क्या आप भी मलाई जैसी मुलायम त्वचा चाहती हैं?

गरमी के मौसम में धूप में निकलने की वजह से सनबर्न होना एक आम बात है. लेकिन अगर एक बार स्किन पर टैंन आ जाए तो यह जाने में महीनों का समय लेता है.  इसे आप कुछ होममेड टिप्स अपनाकर दूर भी कर सकती हैं. जी हां इसे दूर करने का बेहद आसान उपाय है. आप मलाई की इस्तेमाल कर सनबर्न से राहत पा सकती हैं. आइए बताते हैं, मुलायम त्वचा पाने के लिए मलाई का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं.

4 होममेड टिप्स: आसानी से ऐसे छुड़ाएं नेल पौलिश

दमकती त्वचा के लिए

सौफ्ट और स्मूद त्वचा के साथ ही मलाई आपकी त्वचा को दमकती हुई बना सकती है. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच मलाई में उतना ही बेसन भी मिलाएं. इसे त्वचा पर लगाकर करीब 20 मिनट तक छोड़ दें. आप चाहें तो मलाई और हल्दी का पैक भी बना सकते हैं. इसे त्वचा पर लगाने के 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

5 टिप्स: गरमियों में भी पाएं कूल और ब्यूटीफुल लुक

रूखी त्वचा के लिए

मलाई से तैयार किया गया फेस पैक ड्राई स्किन को नई चमक दे सकता है. इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच मलाई को एक चम्मच शहद के साथ मिलाना होगा और इसे अपने चेहरे पर लगा लें. इसे कम से कम 20 मिनट तक छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

वैक्स करवाते समय रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

क्लिंजिंग के लिए

मलाई नेचुलर क्लिंजर का काम भी कर सकती है. यह बंद रोमछिद्रों को खोलने और त्वचा पर जमी धूल को हटाने में मदद करती है. इसके लिए आपको एक चम्मच मलाई और एक चम्मच नींबू रस के साथ अपनी त्वचा को मसाज देनी होगी. ऐसा आप 4 से 5 मिनट तक कर सकते हैं. कुछ देर बाद इसे गीले रूई के फाहे से साफ कर लें.

डार्क सर्कल्स हटाने के आसान तरीके हम से जानिए

कहते हैं आंखें दिल का हाल बयां करती हैं, मगर आप शायद यह नहीं जानते कि आंखें सेहत का हाल भी सुनाती हैं. स्वस्थ चमकदार आंखों की तुलना में थकीथकी, डार्क सर्कल्स से घिरी आंखें आप की गलत जीवनशैली और खराब सेहत का संकेत देती हैं. साथ ही आप को उम्रदराज भी दिखाती हैं.

मेकअप से डार्क सर्कल्स छिपाने की कितनी भी कोशिश की जाए ये छिपते नहीं हैं. क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स डार्क सर्कल्स अस्तव्यस्त जीवनशैली, हारमोंस में परिवर्तन, आनुवंशिकता, तनाव आदि कई कारणों से हो सकते हैं.

वैक्स करवाते समय रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

थकान और तनाव: महिलाएं अपनी सेहत के प्रति लापरवाह होती हैं. पूरा दिन घर वालों की फरमाइशें पूरी करने में लगी रहती हैं. उन्हें अपने खानेपीने या आराम करने का होश नहीं रहता. औफिस जाने वाली महिलाओं पर काम का दोहरा बोझ होता है. इस तरह तनाव, शारीरिक थकावट और नींद की कमी उन की आंखों के नीचे काले घेरों के रूप में उभरने लगती है.

बीमारी: ऐनीमिया, किडनी रोग, टीबी, टाइफाइड जैसी कई बीमारियों में कमजोरी से आंखों के नीचे काले घेरे बन सकते हैं.

4 होममेड टिप्स: आसानी से ऐसे छुड़ाएं नेल पौलिश

पानी की कमी: डिहाईड्रेशन की वजह से अकसर इस तरह की समस्या पैदा हो जाती है. कम पानी पीने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही ढंग से नहीं हो पाता, जिस से आंखों के नीचे की नसों को पूरा खून नहीं मिल पाता. नतीजतन डार्क सर्कल्स हो जाते हैं.

नशा: धूम्रपान, शराब, कैफीन या और किसी तरह का नशा करने की आदत भी डार्क सर्कल्स की वजह बन सकती है.

पिगमैंटेशन: तेज धूप में ज्यादा रहने से भी डार्क सर्कल्स पड़ जाते है.

मेकअप: आंखों के नीचे की त्वचा काफी पतली और सैंसिटिव होती है. गलत मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग डार्क सर्कल्स की वजह बन सकता है.

सोडियम और पोटैशियम की अधिकता: भोजन में इन की ज्यादा मात्रा से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. बींस, पीनट बटर, योगर्ट, दूध, टमाटर, संतरे, आलू वगैरह में पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है. अधिक नमक की वजह से भी शरीर में सोडियम अधिक मात्रा में पहुंच जाता है.

5 टिप्स: ग्लिसरीन से पाएं हैल्दी और ग्लोइंग स्किन

ऐलर्जी पैदा करने वाले खाद्यपदार्थ: डार्क सर्कल्स किसी खास खाद्यपदार्थ के प्रति ऐलर्जिक रिएक्शंस या सैंसिटिविटी का नतीजा भी हो सकते हैं. चौकलेट, मटर, यीस्ट, खट्टे फल, चीनी आदि सामान्य ऐलर्जिक फूड्स हैं.

क्या है उपाय संतुलित और पौष्टिक भोजन: कोशिश करें कि आप के भोजन में विटामिन और आयरनयुक्त खाद्यपदार्थ पर्याप्त मात्रा में हों जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, फलियां, मौसमी फल, मछली, अंडे आदि.

नींद: वैसे तो हर व्यक्ति के लिए नींद की जरूरत अलगअलग होती है, फिर भी औसतन एक युवा महिला को 6-7 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. कोशिश करें कि रोज रात में जल्दी सोएं और सुबह जल्दी उठें.

आंखों को तेज धूप से बचाएं: अपनी आंखों को अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में न आने दें. जब भी तेज धूप में निकलना हो काला चश्मा जरूर पहनें.

4 टिप्स: इस गरमी बेझिझक पहनें स्लीवसेस ड्रेस

विटामिन सप्लिमैंट्स: विटामिन बी 12, बिटामिन ए, के, ई या डी, फौलिक एसिड आदि की कमी से भी डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. इस के लिए डाक्टर की सलाह से मल्टीविटामिन और दूसरे सप्लिमैंट्स ले सकती हैं.

खूब पानी पीएं: दिनभर में 7-8 गिलास पानी जरूर पीएं. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए जूस, सूप और दूसरे पौष्टिक पेयपदार्थ भी बीचबीच में लेती रहें.

दूध: दूध लैक्टिक एसिड, अमीनो एसिड, ऐंजाइम्स, प्रोटीन और दूसरे कई ऐंटीऔक्सीडैंट्स के गुणों से भरपूर होता है. अत: दिन में 2 बार दूध पीने की आदत डालें.

कंसीलर: एक अच्छी क्वालिटी का कंसीलर उपयोग में लाएं, जो त्वचा की टोन से मिलता हो. इस की सहायता से डार्क सर्कल्स कवर करें. फिर पाउडर बुरक कर इसे सैट कर लें.

स्किन पैच टैस्ट करें: जो उत्पाद त्वचा पर जलन पैदा करे या रैशज लाए, आंखों में दर्द या पानी आने की वजह बने उस का उपयोग तुरंत बंद कर दें.

लंबे बालों के लिए जरूर आजमाएं ये 6 घरेलू टिप्स

4 होममेड टिप्स: आसानी से ऐसे छुड़ाएं नेल पौलिश

नेल पौलिश लगाने से आपकी उंगलियों की सुंदरता बढ़ती हैं. पर इन्हें लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए. आमतौर पर नेल पौलिश उंगलियों के किनारे चिपक जाते हैं. अगर आप भी नेल पौलिश छुड़ाना चाहती हैं तो आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिससे आप आसानी से छुड़ा सकती हैं.

5 टिप्स: गरमी में कच्चे दूध से स्किन को बनाएं और भी खूबसूरत

  1. सिरका

सिरके का उपयोग भी नेल पौलिश छुड़ाने के लिए किया जा सकता है. कौटन की रुई को सिरके में डुबोकर धीरे-धीरे उंगलियों पर रगड़ें. इससे नेल पौलिश पूरी तरह छूट जाएगी.

सोने से पहले करें ये 5 काम, त्वचा रहेगी हमेशा जवान

2. टूथपेस्ट

अगर नेल पौलिश पूरी तरह ना छूट रही हो तो नाखून पर टूथपेस्ट लगा लें. धीरे-धीरे इसे कौटन से रगड़ें. नेल पौलिश छूट जाएगी.

3. नेल पौलिश

नेल पौलिश लगाने से पहले उसकी कुछ बूंदें नाखून पर गिराएं और तुरंत कपड़े से साफ कर लें. नाखून पूरी तरह साफ हो जाएगा. अब आप आराम से नेल पौलिश लगा सकती हैं.

4. गर्म पानी

गर्म पानी से भी नेल पौलिश को छुड़ाया जा सकता है. एक कटोरी में गर्म पानी लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें. उसके बाद कौटन से मल लें. पुराना नेल पौलिश उतर जाएगा.

स्मार्ट मेकअप टिप्स: गरमी में करें सीसी क्रीम से दोस्तीं

 

posted by- saloni

वैक्स करवाते समय रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

आप अपनी बौडी को खूबसूरत और आकर्षक बनाए रखने की ख्वाहिश रखती हैं. इसके लिए आप हेयर वेक्सिंग का सहारा लेती हैं, पर  कुछ लड़कियों को वेक्स कराने  के बाद कई तरह की स्किन प्रोब्लम हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए ये खास खबर लेकर आए हैं. इस खबर में  आपको बताएंगे कि वैक्स करवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  1. प्रोफेशनल से ही कराएं वैक्सिंग

वैक्सिंग कराते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपने जिस भी सैलून का चयन किया है या जो भी आपकी वैक्सिंग कर रहा है वह प्रोफेशनल है या नहीं.

अगर रोज करती हैं मेकअप तो हो सकती हैं ये 5 परेशानियां

2. इन दिनों में वैक्स न कराए

अगर आपको पीरियड्स है या पीरियड्स से 2-3 पहले और बाद में वैक्स कराने से बचें. क्योंकि इन दिनों में स्किन बहुत सेंसटिव होती है, जिस वजह से इस समय में वैक्सिंग कराने से स्किन को नुकसान हो सकता है.

3. अच्छे प्रोडक्ट का चयन करें

वैक्सिंग कराते समय कभी भी सस्ते प्रोडक्ट का चयन न करें. अपनी स्किन के साथ किसी तरह का समझौता न करें. इसके अलावा मौसम के हिसाब से अपनी वैक्स का चयन करें.

बिजी लाइफस्टाइल में खूबसूरती बरकरार रखेगा सरसों का तेल

4. रूम टेम्प्रेचर

अगर वैक्स करवाते वक्त आपको पसीना आएगा तो वैक्स अच्छे से नहीं हो पाएगी. ऐसी जगह वैक्स कराएं जहां रूम टेम्प्रेचर मेंटेन करके रखा गया हो.

5. साफ सफाई

बहुत जगह साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं. गंदा पफ से पाउडर लगाना, एक ही स्ट्रीप से वैक्स करते रहना, गंदे टावल का इस्तेमाल करने से आपको स्किन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वैक्सिंग ऐसी जगह कराए जहां साफ सफाई का अच्छे से ध्यान रखा गया हो.

…जानें, गरमी में स्किन के लिए हनी के फायदे

 

posted by-saloni

अगर रोज करती हैं मेकअप तो हो सकती हैं ये 5 परेशानियां

हर कोई सुंदर दिखना चाहता हैं और इसके लिए अक्सर आप हर रोज मेकअप करती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि हर रोज मेकअप करना आपके लिए कितना नुकसानदेह साबित हो सकता है. रोजाना मेकअप करने से त्वचा का नेचुरल ग्लो खो जाता है. साथ ही कई तरह की बीमारियां होने की भी संभावना रहती है.

5 टिप्स: खूबसूरती का खजाना है बेसन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

अगर आप सही तरीके से भी मेकअप नहीं करती हैं तो आपका स्क‍िन डैमेज हो सकता है. इसके अलावा आप कैसे प्रोडक्ट यूज करती हैं, इस बात से भी  फर्क पड़ता है. आइए जानते हैं हर रोज मेकअप करने से क्या आपको क्या समस्याएं हो सकती हैं.

  1. बहुत अधिक मेकअप करने से पोर्स बंद हो जाते हैं. जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है. कई बार इसके चलते मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है.

makeup-tips

मुल्तानी मिट्टी का इस तरह करेंगी इस्तेमाल तो दमकेगी आपकी त्वचा

2. जो लोग बहुत ज्यादा मसकारा इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अक्सर इस प्रौब्लम को फेस करना पड़ता है. बहुत अधिक मसकारा यूज करने से पलकें झड़ना शुरू हो जाती हैं.

 

3. अगर आपका स्कि‍न टाइप अचानक से बदल गया है तो हो सकता है कि ये बहुत अधिक मेकअप करने की वजह से हो. मेकअप करने से स्क‍िन पोर्स बंद हो जाते हैं. जिससे पसीना नहीं आता और स्क‍िन औयली हो जाती है.

5 टिप्स: छिले फिंगर टिप्स को ऐसे कहें बाय-बाय…

make_up_bases

4. कई बार बहुत अधिक मेकअप करने से एलर्जी हो जाती है. कई बार इसकी वजह से चेहरे पर लाल निशान भी बन जाते हैं.

5. बहुत अधिक आई मेकअप करने वालों की आंखें जल्दी ही ड्राई हो जाती हैं. इससे आंखों में हर समय जलन और खुजली होती है.

ये 10 गलत आदतें बढ़ाती हैं मुंहासों की समस्या

 

posted by- saloni

पसीने की बदबू को कहें बाय-बाय

गरमी के मौसम में त्वचा से जुड़ी परेशानियां खूब होती है. गर्मी की वजह से बहने वाला पसीने की भी बदबू से आप परेशान रहती हैं. कई बार अंडरआर्म, पांवों, हथेली में पसीने की बदबू से आपको शर्मिदगी भी महसूस होती है. यह पसीना आपके शरीर में फंगल इन्फेक्शन भी पैदा करता है.

ऐसे में आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनाकर पसीने की बदबू को बाय-बाय कर सकती हैं.

sweating

ये भी पढ़े- घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

आलू

पसीने की बदबू वाले शरीर के हिस्सों पर कच्चे आलू के स्लाइस रगड़ने से भी पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता है. नहाने के टब के पानी में फिटकरी और पुदीने की पत्तियों को डालकर नहाने से भी शरीर में ठंडक और ताजगी का अहसास होता है और पसीने समस्या से छुटकारा मिलता है.

बेकिंग सोडा

बेंकिंग सोडा पसीने की बदबू को रोकने में अहम भूमिका अदा करता है. बेंकिग सोडा, पानी और नींबू रस को मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अंडर आर्म्स में 10 मिनट तक लगाकर ताजे पानी से धो डालें. इससे पसीने की बदबू को रोकने में मदद मिलेगी. बेंकिग सोडा और टैलकम पाउडर का मिश्रण बना कर इसे अंडर आर्म्स और पांवों पर 10 मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो डालिए. इससे पसीने की समस्या से निजात मिलेगी.

smelly-underarm

गुलाब जल

नहाने के पानी के टब में गुलाब जल मिलाने से कोमलता मिलती है. दो बूंद ट्री आयल और दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर इस मिश्रण को काटनवूल की मदद से अंडरआर्म्स में लगाने से पसीने की समस्या से निजात मिलती है. बालों से पसीने की बदबू को रोकने के लिए एक कप पानी में गुलाब जल और नींबू रस को मिलाकर बालों को धोने से पसीने की बदबू खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ेदमकती स्किन के लिए ट्राई करें ये 5 कीवी फेस मास्क

 

posted by – saloni

 

गरमी के मौसम में ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

गरमी के मौसम आते ही हमारी त्वचा में कई सारे बदलाव आने लगते हैं. ये मौसम हमारी त्वचा के लिए बहुत सारी चुनौतियों को लेकर आता है. इस मौसम में सूरज की किरणें हमारी रंगत को भी प्रभावित करती है. तो आइए जानते हैं कि इस मौसम में आप त्वचा को कैसे हेल्दी बनाए रखें.

  1. सनबर्न के नुकसान को कम करने के लिए आप अपने चेहरे को रोजाना 3 से 4 बार ताजे, साफ और ठंडे पानी से धो सकती हैं.
  2. पूरे दिन बाहर रहने के बाद शाम को चेहरे पर कुछ समय तक बर्फ के टुकड़ों को रखिए. इससे सनबर्न से हुए नुकसान से राहत मिलेगी और त्वचा में नमी भी बढ़ेगी.
  3. चेहरे पर टमाटर का पेस्ट लगाने से भी गर्मियों में झुलसी त्वचा को काफी ठंडक मिलता है.

chehare-ka-khyal

ये भी पढ़े- घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

  1. एक चम्मच शहद में दो चम्मच नींबू का रस मिलाइए और आधे घंटे बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए. इसे रोजाना चेहरे पर लगाइए.
  2. तिल को पीसकर इसे आधे कप पानी में मिला लीजिए और दो घंटे तक मिश्रण को कप में रखने के बाद पानी को छानकर इससे चेहरा साफ कर लीजिए. झुलसी त्वचा में फायदा होगा.

skin care

  1. गुलाब जल में तरबूज का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो डालने से सनबर्न का असर खत्म हो जाएगा.
  2. औइली स्किन को राहत देने के लिए खीरे के पल्प और दही का पेस्ट बनाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो लीजिए. इससे आपके चेहरे में निखार आएगा.

ये भी पढ़ेचेहरे पर बर्फ लगाने के हैं ये 4 फायदे

edited by- Saloni

घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

आपकी भौंहें के बाल बहुत कम है या देखने में काफी पतले लगते है. तो इसमें आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार गलत खानपान, हार्मोनल असंतुलन के कारण आईब्रोज की ग्रोथ काफी हद तक रूक जाती है.

तो चलिए आज आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे जिससे आप अपना कर घनी भौहें पा सकती हैं.

  1. नींबू और नारियल तेल के इस्तेमाल से

नींबू के छिलके और नारियल तेल का एक मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को भौंहों पर रातभर लगाकर छोड़ दीजिए. इस मिश्रण को नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर भौंहें घनी हो जाती हैं.

ये भी पढ़े- लंबे बालों के लिए जरूर आजमाएं ये 6 घरेलू टिप्स

2. ऐलोवेरा के इस्तेमाल से

ऐलोवेरा की एक पत्ती ले लें. इसे छिलकर उसके बीच से गूदा बाहर निकाल लें. इससे अपनी आईब्रोज पर कुछ देर तक मलें. ऐलोवेरा में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आईब्रोज की बालों की ग्रोथ बढ़ाएंगे.

dark-eyebrow

3. दूध के इस्तेमाल से

अगर आपकी भौंहें हल्की हैं तो आप रोज रात को सोने से पहले कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. सोने से पहले रूई के फाहे को दूध में डुबोकर आईब्रोज के आस-पास हल्के हाथों से लगाएं. इससे भौंहों की जड़ों को पोषण मिलता है, जिससे वो तेजी से बढ़ती हैं.

4. मेथी के दानों की इस्तेमाल से

मेथी के दानों को कुछ देर भिंगोकर रख दीजिए और उसके बाद उन्हें पीस लीजिए. आप चाहें तो मेथी के सूखे दानों को भी पीसकर पाउडर बना सकती हैं. इस पाउडर में बादाम का तेल मिलाकर आईब्रोज पर लगाकर छोड़ दें. इससे आईब्रोज की ग्रोथ तो बढ़ेगी ही साथ ही उन्हें पोषण भी मिलेगा.

ये भी पढ़े डार्क सर्कल खत्म करने के लिए अपनाएं 5 होममेड टिप्स

 

सब्‍जी के छिलके से लाएं अपने चेहरे पर निखार

आप अपने चेहरे को निखारने के लिए घरेलू चीजों और कई तरह के चीजों का इस्तेमाल करती हैं. पर आज हम आपको सबसे आसान और सस्ता तरीका बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से  कर सकती हैं. जी हां, आप अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए सब्‍जियों के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं आप कैसे इन छिलकों का इस्तेमाल करें.

  1. आलू: आलू को छिलकों को चेहरे पर लगाने से धब्‍बे, झाईयां आदि की समस्‍या दूर हो जाती है. अगर चेहरे पर बहुत दाने होते हैं तो उसमें भी आराम मिलता है.
  2. खीरे के स्‍लाइस काटकर आंखों पर रखने से आंखों को ताजगी मिलती है और सारी थकान उतर जाती है. चेहरे पर खीरे के छिलकों को 15 मिनट तक लगाकर रखने और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा.

कैसे चुनें बैस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स

3. टमाटर: टमाटर मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाते हैं. इसके छिलके से चेहरे की मसाज करने से चेहरा दमकने लगता है.

4. नींबू: नींबू का रस और उसका छिलका दोनों ही फायदेमंद होता है.गाजर: गाजर को मिक्‍सी में पीस लें और उस लेप को चेहरे पर लगा लें. इससे चेहरे की गंदगी निकल जाती है. गाजर में विटामिन सी होता है जो चेहरे को साफ-सुथरा और दमकदार बना देता है.

5. चुकंदर: चुकंदर का रस या चुकंदर को पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के डार्क स्‍पौट सही हो जाते हैं और स्‍कीन टोन भी सही हो जाती है.

6. करेला: करेला सिर्फ स्‍वाद में कड़वा होता है लेकिन उसके गुण बहुत होते हैं. इसे पीसकर लगाने से चेहरे पर संक्रमण या दाने आदि की समस्‍या दूर हो जाती है. साथ ही चेहरे की त्‍वचा में कसाव हो जाता है.

हेयर केयर और हेयर स्टाइलिंग टिप्स

सौंदर्य निखारें ब्यूटी आयल से

होम ब्यूटी ट्रीटमेंट में अगर आप कुछ खास तेलों को जगह दें, तो सौंदर्य में अपने आप निखार आने लगेगा. इतना ही नहीं आपका ब्यूटी प्रोडक्ट और कौस्मेटिक पर होनेवाला मोटा खर्च बच जाएगा. तेलों में बहुत से ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को पौष्टिकता देने और रंग को साफ करने में मदद करते हैं. सिर में लगाने के अलावा तेलों से अपने लिए नेचुरल स्क्रब, बौडी लोशन, आई क्रीम, मेकअप रिमूवर भी बना सकती हैं.

बौडी स्क्रब और नारियल तेल : नारियल तेल में थोड़ी सी चीनी मिला कर नेचुरल फुट स्क्रब बनाएं. इसके इस्तेमाल से मृत कोशिकाएं दूर होंगी और त्वचा चमकदार बनेगी. नारियल तेल को बेस आइल बनाएं और अपनी पसंद का असेंशियल आइल डालें, इसकी महक से मस्तिष्क को ठंडक मिलेगी और थकान दूर होगी.

मेकअप रिमूवर आलिव आइल : दिन में अगर आप मेकअप करती हैं, या शादी, पार्टी में मेकअप लगाना का इस्तेमाल करती हैं, तो शाम को मेकअप उतारना ना भूलें. इसे उतारने के लिए पानी में भिगोयी हुई रुई पर आलिव आइल की कुछ बुंदें डालें और मेकअप साफ करें. अगर मेकअप हेवी है, तो इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं. इस तरीके से वाटरप्रूफ मेकअप भी हटा सकती हैं. इसे बेहद हल्के हाथों से हटाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. रक्तसंचार बढ़ेगा, बंद पोर्स खुलेंगे और त्वचा की खोयी नमी लौट आएगी. आइली या मुंहासेवाली त्वचा पर इसका प्रयोग ना करें. इससे मुंहासे में संक्रमण होने की समस्या और बढ़ेगी.

बादाम का तेल व अंडर आई क्रीम : आंखों के नीचे काले घेरे और महीन रेखाओं को दूर करने का सबसे आसान और प्रभावी उपाय है बादाम का तेल. रोज रात को सोने से पहले अपनी अनामिका उंगली में एक बूंद बादाम का तेल मलें और आंखों के नीचे लगाएं. कुछ ही हफ्ते में आंखों के नीचे की त्वचा का रंग साफ और त्वचा मुलायम हो जाएगी.

त्वचा और बादाम का तेल : माना जाता है कि त्वचा पर सीधे आइल मसाज नहीं करनी चाहिए. इससे त्वचा की रंगत सांवली पड़ सकती है. लेकिन सभी तेल की मसाज से ऐसा हो, यह जरूरी नहीं. बादाम का तेल लगाने पर रंग निखरता है. इसे सर्कुलर मोशन में तब तक मालिश करें, जब तक यह त्वचा पर पूरी तरह जज्ब(सोख न ले) ना हो जाए. त्वचा की झुर्रियां और बारीक रेखाओं को दूर करने के लिए क्रीम लगाने की जगह बादाम के तेल का प्रयोग कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें