पत्रकार की जेल यात्रा

मुझे लग रहा था कि होम मिनिस्टर के खिलाफ अखबार में लिखना भारी पड़ेगा. और हुआ भी यही. उस के बाद लगा कि पुलिस मुझे पकड़ने का बहाना ढूंढ़ रही थी. स्कूटर पर जाते समय रास्ते में 2 पुलिस वालों ने मुझ से स्कूटर किनारे लगाने को कहा.

‘‘पेपर्स दिखाओ.’’

मैं ने दिखा दिए.

वह अपने इंस्पैक्टर से बोला, ‘‘सर, सब ठीक हैं.’’

इंस्पैक्टर बोला, ‘‘लाइट चैक करो, आगेपीछे की और साइड वाली भी.’’

वह बोला, ‘‘यह भी ठीक हैं. जाने दूं?’’

इंस्पैक्टर बोला, ‘‘खबरदार जो जाने दिया, नौकरी से निकाले जाओगे.’’

इंस्पैक्टर ने खुद आ कर मेरे स्कूटर का मुआयना शुरू किया. अचानक उस की नजर मेरे स्कूटर पर रखी एक डंडी (कमची) पर पड़ी. वह बोला, ‘‘आप इतनी खतरनाक डंडी ले कर कहां जा रहे हैं?’’

मैं ने कहा, ‘‘इंस्पैक्टर साहब, मेरे महल्ले में कुछ कुत्ते हैं जो मेरे स्कूटर के पीछे लग जाते हैं, उन को भगाने के लिए रखी है.’’

इंस्पैक्टर बोला, ‘‘झूठ बोलते हो. इतना खतरनाक हथियार, लगता है तुम कुत्ते भगाने नहीं, शहर में अशांति फैलाने के इरादे से इसे ले कर घूम रहे हो. और हां, तुम कुत्तों को इस डंडी से मारते हो और कहीं मैडम को पता लग गया, क्या नाम है उन का?’’

सिपाही बोला, ‘‘सर, मैडम मेनका.’’

‘‘हां, यदि उन को खबर हो गई कि तुम कुत्तों को मारते हो तो वे तुम्हारी खाल ही खिंचवा लेंगी और भूसा भर देंगी. सिपाही, गिरफ्तार कर लो इसे और ले जाओ थाने.’’

मैं ने कहा, ‘‘सर, आप विश्वास करें. वाकई में यह डंडी सिर्फ कुत्ते भगाने के लिए है.’’

वह बोला, ‘‘जब थाने में यही डंडी 8-10 बार तुम पर पड़ेगी तो कुत्ते की तरह मिमियाने लगोगे.’’

मैं बोला, ‘‘सर, कुत्ते मिमियाते नहीं, भौंकते हैं.’’

‘‘हांहां, मुझे पढ़ाओ नहीं. सिपाही, जल्दी से इसे थाने ले जाओ, 2-4 दिन हवालात में रहेगा तो ठीक हो जाएगा. मिमियाना व भौंकना दोनों भूल जाएगा.’’

मैं ने कहा, ‘‘सर, मैं तो एक पत्रकार हूं. मैं क्यों शांति भंग करूंगा?’’ फिर आगे बोला, ‘‘सर, क्या मैं अपने संपादक को फोन कर सकता हूं?’’

वह बोला, ‘‘बच्चू, तुम अब होम मिनिस्टर को भी फोन करो तो नहीं बच सकते. चलो, कर लो अपनी अंतिम इच्छा पूरी.’’

मैं ने संपादकजी को फोन लगाया और पूरी बात बताई. वे बोले, ‘‘अरे किशन, तुम्हें मालूम ही है कि होम मिनिस्टर अपने अखबार से बहुत नाराज हैं, सो तुम्हें आज तो कोई नहीं बचा सकता. अगले 2 दिन छुट्टी के हैं, तीसरे दिन मैं तुम्हारी बेल करवा दूंगा, तब तक तुम धीरज रखो. तुम तो बहादुर पत्रकार हो. जेल में भी कोई न कोई जेल से जुड़ा लेख लिख लेना, वह अपन पहले पेज पर छापेंगे.’’

मेरे अंदर का पत्रकार जागृत हुआ और मैं खुशीखुशी उन के साथ जाने को तैयार हो गया.

थाने में थानेदार ने डांटा, ‘‘साला, खतरनाक हथियार ले कर घूमता है शहर में आतंक फैलाने के लिए. ऐसे खतरनाक अपराधी को अपने थाने में नहीं रख सकते. जज साहब से स्पैशल और्डर ले कर साले को तिहाड़ जेल भिजवाओ.

2 दिन में ही यह वहां सारी आतंकवादी हरकतें भूल जाएगा.’’

जज साहब के और्डर पर मुझे तिहाड़ जेल ले जाया गया. जेलर भी देख कर यों बोले जैसे वे मेरी आतंकवादी गतिविधियों से परिचित हों.

‘‘आ गया आतंकवादी, हमारी जेल तो पहले ही बड़ेबड़े लोगों से भरी पड़ी है, अब हम इसे कहां रखें? जब दूसरे आतंकवादी इस की बजाएंगे तो 2 दिन में ही लिखनापढ़ना भूल जाएगा.’’

पहली बार मुझे डर लगा. 2 कंबल, 1 थाली, 1 कटोरी, 1 गिलास और जेल की ड्रैस के साथ मुझे आतंकवादियों के पास डाल दिया गया.

वहां 10 डरावने से लोग थे. मुझे घूरघूर कर देख रहे थे. एक ने पूछा, ‘‘क्यों बिरादर, कहां बम फोड़ा?’’

मैं ने कहा, ‘‘कहीं नहीं.’’

वह बोला, ‘‘तो फिर फोड़ने वाले हो क्या या पहले ही पकड़ लिए गए?’’

मैं चुपचाप रहा, उस के सब साथी हंस दिए और मैं चुपचाप अपने कंबल में दुबक कर लेट गया. 9 बजे रात में सब के सोने के लिए घंटे बजी. मैं मन मार कर सोने की कोशिश करने लगा, मेरे साथ के दूसरे आतंकवादी उर्दू, पश्तो में गाने लगे. वार्डन से कहा, ‘‘अरे सर, इन को गाने से मना करो, मुझे नींद नहीं आ रही है.’’

वह बोला, ‘‘चुपचाप सो जाओ, ये तो रोज गाते हैं और सुबह को नाचते हैं.’’

3-4 घंटे वे गाते रहे और मैं मन मार कर करवटें बदलता रहा.

सुबह 5 बजे, मेरी पीठ में डंडा चुभा कर उठाया गया. पर साथ वाले आतंकवादियों को सोने दिया गया. मैं ने डंडा चुभाने वाले से कहा, ‘‘भाई, उन लोगों को भी तो उठाओ.’’

‘‘तुम को मालूम नहीं, वे लोग कितनी देर तक नाचगा रहे थे, उन को सोने दो.’’

मैं ने पूछा, ‘‘क्यों भाई, उन को ये रियायत क्यों?’’

‘‘उन के पास ताकत है, दौलत है, पड़ोसी देश की बैकिंग है, मानवाधिकार वालों का सपोर्ट है, तुम्हारे पास क्या है?’’

मैं फिल्मी अंदाज में बोला, ‘‘मेरे पास मेरे अखबार का संपादक है.’’

‘‘तुम्हारे अदना से संपादक भी तुम्हें 2 दिन के पहले बेल नहीं दिलवा सकते. जाओ, तैयार हो जाओ और नाश्ते की लाइन में लग जाओ.’’

‘‘और उन लोगों का नाश्ता?’’

वह बोला, ‘‘उन का नाश्ता यहीं आएगा, ये सिर्फ गोश्त और रोटी खाते हैं.’’

‘‘गोश्त, यह कैसे मुमकिन है?’’

‘‘यदि नहीं दो तो भूख हड़ताल पर बैठ जाते हैं और बोलते हैं, हम लोग मानवाधिकार वालों को बतला देंगे कि हिंदुस्तान सरकार हमें घासपत्ती खिला कर मारना चाहती है.’’

नाश्तापानी कर के जब तक मैं लौटा, मेरे साथ के कैदी, गोश्तरोटी खा चुके थे और फिर उन्होंने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘शीला की जवानी’ गागा कर नाचना शुरू कर दिया. सब लोग खूब खुश दिखाई दे रहे थे. एक आतंकवादी मेरे पास आया और बोला, ‘‘बिरादर, तुम भी मजे करो और हम लोगों की तरह जश्न मनाओ.’’

मैं ने कहा, ‘‘आप लोगों पर मुकदमा चल रहा है और सभी को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है, फिर भी आप लोग इतने खुश दिखाई दे रहे हैं?’’

वह बोला, ‘‘बिरादर, खुश क्यों नहीं दिखाई देंगे, तुम्हारे मुल्क में तो हमें जिंदगी मिली है. हम लोगों को हमारा आका अमेरिका भेजना चाहता था, बम फोड़ने के लिए. हम लोगों ने उस के पैर पकड़ लिए और बोले कि हम लोगों में से कोई भी अमेरिका नहीं जाना चाहता.’’

मैं बोला, ‘‘अरे, अमेरिका तो सब जाना चाहते हैं, फिर तुम लोग क्यों नहीं?’’

वह बोला, ‘‘बिरादर, सुना है बम फोड़ने वालों को अमेरिका वाले गोली मार कर समंदर में फेंक देते हैं. हम सब को तैरना नहीं आता, हम पहाड़ी इलाके से हैं न.’’

मैं ने कहा, ‘‘पर मरने के बाद तैरने की क्या जरूरत पड़ेगी?’’

वह बोला, ‘‘अरे नहीं, यह भी सुना है कि पैर में गोली मार कर समंदर में जिंदा फिंकवा देते हैं, इसलिए सब लोगों ने ना कर दी,’’ वह आगे बोला, ‘‘और सुनो जी, सब लोग तुम्हारे मुल्क में आ कर बम फोड़ने को तैयार रहते हैं. हमारे आका बोलते हैं कि यहां रहोगे तो 30-40 साल में भूख या बीमारी से मर जाओगे, पर हिंदुस्तान में बम फोड़ोगे तो फांसी तो होगी, पर लटकाएंगे कभी नहीं.

‘‘देखो न, वह दादा जो हमारे साथ डांस कर रहा था, 60 बरस का हो गया है.

25 साल पहले हिंदुस्तान में बम फोड़ा था, फांसी की सजा भी सुना दी गई फिर भी तुम्हारे देश वालों ने उस का दिल का औपरेशन भी किया और दोनों घुटने भी बदल दिए, इसलिए वह अब हम से भी ज्यादा डांस करता है. तुम्हारे मुल्क वालों ने उस के नकली दांत लगवा दिए, मजे में रोज गोश्त खाता है. पर फांसी अभी तक नहीं दी. हां, एक बात है, यहां भेजने के लिए हमारे आकाओं ने हम से बहुत घूस ली.’’

‘‘अरे, घूस भी देनी पड़ती है?’’ मैं ने पूछा.

‘‘हमारे आका हिंदुस्तान जा कर बम फोड़ने का 70 प्रतिशत पैसे ले लेते हैं. यानी 50 लाख में से वे 35 लाख रुपए अपनी जेब में रख लेते हैं और बाकी हमारे घर भिजवा देते हैं. इतना घूस देने के बाद भी हिंदुस्तान में आ कर बम फोड़ना महंगा सौदा नहीं है, क्योंकि यहां हमारी जानमाल बचने की गारंटी है और इलाज फ्री.’’

‘‘और यदि किसी ने घूस देने से मना कर दिया तो?’’

‘‘तो फिर वे उस को अमेरिका भेजने की धमकी देते हैं.’’

उस की बातें सुन कर मुझे अखबार के लिए बहुत मसाला मिल रहा था, ‘‘तुम्हारे देश में मानवाधिकार के लोग भी बहुत नेक इंसान हैं. हमारा बहुत खयाल रखते हैं. जिस दिन खाने को गोश्त नहीं मिलता, जेलर की नाक में दम कर देते हैं. एक बार तो गोश्त वालों की हड़ताल थी, पर हम को गोश्त देने के लिए डर के मारे जेलर साहब ने अपनी प्यारी बकरी को मार दिया, नहीं तो उस का इस जेल से तबादला कर दिया जाता.

‘‘हमारा जेलर बड़ा नेकदिल इंसान है. सब से ज्यादा नेकदिल इंसान तुम्हारे नेता लोग और मिनिस्टर हैं, हर बार बम फूटने के बाद हमारे खिलाफ कड़ी सजा की धमकी देते हैं और जल्दी से भूल भी जाते हैं. दिल में कोई बात नहीं रखते जी.’’

खैर, मुझे 2 दिन बाद बेल मिल गई. निकलते समय वही आतंकवादी मेरे पास आ कर धीरे से कान में बोला, ‘‘बिरादर, तैयार हो तो हम अपने आका से बात करें, पर हिंदुस्तान में बम फोड़ने के लिए 7 टका घूस देनी पड़ेगी.’’ मैं बोला, ‘‘हां, सोचूंगा,’’ और उन को अलविदा बोल कर जेल से बाहर आ गया.

– डा. पी के राय

जंपसूट में आप दिखेंगी स्टाइलिश

फैशन और ट्रेंड में तो बहुत सारी चीजें होती हैं, पर क्या उन्हें आंख मूंदकर अपना लेना चाहिए? जंपसूट की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अगर आपने भी इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना तय कर लिया है तो उससे पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें.

जंपसूट का चुनाव करते वक्त तीन चीजों को हमेशा ध्यान में रखें- अपने शरीर का आकार, किस मौके पर आप जंपसूट पहनने वाली हैं और मौसम कौन-सा है. कुछ और बातों को ध्यान में रखकर आप जंपसूट पहनकर हमेशा फैशनेबल दिख सकती हैं.

फिटिंग रखती है मायने

जंपसूट के माध्यम से शरीर के सबसे स्लिम हिस्से को उभारने की कोशिश करें, तय मानिए आप खूबसूरत दिखेंगी. अगर आपके पैर पतले हैं और कमर चौड़ी है तो जंपसूट ऐसा चुनें, जिसका टॉप ढीला-ढाला हो लेकिन पैरों के पास उसकी फिटिंग अच्छी हो. अगर कमर वाला हिस्सा या आपके पैर मोटे हैं तो हमेशा ऐसा जंपसूट चुनें, जो कमर से नीचे ढीला-ढाला हो. हमेशा फिगर को उभारने वाला जंपसूट पहनें.

कमर को उभारें

अगर आप चाहती हैं कि जंपसूट पहनकर आपका फिगर और आकर्षक दिखे तो आपको ऐसा जंपसूट चुनना होगा जो आपकी कमर को और उभार सके. ऐसा दो तरीके से संभव है-जंपसूट के ऊपर बेल्ट लगाकर या फिर अपने लिए ऐसा जंपसूट चुनें, जिसमें इलास्टिक लगी हो.

ब्लेजर के साथ पहनें जंपसूट

अगर आप पहली बार जंपसूट पहन रही हैं और असहज महसूस कर रही हैं तो उसके साथ ब्लेजर पहन लें. ब्लेजर के साथ जंपसूट पहनकर आप न सिर्फ सहज महसूस करेंगी बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगी. जंपसूट के साथ पहनने के लिए ब्लेजर का चुनाव करते वक्त मौके का ध्यान हमेशा रखें. अगर किसी नाइट पार्टी के लिए ब्लेजर चुन रही हैं तो ध्यान रखें कि वह थोड़ा शिमरी (चमकदार) हो. अगर किसी मीटिंग आदि के लिए ब्लेजर चुन रही हैं तो वह हल्के रंग का होना चाहिए.

एक्सेसरीज चुनें ध्यान से

सही फिटिंग वाला जंपसूट चुनने के साथ फैशनेबल दिखने के लिए उसके साथ अच्छी एक्सेसरीज का चुनाव भी जरूरी होता है. सही एक्सेसरीज की मदद से जंपसूट आपको ढेर सारे लुक दे सकता है.

बेल्ट

जंपसूट का लुक बदलने के लिए बेल्ट सबसे उपयोगी एक्सेसरीज है. अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो अपने लिए चौड़ी बेल्ट चुनें. चौड़ी बेल्ट पहनने से आपकी कमर पतली नजर आएगी. अगर आप बहुत दुबली-पतली हैं तो अपने लिए पतली बेल्ट चुनें. चौड़ी बेल्ट पहनने से आप और छोटी नजर आएंगी.

फुटवियर

जंपसूट पहनने के बाद आप शानदार दिखें, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपके फुटवियर का चुनाव अच्छा हो. वेजेज स्टाइल वाली फुटवियर जंपसूट के साथ हमेशा अच्छी लगती है. अगर आपकी लंबाई थोड़ी कम है तो अपने लिए थोड़ी ऊंचाई वाली वेजेज चुनें. हाई हील पहनने से भी अच्छा लुक मिलेगा. जंपसूट के साथ फ्लैट फुटवियर सिर्फ तभी चुनें, जब आपकी लंबाई बहुत ही ज्यादा हो.

बैग

सही पर्स या हैंडबैग का चुनाव आपके पूरे आउटफिट का लुक बदल सकता है. अच्छी फिटिंग वाले जंपसूट के साथ हमेशा बड़े आकार का हैंडबैग इस्तेमाल में लाएं. अगर जंपसूट पहनकर पार्टी आदि में जा रही हैं तो उसके साथ हैंडबैग की जगह क्लच का चुनाव बेहतर होगा.

जरा सी आजादी: भाग-1

‘‘आखिर क्या कमी है जो तुम्हें कुछ भी अच्छा नहीं लगता. दिमाग तो ठीक है न तुम्हारा. तुम तो मुझे भी पागल कर के छोड़ोगी, नेहा. इतना समय नहीं है मेरे पास जो हर समय तुम्हारा ही चेहरा देखता रहूं.’’

एक कड़वी सी मुसकान चली आई नेहा के होंठों पर. बोली, ‘‘समय तो कभी नहीं रहा तुम्हारे पास. जब जवानी थी तब समय नहीं था, अब तो बुढ़ापा सिर पर खड़ा है जब अपने पेशे के शिखर पर हो तुम. इस पल तुम से समय की उम्मीद तो मैं कर भी नहीं सकती.’’

‘‘क्या चाहती हो? क्या छुट्टी ले कर घर बैठ जाऊं? माना आज बैठ भी गया तो कल क्या होगा. कल फिर तुम्हारा मन नहीं लगेगा, फिर क्या करोगी? कोई ठोस हल है?’’

तौलिया उठा कर ब्रजेश नहाने चले गए. आज एक मीटिंग भी थी. नेहा ने उन्हें जरूरी तैयारी भी करने नहीं दी. वे समझ नहीं पा रहे थे आखिर वह चाहती क्या है. सब तो है. साडि़यां, गहने, महंगे साधन जो भी उन की सामर्थ्य में है सब है उन के घर में. अभी इकलौते बेटे की शादी कर के हटे हैं. पढ़ीलिखी कमाऊ बहू भी मिल चुकी है. जीवन के सभी कोण पूरे हैं, फिर कमी क्या है जो दिल नहीं लगता. बस, एक ही रट है, दिल नहीं लगता, दिल नहीं लगता. हद होती है हर चीज की.

जीवन के इस पड़ाव पर परेशान हो चुके हैं ब्रजेश. रिटायरमैंट को 3 साल रह गए हैं. कितना सब सोच रखा है, बुढ़ापा इस तरह बिताएंगे, उस तरह बिताएंगे. जीवनभर की थकान धीरेधीरे अपनी मरजी से जी कर उतारेंगे. आज तक अपनी इच्छा से जिए कब हैं? पढ़ाई समाप्त होते ही नौकरी मिल गई थी. उस के बाद तो वह दिन और आज का दिन.

पिताजी पर बहनों की जिम्मेदारी थी इसलिए जल्दी ही उन का सहारा बन जाना चाहते थे ब्रजेश. अपना चाहा कभी नहीं किया. पिता की बहनें और फिर अपनी बहनें… सब को निभातेनिभाते यह दिन आ गया. अपना परिवार सीमित रखा, सब योजनाबद्ध तरीके से निबटा लिया. अब जरा सुख की सांस लेने का समय आया है तो नेहा कैसी बेसिरपैर की परेशानी देने लगी है. नींद नहीं आती उसे, परेशान रहती है, अकेलेपन से घबराने लगी है. बारबार एक ही बात कहती है, उस का दिल नहीं लगता. उस का मन उदास होने लगा है.

कुछ दिन के लिए मायके भी भेज दिया था उसे. वहां से भी जल्दी ही वापस आ गई. पराए घर में वह थोड़े न रहेगी सारी उम्र. उस का घर तो यह है न, जहां वह रहती है. कुछ दिन बहू के पास भी रहने गई. वह घर भी अपना नहीं लगा. वह तो बहू का घर है न, वह वहां कैसे रह सकती है.

रिटायरमैंट के बाद एक जगह टिक कर बैठेंगे तब शायद साथसाथ रहने के लिए बड़ा घर ले लें. अभी जब तक नौकरी है हर 3-4 साल के बाद उन्हें तो शहर बदलना ही है. उस शहर में आए मात्र  4 महीने हुए हैं. यह नई जगह नेहा को पसंद नहीं आ रही. नया घर ही मनहूस लग रहा है.

‘‘अड़ोसपड़ोस में आओजाओ, किसी से मिलोजुलो. टीवी देखो, किताबें पढ़ो. अपना दिल तो खुद ही लगाना है न तुम्हें, अब इस उम्र में मैं तुम्हें दिल लगाना कैसे सिखाऊं,’’ जातेजाते ब्रजेश ने समझाया नेहा को.

हर रोज यही क्रम चलता रहता है. जीवन एकदम रुक जाता है जब ब्रजेश चले जाते हैं, ऐसा लगता है हवा थम गई है, इतनी भारी हो कर ठहर गई है कि सांस भी नहीं आती. छाती पर भी हवा ही बोझ बन कर बैठ गई है.

बेमन से नहाई नेहा, तौलिया सुखाने बालकनी में आई. सहसा आवाज आई किसी की.

‘‘नमस्कार, भाभीजी. इधर देखिए, ऊपर,’’ ताली बजा कर आवाज दी किसी ने.

नेहा ने आगेपीछे देखा, कोई नजर नहीं आया तो भीतर जाने लगी.

‘‘अरेअरे, जाइए मत. इधर देखिए न बाबा,’’ कह कर किसी ने जोर से सीटी बजाई.

सहसा ऊपर देखा नेहा ने. चौथे माले पर एक महिला खड़ी थी.

‘‘क्या हैं आप भी. इस उम्र में मुझ से सीटी बजवा दी. कोई अड़ोसीपड़ोसी देखता होगा तो क्या कहेगा, बुढि़या का दिमाग घूम गया है क्या. नमस्कार, कैसी हैं आप?’’

हंस रही थी वह महिला. नेहा से जानपहचान बढ़ाना चाह रही थी. कहां से आए हैं? नाम क्या है? पतिदेव क्या काम करते हैं?

‘‘आप से पहले जो इस फ्लैट में थे उन से मेरी बड़ी दोस्ती थी. उन का तबादला हो गया. आप से रोज मिलना चाहती हूं मैं, आप मिलती ही नहीं. वाशिंग मशीन पिछली बालकनी में रख लीजिए न. इसी बहाने सूरत तो नजर आएगी.

‘‘अरे, कपड़े धोते समय ही किसी का हालचाल पूछा जाता है. सारा दिन बोर नहीं हो जातीं आप? क्या करती रहती हैं? आज क्या कर रही हैं?’’

‘‘कुछ भी तो नहीं. आप आइए न मेरे घर.’’

‘‘जरूर आऊंगी. आज आप आ जाइए. एक बार बाहर तो निकल कर देखिए, आज मेरे घर किट्टी पार्टी है. सब से मुलाकात हो जाएगी.’’

कुछ सोचा नेहा ने. किट्टी डालना ब्रजेश को पसंद नहीं है. बिना किट्टी डाले वह कैसे चली जाए. चलती किट्टी में जाना अच्छा नहीं लगता.

‘‘आप मेरी मेहमान बन कर आइए न. इधर से घूम कर आएंगी तो फ्लैट नं. 22 सी नजर आएगा. चौथी मंजिल. जरूर आइएगा, नेहाजी.’’

हाथ हिला दिया नेहा ने. मन ही नहीं कर रहा था. साड़ी निकाल कर रखी थी कि चली जाएगी मगर मन माना ही नहीं, सो, वह नहीं गई. वह दिन बीत गया और भी कई दिन. एक शाम वही पड़ोसन दरवाजे पर खड़ी नजर आई.

‘‘आइए,’’ भारी मन से पुकारा नेहा ने.

‘‘अरे भई, हम तो आ ही जाएंगे जब आ गए हैं तो. आप क्यों नहीं आईं उस दिन? मन नहीं घबराता क्या? एक तरफ पड़ेपड़े तो रोटी भी जल जाती है. उसे भी पलटना पड़ता है. आप कहीं बाहर नहीं निकलतीं, क्या बात है? सामने निशा से पूछा था मैं ने, उस ने बताया कि आप उस से भी कभी नहीं मिलीं.’’

आने वाली महिला का व्यवहार नेहा को इतना अपनत्व भरा लगा कि सहसा आंखें भर आईं. रोटी भी एक ही तरफ पड़ेपड़े जल जाती है तो वह भी जल ही तो गई है न. क्या फर्क है उस में और एक जली रोटी में. जली रोटी भी कड़वी हो जाती है और वह भी कड़वी हो चुकी है. हर कोई उस से परेशान है.

‘‘नेहाजी, क्या बात है? कोई परेशानी है?’’

गरदन हिला दी नेहा ने, न ‘न’ में न ‘हां’ में. कंधे पर हाथ रखा उस ने. सहसा रोना निकल गया. उस के साथ ही चली आई वह भीतर.

‘‘घर इतना बंदबंद क्यों रखा है? खिड़कियांदरवाजे खोलो न. ताजी हवा अंदर आने दो. उस दिन आईं क्यों नहीं?’’ सहसा थोड़ा रुक कर पूछा.

ये भी पढ़ें- Short Story: रफ्तार- क्या सुधीर को मिली अपनी पसंद की लड़की?

आंखें मिलीं नेहा से. भीगी आंखों में न जाने क्या था, न कुछ कहा न कुछ सुना. नेहा ने नहीं, शायद आने वाली महिला ने ही एक नाता सा बांध लिया.

‘‘मेरा नाम शुभा है. तुम मुझे जैसे चाहो पुकार सकती हो. दीदी कहो, भाभी कहो, नाम भी ले सकती हो. मेरी उम्र 53 साल है, हिसाब लगा लो, कैसे बुलाना चाहती हो. तुम छोटी लग रही हो मुझ से.’’

‘‘जी, मेरी उम्र 50 साल है.’’

‘‘वैसे किसी खूबसूरत महिला से उस की उम्र पूछनी तो नहीं चाहिए थी मगर महिला तुम जैसी हो तो कहना ही क्या, जो खुद अपने को 50 की बता रही हो. तुम इतनी बड़ी तो नहीं लगती हो. मैं नाम ले कर पुकारूं? नेहा पुकारूं तुम्हें?’’

‘‘जी, जैसा आप को अच्छा लगे.’’

‘‘मुझे अच्छा लगे क्यों. तुम्हें क्या अच्छा लगता है, यह तो बताओ.’’

चुप रही नेहा. शुभा ने कंधे पर हाथ रखा. झिलमिलझिलमिल करती आंखों में ढेर सारा नमकीन पानी शुभा को न जाने क्याक्या बता गया.

‘‘जो तुम्हें अच्छा लगे मैं वही पुकारूंगी तुम्हें. तुम से पहले जो इस घर में रहती थी उस से मेरा बहुत प्यार था. यह घर मेरे लिए पराया नहीं है, उसी अधिकार से चली आई हूं. मीरा नाम

था उस का जो यहां रहती थी. बहुत प्यारी सखी थी वह मेरी. तुम भी

उतनी ही प्यारी हो. जरा दरवाजे- खिड़कियां तो खोलो.’’

‘‘उन को दरवाजेखिड़कियां खोलना अच्छा नहीं लगता.’’

‘‘उन को किसी के साथ हंसनाबोलना भी पसंद है कि नहीं? उस दिन तुम किट्टी पार्टी में भी नहीं आईं.’’

‘‘उन्हें किट्टी डालना पसंद नहीं.’’

‘‘तुम्हारे बच्चे कहां हैं. बाहर होस्टल में पढ़ते हैं क्या?’’

‘‘एक ही बेटा है. अभी 4 महीने पहले ही उस की शादी हुई है.’’

‘‘अरे वाह, सास हो तुम. सास हो कर भी उदास हो. भई, बहू को 2-4 जलीकटी सुनाओ, अपनी भड़ास निकालो और खुश रहो. टीवी सीरियल में यही तो सिखाते हैं. शादी होती है, उस के बाद एक तो रोती ही रहती है, या बहू रुलाती है या सास. तुम्हारे यहां क्या सीन है?’’

‘‘मैं तो यहां अकेली हूं. बहू आगरा में है. दूरदूर रहना है जब, तब लड़ाई कैसी?’’

‘‘बहू तुम ने पसंद की थी या भाईसाहब ने?’’

‘‘किसी ने भी नहीं. उन दोनों ने ही एकदूसरे को पसंद कर लिया था.’’

‘‘चलो, मेहनत कम हुई. मुझे तो अपने बच्चों के लिए साथी ही ढूंढ़ने में बहुत मेहनत करनी पड़ी. कहीं परिवार अच्छा नहीं था, कहीं लड़की पसंद नहीं आती थी.’’

शुभा ने धीरेधीरे घर की खिड़कियां खोलनी शुरू कर दीं. ताजी हवा घर में आने लगी.

‘‘आज खाने में क्या बनाया था तुम ने?’’

‘‘कुछ नहीं.’’

‘‘कुछ नहीं, मतलब. भूखी हो सुबह से? अभी शाम के 6 बज रहे हैं. तुम ने कुछ भी खाया नहीं है.’’

शुभा ने हाथ पकड़ा नेहा का. रोक कर रखा बांध बह निकला. एक अनजान पड़ोसन के गले लग नेहा फूटफूट कर रो पड़ी. शुभा भी उस का माथा सहलाती रही.

‘‘चलो, तुम्हारी रसोई में चलें. बेसन है न घर में. पकौड़े बनाते हैं. आटा तो गूंध रखा होगा, चपाती के साथ पकौड़े और गरमगरम चाय पीते हैं.’’

आननफानन ही सब हो गया. आधे घंटे के बाद ही दोनों मेज पर बैठी चाय पी रही थीं.

‘‘क्यों इतना उदास हो, नेहा? खुश होना चाहिए तुम्हें. नए शहर में आई हो, उदासी स्वाभाविक है, मैं मानती हूं मगर इतनी नहीं कि भूखे ही मरने लगो. एक ही बच्चा है जिसे पालपोस दिया, उस का घर बसा दिया. तुम्हारा कर्तव्य पूरा हो गया, और क्या चाहिए?’’

‘‘बहुत खालीपन लगता है, दीदी. जी चाहता है कि अपने साथ कुछ कर लूं. जीवन और क्यों जीना, अब क्या करना है मुझे, किसे मेरी जरूरत है?’’

‘‘अपने साथ कुछ कर लूं, क्या मतलब?’’ शुभा का स्वर तनिक ऊंचा हो गया.

‘‘कुछ खा कर मर जाऊं.’’

‘‘क्या?’’ अवाक् रह गई शुभा. अनायास उस के सिर पर चपत लगा दी.

‘‘पागल हो क्या. अपने परिवार और अपनी बहू को सजा देना चाहती हो क्या? मर कर उन का क्या बिगाड़ लोगी. तुम्हें क्या लगता है वे उम्रभर रोते रहेंगे? जो जाएगा तुम्हारा जाएगा, किसी का क्या जाएगा.

खालीपन लगता है तो क्या मर कर भरोगी उसे? पति, बेटा और बहू के सिवा भी तुम्हारे पास कुछ है, नेहा. तुम्हारे पास तुम हो, अपनी इज्जत करना सीखो. पति को खिड़की खोलना पसंद नहीं तो तुम खिड़कीदरवाजे बंद कर के बैठी हो. पति को किट्टी डालना पसंद नहीं तो उस दिन तुम मेरे घर ही नहीं आईं. इतना कहना क्यों मान रही हो कि घुट कर मर जाओ?’’

ये भी पढ़ें- Short Story: भूल का अंत- जब बहन के कारण खतरे में पड़ी मीता की शादीशुदा जिंदगी

‘‘शुरू से… शुरू से ऐसा ही है. मैं चाहती थी दूसरा बच्चा हो, ये माने ही नहीं. जीवन में मैं ने तो कभी सांस भी खुल कर नहीं ली. सोचा था मनपसंद लड़की को बहू बना कर लाऊंगी, सोचा था बेटी की इच्छा पूरी हो जाएगी. बेटे ने अपनी पसंद की ढूंढ़ ली. मेरी पसंद मन में ही रह गई.’’

‘‘अच्छा किया बेटे ने. अपनी पसंद से तो जी रहा है न. क्या चाहती हो कि आज से 20-30 साल बाद वह भी वही भाषा बोले जो आज तुम बोल रही हो. तुम आज कह रही हो न अपने तरीके से जी नहीं पाई, क्या चाहती हो कि तुम्हारा बच्चा भी तुम्हारी तरह अपना जीवन खालीपन से भरा पाए. अपनी पसंद से जी नहीं पाई और मर जाना चाहती हो. क्या तुम्हारा बच्चा भी…’’

‘‘नहीं… नहीं तो दीदी,’’ सहसा जैसे कुछ कचोटा नेहा को, ‘‘मेरे बच्चे को मेरी उम्र भी लग जाए.’’

‘‘अपने बच्चे को अपनी उम्र देना चाहती हो लेकिन चैन से जीने देना नहीं चाहती. कैसी मां हो? मर कर उम्रभर का अपराधबोध देना चाहती हो. तुम तो मर कर चली जाओगी लेकिन तुम्हारा परिवार चेहरे पर प्रश्नचिह्न लिए उम्रभर किसकिस के प्रश्न का उत्तर देता रहेगा. अरे, मन में जो है आज ही कह कर भड़ास निकाल लो. सुन लो, सुना दो, किस्सा खत्म करो और जिंदा रहो.’’

सहसा शुभा का हाथ नेहा के हाथ पर पड़ा. कलाई में रूमाल बांध रखा था नेहा ने.

‘‘यह क्या हुआ, जरा दिखाना तो,’’ झट से रूमाल खींच लिया. हाथ सीधा किया, ‘‘अरे, यह क्या किया? यहां काटा था क्या? कब काटा था? ताजे खून के निशान हैं. क्या आज ही काटा? क्या अभी यही काम कर रही थीं जब मैं आई थी?’’

काटो तो खून नहीं रहा शुभा में. यह क्या देख लिया उस ने. यह अनजानी औरत जिस से वह पड़ोसी धर्म निभाने चली आई, क्या भरोसे लायक है? अभी अगर इस के जाने के बाद इस ने यह असफल प्रयास सफल बना लिया तो क्या से क्या हो जाएगा? आत्महत्या या हत्या, इस का निर्णय कौन करेगा? वही तो होगी आखिरी इंसान जो नेहा से मिली. कहीं उसी पर कोई मुसीबत न आ जाए.

‘‘नहीं तो दीदी. चूड़ी टूट कर लग गई थी.’’

‘‘भाईसाहब वापस कब आते हैं औफिस से?’’

‘‘वे तो 9-10 बजे से पहले नहीं आते. आजकल ज्यादा काम रहता है, मार्च का महीना है न.’’

‘‘तुम चलो मेरे साथ, मेरे घर. जब वे आएंगे, तुम्हें उधर से ही लेते आएंगे. तुम अकेली मत रहो.’’

‘‘मैं तो पिछले कई सालों से अकेली हूं. अब थक गई हूं. एक ही बेटे में सब देखती रही. आज वह भी मुझे एक किनारे कर पराई लड़की का हो गया. मैं खाली हाथ रह गई हूं, दीदी. पति तो पहले ही अपने परिवार के थे. मेरी इच्छा उन के लिए न कल कोई मतलब रखती थी न आज रखती है. बेटा अपनी पत्नी की इच्छा पर चलता है, पति अपने तरीके से चलते हैं. दम घुटता है मेरा. सांस ही नहीं आती. इन से कुछ कहती हूं तो कहते हैं, मेरा घर है, जैसा मैं कहता हूं वैसा ही होगा. बहू का घर उस का घर होना ही चाहिए. तो फिर मेरा घर कहां है, दीदी?

‘‘मायके जाती हूं तो वहां लगता है यह भाभी का घर है. वहां मन नहीं लगता. पति कहते हैं कि क्या कमी है, साडि़यां हैं, गहने हैं. भला साडि़यां, गहनों से क्या कोई सुखी हो जाता है? मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता. मैं तो अपने घर में एक पत्ता भी हिला नहीं सकती. यह सोफासैट इधर से उधर कर लूंगी तो भी तूफान आ जाएगा. बेजान गुडि़या हूं मैं, जिसे चूं तक करने का अधिकार नहीं है.’’

अवाक् रह गई शुभा. नेहा की परेशानी समझ रही थी वह. इस की जगह अगर वह भी होती तो शायद उस की भी यही हालत होती.

‘‘कल सोफासैट से ही शुरुआत करते हैं.’’

‘‘क्या मतलब?’’

‘‘मतलब यह कि अभी खिड़कियां खोली हैं न. इन्हें आज बंद मत करना. कहना मेरा दम घुटता है इसलिए इन्हें बंद मत करो. थोड़ा सा विरोध भी करो. कल बाई के साथ मिल कर जरा सा सामान अपनी मरजी से सजाना. कुछ कहेंगे तो कहना, तुम्हें इसी तरह अच्छा लगता है. अपनी भी कहना सीखो, नेहा. कई बार ऐसा भी होता है, हम ही अपनी बात नहीं कहते या हम ही अपनी इच्छा का सम्मान किए बिना दूसरे की हर इच्छा मानते चले जाते हैं, जिसे सामने वाला हमारी हां ही मानता है. इस में उन का भी क्या दोष.

‘‘इतने सालों में तुम ने अपने पति को कभी ‘न’ नहीं कहा और उन का अधिकार क्षेत्र तुम्हारी सांस तक पहुंच गया. 12 घंटे तुम इस बंद घर में इतनी भी हिम्मत नहीं कर सकती कि खिड़कियां ही खोल पाओ. जिंदा इंसान हो, तुम कोई मृत काया नहीं जिसे ताजी हवा नहीं चाहिए. सारा दोष तुम्हारा अपना है, तुम्हारे पति का नहीं. जिस की सांस घुटती है, विरोध भी उसी को करना पड़ता है. 4 दिन घर में अशांति होगी, होने दो मगर अपना जीवन समाप्त मत करो. शांति पाने के लिए कभीकभी अशांति का सहारा भी लेना पड़ता है. तुम्हारे पति को परेशानी तो होगी क्योंकि उन्होंने कभी तुम्हारी ‘न’ नहीं सुनी. इतने बरसों में न की गई कितनी सारी ‘न’ हैं जिन का उन्हें एकसाथ सामना करना होगा. अब जो है सो है. तब नहीं तो अब सही, जब जागे तभी सवेरा. अपना घर अपने तरीके से सजाओ.’’

नेहा आंखें फाड़े उस का चेहरा देखती रही.

‘‘घर में वह सामान जो बेकार पड़ा है, सब निकाल दो. कबाड़ी वाला मैं ले आऊंगी. गति दो हर चीज को. तुम भी रुकी पड़ी हो, सामान भी रुका पड़ा है. तुम मालकिन हो घर की, जैसा चाहो, सजाओ.’’

‘‘वही तो मैं भी सोचती हूं.’’

‘‘कुछ भी गलत नहीं सोचती हो तुम. इस घर में पतिदेव सिर्फ रात गुजारते हैं. तुम्हें तो 24 घंटे गुजारने हैं. किस की मरजी चलनी चाहिए?’’

शुभा को नेहा के चेहरे का रंग बदलाबदला नजर आया. आंखों में बुझीबुझी सी चमक, जराजरा हिलती सी नजर आई.

ये भी पढ़ें- अटूट बंधन- विशू की पत्नी ने अपने रिश्ते को कैसे स्वार्थ में बदल दिया?

‘‘अच्छा, भाईसाहब का बिजनैस कार्ड देना जरा. मेरे पतिदेव को इनकम टैक्स की कोई सलाह लेनी थी. तुम चलो, अभी मेरे साथ. आज 31 मार्च है न. क्या पता रात के 12 ही बज जाएं. जब आएंगे, तुम्हें बुला लेंगे. अरे, फोन पर बात कर लेंगे न हम,’’ कहते हुए शुभा उस का हाथ थाम चलने के लिए खड़ी हो गई.

– क्रमश:  

क्या नेहा अपनी मरजी के मुताबिक खुली हवा में सांस ले पाएगी? क्या वह अपने मन में दबी इच्छाओं को पूरा कर पाएगी? कौन उस का हाथ थामेगा? पढि़ए अगले अंक में.

पुरुषों की समस्या दिखाएगा सिद्धू का डेली सोप

द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही अब छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब सिद्धू डेली सोप में लीड रोल करते दिखाई देंगे.

अपने मुहावरों और शायरी से लोगों का दिल जीतने वाले सिद्धू अपने नए टीवी शो में पुरुषों की समस्याओं को उजागर करेंगे. इस शो की पूरी कहानी एक पंजाबी प‌रिवार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. इस शो के परिवार के मर्द औरतों की सोच को लेकर भ्रमित रहते हैं. इसके चलते कई ऐसे हालात पैदा होते हैं, जो दर्शकों को खूब हंसाएंगे.
खबर है कि इस टीवी धारावाहिक में नवजोत सिंह सिद्धू की मुख्य भूमिका होगी. इससे पहले सिद्धू बिग बॉस में भी नजर आए थे. साल 2006 में आए टीवी सोप ‘क्या होगा निम्मो का’ में भगवान का रोल भी कर चुके हैं. यह सिद्धू का दूसरा डेली सोप होगा. सिद्धू बहुत से कॉमेडी शो को भी जज कर चुके हैं. दर्शकों द्वारा उन्हें बहुत पसंद भी किया गया है.

यौन उत्पीड़न की शिकार हुई थीं अभिनेत्री फोंडा

साल 1972 और 1979 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम करने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री जेने फोंडा ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया.

जेने फोंडा जब बच्ची थीं, तब उनके साथ बलात्कार किया गया था और उन्हें यौन उत्पीड़न से गुजरना पड़ा. हॉलीवुड की खबरों के अनुसार, 79 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेत्री ने एक अमेरिकी पत्रिका को साक्षात्कार देते वक्त बताया कि वे हमेशा खुद को उनकी जिंदगी में आने वाले पुरुषों के सामने छोटा ही महसूस करती थीं.

आस्कर पुरस्कार जीतने वाली विदेशी अदाकारा कहती हैं कि मुझे ‘नहीं’ कहना सीखने में तकरीबन 60 साल लगे और मैंने ‘नहीं’ की ताकत को बहुत समय बाद पहचाना.

एक समय पर मुझे काम से भी निकाल दिया गया था, क्योंकि मैं अपने बॉस के साथ सोई नहीं थी. इन घटनाओं के विषय में मुझे हमेशा यही लगता था, कि यह मेरी गलती है, कि मैं सही समय पर सही चीजें और बातें नहीं कहती हूं. हर जगह पर मेरा फायदा ही उठाया गया.

यह बात उल्लेखनीय है कि साल 2014 की शुरुआत में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री फोंडा ने खुलासा किया था कि उनकी मां फ्रांसिस फोर्ड सेमूर का यौन उत्पीड़न हुआ था, इसीलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली थी और उस वक्त अभिनेत्री केवल 12 साल की थी.

यहां हम आपको ये जानकारी देना चाहते हैं कि जेने फोंडा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ लेखक, अमेरिका की एक एक राजनीतिक कार्यकर्ता, पूर्व फैशन मॉडल और फिटनेस गुरु भी हैं.

टीवी ने दिलाई इन सितारों को बड़े पर्दे पर पहचान

बॉलीवुड में ऐसे कई दिग्गज सितारे मौजूद हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से अपना अभिनय शुरू किया और आज बड़े पर्दे पर अपना करिश्मा दिखा रहे हैं. शाहरुख खान, विद्या बालन, प्राची देसाई, यामी गौतम, राजपाल यादव टीवी जगत के कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्होंने टीवी के जरिये ही अपना अभिनय करियर शुरू किया और आज वो बॉलीवुड के लिए माइल स्टोन बन गए हैं.

आइए, जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्होंनें छोटे पर्दे से ही अपने करियर शुरूआत की और आज वो बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं.

शाहरुख खान

इस लिस्ट में अगर सबसे पहला नाम किसी का आता है तो वो है बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण शाहरुख को फिल्मों में ब्रेक मिलना इतना आसान नहीं था. इसलिए बॉलीवुड में कदम रखने से पहले शाहरुख ने टीवी सीरियल ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ में अपना हाथ आजमाया. उन्होंने 1988 में आई सीरियल ‘फौजी’ में कमांडो अभिमन्यु राय का किरदार निभा अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत की.

विद्या बालन

आज बॉलीवुड में अपने ऐक्टिंग का लोहा मनवाने वाली विद्या बालन ने अपने करियर की शुरूआत प्रसिद्ध कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ से की थी. इस शो में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो और कमर्शियल ऐड में भी नजर आईं.

इरफान खान

जबरदस्त ऐक्टिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलवरी से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता इरफान खान ने भी अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से ही की थी. उन्होंने ‘चाणक्या’, ‘चंद्रकांता’, ‘भारत एक खोज’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘सारा जहां हमारा’ और ‘स्पर्श’ जैसे कई टीवी धारावाहिक में काम किया है.

प्राची देसाई

‘रॉक ऑन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी प्राची देसाई, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिरियल ‘कसम से’ की लोकप्रिय चेहरा थीं. इस सीरियल में बानी के किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.

सुशांत सिंह राजपूत

‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने ऐक्टिंग की शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार निभा लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गए. फिल्म ‘काई पो चे’ से सुशांत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ से सुशांत ने खूब सुर्खियां बटोरी.

यामी गौतम

फिल्मी पर्दे पर ‘विक्की डोनर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम ने भी अपने करियर के शुरुआत में ‘ये प्यार ना होगा कम’ और ‘चांद के पार चलो’ जैसे टीवी सीरियल किये हैं.

पंकज कपूर

बड़े पर्दे पर फिल्म ‘आरोहन’ में डेब्यू करने से पहले पंकज कपूर ने ‘बी ए एल एल बी’, ‘वाह भाई वाह’, ‘साहबजी बीवीजी गुलामजी’ जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया है. कॉमेडी शो ‘ऑफिस ऑफिस’ से पंकज खासे लोकप्रिय हुए. ‘ऑफिस ऑफिस’ में वह अपने किरदार मुसद्दीलाल के लिए जाने जाते हैं.

हंसिका मोटवानी

‘कोई मिल गया’ में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने वाली हंसिका ने भी अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत ‘शक लक बूम बूम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियलों से की थी.

राजपाल यादव

आज एक बेहतरीन हास्य कलाकार के रूप में जाने वाले राजपाल यादव बॉलीवुड में कदम रखने से पहले टीवी सीरियल में काम करते थें. उन्होंने टीवी सीरियल ‘मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल’ में काम किया है.

ग्रेसी सिंह

फिल्म ‘लगान’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ग्रेसी सिंह ने भी छोटे पर्दे पर ऐक्टिंग में हाथ आजमाया था. उन्होंने सीरियल ‘अमानत’ से ऐक्टिंग की शुरूआत की.

टेलीविजन का दायरा पहले की तुलना में अब काफी बड़ा हो चुका है इसलिए फिल्मी सितारे भी कभी प्रमोशन के बहाने तो कभी रिएलिटी शो के होस्ट या जज के रूप में छोटे पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से नहीं चूकते.

क्रेडिट कार्ड पर बैंक नहीं बताते फायदे की ये 5 बातें

भारत में क्रेडिट कार्ड का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग हो या रिटेल स्‍टोर से खरीदारी, रेस्‍टोरेंट से लेकर मूवी के टिकट के लिए हम धड़ल्‍ले से क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो आपके पास कार्ड के लिए दिन भर में दो से तीन फोन आ जाते हैं. वहीं यदि आपके पास कार्ड है तो दूसरी कंपनी के कार्ड, अपनी ही कंपनी का एडिशनल कार्ड जैसे लुभावने ऑफर भी मिलते हैं. लेकिन बैंक कई बार क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्ण शर्तें आपसे छिपा जाते हैं.

फ्री ईएमआई स्‍कीम लेने से पहले जान लें शर्तें

अक्‍सर बैंक अपने प्रिविलेज कस्‍टमर्स को फ्री ईएमआई या फिर क्रेडिट कार्ड पर जीरो परसेंट पर ईएमआई का वादा करते हैं. लेकिन बैंक शायद ही आपको जीरो ईएमआई से जुड़ी शर्तों को पढ़ने या समझने का समय देते हैं. आपको मालूम होना चाहिए कि जीरो प्रतिशत ब्याज पर ईएमआई पर नियम एवं शर्तें लागू होती हैं. अगर एक भी शर्त का उल्लंघन करते हैं तो 5 या 10 नहीं बल्कि 20 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

समय पर करा लें अपने प्‍वाइंट रिडीम्‍ड

बैंक आपको कभी भी खुद से नहीं बताता है कि आप अपने प्वाइंट्स को कैसे रिडीम कर सकते हैं. ऐसे में जानकारी न होने से लाखों प्वाइंट्स पड़े रह जाते हैं और क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो जाता है. इसके अलावा जब आपके प्वाइंट्स 1000 से 10,000 जैसे लैंडमार्क को क्रॉस करते हैं तब बैंक आपको ये नहीं बताता कि आपके इतने प्वाइंट हो गए हैं और आप उन्हें रिडीम कर कैशबैक लाभ ले सकते हैं.

ड्यू डेट का रखें ध्‍यान

आपने अक्सर देखा होगा कि आपको मोबाइल बिल भरना हो तो टेलीकॉम कंपनियां लगातार एसएमएस भेजती हैं. वहीं बैंक भी आपको मिनिमम बैलेंस के लिए रिमाइंडर भेजती हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड के बिल को जमा करने के लिए आपके पास कोई मैसेज नहीं आता. वास्‍तव में देखा जाए तो बैंक खुद नहीं चाहते कि आप समय पर बिल जमा कर दें. ऐसे में आप खुद ही अपनी ड्यू डेट का ख्‍याल रखें. बैंक तो यही चाहते हैं कि आप लेट करें और बाद में लेट फीस भरें.

फ्री में कार्ड अपग्रेड का लगता है वार्षिक चार्ज

बैंक आपको अक्‍सर कार्ड अपग्रेड करने का ऑफर देते हैं. अक्‍सर बैं‍क की एक्‍जीक्‍यूटिव आपको फ्री ऑफ कॉस्ट अपने सिल्वर कार्ड को गोल्ड में और गोल्ड को प्लेटिनम में अपग्रेड करवाने का लालच देते हैं. लेकिन ये नहीं बताते कि नए क्रेडिट कार्ड के लिए आपको 500 रुपए से लेकर 700 रुपए तक का शुल्क भी देना पड़ेगा.

लिमिट बढ़ने से भी बढ़ता है एनुअल चार्ज

क्रेडिट कार्ड धारकों को अक्सर एक कॉल आती है कि आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट मुफ्त में बढ़ाई जा रही है. बैंक आपको प्रिविलेज कस्‍टमर मानते हुए आपकी लिमिट को दो गुना या इससे अधिक कर देता है. यहां आपसे आपकी सहमति भी नहीं मांगी जाती. लेकिन बैंक आपको कभी ये नहीं बताता कि इसके बाद आपका वार्षिक शुल्‍क बढ़ जाएगा.

“पाक युवा को बिगाड़ रहे हैं सलमान”

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान आजकल पाकिस्तानी हिरोइनें के निशाने पर हैं, पहले पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सबा कमर ने सलमान को भला-बुरा कहा था और अब एक और अभिनेत्री ने सलमान के बारे में कुछ ऐसा ही बयान दिया है.

पाकिस्तान की एक्ट्रेस और पॉप सिंगर रबी परिजादा ने कहा है कि ‘बॉलीवुड में हर दूसरी फिल्म क्राइम और इसी तरह की सीन्स से भरी हुई है, खासकर सलमान खान की फिल्में. मेरा सवाल ये है कि आखिर वहां के लोग युवाओं को क्या सिखा रहे हैं? ऐसा लगता है जैसे वो क्राइम को ही बढ़ावा दे रहे हैं.’

एक पाकिस्तानी दैनिक की खबर के मुताबिक रबी पीरजादा को लगता है कि पाक के दर्शक स्थानीय सिनेमा से ज्यादा भारतीय फिल्में देखना पसंद करते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों को ज्यादा तरजीह देते हैं जिसकी वजह से पाकिस्तानी सिनेमा पर बुरा असर पड़ा है.

ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी कलाकारों ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पूरी तरह अपना टारगेट बना लिया है तभी तो एक बाद एक सभी सलमान पर बयानबाजी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी हीरोइन सबा कमर ने सलमान खान और बाकी बॉलीवुड कलाकारों पर निशाना साधा था. सलमान को लेकर तो सबा ने ये तक कह दिया था कि वो छिछोरे हैं और उन्हें डांस भी नहीं आता.

ये घरेलू उपाय देंगे आपको खांसी से आराम

खांसी एक सामान्‍य सी बीमारी है पर असल मायने में यह तकलीफ बहुत देती है. खांसी दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाली दवाईयां या कफ-सीरप्स आपको बेवक्त उनींदा बना देती हैं. इससे बचने के लिए आप कुछ कारगर घरेलू उपाय भी आपना सकते हैं.

खांसी होने का कोई समय नहीं होता, न ही ये किसी खास बीमारी के साथ आने का इंतजार करती है. ज्यादातर सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम जैसी कुछ बीमारियां होने पर आप इलाज के लिए हम चिकित्सक के पास जाने से बचने की कोशिश करते हैं. खांसी होने की असल वजह भी आपको मालूम नहीं हो पाती है.

बदलता मौसम, ठंडा-गर्म खा या पी लेना या फिर धूल या किसी अन्यी चीज की एलर्जी होने से खांसी हो सकती है. इनमें सूखी खांसी होने पर आपको  ज्यादा तकलीफ होती है. खांसी की समस्या होने पर आप सुकून से कोई काम भी नहीं कर पाते.

आइए आज हम आपको खांसी से बचने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं..

1. घर पर बने गाय के दूध का 15-20 ग्राम घी और काली मिर्च को एक कटोरी में लेकर हल्की आंच में गरम करके, कुछ समय रखकर उसे ठंडा करके लगभग 20 ग्राम पिसी हुई मिश्री मिला दें. अब इससे काली मिर्च निकालकर खा लीजिए. घर पर बनाई गई इस इस खुराक को दिन में दो बार, लगातार दो-तीन दिन तक लेने से पकी खांसी बंद हो जाएगी.

2. तुलसी के कुछ पत्ते, 5 काली मिर्च, 5 नग काला मनुक्का, 5 ग्राम गेहूं के आटे का छान, 6 ग्राम मुलहठी और 3 ग्राम बनफशा के फूल, ये सभी लेकर 200 ग्राम पानी में उबाल लीजिए. जब पानी उबलकर आधा हो जाए तो इसे ठंडा कर छान लें. रात को सोते समय इसे फिर गर्म करके, इसमें बताशे डालकर गरम-गरम पी लें. इस खुराक को 3-4 दिन तक लेने से खांसी से आराम मिलता है.

3. सेंधा नमक की एक डली को आग पर अच्छे से गरम करें, जब नमक की डली गर्म होकर लाल हो जाए तो तुरंत आधा कप पानी में डालकर निकाल लें. खांसी होने पर सोने से पहले इस पानी को पीने से खांसी काफी हद तक ठीक हो जाती है.

4. एक ग्राम सेंधा नमक और 125 ग्राम पानी को मिलाकर, इसके आधा होने तक उबालें. खांसी होने पर सुबह-शाम इस पानी को पीने से खांसी में बहुत आराम मिलता है.

5. इसके अलावा इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर भी आप अपनी खांसी से निजात पा सकते हैं.

  • शहद, किशमिश और मुनक्के को मिलाकर खाने से खांसी ठीक हो जाती है.
  • त्रिफला में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर पीने से खांसी होने में फायदा मिलता है.
  • दो-तीन दिन तुलसी, कालीमिर्च और अदरक की चाय पीने से खांसी समाप्त होती है.
  • हींग, त्रिफला, मुलेठी और मिश्री को नींबू के रस में मिलाकर खाना भी खांसी पर असरदार है.

मिनटों में बनाएं राइस कौर्न अशर्फी

सामग्री

2 कप चावल पके हुए

1 आलू कटा हुआ

1 कप स्वीट कौर्न

1/2 छोटा चम्मच अदरक बारीक कटी हुई

1 छोटा चम्मच जीरा

1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती कटी हुई

2 बड़े चम्मच कौर्नफ्लैक्स

तलने के लिए तेल

नमक व मिर्च स्वादानुसार

विधि

एक बाउल में चावलों के साथ आलू, स्वीट कौर्न, अदरक, जीरा, धनियापत्ती और थोड़ा सा पानी मिला कर मिश्रण तैयार करें. तैयार मिश्रण की पैटीज बना कर कौर्नफ्लैक्स से कोट करें और गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें. पसंदीदा सौस के साथ सर्व करें.

-व्यंजन सहयोग: शैफ एम. रहमान

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें