Family Story In Hindi: उनका बेटा- भाग 2- क्यों हैरान थे जयंत और मृदुला

शाम को जयंत घर लौटते तो वे उस का होमवर्क पूरा करवाते, कुछ देर उस के साथ खेलते और खाना खिला कर सुला देते. रात के 10 बजने के बाद कहीं मृदुला किटी पार्टियों या क्लब से लौट कर आती. तब उसे इतना होश न रहता कि वह प्रमांशु के साथ दो शब्द बोल कर उस के ऊपर ममता की दो बूंदें टपका सके. उस ने तो कभी यह जानने की कोशिश भी नहीं की कि उस का पेटजाया बच्चा किस प्रकार पलबढ़ रहा था, उसे कोई दुख या परेशानी है या नहीं, वह मां के आंचल की ममतामयी छांव के लिए रोता है या नहीं. वह मां से क्या चाहता है, कभी मृदुला ने उस से नहीं पूछा, न प्रमांशु ने कभी उसे बताया. उन दोनों के बीच मांबेटे जैसा कोई रिश्ता था ही नहीं. मांबेटे के बीच कभी कोई संवाद ही नहीं होता था.

धीरेधीरे प्रमांशु बड़ा हो रहा था. परंतु मृदुला उसी तरह क्लबों व किटी पार्टियों में व्यस्त थी. अब भी वह देर रात को घर लौटती थी. जयंत ने महसूस किया कि प्रमांशु भी रात को देर से घर लौटने लगा है, घर आते ही वह अपने कमरे में बंद हो जाता है, जयंत मिलने के लिए उस के कमरे में जाते तो वह दरवाजा भी नहीं खोलता. पूछने पर बहाना बना देता कि उस की तबीयत खराब है. खाना भी कई बार नहीं खाता था. जयंत की समझ में न आता कि वह इतना एकांतप्रिय क्यों होता जा रहा था. वह हाईस्कूल में था. जयंत को पता न चलता कि वह अपना होमवर्क पूरा करता है या नहीं. एक दिन जयंत ने उस से पूछ ही लिया, ‘बेटा, तुम रोजरोज देर से घर आते हो, कहां रहते हो? और तुम्हारा होमवर्क कैसे पूरा होता है? कहीं तुम परीक्षा में फेल न हो जाओ?’

ये भी पढ़ें- नासमझी की आंधी: दीपा की कौनसी गलती ने उसके परिवार को मुसीबत में डाला

‘पापा, आप मेरी बिलकुल चिंता न करें, मैं स्कूल के बाद अपने दोस्तों के घर चला जाता हूं. उन्हीं के साथ बैठ कर अपना होमवर्क भी पूरा कर लेता हूं,’ प्रमांशु ने बड़े ही आत्मविश्वास से बताया. जयंत को विश्वास तो नहीं हुआ, परंतु उन्होंने बेटे की भावनाओं को आहत करना उचित नहीं समझा. बात उतनी सी नहीं थी, जितनी प्रमांशु ने अपने पापा को बताई थी. जयंत भी लापरवाह नहीं थे. वे प्रमांशु की गतिविधियों पर नजर रखने लगे थे. उन्हें लग रहा था, प्रमांशु किन्हीं गलत गतिविधियों में लिप्त रहने लगा था. घर आता तो लगता उस के शरीर में कोई जान ही नहीं है, वह गिरतापड़ता सा, लड़खड़ाता हुआ घर पहुंचता. उस के बाल उलझे हुए होते, आंखें चढ़ी हुई होतीं और वह घर पहुंच कर सीधे अपने कमरे में घुस कर दरवाजा अंदर से बंद कर लेता. जयंत के आवाज देने पर भी दरवाजा न खोलता. दूसरे दिन भी दिन चढ़े तक सोता रहता.

यह बहुत चिंताजनक स्थिति थी. जयंत ने मृदुला से इस का जिक्र किया तो वह लापरवाही से बोली, ‘इस में चिंता करने वाली कौन सी बात है, प्रमांशु अब जवान हो गया है. अब उस के दिन गुड्डेगुडि़यों से खेलने के नहीं रहे. वह कुछ अलग ही करेगा.’

और उस ने सचमुच बहुतकुछ अलग कर के दिखा दिया, ऐसा जिस की कल्पना जयंत क्या, मृदुला ने भी नहीं की थी.

प्रमांशु ने हाईस्कूल जैसेतैसे पास कर लिया, परंतु नंबर इतने कम थे कि किसी अच्छे कालेज में दाखिला मिलना असंभव था. आजकल बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा और कोचिंग आदि की सुविधा होने के कारण वे शतप्रतिशत अंक प्राप्त करने लगे थे. हाई स्कोरिंग के कारण 90 प्रतिशत अंक प्राप्त बच्चों के ऐडमिशन भी अच्छे कालेजों में नहीं हो पा रहे थे. जयंत ने अपने प्रभाव से उसे जैसेतैसे एक कालेज में ऐडमिशन दिलवा दिया, परंतु पढ़ाई जैसे प्रमांशु का उद्देश्य ही नहीं था. उस की 17-18 साल की उम्र हो चुकी थी. अब तक यह स्पष्ट हो चुका था कि वह ड्रग्स के साथसाथ शराब का सेवन भी करने लगा था. जयंत के पैरों तले जमीन खिसक गई. प्यार और ममता से वंचित बच्चे क्या इतना बिगड़ जाते हैं कि ड्रग्स और शराब का सेवन करने लगते हैं? इस से उन्हें कोई सुकून प्राप्त होता है क्या? अपने बेटे को सुधारने के लिए मांबाप जो यत्न कर सकते हैं, वे सभी जयंत और मृदुला ने किए. प्रमांशु के बिगड़ने के बाद मृदुला ने क्लबों में जाना बंद कर दिया था. सोसायटी की किटी पार्टियों में भी नहीं जाती थी.

प्रमांशु की लतों को छुड़वाने के लिए जयंत और मृदुला ने न जाने कितने डाक्टरों से संपर्क किया, उन के पास ले कर गए, दवाएं दीं, परंतु प्रमांशु पर इलाज और काउंसलिंग का कोई असर नहीं हुआ. उलटे अब उस ने घर आना ही बंद कर दिया था. रात वह अपने दोस्तों के घर बिताने लगा था. उस के ये दोस्त भी उस की तरह ड्रग एडिक्ट थे और अपने मांबाप से दूर इस शहर में पढ़ने के लिए आए थे व अकेले रहते थे. जयंत के हाथों से सबकुछ फिसल गया था. मृदुला के पास भी अफसोस करने के अलावा और कोई चारा नहीं था. प्रमांशु पहले एकाध रात के लिए दोस्तों के यहां रुकता, फिर धीरेधीरे इस संख्या में बढ़ोतरी होने लगी थी. अब तो कई बार वह हफ्तों घर नहीं आता था. जब आता था, जयंत और मृदुला उस की हालत देख कर माथा पीट लेते, कोने में बैठ कर दिल के अंदर ही रोते रहते, आंसू नहीं निकलते, परंतु हृदय के अंदर खून के आंसू बहाते रहते. अत्यधिक ड्रग्स के सेवन से प्रमांशु जैसे हर पल नींद में रहता. लुंजपुंज अवस्था में बिस्तर पर पड़ा रहता, न खाने की सुध, न नहानेधोने और कपड़े पहनने की. उस की एक अलग ही दुनिया थी, अंधेरे रास्तों की दुनिया, जिस में वह आंखें बंद कर के टटोलटटोल कर आगे बढ़ रहा था.

ये भी पढ़ें- Family Story In Hindi: ममता का आंगन- मां के लिए कैसे बदली निशा की सोच

जयंत के पारिवारिक जीवन में प्रमांशु की हरकतों की वजह से दुखों का पहाड़ खड़ा होता जा रहा था. जयंत जानते थे, प्रमांशु के भटकने की असली वजह क्या थी, परंतु अब उस वजह को सुधार कर प्रमांशु के जीवन में सुधार नहीं लाया जा सकता था. मृदुला अब प्रमांशु के ऊपर प्यारदुलार लुटाने के लिए तैयार थी, इस के लिए उस ने अपने शौक त्याग दिए थे, परंतु अब समय उस के हाथों से बहुत दूर जा चुका था, पहुंच से बहुत दूर. इस बात को ले कर किसी को दोष देने का कोई औचित्य भी नहीं था. जयंत और मृदुला परिस्थितियों से समझौता कर के किसी तरह जीवन के साथ तालमेल बिठा कर जीने का प्रयास कर रहे थे कि तभी उन्हें एक और झटका लगा. पता चला कि प्रमांशु समलैंगिक रिश्तों का भी आदी हो चुका था.

जयंत की समझ में नहीं आ रहा था, यह कैसे जीन्स प्रमांशु के खून में आ गए थे, जो उन के खानदान में किसी में नहीं थे. जहां तक उन्हें याद है, उन के परिवार में ड्रग्स लेने की आदत किसी को नहीं थी. पार्टी आदि में शराब का सेवन करना बुरा नहीं माना जाता था, परंतु दिनरात पीने की लत किसी को नहीं लगी थी. और अब यह समलैंगिक संबंध…?

जयंत की लाख कोशिशों के बावजूद प्रमांशु में कोई सुधार नहीं हुआ. घर से उस ने अपना नाता पूरी तरह से तोड़ लिया था. उस की दुनिया उस के ड्रग एडिक्ट और समलैंगिक दोस्तों तक सिमट कर रह गई थी. उन के साथ वह यायावरी जीवन व्यतीत कर रहा था. बेटा चाहे घरपरिवार से नाता तोड़ ले, मांबाप के प्रति अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो जाए, परंतु मांबाप का दिल अपनी संतान के प्रति कभी खट्टा नहीं होता. जयंत अच्छी तरह समझ गए थे कि प्रमांशु जिस राह पर चल पड़ा था, उस से लौट पाना असंभव था. ड्रग और शराब की आदत छूट भी जाए तो वह अपने समलैंगिक संबंधों से छुटकारा नहीं पा सकता था. इस के बावजूद वे उस की खोजखबर लेते रहते थे. फोन पर बात करते और मिल कर समझाते, मृदुला से भी उस की बातें करवाते. वे दोनों ही उसे बुरी लतों से छुटकारा पाने की सलाह देते.

आगे पढ़ें- जयंत और मृदुला को नहीं लगता था कि…

ये भी पढ़ें- Family Story In Hindi: तपस्या- अचानक क्यों हुई थी मंजरी से समीर की शादी

Family Story In Hindi: उनका बेटा- भाग 3- क्यों हैरान थे जयंत और मृदुला

जयंत और मृदुला को नहीं लगता था कि प्रमांशु कभी अपनी लतों से छुटकारा पा सकेगा. परंतु नहीं, प्रमांशु ने अपनी सारी लतों से एक दिन छुटकारा पा लिया. उस ने जिस तरह से अपनी आदतों से छुटकारा पाया था, इस की जयंत और मृदुला को न तो उम्मीद थी न उन्होंने ऐसा सोचा था. एक दिन प्रमांशु के किसी मित्र ने जयंत को फोन कर के बताया कि प्रमांशु कहीं चला गया है और उस का पता नहीं चल रहा है. जयंत तुरंत उस मित्र से मिले. पूछने पर उस ने बताया कि इन दिनों वह अपने पुराने दोस्तों को छोड़ कर कुछ नए दोस्तों के साथ रहने लगा था. इसी बात पर उन लोगों के बीच झगड़ा और मारपीट हुई थी. उस के बाद प्रमांशु कहीं गायब हो गया था. उस मित्र से नामपता ले कर जयंत उस के नएपुराने सभी दोस्तों से मिले, खुल कर उन से बात की, परंतु कुछ पता नहीं चला. जयंत ने अनुभव किया कि कहीं न कहीं, कुछ बड़ी गड़बड़ है और हो सकता है, प्रमांशु के साथ कोई दुर्घटना हो गई हो.

दुर्घटना के मद्देनजर जयंत ने पुलिस थाने में प्रमांशु की गुमशुदगी की रपट दर्ज करा दी. जवान लड़के की गुमशुदगी का मामला था. पुलिस ने बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया. परंतु जब जयंत ने प्रमांशु की हत्या की आशंका व्यक्त की और पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और प्रमांशु के दोस्तों से गहरी पूछताछ की. जयंत लगभग रोज पुलिस अधिकारियों से बात कर के तफ्तीश की जानकारी लेते रहते थे, स्वयं शाम को थाने जा कर थाना प्रभारी से मिल कर पता करते. थानेदार ने उन से कहा भी कि उन्हें रोजरोज थाने आने की जरूरत नहीं थी. कुछ पता चलनेपर वह स्वयं उन को फोन कर के या बुला कर बता देगा, परंतु जयंत एक पिता थे, उन का दिल न मानता.

ये भी पढ़ें- Social Story In Hindi: तुम्हीं ने दर्द दिया है

और आज पुलिस ने संभावना व्यक्त की थी कि प्रमांशु की हत्या हो चुकी थी. उस के दोस्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ हड्डियां भी बरामद की थीं. चूंकि प्रमांशु की देह नहीं मिली थी, उस की पहचान सिद्ध करने के लिए डीएनए टैस्ट जरूरी था. जयंत और मृदुला का खून लेने के लिए पुलिस ने कल उन्हें थाने बुलाया था. वहां से अस्पताल जाएंगे. रात में फिर मृदुला ने शंका व्यक्त की, ‘‘पता नहीं, पुलिस किस की हड्डियां उठा कर लाई है और अब उन्हें प्रमांशु की बता कर उस की मौत साबित करना चाहती है. मुझे लगता है, हमारा बेटा अभी जिंदा है.’’

‘‘हो सकता है, जिंदा हो. और पूरी तरह स्वस्थ हो. फिर भी मैं चाहता हूं, एक बार पता तो चले कि हमारे बेटे के साथ क्या हुआ है. वह जिंदा है या नहीं, कुछ तो पता चले.’’

‘‘परंतु जंगल से किसी भी व्यक्ति की हड्डियां उठा कर पुलिस कैसे यह साबित कर सकती है कि वे हमारे बेटे की ही हड्डियां हैं?’’

‘‘इसीलिए तो वह डीएनए परीक्षण करवा रही है,’’ जयंत ने मृदुला को आश्वस्त करते हुए कहा.

दूसरे दिन वे दोनों ब्लड सैंपल दे आए. एक महीने के बाद जयंत के पास थानेदार का फोन आया, ‘‘डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट आ गई है. आप थाने पर आ कर मिल लें.’’

‘‘क्या पता चला?’’ उन्होंने जिज्ञासा से पूछा.

‘‘आप आ कर मिल लें, तो अच्छा रहेगा,’’ थानेदार ने गंभीर स्वर में कहा. जयंत औफिस में थे. मन में शंका पैदा हुई, थानेदार ने स्पष्ट रूप से क्यों नहीं बताया? उन्होंने मृदुला को फोन कर के बताया कि डीएनए की रिपोर्ट आ गई है. वे घर आ रहे हैं, दोनों साथसाथ थाने चलेंगे. घर से मृदुला को ले कर जंयत थाने पहुंचे. थानेदार ने उन का स्वागत किया. मृदुला कुछ घबराई हुई थी, परंतु जयंत ने स्वयं को तटस्थ बना रखा था. किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए वे तैयार थे.

थानेदार ने जयंत से कहा, ‘‘आप मेरे साथ आइए,’’ फिर मृदुला से कहा, ‘‘आप यहीं बैठिए.’’ जयंत को एक अलग कमरे में ले जा कर थानेदार ने जयंत से कहा, ‘‘सर, बात बहुत गंभीर है, इसलिए केवल आप से बता रहा हूं. हो सकता है सुन कर आप को सदमा लगे, परंतु सचाई से आप को अवगत कराना भी मेरा फर्ज है. डीएनए परीक्षण के मुताबिक जिस व्यक्ति की हड्डियां हम ने बरामद की थीं, वे प्रमांशु की ही हैं.’’

जयंत को यही आशंका थी. उन्होंने अपने हृदय पर पत्थर रख कर पूछा, ‘‘परंतु उस की हत्या कैसे और क्यों हुई?’’

ये भी पढ़ें- Family Story In Hindi: भाभी- क्यों बरसों से अपना दर्द छिपाए बैठी थी वह

‘‘उस के जिन दोस्तों को हम ने पकड़ा था, उन से पूछताछ में यही पता चला था कि प्रमांशु ने अपने कुछ पुराने दोस्तों से संबंध तोड़ कर नए दोस्त बना लिए थे. पुराने दोस्तों को यह बरदाश्त नहीं हुआ. उन्होंने उस से संबंध जारी रखने के लिए कहा, तो प्रमांशु ने मना कर दिया. यही उस की हत्या का कारण बना.’’

‘‘क्या हत्यारे पकड़े गए?’’

‘‘हां, वे जेल में हैं. अगले हफ्ते हम अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर देंगे.’’ जयंत ने गहरी सांस ली.

‘‘सर, एक और बात है, जो हम आप से छिपाना नहीं चाहते क्योंकि अदालत में जिरह के दौरान आप को पता चल ही जानी है.’’

‘क्या बात है’ के भाव से जयंत ने थानेदार के चेहरे को देखा.

‘‘सर, प्रमांशु आप की पत्नी का बेटा तो है, परंतु वह आप का बेटा नहीं है,’’ थानेदार ने जैसे धमाका किया. जयंत की आंखें फटी की फटी रह गईं और मुंह खुला का खुला रहा गया. उन्हें चक्कर सा आया. कुरसी पर न बैठे होते तो शायद गिर जाते. जयंत कई पल तक चुपचाप बैठे रहे. थानेदार भी नहीं बोला, वह जयंत के दिल की हालत समझ सकता था. कुछ पल बाद जयंत ने शांत स्वर में कहा, ‘‘थानेदार साहब, जो होना था, हो गया. अब प्रमांशु कभी वापस नहीं आ सकता, परंतु जिस झूठ को अनजाने में हम सचाई मान कर इतने दिनों से जी रहे थे, वह झूठ सचाई ही बना रहे तो अच्छा है. यह हमारे दांपत्य जीवन के लिए अच्छा होगा.’’

‘‘क्या मतलब, सर?’’ थानेदार की समझ में कुछ नहीं आया.

‘‘आप मेरी पत्नी को यह बात मत बताइएगा कि मुझे पता चल गया है कि मैं प्रमांशु का पिता नहीं हूं.’’

थानेदार सोच में पड़ गया, फिर बोला, ‘‘जी सर, यही होगा. मैं आप की पत्नी को गवाह नहीं बनाऊंगा.’’

‘‘हां, यही ठीक होगा. बाकी मैं संभाल लूंगा.’’

‘‘जी सर.’’

जयंत थके उदास कदमों से मृदुला को कंधे से पकड़ कर थाने के बाहर निकले. मृदुला बारबार उतावली सी पूछ रही थी, ‘‘क्या हुआ? थानेदार ने क्या बताया? डीएनए परीक्षण से क्या पता चला? क्या वह हमारा प्रमांशु ही था?’’

गाड़ी में बैठते हुए जयंत ने मृदुला के सिर को अपने कंधे पर टिकाते हुए कहा, ‘‘मृदुल, तुम अपने को संभालो, वह हमारा ही बेटा था. अब वह इस दुनिया में नहीं रहा.’’ मृदुला हिचकियां भर कर रोने लगी.

ये भी पढ़ें- Romantic Story In Hindi: प्रीत किए दुख होए

Social Story In Hindi: मैं कमजोर नहीं हूं- भाग 2- मां और बेटी ने किसे सिखाया सबक

कहने लगा, ‘तुम बिन ब्याही बच्चे की मां हो,?’ इस सवाल पर मैं सन्न रह गई. मेरे बुरे समय ने यहां भी मेरा पीछा न छोड़ा. पहले तो खुद को संयत किया, फिर बोली, ‘इतने बड़े आरोप के पीछे आप के पास सुबूत क्या है?’

कहने लगा कि जिस अस्पताल में तुम ने बच्चा जना था उस की नर्स मुझे जानती थी. वह मेरे गांव की रहने वाली थी. एक दिन तुम और मैं एक मौल में खरीदारी कर रहे थे. तभी उस नर्स नें तुम्हें पहचान लिया. उस ने एक दिन मुझे अपने घर बुलाया, फिर तुम्हारे बारे में पूछा. मैं ने बताया कि तुम मेरी पत्नी हो. मैं ने महसूस किया कि वह मुझ से कुछ बताना चाहती है मगर संकोचवश नहीं कह रही थी. मैं ने जोर दिया. तो वह बेाली, ‘क्या अपनी पत्नी के बारे में तुम ने कुछ पता किया था?’

‘मैं कुछ समझा नहीं?’

‘जैसे, वह कहां की रहने वाली है, उस का घरपरिवार कैसा है, लड़की का चालचलन कैसा है?’

‘मेरे पापा और उस के पापा एक ही औफिस में काम करते थे. सजातीय होने के कारण मेरे पापा ने बात चलाई. लड़की देखी, अच्छी लगी, पढ़ीलिखी थी. उन्होंने दहेज भी काफी दिया. नर्स ने यहीं बात खत्म करनी चाही मगर मैं ने सत्य उगलवा कर ही दम लिया.

मेरे पति के कथन से मुझे गहरी निराशा हुई. एक स्त्री से मुझे ऐसी उम्मीद न थी. उस ने मेरा बसाबसाया घर उजाड़ दिया. सत्य सत्य होता है. वह लाख छिपाने पर भी नहीं छिपता. मुझे मांपापा दोनों पर गुस्सा आया क्यों नहीं साफसाफ बता कर शादी की. अगर उसे मेरी जरूरत होती तो शादी करता, वरना मैं जैसे थी वैसी ही खुश थी.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: तोबा मेरी तोबा- अंजली के भाई के साथ क्या हुआ?

दुख तो बहुत हुआ मगर मैं ने भी सोच लिया था कि रोनेधोने से काम नहीं चलेगा. शादी कोई अंतिम रास्ता नहीं. मुझे बरगला कर मेरा यौनशोषण करने वाला चैन की जिंदगी जिए और मैं तिलतिल कर खुद को जलाऊं और अपने समय को कोसूं. नहीं, ऐसा नहीं होगा. मैं जिऊंगी और अपनी शर्तो पर.

मांपापा दोनों दुखी थे. मैं ने कहा, ‘आप मुझे या खुद को क्यों अपराधी मानते हैं? शादी का संबंध बच्चे पैदा करना होता है. तो वह मैं ने बिन ब्याहे कर दिया. अब रहा किसी के साथ का, तो मेरे समय में लिखा होगा तो कोई न कोई मिल ही जाएगा जो सबकुछ जानते हुए भी मुझे अपनाने से गुरेज नहीं करेगा. वास्तव में मुझे ऐसे ही इंसान की जरूरत है.’

चित्त शांत हुआ तो मैं ने एक कंपनी में नौकरी कर ली. एक रोज एक दंपती ने मेरे फ्लैट के दरवाजे पर दस्तक दी. मां ने दरवाजा खोला. उस वक्त मैं दूसरे कमरे में थी. वे लोग मां के जानपहचान के थे. उन्हें देख कर मां के माथे पर बल पड़ गए. मां ने उन्हें डाइंनिग रूम में बिठाया. उन के साथ एक 8 साल का लड़का भी था. लड़के को मेरे कमरे में भेज कर मां न जाने क्या उन के साथ खुसुरफुसुर करती रहीं. इस बीच वह लड़का मेरे साथ घुलमिल गया. करीब आधे घंटे के बाद मैं ने देखा कि वे दंपती जा चुके थे. मुझे आश्चर्य हुआ क्येांकि वह लडका तो यहीं रह गया. जब उस लडके को पता चला कि उस के कथित मांबाप चले गए तो वह रोने लगा. मुझे दया आई. उसे सीने से लगा कर चुप कराने लगी.

‘मम्मी, इसे क्यों नहीं ले गई?’ मैं ने अपनी मां से पूछा. मां ने इशारे से मुझे चुप करा दिया.

‘अब यह यहीं रहेगा.’ कहने को तो मां ने कह दिया मगर तत्काल उस में सुधार करते हुए बोलीं, ‘कुछ दिनेां के लिए. जैसे ही इस के मांबाप विदेश से आ जाएंगे, यह उन्हीं के पास चला जाएगा.‘

मुझे मां के कथन संदिग्ध लगे. उन्हें अन्य कमरे में ले जा कर वस्तुस्थिति की सहीसही जानकारी हासिल करने का प्रयास किया तो मां कहने लगीं, ‘तुम से क्या छिपाना. यह तुम्हारा ही बेटा है.’ यह सुनते ही मैं क्षणांश भावविभोर हो गई. मां आगे बोलीं, ‘इसी बच्चे को तुम ने जन्म दिया था. लोकलाज के भय से मैं ने इस बच्चे को जन्मते ही अपने एक रिश्तेदार को दे दिया था. वे निसंतान थीं. मगर अब उन की अपनी औलाद हो चुकी है. वे इसे रखने के लिए तैयार नहीं हैं.’

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: भैया- 4 बहनों को मिला जब 1 भाई

मैं ने उस लड़के को देखा. वह अब भी रोए जा रहा था. मेरे दिल में मां की ममता उमड़ पड़ी. कितना अभागा था यह बच्चा. असल मां जिंदा थी तो भी गैर के पास पल रहा था? यह सोच कर मेरा कलेजा फट गया. उसे सीने से लगाया, मेरा मन भीग गया था. वह लड़का मेरे लिए अंधेरे में चिराग की तरह था. कुदरत को मैं ने लाखलाख धन्यवाद दिया जिस ने मुझे जीने का मकसद दे दिया. मैं ने बच्चे का नाम पूछा, तो उस ने आकाश बताया. जब वह शांत हुआ तो मां ने मुझे एकांत में बुला कर दबे स्वर में कहा, ‘अभी इस के सामने तुम्हें मां बताना मुनासिब नहीं होगा. तुम इसे इतना प्यार दो कि वह अपने पूर्व मांबाप को भूल जाए. फिर मौका देख कर बता देना कि तुम इस की असली मां हो.’

‘क्या वह मानेगा, क्या वह यह नहीं पूछेगा कि मैं इतने दिन कहां रही, मेरे पिता कहां है? तब?’

‘तब की तब देखी जाएगी. अभी मैं जैसा कह रही हूं वैसा ही करो.’ मां ने यह कहा तो मुझे उन से तर्क करना मुनासिब न लगा. मैं कमरे से बाहर ड्राइंगरूम में आई. उस के करीब आ कर प्यार से पुचकारते हुए बोली, ‘मैं तुम्हें आकाश नाम से पुकारूं, तो कैसा लगेगा?’ नाक सुघड़ते हुए वह बोला, ‘अच्छा.’

‘तो ठीक है आकाश, आज मैं तुम्हें आइसक्रीम खिलाने ले चलती हूं, कैसा रहेगा?’ मैं खुश थी. मेरे प्यार की तपिश पा कर उस के चेहरे पर मुसकान की रेखाएं खिंच गईं. जल्दीजल्दी मैं ने अपने कपड़े बदले. उस को ले कर आइसक्रीम पार्लर में पहुंची. उस दिन मैं ने आकाश पर जीभर प्यार उड़ेला. क्यों न उड़ेलती. वह मेरे शरीर का अंश था. वर्षों तक उस के रूपरंग को ले कर तरसती रहती थी कि आज मेरा बेटा जिंदा होता तो कैसा होता. मां ने कहा था कि वह मरा हुआ पैदा हुआ था. अगर जिंदा भी बतातीं तो क्या मैं उसे पालने लायक थी? मैं तो उस वक्त खुद एक बच्ची थी.

आगे पढ़ें- आकाश हम सब से घुलतामिलता गया. एक रोज…

ये भी पढ़ें- Romantic Story In Hindi: दलदल- नित्या को मिला प्यार में धोखा

Social Story In Hindi: मैं कमजोर नहीं हूं- भाग 4- मां और बेटी ने किसे सिखाया सबक

‘‘वे करते क्या हैं?’’

‘‘मुझे नहीं मालूम. बस, इतना जानती थी कि उन का परिवार बहुत अमीर और संपन्न था.’’

‘‘उन्होंने आप से शादी क्येां नहीं की?‘‘

“मेरे मम्मीपापा जानते थे कि वे लेाग काफी अमीर हैं. वे इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. बिना वजह बदनामी होगी, इसलिए उन्होंने कभी पहल नहीं की.’’

अब आकाश को निर्णय लेना था कि वह इसे किस रूप में लेता है. उस के चेहरे के बनतेबिगड़ते भावों को देख कर लगा कि वह अंदर से बेचैन था. यह देख कर मैं डर गई. कहीं कोई ऊंचनीच न कर बैठे. तब तो मैं कहीं की न रहूंगी. आधा घंटा गुजर गया. आकाश ऐसे ही गुमसुम किन्हीं बेखयालों में खोया रहा. मैं उस के करीब बैठी रही. दुखद स्मृतियां मन पर बोझ होती हैं. बेशक कह कर मैं ने अपना बोझ हलका कर लिया, इस के बावजूद मन के एक कोने में भविष्य को ले कर आशंकाएं हिलोरें मार रही थीं. मेरा भविष्य आकाश था. यदि आकाश को कुछ हो गया तो मैं कहीं की न रहूंगी, यह सोच कर मैं बुरी तरह भय से कांप गई. उठ कर किचेन में गई. आकाश के लिए एक गिलास पानी लाई. गिलास उस की तरफ बढ़ाया. गिलास पकड़ते हुए उस ने एक नजर मेरी तरफ फेंका. उस की नजर में मैं ने एक बदलाव देखा, जो आशाजनक लगा.

‘‘मैं ने एक निश्चय किया है.’’ उस के कथन ने मुझे संशय में डाल दिया.

“मम्मी, जिस ने तुम्हारी जिंदगी बरबाद की है, मैं उसे दंड दिलाना चाहता हूं. क्या तुम इस के लिए तैयार हो?’’ मेरे लिए यह आशा की किरण की तरह था. आकाश को ले कर जैसा सोचा था वह उस के विपरीत निकला. यह मेरे लिए सुकून की बात थी. वहीं, यह सोच कर दिल बैठने लगा कि फिर से गड़े मुर्दे उखाड़े जाएंगे. जिन्हें नहीं पता होगा, वे भी जान जाएंगे. ऐसे में जो सामाजिक रुसवाइयां होंगी, उन का कैसे सामना करूंगी?

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: चमत्कार- क्या बड़ा भाई रतन करवा पाया मोहिनी की शादी?

“मम्मी, ज्यादा सोचविचार की जरूरत नहीं. जब मुझे परेशानी नहीं, तो आप क्यों परेशान हैं? मैं उस व्यक्ति को बेनकाब करना चाहता हूं जिस ने हम दोनों की जिंदगी तबाह की है और खुद इज्जत की जिंदगी जी रहा है.’’

‘‘फिर भी, लेाग क्या कहेंगे?’’ मैं बोली.

‘‘इस की चिंता अब क्यों कर रही हैं? जिस से छिपाना था उस से तो छिप न सका यानी मुझ से, तो समाज से क्या छिपाना. सच सामने आएगा, तो निश्चय ही लोग हमारी तारीफ करेंगे. समय बदल रहा है.’’

आकाश के कथन से मुझे बल मिला. क्यों स्त्री ही हमेशा पुरुष के व्यभिचार को सहे. कुकर्म पुरुष करे और ताउम्र स्त्री छिपाए? बिन अपराध के अपराधबोध के बोझ को ढोए? क्या यह खुद के प्रति अन्याय नहीं है?

“तुम क्या उसे पिता मानोगे?’’ मैं ने पूछा?

‘‘जन्म दिया है, तो पिता कहलाएगा ही. मगर जो सम्मान उसे देना चाहिए वह उसे कभी नहीं. उस ने तुम्हें, हमें जिल्लत की जिंदगी दी है. मैं चाहता हूं कि उसे उस के किए की सजा मिले.’’ आकाश के दृढ़ निश्चय के सामने मैं नतमस्तक हो गई. मेरे मन से दुविधा की धुंध छंट चुकी थी. एक लंबी लडाई के लिए हम मांबेटे संघर्ष के रास्ते पर चल पड़े.

‘‘यह इतना आसान नहीं होगा, वे बड़े लेाग हैं. आप को पहचानेंगे ही नहीं. हो सकता है रुपयों का लालच दें. तिस पर नहीं मानी तो जान से मारने की धमकी दें,” वकील ने कहा.

‘‘इस जिल्लतभरी जिंदगी से अच्छा है मर जाना. जब मेरा कोई बाप ही नहीं है तो मैं क्या मुंह दिखा कर समाज में जिऊंगा?’’आकाश ने वकील से कहा. वकील संवेदनशील था. कुछ सोच कर बोला, ‘‘ठीक है, मैं जल्द ही तुम्हारी तरफ से केस दायर करता हूं. कानूनी अडचनें आएंगी. समय लगेगा. मगर मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हें न्याय मिलेगा.’’

‘‘समय क्येां लगेगा?’’

‘‘वे जल्दी जैवकीय टैस्ट करवाने के लिए तैयार नहीं होंगे. हजार बहाने बनाएंगे.’’

‘‘तो क्या हुआ, एक न एक दिन उन्हें तैयार होना ही पड़ेगा,’’ आकाश बोला.

आकाश के पिता का कोई वारिस नहीं था. उन्होंने शादी तो की थी पर निसंतान थे. करोड़ों की संपत्ति थी. संयुक्त परिवार था. लिहाजा, उन्होंने अपने जीतेजी अपनी सारी संपत्ति संयुक्त परिवार के नाम कर दी थी. यह बात वकील की मारफत मुझे पता चली. विडंबना देखिए, जिस से औलाद हुई वह संबंध अवैध था, वहीं जो वैध था उस से केाई संतान हीं नहीं.

अनुज को नेाटिस मिली तो वे बेहद विचलित हो गए. इस उम्र में उन के दामन पर दाग लगे, यह उन्हें गवारा न था. पहले तो छिपाया, मगर छिपा न सके. सब को पता चल गया कि उन्होंने कुंआरेपन में एक लड़की का यौनशोषण किया था. वे भूल चुके थे. वे तो यह भी नहीं जानते थे कि मैं एक बच्चे की मां हूं. सोचे होगें कि यदि मैं मां बनी भी होगी तो कौन कुंआरी मां बनना चाहेगा, लिहाजा, एबौर्शन करा कर छुटटी कर ली होगी. पर नियति को तो कुछ और ही मंजूर था.

ये भी पढ़ें- Social Story In Hindi: कसूर किस का था

बदनामी के भय से उन्होंने मेरे वकील को अपने घर बुलाया. वकील ने मेरे हक की बात की.

‘‘वह झूठ भी तो बोल सकती है. एक करोड़पति आदमी की संपत्ति पर हक जताने के लिए ऐसा कर रही हो?’’ अनुज बोले.

‘‘इस के लिए जैवकीय टैस्ट है न. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,’’ वकील बोले, ‘‘वैसे, एक रास्ता है.’’ वकील ने आगे कहा.

‘‘वह क्या?’’ अनुज की पेशानी पर बल पड़ गए.

‘‘आप अच्छी तरह जानते हैं कि वह कौन है. इसलिए मैं आप को यही राय दूंगा कि उसे स्वीकार कर लीजिए. बिना वजह कोर्ट में उलटेपुलते सवाल पूछे जाएंगे. उस के बाद जैवकीय टैस्ट होगा, फिर आप को उसे स्वीकार करना ही पड़ेगा.’’

‘‘ठीक है, मगर मेरे परिवार वाले कैसे मानेंगे कि वह मेरा ही पुत्र है. उन्हें पुख्ता सुबूत चाहिए. मेरी भी शंका का समाधान होना चाहिए.’’

‘‘यानी, आप आकाश को पुत्र के रूप स्वीकार करने के लिए तैयार हैं?’’

कुछ सोच कर अनुज बोले, “अपनी औलाद का मोह किसे नहीं होता?’’ उन का स्वर नम्र पड़ गया, ‘‘कहने को तेा मेरे चचेरे भाईभतीजे बहुत हैं मगर मेरा अपना कहने वाला कोई नहीं.’’ अनुज के कथन से लगा कि उन्हें संतान न होने की कसक थी. कोर्ट के फैसले के तहत पिता व पुत्र का जैवकीय टैस्ट हुआ. रिपोर्ट पौजिटिव थी, जान कर हम दोनों की खुशी की सीमा न रही. अनुज को आकाश को पिता का नाम देना ही पड़ा. चचेरे भाइयों ने आकाश का भरसक विरोध किया. उन्होंने अपने वकील से भी राय ली.

‘‘यदि उन दोनों के शारीरिक संबध से कोई संतान होती है तो कानूनन जैवकीय पिता की संपत्ति पर उस संतान और उस की मां का पत्नी के समान हक है. यह नियम लिवइन रिलेशन में भी लागू होता है,’’ वकील ने समझाया.

‘‘शादी न हुई हो, तब भी?’’ चेचेरे भाई ने पूछा.

‘‘हां, तब भी. वह स्त्री, पत्नी के रूप में ही जानी जाएगी.’’

वे सब कानून के आगे लाचार थे.

‘‘मम्मी, न्याय ही दंड था मेरे पिता के लिए. अब मैं सिर उठा कर कह सकूंगा कि मैं अनुज का बेटा हूं,” आकाश की आंखों में झलकती आत्मविश्वास की झलक से मैं अभिभूत थी.

“और उन की करोड़ों रुपयों की संपत्ति के मालिक तुम्हीं होगे,’’ वकील साहब अचानक कमरे में दाखिल हुए.

ये भी पढ़ें- Romantic Story In Hindi: प्रेम का निजी स्वाद- महिमा की जिंदगी में क्यों थी प्यार की कमी

‘‘नहीं सर. मुझे संपत्ति का कतई लालच नहीं है. मैं सिर्फ अपने उस कलंक को धोना चाहता था जिस का अपराधी मैं था ही नहीं. मेरी मां ने मुझे जन्म दे दिया, मगर ऐसी कितनी मांएं होंगी जो लोकलाज के भय से अजन्मे बच्चे को गर्भ में ही मार देती हैं. मुझे ऐसी मांओं से सहानुभूति है. वहीं ऐसे पुरूषों से नफरत है जो किसी अपरिपक्व लड़की को बरगला कर उस का यौनशोषण करते हैं. फिर उसे नारकीय जीवन जीने के लिए छोड़ कर भाग जाते हैं. मेरी और मेरी मां की कोशिशें उन के लिए एक सबक साबित होंगी.”

Social Story In Hindi: मैं कमजोर नहीं हूं- भाग 3- मां और बेटी ने किसे सिखाया सबक

आहिस्ताआहिस्ता आकाश हम सब से घुलतामिलता गया. एक रोज मैं ने उस से कहा कि वह मुझे मम्मी कह कर पुकारे. पहले तो वह सकुचाया, फिर बोला, ’मम्मी को क्या कहूंगा? जब उसे पता चलेगा कि मैं ने आप को मम्मी कहना शुरू कर दिया है? उन्हें बुरा लगेगा.’ कुछ सोच कर मैं बोली, ‘बड़ी मम्मी. यह ठीक रहेगा.‘ उस ने बिना नानुकुर के स्वीकार कर लिय.

उस के मुख से मेरे लिए मम्मी का संबोधन तपती रेत पर बारिश की फुहार की तरह था. मेरा रोम रोम पुलक उठा. मैं भावविभोर हो गई. वक्त गुजरता रहा. एक बात की कसक रहती, इतना प्यारदुलार देने के बावजूद वह अपनी पहली मां को भूल नहीं पाया. कभीकभी उन का जिक्र करता, तो मेरा मन आशंकाओं से घिर जाता. हमेशा की तरह झूठ बोल देती कि वे जल्द आएंगी. एक रोज तो हद हो गई जब वह अपने दत्तक मांबाप के पास जाने की जिद कर बैठा.

उस रेाज मुझे अपनी कोख पर लज्जा आई. इतना प्यारदुलार देने के बावजूद भी आकाश को अपना न बना सकी? इसे बिडंबना ही कहेंगे कि वह उन के पास जाना चाहता है जिन्होंने बड़े निर्मोही तरीके से उस का परित्याग कर दिया. आज जाना कि सिर्फ जन्म देने से कोई मां नहीं बन जाती. मां बनने के लिए बच्चे की बेहतर परवरिश जरूरी है, जो आसान नहीं. मम्मी ने पापा से सलाहमशवरा कर के उस की दत्तक मां से बात की.

‘एक बार आप उसे समझाइए, मुझे पूरा विश्वास है कि वह आप की बात को समझेगा,’ मम्मी बोलीं.

‘क्या कहूंगी?’ उधर से जवाब आया.

‘यही कि आप उस के असली मांबाप नहीं हैं. असली मां मेरी बेटी है.’

‘क्या वह मानेगा?’

ये भी पढ़ें -Social Story In Hindi: गुलदारनी- क्यों गुस्से में थी स्वाति

‘और कोई रास्ता हो तो बताइए?’ मम्मी के इस सवाल का उन के पास जवाब न था. क्षणांश चुप्पी के बाद वह बोली, ‘ठीक है, आप आकाश को फोन दीजिए.’ आकाश को दूसरे कमरे से बुला कर उसे मोबाइल थमाया. वह असमंजस में था. तभी उधर से आवाज आई, ‘कैसे हो आकाश?’ आकाश को आवाज पहचानने में देर न लगी. ‘मम्मी’ कहते ही उस का स्वर भर्रा गया, ’आप कहां हैं?’ आकाश रुंधे कंठ से बोला.

‘मैं यहीं हूं. पहले यह बताओ, क्या ये लेाग तुम्हें प्यार नहीं करते?’

‘करते हैं. खूब करते हैं. बड़ी मम्मी तो हर वक्त मेरी ही चिंता करती रहती हैं. एक पल के लिए मुझे अकेला नहीं छोड़तीं. परंतु…’ कहतेकहते उस का गला भर आया.

‘आप की याद हमेशा आती रहती है. क्या आप मुझे लेने नहीं आएंगी?’ पलभर के लिए उस की दत्तक मां भी भावुक हो गई. एक पल वह सोची, आकाश को ले आए मगर यह सोच कर बढ़ते कदम रुक गए कि कल जब उस की अपनी औलाद बड़ी होगी तो निश्चय ही आकाश की असलियत सब के सामने आएगी, तब वह क्या करेगी. जब वे पूछेंगे कि आकाश किस का बेटा है, क्यों लाई थी इसे? तब तो न मैं इधर की रहूंगी न उधर की. आकाश किसी की नाजायज औलाद है. इस कलंक को कैसे धोऊंगी. फिर क्या गारंटी है कि मैं अपनेपराए का भेद न करने लगूंगी? यही सब सोच कर दिमाग ने फैसला लिया कि जो कल होने वाला है उसे आज ही कहसुन कर खत्म किया जाए.

‘आकाश, मैं यहीं हूं. कहीं जाने वाली नहीं. तुम जब चाहे मेरे पास आ सकते हो, परंतु…?’

‘परंतु क्या मम्मी?’

‘मेरा एक कहा मानेागे?’

‘बिलकुल मानूंगा, मगर आप मेरे पास आने का वादा करो.’

‘करती हूं, मेरी बात ध्यानपूर्वक सुनो. जिसे तुम बड़ी मम्मी कहते हो वही तुम्हारी असली मां है. मैं तब बेऔलाद थी. दूरदूर तक औलाद होने की संभावना नहीं दिख रही थी, तब तुम्हारी मम्मी ने तुम्हें जन्मते मुझे दे दिया था.’

‘क्यों?’

‘इस का जवाब तुम अपनी बड़ी मम्मी से पूछना,’ कह कर दत्तक मां ने फोन काट दिया. आकाश गुमसुम सोफे पर बैठ गया. मैं उस के करीब आई, देखा, उस के गालों पर आंसुओं की बूंदें ढुलक आई थीं. मैं अधीर हो उठी. उसे कलेजे से लगा लेना चाहा मगर उस ने मुझे झटक कर अलग कर दिया.

‘पहले मुझे जवाब दो कि क्या तुम मेरी असली मां हो?’

‘हां,’ भीगेमन से मैं बोली.

‘अब तक कहां थी?’ आकाश के इस कथन का क्या जवाब दूं.

‘तुम ने मुझे उन के पास क्यों भेजा? मेरे पापा कौन हैं?’

ये भी पढ़ें- छली: ससुराल से लौटी मंजरी के साथ अमित ने क्या किया छल

उस के इस सवाल पर मेरी मम्मी ने बात संभाली, ‘समय आने पर सब पता चल जाएगा.’ मम्मी के इस कथन का उस पर कोई असर न पड़ा. वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. उस का हठपन देख कर मैं रोने लगी. आकाश था तो बच्चा ही, मेरे आंसुओं को देख कर उस का मन द्रवित हो गया. मेरे पास आ कर बोला, ’बड़ी मम्मी, अब मैं आप को कभी परेशान नहीं करूंगा.’ उस के मुख से यह सुन कर मुझे तसल्ली हुई. उसे अंक में भींच कर देर तक मैं सुबकती रही.

पढ़ाईलिखाई में लग जाने के कारण आकाश अपने अतीत को भूला रहा. अब वह 25 साल का युवा था. एक रोज मैं ने देखा कि वह अपने कमरे में उदास बैठा था. करीब आ कर उस के उदासी का कारण पूछा तो बोला, ’मम्मी, तुम ने एकबार कहा था कि समय आने पर पापा का नाम बताओगी. क्या वह समय नहीं आया?’ आकाश ने फिर से मुझे उसी चैराहे पर ला खड़ा कर दिया जिसे मैं ने अपने सीने में दफन कर के भूल चुकी थी. एकएक कर के अतीत की सारी घटनाएं चलचित्र की भांति मेरी नजरों के सामने घूमने लगीं. जब उबरी, तो आकाश से पूछा, ‘‘क्या जानना जरूरी है?’’

‘‘मम्मी, मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि मेरा पिता कौन है क्येांकि आज भी मेरे दिल के कोने में एक खालीपन महसूस होता है. यह खालीपन उस पिता के लिए है जिन का मैं ने कभी मुख तक नहीं देखा. यदि वे जीवित नहीं हैं तो कोई बात नहीं. बस, उन का परिचय बता दो.’’

आकाश समझदार हो गया था. समझदार बेटे को भ्रमित करना आसान न था. मैं ने आत्मचिंतन किया तो पाया कि आज नहीं तो कल, मुझे इस सत्य से आकाश को परिचित करवाना ही पड़ेगा. वह कल आ गया. अब न बताऊंगी तो वह मुझ पर शक करेगा. इस तरह से उस की नजरों में मेरा चरित्र संदेहास्पद हो जाएगा, जो किसी भी स्थिति में उचित न हेागा. कोई भी रिश्ता ईमानदारी पर टिकता है, फिर वह चाहे मांबेटे का हो या पिता पुत्र का. जिन रिश्तों की बुनियाद शक पर टिकी हो, उन का बिखरना तय है. मेरे लिए आकाश ही सबकुछ था. मैं आकाश को खोना नहीं चाहती थी. सो, एकएक कर मैं ने उस उम्र में घटी सारी घटनाओं का खुलासा कर दिया.

आगे पढ़ें- अब आकाश को निर्णय लेना था कि वह…

ये भी पढ़ें- Social Story In Hindi: चोट- आखिर कब तक सहन करती वह जुल्म?

Social Story In Hindi: मैं कमजोर नहीं हूं- भाग 1- मां और बेटी ने किसे सिखाया सबक

आज रात भी मैं सो न सकी. आकाश के कहे शब्द शूल की भांति चुभ रहे थे. ‘मम्मी, तुम्हें मुझे मेरे पिता का नाम बताना ही पडेगा वरना…’ वरना क्या? यह सोच कर मैं भय से सिहर उठी.

आकाश मेरा एकमात्र सहारा था. उसे खोने का मतलब जीने का मकसद ही खत्म हो जाना. बड़ी मुश्किलेां से गुजर कर मैं ने खुद को संभाला था, जो आसान न था. एक बार तो जी किया कि खुद को खत्म कर लूं. मेरी जैसी स्त्री को समाज आसानी से जीने नहीं देता. इस के बावजूद जिंदा हूं, तो इस का कारण मेरी जिजीविषा थी.

अनायास मेरा मन अतीत के पन्नों पर अटक गया. तब मैं 14 साल की थी. भले ही यह उम्र कामलोलुपों के लिए वासना का विषय हो परंतु मेरे लिए अब भी हमउम्र लड़कियों के साथ खेलनाकूदना ही जिंदगी था. अपरिपक्व मन क्या जाने पुरुषों की नजरों में छिपे वासना का जहर? मेरे ही पड़ोस का युवक अनुज मेरी हमउम्र सहेली का भाई था. एक दिन उस के घर गई.

उस रोज मेरी सहेली घर पर नहीं थी. घर मे दूसरे लोग भी मौजूद नहीं थे. उस ने मुझे इशारों से अपने कमरे में बुलाया. यह मेरे लिए सामान्य बात थी. जैसे ही उस के कमरे में गई, उस ने मुझे बांहों मे जकड़ लिया. साथ में, मेरे गालेां पर एक चुंबन जड़ दिया. यह सबकुछ अप्रत्याशित था.

ये भी पढ़ें- Social Story In Hindi: बात एक राज की- दोस्तों की एक योजना का क्या था अंजाम

मैं घबरा कर उस की पकड़ से छूटने का प्रयास करने लगी. जैसे ही उस ने अपनी पकड ढीली की, मैं रोने लगी. वह मेरे करीब आ कर बोला, ‘‘तुम मुझे अच्छी लगती हो, आई लव यू.’’ मैं ने अपने आंसू पोंछे. घर आई. इस घटना का जिक्र भयवश किसी से नहीं किया. आज इसी बात का दुख था. काश, इस का जिक्र अपने मांबाप से किया होता तो निश्चय ही वे मेरा मार्गदर्शन करते और मैं एक अभिशापित जीवन जीने से बच जाती. बहरहाल, वह मुझे अच्छा लगने लगा.

उम्र की कशिश थी. मै अकसर किसी न किसी बहाने सहेली के घर जाने लगी. एक दिन वैसा ही एकांत था जब उस ने मेरे शरीर से खेला. मैं न करती रही, मगर वह कहां मानने वाला था. मैं बुरी तरह डरी हुई थी. घर आई. अपने कमरे में जा कर चुपचाप लेट गई. रहरह कर वही दृश्य मेरे सामने नाचता रहा. सुबह नींद खुली तो मां ने मेरी तबीयत का हाल पूछा. तब मैं ने बहाना बना दिया कि मेरे सिर में दर्द हो रहा था. यह सिलसिला कई माह चला.

असलियत तब पता चली जब मेरे अंदर मां बनने के संकेत उभरे. मां को काटो तो खून नहीं. अब करे तो क्या करे. पापा को तो बताना ही पड़ेगा. उस समय घर में जो कुहराम मचेगा, उस का कैसे सामना करेगी. वे रोंआसी हो गईं. उन का दिल बैठने लगा. मुझे कोसने लगीं. उन्होंने मुझे मारापीटा भी. पर उस से क्या होगा? जो होना था वह हो चुका. वही हुआ जिस का डर था.

पापा ने मां को खूब खरीखोटी सुनाई. ‘कैसी मां हो जो जवान होती बेटी पर नजर न रख सकीं?’ वे मेरा गला घोंटने जा रहे थे. मां ने रोका. पापा कैसे थे, कैसे हो गए. कहां मेरे लिए हर वक्त एक पैर खड़े रहते थे. मेरा जरा सा भी दर्द उन से सहा न जाता था.

आज वही पापा मेरी जान लेने पर उतारू हो गए. मैं रोए जा रही थी. उस रोज किसी ने खाना नहीं खाया. सब मेरे भविष्य को ले कर चिंतित थे. ‘इस लडकी ने मुझे कहीं का न छेाडा.’ मैं ने पापा को इतना हताश कभी नहीं देखा.

‘क्यों न इस मामले में अपने भाई से राय ली जाए,’ मां बोलीं.

‘पागल हो गई हो. किसी को कानोंकान खबर नहीं लगनी चाहिए कि तुम्हारी बेटी के साथ ऐसा हुआ है वरना मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहोगी.’ इस का मतलब यही था कि पापा ने अनुज के परिवार वालों के बीच भी इस सवाल को उठाना उचित नहीं समझा. वे जानते थे कि कुछ हासिल नहीं होगा, उलटे, समाज में बदनामी होगी, सो अलग.

‘तब क्या होगा?’

‘जो कुछ करना होगा, हमदोनों आपस में ही सलाहमशवरा कर के करेंगे. कल सुबह सब से पहले किसी महिला डाक्टर से मिलना होगा. फिर जैसा होगा वैसा किया जाएगा.’ मम्मी को पापा की राय उचित लगी.

ये भी पढ़ें- तोसे लागी लगन: क्या हो रहा था ससुराल में निहारिका के साथ

अगली सुबह दोनों लेडी डाक्टर के पास गए. लेडी डाक्टर ने गर्भपात करने से साफ मना कर दिया, बोली, ’समय काफी निकल चुका है, जान का खतरा है.’ हर तरीके से पापा ने डाक्टर से मिन्नतें कीं. मगर वे टस से मस न हुईं. भरेकदमों से दोनो वापस लौट आए. अब एक ही रास्ता था या तो मुझे मार डाला जाए या फिर कहीं दूर चले जाएं और इस बच्चे को जन्म दे कर छोड़ दिया जाए. मां के साथ नागपुर से मैं मुंबई आ कर एक फ्लैट ले कर किराए पर रहने लगी. मुंबई इसलिए ठीक लगा क्योंकि यहां कोई किसी के बारे में जानने की कोशिश नहीं करता. 9 महीने बाद मैं एक बच्चे की मां बनी. इस से पहले कि मैं उस की शक्ल देखूं, मां ने पहले से ही एक परिचित, जो निसंतान थी, को दे कर छुटटी पा ली. बाद में पापा ने भी अपना तबादला मुंबई करवा लिया. मैं ने अपनी पढ़ाईलिखाई फिर से शुरू कर दी. इस के बावजूद मेरी आंखों से मेरे अतीत का दुस्वप्न कभी नहीं गया. जब भी सामने आता तो बेचैन हो उठती. 24 साल की हुई, तो मां ने मेरी शादी कर दी इस नसीहत के साथ कि मैं कभी भी अपने बीते हुए कल की चर्चा नहीं करूंगी. यह मेरे ऊपर तलवार की तरह थी. हर वक्त मैं इस बात को ले कर सजग रहती कि कहीं मेरे पति को पता न चल जाए. पता चल गया, तो क्या होगा? यह सोचती तो भय की एक सिरहन मेरे जिस्म पर तैर जाती. स्त्री की जिंदगी दांतों के बीच जीभ की तरह होती है. यही काम पुरुष करता, तो न समाज उसे कुछ कहता न ही उसे कोई अपराधबोध होता. उलटे, वह अपनी मर्दानगी का बखान करता. ऐसा ही हुआ होगा जिस ने मेरे जिस्म से खेला. आज निश्चय ही वह शादीब्याह कर के एक शरीफ इंसान का लबादा ओढ़े समाज का सम्मानित आदमी बन कर घूम रहा होगा जबकि मैं हर वक्त भय के साए में लिपटी एक अंधेरे भविष्य की कल्पना के साथ. इसे विडंबना ही कहेंगे जो हमारे समाज के दोहरे मापदंड का विद्रूप चेहरा है. 6 महीने बामुश्किल गुजरे होंगे जब मेरे पति ने मेरे चरित्र पर सवाल उठा कर तलाक का फरमान सुना दिया. ऐसा क्या देखा और सुना, जो उसे मेरा चरित्र संदिग्ध लगा.

आगे पढ़ें- एक दिन तुम और मैं…

ये भी पढ़ें- Social Story In Hindi: परित्यक्ता- कजरी के साथ क्या हुआ था

सहेली का दर्द: कामिनी से मिलने साक्षी क्यों अचानक घर लौट गई?

सहेली का दर्द: भाग 1- कामिनी से मिलने साक्षी क्यों अचानक घर लौट गई?

ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. साक्षी सामान संभाल रही थी. उस ने अपने बालों में कंघी की और अपने पति सौरभ से बोली, ‘‘आप भी अपने बाल सही कर लें. यह अपने कुरते पर क्या लगा लिया आप ने? जरा भी खयाल नहीं रखते खुद का.’’

‘‘अरे यार, रात को डिनर किया था न. लगता है कुछ गिर गया.’’

तीखे नैननक्श, सांवले रंग की साक्षी मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखती थी. पति सौरभ सरकारी विभाग में बाबू था. शादी को 15 साल होने जा रहे थे. दोनों का 1 बेटा करीब 13 साल का था. लेकिन इस वक्त उन के साथ नहीं था.

साक्षी जब पढ़ती थी तब कसबे में एक ही सरकारी गर्ल्स कालेज था. उस में ही मध्यवर्गीय और उच्चवर्ग के घरों की लड़कियां स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी करती थीं. कसबे के करोड़पति व्यापारी की बेटी कामिनी भी साक्षी की कक्षा में थी. वह चाहती तो यह थी कि शहर में जा कर किसी बड़े नामी कालेज में दाखिला ले, लेकिन उसे इस बात की इजाजत नहीं मिली.

साक्षी और कामिनी ने सरकारी कालेज में ही बीए किया. दोनों में इतनी गहरी मित्रता थी कि दोनों की सुबहशाम साथ ही गुजरती थीं. साथसाथ पलीबढ़ी हुई दोनों सहेलियां मित्रता की एक मिसाल थीं. बीए के बाद दोनों की शादी के रिश्ते आने लगे. कामिनी की शादी हो गई. शादी के बाद वह दिल्ली में अपनी ससुराल चली गई.

ये भी पढ़ें- Social Story In Hindi: पिया बावरी- कौनसी तरकीब निकाली थी आरती ने

इधर साक्षी के परिजनों के पास शादी में खर्च को ज्यादा कुछ नहीं था. उस की शादी में कुछ दिक्कतें आईं. 1 साल बाद साक्षी की शादी भी कामिनी की ससुराल के कसबे में ही हो गई. दोनों सहेलियां शादी के बाद बिछुड़ गईं. साक्षी को इतना तो पता था कि कामिनी दिल्ली में है, लेकिन पताठिकाना क्या है, यह उसे नहीं पता था. वह अपने सरकारी बाबू पति सौरभ के साथ जीवन व्यतीत कर रही थी. छोटा सा कसबा ऊपर से पति एक मामूली बाबू. सुबह से शाम, शाम से रात हो जाती. सब कुछ नीरस सा लगता साक्षी को. वह सोचती यह भी कोई जिंदगी है, कुछ भी नया नहीं. उसे रहरह कर कामिनी की याद आती. सोचती कामिनी दिल्ली में है, कितने मजे में रहती होगी.

दोनों की शादी को कई बरस गुजर गए. कामिनी का अतापता नहीं था, क्योंकि उस के पिता ने अपना कारोबार कसबे से समेट कर दिल्ली में शुरू कर लिया था. कसबे से आनाजाना छूटा तो कामिनी भी दिल्ली की हो कर रह गई.

शादी के 14 साल बाद शहर से एक दिन कामिनी के पिता किसी काम से कसबे में आए, तो साक्षी से भी मिले. वे साक्षी को भी अपनी बेटी की ही तरह मानते थे. साक्षी ने उन से कामिनी का मोबाइल नंबर लिया. साक्षी ने कामिनी से बातें कीं. जब भी टाइम मिलता दोनों मोबाइल पर बातें करतीं.

ये भी पढ़ें- असली चेहरा

कामिनी ने साक्षी को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया. साक्षी कई दिनों तक टालती रही. आखिर एक दिन उस ने अपने पति सौरभ को दिल्ली ले चलने को राजी कर लिया.

कामिनी के निमंत्रण पर ही साक्षी अपने पति के साथ दिल्ली जा रही थी. कामिनी ने कहा था कि वह उसे लेने रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी. साक्षी पहली बार दिल्ली जा रही थी. वह बहुत खुश थी. उस की उम्मीदों को पंख लग रहे थे. दिल्ली जिस का अभी तक नाम सुना था, उसे देखेगी. सब से बड़ी बात कामिनी से 15 साल बाद मिलेगी. बहुत सारी बातें करेगी. उस ने सुना था खूब धनदौलत, ठाटबाट हैं कामिनी के ससुराल में. उस का पति वैभव भी काफी हैंडसम और तहजीब वाला इनसान है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंच चुकी थी. साक्षी जैसे ही गेट पर पहुंची सामने कामिनी खड़ी नजर आई. दोनों की नजरें जैसे ही मिलीं होंठों पर मुसकान तैर गई. साक्षी को तो यों लगा जैसे जीवन में बाहर आ गई हो. कामिनी को देख कालियों की तरह उस का रोमरोम खिल उठा. कामिनी तो वैसे के वैसी थी, बल्कि उस का रंगरूप और निखर गया था. जींस और टौप पहने थी. उम्र पर तो जैसे ब्रेक ही लगा लिया था उस ने. वह आज भी कालेज बाला सी लग रही थी.

दिल्ली की सड़कों पर कामिनी की कार दौड़ रही थी, जिसे वह खुद ड्राइव  कर रही थी. बराबर में साक्षी बैठी थी और पीछे वाली सीट पर साक्षी का पति सौरभ.

‘‘जीजू क्यों नहीं आए तेरे साथ? अकेली क्यों चली आई?’’ साक्षी ने कामिनी के कंधे पर हाथ मारते हुए पूछा.

‘‘अरे यार, यह दिल्ली है. यहां सब अपनेअपने हिस्से की लाइफ जीते हैं,’’ कामिनी ने आंखें तरेरते हुए जवाब दिया.

‘‘क्या जीजू से बनती नहीं तेरी?’’ साक्षी ने सवाल किया.

‘‘अरे, नहीं यार. ऐसी कोई बात नहीं है. दरअसल, वैभव रात को देर से आते हैं. आने के बाद भी कंप्यूटर पर काम निबटाते हैं, तो सुबह जल्दी नहीं उठ पाते,’’ कामिनी ने कहा.

‘‘अच्छा… यह तो बड़ी दिक्कत है भई.’’

‘‘दिक्कत क्या है साक्षी? अब तो रूटीन लाइफ हो गई है,’’ कामिनी ने कहा.

दोनों की बातचीत में रेलवे स्टेशन और घर के बीच का रास्ता कब कट गया पता ही नहीं चला. कामिनी का घर, घर नहीं एक महल था. कई लग्जरी गाडि़यां खड़ी थीं. घर के बाहर गार्ड, माली अपने काम में लगे थे. जैसे ही गाड़ी रुकी, गार्ड ने बड़ा सा दरवाजा खोला. कामिनी कार को सीधा कोठी के अंदर ले गई. कार जैसे ही रुकी, 2 नौकर दौड़ कर पास आए. यह सब देख साक्षी को कामिनी से एक पल के लिए ईर्ष्या हुई कि क्या ठाट हैं यार इस के.

‘‘गाड़ी का सामान निकालो और गैस्ट हाउस में ले जाओ,’’ कामिनी ने नौकरों को आदेश दिया.

‘‘आओ साक्षी, जीजू प्लीज, आप भी आइए,’’ कामिनी ने कहा.

ये भी पढ़ें- एक थी इवा

साक्षी और सौरभ देखते रह गए. उन्होंने इधरउधर नजरें दौड़ाईं. सब कुछ व्यवस्थित नजर आया. सौरभ ने साक्षी को कुहनी मारी और इशारों में कहा कि देखा क्या ठाट हैं, उन्हें लगा वे किसी फिल्मी सैट पर आ गए हैं. अब तक इस तरह का बंगला, गाडि़यां  फिल्मों में ही देखी थीं इन्होंने.

आगे पढ़ें- खुशबू से मन प्रसन्न हो गया. कुछ देर बाद एक नौकर ने दरवाजा…

उसका सच: क्यों दोस्त को नहीं समझ पाया हरि

लेखिका- अरुणा सव्वरवाल

उसका सच- भाग 1 : क्यों दोस्त को नहीं समझ पाया हरि

उस के बारे में सुन कर धक्का तो लगा, किंतु आश्चर्य नहीं हुआ. कोसता रहा खुद को कि क्यों नहीं लिया गंभीरता से उस की बातों को मैं ने?

बीता वक्त धीरेधीरे मनमस्तिष्क पर उभरने लगा था…

लगभग 6 दशक से अधिक की पहचान थी उस से. पहली कक्षा से पढ़ते रहे थे साथसाथ. दावे से कह सकता हूं कि उस के दांत साफ करने से ले कर रात को गरम प्याला दूध पीने की आदत से परिचित था. उस की सोच, उस के सपने, उस के मुख से निकलने वाला अगला शब्द तक बता सकता था मैं.

पिछली कई मुलाकातों से ऐसा लगा, शायद मैं उसे उतना नहीं जानता था जितना सोचता था. हम दोनों ने एक कालेज से इंजीनियरिंग की. समय ने दोनों को न्यूयौर्क में ला पटका. धीरेधीरे मकान भी दोनों ने न्यूयौर्क के क्वींज इलाके में ले लिए. रिटायर होने के बाद धर्मवीर 10-12 मील दूर लौंग आईलैंड के इलाके में चला गया. तब से कुछ आयु की सीमाओं और कुछ फासले के कारण हमारा मिलनाजुलना कम होता गया.

पिछले 2 वर्षों में जब भी वह मुझ से मिला, उस में पहले जैसी ऊर्जा न थी. चेहरा उस का बुझाबुझा, बासे सलाद के पत्तों की तरह. उस की आंखों में जगमगाते दीये के स्थान पर बिन तेल के बुझती बाती सी दिखाई दी, जैसे जीने की ललक ही खो दी हो. उसे जतलाने की हिम्मत नहीं पड़ी. किंतु मैं बहुत चिंतित था.

एक दिन मैं ने उस के यहां अचानक जा धमकने की सोची. घंटी बजाई, दरवाजा पूरा खोलने से पहले ही उस ने दरवाजा मेरे मुंह पर दे मारा. मैं ने अड़ंगी डालते कहा, ‘अरे यार, क्या बदतमीजी है. रिवर्स गियर में जा रहे हो क्या? लोग तो अंदर बुलाते हैं. गले मिल कर स्वागत करते हैं. चायपानी पिलाते हैं और तुम एकदम विपरीत. सठियाये अमेरिकी बन गए लगते हो. अपना चैकअप करवाओ. ये लक्षण ठीक नहीं. देख, अभी शिकायत करता हूं,’ इतना कह कर मैं ‘भाभीभाभी’ चिल्लाने लगा.

‘क्यों बेकार में चिल्ला रहा है, तेरी भाभी घर पर नहीं है.’

ये भी पढ़ें- Romantic Story: सार्थक प्रेम- कौन था मृणाल का सच्चा प्यार

‘चलो मजाक छोड़ता हूं. यह बताओ, हवाइयां क्यों उड़ी हैं? चेहरा देखा है आईने में? ऐसे दिखते हो जैसे अभीअभी तुम ने कोई डरावना सपना देख लिया हो. तुम्हारा ऐसा व्यवहार? समझ से बाहर है.’

‘बस, यार. शर्मिंदा मत करो.’

‘ठीक है. उगल डालो जल्दी से जो मन में है वरना बदहजमी हो जाएगी.’

‘कोई बात हो तो बताऊं?’ इतना कहते ही उस की आंखें भर आईं.

‘धर्मवीर, कभी ध्यान से देखा है खुद को, कितना दुबला हो गया है?’

‘दुबला नहीं, कमजोर कहो, कमजोर? कमजोर हो गया हूं.’

‘यार, कमजोर तो तू कभी नहीं था.’

‘अब हो गया हूं. कायर, गीदड़ बन गया हूं.’

‘किसी चक्करवक्कर में तो नहीं पड़ गया?’ मैं ने मजाक में कहा.

‘दिमाग तो ठीक है तेरा? तू भी वही धुन गुनगुनाने लगा. आजकल तो यह हाल है, झूठ और सच की परिभाषाएं बदल चुकी हैं. अज्ञानी ज्ञान सिखा रहा है. कौवा राग सुना रहा है. झूठों का बोलबाला है. कुकर्म खुद करते हैं, उंगली शरीफों पर उठाते हैं. तू तो जानता है, मेरा जमीर, मेरे कर्तव्य, मेरे उसूल कितने प्रिय हैं मुझे,’ इतना कहते ही उस के चेहरे पर उदासी छा गई.

‘हां, अगर ऐसी बात है तो चल, कहीं बाहर चल कर बात करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Family Story: ममा मेरा घर यही है : रिश्ते के नाजुक धागों को क्या पारुल बचा पाई

धर्मवीर ने पत्नी के नाम एक नोट लिखा, चाबी जेब में डाली और दोनों बाहर चल पड़े. सर्दी का मौसम शुरू हो चुका था. न्यूयौर्क की सड़कों पर कहींकहीं बर्फ के टुकड़े दिखाई दे रहे थे. सर्द हवाएं चल रही थीं. दोनों कौफीहाउस में जा कर बैठ गए और 2 कौफी मंगवाईं.

‘धर्मवीर, अब बताओ तुम ने दरवाजा क्यों बंद किया?’

‘हरि मित्तर, बात ही कुछ ऐसी है, न तो तुम्हें समझा सकूंगा और न ही तुम समझ पाओगे. तुम्हारे आने से पहले ‘वह’ आई थी. उस की झलक पाते ही बर्फ सा जम गया था मैं. बस, दे मारा दरवाजा उस के मुंह पर. ऐसी बेरुखी? इतनी बदतमीजी? क्यों की मैं ने? यह मेरी सोच से भी बाहर है. शर्मिंदा हूं अपनी इस हरकत पर, कभी माफ नहीं कर सकूंगा स्वयं को?

‘छीछीछी, नफरत हो रही है खुद से? सोचता हूं अगर मैं उस की जगह होता तो मुझे कैसा लगता? उस क्षण बुद्धि इतनी भ्रष्ट हो गई थी कि पूछा तक नहीं कि क्या काम है? क्या चाहिए? क्यों आई हो? हो सकता है पत्नी से कोई जरूरी काम हो? जीवन के इस पड़ाव में इतनी गुस्ताखी? क्या उम्र के साथसाथ नादानियां भी बढ़ती जाती हैं? सोच की शक्ति कम हो जाती है क्या? यह दोष बुढ़ापे पर भी नहीं मढ़ सकता. शेष इंद्रियां तो अक्षत (सहीसलामत) हैं. शायद भीरु हो गया हूं. चूहा बन गया हूं. बदतमीजी एक नहीं, दो बार हुई थी. 2 मिनट बाद ‘वह’ फिर अपनी सहेली को साथ ले कर आई. हाथ में कुछ किताबें थीं. लगता था सहेली कार में बैठी थी. मैं ने फिर वही किया. दरवाजा पूरा खोलने से पहले ही उस के मुंह पर दे मारा. बचपन से सीखा है अतिथियों का सम्मान करना. अभी बड़बड़ा ही रहा था कि फिर घंटी बजी. मैं दरवाजे तक गया. दुविधा में था. हाथ कुंडी तक गया, दरवाजा खोलते ही बंद करने ही वाला था कि तुम ने अड़ंगी डाल दी.’

‘यार यह ‘वह’ ‘वह’ ही करता रहेगा या कुछ बताएगा भी कि यह ‘वह’ शै है क्या?’

‘छोड़ यार, बेवजह किसी औरत का नाम लेना मैं ठीक नहीं समझता. जब हम क्वींज छोड़ कर लौंग आइलैंड में आए, सभी पड़ोसियों ने धीरेधीरे ‘कुकीज’ आदि से अपनाअपना परिचय दिया. उन में एक पड़ोसन ‘वह’ भी थी. थोड़े ही समय में उस का सरल निश्छल व्यवहार देख कर तुम्हारी भाभी की उस से दोस्ती हो गई. उन पतिपत्नी का हमारे यहां आनाजाना शुरू हो गया. निशा से यह बरदाश्त नहीं हुआ.’

ये भी पढ़ें- Family Story: झिलमिल सितारों का आंगन होगा

‘यह निशा कौन है?’

‘दरअसल तुम्हारी भाभी की बचपन की सहेली है. उसी के कारण हम लौंग आइलैंड आए थे. जिस का बूटा सा कद, कसरत करने वाले गेंद की गोलाई सा शरीर और अल्पबुद्धि एवं उद्देश्य, सब के ध्यान का केंद्र बने रहना. जैसे सोने पे सुहागा. रानी मधुमक्खी निशा कैसे बरदाश्त कर सकती थी अपने राज्य क्षेत्र में किसी और का आगमन? उसे अपने क्षेत्र में खतरा लगने लगा. उस ने तुम्हारी भाभी के मस्तिष्क में शंकारूपी विष के डंक मारने शुरू कर दिए. वह विष इतना फैला कि नासूर बन गया.’

‘धर्मवीर, एक मिनट, फोन आ रहा है,’ कह कर मैं फोन सुनने लगा :

‘हां, बोलो मेमसाहब?’

‘जी, कहां रह गए. शाम को विवेक साहब के पास जाना है.’

‘ठीक है, तुम तैयार रहना. मैं 1 घंटे में पहुंच जाऊंगा.’ कह कर मैं फिर से मित्र से मुखातिब हुआ- ‘धर्मवीर, जाना पड़ेगा, हाईकमान का आदेश हुआ है. यह मोबाइल फोन भी जासूस से कम नहीं.’

आगे पढ़ें- हरि मित्तर से मिल कर धर्मवीर का मन…

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें