फेस शेप के हिसाब से कौन सा ईयरिंग्स होता है best

दोस्तों वैसे तो आजकल डिज़ाइनर ईयरिंग्स का ट्रेंड जोरों पर है. आपने कितना ही साधारण आउटफिट क्यों न पहना हो पर अगर आपने अच्छे डिजाइनर ईयरिंग्स पहने हैं तो आपकी साधारण ड्रेस भी ग्रेसफुल लगने लगेगी.बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस ट्रेंड को फॉलों कर रही हैं.लेकिन ईयरिंग्स चुनते वक्त अपने चेहरे के आकार का ध्यान जरूर रखें.अगर, आप अपने फेस के शेप के हिसाब से ईयरिंग्स चुनती हैं तो आप अपने लुक्स को काफी ग्रेसफुल बना सकती हैं.

दोस्तों हममे से ऐसा बहुतों के साथ होता है की जब हम शोरूम या ज्वेलरी शॉप पर earring purchase करने जाते है तो Display में लगे हुए तो ये earrings बहुत खूबसूरत लगते है और उनकी खूबसूरती देखकर हम उन्हें खरीद भी लेते हैं लेकिन जब पहनते है तो चेहरा अजीब लगने लगता है. आपके साथ भी ऐसा कईं बार हुआ होगा.
दरअसल जरूरी नहीं जो इयरिंग्स आपको अच्छे लगे वो पहनने के बाद आपके चेहरे को भी खूबसूरत बनाएं.तो earrings खरीदते समय उनकी खूबसूरती के साथ ही अपने फेसकट का भी ध्यान रखें.
आइये जानते हैं ज्वेलरी डिजाइनर शीतल शुक्ला के अनुसार किस फेस शेप के हिसाब से कौन से earring परफेक्ट होते है.

1-ओवल चेहरा

अगर आपका माथा और चिन दोनों चौड़े हैं और आपके चेहरे का आकार बॉलीवड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जैसा है.इसका मतलब आपका चेहरा अंडाकार है यानी ओवल शेप का . यह सबसे अच्छा फेस शेप होता है.जिन ladies का फेसकट oval शेप का होता है ,उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है,उन पर हर तरह की ईयरिंग्स सूट करती है ,जहां बाकी face-cut वाली ladies को सेम शेप earrings पहनने के लिए मना किया जाता है वहीं ओवल शेप वाली ladies, oval शेप के earrings के साथ अपने elegant look को बढ़ा सकती हैं.इस तरह के फेसशेप पर लम्बे इयररिंग्स के अलावा हर तरह की ईयरिंग्स अच्छी लगती है, जैसे डैंगलर्स, हुप्स, चैण्डेलयर और स्टड इयररिंग्स इत्यादि.

 

View this post on Instagram

 

🌸

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

ये  भी पढ़ें- मेकअप से लेकर फैशन तक हर मामले में मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak, देखें फोटोज

2- गोल चेहरा

 

View this post on Instagram

 

☀️

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

अगर आपके चेहरे का आकार ऐश्वर्या राय या प्रीति जिंटा जैसा है तो इसका मतलब आपके चेहरे का आकार गोल है. इस तरह का चेहरा हमेशा भरा–भरा लगता है.गोला चेहरे की महिलाओं को ऐसे इयररिंग्स पहनने चाहिए जिनसे उनका चेहरा अधिक भरा हुआ न लगे.
आप अगर सही ईयरिंग्स का चुनाव करती हैं तो आपको गोल चेहरा भी लंबा नजर आने लगेगा.आपके गोल चेहरे के लिए triangle या rectangle आकार के ईयररिंग best रहेंगे .ये आपके चेहरे के चौड़ेपन में कमी लाएंगे.आप चाहे तो कम लम्बाई वाले ड्रॉप स्टाइल ईयररिंग भी चुन सकती हैं.कभी भी गोल चेहरे पर गोल ईयररिंग ,झुमके और स्टड का यूज़ ना करें ये आपको ख़राब लुक देगा.

3-चौकोर चेहरा-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अगर आपका माथा और जैवलिन एक समान है और आपके चेहरे का आकार अनुष्का शर्मा जैसा है.इसका मतलब आपका चेहरे चौकोर आकार का है .
इस तरह के चेहरे के आकार वाली महिलाओं पर गोल और टियर ड्रॉप ईयरिंग्स अच्छी लगती हैं.ऐसे चेहरों पर कम चौड़े और लंबे ईयररिंग भी अच्छे लगेंगे.लंबे ईयररिंग चुनते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि उनमें नीचे से घुमाव हो.
Square शेप फेस पर डैंगलर भी एक अच्छा विकल्प है. dangler earring चुनते समय उनकी शेप का खास ध्यान रखें.फ्लॉवर, सरक्यूलर और हार्ट शेप को ही चुने .
एक चीज़ का ध्यान रखें की चौकोर फेस शेप वाली महिलायें गोल और चाकोर शेप में बड़े earrings try न करें.क्योंकि ये चेहरे को और ज्यादा चौड़ा दिखाते हैं.

4 -लंबे चेहरे के लिए

 

View this post on Instagram

 

कजरा मोहब्बत वाला.. 👀🌑

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

अगर आपके माथे और जबड़े की चौड़ाई समान है और आपके चेहरे का आकार बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ती सेनन जैसा है ,तो इसका मतलब आपका चेहरा लंबा है. ऐसे चेहरे वाली महिलाओं को अपने लिए बेहद साधारण ईयररिंग चुनने चाहिए.
सिल्वर और गोल्ड में बने राउंड शेप जैम-स्टोन earrings आपके चेहरे को wide look देंगे.ग्लैमरस लुक के लिए आप क्यूबिक शेप में क्रिस्टल studs ट्राई कर सकती हैं.आप छोटे चौकोर, बटन वाले टॉप्स आदि पहन सकती है . आप हाफ मून शेप वाले ईयररिंग्स भी ट्राय कर सकती है , ये आपको बहुत अलग लुक देगा.
लंबे ईयररिंग और डैंगलर पहनने से बचें.ऐसे ईयररिंग का चुनाव आपके चेहरे को और भी लंबा लुक देगा, जो यकीनन दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा.बहुत छोटे studs भी avoid करें.

5-हार्ट या दिल के आकार का चेहरा

 

View this post on Instagram

 

Chhapaak truly has been the most difficult film of my career… Having said that,Chhapaak for me is not just a film.It is a movement;that has challenged the definition and our understanding of ‘Beauty’. Famous American Swiss Psychiatrist Elisabeth Ross said,the most beautiful people we have known are those who have known suffering,known struggle,known loss,known defeat…and have found their way out of the depths.These persons have an appreciation,a sensitivity and an understanding of life that fills them with compassion,gentleness and a deep loving concern.Beautiful people do not just happen. I dedicate tonight’s award to Laxmi Agarwal and every single acid attack survivor who on this most incredible journey have shown us all what beauty truly means! #feminabeautyawards2020

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on


अगर आपके चेहरे का आकार दीपिका पादुकोण जैसा है यानी दिल के आकार का तो आपको हमेशा लम्बी लाइनों और घुमावदार यानि कर्व्स वाले इयररिंग्स चुनने चाहिए. ऐसे इयररिंग्स हार्ट शेप्ड चेहरे को सुन्दर और संतुलित दिखाते है.
हार्ट शेप फेस के लिए झुमके भी बेस्ट विकल्प है और आप चाहे तो पर ट्रायंगल शेप के ईयररिंग्स भी try कर सकते हैं ,ये आपके चेहरे पर बहुत ही खूबसूरत लगेंगे.

ये भी पढे़ं- 5 टिप्स: कूल रहने के लिए ये प्रिंट ड्रैसेज फैशन करें ट्राय

6- डायमंड शेप

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह अगर आपका फेस शेप है तो आप डायमंड फेस शेप वाली हैं.इस तरह के फेस शेप पर लंबे और कर्व्स वाले ईयरिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं.अधिक स्टोन वाले और हूप इयररिंग्स भी इस तरह के चेहरे पर काफी जंचते हैं.इस शेप की महिलाओं को कभी भी लम्बे और ब्रॉड आकार के ईयरिंग्स नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इससे उनका चेहरा भी ब्रॉड नजर आने लगता है.

5 टिप्स: कूल रहने के लिए ये प्रिंट ड्रैसेज फैशन करें ट्राय

स्ट्रीट स्टाइल हो या रनवे फैशन, कौलेज में मस्ती करते यूथ हो या पार्टी करने वाले लोग फैशन हर किसी के लिए मायने रखता है. ट्रैंडिंग कलर्स के साथ-साथ इस सीजन बहुत से प्रिंट्स और पैटर्न्स में बदलाव आए हैं, जिन्हें आप इस समर अपना सकते हैं. प्रिंट औन प्रिंट (मिक्स्ड पैटर्न आउटफिट्स) ट्रैंड में हैं. जिसे आप इस समर ट्राई कर सकते हैं. ये स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल भी हैं.

स्ट्रिप्ड लाइनर और वर्टिकल प्रिंट्स करें ट्राई

lining-fashion

ट्रैंडिंग कौंबिनेशन है. फैशनेबल फौर्मल औप्शन के लिए आप इन्हें कई तरह से ट्राई कर सकते हैं. पैंटसूट्स, जंपसूट्स, पैंसिल स्कर्ट वर्टिकल डिजाइन वाले कपड़ों के तौर पर पहन सकते हैं. ये कपड़े काफी स्टाइलिश लगते हैं.

ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राई

एब्सटै्रक्ट प्रिंट्स करें ट्राई

abstract-dress

एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स बहुत ही क्रिएटिव औप्शंस में से एक हैं. इन्हें बेसिक मोनोटोन के साथ पेयरिंग कर के पहना जा सकता है. इन्हें फ्लेयर्ड स्कर्ट्स, बोहो लुक्स के रूप में भी कैरी कर सकते हैं.

ट्राइबल प्रिंट्स करें ट्राई

trible-dress

ट्राइबल प्रिंट काफी समय से फैशनेबल प्रिंट रहे हैं. प्रिंट औन प्रिंट ट्रैंड के साथ इन्हें लूज प्रिंटेड जंपसूट्स, बेसिक बीच ड्रैसेज के साथ पेयर्ड किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: इस गरमी ये फैशन करें ट्राई

एनिमल प्रिंट फैशन है परफेक्ट

animal-print

एनिमल प्रिंट क्लोथिंग ऐसे गारमैंट्स हैं जो जानवरों के स्किन के पैटर्न वाले होते हैं. फैशन की दुनिया में एनिमल प्रिंट हमेशा से ही लोकप्रिय रहे हैं. एनिमल प्रिंट हर सीजन में नए ट्रैंड के साथ आता है. इन्हें आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं. प्रिंट औन प्रिंट ट्रैंड इस पर फबते हैं.

बोहो प्रिंट करें ट्राई

boho-print

बोहो फैशन 70 से 80 के दशक का फेमस ट्रैंड है, जो हिप्पी फैशन से इंस्पायर है. मगर आजकल यह काफी अलग रूप में लौटा है. अब का फैशन स्ट्रीट्स में बोहो फैशन एक कैजुअल स्टाइल स्टेटमैंट माना जाता है. कालेजगोइंग यंगस्टर्स ने बोहो फैशन को अपने स्टाइल में अपनाया है. ऐसी ड्रैसेज काफी कूल और कंफर्टेबल होने के साथ फैशनेबल भी होती हैं.

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड का रफ्फल फैशन करें ट्राई

कौलेज के लिए परफेक्ट रहेगा बौलीवुड एक्ट्रेसेस के डैनिम लुक

अगर आप समर सीजन में डैनिम जींस की जगह स्कर्ट या शौर्ट्स ट्राई करें तो यह आपके लुक के लिए बेस्ट औप्शन होगा. आज हम आपको बौलीवुड सेलेब्स के कुछ डैनिम स्कर्ट या शौर्ट्स के कौम्बिनेशन बताएंगे, जिसे आप कौलेज के लिए आसानी से कैरी कर सकते हैं. साथ ही आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी भी बना सकती हैं.

अनन्या पांडे का ये लुक कौलेज के लिए करें ट्राई

ananya-denim-look

हाल ही में स्टूडेंट औफ द ईयर 2 से बौलीवुड में डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे का कौलेज लुक गर्ल्स के बीच क्रेज का टौपिक बन गया है. अनन्या भी इन दिनों समर सीजन को ध्यान में रखते हुए फुल डैनिम लुक में नजर आ रही हैं, जिसे आप कौलेज के लिए ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वर्कआउट के ट्राई करें बौलीवुड के ये 4 जिम आउटफिट

तारा सुतारिया का डेनिम लुक जरूर करें ट्राई

 

tara-sutaria-denim-fashion

बौलीवुड में हाल ही डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया अपने सिंपल लुक के लिए फेमस हो रही हैं. आप भी अगर अपने कौलेज के लिए सिंपल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो ये लुक एकदम परफेक्ट होगा. सिंपल औफ स्लीव टौप के साथ डेनिम के शौर्ट्स और वाइट शूज के कौम्बिनेशन को आप कम्फरटेल तरीके से समर में ट्राई कर सकते हैं.

दिशा पाटनी का हौट लुक भी कौलेज के लिए करें ट्राई

disha-patani-denim-fashion

बागी ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी भी कई मौकों पर डेनिम स्कर्ट या शौर्ट्स में नजर आ चुकी हैं. ग्रेइश ब्लू कलर के औफ शोल्डर क्रौप टौप के साथ डेनिम शौर्ट्स को टीमअप कर पहनना हो या फिर वाइट सिंपल टॉप और डेनिम जैकेट के साथ डेनिम शौर्टस ट्राई कर सकती हैं. वहीं अगर इसके साथ औप हील्स की जगह शूज पहनेंगी तो यह आपके लुक को कूल और स्टाइलिश बना देगा.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: प्रेग्नेंसी में ट्राई करें समीरा रेड्डी के ये लुक्स

हिना खान का फुल डेनिम लुक भी करें ट्राई

hina-khan-denim-fashion

टीवी में कौमोलिका के हौट अवतार में नजर आने वाली एक्ट्रेस और कान्स 2019 में बेहतरीन डेब्यू करने वाली हिना खान भी कई बार डेनिम स्कर्ट लुक में नजर आ चुकी हैं. अगर आप डैनिम के ज्यादा शौर्ट ड्रेसेस ट्राई नही करना चाहती हैं तो हिना का यह डेनिम शौर्ट ड्रेस लुक आपके लिए परफेक्ट होगा.

Fashion Tips: समर में शर्ट के ये 5 नए लुक करें ट्राय

बौलीवुड हो या हौलीवुड, फैशन ट्रैंड हर सीजन चेंज होता रहता है. हम फैशन ट्रैंड में कई तरह की चीजें ट्राई करते हैं. आजकल गर्ल्स के लिए शर्ट का फैशन तेजी से बढ़ रहा है. इसीलिए आज हम कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप शर्ट को अपने डेली, पार्टी और इंवेट में इस्तेमाल कर पाएंगी. आप फैशन ट्रैंड में रहने के साथ-साथ अपने दोस्तों के सामने अपने फैशन को फ्लौंट भी कर पाएंगी…

1. जींस के साथ लौंग शर्ट करें ट्राई

jeans-with-shirt

अगर आप जींस के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो जरूर करें लौंग शर्ट ट्राई. यह आपके लुक को नए फैशन ट्रैंड में शामिल कर देगा.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच दुल्हन बनीं हरियाणवी क्वीन ‘Sapna Choudhary’, देखें फोटोज

2. पैंट के साथ शर्ट औफिस लुक के लिए है बेस्ट

pant-with-shirt

औफिस लुक में अगर आप भी दिखना चाहती हैं एलिगेंट और क्लासी, तो ये कौम्बीनेशन आपके बहुत काम आ सकता है. यह आपके औफिस लुक के लिए बेस्ट लुक होगा.

3. स्कर्ट और शर्ट का कौम्बीनेशन है लाजवाब

skirt-with-fashion

स्कर्ट पहनना हर किसी को पसंद है, पर स्कर्ट को कैसे और किस के साथ कैरी करें यह डिसाइड करना मुश्किल होता है. पर यह फैशन टिप्स आपको स्कर्ट के साथ शर्ट कैरी करने में काम आएगी.

4. पैंट के साथ लौंग कुर्ती से दें इंडियन लुक

kurti-shirt

कईं बार आप कुछ नया और इंडियन लुक ट्राई करना चाहती पर आप डिसाइड नहीं कर पाती. कि कैसे फैशन को शर्ट के साथ इंडियन लुक दें. तो ये कौम्बीनेशन आपके बहुत काम आएगा.

ये भी पढ़ें- हिना खान से लेकर देवोलिना तक Oxidized Jewellery की फैन हैं ये एक्ट्रेसेस, देखें फोटोज

5. पार्टी हो या कैजुअल फंक्शन, शर्ट ड्रैस आएगी काम

shirt-dress

ड्रैस हर किसी को पहनना पसंद आती है, पर ड्रैसेस में अगर आप कुछ नया, जैसे  शर्ट को ड्रैस के रूप में ट्राई करें, तो यह आपके लुक को फैशनेबल के साथ-साथ ट्रैंडी भी बनाएगा.

गरमी में फैशन न हो डाउन…

चिलचिलाती धूप, ये गरम हवाएं और ये गरमीअक्सर ही महिलाओं को मेकअप न करने और फैशन न करने पर मजबूर कर देती हैं. लड़कियां हमेशा सुन्दर और अलग दिखना चाहती हैं. गरमी में खुद को कैसे सुन्दर दिखाएं इस बात की सबसे ज्यादा टेंशन होती है उनको. लेकिन अब हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स की इस भीषण गरमी में भी न हो आपका फैशन डाउन…..

पोनी टेल करें ट्राय

गरमी के मौसम में जितना हो बालों में जूड़ा बना कर रखें ऐसा नहीं है की आप सादा जूड़ा ही बनाए कई नए तरीके आ गए हैं स्टाइलिश जूड़ा बनाने के. आप चाहें तो हाई पोनी टेल भी कर सकती हैं. हाई पफ जूड़ा या हाई नार्मल जूड़ा भी आपके बालों के फैशन में चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में आलिया भट्ट से कम नहीं हैं उनकी मम्मी

लाइट मेकअप है ट्रेंडी

 

View this post on Instagram

 

Thrilled to be on board as the face of @boat.nirvana ?? I am a #boAthead! Lots of exciting stuff coming up #BoatxKiaraAdvani

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

गरमी में जितना हो सके लाइट मेकअप करें ज्यादा डार्क मेकअप गरमियों में नहीं करना चाहिए. यदि संभव हो तो  लाइनर और लिप्सटिक का प्रयोग करें.वाटरप्रूफ मेकअप करें. लाइनर जितना पतला होगा उतना ही सुन्दर दिखेगा. नेल पेंट हल्के रंग के ही इस्तेमाल करें.

लाइट कलर गरमी के लिए रहेगा परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कोशिश करें की कपड़े जितना हो सके हल्के रंग के पहने और हल्के भी हों. जीन्स अगर गरमी में कम पहने तो ज्यादा अच्छा रहेगा. जितना हो सके कौटन फैब्रिक और चिकन की कुर्तियां पहनें, बहुत चलन है इसका. आजकल फ्रौक की तरह दिखने वाली कुरती भी खूब चलन में हैं जो बिल्कुल अलग लुक देती हैं साथ जंप सूट का भी फैशन आजकल खूब चला है. आजकल प्रिंटेड कपड़ो का खूब चलन हैं, ज्यादातर युवतियां हल्के प्रिंटेड वाले कपड़े पहनती हैं. गरमी में शार्ट्स का खूब चलन है.. ये जितने आरामदायक होते हैं उतने ही ट्रेंडी भी होते हैं. जितना नेचुरल फेबरिक होगा उतना ही आपको आराम रहेगा… शार्ट स्कर्ट भी वियर कर सकते हैं जो क्लासी लुक देने के साथ ही आरामदायक भी होते हैं. भड़कीले रंग के कपड़ों को अवौयड करें.

ज्वैलरी का रखें खास ख्याल

अगर ज्वैलरी की बात करें तो जितना हो सके ज्वेलरी कम कैरी करें. इयरिंग्स छोटे पहनें, हांथों में एक नार्मल रिंग और घड़ी पहनें जो आपको ग्लैमरस लुक देगा. आजकल मार्केट में गरमी के हिसाब से बहुत से नए एक्सेसरीज आ जाते हैं जो ग्लैमरस दिखने में मददगार होते हैं.

हैट्स का है फैशन

 

View this post on Instagram

 

☀️?

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कई तरह के हैट मार्केट में आ जाते हैं जो फैशनेबल होने के साथ-साथ आपको इस चिलचिलाती धूप से भी बचाते हैं. अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ हैट आप लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी ट्राय करें टीवी की स्टाइलिश बहू ‘नायरा’ के ये 5 लहंगे

स्कार्फ ट्राय करना न भूलें

 

View this post on Instagram

 

?gelato date with the youngest sister ?‍??

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कई बार नए और सुंदर दिखने वाले स्कार्फ भी मार्केट में मिलते हैं जो फैशनेबल और ग्लैमरस लुक देते हैं. इसको आप गले में अलग-अलग तरीके से कैरी कर सकती हैं.

सनग्लासेस रहेगा परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

?gelato date with the youngest sister ?‍??

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कई तरह के चश्में मार्केट में उपल्बध होते हैं जिनकों वियर करने पर ग्लैमरेस के साथ-साथ आपकी आंखों की सुरक्षा भी होती है.इसमें आपर क्लासी दिख सकती हैं.

फुटवियर का रखें ध्यान

 

View this post on Instagram

 

? @urvashijoneja @varnikaaroraofficial

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

ड्रेस से मैच करते हुए नए-नए तरीके के फुटवियर भी आपके लुक और सेक्सी बना देते हैं. हर मौसम में हर साल ट्रेंड के हिसाब से नए फुटवियर मार्केट में उपलब्ध होते हैं.

ये भी पढ़ें- बारिश के लिए तैयार टीवी की ‘नागिन’, आप भी ट्राय करें उनके ये लुक

हैंड बैग भी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Sweater weather is here! #AlmostDecember ❄️ picture credits @voompla

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

नए-नए हैंड बैग भी आजकल खूब चलन में हैं जिसको लेने पर आपका लुक ग्लैमरस हो जाता है और लोगों को देखने में भी अच्छा लगता है. साथ ही क्लासी लुक भी देता है.

ट्रैंड न बन जाए ट्रैश

लगभग हर दिन एक नया ट्रैंड आता है और लड़कियां अपना वार्डरोब नए ट्रैंडी कपड़ों से भरना शुरू कर देती हैं. हड़प्पा सभ्यता की बात लगती है जब चंद कपड़ों को ही स्टेटस सिंबल मान कर खुश रहा जाता था. आजकल तो एक से एक टौप, पैंट्स, शूज फैशन में हैं जिन के नाम भी किसी को जल्दी याद न हों, जैसे स्किनी जींस, बेल बौटम्स, बैगी पैंट्स, पंक पैंट्स, पेग लेग पैंट्स, कैमिसोल टौप, कार्डिगन, चोकर टौप, टैंक टौप इत्यादि. यह लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि बढ़ती ही जाती है. पर फैशन का मतलब सिर्फ ट्रैंडी कपड़े पहन लेना ही नहीं है बल्कि सही तरीके से पहनना भी है. बेतरतीब तरीके से पहने गए कपड़े लुक और इम्प्रैशन तो खराब करते ही हैं, कंफर्टेबल भी नहीं होते जिस से हर समय अनईजी फील होता है.

लड़कियों के साथ एक अलग परेशानी यह है कि उन का साइज चार्ट अब बेहद बदल चुका है. मार्केट में जितनी तरह के ब्रैंड्स हैं उतने ही उन के अलगअलग साइज चार्ट हैं. मसलन, यदि एक ब्रैंड का मीडियम साइज आप पहन रहे हैं तो दूसरे ब्रैंड का मीडियम आप को टाइट भी हो सकता है.

इस में एक और मुश्किल यह आती है कि सभी लड़कियां मौल से या औनलाइन साइट्स से शौपिंग नहीं करतीं. वे सरोजिनी या कमला नगर जैसे बड़े बाजारों से तुक्के मार कपड़े ले आती हैं और किसी तरह ऐडजस्ट कर पहन भी लेती हैं. इस एडजस्टमैंट के चलते कभी वे कमर पर लगातार चुभने वाली बैल्ट लगाए रखती हैं तो कभी गले पर कसते हुए स्ट्रैप्स.

सो, यहां कुछ हैक्स दिए जा रहे हैं जिन से आप अपने साइज के सही कपड़े चुन सकती हैं.

1. ब्लेजर

अगर आप अपने ब्लेजर को पहनने के बाद किसी से आसानी से गले न लग सकें तो समझ जाएं कि आप को बड़े साइज के ब्लेजर की जरूरत है. हमेशा ब्लेजर खरीदते समय उसे पहनें और पहन कर गले लगने की कोशिश करें ताकि जिस से आप को अंदाजा हो जाए कि आप का ब्लेजर राइट साइज का है या नहीं.

ये भी पढ़ें- समर में ये फुटवियर्स आएंगे आपके काम

2. शौर्ट्स

शौर्ट्स इस तरह के लें जिन्हें पहनने पर शौर्ट्स का हेम यानी निचला हिस्सा आप की जांघों पर नीचे की तरफ गिर रहा हो न कि ऊपर चढ़ रहा हो. ऊपर चढ़ रहे हेम का मतलब है शौर्ट्स छोटे हैं और आप को उन्हें बदलने की जरूरत है.

3. गैप इन शर्ट

फिटेड बटन अप शर्ट्स डी कप साइज या हैवी ब्रैस्ट गर्ल्स के लिए प्रौब्लम क्रिएट करते हैं. यह शर्ट अगर पूरी तरह से बौडीफिट होगी तो उठनेबैठने पर बटनों के बीच गैप नजर आएगा जो शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है. इसलिए शर्ट्स में एक साइज बड़ा लें जिस से वह चैस्ट पर पूरी तरह चिपके नहीं और उठनेबैठने पर बटनों के बीच गैप न बने. आप चाहें तो शर्ट के सभी बटन खोल कर अच्छे फ्लोविंग सिल्क ब्लाउज या टौप के साथ भी पहन सकती हैं.

4. फुटवियर

एक सर्वे के अनुसार, केवल 28 से 37 फीसदी लोग सही साइज यानी लंबाई व चौड़ाई के शूज पहनते हैं. फुटवियर यदि बहुत पतला या छोटा होगा तो आप के पैर का पूरा प्रैशर आप के पंजों व नाखूनों पर जाएगा. इस से इन्ग्रोन टोनेल्स की परेशानी हो सकती है और पैर इन्फैक्टेड हो सकता है. फुटवियर के गलत साइज के चलते आप गिर सकती हैं, स्थिरता खो सकती हैं, आप के पैर में अनेक तरह के इन्फैक्शन हो सकते हैं और इस से पैर को परमानैंट डैमेज भी हो सकता है. इसलिए फुटवियर लेते समय अपना साइज सही तरह से नापें खासकर औनलाइन शौपिंग करते समय इस का ध्यान रखें.

5. जींस

कई बार लड़कियां जींस ट्राई करने के बाद भी गलत साइज ले आती हैं जो अकसर टाइट निकलती है. इसलिए हमेशा जींस ट्राई करते समय 2 उंगलियां कमर में घुसा कर देखें. यदि वे आसानी से जा रही हैं तो जींस की फिटिंग ठीक है, नहीं तो वह आप को टाइट आएगी और बैठने पर आप के पेट पर कसेगी. जींस खरीदते समय यह भी ध्यान दें कि जींस का साइज उस के टाइप के अनुसार होता है. हाई वैस्ट, मिड वैस्ट और नौर्मल वैस्ट जींस का आप को एक ही साइज नहीं आ सकता. अगर आप का वैस्ट साइज 36 है तो आप का हाई वैस्ट साइज कम ही होगा. तो जींस के मामले में थोड़ा संभल कर ही शौपिंग करें.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt से लेकर Sonam Kapoor तक ये हेयरस्टाइल है समर के लिए परफेक्ट, देखें फोटोज

6. ओवरसाइज्ड

ओवरसाइज्ड कपड़ों को सही तरह से न पहना जाए तो वे फैशन ब्लंडर से ज्यादा कुछ नहीं लगते. इसलिए जब भी ओवरसाइज्ड स्वैटर पहनें तो उस के साथ लैगिंग्स या स्किनी जींस ही पहनें. इसी तरह जब आप पजामा स्टाइल ट्राउजर पहनें तो ऊपर टाइट शर्ट या जैकेट पहनें.

7. लेयर्स

लेयर्स यानी एक के ऊपर एक कई कपड़े साथ पहनना. लेयर्स पहनते समय केयरफुल रहना जरूरी है वरना आप क्लम्जी भी लग सकते हैं. आप को लूज और टाइट लेयर्स के बीच बैलेंस बनाना होता है. अगर किमोनो पहनें तो उस के अंदर टैंक टौप पहनें और इसी तरह लूज टौप के साथ फिट ब्लेजर स्टाइल करें.

8. पैंट्स

जब आप पैंट्स पहनती हैं तो चाहे आप का बौडी टाइप कुछ भी हो, आप की पैंट की पौकेट्स बाहर नहीं लटकनी चाहिए. अगर आप के बैठने से आप की पौकेट्स उलटी हो जाएं, लटक जाएं, उन के अंदर का हिस्सा लटकने लगे तो आप को यह पैंट बदल देनी चाहिए और एक साइज बड़ा लेना चाहिए. आप को लग सकता है कि यह पैंट कमर पर फिट है लेकिन असल में यह आप का परफैक्ट साइज नहीं है, होता तो पौकेट्स आप की जांघों पर सही बैठतीं.

9. बौडीकोन ड्रैस

यह बौडीफिट ड्रैस है जो आप के कर्व्स को कौंप्लीमैंट करती है. लेकिन, अगर बौडीकोन ड्रैस पहनने पर आप को ऐसा लगे कि आप की सांसें चढ़ रही हैं, आप को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आप का शरीर दबादबा सा लग रहा है तो आप को ड्रैस का साइज बढ़ा लेना चाहिए या इस ड्रैस को नहीं पहनना चाहिए. सैक्सी आप तब लगेंगी जब ड्रैस आप पर सुंदर लगेगी. टाइट ड्रैस में आप टैंस्ड लगेंगी और हो सकता है भद्दी भी लगें.

10. मिक्सिंग प्रिंट्स

प्रिंट्स मिक्स करना फैशनेबल तो है लेकिन अगर प्रिंट्स गलत मैच कर लिए जाएं तो भद्दे भी लग सकते हैं. ऐसे में हमेशा किन्हीं 2-3 प्रिंट्स को स्टाइल करने से पहले औनलाइन सर्च कर लें और तभी पहनें. एक्सपैरिमैंट्स करना अच्छा है, लेकिन ध्यान से.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: कार्गो ट्राउजर में कंफर्ट के साथ दिखें स्टाइलिश

ड्रैस से मैंचिंग मास्क : सुरक्षा के साथ सुंदरता भी

दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए अपनी तरफ से हर तरीके अपना रहे हैं. भारत सहित कई देशों ने लौकडाउन कर दिया है. इसलिए लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.

इस वायरस से बचने के लिए लोग घरों के अंदर रहने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं, शारीरिक संपर्क से बच रहे हैं, चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहन पर निकल रहे हैं. समयसमय पर हाथ धो रहे हैं और साफसफाई का पूरा ध्यान भी रख रहे हैं.

हालांकि, बहुत से लोग मास्क और दस्ताने की वजह से अप ने ड्रैसिंग सैंस को खराब नहीं होने देना चाह रहे, इसलिए अब लोगों में मैचिंग मास्क की मांग होने लगी है.

दक्षिण कोरिया के लोग गुलाबी रंग के फेस मास्क की मांग करने के साथ मास्क लगाने के बाद चेहरे के चारों ओर मेकअप कैसे करें, इस का तरीका सीख रहे हैं, तो वहीं स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजान कैपुटोवा ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. वे मैचिंग ड्रैस के रंग में हाथ से बने मैचिंग मास्क और दस्ताने पहन रही हैं.

लोगों को फेस मास्क में फैशनैबल मोड़ देने के लिए बेहतरीन तरीका बताया गया है. जहां आम लोग बाजार में उपलब्ध मास्क से ही काम चला रहे थे, वहीं अब वे भी ड्रैस से मैचिंग मास्क लगाने लगे हैं.

बाजार में छा गए हैं रंगबिरंगे मास्क

फैशन को देखते हुए अब सादे ही नहीं बल्कि घरों में तैयार अलगअलग कपड़ों से रंगबिरंगे मास्क भी बाजार में नजर आने लगे हैं. लोगों ने कोरोना मास्क में फैशनेबल टच देना शुरू कर दिया है. महिलाएं अपने सूट से मैच खाता मास्क पहने खूब नजर आने लगी हैं. सोशल मीडिया पर भी सूट से मैच खाता हुआ मास्क खूब वायरल हो रह है. बाजार में सलवारसूट, कुरती और साड़ियों के ही नहीं, बल्कि शर्ट, टी शर्ट के डिजाइन से मैच करने वाले मास्क उतर आए हैं. ये युवाओं और महिलाओं को ध्यान मे रख कर तैयार किए जा रहे हैं. मतलब अब सुरक्षा के साथ सुंदरता को भी जोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: 44 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं रवीना टंडन

लोगों का मानना है कि कोरोना का दहशत आगे भी बनी रही तो महिलाओं में जल्द ही सूट के साथ मैंचिंग मास्क विभिन्न समारोहों व कार्यक्रमों में भी लोगों का ध्यान आकर्षित करता दिखेगा.

मास्क बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि अब लोगों में कलरफुल मैचिंग मास्क की डिमांड बढ़ने लगी है. मतलब यह कि हरकोई इस महामारी के दौरान अपनेआप को सर्वश्रेष्ठ दिखाने के तरीके ढूंढ़ रहा है.

मास्क बना फैशनेबल

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रही है, ऐसे में बड़ीबड़ी कंपनियां फैशनैबल मास्क बाजार में उतार रही हैं. मसलन :

•लोग एक तरह के मास्क पहन कर बोर न हो जाएं इसलिए कंपनियां मास्क में भी रचनात्मक ला रही हैं और रंग व डिजाइन को ध्यान में रखा जा रहा है. हालांकि, अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो मास्क की जगह रूमाल जैसे कपड़ों का इस्तेमाल कर लेते हैं, जबकि सरकार की सलाह है कि घर से निकलते वक्त लोग अपना चेहरा सही तरीके से ढंकें. इसलिए मुंबई की सड़कों पर मास्क लगाने का संदेश देने के लिए पुलिसकर्मी ने खास मास्क पहना. इस मास्क पर हिन्दी फिल्म ‘गली बौय’ का मशहूर गाना ‘अपना टाइम आएगा…’ लिखा हुआ था.

•फिलमिस्तान में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कलाकार अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. वे मास्क में रंग लगा कर उसे आकर्षित बना रहे हैं.

•भारत में ऐसे लोगों के लिए बनियान से बने मास्क बांटे जा रहे हैं जो मास्क खरीदने में असमर्थ हैं.

•मास्क पहनने का संदेश सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए लोग तरहतरह के प्रयोग भी कर रहे हैं.

लौकडाउन के बावजूद देश के कई हिस्सों में कपड़ों के साथ मास्क तैयार करा रही रैडिमैड कंपनियों को लगता है कि आने वाले दिनों में शर्ट व कुरती से मैच करता हुआ मास्क फैशन का हिस्सा हो जाएगा.

गमछा भी है फैशन में

सोशल मीडिया पर कई युवा गमछे को लेकर नएनए ट्रैंड ला रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं. कहीं लोग गमछा चैलेंज हैशटैग के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं, तो कहीं स्टाइल से बांध कर इसे हिट किया जा रहा है. इतना ही नहीं, कई बुजुर्ग भी इस ट्रैंड को पसंद कर रहे हैं.

गमछा चैलेंज के बारे में स्टूडैंट तुषा कपूर कहती हैं कि गमछा, स्कार्फ की तरह ही एक ऐक्सैसरीज है. इस से स्टाइलिश लुक पाना बेहद आसान है. दिखने में यह अच्छा लगता है और इस से बीमारों जैसी नहीं, बल्कि एक पोजिटिव फिलिंग आती है. इस में वैरायटी भी बहुत है, इसलिए मैचिंग करवाना भी आसान है.

बौलीवुड स्टार्स को भी पसंद है गमछा

अमिताभ बच्चन से ले कर अक्षय कुमार और सलमान खान तक इस ऐक्सैसरीज में नजर आ चुके हैं. फिल्ममेकर अनुराग बसु को तो कई बार सूट के साथ गमछे को कैरी किए हुए देखा गया है. वैसे गमछे की पापुलैरिटी का आलम यह है कि अब आप को गमछा पैटर्न साड़ी और स्टौल भी यह खूब देखने को मिल जाएगा.

जाने क्या कहते हैं बिक्रेता

रैडीमेड के थोक बिक्रेता रवि जयसवाल का कहना है कि लौकडाउन के बाद जब बाजार खुलेगा तो बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. खासकर रैडीमेड कपड़ों को ले कर बड़ा बदलाव आएगा. कपड़ों के साथ उसी रंग का मास्क भी ग्राहक को उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि अब मास्क जिंदगी का हिस्सा बन चुका है.

कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलगअलग ड्रैस के साथ मैच करता हुया मास्क पहन कर बैठकों में भाग लेने लगे हैं. मतलब हर मीटिंग के लिए अलग ड्रैस और हर बार उस ड्रैस से मैच करता हुआ मुंह पर मास्क. वैसे उन के इस खास अदा पर लोगों ने निशाने साधे.
उनके अलगअलग कपड़ों में मैचिंग मास्क के साथ उन की कई तसवीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की गई हैं.

•बाजार में मास्क सस्ते भी मिल रहे हैं और महंगे भी. कुछ बड़ी कंपनियां हैं जो प्रदूषण से लड़ने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मास्क बनाते हैं, हालांकि, इन की कीमत भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: फैशन डिजाइनर बेटी से कम नहीं मां नीना गुप्ता, साड़ी में हर एक्ट्रेस को देती हैं मात

दिल्ली के खान मार्केट में वायु प्रदूषण से बचने के लिए तमाम तरफ की चीजें मिलती हैं, जिस में मास्क अहम है. यहां डिजाइनर मास्क अलगअलग रंग और रैंज में मिल रहे हैं.
₹ 2 हजार से शुरू होने वाले इन मास्क की रैंज ₹5 हजार तक है और ये केवल फैशनेबल ही नहीं, बल्कि एन 95 मास्क हैं जिन्हें दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
₹2 हजार से ₹3 हजार वाले मास्क को 5 से 6 महीने तक पहना जा सकता है और ₹4 हजार से ऊपर वाले मास्क में केवल फिल्टर बदल कर बारबार इस्तेमाल कर सकते हैं. इन मास्क के फिल्टर को 2 से 3 हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये मास्क न सिर्फ आप को सुरक्षित रखेंगे बल्कि आप को नया स्टाइल भी देंगे. मास्क लगाने के अलावा अब लोगों के पास कोई औप्शन नहीं है.

Mother’s Day 2020: फैशन के मामले में आलिया भट्ट से कम नहीं हैं उनकी मम्मी

बौलीवुड एक्ट्रेसेस फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं, चाहे वह दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा हो या आलिया भट्ट. अब बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया की बात करें तो वह किसी फैशन दिवा से कम नही हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने अपने फैशन के लेटेस्ट लुक शेयर करती रहती हैं, लेकिन उनकी मां यानी सोनी राजदान भी फैशन के मामले में आलिया से कम नहीं हैं.

सोनी राजदान वैस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रैसेस भी कैरी करती हैं, जिसकी फोटोज वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इसीलिए आज हम आपको सोनी राजदान के सिंपल और इंडियन लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें तो किसी पार्टी, शादी या कहीं घूमने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. पिंक कुर्ते के साथ सोनी का ये लुक करें ट्राय

मौनसून में अक्सर लेडीज ब्यूटीफुल ड्रैसेस पहनना पसंद करते हैं. अगर आप कुछ सिंपल, लेकिन कुछ फैशनेबल पहनना चाहती हैं तो आप सोनी राजदान का ये लुक ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी ट्राय करें टीवी की स्टाइलिश बहू ‘नायरा’ के ये 5 लहंगे

2. वाइट फ्रिल सूट करें ट्राय

गरमी में लाइट कलर जितना दिल को सुकून देता हैं, उतना ही फैशनेबल लुक भी देता है. अगर आप भी अपने आप को कूल लुक देना चाहतीं हैं तो आप सोनी राजदान का ये वाइट फ्रिल सूट के साथ प्लाजो या लैगिंग का कौम्बिनेशन बना कर ट्राय कर सकती हैं.

3. सोनी राजदान का लौंग फ्लौवर प्रिंट मैक्सी ड्रैस करें ट्राई

अगर आप कहीं मार्केट या घूमने जा रहे हैं तो आप सोनी राजदान की ये फ्लौवर प्रिंट लौंग मैक्सी ड्रैस भी ट्राय कर सकती हैं. ये लुक आपको फैशनेबल के साथ-साथ ट्रैंडी भी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स

4. सोनी राजदान का साड़ी लुक भी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Ready to step out !

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

अगर आप किसी शादी में जा रहीं हैं और आप सिंपल के साथ-साथ एलिगेंट भी दिखना चाहती हैं तो सोनी राजदान का ये ग्रे सिल्क साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा और इसके साथ सिंपल मेकअप आपके लुक को कम्प्लीट भी करेगा.

वहीं सोनी राजदान के फिल्मी करियर की बात करें तो  बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया की मां के रोल में वह फिल्म राजी में भी नजर आ चुकीं हैं.

ये भी पढ़ें- बारिश के लिए तैयार टीवी की ‘नागिन’, आप भी ट्राय करें उनके ये लुक

19 दिन 19 टिप्स: खूबसूरत दिखेंगी जब ब्रा होगी स्टाइलिश

त्योहारों के दिनों में सजनेसंवरने के मौके आते ही रहते हैं. ऐसे में सब से बड़ी दिक्कत होती है यह सोचना कि अब अगले मौके पर क्या पहनना है. हर बार सब से बढ़िया फैशन लुक पाना हर लड़की और हर स्त्री की चाहत होती है. त्योहारों में स्टाइलिश फैशन आउटफिट्स की तैयारी में और आप के फैशन कोशंट को बढ़ाने में सही ब्रा की भूमिका से भी इंकार नहींकिया जा सकता. आइये इस सन्दर्भ में जिवामे की किरूबा देवी द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी ;

1. ऑर्नेट ग्लिट्ज़ ब्रा

बहुत ही सुंदर, शानदार, हाई ग्लैम ब्रा जिन्हें बहुत ही छोटे और सुंदर स्पार्कल्स से सजाया जाता है. किसी भी लहंगे या साड़ी के साथ ये ब्रा खूब जंचते हैं. रिच वाइन और बेज कलर के इस कलेक्शन में ब्लाउज ब्रा भी होते हैं जो स्टाइलिश होने के साथ बेहतर फिटिंग वाले होते हैं. एक बार आप इसे पहन ले तो ब्लाउज पहनने की (और उस के अंदर ब्रा) भी कोई जरुरत नहीं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: रफ्फल साड़ी का हर कोई दीवाना

2. स्वीट कैरोलाइन ब्रा

फूलों के प्रिंट्स से सजाया गया टी-शर्ट ब्रालेट दिन में आउटिंग के समय पहनने के लिए बिलकुल सही है. हाई ग्लैम लुक्स से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं तो इस फ्लोरल ब्रालेट पर कोई भी श्रग, हाई वेस्टेड पैन्ट्स और स्नीकर्स पहन लीजिए और अपने दोस्तों के साथ किसी कॉफी शॉप में चिल टाइम के लिए तैयार हो जाइये. इतना ही नहीं इस डे लूक को आप बड़ी आसानी से नाईट लुक में भी बदल सकती हैं. जीन्स की  जगह कोई भी फ्लोरल स्कर्ट पहन लीजिए. उस पर मैचिंग ज्वेलरी और दुपट्टा के साथ पूरा हो जाता है आप का चिक लुक.

3. विंटेज लेस ब्रा

पुराने दिनों की हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्लासिक साड़ियों, ‘नो मेक-अप’ मेकअप लूक्स और बेजोड़ अदाकारी से विंटेज ज़माने को यादगार बनाया है. त्योहारों के दिनों में विंटेज लेस ब्रा को पहन कर आप भी वही खूबसूरती, वही रोमांस अपने फैशन के जरिए दिखा सकती हैं. इस शानदार ब्रा के साथ पफ्ड स्लीव ब्लाउज और अपनी दादी या नानी की सब से प्यारी साड़ी पहनिए. आप की खूबसूरती को चार चांद लग जाएंगे.

4. ट्वाईलाईट ब्लूम ब्रा

पुराने स्टाइल के ब्लाउज से ऊब चुकी हैं तो इस ब्रा के साथ परफेक्ट फिट होने वाला वाइट क्रॉप टॉप पहनिए. साथ में फ्लेअर्ड पैन्ट्स, चंकी सिल्वर ज्वेलरी और कूल फ्लैट्स के साथ पूरे आत्मविश्वास से बाहर निकलिए. दोपहर में किसी त्यौहार में जाना हो या पंडाल में दोस्तों के साथ समय बिताना हो तो यह लूक सब से अच्छा है.

ये भी पढ़ें- साल 2019 में रहा बौलीवुड के इन फैशन ट्रैड्स का जलवा

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘कार्तिक’ की ‘दादी’

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कार्तिक की दादी अक्सर शो स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी वह नायरा की तरह फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं. सुहाषिनी का किरदार अदा करने वाली स्वाति चिटनिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसमें उनका लुक काफी मौडर्न नजर आता है. आइए आपको दिखाते हैं कार्तिक की दादी के कुछ लुक, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं…

घरवालों के साथ ऐसे लुक में आती हैं नजर

हेक्टिक शेड्यूल होते हुए भी स्वाति चिटनिस अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती है, जिसमें वह फैशन का ध्यान रखते हुए मौडर्न साड़ी में नजर आती हैं. इसी के साथ बौब हेयर कट और ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा देता है.

ये भी पढ़ें- साल 2019 में रहा बौलीवुड के इन फैशन ट्रैड्स का जलवा

मिनी स्कर्ट का खूब शौक रखती हैं स्वाति चिटनिस

 

View this post on Instagram

 

About last nite#10yearsofye rishta#memories #yerishtakyakehlatahai

A post shared by Swati Chitnis (@swatichitnisofficial) on

सीरियल में साड़ी पहनने वाली दादी को तो असल जिंदगी में मिनी स्कर्ट काफी पसंद है. इसी लिए उन्हें जब भी बाहर घूमने का मौका मिलता है तो वह मिनी स्कर्ट पहने नजर आती हैं, जो उनके लुक को फैशनेबल बनाता है.

ज्वैलरी का है खूब शौक

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday gorgeous! May you get everything that your heart desires! ?? lots of love!

A post shared by Swati Chitnis (@swatichitnisofficial) on

स्वाती को अपने कपड़ों के अनरुप ज्वैलरी कैरी करने का खूब शौक है. वह अक्सर साड़ी के साथ नई-नई तरह की ज्वैलरी पहने नजर आती हैं.

कौटन साड़ी हैं काफी पसंद

 

View this post on Instagram

 

Reel family….. real family! Love my work .. love my family! #familybond#Yrkkh #shootdiaries

A post shared by Swati Chitnis (@swatichitnisofficial) on

पार्टी हो या फैमिली गैदरिंग स्वाती चिटनिस अक्सर कौटन साड़ी कैरी करते हुए नजर आती हैं, जो उनके लुक को एलीगेंट और खूबसूरत बनाने में मदद करता है. स्वाति चिटनिस के पास साड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है और उनकी साड़ियों के दीवाने तो उनके दोस्त भी है.

ये भी पढ़ें- प्रोफैशनल और स्टाइलिश औफिसवियर टिप्स

दादी के लुक में भी फैशन है कमाल

 

View this post on Instagram

 

Fun on the sets with @shilpa_s_raizada and my dance guru @mohenakumari !

A post shared by Swati Chitnis (@swatichitnisofficial) on

सीरियल में दादी के अवतार में भी स्वाति फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं. फैशनेबल और हैवी ज्वैलरी के साथ उनका लुक नायरा को भी मात देता है.

बता दें, स्वाति चिटनिस लम्बे समय से एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा है. वह पुरानी बौलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें उनकी एक्टिंग काफी अच्छी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें