ब्लैक आउटफिट में दिखा ‘मस्तानी’ दीपिका का मस्त और स्टाइलिश अंदाज

बौलीवुड की टेलेंटेड और स्टाइलिश एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जवाब नहीं आये दिन वो  सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लुक को लेकर.  दीपिका एक बार फिर अपने लुक से सुर्खियां  बटोर रही हैं. दीपिका पादुकोण का नया ब्लैक लुक वायरल हो रहा है.

क्रिस्टल अवौर्ड से हुई सम्मानित

दीपिका इन दिनों स्विटज़रलैंड में हैं. हाल ही में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की तरफ से दीपिका पादुकोण को 26 वें सालाना क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया. दीपिका पादुकोण को ये सम्मान मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय काम के लिए दिया गया.

 

View this post on Instagram

 

GRATITUDE!?? #crystalaward2020 #wef2020 @tlllfoundation

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अवौर्ड सेरेमनी में छाया दीपिका का जलवा

दीपिका ने अवॉर्ड सेरेमनी से लेकर मीटिंग में गोशेर पैरिस की डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र के साथ फॉर्मल पैन्ट्स पहनी थीं. इस ब्लेज़र में बड़ा लेपल कॉलर और फ्लैप पॉकेट डिज़ाइन था. ब्लेज़र के ऊपर एक और डबल ब्रेस्टेड कोट को स्टाइल किया था. दीपिका का ये लॉन्ग कोट पराडा का था. दीपिका को शालीना नैथानी ने स्टाइल किया था. ऑल ब्लैक लुक के साथ क्रिश्चियन लूबोटिन की डिज़ाइन की हुई ब्लैक स्टीलेटोज़ हील्स पहनी थीं और  बॉक्स शेप वाला बैग लिया था.

 

View this post on Instagram

 

? @deepikapadukone ? yesterday ? Crystal Award ? @alexperryofficial ?

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

ज्वैलरी भी है स्टाइलिश

दीपिका ने अपने लुक  को स्टाइलिश बनाने के लिए डायमंड चोकर और डैंगलर्स पहने थे. बालों का स्लीक बन बनाया था. मेकअप में ब्लैक आइ-लाइनर के साथ न्यूड लिप्स रखे थे. फिल्म छपाक के प्रमोशन पर  भी दीपिका काले रंग की ड्रेस में कमाल की  लग रही हैं. लेदर ब्लैक मॉम जींस और टर्टल नेक टॉप के साथ मेसी पोनीटेल और बड़े हूप ईयरिंग्स पहने और लाइट मेकअप न्यूड लिपस्टिक में वो गजब ढा रही थी. इससे पहले दीपिका ने ब्लैक गाउन में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं जिसे  लोगों ने काफी पसंद किया था.

दीपिका का लुक था खास

दीपिका ने ब्लैक कलर का बॉडी हगिंग वन-शोल्डर फुल स्लीव्स फिश-कट लॉन्ग गाउन पहन रखा था इसकी वन शोल्डर वाली ड्रमैटिक फुल स्लीव्स जो ट्रेल की तरह जमीन को छू रही थी. ये ब्लैक गाउन फेमस ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर ऐलेक्स पेरी द्वारा डिजाइन किया गया था  जिसकी कीमत 2 हजार 250 डॉलर्स यानी करीब 1 लाख 60 हजार रुपये थी. इस गाउन के साथ दीपिका ने डायमंड के बड़े इयररिंग्स पहने थे. इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

हेयर कट भी है खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

GORGEOUS ?? Deepika Padukone visits a Cineplex today in Mumbai #deepikapadukone

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on

दीपिका का स्टाइल ही खास है कुछ समय पहले दीपिका ने अपने नई हेयर कट की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी शार्ट हेयर कट में दीपिका बहुत सूंदर लग रहीं थी उनका ये नया लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया था और उन्होंने खूब कमैंट्स भी किये थे फैंस के कमैंट्स के साथ दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने भी दीपिका के लुक पर कमेंट किया और लिखा, मार दो मुझे और फैंस को भी. रणवीर का ये कमैंट्स लोगों को खूब पसंद आया.

 

View this post on Instagram

 

GORGEOUS ?? Deepika Padukone visits a Cineplex today in Mumbai #deepikapadukone

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on


ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्दी ही फिल्म ’83’ में नजर आएंगी इस फिल्म में वो अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी रणवीर इस फिल्म में कपिल देव का रोल निभा रहे है दीपिका फिल्म में उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं फिल्म ’83’ अप्रैल में रिलीज होगी.

हाई हील्स के साथ खुद को दें ग्लैमरस लुक

इस होली अगर आपको अपनी पर्सनैलिटी को ग्लैमरस लुक देना हो तो उस के लिए सिर्फ सैक्सी ड्रैस ही काफी नहीं है, हाई हील्स भी जरूरी हैं. हाई हील्स पहनते ही एक अलग तरह का आत्मविश्वास आ जाता है. बात जब आप की सैंडिल्स की हो तो उन्हें भी आप फैशन और ड्रैस के मुताबिक आपको बाजार में कई तरह के औप्शन मिल जाएंगे. अब सैंडिल्स की हील्स में भी काफी वैरायटियां आ गई हैं. तो आइए जानें फिर सैक्सी ड्रैस और हाई हील्स के साथ कैसे दें खुद को ग्लैमरस लुक.

क्या पहनें

अगर आप हाई हील्स पहनने जा रही हैं तो स्टिलैटो पहन सकती हैं. इस से आप आधुनिक दिखेंगी और आप का पोश्चर भी बौडी के हिसाब से बदल जाएगा. सारा दिन घर पर आराम से रह सकें, इस के लिए किटन हील्स सही रहेंगी. आप लंबी दिखें और चलने में भी आसानी रहे, इस के लिए वेज हील्स का कहना ही क्या.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by WHAT TO WEAR TODAY (@blackwhitelab) on

यदि आप दुलहन बनने जा रही हैं तो लकड़ी की, हाथ से बनी हुई और ऐक्रैलिक हील्स, जो कांच की हील का लुक देती हैं, पहनें. इन के साथ ही मैटल और स्टील की पतली लेयर से कवर की हुई हील्स को न भूल जाएं. ये आप के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने में मदद करेंगी. और सब से बढि़या तो पालीयूरेथेन सोल वाली हील्स पहनें. ये बहुत ही टिकाऊ और मजबूत होती हैं.

खरीदने से पहले

हाई हील्स के सैंडिल्स या जूते आप के पैरों में कितने फिट हैं, जानने के लिए पहन कर और थोड़ा चल कर देख लें. अपने पैरों की शेप के हिसाब से ही हील वाले सैंडिल्स खरीदें. अगर आप के पांवों की शेप जूते की शेप से नहीं मिलती तो आप को पीठदर्द की शिकायत हो सकती है.

शादी के सीजन में ट्राय करें ये 3 लेटेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल

वैसे तो खुले बाल हर प्रकार के परिधान के साथ मैच करते हैं, लेकिन किसी को ग्रीट और सैलिब्रेशन करते वक्त खुले बाल अच्छे नहीं लगते. ऐसे में इन मौकों पर अपनाएं ये हेयरस्टाइल:

1. कौंबर करंट

सब से पहले बालों को ले कर पूरे सिर पर बड़ेबड़े टोंग बना लें. फिर इन्हें खोल कर 2 भागों में जिगजैग पोजीशन में कर लें और दोनों सिरों से बालों को ले कर चोटी गूंथती जाएं. थोड़े बालों की लड़ी को चेहरे पर छोड़ दें. अंत में दोनों चोटियों को एकसाथ मिला कर टक कर दें और हेयर स्पे्र से सैट कर लें. इस के बाद चोटियों पर ऐक्सैसरीज और फूलों की सजावट कर सकती हैं.

वैडिंग में सब से अलग दिखना सब को पसंद होता है. इस मौके पर महिलाएं मेकअप और कपड़ों के चयन पर ही ध्यान नहीं देतीं वरन हेयरस्टाइल भी कुछ हट कर बनाना चाहती हैं. इस बारे में स्ट्रिक्स प्रोफैशनल के ऐक्सपर्ट एग्नेस चेन कहते हैं कि वैडिंग के अलगअलग अवसरों पर दुलहनें ऐथनिक ड्रैस ही पहनती हैं. ऐसे में उन का हेयरस्टाइल भी वैसा ही होना चाहिए, जो उन के परिधान के साथ सूट करे.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘कार्तिक’ की ‘दादी’

2. पर्शियन वैवलेट

बालों के रूट्स पर मूस लगाएं. सभी बालों को समेट कर टोंग बना लें. ऐसा पूरे सिर के ऊपर कर लें. थोड़ी देर बाद बालों को छोड़ दें. वे कर्ली हो जाएंगे. इस के बाद बैक कौंब कर सिर के ऊपरी भाग में क्राउन की तरह बनाएं. फिर हर सैक्शन को ट्विस्ट कर नौट बना कर पिन करें. इसे फिक्स करने के लिए ऊपर से हेयर स्पे्र करें.

3. कारमाइन क्रौस बन

एक से दूसरे कान तक सैक्शन बना कर पीछे एक पोनीटेल बनाएं. इसे ट्विस्ट कर लो बन बना लें. आसपास के बालों को ले कर बन के पास पिन कर लें. इस के अलावा हर हेयर सैक्शन की नौट बना कर बन के पास पिन करें. स्टाइल को फिक्स करने के लिए स्प्रे का प्रयोग करें.

स्टाइलिश लुक देने से पहले

बालों को स्टाइलिश लुक देने से पहले उन्हें तैयार करना जरूरी होता है ताकि उन्हें सही तरह से मैनेज किया जा सके. इस बारे में स्ट्रिक्स के टैक्निकल हैड समीर हमदारे के 5 टिप्स पेश हैं:

– सप्ताह में 1 बार बालों को स्पा या कंडीशनिंग अवश्य करा लें. इस से डल हेयर की समस्या दूर हो जाती है.

– बालों को धोने के बाद सीरम का प्रयोग गीले और सूखे बालों में करें. इस से बालों की चमक अधिक बढ़ जाती है.

– कुनकुने तेल से हेयर मसाज अवश्य कर लें ताकि बालों का ब्लड सर्कुलेशन, डीप कंडीशनिंग आदि अच्छी तरह हों.

– फ्रैश हेयर कट करा लें ताकि बाल शेप में दिखें.

– सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग सप्ताह में 2 बार करें.

– मनचाहा हेयर लुक पाने के लिए बालों का

स्वस्थ और चमकदार होना बेहद जरूरी है. इस के लिए 1 महीना पहले से ही हेयरकेयर शुरू करें. किसी हेयर ऐक्सपर्ट की मदद लेना न भूलें.

ये भी पढ़ें- साल 2019 में रहा बौलीवुड के इन फैशन ट्रैड्स का जलवा

– सर्द मौसम में स्कैल्प रूखी हो जाती है, जिस से हैवी हेयरस्टाइल में कंफर्टेबल महसूस नहीं होता. उस में बारबार खुजली होने से इरिटेशन होती है. इसलिए स्कैल्प ट्रीटमैंट जरूर लें.

WELCOME 2020: ट्राय करें इस साल ये ज्वैलरी ट्रेंड्स

शादी विवाह का मौसम हो या फिर न्यू ईयर सेलिब्रेशन, कोई पार्टी हो या फॅमिली गैदरिंग हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह सब से खूबसूरत दिखे. खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं आभूषण. महिलाएं भले ही कामयाबी के झंडे गाड़ रही हों मगर वे अपनी परम्पराओं से भी जुड़ी रहना चाहती हैं. आइये जानते हैं टाइटन कंपनी लिमिटेड की चीफ डिजाइनर औफिसर रेवती कांत से आधुनिकता और परम्पराओं के मेल को परिभाषित करती ज्वेलरीज के नए ट्रेंड्स के बारे में;

1. कुंदन और पोल्की रेंज

चैण्डेलियर्स और रत्नजडित खिड़कियों के आकर्षण से प्रेरित कुंदन और पोल्की ज्वैलरी रेंज किसी भी परिधान को आकर्षक लुक देने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें- रियलिटी शो के सेट पर मल्टी कलर साड़ी में दीपिका पादुकोण का दिखा बेहतरीन

2. मीनाकारी किये हुए चटख रंगों वाले गहने

इन में आधुनिकता के स्पर्श के साथ परम्पराओं का खूबसूरत सम्मिश्रण देखा जा सकता है. आधुनिक सिल्हौटी के मीना पेंटिंग की परंपरागत कलात्मकता के साथ सजे ये आभूषण बहुत खूबसूरत लगते हैं.

3. चमचमाते रत्नों की चमक

परंपरागत माणिक और पन्नों के अलावा रोज क़्वार्टज , एक्वेमराइन्स और टैनाजेनाइट्स जैसे कलरफुल ज्वेलरी ट्रेंड में हैं.

4. डिटैचेबल ज्वैलरी

आज कल नेकलेस की मॉडुलर रेंज भी पसंद की जा रही है जिन्हे छोटेछोटे पीसेज़ में अलग किया जा सकता है और बाद में इन का उपयोग किया जा सकता है. इस से आप इसे पहनने का आनंद एक बार ही नहीं कई वर्षों तक कर सकती हैं. इन अलेबोरेट नेकलेसेज़ को छोटेछोटे चोकर्स, नेकलेस हाथफूल, ब्रेसलेट्स और मांगटिका के रूप में पहना जा सकता है. डिटैचेबल ज्वेलरी सिर्फ नेकलेस ही नहीं अलेबोरेट झुमके भी हैं जिन्हे छोटे स्टड्स के रूप में या झुमके के रूप में पहना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- फैशन का नया पैमाना बन रहा है खादी

5. लेयरिंग के जरिये शाही स्पर्श

रॉयल लुक के लिए आज कल बेशकीमती रत्नों के लेयर्स , बारीक कारीगरी से तैयार किये गए गोल्ड, नजाकत भरे एनामेल पैटर्न्स और पर्ल हैंगिंग्स पसंद किये जा रहे हैं. मल्टी लेयर्ड हरम्स की मदद से आप टोर्सो को लम्बा कर सकती हैं जिस से आप की खूबसूरती बढ़ जाती है.

क्रिसमस पार्टी के लिए आप भी ट्राय करें ये बेहतरीन ड्रेस कलेक्शन

क्रिसमस के दिन अगर आपको भी पार्टी में जाना है तो क्यों न कुछ ऐसा पहने जो कि आपके पर्सनालिटी को एक अलग सा एहसास दें. अगर आप अभी तक नहीं सोच पा रही हैं कि इस खास मौके पर आपको किस तरह की ड्रेस खरीदनी चाहिए तो हम आपके लिए कुछ ऐसे खास ड्रेस का कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर कर देगी.

फर वाला लौन्ग गाउन

क्रिसमस पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस आपको एक बहुत ही आकर्षक लुक देगी. गहरे रंग जैसे लाल, नीला, काले कलर के गाउन आदि इस पैटर्न में बहुत बेहतरीन लगते हैं. इस तरह की ड्रेस पर आप अपने बालों में जूड़ा बना सकती है. यह हेयर स्टाइल के साथ ही हाथ में कोई ब्रेसलेट या सिंगल बैंगल आपको एक शानदार लुक देता है.

नेटेड शोल्डर लौन्ग गाउन

यह देखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है. इस क्रिसमस पर इस ट्रेंडी लौन्ग गाउन को पहन कर आप सबसे खास नजर आ सकती हैं. सफेद रंग का गाउन जिसका कंधा नेट के फेब्रिक का और गाउन का निचला हिस्सा एकदम प्लेन होता है. लेकिन ऊपर के हिस्से में किया हुआ वर्क इस डिजाइनर गाउन को बहुत ही आकर्षक बनाता है. इस ड्रेस को मेसी बन और लंबी ईयर रिंग्स के साथ पहनना बेहतरीन हो सकता है. इस तरह की पार्टी ड्रेस आपको एक बहुत ही रायल लुक देने के काम आ सकती है.

स्लीवलेस लौन्ग गाउन बेल्ट डिजाइन के साथ

अगर आपका वजन कुछ बढ़ गया है और इसकी वजह से आप कोई स्टाइलिश पार्टी ड्रेस पहनने से कतरा रही हैं तो आप इस स्लीवलेस लौन्ग गाउन को ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस की फिटिंग इस तरह की होती है कि आप इसे पहन कर थोड़ी पतली नजर आएंगी. अगर आपको इसके साथ कान में कोई ज्वेलरी पहननी हो तो आप छोटी या लंबी किसी भी तरह की ईयर रिंग पहन सकती हैं.

हाइ नेक नेट सेल्फ डिजाइन्ड नेटेड लौन्ग ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

can we please go back to dec 1st?? i’m a little behind ???

A post shared by J A Y C I E ⋒ ⋒ ⋒ (@jayciekathleen) on

यह काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेस है. यह हाइ नेक ड्रेस टाइट बन के साथ बहुत ही खूबसूरत लगती है. सफेद कलर की इस गाउन का ऊपरी हिस्सा नेट से बना होता है जो इसे आकर्षक और डिजाइनर गाउन बनाता है. यह अपने आप में एक आकर्षक और हेवी लुक वाली ड्रेस है जिसके साथ आपको कोई विशेष और बहुत भारी भरकम एसेसरिज पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

फर से बना आफ शोल्डर गाउन

क्रिसमस की शाम के लिए फर से बना आफ शोल्डर गाउन आपको को एक अट्रेक्टिव लिक देता है. क्रिसमस के साथ हा यह आपको विंटर फैशन वाला लुक भी देता है. इस तरह की ड्रेस हल्की ज्वेलरी जैसे पतली सी चेन और एक पेंडेंट के साथ अच्छी लगती है. इसके साथ बालों को दो हिस्सों में बांटकर बनाया गया बन या जूड़ा आपके इस ड्रेस के साथ आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देगा.

एम्ब्रोयडरी नेट गाउन के साथ बैक लेस आफ शोल्डर ड्रेस

यह एक आफ शोल्डर गाउन है जिसमें एम्ब्रोयडरी किया जाता है. इसपर किया जाने वाला सफेद रंग पर किसी गहरे रंग का वर्क सभी को आपकी सुंदरता की तारीफ करने के लिए मजबूर कर देगा. तो अगर इस बार की क्रिसमस पार्टी में आप अगर आफ शोल्डर ट्राई करना चाह रही हैं तो यह गाउन आपके लिए बेस्ट है.

क्वार्टर स्लीव सेल्फ डिजाइन्ड फ्लफी गाउन

अगर आफ शोल्डर में आप अपने आपको ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हैं तो यह गाउन आपके लिए बेहद ही स्टाइलिश और खास हो सकता है. आपके शरीर के हिस्सों को कवर करने के साथ ही यह आपको परफेक्ट पार्टी लुक देने का काम भी करेगा. इस तरह की ड्रेस को सिंपल ज्वेलरी जैसे टाप्स आदि के साथ पहनना उचित होगा. यह ड्रेस आपको स्टाइल बनाने के साथ आरामदायक अहसास भी देती है. क्रिसमस के लिए आप इस ड्रेस को भी पसंद कर सकती हैं.

तो इस आर्टिकल में क्रिसमस पार्टी के लिए कुछ खास और बेहतरीन लौन्ग गाउन के कलेक्शन का जिक्र किया गया है. उम्मीद है इसे पढ़ने के बाद आपको यह आइडिया हो गया होगा कि इनमें से किस तरह का ड्रेस आप पर बेहतर लगेगा. तो अब देर किस बात की लग जाइये क्रिसमस की तैयारियों के साथ अपने लुक को निखारने में.

5 टिप्स: कैसा हो वर्किंग वुमन का ड्रेसअप, पढ़ें ये खबर…

आज के समय में अधिकतर महिलाएं कामकाजी हैं. कामकाजी होने के वजह से घर और औफिस के बीच वह ऐसे बंध जाती हैं कि अपने पहनावे पर उचित ध्यान नहीं दे पाती. दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी महिलाएं होती हैं जो औफिस जाते वक्त ज्यादा ही सज-धज कर निकल जाती हैं. महिलाओं को फैशन की नौलेज तो होती है, लेकिन इसको सही तरह से कैरी कैसे करें इसमें ज्यादातर महिलाएं कन्फ्यूज हो जाती हैं. ऐसे में कई महिलाएं जहां बिलकुल ही सिम्पल बन कर औफिस जाना पसंद करती हैं वहीं कुछ महिलाएं चटक रंग के कपड़े भारी गहने पहन कर भी औफिस चली जाती हैं.

कामकाजी महिलाओं के लिए उनका पहनावा बहुत मायने रखता है. एक कामकाजी महिलाओं के लिए पहनावा ऐसा होना चाहिए, जो कामकाज में बाधा न बने और आस-पास के लोगों पर भी अच्छा प्रभाव बना रहें.

1. औफिस वर्कर की तरह हो ड्रेसअप

office

अगर आप अपने कैरियर के प्रति संजीद हैं तो, आप फैशनेबल दिखाने के बजाय औफिस वर्कर दिखने की कोशिश करें. आज के समय में काम के साथ आपके बोलने का लहज़ा, पहनावा पर भी लोग ध्यान देते हैं. इसलिए कामकाजी महिलाओं को औफिस में खुद को सही तरीके से पेश करना बहुत जरूरी हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

औफिस जाते वक्त अपने पहनावे पर जरूर ध्यान दें ज्यादा चटक रंग, अधिक गहने, चमकीले कपड़ें आपकी छवि को बिगाड़ सकते हैं. यदि आपकी ड्रेस अनुकूल है तो इससे आपके काम पर असर पड़ता है. आपके औफिस में आपके साथी आपके ड्रेस को लेकर बातें बनाने लगते हैं. जिससे आपका काम में मन नहीं लग पाता.

कुछ समय पहले तक महिलाएं सूट सलवार, साड़ी पहन काम पर जाया करती थी, लेकिन अब महिलाएं काफी स्मार्ट हो चुकी है आज की कामकाजी महिलाएं ट्राउजर, शर्ट जैसे ड्रैसअप को अपना चुकी हैं. अब ज्यादातर महिलाओं के वार्डरोब में सूट, साड़ी कम फौरमल ज्यादा दिखाई देते हैं.

2. मीटिंग के लिए फौरमल्स करें चूज

formals

अगर औफिस में कोई मीटिंग है तो ऐसे में आप साड़ी दुपट्टा को नजर अंदाज़ करके ट्राउजर, फौरमल शर्ट, टौप को पहन कर जाएं. दुपट्टा संभालने से ज्यादा आरामदेह फौरमल ड्रेस है, इससे आपका ध्यान भटकेगा नहीं और काम में मन लगा रहेगा.

3. कपड़ें ऐसे जो दिलाए आराम

comfortable-formals

ऐसा कई बार होता है हम औफिस ऐसे ड्रेस पहन कर चले जाते है, जिसमें हम पूरे दिन कंफर्ट महसूस नहीं करते. कपड़े ऐसे चुनें जो जरूरत से ज्यादा टाइट न हो. अक्सर टाइट कपड़ों में हम काम से ज्यादा कपड़ों पर ध्यान देते हैं. ज्यादा फैशनेबल ड्रेस न पहनें जो कही से कटे हुए डिज़ाइन या जरूरत से ज्यादा शौर्ट हों.

आज के समय में पेशे के अनुसार ही ड्रेस चुनना आवश्यक हो गया है. सही ड्रेसिंग सेंस से भी लोग आपके तरफ आकर्षित होते हैं. अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग ड्रेस कोड होता हैं. अगर आप मार्केटिंग जैसे फिल्ड में काम करती है तो आपके लिए कुर्ती या ट्राउजर शर्ट पहनना ज्यादा बेहतर होगा. अगर आप साड़ी पहन कर फिल्ड में जाएंगी तो कहीं न कहीं आप खुद बंधा हुआ पाएंगी.

हमारे यहां ऐसी कामकाजी औरते भी हैं जिन्हें काम करने की परमिशन तो दे दी गई हैं, लेकिन जीन्स, टौप पहनने के लिए अभी भी उनको रोका जाता हैं. ऐसे में आप चाहें तो ऐसे कुर्ती की कलेक्शन रखें जिन्हें आप मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं.

औफिस के लिए कुर्ती या सूट बहुत सिंपल लें जो अधिक चमक-धमक वाले न हों. आप ब्लैक कुर्ती या सफ़ेद कुर्ती के ऊपर रंफ बिरंगे दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं. यदि आप कुर्ती बुटीक में सिलवा कर पहनती है तो ज्यादा डीप नेक न करवाएं न ही ज्यादा डीप बैक. कुर्ती का डिज़ाइन जितना सिंपल रहेगा औफिस लुक के लिए उतना ही बेहतर होगा.

4. कम्फर्ट ही ट्रेंड हैं

comfortable

कामकाजी महिलाओं के लिए कम्फर्ट ही ट्रेंड हैं. फैशन डिजाइनर अंजली बेदी का कहना है, “वर्किंग महिलाओं को फैशन से ज्यादा कम्फर्ट लैवल देखना चाहिए. यदि आप अपने ड्रेस में कम्फर्ट हैं तो आपको खुद अच्छा महसूस होने लगता है और आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने काम को दे पाती हैं. औफिस के लिए हमेशा फौरमल कैजुअल लुक ही रखना चाहिए. आप चाहें तो डार्क ब्लू जीन्स के साथ व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं. ब्राउन ट्राउजर के साथ भी व्हाइट शर्ट मैच हो सकता है. फिटेड पैंट के साथ आप टी-शर्ट पहन सकती हैं. स्ट्रेट स्कर्ट के साथ सेमी फोरमल टौप केरी कर सकती हैं.”

ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राय

5. कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी जरूरी

style-in-formals

वर्किंग वुमन को कम्फर्ट के साथ स्टाइल का भी ध्यान रखना चाहिए. हमेशा ऐसी ड्रेस पहनें जिसमें न तो बहुत एक्सपोज हो न ही ज्यादा ट्रेडिशनल लुक हो. ड्रेस प्रोपर आइरन होनी चाहिए जिसपर सिलवटें न हों. ऐसा नहीं लगना चाहिए की जबरदस्ती आपने उसको पहना हो. सही कपड़े आपकी पर्सनैलिटी को दिखाता है. और अगर आपको ज्वैलरी पहनना पसंद है तो आप सिंपल कान की बाली पहन सकती हैं या गले में सिम्पल सा कोई लौकेट डाल सकती हैं.

edited by rosy

प्रियंका-निक के ये कपल फैशन ट्रैंड करें ट्राय

आजकल बौलीवुड में हर कोई कपल गोल्स को लेकर चर्चा में रहता है, चाहे वह दीपिका-रणवीर हो या प्रियंका-निक. वहीं फैशन की बात करें तो बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. साथ ही उनका फैशन कपल्स को एक ट्रैंड के बारे में बताता है. यही ट्रैंड कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी देखने को मिला जहां एक तरफ प्रियंका अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में थी वहीं दूसरी तरफ कपल्स फैशन को लेकर प्रियंका-निक ट्रैंड भी सेट करते नजर आए. तो आज हम उन्हीं कपल्स के लिए कुछ फैशन टिप्स बताएंगे, जिसे आप किसी पार्टी या शादी में कैरी कर सकती हैं. जो आपको ट्रैंडी के साथ-साथ स्टाइलिश बनाएगा.

  1. प्रियंका-निक का वाइट और स्काई ब्लू कौम्बिनेशन करें ट्राई

priyanka-and-nick

अगर आप कौम्बिनेशन ट्राई करना चाहती हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट है. अक्सर आपने देखा होगा कि कपल्स आजकल फैशन देखकर कौम्बिनेशन ट्राई करने की कोशिश करते हैं. जिसमें वह कभी-कभी कामयाब भी हो जाते हैं. तो आप भी निक जोनस जैसे वाइट सूट के साथ प्रियंका की स्काई ब्लू यानी आसमानी ड्रैस ट्राई करें .

ये भी पढ़ें- गरमियों में ट्राई करें दीपिका के ये 5 लुक्स

  1. लाइट और डार्क का कौम्बिनेशन भी है बेस्ट

priyanka-and-nick

आजकल डार्क और लाइट कलर का कौम्बिनेशन ट्रैंड में है. आप चाहें तो प्रियंका और निक की तरह लड़के डार्क कलर के सूट के साथ और लड़कियां लाइट कलर की पर्पल ड्रैस के साथ किसी भी पार्टी में अपना कपल फैशन दिखा सकती हैं.

  1. वाइट के साथ वाइट का कौम्बिनेशन करें ट्राई

priyanka-and-nick-at-cannes

अगर आप किसी क्रिश्चियन शादी में जा रहें हैं या किसी पार्टी में जाकर फैशन ट्रैंड दिखाना चाहते हैं, तो यह कपल फैशन आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: समर शौर्टस फैशन करें ट्राई

  1. प्रियंका और निक का ये कपल कौम्बिनेशन है परफेक्ट

priyanka-chopra-and-nick

अगर आप भी किसी पार्टी में सेक्सी कपल ट्रैंड की रेस में शामिल होना चाहते हैं तो यह कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट होगा. आप चाहें तो रेड और शाइनी ब्राउन का कौम्बिनेशन में कुछ बदलाव करके भी ट्राई कर सकती हैं.

44 की उम्र में भी फैशन के मामले में भी कम नहीं काजोल

बौलीवुड के पौपुलर कपल्स में से एक काजोल और अजय देवगन जल्दी ही नई फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वौरियर’ में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में जहां अजय मराठा शूर सरदार ‘तानाजी मालुसरे’ के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं काजोल सावित्रीबाई मालुसरे के रोल में फैंस को एंटर टेन करते हुए नजर आने वाली है. 44 साल की उम्र में भी खुबसूरत लुक और फिटनेस से सभी को एंटरटेन करने वाली काजोल फैशन के मामले में भी किसी से कम नही हैं. काजोल 44 साल की उम्र में भी अपने फैशन को फ्लौंट करती हुईं नजर आती हैं. साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वेकेशन और पार्टी लुक की फोटोज भी अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. आज हम आपको उनके कुछ इंडियन और वेस्टर्न लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी किसी पार्टी या फैमिली गैदरिंग में पहन सकते हैं.

1. पिंक और रेड का कौम्बिनेशन शादी या पार्टी के लिए है बेस्ट

शादी या पार्टी में हर किसी का मन करता है कि वह सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी आप उम्र की चिनता करते हुए सिंपल रहना पसंद करती होंगी. अगर आफ भी ऐसा सोचती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट रहेगी. पिंक साड़ी आपको सिंपल लुक और ट्रेंडी कौंट्रास्ट रेड ब्लाउज आपको सबसे अगर दिखाएगा. आप चाहें तो काजोल की तरह बालों में गजरा लगा सकती है. ये लुक आपको परफेक्ट बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

2. फ्रेंडस के साथ किसी पार्टी या लंच के लिए परफेक्ट है ये ब्लैक ड्रैस

अगर आप भी किसी पार्टी या लंच के लिए बाहर जा रहीं हैं तो काजोल की ये ब्लैक लौंग ड्रैस आप के लिए परफेक्ट रहेगी. आप इसके साथ सिंपल स्ट्रेट हेयर ट्राय कर सकती हैं. साथ ही अगर आप हिल्स में कम्फरटेबल न हो तो वाइट शूज के साथ भी ये ड्रेस ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- गरमी में फैशन न हो डाउन…

3. काजोल की नेट साड़ी भी रहेगी पार्टी के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Colour me anything but blue …. #nightout #blackish #saturdaynight

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

आजकल नेट साड़ी ट्रेंड में हैं. काजोल की ये साड़ी और इसके साथ औफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ट्राय कर सकते हैं. ये लुक आपको कम्फरटेबल के साथ-साथ सेक्सी लुक भी देगा.

4. गरमी में यैलो लुक का है फैशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

गरमी आजकल यैलो कलर ट्रैंड कई बौलीवुड एक्ट्रेसेस यैलो साड़ी ड्रैस और गाउन में नजर आ चुकीं हैं, जिनमें काजोल भी हैं. काजोल की ये ड्रैस गरमी में आपको कम्फरटेबल और फ्रैश लुक देगा और अगर आप इसके साथ सिंपल ज्वैलरी कैरी करेंगी तो ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

बता दें, हाल ही में बौलीवुड एक्ट्रेस काजेल के ससुर यानी वीरू देवगन की कार्डियेक अरेस्ट से मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके लिए फोटो के साथ इमोशनल मैसेज शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में आलिया भट्ट से कम नहीं हैं उनकी मम्मी

दुल्हन की खूबसूरती पर चार-चांद लगाएंगे ये नथ के डिजाइन

शादी वो मौका होता है जब एक दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए होने वाली दुल्हन अपनी शादी की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. उसके लहंगे से लेकर मेकअप और जूलरी कैसी होगी इसकी तैयारी वो महीनों पहले ही करना शुरू कर देती है. करे भी क्यों न ! ये पल ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार ही आता है. दुल्हन के आउटफिट और मेकअप के अलावा जूलरी ही है जो उसकी खूबसूरती को बढ़ाती है और इसमें चार- चांद लगाती है दुल्हन की नथ. आप मानें- या न मानें मगर एक नथ से दुल्हन का पूरा लुक ही बदल जाता है. इसके लिए आपको ये पता होना ज़रूरी है कि आपके फेस पर छोटी या बड़ी किस तरह की नथ ज्यादा सुन्दर लगेगी.

नथ आपके पूरे लुक को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. जूलरी चाहे कैसी भी हो, नथ की डिजाइन दुल्हन की खूबसूरती को चार- गुना बढ़ा देती है. ऐसे में अगर नथ मोतियों सी सुन्दर हो तो फिर क्या कहने.

कौन कहता है कि लाल जोड़े पर सिल्वर नथ नहीं अच्छी लगेगी. 

दुल्हन की सिल्वर नथ देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जायेगा कि शादी के दिन पहनने के लिए सिल्वर जूलरी भी बुरी नहीं होती.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

अपनी शादी में महारानियों सी दिखना चाहती हैं तो सिल्वर नथ आपके लिए परफेक्ट रहेगी. इसका लाइट वेट न सिर्फ आपको आराम देगा बल्कि खूबसूरत भी लगेगा.

कुंदन है बेस्ट

कुंदन की चमक दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देती है. ऐसे में अगर आप कुंदन की जूलरी नहीं ले पायी हैं तो निराश होने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं हैं. जूलरी चाहे जैसी भी हो उसपर आप सिर्फ कुंदन की नथ पहन कर ही अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

अगर आप एक राजस्थानी दुल्हन हैं या फिर आप अपने लुक में राजस्थानी अंदाज़ चाहती हैं तो राजस्थानी लुक  की नथ आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

ये है ट्रेंडी

अगर आपको बड़ी नथ का शौक नहीं है तो इस तरह की छोटी सी नथ भी आप ले सकती हैं. इसमें लगी छोटी- छोटी मोतियों वाली दोनों लड़ें इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रही हैं.

ये भी पढ़ें- 59 की उम्र में भी इतनी बोल्ड हैं आयुष्मान की ‘मम्मी’

हैवी जूलरी पहनने का शौक रखती हैं तो आपकी नथ भी जूलरी को मैच करती हुई होनी चाहिए. नथ की डिजाइन हैवी हो गर दिखने में उतनी ही रौयल भी .

 

View this post on Instagram

 

#jewellerygoals #jewellery #bridalshower #nosering #nathdesigns #bridaljewellerydesigns

A post shared by womenswear (@best_of_fashion11) on


गोल्ड लहंगे पर सिल्वर जूलरी भी एक यूनीक स्टाइल है. ऐसे में अगर दुल्हन की नथ में पंख फैलाए मोर का डिजाइन बना हो, तो बाकी जूलरी पर किसकी नजर जाएगी… है ना ये नथ दिखने में काफी स्टाइलिश.

 

कैसे बनते हैं प्यार और पौवर के गहने

सोने के गहनों के प्रति महिलाओं का लगाव किसी से छिपा नहीं है. कभी किसी अपने के प्यार व लगाव के प्रतीक के रूप में, कभी निवेश के जरिए की तरह पौवर का प्रतीक तो कभी दुखसुख का साथी बन कर ये गहने महिलाओं के जीवन में खास स्थान रखते हैं. मगर क्या आप जानते हैं देश के अनेक प्लांट्स में हजारों कारीगर आधुनिक मशीनों की सहायता से गोल्ड को गहनों के रूप में गढ़ते हैं? एक गहना कई पायदानों से गुजर कर आप के हाथों तक पहुंचता है. इस संदर्भ में तनिष्क के पंतनगर ज्वैलरी प्लांट के यूनिट हैड एंजेलो लौरेंस ने विस्तार से इस सारी प्रक्रिया के बारे में बताया:

– सबसे पहले ज्वैलरी डिजाइनर किसी भी गहने की एक रूपरेखा बना कर उसे कागज पर उकेरता है, जिसे कंप्यूटर द्वारा कैड डिजाइन (कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन) में तबदील किया जाता है.

– इस के बाद उस कैड डिजाइन को थ्रीडी प्रिंटर के द्वारा प्रिंट किया जाता है, जिसे रेसिन प्रोटोटाइप कहते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये साड़ी लुक

– रेसिन को लिक्विड मोल्ड के सांचे में ढाला जाता है और उस से पहला चांदी का प्रोटोटाइप तैयार किया जाता है, जिसे मास्टर बुलाया

जाता है. उस मास्टर की मदद से सिलिकौन मोल्ड काट कर उस में वैक्स इंजैक्ट किया जाता है.

– रिंग्स में यदि हीरे लगाने हैं तो इस स्टैप में कारीगर हीरों को माइक्रोस्कोप की मदद से वैक्स पीस में सही जगह सैट करते हैं.

– इस के बाद कई सारे वैक्स के गहनों को एक वैक्स ट्री के आधार में जोड़ा जाता है. फिर यह वैक्स ट्री गोल्ड कास्टिंग के लिए अगले विभाग में भेजा जाता है, जहां लौस्ट वैक्स कास्टिंग विधि द्वारा गोल्ड ट्री तैयार किया जाता है.

– गोल्ड ट्री तैयार करने के लिए सब से पहले उसे प्लास्टर औफ पैरिस के घोल में डाला जाता है. 7-8 मिनट में सूख कर कठोर होने वाले प्लास्टर औफ पैरिस से ढके इस ट्री को 16 घंटों के लिए 500 से 600 डिग्री तापमान पर भट्ठी में गरम किया जाता है.

– फिर गरम ढांचे को यूएसए से मंगाए गए जैट इंजन की मशीन में डाला जाता है. यहां प्लास्टर औफ पैरिस के अंदर का वैक्स घुल जाता है और खाली सांचा रह जाता है. मशीन का तापमान 1,090 डिग्री होने पर सोने को मशीन में डाला जाता है.

– यलो कलर सोने का नैचुरल कलर है, जबकि गोल्ड को व्हाइट कलर देने के लिए उस में पैलेडियम और निकेल मिक्स किया जाता है, जबकि पिंकिश कलर के लिए उस में 25% तक कौपर मिलाया जाता है. इस तरह व्हाइट गोल्ड और रोज गोल्ड तैयार होता है.

– खाली सांचों में गोल्ड और ऐलोय भरने पर रिंग्स अपनी शेप ले लेती हैं. इस गोल्ड ट्री को बाहर निकाल कर कारीगरों द्वारा सावधानी से रिंग्स अलगअलग की जाती हैं. फिर उन की क्वालिटी चैक करने के बाद उन्हें डाउनस्ट्रीम प्रोसैस के लिए भेज दिया जाता है.

– डाउनस्ट्रीम प्रोसैस में गहनों को डिजाइन के अनुसार जोड़ा जाता है. खूबसूरत चमक के लिए 4-5 स्टैप्स में पौलिश की जाती है.

– फैक्टरी से बाहर निकलने से पहले हर गहने की आधुनिक मशीनों पर ट्रेंड क्वालिटी इंस्पैक्टर्स द्वारा क्वालिटी की जांच की जाती है. उस के बाद ही गहने तनिष्क ब्रैंड की हौलमार्किंग के लिए तैयार होते हैं.

– बाद में प्रोसैस के दौरान उड़ने वाले धूल के कणों को एकत्रित किया जाता है और उन से सोने की रिकवरी की जाती है. औसतन 1 महीने में 10 से 100 किलोग्राम धूल के कण एकत्रित होते हैं. जिन से 2 से 2.5 किलोग्राम 24 कैरेट सोना प्राप्त किया जाता है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ‘किन्नर बहूू’ के ये स्टाइलिश ब्लाउज, हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट

गहने तैयार होने के बाद लौकर में रखे जाते हैं, जहां से और्डर के मुताबिक विभिन्न शहरों में भेजे जाते हैं. टाइटन कंपनी के पंतनगर ज्वैलरी यूनिट में तैयार गहने देश में स्थित 400 से अधिक शोरूम्स के जरीए इस पूरी प्रक्रिया के बाद ग्राहकों तक पहुंचते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें