4 टिप्स: समर शौर्टस फैशन करें ट्राय

गरमियों में हर किसी को घूमना पसंद है. आप वौटर पार्क और बीच यानी समुद्र के पास घूमना या ट्रैवल करना पसंद करते होंगे, जिसके लिए आप कम्फरटेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं और आप शौर्टस का फेवरेट हैं. तो आज हम आपको शौर्टस के कुछ स्टाइलिश कौम्बीनेशन के बारे में बताएंगे, जिससे आपको एक स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कम्फर्ट भी मिलेगा.

1. रफ कट डेनिम शौर्टस के साथ शर्ट का कौम्बिनेशन

ruff-shorts

अगर आप कहीं फौर्मल या मार्केट घूमने का प्लान बना रहीं हैं तो ये कौम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट होगा. यह ड्रैसअप आपके लिए गरमी के लिए सबसे कम्फरटेबल आउटफिट साबित होगा.

ये भी पढ़ें- बूटकट फैशन में बौलीवुड स्वैग

2. ब्लैक शौर्टस के साथ औफस्लीव टौप करें ट्राई

black-shorts

अगर आपको किसी पार्टी में जाकर खुद को हौट दिखाना है तो ये ड्रैस आपके लिए बेस्ट औप्शन्स में से है. ये आपकी लाइट ब्राउन बौडी कलर के साथ परफेक्ट साबित होगी.

3. औफिस लुक के लिए भी अच्छा औप्शन है कलरफुल शौर्टस

shorts

गरमियों मे यह जरूरी नहीं की आप घर से बाहर सिर्फ घूमने के लिए ही निकले. अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो यह आपके लिए बेस्ट आउटफिट है. इसे आप किसी डेली औफिस जाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. कलर मैचिंग शौर्टस कर सकतीं हैं ट्राई

colorful-shorts

अगर आपके पास कलरफुल ब्लेजर हैं तो आप उन्हें कलरफुल शौर्टस के साथ मैच करके पहन सकते हैं. कलरफुल शौर्टस को आप शूज के साथ मैच करके पहन सकती हैं. यह आपको मार्केट हो या औफिस, दोनों के लिए अच्छा और स्टाइलिश लुक होगा.

ये भी पढ़ें- फिर छाया कुलोट्स का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के रोल में शिवागी जोशी फैंस का दिल जीत चुकी हैं. आज वह घर-घर में एक बड़ा नाम बन गई हैं. शिवांगी की फोटोज और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वहीं अगर उनकी फैमिली की बात करें तो शिवांगी की बहन भी फैशन के मामले में कम नही हैं. शीतल जोशी बहन शिवांगी की तरह फैशन का ख्याल रखती हैं. आज हम शीतल के कुछ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी से लेकर आउटिंग सभी में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी खास फोटोज…

1. औफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल की ये ड्रेस

अगर आप पार्टी या औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो शीतल की तरह सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को ट्रेंडी लुक देगा. वहीं अगर आप की भी कोई बहन है तो आप इस ड्रेस को अपनी सिस्टर के लुक से मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल गाउन ट्रेंड में हैं. अघर आप भी गाउन ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. शादी या किसी पार्टी के लिए ये आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा.

3. बहन की तरह लहंगे के ट्रेंड में भी नहीं हैं पीछे शीतल

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

लहंगे की बात आए तो नायरा का नाम सबसे फेमस है. नायरा यानी शिवांगी अपने शो में कई अलग-अलग तरह की लहंगे में नजर आ चुकी हैं. वहीं बहन से लहंगे ट्राय करने के मामले में शीतल कैसे पीछे रह सकती हैं. शीतल का ये गोल्डन और ब्लैक का लहंगा कौम्बिनेशन शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. शीतल की ये सिंपल ड्रेस है घूमने के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल ड्रेसेस का फैशन ट्रेंड में है. वहीं शर्ट ड्रेसेस की बात करें तो लोग आजकल ये फैशन अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर उनके रिलेटिव भी शामिल है. शीतल भी यैलो कलर की शर्ट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

बूटकट फैशन में बौलीवुड स्वैग

हमारा फैशन बौलीवुड के ट्रेंड के हिसाब से बनता और बिगड़ता रहता हैं, किसी नई फिल्म के आने और उसके हिट होते ही उस फिल्म का फैशन ट्रेंड हमारा स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता हैं. जिस तरह पुरानी फिल्मों, पुराने गानो को नए तरीके से रीमेक किया जाता है, उसी तरह फैशन का भी रीमेक किया जाता हैं. प्लाजो, क्रौप टौप, लौन्ग स्कर्ट, हाईवैस्ट जीन्स,  बूटकट जीन्स ये सभी 90 के दशक में पहने जाते थे, अब ये सारे लुक फिर से फैशन में आ गए हैं.

1 आलिया का सिंपल बूटकट डेनिम फैशन

alia1

‘स्टूडेंट औफ द इयर’ से अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट भी फैशन के मामले में पीछे नहीं रहती. ब्लू डेनिम बूटकट जीन्स के साथ व्हाइट टी-शर्ट में आलिया अपने दोस्तों के साथ लंच पर जाती नजर आईं. आलिया का ये लुक काफी सिम्पल और डिसेन्ट था.

यह भी पढ़ें- अमेजिंग लैगिंग लुक्स करें ट्राई

2 मलाइका का बूटकट डैनिम लुक

malaika1

‘मुन्नी बदनाम’ जैसे आइटम सौंग्स पर सबको नचाने वालीं मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक्स और ड्रेसिंग सैंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहने वाली मलाइका अपने रिसेंट पोस्ट में बेहद फैशनेबल और कूल लूक के साथ नजर आयी, मलाइका ने ब्लू डेनिम बूटकट जीन्स के साथ लौन्ग फ़ैदर जैकेट और ब्लैक शेड के साथ दिखीं. उनका ये लुक काफी चर्चा में रहा.

3 बूटकट फैशन में दीपिका भी नहीं पीछे

deepika2

एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ एक फैशन दीवा भी हैं. अपनी एक्टिंग के साथ हौट एंड सेक्सी लुक्स के कारण दीपिका हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. दीपिका ने भी इस बूटकट स्टाइल को बखूबी कैरी किया. कभी एयरपोर्ट लुक में दीपिका बूटकट जीन्स में नजर आई, तो कई शोज में भी दीपिका को बूटकट स्टाइल की ड्रेसेज में देखा गया.

यह भी पढ़ें- मदर्स डे: मां को दें ये 5 ट्रैंडी गिफ्ट्स

Edited by Rosy

Fashion Tips: गरमियों में ऐसे चेंज करें लुक

हर सीजन के बदलने के साथ फैशन भी बदलता है. जिसकी वजह से आपको भी हर टाइम फैशन से अप टू डेट रहना पड़ता होगा. लेकिन आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में आप कैसे फैशन के बारे में अपडेट रहे. तो आप परेशान न हों. आज हम आप नए फैशन ट्रैंड के बारे में 5 टिप्स बताएंगे, जो आपके को बेहतर दिखाएगा.

1. ट्रैंडी लोफर्स फुट वियर को अपनी ड्रैस के साथ पहनें

जहां बात इन दिनों फुट वियर की बात करें तो महिलाओं के बीच लोफर काफी ट्रेंड में है. इसकी खास बात है कि यह फुट वियर आप किसी ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- जब खरीदना हो समर ब्राइडल आउटफिट्स

2. अपनाएं रेट्रो लुक वाली लूज जींस का फैशन…

आपके पास कई सारी टाइट फिटिंग जींस होंगी. लेकिन अब लूज जींस का क्रेज अधिक रहने वाला है. इसलिए अपनी वार्डरोब को लूज जींस से जरूर अपडेट करें. यह कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको रेट्रो लुक भी देती हैं, जो आजकल यंग जनरेशन में काफी पौपुलर है.

3. टाई-डाई यानी कलरफुल टी शर्ट का फैशन

फैशन वर्ल्ड में इस समय सबसे कूल और ग्लैमरस ट्रेंड टाई-डाई टी शर्ट्स है. ये टी शर्ट्स काफी कलरफुल होती हैं. इन टी शर्ट्स के वाइब्रेंट कलर किसी के भी मन को खुश कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- गरमियों में ये 5 हैट टिप्स आपके लुक को बनाएंगे कू

4. लुक को पूरा करता है स्ट्रौ बैग

पिछले कुछ महीनों में डिजाइनर स्ट्रौ बैग महिलाओं के बीच काफी पौपुलर रहे हैं. बैग ऐसी चीज हैं, जो महिलाओं की लुक को पूरा करते हैं. बास्केट शैप बैग से राउंड बैग तक स्ट्रौ बैग हर तरह से आपकी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाते हैं.

5. न्यूट्रल शेड यानी कपड़ों के कलर का हो बैलेंस

2019 में लोगों के बीच सबसे ज्यादा क्रेज न्यूट्रल शेड्स का है. न्यूट्रल कलर के कपड़े हों या फिर लिपस्टिक, समर ट्रेंड है. अगर आप लोगों की भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो सिर से पैरों तक न्यूट्रल कलर की लुक ट्राई कर सकती हैं.

edited by-rosy

Summer में ऐसे पाएं बौलीवुड एक्ट्रेसेस जैसा लुक

गरमी में आप कोशिश करते हैं कि घर से बाहर न निकलें, लेकिन औफिस के लिए या आउटिंग के लिए घर से बाहर निकलना लाजमी है. हम कोशिश करते हैं की हल्के और कम्फरटेबल कपड़े पहनें. लेकिन क्या आपको पता है कि कलर से भी आप पर गरमी का इफेक्ट पड़ता है. आपने नोटिस किया होगा जब हम डार्क कलर के कपड़े पहनते है तो हमें गरमी ज्यादा लगती है. वहीं अगर आप हल्के कलर के कपड़े पहनती हैं तो आपको ठंडक महसूस होती होगी. इसीलिए आज ही गरमियों के लिए आप अपने वार्डरोब को हल्के कलर के कपड़ों से बदलें. आज हम आपको हल्के कलर के साथ कैसे फैशन को मेंटेन करें इसके बारे में बताएंगे.

1. लाइट वाइट कलर के साथ ट्राई करें ब्लू लौंग स्कर्ट

long-skirt1

वाइट कलर हर किसी को पसंद आता है लेकिन अगर वाइट को हल्के डार्क और ने की लौंग स्कर्ट के साथ मैच किया जाए तो यह आपके लुक को ट्रैंडी बना देगी.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल लुक में नजर आईं ये टीवी एक्ट्रेस, आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. क्रीम कलर के साथ फ्रिल वाली स्कर्ट

light-colour1

 

अगर आप क्रीम कलर को पर्पल यानी बैगनी कलर के साथ कौम्बिनेशन बना के पहनेंगी तो यह आपके फैशन के साथ-साथ गरमी से भी राहत देगा. आप चाहें तो जूड़ा बनाकर मार्केट या कहीं घूमने भी जा सकती हैं.

3. लाइट पिंक कलर के टौप के साथ डैनिम्स करें ट्राई

pink-color

पिंक कलर हर लड़की को पसंद होता है. वहीं अगर उसके साथ डैनिम्स का कौम्बिनेशन हो तो फैशन के क्या कहने… लाइट पिंक कौटन टौप के साथ डार्क ब्लू कलर की डैनिम जींस आपके औफिस और बाहर घूमने के लिए परफेक्ट है. कौलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह फैशन पौपुलर रहेगा.

4. लाइट ब्राउन लूज टौप के साथ वाइट लूज ट्राउर्ज

light-brown

लाइट ब्राउन लूज टौप के साथ वाइट लूज ट्राउर्ज के साथ आपका औफिस या फिर अगर कहीं घूमने का प्लान हो तो इस ड्रैस को बिल्कुल ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: White के साथ बनाएं अपने लुक को और भी खूबसूरत

समर फैशन का जलवा सितारों के साथ  

फैशन की अगर बात की जाये तो फैशन ट्रेंड बॉलीवुड से ही हमेशा प्रेरित रहा है और ऐसे में फैशन वीक में रैंप पर चलना उनके लिए बड़ी बात होती है. इस साल लेक्मे फैशन वीक समर रिसोर्ट 2020 के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर सभी हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों ने अपने अलग-अलग अंदाज़ में रैंप पर चली, जिसको अपने फैशन सेंस को गृहशोभा के साथ शेयर किया. आइये जानते है क्या है उनके लिए फैशन, कैसे वे इसे बनाये रखती है, कितना मेहनत करती है.

मलाइका अरोड़ा

फैशन मेरे लिए आरामदायक होनी चाहिए मैं हमेशा किसी अवसर के अनुसार ड्रेस पहनना पसंद करती हूं और लोग कई बार मेरे ड्रेस को लेकर ट्रोल भी करते है पर मुझे अपने हिसाब से कपडे पहनना पसंद है. अगर मैं जिम में जाती हूं तो वैसे कपडे पहनती हूं. यहां मैंने डिज़ाइनर वरुण की खास वेडिंग कलेक्शन लाल रंग की लहंगा चोली पहनी थी, जिसमें हाथ की कढ़ाई से बने डिजाईन, थ्री डी मोटिफ्स, रेड दुपट्टा आदि सब इसकी शोभा बढ़ाते है.

ये भी पढ़ें- शादी से लेकर पार्टी तक परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये 6 ब्लाउज

बिपाशा बासु

फैशन मेरे लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण रहा है. पहले मेरा फैशन सेन्स इतना अच्छा नहीं था पर अब मुझे इसे फोलो करना पसंद है. फैशन अपनी सोच और ख़ुशी के अनुसार की जानी चाहिए. डिज़ाइनर संयुक्ता की काले और गोल्डन कलर की मेखला मुझे पहनना अच्छा लगा. ऐसी पोशाक कोई भी कभी भी किसी अवसर पर पहन सकता है.

करण सिंह ग्रोवर

 

View this post on Instagram

 

Walking the ramp for with my partner in all crimes @iamksgofficial , today for lakme fashion week for @sanjukta_dutta_ ❤️

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


मुझे फैशन का अधिक सेन्स नहीं, बिपाशा जिसे देखकर अच्छा कहती है मैं पहन लेता हूं. मुझे अधिकतर सफ़ेद और काले रंग के कपडे पसंद है.

सई मांजरेकर

 

View this post on Instagram

 

such a great experience @jiviva_ @6degreeplatform

A post shared by Saiee M Manjrekar (@saieemmanjrekar) on

मुझे फैशन अवसर के अनुसार करना अच्छा लगता है. मुझे फैशन बहुत पसंद है और ये मुझे बचपन से ही रहा है. जिविवा ब्रांड की ‘प्राइड ऑफ़ पश्मीना’ की लहंगा चोली पहनकर पहली बार रैंप पर चलना मेरे लिए सबसे ख़ुशी की बात थी. मुझे पहले डर लगा था, क्योंकि मेरी मां ने सावधान किया था कि मैं इतनी भारी लहंगे के साथ रैंप पर चलते हुए कही गिर न जाऊं.

दिया मिर्ज़ा      

ग्लैमर वर्ल्ड में फैशन करना जरुरी होता है और इसके लिए मैं हमेशा तैयार रहती हूं मुझे जब भी रैम्प पर चलने का मौका मिलता है मैं उसे करती हूं. फैशन का ट्रेंड व्यक्ति की सोच के अनुसार ही होता है. अगर आपने अच्छी तरह से इसे कैरी किया है तो वह अच्छा ही लगता है. इसके लिए रंग रूप या शारीरिक बनावट कोई माइने नहीं रखती. यहां मैंने कोटवारा की महिलाओं द्वारा बनी ‘बहारा’ थीम पर आधारित चिकनकरी को पहनी है, जो मुझे गर्मियों में पहनना पसंद है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

तब्बू

मुझे फैशन समय के अनुसार पसंद है. इसके अलावा मैं टी शर्ट और जींस में रहना पसंद करती हूं. फैशन मेरे लिए आरामदायक होने से है. मुझे गर्मियों में कूल कलर पहनना बहुत पसंद है. डिज़ाइनर गौरांग किसी भी ड्रेस को महिला की व्यक्तित्व के अनुसार तैयार करता है. कांजीवरम सिल्क से बनी उनकी ये पोशाक मुझे सम्पूर्ण करती है.

करीना कपूर खान

लेक्मे की ब्रांड एम्बेसेडर और बॉलीवुड बेगम करीना कपूर खान को फैशन किसी भी रूप में पसंद है. वह अपने शारीरिक बनावट के अनुसार कपडे खरीदती और पहनती है. वह डाइट नहीं करती. उसके अनुसार कपडे चाहे किसी ब्रांड के हो या नहीं. उसे अच्छी तरह से कैरी करने की जरुरत होती है. फैशन समय के अनुसार बदलता रहता है.

छाया डैनिम का जादू

डैनिम मेहनत वाले काम करने के लिए बनाया गया था लेकिन आज के दौर में डैनिम युवाओं की पसंदीदा पोशाक बन चुकी है. इस के फ्रैब्रिक में तमाम तरह के एक्सपेरिमैंट हो रहे हैं और बाजार में आज इस की तमाम वेराइटी मौजूद है.

डैनिम एक सदाबहार फैब्रिक है. यह हरेक ऐज गु्रप के बीच पौपुलर है. इस का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. हर सीजन में डैनिम की ड्रैस पसंद की जाती है. यही कारण है कि फैशन शो में भी डैनिम का अलग से राउंड होता है. फैशन डिजाइनर नेहा दीप्ति सिंह कहती हैं, ‘‘डैनिम लड़के और लड़कियों में बराबर लोकप्रिय है. डैनिम में दोनों के लिए ड्रैसेज मिलती हैं. उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी पिछले 25 वर्षों से युवाओं को ले कर फैशन शो का आयोजन कर रही है. ‘मिस्टर और मिस यूपी 2019’ के शो में डैनिम की ड्रैस का जलवा बना रहा. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के छोटेबड़े शहरों के युवाओं ने हिस्सा लिया. फाइनल में 30 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.’’

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया उर्वशी रौतेला का ब्राइडल लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

डैनिम कभी न खत्म होने वाला फैशन है. समय के साथ इस की डिजाइनिंग में बदलाव आता रहता है. फैशन जगत में इस ने खास जगह बनाई हुई है. डैनिम आउटफिट अब युवाओं के वार्डरोब का स्पैशल हिस्सा है. डैनिम जैकेट, जींस, स्कर्ट, जैकेट के अलावा डैनिम जंपसूट खूब ट्रैंड कर रहा है.

डैनिम फैब्रिक जितना रिफ्रैशिंग लुक देता है, उतना ही ठंडा भी रहता है. यह युवाओं की दौड़भागभरी जिंदगी का साथी है.

शौर्ट पैंट का जलवा

डैनिम की ड्रैसेज में लड़कियों ने शौर्ट पैंट्स पहन रखी थीं तो लड़कों ने डैनिम की फैशनेबल ड्रैसेज पहनी थीं. मिस यूपी में लखनऊ की उमा सिंह विनर तो वाराणसी की सुरभि टंडन और प्रयागराज की शबनम खान रनरअप रहीं. लड़कों में यह खिताब सीतापुर के तनिष्क गुप्ता के नाम रहा. आगरा के कुनाल अस्थाना और लखनऊ के चिन्मय अस्थाना रनरअप रहे. युवाओं का जोश और जलवा परखने के लिए फिल्मी सितारों और समाज के प्रमुख लोगों की सहभागिता रही.

कार्यक्रम में फिल्मी सितारे रंजीत, दिलीप सेन, शहबाज खान, इमरान खान, नंदिश संधू, अमन त्रिखा, रवि दुबे, अनिरुद्व दुबे, श्रेया पिलगांवकर और निधि खन्ना ने हिस्सा ले कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया. उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी के अध्यक्ष वामिक खान ने बताया, ‘‘नए कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है.’’

विजेताओं ने डैनिम ड्रैसेज की तमाम खूबियां बताईं. डैनिम की खासीयत है कि यह दिखने में जितना स्टाइलिश लुक देता है उतना ही पहनने में सुकूनभरा होता है. पिछले दिनों बैलबौटम चलन में थे, अब हाई वैस्ट जींस लौट आई हैं. इन दिनों डैनिम शर्ट्स, क्रौपटौप, औफशोल्डर टौप, जैकेट, शूज, बैग्स, हैंडबैग्स फैशन में हैं.

डैनिम ड्रैसेस का क्रेज इस कारण भी है क्योंकि जींस पर वाइट शर्ट और जैकेट पहन कर लंच पर जा सकते हैं. कुरती डाल कर किसी ऐक्जीबिशन विजिट पर और क्रौस डैनिम बैग के साथ टीशर्ट और जींस में दोस्तों के साथ राइड पर भी जा सकते हैं. डैनिम में लौंग और शौर्ट ड्रैसें दोनों ही फैशन में हैं. पार्टीज में अलग दिखने के लिए इन्हें पहना जा सकता है. इसे वनपीस की तरह भी पहन सकते हैं और लैगिंग के साथ भी इसे पहना जा सकता है.

फैशन टिप्स: समर में दिखें हौट और कूल

सर्दियों के कपडे कब के पैक हो चुके है,अब मौसम भी अपना स्वरूप गर्म करने लग रहा है, साथ ही फैशन भी गर्म होने लगा है. गर्मी का मौसम अपने खुमार पर अभी नही है लेकिन युवाओ में फैशन का पारा उच्च स्तर पर चढ़ चुका है. इस मामले में लडक़े-लड़कियों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी मची हुई है. साथ ही बाजार भी तैयार है. यूं भी इसी मौसम को ध्यान में रखकर डिजाइनर्स सबसे ज्यादा कपड़े डिजाइन करते हैं.  इस हॉट हॉट मौसम में हॉट में कूल फैशन के बारे में बता रहे है – विनय सिंह .

गर्मी है और अपने लुक को लेकर परेशान है तो उसे कहो नो प्रॉब्लम. क्योकि मौसम चाहे कोई भी हो पर आपके फैशनपरस्ती में कहीं कोई कमी नही होनी चाहिए. आज कल के इस दौर हर कोई अपने लुक से एक -दुसरे कों पछाड़ता हुआ आगे की ओर बढ़ता चला जा रहा है और इनमे बात हो युवा पीढ़ी की तों वह अपने पहनावों से ही मौसम कों मात देने में जुट जाते हैं, चाहे वह गर्मी हो या ठंढा .

युवाओं के लिए मौसम चाहे कोई भी हो वह अपने कपड़ो से लेकर खुद को अलग-अलग स्टाइल में कैरी कर मौसम को भी मात देने में जुटे हैं. डिजाइनर कहते है कि कपड़ों के लिहाज से गर्मी से अच्छा मौसम और कोई हो ही नहीं सकता. इस मौसम में आप खुलकर जो जी में आए वैसे पहन सकते हैं. बेशक गर्मी इतनी हो चली है कि घर से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता लेकिन फैशन के दीवाने युवाओं के लिए यह गर्मी किसी भी तरह से आड़े नहीं आ रही. उनकी फैशनपरस्ती में कोई कमी नहीं है बल्कि उन्होंने गर्मी से लडऩे के लिए नए से नए तरीके ईजाद कर लिए हैं, जिससे गर्मी से भी बचा जाए और खुद को स्मार्ट भी बना लिया जाए. वहीं फैशन  डिजाइनर भी यही कहते है कि गर्मी बेशक अपने तूल पर है लेकिन युवाओं के लिए यह फैशनेबल दिखने का मौसम है. और हमारे लिए  नये ट्रेंड की डिजाईन की हुए ड्रेस्सेस को प्रुस्तुत करने का मौसम भी है.

1. चिल चिलाती गर्मी मे  सेक्सी  लुक

बात करते हैं,इस सीजन में लड़कियों के फैशन के बारे में . इनके लिए तो आप जहाँ नजर घुमाकर देख लीजिए बाजार, मॉल सब कपड़ो से अटे हुए हैं. कहीं स्कार्फ है, तो कहीं गॉगल्स की बहार है, कहीं शॉर्ट निकर है तो कहीं केपरी या फिर रंग-बिरंगी स्कर्ट. गर्मी जितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है, उसी तरह लड़कियों के कपड़ो बदलते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

2. शोट्र्स का है जमाना

पहले वे जहाँ नीलेंथ केपरी कैरी करती थीं, वहीं अब शॉर्ट निकर, हॉट पैंट्स उनकी पहली पसंद बन गई हैं. टॉप में अब बैकलेस, हॉल्टर, डीप नेक खूब पहने जा रहे हैं. जो उन्हे गर्मी के साथ साथ नया लुक भी दे रहे है, चाहे ये बहाना हो मौसम का लेकिन वो मौसम का लुफ्त बहुत मजे से उठा रही है . इसे कैरी करने का दीवानापन कुछ इस कदर है कि टैनिंग से भी लड़कियों को कोई परेशानी नहीं . वही स्पेगिटी को भी नए अंदाज में खूब कैरी किया जा रहा है . एक ओर इसे किसी टॉप के साथ मैचिंग कर पहना जा रहा है, तो खाली स्पेगिटी को भी पहनना लड़कियों को खूब रास आ रहा है .

3. प्रभावशाली ओवरसाइज्ड टॉप

आजकल स्किनी जींस ट्रेंड में है, जिसके साथ ओवरसाइज्ड टॉप अच्छा लगता है. आप इस टॉप को वाइब्रेंट शेड और कट्स में लें. वहीं स्ट्रेट कट लाइनेन पैंट्स हर ओकेजन पर खूब पसंद की जा रही है. आजकल स्किनी जींस ट्रेंड में है, जिसके साथ ओवरसाइज्ड टॉप अच्छा लगता है. इस सीजन में अपने वॉर्डरोब में फ्लेयर वालीपैंट जरूर रखें. वही ये लॉन्ग टॉप के रूप मे भी आ रहे है, जो  जींस के  साथ साथ लगेंस पर भी पहने जा रहे है या अफगानी पर भी पहने जा सकते है.  इस तरह क टॉप गर्मी से तो निजात दिलाते ही है, बल्कि ये उन लडकियों क लिए  भी अच्छे है, जो या तो हद  से ज्यादा पतली होती है या जो ज्यादा मोटी होती है .

4. लंबे कुर्ते का है फैशन

शॉर्ट कुर्ती अब ट्रेंड में नहीं है. आजकल लंबे कुर्ते ही फैशन में है, लेकिन इसमें भी कढ़ाई वाली कुर्ती न खरीदें. ढीली ड्रेसेज न पहनें. बलून टाइप ड्रेसेज से दूर रहें. आजकल स्लिम लुक ट्रेंड में है. एंटी फिट्स ड्रेसेज अवॉइड करें.

5. स्कार्फ का फैशन आपको रखे सबसे अलग 

धूप से बचने के लिए स्टॉल या स्कॉर्फ का भी इस्तेमाल फैशनपरस्त ढंग से हो रहा है. इसे कुछ इस तरह कैरी किया जाता है, कि फैशन का फैशन हो जाए और धूप से भी बच लिया जाए. इसके साथ कॉटन या फिर लेनिन के टॉप का इस्तेमाल भी जोरों पर है. इस फैब्रिक से आपको पसीना कम आता है और हवा आसानी से पास होती रहती है.

6. आकर्षित करती है बेल्ट

लडकियों  के मन को सबसे ज्यादा मोहती है, बेल्ट. आजकल छोटे टॉप पर  बकल वाली चौड़ी बेल्ट ज्यादा पसंद की जा रही है. इसे ब्लैक, ब्राउन, गोल्ड और सिल्वर जैसे बेसिक कलर्स में लें. ड्रेस के मुताबिक वर्क वाली, लेदर, कपड़े और किसी स्टफ से बनी हुई एंब्रायडिड बेल्ट भी खासी डिमांड में है.बेल्ट आपके लुक को कही ज्यादा सेक्सी बना देते है और यह देखने मे भी कही ज्यादा आकर्षित करती हैं . बेल्ट चाहे जींस पर पहनी हुई हो या मिनी पर यह आपके लुक को चार चाँद लगा देती है .

7. पायल/ब्रेसलेट/ पैंडेट्स/ नथ का करे इस्तेमाल

अपने ढीले ढाले कपड़ो के लुक मे चार चाँद लगाने के लिए  आप डिजाइनदार ज्वेलरी का इस्तेमाल कर  सकती है.  डिफरेंट कलर के स्टोन से सजी डिजाइनदार पायल आज लोगों की पसंदीदा बनी हुई है. ब्रेसलेट और ईयररिंग्स में आजकल राइमस्टोन के साथ-साथ स्नेक स्किन भी बहुत पसंद की जा रही है. वही कानों में डैंगलर्स का फैशन जोरों पर है. नथ और बाली का चलन हालांकि बहुत पुराना है लेकिन अब ये नए तरीके से पहनी जाने लगी है. अब छोटी नोजरिंग या नथ सिर्फ नाक में ही नहीं पहनी जाती है, बल्कि यह नाभि, आइब्रो, लिप्स, टीथ, नाखूनों और ढोडी पर भी लटकने लगी है.

ये भी पढ़ें- कम हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये फैशन

8. हेयर बैंड  का  ट्रेंड

पिछले सीजन में हेयर बैंड खूब ट्रेंड में था. खासतौर से टीनेजर इसे हर ड्रेस से मैच करके लगाते थे, लेकिन इस सीजन में यह पूरी तरह ट्रेंड से बाहर है. इसलिए गलती से भी इसे न लगाएं. स्टाइलिश बनने के लिए डिजाइनर हेयर क्लिप्स लगाये डिजाइनर हेयर क्लिप्स चाहें बच्चे लगायें या बड़े यह बहुत ही आकर्षित दिखता है. आपके बालो को बहुत ही अच्चे  से सवार  कर बालो को सुंदर बना देती है. इन के साथ-साथ छोटे छोटे क्ल्लेच्र लगे हो, तो ये आपको सुपर सेक्सी लुक देती है. आपको गर्मी से भी बचाते है.

9. गॉगल्स बनाये आपको कूल

गॉगल्स बनाते है आपको कूल. जो की आपको सौरज की तेज रौशनी से तो बचते ही है, बल्कि आपकी आँखों को भी सौरक्षित रखते है. वही फैशन के  नाम पर तो गॉगल्स का  खूब दब दबा है.

10. मैचिंग का फुटवेयर्स

आपकी ड्रेस और एक्सेसरीज के साथ अगर आपका फुटवेयर भी मैचिंग का हो, तो कहना ही क्या. अब कंपनियां ऐसे फुटवेयर तैयार करने लगी हैं, तो फेमिनन के साथ-साथ महिलाओं की पर्सनैलिटी को भी रिफ्लेक्ट करे. फ्लिप फ्लॉप और पॉइनटेड हील्स जोकि बहुत फेमिनन है, बहुत फैशनेबल लगते हैं. ब्लाक हील की सैंडलों के बजाय स्लीक से पतली हील वाली सैंडल आजकल ज्यादा पसंद की जा रही है, वो भी कई तरह के कलर्स में. आपके पास सिल्वर, गोल्ड, वाइट और ब्लैक जैसे बेसिक रंगों की सैंडल होनी जरूरी है. जींस या शोट्र्स पर रंगीन जुते पहने जाये तो लुक में और निखार आता है, लेकिन गर्मी मे ट्रेंड है डिजाइनर स्लीपर्स का. जींस की स्लीपर्स या जुट की चपलें बहुत ही अच्छी  लगती है और गर्मी मे आराम देय भी होती है.

अगर बनना चाहती हैं फैशन क्वीन, तो ट्राय करें ये टिप्स

कभी ऑफिस तो कभी पार्टी के दौरान और कभी ही राह चलते हुए कोई ना कोई ऐसी दिवा नजर आ ही जाती है, जिस से नजर हटाने का दिल नहीं करता. अगर आप भी इनकी कैटेगरी में शामिल होना चाहती हैं तो बस फॉलो करें आसान टिप्स .

1. ट्रेंड या सीजन का इंतजार नहीं करना

स्टाइलिश महिलाएं किसी ड्रेस को पहनने के लिए सीजन और ट्रेंड का इंतजार नहीं करतीं .उन्हें जब जो पहनना होता है बिंदास होकर पहनती हैं. भले ही वह फैशन में इन हो या आउट, क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं होता कि हर एक ट्रेंड   ड्रेस, हर एक लेडीस को सूट करें. यहां तक कि मार्केट में प्लाजो और क्रॉप टॉप पर जबरदस्त सेल के बावजूद इनके पास इसका एक पेयर भी नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- 11 टिप्स: गर्मियों में ट्राय करें फंकी और ट्रेंडी कलर्स

2. दूसरों के लिए ड्रेस अप होना

फैशन दिवा हमेशा खुद के लिए ड्रेस अप होना पसंद करती हैं ना कि दूसरों को इंप्रेस करने के लिए .स्टाइलिश लड़कियों के लिए फैशन एक्सप्रेशन और खुद को खुश करने का सबसे बेहतरीन जरिया होता है .इसलिए शायद वह हमेशा सबसे अलग और खास दिखती हैं.

3. सही फिटिंग वाले कपड़े

फैशन फॉरवर्ड लेडीस जितनी अहमियत अपने कपड़ों को देती हैं उतना ही अपने टेलर्स को भी .कौन सी ड्रेस पहनकर उन्हें कॉन्प्लिमेंट्स मिल सकते हैं और किस से उनका मजाक बन सकता है, यह उन्हें अच्छे से पता होता है .इसमें कोई दो राय नहीं कि टेलर से स्टिच कराने से  बजट बढ़  सकता है ,लेकिन लॉन्ग टाइम वेयरिंग के लिए  यह बेस्ट होते हैं.

4. कपड़ों की केयर करना

ऑफिस से आने के बाद उन कपड़ों को उतार कर बिस्तर या वार्डरोब में ऐसे ही रख देना भी उनकी आदतों में शामिल नहीं .अच्छे से और सलीके से, उन्हें हैंड्स से तह करके रखती हैं, जिससे रिंकल्स और डैमेजिंग का खतरा नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- 2020 के समर एक्सेसरीज ट्रेंड

5. अनकंफर्टेबल कपड़े

ऐसे कपड़े जिन्हें पहनने के बाद बार-बार उन्हें सही करने की नौबत आए, इरिटेशन हो ,ऐसा  लगे कि हर कोई बस आप को ही देख रहा है, ऐसे कपड़े स्टाइलिश क्वींस अपने वार्डरोब में रखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती. कपड़ों के कंफर्ट का अंदाजा आप उनके  मूव और बॉडी लैंग्वेज को देखकर आसानी से लगा सकते हैं. घंटों शीशे के सामने खड़े होकर ड्रेस पर टाइम वेस्ट करना उनका स्टाइल नहीं.

2020 के समर एक्सेसरीज ट्रेंड

जिस तरह एक परफेक्ट ऑउटफिट आपकी पर्सनालिटी के लिए बेहद ज़रूरी होते है उसी तरह परफेक्ट एक्सेसरीज भी ज़रूरी होती है जो आपके लुक को बना और बिगड़ दोनों सकते है. याद रहे की आपके एयरिंग, नेकलेस, फुटवियर और हैंड बैग भी आपके कपड़ो की तरह बराबर अहमियत रखते है.  आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बतायंगे की आपको समर में किस तरह की एक्सेसरीज पहननी चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे.

1. पर्पल कलर फुटवियर

गर्मी में हमे हमेशा लाइट और सूथिंग कलर्स ही पहनने चाहिए.  जो हमे सारा सारा दिन लाइट और फ्रेश फील दे सके.  आज कल ट्रेंड में लाइट कलर पर्पल कलर के फुटवियर बहुत ट्रेंड में है. आप अपने ड्रेस के के साथ मध्यम हाई हील वाले लाइट पर्पल कलर पहन सकते है, जो आपको बहुत ही कॉफी फील देंगे. यदि आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट है तो डेनिम जीन्स के साथ पर्पल स्नीकर को कॉम्बो बनाकर पहन सकते है.

ये भी पढ़ें- बेबो का बैकलेस लुक हुआ वायरल, देखें फोटोज  

2. श्रुकण बैग

यह बैग आजकल काफी प्रचलित हो गए है पिछले साल से इसकी डिमांड बढ़ती ही गयी है. आप इसे शादी, पार्टी, या किसी भी फंक्शन में कैर्री कर सकते है. यह साइज में काफी छोटे और क्यूट होते है, इस बैग में ज्यादा जगह तो नहीं होती है बाकि बैग्स की तरह इसमें सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड रखने की जगह होती है.  यह छोटे होने के बावजूद लोग इसे काफी पसंद करते है यह हर ऑउटफिट के साथ बेहद शानदार लगते है.

3. पर्ल ज्वैलरी

लड़कियों को गोल्ड व डायमंड से तो प्यार होता ही है, लेकिन आज कल जो ट्रेंड में  है वो है  पर्ल ज्वैलरी जिसके अंदर पर्ल एयरिंग, पर्ल हेयर क्लिप, पर्ल नेकपीस आदि शामिल है. यह अब सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी इसे पहन रहे है. पर्ल नैक पीस आपके कॉटन साड़ी या कुर्ती भी अच्छे लगेंगे वही पर्ल हेयर क्लिप आपके ड्रेस व जीन्स पर अच्छे लगेंगे.

4. एंगुलर फ्रेम सनग्लासेस

हम सबने हमेशा राउंड और ओवल शेप के ही सनग्लासेस पहनने है लेकिन आज कल इस तरह के ट्रेंड काफी पुराने व बोरिंग हो चुके है. एंगुलर फ्रेम  अंदर कई अन्य शेप के सनग्लासेस आते है जैसे की ट्रायंगल, रेक्टैंगल,डायमंड और  हेक्सागोनस शेप के सनग्लासेस. यह बोल्ड ड्रेस, सलवार कमीज, शर्ट-पैंट, ब्लैज़र हर किसी के साथ बेहद जचते है. आप जब भी एंगुलर फ्रेम सनग्लासेस तो उसका फ्रेम हमेशा वाइब्रेंट व टैंगी कलर का चुने.

ये भी पढ़ें- Holi Special 2020: होली में कलरफुल हो फैशन

5. प्रिंटेड स्कार्फ़ ऑन बैग

हम अक्सर स्कार्फ़ को अपने गले या फिर बालों में लगाकर फैशन करते है. लेकिन अब यह बैग व बालों में नहीं बल्कि आपके हैंडबैग पर भी लगाएं जाने लगे है. सिल्की प्रिंटेड स्क्रफ को आप अपने किसी भी हैंडबैग के साथ टाई कर सकते है यह आपके बोरिंग व पुराने बैग को एक फ्रेश लुक देंगे जिसके साथ आपके लुक में भी बदलाव दिखेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें