फूल भी कांटे भी

गृहशोभा के जून (प्रथम), 2014 ‘हैल्थ×फिटनैस स्पैशल’ में प्रकाशित संपादकीय टिप्पणी, ‘आई हेट यू पापा’ की जितनी तारीफ की जाए कम होगी.

सच, जब पिता ही बलात्कारियों की कतार में खड़ा हो जाए तो अपनी रक्षा के लिए बेटियां किस से गुहार लगाएं? रिश्तों की सारी मर्यादाओं को लांघते हुए ऐसे राक्षसों की गलत करतूतों को उजागर करती इस टिप्पणी ने मनुष्य को जानवरों की पंक्ति में खड़ा कर दिया है. लानत है ऐसी पाशव मानसिकता पर जहां पिता की कामपिपासा अपनी ही बेटियों की देह से बुझती है और इस में कोई शक नहीं है कि मां, बहन, बहूबेटियों की सैक्स से जुड़ी गालियां सदियों से हो रही इसी दरिंदगी की देन हैं.
रेणु श्रीवास्तव, बिहार

सर्वश्रेष्ठ पत्र
गृहशोभा का जून (प्रथम), 2014  अंक बहुत पसंद आया. सरल शब्दों में प्रकाशित इस की ज्ञानवर्धक रचनाओं को पढ़ कर दिलोदिमाग को एक दिशा मिलती है, जो हमें जीवन में अपने लिए, अपनों के लिए और दूसरों के लिए बहुत कुछ करने को प्रेरित करती है.
विहंगम के अंतर्गत प्रकाशित टिप्पणी ‘बच्चे जंजीर नहीं आत्मबल हैं’, में कामकाजी महिलाओं की समस्या पर बेहद बारीकी से प्रकाश डाला गया है और उस का समुचित समाधान भी बताया गया है.
यह सत्य है कि वर्तमान समय की कामकाजी युवतियां अपना कैरियर भी बनाए रखना चाहती हैं और मातृत्व का आनंद भी प्राप्त करना चाहती हैं. मगर समस्या तब उत्पन्न होती है जब एकल परिवारों में रहने वाले युगलों में पत्नी को अपने बच्चों की परवरिश हेतु नौकरी छोड़नी पड़ती है. मां की ममता बच्चों को आया के भरोसे भी कब तक छोड़े. बच्चे प्रत्येक मातापिता की अनमोल उपलब्धि हैं, उन का आत्मबल हैं,उन के जीवन की खुशियां हैं, यह समझाने के लिए संपादकजी का हार्दिक धन्यवाद.
दोयल बोस सिंह, दिल्ली

मैं जब भी गृहशोभा का नया अंक पढ़ती हूं तो हमेशा यही सोचती हूं कि भई यह अंक तो पढ़ लिया. अब अगली बार क्या नया होगा? उन्हीं पुरानी चीजों में थोड़ा फेरबदल कर और कोई नया नाम दे कर दूसरा लेख छाप देंगे और जनता को बेवकूफ बनाएंगे. परंतु मुझे हमेशा मुंह की खानी पड़ती है, क्योंकि गृहशोभा का हर अंक कोई न कोई नवीनता लिए तो होता ही है, उस में कुछ न कुछ विविधता भी होती है. तभी तो गृहशोभा शीर्ष पर विराजमान है. भले ही आज हिंदी पत्रिकाओं की बाढ़ आ गई हो तो भी जैसी सामग्री गृहशोभा में प्रकाशित होती है वैसी किसी और पत्रिका में नहीं.
यों तो गृहशोभा की सभी रचनाएं ज्ञानवर्द्धक होती हैं, पर उन में भी विहंगम में प्रकाशित टिप्पणियां सब से ऊपर होती है, जिन्हें पढ़ कर हम वाकई एक नई दिशा में सोचने को मजबूर होते हैं.
निधि लखोटिया, आंध्र प्रदेश

गृहशोभा का जून (प्रथम), 2014 ‘हैल्थ×फिटनैस स्पैशल’ बहुत पसंद आया. आज के प्रतिस्पर्धा के युग में गृहशोभा ही एक ऐसी पत्रिका है जिस के कहे हर शब्द में फटकार है, तो आत्मीयता भी है, चेतावनी है तो संरक्षण भी है, चुनौती है, तो मार्गदर्शन भी है. इस ने हमेशा भ्रष्टाचार एवं पाखंडियों के खिलाफ आवाज उठाई है.
गृहशोभा का हर लेख अंदर तक झकझोरते हुए कहता है कि सिर्फ कहना ही नहीं है अपने आचरण से शिक्षा भी प्रदान करना है.
निधि जैन, . बंगाल

गृहशोभा का जून (प्रथम), 2014 अंक बारिश की पहली फुहार की तरह सुखद और शीतल लगा. इस में प्रकाशित स्वास्थ्य से संबंधित लेख ‘ब्रैस्ट कैंसर’ और ‘घुटने का प्रत्यारोपण’ बहुत उपयोगी हैं. मैं स्वयं आर्थ्राइटिस की मरीज हूं और बहुत परेशान रहती हूं. इस लेख को पढ़ने के बाद उम्मीद जगी कि मैं भी इस दर्द से मुक्ति पा सकूंगी.
शकीला एस. हुसैन, .प्र.

गृहशोभा के जून (प्रथम),2014 ‘हैल्थ×फिटनैस स्पैशल’ की लाभप्रद सामग्री ने अंक को मनोहारी बना दिया है. ऐसी सर्वांगसुंदर हिंदीभाषी पत्रिका कोई और नहीं देखी. इस के सभी लेख जीवन को उन्नत, खुशहाल और रोगरहित रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. शीर्ष लेख ‘मातापिता के सपनों तले मिटता बचपन’ किशोरवय अभिभावकों को नसीहत देता अविस्मरणीय रहा.
आधुनिक युग में मातापिता बच्चों की रुचियों की अवहेलना कर के अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने के लिए उन पर मानसिक दबाव पैदा करते हैं. यह जानते हुए भी कि हर बच्चे की क्षमता भिन्नभिन्न होती है. जब बच्चों को पूरी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती तो वे कुंठाग्रस्त हो जाते हैं या आत्महत्या करने की ओर अग्रसर हो जाते हैं. सफलता की इस अंधी दौड़ ने बच्चों का सुकून छीन लिया है.
लेख में मशहूर हस्तियों के उदाहरण देते हुए लेखक ने अभिभावकों को सीख दी है कि हमें अपनी इच्छाएं बच्चों पर न थोप कर उन्हें उन की रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्वतंत्र छोड़ देना चाहिए. तब देखिए कैसे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और वे देश के अच्छे नागरिक बनेंगे.
डा. रीता जैन, .प्र.

जोधा के पति को नहीं एतराज रोमांस सीन पर

‘जोधा अकबर’ की जोधा परिधि शर्मा का कहना है कि औनस्क्रीन रोमांस पर उन के हब्बी को कोई एतराज नहीं है. इस से जुड़े सवाल पर उन का कहना था कि शुक्र है टीवी शोज में रोमांस उतना विस्तृत नहीं होता है, लेकिन हाल ही में मुझ से कुछ ऐसा करने के लिए कहा गया था, जिसे करते हुए मैं सहज नहीं थी. ऐसे ही एक सीन को ले कर मैं ने अपनी टीम को इस बात को बताया था तो उन्होंने मेरी बात पर कोई सवाल नहीं किया. मेरे पति और मेरा परिवार यह अच्छी तरह  समझता है कि यह मेरे काम का हिस्सा है और जब तक मैं अपनी हद पार नहीं करती तब तक उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है.

बिग बी का टीवी सीरियल

रुपहले परदे के महानायक अमिताभ बच्चन अब छोटे परदे के दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. उन के अभिनय से सजा पहला टीवी शो ‘युद्ध’ जल्द ही सोनी इंटरटैनमैंट चैनल पर प्रसारित होगा. हाल ही में दिल्ली में शो के पहले पोस्टर का अनावरण किया गया, जिस में बिग बी के साथ शो की पूरी कास्ट और प्रोडक्शन टीम मौजूद थी. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस शो को अमिताभ बच्चन के सरस्वती क्रिएशंस और एंडेमोल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. अमिताभ इस शो में एक कंस्ट्रक्शन किंग की भूमिका में हैं, जिस का नाम युधिष्ठिर सकरवार है. एक वाक्य में कहें तो पूरी कहानी सामाजिक मुद्दों के इर्दगिर्द घूमती नजर आती है.

इस शो में अमिताभ बच्चन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, केके मेनन और सारिका भी अहम रोल निभाते दिखाई देंगे. प्रैस कौन्फ्रैंस के दौरान जब अनुराग कश्यप से यह पूछा गया कि शूटिंग के दौरान सदी के महानायक को निर्देश देते हुए वे नर्वस हुए थे क्या? तो उन का जवाब था कि अमितजी को निर्देशित करने के नाम पर ही मेरे हाथपैर फूल गए थे. पर उन्होंने बड़े ही सहज भाव से सब के साथ मिल कर काम किया. हम लोगों को कभी एहसास ही नहीं हुआ कि हम इतने बड़े नायक के साथ काम कर रहे हैं.

अनुपम के मेहमान बने बादशाह

अभिनेता अनुपम खेर का नया चैट शो ‘कुछ भी हो सकता है’ जल्द ही कलर्स टैलीविजन पर शुरू होने वाला है जिस में वे जानीमानी सैलिब्रिटीज के साथ बातचीत करते हुए नजर आएंगे. इस के लिए नए ऐपिसोड की शूटिंग शुरू हो गई है और खबरों के अनुसार जहां इस शो में पहले कौमेडियन कपिल शर्मा पहुंचे थे, तो इस बार बौलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख के साथ ऐपिसोड शूट किया गया है. शो की शूटिंग के दौरान बादशाह खान ने अनुपम के सवालों के जवाब बड़े ही मजाकिया मूड में दिए. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि टैलीविजन से अपना कैरियर शुरू करने वाले किंग आज फिल्मी दुनिया के दूसरे सब से ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर हैं.

दहेज मामले में शोभित हुए अंदर

कलर्स के धारावाहिक ‘न आना इस देश में लाडो’ के नायक शोभित अत्रे को दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया है. खबर है कि शोभित की बीवी ने अपने ननदोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. शोभित को हरियाणा पुलिस ने मेरठ से अरेस्ट किया.

मामला यह है कि हरियाणा में जगाधरी की रहने वाली निशा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि 30 जनवरी, 2012 को उस की शादी शोभित से हुई थी. शादी के बाद से ही उस के ससुर और ननदननदोई उसे तंग करने लगे. शादी के 10 दिन बाद ही शोभित उसे ससुराल में अकेला छोड़ कर मुंबई चला गया. बाद में निशा ने अपने मायके में बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को ले कर जब वह ससुराल गई तो उस के ससुर ने उसे अपने परिवार का बच्चा मानने से ही इनकार कर दिया.

जय का नया अवतार

टीवी ऐक्टर जय भानुशाली बौलीवुड में ऐंट्री डेब्यू फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ से कर रहे हैं. फिल्म में उन का यह नया अवतार सभी के लिए नया है. अब तक चौकलेटी बौय कहे जाने वाले जय की फैमिलीमैन की इमेज थी, लेकिन फिल्म के प्रोमोज में वे काफी बोल्ड रूप में नजर आ रहे हैं. इस बारे में उन का कहना है कि यह सही है कि फिल्म में मेरा बिलकुल डिफरैंट रूप औडियंस को देखने को मिलेगा, लेकिन मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि इस से मेरी फैमिलीमैन की इमेज टूट जाएगी. आजकल फैमिलीज भी ऐसी मूवीज देखती हैं

फिल्मी दुनिया के किसर किंग

बौलीवुड की फिल्मों में किसिंग सीन्स की शुरुआत आज की नहीं है. 1933 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में आभिनेत्री देविका रानी और हिमांशु राय का एक लंबा किसिंग सीन शूट किया गया था. तब से ले कर आज तक अधिकांश फिल्मों में मसाले के रूप में इन का उपयोग किया गया.

आजकल फिल्मों में कदम रखने वाले कलाकार तो पहले से ही तैयार हो कर आते हैं और उन्हें इस तरह के इंटीमेट सीन्स, किसिंग सीन्स देने में किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं आती. उन्हें भी इस बात का अंदाजा होता है कि इन्हीं सब सीन्स के चलते आज फिल्में बौक्स औफिस पर हिट होती हैं क्योंकि यही सीन्स लोगों को सिनेमाहौल तक खींच कर ले आते हैं. अभी तक बौलीवुड इंडस्ट्री में यों तो इमरान हाशमी को ही बैस्ट किसर कहा जाता था, लेकिन अब इमरान हाशमी को भी टक्कर देने के लिए कई ऐक्टर्स खडे़ हो गए हैं.

मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में करिश्मा कपूर के साथ एक लंबा लिपलौक सीन किया था. फिर 2009 में आई फिल्म ‘3 ईडियट्स’  में करिश्मा की छोटी बहन करीना के साथ भी स्मूच सीन किया.

सुशांत राजपूत और परिणिति चोपड़ा की फिल्म ‘शुद्ध देशी रोमांस’ में सुशांत और परिणिति के कई किसिंग सीन्स हैं. सुशांत ने परिणीति के अलावा वाणी कपूर के साथ भी लिपलौक सीन्स किए. इस फिल्म के बाद तो लोग कहने लगे थे कि इमरान के बैस्ट किलर के रिकौर्ड को तोड़ने वाला आ गया है.

आदित्य राय कपूर ने अपनी पहली ही फिल्म ‘आशिकी 2’ में ऐक्ट्रैस श्रद्धा कपूर के साथ किसिंग सीन्स करने में कोई झिझक नहीं दिखाई. अभी तक 3 फिल्में करने वाले अर्जुन कपूर ने आलिया के साथ फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में और परिणिति के साथ ‘इशकजादे’ में लंबे लिपलौक सीन किए हैं.

किसिंग किलर में अब फरहान अख्तर का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान ने आस्ट्रेलियन ऐक्ट्रैस रिबैका बीड्स के साथ लंबा स्मूच सीन्स किया है.

इमरान हाशमी बारे में तो सभी जानते हैं कि ये महाशय जिस मूवी में होंगे उस में किस और इंटीमेट सीन्स का क्या आलम होगा. इमरान ने आज तक जितनी भी फिल्में की हैं, उन में उन की पहचान ऐक्टिंग से नहीं उन के ऐक्ट्रैस के साथ फिल्माए गए किसिंग सीन्स होती है.

बेबी डौल की हौट लिस्ट

अपने दम पर या कहें अपने ग्लैमर के दम पर सनी लियोनी ने बौलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. कभी पोर्न फिल्मों का बड़ा नाम रहीं हौट बेबी डौल सनी लियोनी ने मीडिया से कहा उन की नजर में बौलीवुड के हौट ऐक्टर रणवीर कपूर और आमिर खान हैं. रणवीर की बौडी और आमिर की क्यूट स्माइल बड़ी हौट व सैक्सी है.

भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद सनी ने कहा कि अब वे कभी भी पोर्न फिल्मों में काम नहीं करेंगी. हालांकि उन्हें अपनी पोर्न इमेज से कोई परेशानी नहीं है. न तो उन्हें इस बात से शर्मिंदगी होती है और न ही उन्हें इस बात का अफसोस है.

परदे पर लगेगी किक

साजिद की आने वाली फिल्म ‘किक’ में सलमान खान एक नए अवतार में नजर आएंगे. जब साजिद से सलमान के किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलमान का किरदार फिल्म में एक बुरे शख्स का है. उस का कैरेक्टर ग्रे शेड लिए हुए है, जो बेहद चिड़चिड़ा है. साजिद का यह भी कहना है कि लोगों ने इस से पूर्व सलमान को इस तरह के कैरेक्टर में कभी नहीं देखा होगा. फिल्म में अपने ऐसे कैरेक्टर पर सलमान की प्रतिक्रिया क्या है, इस बारे में जब उन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक डेविल का किरदार जरूर है, लेकिन इस को करने में मजा खूब आ रहा है.

सलमान के अलावा इस फिल्म में मिथुन, रणदीप हुड्डा और नवाजउद्दीन सिद्दकी भी नजर आएंगे. इस फिल्म में जैकलीन भी सल्लू की सलाह पर अपनी आवाज डब करेंगी. दूसरे शब्दों में कहें, तो फिल्म ‘किक’ से जैकलीन अपनी वायस डेब्यू करने वाली हैं. अपने कैरेक्टर के लिए आवाज खुद डब करने का आइडिया जैकलीन को ‘किक’ के लीड ऐक्टर सलमान खान ने दिया और इस के लिए उन्हें कुछ ट्रेनिंग भी दी.

पहला प्यार कभी नहीं भूलता

कहते हैं पहला प्यार हमेशा याद रहता है, चाहे उस का साथ आप को मिला हो या न मिला हो पर यादें कभी भी नहीं मिटतीं. कुछ ऐसा ही आजकल मिस्टर परफैक्शनिस्ट के साथ हो रहा है. ऐंड चैनल ने आमिर की फिल्म ‘लगान’ की मेकिंग पर बनी फिल्म ‘चले चलो’ का प्रीमियर किया था, जिस में फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों के साथ आमिर भी अपनी पत्नी किरण राव के साथ मौजूद थे.

जब स्क्रीन पर बारबार रीना का चेहरा सामने आ जाता तो आमिर दांतों में उंगली दबा कर रीना को ध्यान से देखने लगते. उन के इस तरह रीना को देखने को उन की पत्नी किरण गौर से देख रही थीं. रीना आमिर की पहली पत्नी होने के साथ ही उन का फर्स्ट लव भी थीं. जावेद अख्तर के अलावा इस फिल्म की आमिर की क्रिकेट टीम के कलाकारों के साथ इस खास मूवी के डाइरैक्टर भी मौजूद रहे, लेकिन हर किसी की नजर रीना को तलाशती रही. और किसी की बात क्या करें, खुद आमिर खान भी आंखें बिछाए मेन गेट की ओर देख रहे थे. उन्हें देख कर यहीं लग रहा था कि शायद रीना शायद अब आ जाएं. ऐसा हुआ तो नहीं, पर शो के आखिर में आमिर ने रीना का नाम लिया और कुबूल किया कि अगर रीना उस मुश्किल वक्त में उन के साथ न होतीं तो शायद ‘लगान’ कभी नहीं बन पाती.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें