेम चुनते वक्त ध्यान रखें की चश्मे (Glasses ) का फ्रेम बहुत पतला भी न हो और बहुत मोटा भी नहीं.

चौकोर आकार –

anushka-sharma

जिनके फेस पर काफी थिक structure हैं या जिनका फेस रेक्टेंगल की तरह है और जिनकी काफी सख्त और तीखी jawline है यानी आपके चेहरे का आकार अनुष्का शर्मा जैसा है. तो आपको भी सिर्फ एक ही चीज़ पर ध्यान देने की जरूरत है और वो ये है की आप अपने स्क्वायर और structural फेस के मुताबिक rectangular ,square और structural glasses न पहने. इस फेस शेप वाले राउंड और सर्कुलर glasses पहन सकते है जो आपके फेस में थोडा सॉफ्ट टच ऐड करेंगे. चेहरे को सॉफ़्ट दिखाने के लिए Narrow फ़्रेम स्टाइल. यानि, ऐसा फ़्रेम जिसकी चौड़ाई गहराई से अधिक हो, वो लें.
इस चेहरे पर थोड़े वर्क, डिजाइन और कंट्रास्ट वाले चश्मे(glasses) अच्छे लगेंगे. कोशिश करें कि चश्मे(glasses) का ब्रिज अधिक लंबा न हो.

लम्बा आकार

kriti

अगर आपके माथे और जबड़े की चौड़ाई समान है और आपके चेहरे का आकार बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ती सेनन जैसा है ,तो इसका मतलब आपका चेहरा लंबा है.
अगर आपका चेहरा इस शेप का है तो आप ओवर साइज फ्रेम चुन सकते है. विशेषकर वे, जो आपके फेस से अधिक चौड़े है. बहुत अधिक छोटे और नैरो फ्रेम्स न ले क्योंकि ये आपके फेस की लम्बाई को और अधिक बढाने का काम करेंगे.

ये भी पढें- फैशन के मामले में इतनी बदल गई हैं ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’, आप भी कर सकती हैं ट्राय

हार्ट शेप

deepika

अगर आपके चेहरे का आकार दीपिका पादुकोण जैसा है यानी दिल के आकार का.
ऐसे फेस शेप वाले लोगों पर रेक्टेंगुलर, ओवल या राउंड शेप फ़्रेम के चश्में अच्छे लगेंगे. इसके साथ ही आपको ये ध्यान रखना पड़ेगा कि चश्मे(glasses) का फ़्रेम ऊपर के बजाए नीचे से अधिक चौड़ा हो. इससे चेहरा बैलेंस रहता है . दिल के आकार वाले लोगों के लिए कैट आई फ्रेम भी बहुत बढि़या है. इन्हें ऐविएटर खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि यह उन के चेहरे के आकार को बिगाड़ सकता है.और एक चीज़ आप अपने फ़्रेम का कलर लाइट ही चुनें.

डायमंड शेप-

kareena

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह अगर आपका फेस शेप है तो आप डायमंड फेस शेप वाली हैं.
ऐसे चेहरे वालों का फेस ऊपर से काफी पतला होता है इसीलिए आपको ऐसे फ्रेम का चुनाव करना चाहिए जो आपकी आँखों की ओर ध्यान आकर्षित करें. और ऊपर के हिस्से में चौड़ाई ऐड करे.
आंखों को हाईलाइट और चीकबोन्स को सॉफ़्ट दिखाने के लिए आप सेमि-rimless, rimless, ओवल, राउंड फ्रेम ट्राई कर सकते है. इसके अलावा आप कैट आई फ्रे़म भी ले सकते हैं. आप टॉप हैवी फ्रेम चुन सकते है. ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

फ्रेम चुनते वक्त रखें ध्यान

फ्रेम चुनते वक्त ध्यान रखें कि फ्रेम का साइज़ आपकी chickbones तक ही हो अगर glasses आपकी chickbones इ बड़े होंगे तो वो आपके शक्ल पर बहुत बड़े नज़र आयेंगे और अगर glasses आपकी chickbones से छोटे होंगे तो वो बहुत छोटे नजर आयेंगे.
अगर आप अपनी आंखों की पुतली यानी eyeball के रंग से मिलता फ्रेम लेते हैं तो यह आपके ऊपर और भी जंचेगा.

बालों के रंग का भी है महत्व

चश्मे(glasses) का रंग अगर आपके बालों को कांप्लिमेंट करता है तो आप यकीनन स्टाइलिश लगेंगे. अगर आपके बाल काले या गाढ़े भूरे हैं तो आप डार्क शेड्स, बोल्ड कलर्स और एक से अधिक शेड्स के कांबिनेशन वाले चश्में पहन सकते हैं. अगर आपके बाल हल्के भूरे रंग के हैं तो मेटल या पेस्टल शेड्स के लाइट फ्रेम आप पर अधिक जचेंगे.

Monsoon Special: परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस की ये नियोन ड्रेसेज

मौनसून आते ही बौलीवुड स्टार्स के नए-नए फैशन आ गए हैं. आजकल बौलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच मौनसून में नियोन कलर ट्रैंड में हैं. आए दिन कोई न कोई बौलीवुड सेलेब नियोन कलर के कौम्बिनेशन में नजर आ रहें हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अपने वेकेशन के दौरान नियोन कलर को कैरी करती हूं नजर आईं थीं. ऐसे ही और भी कईं स्टार्स हैं जो नियोन को मौनसून में ट्राय कर चुके हैं, जिसे आप भी मौनसून के दौरान ट्राय कर सकते हैं.

1. कृति का डैनिम विद नियोन है कमाल

हाल ही में बौलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने दोस्तों के साथ वेकेशन मनाती हुई नियोन कलर के कौम्बिनेशन में नजर रहीं थी, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं. कृति ने जैनिम शौर्ट्स के साथ नियोन टौप कैरी किया था, जो उनके लुक को सिंपल लेकिन मौनसून के लिए परफेक्ट बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

?? @aasifahmedofficial @vishakhawadhwani @adrianjacobsofficial @ayeshoe @sukritigrover #Maldives ?? @niyamamaldives @globalspa_mag

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

ये भी पढ़ें- मौनसून सीजन में ट्राय करें ‘ये रिश्ता’ की एक्ट्रेस का इंडो-वेस्टर्न लुक

2. दीपिका का नियोन गाउन भी है पार्टी परफेक्ट

अगर आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में कुछ नया ट्राय करना चहती हैं तो दीपिका ये नियोन कलर में नेट गाउन ट्राय कर सकती हैं. ये आपको पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखाएगा.

3. सोनाक्षी का क्रौप टौप लुक भी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#sonakshisinha ???

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एक्ट्रेस सोनाक्षी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. फुल नियोन आउटफिट आपके लुक पर चार चांद लगाएगा. साथ ही ये लुक कम्फरटेबल के साथ-साथ सेक्सी भी है.

ये भी पढ़ें- इन फैशन टिप्स से पर्सनैलिटी को दें नया लुक

4. कियारा का भी ये नियोन लुक करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

On the move #kiaraadvani ?? #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

आजकल एक्ट्रेस कियारा आडवानी अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई कसर नही छोड़ रही हैं. फिल्म रीलिज होने के बाद भी कियारा नए-नए फैशन में नजर आती हैं, जिनमें ये लुक भी है. हाल ही में कियारा नियोन टौप के साथ स्किन कलर की पैंट के कौम्बिनेशन में नजर आईं, जिसमें वह कमाल लग रहीं थीं. आप चाहें तो कियारा की तरह नियोन कलर को पैंट के साथ मौच कर सकती हैं ये आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा और साथ ही लोगों की बीच आप अट्रेक्टिव भी लगेंगी.

Monsoon Special: ड्रेस हो या साड़ी हर लुक के साथ परफेक्ट हैं ये प्रिंट्स फैशन, देखें फोटोज

फैशन की बात की जाए तो हर कोई बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस को कौपी करता नजर आता है. वहीं मौनसून में अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेसेस अपने लुक को प्रिंटेड पैटर्न ट्राय कर रही हैं.  वैसे भी हर साल मानसून से पहले प्रिंटेड कपड़ों की मांग बढ़ जाती है. प्रिंटेड पैटर्न की बात की जाए तो फ्लावर प्रिंट के अलावा एनिमल प्रिंट्स की भी मानसून में डिमांड में रहते हैं. आज हम आपको सेलेब्स के कुछ प्रिंटेड पैटर्न के औप्शन आपको बताएंगे, जिसे आप मानसून में ट्राय कर सकते हैं.

1. कृति की प्रिंटेड ड्रेसेस करें ट्राय

गर्ल्स के बीच कृति सेनन का वन पीस ड्रेस लुक सुर्खियों में रहता है. कृति के अलग-अलग प्रिंटेड पैटर्न वाली ड्रैसेस आपके लिए मानसून के लिए परफेक्ट औप्शन है, जिसे आप घर हो या कोई फैमिली फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Yup I’m a thinker 💭💭 Sometimes.. An Over-thinker 🤯

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

2. कोट के साथ परफेक्ट है प्रिटेड पैटर्न

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan) on

प्रिंटेड कोट के साथ प्लेन पैंट हो या ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औफिस कलेक्शन है. इस लुक के साथ आप तरह इस आउटफिट के साथ बैलीज या हील्स पहनकर अपने फॉर्मल वियर को खास बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इन 6 टिप्स से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट

3. ट्राउजर या पसंदीदा डैनिम के साथ फ्लोरल प्रिंट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

These days at sunset. 📸 @anishavarma

A post shared by mon (@imouniroy) on

आमतौर पर हम फ्लोरल टीशर्ट को फौर्मल आउटफिट नहीं मानते, लेकिन अगर इसे सौलिड कलर्ड समर ब्लेजर, फौर्मल ट्राउजर और क्लोज्ड शूज के साथ पहना जाए तो आप को बहुत ही आकर्षक फौर्मल लुक मिल सकता है.

 

View this post on Instagram

 

shot by @aviraj makeup @billymanik81 hair @zoeyquinny.hair

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

4. फ्लोरल मैक्सी ड्रैस पर भी करें गौर

 

View this post on Instagram

 

🧚🏻‍♀️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

फ्लोरल मैक्सी ड्रैस एक जबरदस्त स्टाइल स्टेटमैंट है. किसी भी कदकाठी की महिला इसे धारण कर सकती है. यह कैजुअल और सेमीफौर्मल अवसर दोनों के लिए अनुकूल है. रविवार की ब्रंच पार्टी या मूवी देखने के किसी कैजुअल दिन के लिए फ्लोरल मैक्सी ड्रैस पहनें. लोगों की निगाहें आप पर ही रहेंगी.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kamya Punjabi का बदला लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

5. साड़ी के साथ चैक प्रिंटेड पैटर्न हैं परफेक्ट

मौका चाहे जो भी हो, साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे हर मौके पर पहना जा सकता है. अगर आपको सही तरीके से साड़ी पहननी आती है और आप उस साड़ी को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो प्रिंटेड पैटर्न आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसका फैशन कभी पुराना नहीं होता है और अगर उसमें प्रिंटेड या चैक पैटर्न का फ्यूजन हो तो यह आपके लुक को परफेक्ट बना देता ह.

Monsoon Special: इन 6 टिप्स से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट

मानसून का सीजन आते ही जहां ब्यूटी से जुड़ी प्रौबल्म्स देखने को मिलती हैं वहीं फैशन से जुड़ी प्रौब्लम भी लोगों के सामने आती हैं. फैशन हर वक्त बदलता है और कोरोनावायरस लॉकडाउन में बाहर जाकर कपड़े खरीदने की बजाय आप खुद ही अपने फैशन को अपडेट करके अपने लुक पर ध्यान दे सकती हैं. आज हम आपको कुछ मानसून टिप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप मानसून में अपने लुक को चमका सकती हैं.

1. बॉयज के लिए जरूरी है  फैशनेबल टी शर्ट

रफ एंड टफ लुक के लिए चैक पैटर्न वाली टी शर्ट के साथ कैपरी या जींस परफेक्ट कौम्बिनेशन है. इसके साथ ही मानसून के बदलते मौसम के बीच ब्लू या ऑरेंज सनग्लास आपको फंकी लुक देने के लिए बेस्ट औप्शन है. वहीं मल्टी कलर वॉच का इस्तेमाल आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा.

2. ब्रेसलेट से दें नया लुक

रेनबो ब्रेसलेट का फैशन बॉयज के बीच हमेशा बना रहता है. प्लेन से लेकर प्रिंटेड कपड़ों के साथ इस तरह के ब्रेसलेट अच्छे लगते हैं. लेकिन इन दिनों गर्ल्स के लिए भी बेहद खूबसूरत पैटर्न वाले ब्रेसलेट मार्केट में आए हैं, जिसे आप आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर लुक के साथ पेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kamya Punjabi का बदला लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

3. गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये टॉप्स

मानसून में रेनबो से इंस्पायर्ड होकर आप कलरफुल लेगिंग्स या टॉप ट्राय कर सकती हैं. अगर आप रेनबो कलर का टॉप पहन रही हैं, तो उसके साथ ब्लैक कलर की जींस पहनें. रेनबो लेगिंग्स के साथ प्लेन टॉप भी अच्छे लगते हैं. अपनी प्लेन ड्रेस के साथ रेनबो कलर का मफलर या दुपट्टा ओढ़ें. या सिंपल रेनबो या मल्टी कलर ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

4. हुप ईयररिंग्स  करें ट्राय

कलरफुल मल्टी लेयर्ड हुप ईयरिंग्स बॉलीवुड दीवा से लेकर टीवी एक्ट्रेस के बीच ट्रेंडिंग हैं. आप इन्हें एथनिक वियर के अलावा जींस-टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. इससे आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा.

5. बच्चों के लिए बाल गाउन ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

⠀ 롯데 이천 아울렛 여름 상품 입고 !! 아울렛점이기 때문에 모자와 가방 일부 품목을 제외한 모든 상품은 20% ~ 50할인 들어가요 ~ෆ ⠀ ⠀ ﹡*⁎ 와이드 랩 팬츠 : 47,400 원 ﹡*⁎ 품번 : ALBC – PT27140 ﹡*⁎ 색상 : NV ﹡*⁎ 사이즈 : 100 ~ 145 ⠀ ⠀ ﹡*⁎ 체크 블라우스 : 47,400 원 ﹡*⁎ 품번 : ALBC – BL20030 ﹡*⁎ 색상 : NV ﹡*⁎ 사이즈 : 100 ~ 145 ⠀ ⠀ ⠀ 아울렛 1호점이다 보니 사이즈가 금방금방 품절됩니다. 문의는 프로필 링크 카카오톡으로 부탁드려요 !! ¨̮ෆ ⠀ ⠀ ⠀ ⠀

A post shared by @ kangolkids_icheon on

बारिश में बच्चों का कलरफुल लुक बाल गाउन ड्रेस में और निखरता है. इसके साथ फ्लोरल हेयर बैंड और रंग-बिरंगे फुटवियर्स पहनें. फ्रॉक से लेकर गाउन के साथ ब्राइट कलर एसेसरीज भी अच्छी लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

✈️PRE ORDER ITEMS ➡️www.mssugaro.com.hk 🇰🇷100% MADE IN KOREA🇰🇷 🌟SS483-AI 🌟HEART OPS 🌟SIZE:S – JL 🌟COLOUR: PINK / LIGHT GREEN 🌟🟢$259 * ✨預訂大概 10-14個工作天到港 ✨歡迎 FB / IG INBOX查詢 ✨所有貨品順豐到付✨ * 🚫棄單者將列入黑名單,請考慮清楚才留言下單 * 🌟如遇缺貨情況會全數退回 * ✨接受PAYME / 轉數快 /💰銀行轉賬(需提供入數紙確實) * #mssugaro #ss2020 #ss2020collection #madeinkorea #onlinefashion #namdaemun #namdaemunmarket #hkig #hkigshop #ighk #ighkstore #hongkongmoms #kids #kidsfashion #koreakids #kidsonlineshop #outfitoftheday #kidsoutfit #childrensclothing #韓國代購 #韓國 #首爾 #南大門 #南大門直送 #韓國童裝 #童裝 #童裝衫 #小童服裝 #6月 #june2020

A post shared by MsSugar.O 韓國童裝 (@mssugar.o) on

6. प्रिंटेड पैटर्न कपड़े हैं मानसून परफेक्ट

हेयर क्लिप का बोज स्टाइल आपको डिफरेंट लुक देगा. साटन से बने कलरफुल क्लिप्स प्रिंटेड पैटर्न में भी अच्छे लगते हैं. अपनी पसंद के अनुसार इसी कलर का फ्लोरल टियारा भी आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स को मात देती हैं ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता, देखें फोटोज

मानसून में आप अगर अपने लुक और दिमाग को फ्रेश रखना चाहती हैं तो कलरफुल और प्रिंटेड पैटर्न आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

फैशन के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स को मात देती हैं ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता, देखें फोटोज

टीवी के पौपुलर शो ‘उतरन’ में इच्छा का रोल से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) इन दिनों गोवा में हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन लगने से पहले टीना यहां योगा की प्रैक्टिस करने के लिए गई थीं, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने तक वहीं फंसी रह गई. वहीं अब वह अपने फैशन और बोल्ड फोटोज को फैंस के साथ शेयर कर रही है.

टीना दत्ता (Tina Datta)भले ही कम टीवी शोज में नजर आ रही हैं, लेकिन वह इस बीच अपने फैशन और फिटनेस को संवारने में लगी हुई हैं. आइए आपको दिखाते हैं टीवी की इस हसीना का फैशन, जिसे कम हाइट वाली लड़कियां आसानी से कैरी कर सकती हैं.

1. क्रॉप टौप फैशन है परफेक्ट

समर हो या मॉनसून फैशन हर सीजन में चाहिए होता है और लड़कियों की बात की जाए तो उन्हें हर सीजन के लिए नए आउटफिट की जरूरत होती है. हाल ही में टीना पिंक कलर के क्रॉपटौप के साथ डैनिम शौट्स पहने नजर आईं थीं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.

ये भी पढ़ें- फेस शेप के हिसाब से कौन सा ईयरिंग्स होता है best

2. बूट हील्स के कौम्बिनेशन को करें ट्राय

अगर आपकी हाइट छोटी है और आप अपने लुक को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो डैनिम जींस के साथ वाइट क्रौप टौप ट्राय करें. इसके साथ आप टीना की तरह हाइ हील्स वाले बूटस ट्राय कर सकती हैं.

3. औफिस के लिए ट्राय करें ये लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on

अगर आप भी अपने औफिस लुक को घर बैठे अपग्रेड करना चाहती हैं तो टीना की तरह रैट्रो पैंट के साथ ब्लेजर आपके लुक को स्टाइलिश और कम्फरटेबल बनाएगा. साथ ही हील्स के साथ आपका ये लुक हौट और परफेक्ट दिखेगा.

4. शादी फंक्शन के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Styled by @hemlataa9 With @triptii_singhh Outfit @ishamittalofficial Jewellery @shayagrams

A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on

अगर आप किसी प्राइवेट वेडिंग में सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो टीना का ये लाइट कलर वाला हैवी एम्ब्रौयडरी वाला लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- मेकअप से लेकर फैशन तक हर मामले में मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak, देखें फोटोज

5. पोल्का डौट ड्रैस करें ट्राय

अगर आप समर में ड्रैस के कलेक्शन ढूंढ रही हैं तो टीना दत्ता की पोलका डौट वाली वाइट ड्रैस परफेक्ट औप्शन है. ये सिंपल के साथ-साथ खूबसूरत भी है, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगी.

मौनसून फैशन ट्रेंड: पाएं कंफर्ट के साथ स्टाइल भी

मानसून का मौसम आ चुका है. इस मौसम में आउटफिट्स का ट्रेंड बिल्कुल बदल जाता है. इसलिए हम इन दिनों ऐसे आउटफिट्स सर्च करते है, जो कि मौसम के साथ ही साथ फैशन के साथ बैठ जाएं. अगर इस मौसम के लिए आप ड्रेस खरीदने जा रही हैं, तो पहले ये खबर पढ़ ले और जान लें कि आखिर इस मौसम में कौन सा फैशन ट्रेंड में है.

एक फैशनीस्ता यह बात अच्छी तरह से जानती है कि इस मौसम में क्या आउटफिट्स पहनने चाहिए और क्या नहीं. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ कूल फैशन हैक्स. जो कि इस बारिश के मौसम में सबसे बेस्ट है. जिसमें आप कंफर्ट के साथ स्टाइलिश भी लगेंगी.

1. रेन कोट

बारिश का मौसम हो और रेनकोट न हो. ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. अभी तक कलर्ड रेनकोट चलते थे. लेकिन इस समय ट्रांसपेरेंट रेनकोट का ट्रैंड चल रहा है. जी हां, अब आप प्यारी सी ड्रेस के ऊपर बेकार सा रेनकोट नहीं पहनना पड़ेगा. इस रेनकोट में आपकी ड्रेस भी नजर आएगी. इसके साथ ही आप स्टाइलिश भी लगेंगी.

 

View this post on Instagram

 

НЕЗАМЕНИМАЯ ВЕЩЬ ЛЕТОМ – ДОЖДЕВИК💧 ⠀ Перечисляем бонусы: • материал: влагостойкая и ветронепродуваемая мембранная ткань. • плащ длинный, так что сухими останутся не только плечи, но и ноги. • удобный капюшон. • боковые карманы на молнии. • основная молния с двумя замками. Так что плащ можно расстегнуть снизу, если нужно подобраться к карманам в джинсах. • низ рукавов и капюшон затягивается резинкой • можно снять верх и оставить сохнуть на поясе, если вдруг стало жарко ⠀ Ждем тебя по двум адресам: 📍СПБ ул. Коломенская 20, магазин К20; 📍Москва. Складочная 1 стр. 10. У нас все ещё нет вывески, так что пишите нам на московский аккаунт @cortimorcor_moscow , мы вас сориентируем. ⠀ Ну и не забывай, у нас доставка по всему миру 🌍 ⠀ #womenstyle #уличнаямода #streetstyle #streetfashion #плащ #raincoat #coat #rain #casualstyle #casulwear #photooftheday #cortimorcor #cortimorcorgirls #сашалюбиттебя

A post shared by саша любит тебя (@cortimorcor) on

ये भी पढ़ें- अपनी ‘बेबी गर्ल’ के लिए ट्राय करें शाहिद की बेटी के ये लुक्स

2. ट्रेंच कोट

 

View this post on Instagram

 

Молочный тренч из 100% хлопка

A post shared by 8fridays (@8fridays) on

आमतौर पर इस तरह के कोट को सर्दियों में पहना जाता है लेकिन इसे आप मानसून में भी पहन सकती है. यह मानसून ट्रेंड के सबसे बेस्ट कोट हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि जब इसका इस्तेमाल कर रहे हो तो इसके साथ में छाता ले जाना न भूले.

3. कोटेड स्किनी जिंस

कोटेड स्किनी जिंस बहुत ही पुराना फैशन है. लेकिन एक बार फिर यह फैशन में आ गया है. आप इस कोटेड जींस को पहन ऐसा फील करेंगी कि आपने लैदर पहना हुआ है.

4. रेन बूट

बारिश के मौसम में बूट्स बहुत ही जरुरी पार्ट है. अब आपने रैनी ड्रेस तो अच्छी पहन ली है, लेकिन बूट्स नहीं पहने, तो आपका पूरा लुक बेकार है. इसलिए आप इस मौसम में क्लासिक कलर के बूट्स खरीद लें. जो कि आपके बजट में हो. इसके साथ ही आपके लुक को पूरा करने के साथ-साथ आपके पैरों को सही रखें.

ये भी पढ़ें- जब खरीदना हो शादी का लहंगा

5. ड्रेस

मानसून में ड्रेस की बात करें तो इन दिनों फ्लोरल प्रिंट की ड्रेसेस का फैशन तेजी से चल रहा है. जिसमें फ्लोरल पैंट, शर्ट के अलावा फ्लोरल साड़ी भी आपको मिल जाएगी. जो कि मानसून में भी आपके लुक पर चार चांद लगा देगी.

अपनी ‘बेबी गर्ल’ के लिए ट्राय करें शाहिद की बेटी के ये लुक्स

बौलीवुड चाहे सेलेब्स हो या स्टार किड्स अपने फैशन के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हीं स्टार किड्स में से एक शाहिद कपूर की बेटी मिशा कपूर भी हैं. 3 साल की मिशा कपूर भले ही छोटी हों, लेकिन उनका फैशन बड़ों-बड़ों को पीछा छोड़ सकता है. अगर आपकी भी बेटी है और उसे क्यूट और ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो मीशा कपूर के ये फैशन आपके लिए बेस्ट होंगे. आइए आपको दिखाते हैं मीशा कपूर के कुछ सिंपल लेकिन ट्रेंडी फैशन…

1. मीशा कपूर का बेबी शर्ट फैशन करें ट्राई

misha-kapoor-fashion

अगर आप अपनी बेटी को सिंपल दिखाना चाहती हैं, तो मीशा कपूर की ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट है. लौंग किड शर्ट को बेल्ट के साथ मिक्सअप करके आप एक सिंपल और ट्रेंडी लुक पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बदल गया मेहंदी का अंदाज, देखें फोटोज

2. फ्लौवर प्रिंट है हर किसी की पसंद

shahid-kapoor

फ्लौवर प्रिंट आजकल सेलेब्स का फैशन ट्रेंड बन गया है, आप चाहे तो मिशा की तरह अपनी बेटी को फ्लौवर प्रिंट फ्रौक के साथ सिंपल फुटवियर ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- समर में कियारा आडवानी के ये लुक करें ट्राई

3. बर्थडे पार्टी के लिए ये ड्रेस है परफेक्ट

misha-kapoor-and

अगर आपकी किसी पार्टी में जा रही है और आप उसे हैवी ड्रेस नही पहनाना चाहते तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा. सिंपल वाइट टौप और अटैच फ्लौवर प्रिंट स्कर्ट आपकी बेटी को बर्थडे पार्टी में सबसे अलग दिखाएगी.

4. मीशा की ये ड्रेस समर के लिए है परफेक्ट

misha-kapoor

अगर आप समर में अपनी बेटी के लिए कोई ड्रैस चुनना चाहती हैं तो ये ड्रैस आपकी चौइस के लिए बेस्ट औप्शन होगा. आजकल गरमी बढ़ गई है, जिसके लिए आप औफ शोलडर कपड़े अपने बच्चों के लिए चनते होंगे. ये औपशन आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें टीवी की ‘चंद्रकांता’ के ये ब्राइडल लहंगे

5. शादी में मीशा की लहंगा ड्रैस है परफेक्ट

shahid-and-misha

अगर आप भी अपनी किसी की शादी के लिए अपनी बेटी के लिए ड्रैस के लिए सोच रहें हैं, तो मीशा का ये लहंगा आपके लिए बेस्ट औपशंस है.

बदल गया मेहंदी का अंदाज, देखें फोटोज

आज जहां मेहंदी के मैटीरियल का रूप बदला है, वहीं उस के लगाने के तरीकों में भी बदलाव आया है. जानिए, मेहंदी लगाने के कुछ नए अंदाज…

1. स्पार्कल मेहंदी

इस मेहंदी स्टाइल में ग्लिटर, स्पार्कल, कलर भरे जाते हैं. दुलहन सगाई वाले दिन अपनी ड्रैस से मैचिंग स्पार्कल्स भी लगा सकती है. यदि शादी और सगाई में 1 या 2 दिन का फर्क है, तो दुलहन के लिए यह मेहंदी लगवाना सब से बढि़या है. यह पानी से धोने पर साफ हो जाती है.

2. राजस्थानी मेहंदी

राजस्थानी मेहंदी की खासीयत यह है कि इस में पतलीपतली पत्तियों को डिजाइन में उकेरा जाता है. इस की पत्तियों में जाली वाली डिजाइन बनाई जाती है. पत्तियों से पूरी हथेली को संजोते हैं.

ये भी पढ़ें- औफशोल्डर ड्रैस से लगें बिंदास

3. चूड़ीकट स्टाइल

 

View this post on Instagram

 

#حناء_خليجي #حنا #حنه_عروس #حنايه #نقوش_حنا #نقش_ناعم #نقش_عرايس #حنة_العيد #حناء #حناء_شفاء #حناية_شفاء #رسم_حنا #حنه #حناء_للعرائس #hennart #hennatattoo #henna #hennadesign #mehendi#mehendidesign#nagsh# #حناء_خليجي #حنا #حنه_عروس #حنايه #نقوش_حنا #نقش_ناعم #نقش_عرايس #حنة_العيد #حناء #حناء_شفاء #حناية_شفاء #رسم_حنا #حنه #حناء_للعرائس #hennart #hennatattoo #henna #hennadesign #hennadesigns #hennatatto 🍃🌿 #حناء_خليجي #حنا #حنه_عروس #حنايه #نقوش_حنا #نقش_ناعم #نقش_عرايس #حنة_العيد #حناء #حناء_شفاء #حناية_شفاء #رسم_حنا #حنه #حناء_للعرائس #hennart #hennatattoo #henna #hennadesign #mehendi#mehendidesigns @hennabyfarwa

A post shared by Nk’s henna (@hennaby_ank) on

ज्वैलरी पहनना महिलाओं की सब से बड़ी चाहत होती है. वे कुहनियों तक चूडि़यां पहनती हैं. लेकिन आजकल कामकाजी महिलाओं की संख्या बहुत है. उन्हें ज्यादा चूडि़यां पहन कर काम करने में परेशानी होती है. अत: उन के लिए इस स्टाइल की मेहंदी बहुत सही रहती है. मेहंदी का यह न्यू ट्रैंड दुलहनों को बहुत पसंद आ रहा है.

4. शेड मेहंदी

शेड मेहंदी की डिजाइन बेहद आकर्षक लगती है. इस में ठप्पे की मेहंदी जैसी झलक दिखाई देती है. पहले लकड़ी के ठप्पे बाजार में उपलब्ध होते थे. उन को गीली मेहंदी में डुबो कर हथेलियों पर रखते थे. थोड़ी देर में डिजाइन उभर आती थी. लेकिन आजकल उसी स्टाइल को कोन में मेहंदी भर कर फूलपत्ती को अंदर से शेड बना कर भर दिया जाता है. यह न्यू ट्रैंड मेहंदी बहुत डार्क कलर की रचती है.

5. ब्राइडल मेहंदी

पुराने ट्रैंड की ब्राइडल मेहंदी में ज्यादातर मोर की डिजाइन बना कर लगाई जाती थी या पिया का नाम लिखवा कर लड़कियां खुश हो जाती थीं. लेकिन आजकल न्यू ट्रैंड में स्पैशल मेहंदी लगाई जाती है, जिस में वरमाला डालते हुए दूल्हादुलहन हथेलियों पर बनाए जाते हैं. डोली में बैठ कर ससुराल जाती दुलहन, तबला और शहनाई को भी हाथों पर उकेरा जाता है. एक हाथ पर घोड़ी पर बैठ कर बरात ले जाता दूल्हा भी बनाते हैं. हथेली पर फेरे करवाते हुए दूल्हादुलहन भी रचाए जाते हैं. ब्राइडल के पैरों पर नाचते हुए मोरमोरनी का जोड़ा भी बनाते हैं, जो बेहद आकर्षक लगता है.

ये  भी पढें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है हाई हील

6. सकर्ल मेहंदी

सर्कल मेहंदी बारीक कोन से लगाई जाती है. इस में बारीक गोल डिजाइन बनाई जाती है और इसे बहुत ध्यान से लगाया जाता है वरना गोलाई ठीक नहीं आती.

हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है हाई हील

बात चाहे कालेज की हो या महिलाओं की किसी पार्टी की, जो महिलाएं और लड़कियां हाई हील सैंडल्स पहनती हैं लड़के भंवरे की तरह उन्हीं के आसपास मंडराते रहते हैं और आप अपना मन मसोस कर रह जाती हैं. आखिर क्यों? क्या आप किसी से कम हैं? नहीं न, तो फिर सोच क्या रही हैं? कहीं यह तो नहीं कि ये स्टाइलिश हाई हील सैंडल्स तो बहुत महंगी आती हैं, कहीं मेरे बजट से बाहर तो नहीं हो जाएगीं? या फिर कहीं इन्हें पहन कर मैं न संभल पाई और गिर गई तो क्या होगा? सब के सामने मजाक बनूंगी वह अलग.

अगर आप के मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल आ रहे हैं तो परेशान मत होइए. फुटवियर डिजाइनर शिविका अग्रवाल का कहना है कि आप अपने बजट के अनुसार सैंडल खरीद भी सकती हैं और कौन्फिडैंट हो कर पहन भी सकती हैं. वह भी बिना घबराए, क्योंकि आप किसी से कम नहीं हैं.

शिविका का कहना है कि हील पहनने से महिलाओं की ओवरऔल पर्सनैलिटी में एक ऐलिगैंट टच आता है और वे ग्लैमरस भी नजर आती हैं. इस से लैग्स भी लंबे और स्लिम दिखते हैं. इसलिए अगर आप को स्टाइलिश दिखना है, तो फुटवियर्स को फुटेज जरूर दें. पैरों के लिए खास लुक चुने बिना आप का स्टाइल पूरा नहीं होगा. आजकल हील्स भी कई तरह की आती हैं, जिन्हें आप अवसर के अनुसार कैजुअल तौर पर अपनी चौइस और कंफर्ट को ध्यान में रख कर पहनने पर ग्लैमरस दिख सकती हैं.

ये भी पढें- शादी की खबरों के बीच दुल्हन बनीं हरियाणवी क्वीन ‘Sapna Choudhary’, देखें फोटोज

एक सौफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली अर्चना का कहना है कि मेरा प्रोफैशन ही ऐसा है कि मुझे क्लाइंट्स से मीटिंग्स के लिए जाना पड़ता है. इस के लिए ग्लैमरस दिखना बहुत जरूरी होता है. इसीलिए मैं हमेशा हील्स पहनती हूं. इस से मेरी पर्सनैलिटी ही बदल जाती है. कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ हाई हील सैंडल पहन कर जब मैं चलती हूं तो अपनेआप ही मेरी चाल में कौन्फिडैंस आ जाता है.

गृहिणी आशा का कहना है कि पहले मेरी चाल अच्छी नहीं थी. मैं पैर खोल कर चलती थी और मेरे पति मुझे कई बार इस आदत के लिए टोकते भी थे. फिर मैं ने हील पहनना शुरू किया तो खुद ब खुद मेरी चाल बदल गई. हील पहन कर आप खुद ही पैरों को थोड़ा नजाकत के साथ उठाती हैं और नजाकत के साथ जमीन पर रखती हैं.

शमा का कहना है कि जब मैं हील्स पहन कर इतरा कर चलती हूं तो मेरी पड़ोसिनें जलभुन जाती हैं, क्योंकि उन के पति मेरे आगेपीछे डोलने लगते हैं और अपनी बीवी को कहते हैं कि तुम तो बच्चों के हो जाने के बाद बहनजी हो गई हो. पड़ोसिन रमा को देखो, उन्होंने 2 बच्चों के हो जाने के बाद भी खुद को कितना स्मार्ट बनाया हुआ है. यह सुन कर बहुत अच्छा लगता है कि हील्स की वजह से लोग मुझे स्मार्ट कहते हैं.

एक पब्लिशिंग हाउस में काम करने वाली काजल का कहना है कि खुद को हौट और सैक्सी कहलवाना भला किसे अच्छा नहीं लगता और फिर अगर यह बात किसी पुरुष के मुंह से सुनने को मिले तो लगता है कि आज तैयार होने की मेहनत सफल हो गई. वैसे सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी मेरे स्टाइल की दीवानी हैं. वे अकसर मुझ से कहती हैं कि मैं औफिस आनेजाने में इतनी हाई हील्स कैसे कैरी कर पाती हूं? इस बात पर मेरा उन को बस एक ही जवाब होता है कि स्टाइल के लिए कुछ भी करना मुझे अच्छा लगता है.

ये भी पढ़ें- हिना खान से लेकर देवोलिना तक Oxidized Jewellery की फैन हैं ये एक्ट्रेसेस, देखें फोटोज

वहीं पुरुषों को भी यही लगता है कि जो महिलाएं अपनी फिगर और स्टाइल को मैंटेन कर के रखती हैं वे सोसाइटी में ही नहीं, बल्कि अपने घर में भी अपना एक अलग स्थान बनाती हैं. बच्चे भी उन्हें अपने साथ अपनी पेरैंट्स मीटिंग में ले जाना पसंद करते हैं क्योंकि अपनी स्टाइलिश मम्मी को अपने दोस्तों से मिलाना वे अपनी शान समझते हैं. सिर्फ यही नहीं, उन के पति भी उन्हें अपने औफिस की पार्टी में ले जाने के लिए आतुर रहते हैं, क्योंकि बीवी अगर हाई हील्स पहनने वाली मौडर्न महिला हो तो बौस पर भी अच्छा इंप्रैशन पड़ता है कि वह एक अच्छी फैमिली से है और जब कभी औफिस से छुट्टी लेनी हो, तो बीवी को ले कर कोई बहाना बना दो और बिंदास हो कर छुट्टी लो.

पुरुषों के कमैंट्स

सौफ्टवेयर कंपनी से जुड़े दिवाकर का कहना है कि वे हील्स पहनने वाली महिलाओं को अनदेखा नहीं कर पाते. वे उन की चाल में एक अलग ही अदा महसूस करते हैं.

अंकित का कहना है कि वैसे तो एक गाना यह है कि ‘मुड़मुड़ के न देख मुड़मुड़ के…’ लेकिन जब महिला अपनी ठकठक करती हील्स के साथ पास से गुजर जाती है, तो लड़का चाहे न चाहे उसे पीछे मुड़ कर देखेगा जरूर और मन ही मन कोई कमैंट भी जरूर करेगा.

हौट ऐंड सैक्सी

  1. हील्स पहन कर महिलाएं हौट ऐंड सैक्सी लगती हैं.
  2. हील्स पहन कर महिला की हाइट न सिर्फ लंबी लगती है, वह आकर्षक भी दिखती है.
  3. महिलाएं अपनी चाल को सैक्सी बनाने के लिए हील्स पहनती हैं.
  4. हील्स पहन कर चलने से उन के कूल्हों में एक विशेष तरह की थिरकन होती है.
  5. अपने को समय के साथ चलने वाली मौडर्न वूमन दिखाने के लिए और इसलिए भी कि लचक कर गिर जाने पर कोई उठा कर उस की मदद करे, महिला हील्स पहनती है.
  6. टेबल के नीचे से अपने बौयफ्रैंड को पैर मारने की जो अदा हील में है वह किसी और फुटवियर में कहां.

हील्स कैसीकैसी

  1. स्टिलटोज हील्स: ये एकदम पतली व पौइंटेड हील्स होती हैं और 6 इंच या इस से लंबी होती हैं.
  2. पैग्ड हील्स: ये हील्स पहन कर आप आराम से चलफिर सकती हैं क्योंकि ये आरामदायक होती हैं.
  3. ब्लैरीन: ब्लैरीन शूज को ब्लैट फ्लैट्स के नाम से भी जाना जाता है. ये हील्स कई शेप में होती हैं और देखने में काफी स्टाइलिश भी लगती हैं.
  4. किटन हील्स: ये हील्स बहुत छोटी होती हैं, इसलिए कंफर्टेबल फुटवियर में आती हैं.
  5. एश्ले हील्स: ये हील्स क्यूब्स के समान होती हैं.
  6. फ्रैंच हील्स: फ्रैंच हील्स मीडियम साइज की होती हैं.
  7. पंप्स हील्स: ये हील्स बिलकुल कसी हुई नहीं होतीं. ये लो कट शेप में होती हैं.
  8. स्पाइरल हील्स: कम उम्र की युवतियों को ये हील्स ज्यादा पसंद आती हैं, क्योंकि ये थोड़ी नजाकत लिए होती हैं.
  9. लुइस हील्स: ये हील्स पीछे और किनारों की तरफ से मुड़ी हुई होती हैं.
  10. ऐके्रलिक हील्स: ये कांच की हील्स का लुक देती हैं.
  11. पेपे टोज: इन हील्स में टोज नजर आते हैं. ये हील्स वेज शेप में होती हैं.
  12. पोलीयूरेथेन सोल वाली हील्स: ये हील्स बहुत टिकाऊ और मजबूत होती हैं.

लेटैस्ट हाई हील फैशन

  1. औरेंज, यलो और रैड हैं नए शेड.
  2. शिमर लैदर का फुटवियर है इन.
  3. पैंसिल हील्स में मल्टीपल स्टैप्स के साथ जिपर डिजाइन है लेटैस्ट.
  4. हैंडमेड निटेड डिजाइन ब्राइट शेड्स में हैं.
  5. कढ़ाई की हुई हील्स भी फैशन में हैं.
  6. हील्स के चारों तरफ नग भी लगे होते हैं, जो देखने में खूबसूरत लगते हैं.
  7. मैटल और स्टील की पतली लेयर से बनी हुई हील्स का भी चलन है.

ये  भी पढ़ें- ट्रैंड न बन जाए ट्रैश

हाई हील सैंडल खरीदने से पहले

हर किसी के पैरों की अपनी शेप होती है और फुटवियर हमेशा अपने पैरों की शेप देख कर ही खरीदने चाहिए, ताकि पैरों की शेप की वजह से बाद में कोई दिक्कत न हो. जैसे अगर आप के पैर के पंजे आगे से ब्रौड शेप के हैं तो आप को आगे से चोंच वाले फुटवियर नहीं खरीदने चाहिए, क्योंकि इस से आप के पैरों की उंगलियां दब सकती हैं जो बाद में दर्द का कारण बन जाएंगी.

जब भी आप हील्स वाली सैंडल खरीदें तो उसे दुकान में ही पहन कर कई बार चल कर अच्छी तरह देखें कि उस की फिटिंग आप के पैर में ठीक है या नहीं.

खरीदते समय यह भी चैक कर लें कि हील्स के नीचे कोई लैदर आदि का बेस चिपका हुआ है अथवा नहीं वरना कहीं ऐसा न हो कि हील्स चलने में खटखट की आवाज करे.

किस ड्रैस के साथ कौन सी हील्स

  1. जींस, ट्राउजर और टाइट्स आदि के साथ स्पाइरल हील्स अच्छी लगती हैं.
  2. अगर आप ने कोई लौंग डै्रस पहनी है जैसे कि कोई पार्टी गाउन या फिर लौंग स्कर्ट, तो इस के साथ स्टिलटोज हील्स खूब फबेंगी, क्योंकि लौंग ड्रैस में ये पौइंटेड हील्स आप की टांगों को लंबा दिखाने में मदद करेगी.
  3. जिन लड़कियों या महिलाओं की लंबाई अच्छी है उन पर किटन हील्स अच्छी लगती हैं, क्योंकि वे आप को बहुत ज्यादा लंबा भी नहीं दिखातीं.
  4. गर आप को अपनी वैडिंग के दिन के लिए कोई हाई हील पसंद करनी है, तो आप इस मौके के लिए ऐक्रेलिक हील्स को ही चुनें, क्योंकि ये लकड़ी की हाथ से बनी हुई हील्स होती हैं और देखने में कांच की हील्स जैसे लगती हैं.
  5. अगर आप औफिस में काम करती हैं और आप को काफी चलना पड़ता है, तो इस के लिए प्लेटफार्म हील्स अच्छी रहती हैं, क्योंकि ये हील्स चारों तरफ से एक से ही साइज की होती हैं, इसलिए इन्हें पहनना आरामदायक होता है.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें