मैंगो हेयर पैक: बाल होंगे हेल्दी

कई बार गलत खानपान या प्रदूषण की वजह से भी आपके बाल पतले हो जाते हैं और तेजी से बाल गिरने लगते हैं. पर इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको मैंगो हेयर पैक के बारे में बताते है, जिसे आप इस्तेमाल कर बालों को हेल्दी बना सकती हैं.

आइये जानते हैं इसको बनाने का तरीका.

ये भी पढ़ें- बालों में नींबू लगाने से होंगे ये 9 फायदे

सामग्री

आम ( आवश्कतानुसार)

दही (1 स्पून)

बादाम का तेल (1 स्पून)

पानी ( कम मात्रा में)

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन

  • आम छील कर उसके पल्‍प को निकाल लें और उसका पेस्‍ट बना लें.
  • उसमें थोड़ी दही और 1 चम्‍मच बादाम तेल मिक्‍स करें.
  • इस पैक को सिर पर लगाएं और सूखने दें. (लगभग 30 मिनट)
  • फिर इसे सादे पानी से धो लें.

आम में विटामिन ए और सी होने के साथ ही कई अन्‍य पोषण होते हैं, जो बालों को पोषण पहुंचाते हैं. आम बालों तथा त्‍वचा दोनों के लिये अच्‍छा होता है. यह बालों को प्राकृतिक शाइन देता है तथा जड़ से मजबूत बनाता है. इसके अलावा दही तथा मेथी के दाने भी बालों को मजबूत बनाता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

हर रोज नहाना क्यों है जरूरी, जानें यहां

नहाना, हमारी डेली रोटिन का एक अहम हिस्सा है. पर क्या आप जानते हैं कि  हर रोज नहाना क्यों जरूरी है?  नहाने के ऐस कई फायदे है, जो जानना हमारे लिए बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते हैं, हर रोज नहाने के फायदे.

हर रोज नहाने के फायदे:

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

  1. आपके बौडी से पसीने की बदबू क्यों आती है? आपने कभी सोचा है.. दरअसल, पसीने की बदबू बैक्टीरिया के कारण होती है. नियमित रूप से नहाने वालों में बैक्टीरिया के पनपने की आशंका कम होती है. ऐसे में तन से दुर्गंध भी कम आती है. तन की दुर्गंध से राहत पाने के लिए हर रोज नहाना बेहद जरूरी है.
  2. आपके कील- मुंहासों की समस्या से गुजर रहे है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप कितना हेल्दी खाना खाते हैं या फिर कौन सी क्रीम लगाते हैं. अगर आपकी त्वचा साफ नहीं है तो कील-मुंहासों के होने की आशंका बढ़ जाती है. जिससे आपकी त्वचा की रौनक जा सकती है. हर रोज नहाने से चेहरे पर गंदगी जमने नहीं पाती, जिससे बैक्टीरिया नहीं पनपते और ये समस्या नहीं होने पाती.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

3. अगर आपको नहाए हुए कुछ दिन बीत चुके हैं तो कुछ दिनों के बाद आपको चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगेंगे. जोकि इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आप अपनी त्वचा पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

4. आपके त्वचा पर सैकड़ों किस्म के बैक्टीरिया रहते हैं. यूं तो इनमें से ज्यादातर हमारे लिए फयदेमंद होते हैं लेकिन अगर आप नहीं नहाते हैं तो खतरनाक बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं जिससे ये संतुलन बिगड़ जाता है. संतुलन बिगड़ने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

5. अगर आपको नहाए हुए काफी दिन हो चुके हैं तो आपके बाल औयली हो जाएंगे. औयली बालों में रूसी होने, जूं पनपने की आशंका ज्यादा होती है. इसके अलावा लंबे समय तक बाल साफ नहीं करने पर बालों की जड़ कमजोर हो जाती है और बाल झड़ने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल

अगर आपका भी स्किन औयली है तो आपके केयर करने की काफी जरुरत है क्‍योंकि इसका कोई इलाज नहीं है. आपको मार्केट में भी इसके लिए बहुत तरह की क्रीम मिलेगी. पर ये जरूरी नहीं कि ये क्रीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो.

आपके किचन में ही इतनी सारी चीज हैं कि आपको मार्केट से क्रीम लेने की जरुरत ही नहीं है. अगर आप अपनी औयली स्किन से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स.

  1. चेहरे पर औयल रहित मौस्‍चोराइजर लगाएं यह अधिक साबुन और एस्ट्रिजेंट का असर कम करने में सहायक है. वरना चेहरा रुखा लगने लगेगा. जब चेहरे पर मौस्‍चोराइजर लगाएं तो बचा हुआ मौस्‍चोराइजर टिशू पेपर से पोंछ दें.

2. दिन में अपने चेहरे को किसी हल्‍के साबुन या फेसवौश से जरुर धोएं. चेहरे को साफ करने के लिए कोई हर्बल स्‍क्रब लें.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

3. खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो लें.

4. चेहरे की सफाई करने के लिए एस्‍ट्रिजेंट लोशन का उपयोग करें. रुई को उसमें डुबो कर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.

5. सेब और नींबू का रस एक मात्रा में मिलाएं और इसे चेहरे पर10-15 मिनट तक के लिए लगाएं. यह आपकी त्‍वचा को बिल्‍कुल निखार देगा.

6. चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आंटे से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

आजकल कर्ली बाल काफी ट्रेंड में है. बौलिवुड की कई मशहूर ऐक्ट्रेसेस भी खूबसूरत कर्ल्स  में नजर आ रही हैं. कर्ली बाल देखने में तो काफी आकर्षक लगते हैं लेकिन इनका देखभाल करना भी बेहद मुश्किल होता है. तो चलिए आपको बताते हैं, कर्ली बाल की देखभाल करने के टिप्स. इससे आप आसानी से कर्ली बाल को मैनेज कर सकती है.

curl

ऐसे करें कर्ली बालों की देखभाल

  1. बालों को कंघी करते समय कर्लिंग प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें. बालों को सुखाने के लिए सौफ्ट कौटन टौवेल यूज करें. सुखाते समय बालों को टौवेल से न रगड़े बल्कि बालों को कौटन टौवेल से पोंछते हुए सुखाएं.

2. कर्ली बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें. इसकी बजाय मोटी कंघी से बाल झाड़ें. आसानी से कंघी करने के लिए बालों को हल्का गीला कर लें.

shiny-hair

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

3. बालों को शैंपू करके सुखाने के बाद स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स या सीरम का इस्तेमाल करें. इससे बाल सुलझे हुए रहेंगे, जिन्हें आप आसानी से मैनेज कर सकेंगी.

4. कर्ली बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें. इससे आपके बालों की अंदर से कंडिशनिंग होगी.

ये भी पढ़ें- बेसन के इस्तेमाल से दूर करें ये 3 ब्यूटी प्रौब्लम

4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

स्किन वार्ट होना एक आम समस्या है. सबसे पहले आपके बता दें कि स्किन वार्ट होता क्या है. दरअसल यह एक मस्सा होता है, जो इन्फेक्शन, कमजोर इम्यून, पब्लिक शावर, सिस्टम जैसी कई कारणों से हो सकता है.  इसे दूर करने के कई ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं. लेकिन आज आपको कुछ घरेलू टिप्स बताते हैं जो स्किन वार्ट को दूर करने के लिए मददगार हो सकते है.

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा में मैलिक ऐसिड पाया जाता है जो कि वार्ट्स से राहत दिलाता है. इसमें ऐंटीबायौटिक प्रौपर्टीज होती हैं जिससे वार्ट जल्दी हील होता है. ऐलोवेरा की पत्ती को आप वॉर्ट पर लगाएं. इससे आपको राहत मिलेगा.

बेकिंग पाउडर

बेकिंग पाउडर और कैस्टर औइल को मिक्स कर पर लगाएं और फिर बैंडेज से कवर कर लें. इसे रातभर छोड़ दें. इसे दो-तीन दिन तक करें.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

केले का छिल्का

केले के छिलके में जो एंजाइम होता है वह स्किन को हील करता है. वार्ट पर रोजाना केले का छिलके से मालिश करें.

ऐपल साइडर विनेगर

ऐपल साइडर विनेगर में ऐसिड की मात्रा काफी ज्यादा होती है तो यह वार्ट और इसकी ग्रोथ को खत्म कर देता है. आप रुई को विनेगर में भिगोकर इसे वार्ट पर रख दें. इस पर रातभर बैंडेज लगाकर रखें. ऐसा करने से भी आपको राहत मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आम के इन 3 फेस पैक से पाएं नेचुरल निखार

औक्सी ब्‍लीच: 6 तरीकों से करें इस्तेमाल

औक्‍सी ब्‍लीच एक प्री ब्‍लीच क्रीम है जो त्‍वचा की कोशिकाओं को औक्‍सीजन प्रदान करती है और उसे पोषण देती है. इसलिए  आज आपको औक्‍सी ब्‍लीच को प्रयोग करने की विधि और उसके फायदों के बारे में बताते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

औक्‍सी ब्‍लीच कैसे प्रयोग करें?

  1. औक्‍सी ब्‍लीच के पैक में ब्‍लीच क्रीम, हाइड्रोजन पेराऔक्‍साइड और परसल्‍फेट होता है.
  2. इसको लगाने से पहले एक पैच टेस्‍ट लीजिये, जिसके लिये अपनी बाहों में थोड़ी सी ब्‍लीच क्रीम लगाइये. अगर कोई जलन, लाल चकत्‍ते दिखें तो यह क्रीम आपकी त्‍वचा के लिये अच्‍छी नहीं है.
  3. ब्‍लीच क्रीम में चुटकी भर एक्‍टीवेटर मिलाएं. इसे तकरीबन 2 मिनट के लिये मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं, लेकिन आंखों की पलकों पर इसे ना लगाएं.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

  1. 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. सनस्‍क्रीन लगाना बिल्‍कुल ना भूलें.
  2. अपने चेहरे को धोने के लिये एक कम कैमिकल वाला साबुन चुने, जो कि अच्‍छी क्‍वालिटी वाला हो.
  3. क्‍लींजिग, टोनिंग, माइस्‍चराइजिंग हर हफ्ते चेहरे की सफाई के लिये प्रयोग किये जाने वाले तरीके हैं.

 औक्‍सी ब्‍लीच के क्‍या हैं फायदे?

  • इसके साथ मिलने वाली प्री ब्‍लीच क्रीम चेहरे की टैनिंग हटाती है और चेहरे को जलने से भी बचाती है.
  • यह 10 मिनट में त्‍वचा को ब्‍लीच कर देती है और ऐसा निखार लाती है कि आप के होश खो जाएं.
  • इस क्रीम की कीमत भी खुद के बजट में होती है.

ये भी पढ़ें- आम के इन 3 फेस पैक से पाएं नेचुरल निखार

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

त्वचा पर ब्लैकहेड्स छोटी-छोटी गांठ की तरह होते हैं, जो औयली स्किन पर ही नज़र आते हैं. इस तरह की समस्या से राहत पाने के लिए आप घरेलू टिप्स अपना सकती हैं. तो आइए जानते हैं इससे राहत पाने के लिए आप क्या करें.

  1. दो छोटे चम्मच औरेंज जूस, दो छोटे चम्मच शहद को एक चुटकी कपूर के साथ मिक्स करें और फेस पर इस्तेमाल करें.
  2. इसके साथ ही आप इसके लिए उपचार भी करवा सकती हैं. अगर आप अपनी त्वचा हर्बल उपचार जैसे लैवंडर, लैमन पील और पुदीना पत्ती द्वारा सही करना चाहते हैं, तो इसमें पानी मिलाकर स्किन पर लगा लें. इससे त्वचा का औयल और ब्लैकहेड्स दोनों कम हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: अंडरआर्म्स के कालेपन को ऐसे करें दूर

  1. स्किन पर ज़्यादा तेल आने के कारण खुले छिद्र बड़े हो जाते हैं और चेहरे पर मास्क न इस्तेमाल करने की वजह से यह समस्या आती है. मास्क चेहरे को साफ कर, स्किन में से एक्सट्रा नमी को सोख लेता है.
  2. एक बर्फ की ट्रे को गुलाब जल से भरकर जमा लें इन्हें स्किन को टाइट और टोन करने के लिए इस्तेमाल करें. कुछ महिलाएं स्किन को लेकर तब तक कुछ नहीं करती, जब तक उनकी समस्या को नजरअंदाज करने की सीमा खत्म नहीं हो जाती. यह कोई स्थाई समस्याई नहीं है. थोड़ी सी सावधानी और केयर के साथ इन्हें खत्म किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: इन तरीकों से लगाएं हल्दी और पाएं टैनिंग से छुटकारा

अपर लिप्स के बाल हटाने के 6 होममेड टिप्स

होठों के ऊपर मौजूद बाल जिसे आमतौर पर अपर लिप हेयर कहते हैं, किसी भी लड़की के लिए काफी शर्मिंदगी भरे होते हैं. इससे आपकी पर्सनालिटी पर भी असर पड़ता है. और तो और इससे बचने के लिए हर महीने पार्लर के चक्कर लगाने के साथ-साथ इसे हटाते समय काफी दर्द भी झेलना पड़ता है.

लेकिन अब आप इसे आसानी से घर पर हटा सकती हैं और वो भी बिना किसी दर्द के. बस अपनाएं ये कुछ घरेलू तरीके और अपर लिप्स के बालों को  खत्म करें.

ये भी पढ़े- इन 5 आईलाइनर से पाएं खूबसूरत आंखें, 300 से कम है कीमत

दही और चावल का आटा

एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच दही और 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो रगड़कर इसे हटा लें. एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच दही में 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो रगड़कर इसे हटा लें.

चीनी और नींबू

किचेन में आसानी से मिलने वाले इन दो इंग्रीडिएंट्स की मदद से आप अपर लिप्स के बालों से झटपट छुटकारा पा सकती हैं. जहां चीनी एक स्क्रब की तरह काम करता है वहीं, नींबू एक ब्लीचिंग एजेंट होता है. एक कोटरी में दो नींबू का रस और चीनी अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे अब अपने अपर लिप्स पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद रगड़कर हटा लें और फिर पानी से धो लें.

अंडा, बेसन और चीनी

एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच बेसन, थोड़ी चीनी और अंडे का सफेद हिस्सा तब तक मिलाएं जब तक एक चिपचिपा सा पेस्ट तैयार ना हो जाए. इसे अपर लिप्स पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो ऊपर के डायरेक्शन में रगड़ते हुए हटा लें. बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

ये भी पढ़े- हाथों की कुहनियों को साफ करने के 7 टिप्स

दूध और हल्दी

फेशियल हेयर के ग्रोथ को कम करने में हल्दी काफी असरदार होती है. 1 बड़ा चम्मच दूध और 1 बड़ा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और अपर लिप्स पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे हटा लें.

दही, हल्दी और बेसन

एक कटोरी में समान मात्रा में दही, हल्दी और बेसन मिलाकर मोटा पेस्ट तैयार करें. इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद हल्के हाथ से रगड़कर हटा लें और फिर पानी से इसे धो लें.

ये भी पढ़े- 7 टिप्स : दांतों से लिपस्टिक रहेगी दूर

नींबू और शहद

एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपर लिप्स पर लगाएं. जब ये सूख जाए तो रगड़कर हटा लें और फिर इसे पानी से धो लें. ऐसा लगातार चार दिन तक हर रोज़ करें. धीरे-धीरे अपर लिप्स के बाल कम हो जाएंगे.

औयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये 3 होममेड फेस मास्‍क

औयली स्किन की केयर करना बहुत मुश्किल होता है. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि औयल पोर्स को बंद कर देता है. इन बंद पोर्स के कारण चेहरे पर एक्‍ने होने लगते हैं. औयली स्किन के लोग एक दिन भी अपना चेहरा धोए बिना नहीं रह सकते. यह भी माना जाता है कि औयली स्किन वाले लोगों का चेहरा काफी ग्‍लो करता है. ऐसे में घर में बने फेस मास्‍क आपके चेहरे की औयलीनेस को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन होममेड फेसमास्क के बारे में.

  1. मुल्तानी मिट्टी और खीरे का फेस मास्‍क

मुल्तानी मिट्टी स्किन की डस्‍ट और एक्‍स्‍ट्रा औयल हटाने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक पुराना नुस्‍खा है. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग पिंप्‍लस और एक्‍ने की समस्‍या से राहत पाने के लिए किया जाता है. इस फेस मास्‍क में मुख्‍य रूप से मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो चेहरे से एक्‍स्‍ट्रा औयल को सोख लेती है. खीरे में विटामिन सी होता है. ढीले रोम छिद्रों को कसने में खीरा मदद कर सकता है.

ये भी पढ़े- 4 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग त्वचा

इस मास्‍क को तैयार करने के लिए 2 टेबल स्‍पून मुल्‍तानी मिट्टी को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. अब इसमें 1 टेबल स्‍पून नींबू का रस और 2 टेबल स्‍पून खीरे का जूस मिला दें. अधिक ड्राईनेस से बचने के लिए आप इसमें दूध भी मिला सकते हैं. इस पेस्‍ट को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर अप्‍लाई करें और बाद में चेहरा धो लें.

  1. औरेंज पील मास्‍क

औरेंज पील शाइनी स्किन में मददगार होता है. औरेंज पील मास्‍क बनाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में सूखा लें और इसको पानी, दूध या दही के साथ पीस लें. अब इस मास्‍क को अपने चेहरे पर अप्‍लाई करें. घर का बना औरेंज पील मास्‍क बंद रोमछिद्र को साफ करता है.

3. नींबू और दही का फेस मास्‍क

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. जबकि दही में लैक्टिक एसिड होता है जो चेहरे की नेचुरल क्लिनिंग में फायदेमंद होती है. यह मास्‍क औयल और डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में मदद कर सकता है जो मुंहासे आने का प्रमुख कारण होता है.

इस मास्‍क के लिए आपको 2 टेबल स्‍पून दही और 2 टेबल स्‍पून नींबू के रस की जरूरत होगी. अब ब्रश की मदद से इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाएं. बाद में गर्म पानी से चेहरा धो लें. इसके बाद चेहरे पर औयल फ्री मौइश्‍चराइजर लगाना न भूलें.

ये भी पढ़े- 6 टिप्स: इस गरमी महकते रहेंगे आप

7 टिप्स: ऐसे हटाएं मेकअप

गालों पर लाली, होंठ गुलाबी, आंखों में काजल और चेहरे की रंगत दोगुना बढ़ा कर कितना अच्छा लगता है न. यह मेकअप है ही कमाल की चीज़,  दरअसल मेकअप किसी आर्ट से कम नहीं. किसी के चेहरे को एक नया आकार देना. उसको खूबसूरत बनाना मेकअप से ही तो संभव है. आज के समय में स्कूल गर्ल्स हों या कौलेज गर्ल्स, हाउस वाइफ़ हों या वर्किंग वुमेन सभी मेकअप की शौकीन हैं.

मेकअप करते वक़्त हम अच्छे से अच्छा ब्यूटी प्रौडक्ट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ताकि हमारी त्वचा पर उसका कोई नकारात्मक असर न हो पाएं. घंटों जिस मेकअप को हम अपने चेहरे पर लगाएं घूमते हैं. हम अक्सर उसको हटाना भूल जाते हैं. मेकअप चाहे कितने भी अच्छे ब्रांड का क्यों न हो लेकिन सोने से पहले उसे हटाना हमारे चेहरे के लिए बहुत जरूरी होता है. मेकअप न हटाने पर ये आपकी त्वचा के छिद्रों को बंद कर देता हैं, जिससे आपके चेहरे पर मुहांसे, झुर्रियां जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

5 स्किन टिप्स: गरमी में संतरे का छिलका आएगा बहुत काम

जिस तरह हम मेकअप करते वक्त खास ध्यान रखते हैं, उसी तरह मेकअप रिमूव करते वक़्त भी सही प्रौडक्ट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कई महिलाएं जो मेकअप के लिए तो महंगे- महंगे ब्यूटी प्रौडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन बात जब मेकअप रिमूव करने की  बात आती है तो नौर्मल फेस वाश का ही इस्तेमाल कर लेती हैं. मेकअप हटाने के लिए सीधे  फेस वाश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए,इससे मेकअप सही ढंग से रिमूव नहीं हो पाता है और स्किन भी खींची खींची नजर आती हैं.

मेकअप को हमेशा मेकअप रिमूवर से ही रिमूव करना चाहिए. अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है या खत्म हो गया है तो आप घर पर ही मेकअप रिमूवर बना सकती हैं. इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. तो आइए बताते हैं.

8 टिप्स: गरमी के मौसम में बालों का यूं रखें ख्याल

नारियल का तेल

खाने से लेकर बालों को चमकदार बनाने वाला नारियल का तेल हमारे त्वचा के लिए भी  बहुत लाभदायक है. नारियल तेल में बहुत से पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते हैं जो हमारे त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. नारियल का तेल मेकअप रिमूवर का भी काम करता है. दरअसल, मेकअप में ऐसे पदार्थ होते हैं जो त्वचा से चिपक जाते हैं और आसानी से नहीं छूटते हैं. ऐसे में आप नारियल के तेल से आसानी से मेकअप को रिमूव कर सकती हैं. मेकअप को रिमूव करने के लिए नारियल के तेल को पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद कौटन से क्लीन कर लें. इससे आपका मेकअप भी रिमूव हो जाएगा और स्किन भी हेल्दी रहेगी.

दूध

दूध पीना जितना हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही यह हमारे चेहरे के लिए भी फायदेमंद है. मेकअप हटाने के लिए आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. मेकअप हटाने के लिए मलाई वाले दूध का इस्तेमाल करें. पहले पूरे चेहरे पर दूध लगा लें और थोड़ी देर बाद कौटन से क्लीन कर लें. इससे आपका चेहरा क्लीन भी हो जाएगा और फ्रेश भी नजर आएगा.

शहद और बेकिंग सोडा

शहद और बेकिंग सोडा का मिश्रण किसी भी तरह के मेकअप को आसानी से रिमूव कर देता हैं.मेकअप को हटाने के लिए रुई लेंफिर उस पर शहद और एक चुटकी बेकिंग सोडा डाले. अब इससे पूरे चेहरे को क्लीन करे.

क्या आप भी मलाई जैसी मुलायम त्वचा चाहती हैं?

खीरा

सलाद में खाने वाला खीरा सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. खीरे में विटामिन सी, के और बिटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे बालों और त्वचा को स्वस्थ रखने में बहुत लाभकारी माने जाते हैं. खीरे को नैचुरल क्लिंजर और टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है,जो त्वचा को डीपक्लिन्ज़िंग और त्वचा को ताजगी का अहसास कराता है. मेकअप रिमूव करने के लिए भी खीरा बहुत फायदेमंद है. खीरे को मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए खीरे का पेस्ट बनालें अब उसमे बादाम का तेल मिलाएं. अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर मसाज करके पानी से धो लें.

ऐलोवेरा और वैसलीन

एलोवेरा औषधीया गुणो से भरपूर पौधा है. एलोवेरा शरीर को स्वस्थ और चेहरे का सौंदर्य बरकारार रखने के लिए बहुत लाभदायक हैं.

वैसलीन त्वचा को रूखेपन से बचाता है और साथ ही त्वचा को माश्चराइज भी करता हैं.इस पेट्रोलियम जैली में किसी भी प्रकार का  हानिकारक कैमिकल नहीं होता. एलोवेरा और वैसलीन के मिश्रण से आप आसानी से मेकअप रिमूव कर सकती हैं. मेकअप रिमूव करने के लिए एलोवेरा और वैसलीन का मिश्रण बना लें. इस मिश्रण में वैसलीन की मात्रा ज्यादा रखें. अब इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगालें और कॉटन के मदद से मेकअप क्लीन कर लें.

4 होममेड टिप्स: आसानी से ऐसे छुड़ाएं नेल पौलिश

मेकअप टिप्स (बौक्स के लिए)

  1. अगर आप मार्केट में बिकने वाला मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती है तो हमेशा बिना अल्कोहल वाले मेकअप रिमूवर का ही इस्तेमाल करें. इससे त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता औरचेहरे का ग्लो भी बरकरार रहता है.
  2. मेकअप लगा कर कभी नहीं सोना चाहिए. मेकअप लगाकर सोने से त्वचा के रोमछिद्र बंद रहते हैं और त्वचा को औक्सीजन नहीं मिल पाता. इस वजह से त्वचा पर छोटे-छोटे गड्ढे या स्पॉट्स बन जाते हैं,जिससे चेहरा भद्दा नजर आने लगता है.
  3. कभी भी मेकअप को रगड़कर न छुटाएं क्योंकि इससे त्वचा खुरदुरी हो जाती है और चेहरा खराब दिखने लगता है.
  4. मेकअप हटाने के बाद मौइस्चराइजर लगाना न भूलें.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें