अंगूर खट्टे हैं

फिल्म ‘वीर’ से सल्लू भाई ने ऐक्ट्रैस जरीन खान की फिल्मों में ऐंट्री कराई थी. वहीं सोनाक्षी की भी ऐंट्री सलमान खान ने ही फिल्म ‘दबंग’ से कराई थी. पर आज के दौर में एक इंड्रस्ट्री का सितारा बन गई है तो दूसरी का कोई अतापता भी नहीं है. इस पर अगर कोई एक दूसरे पर झूठा आरोप लगाए तो क्या उसे गुस्सा नहीं आएगा?

जरीन का कहना है कि सोनाक्षी को यह सफलता उन के फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से मिली है. सोनाक्षी को मिली शोहरत में उन के पापा का योगदान ज्यादा है. पर मैडम, आप यह क्यों नहीं देखतीं कि पहली फिल्म के बाद से आज तक आप कितनी हिट फिल्में दे पाई हैं? बौलीवुड में कलाकार अपनी प्रतिभा से जगह बनाता है, अपने बैकग्राउंड से नहीं

अदाकारी की जीतीजागती मिसाल

अपने किरदार के माहिर खिलाड़ी पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित नसीरुद्दीन शाह, अभिनय और कला की ऐसी जुगलबंदी हैं जिस का आज तक कोई तोड़ नहीं है. बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) में जन्मे  59 वर्षीय नसरुद्दीन शाह की अदाकार बनने की ख्वाहिश जन्मजात थी. उन्होंने इस की बारीकियां जरूर दिल्ली में नैशनल स्कूल औफ ड्रामा से सीखीं, लेकिन नाटकों के प्रति उन का प्रेम बचपन से ही था. एक पढे़लिखे और नामचीन परिवार से होने के कारण नसीरुद्दीन को हमेशा उन की कोशिशों के लिए प्रोत्साहन मिला. सेंट जोसेफ स्कूल, नैनीताल से अपनी स्कूलिंग और अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन करने वाले नसीरुद्दीन शाह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे. बाद में इसी सेंट जोसेफ स्कूल में उन्होंने अपनी फिल्म ‘मासूम’ की शूटिंग की.

जब एनएसडी में उन का दाखिला हुआ, तभी उन्होंने अपने घर वालों से वादा किया था कि वे एक अभिनेता बन कर ही घर लौटेंगे. वे अपने वादे पर कितने खरे उतरे है उस का अंदाजा आज फिल्मी दुनिया में उन के कद को देख कर लगाया जा सकता है. उन्होंने अपनी अभिनय पारी की शुरुआत समानांतर सिनेमा से की. 1975 में आई उन की फिल्म ‘निशांत’ व इस के बाद ‘आक्रोश’, ‘स्पर्श’ जैसी प्रासंगिक फिल्में.

नसीरुद्दीन शाह की कामयाबी की सब से बड़ी वजह उन का अभिनय रहा है. वे हर किरदार को करने से पहले सोचते हैं कि क्या वे इस के प्रति न्याय कर पाएंगे? फिर जब वे अभिनय करते हैं तो बस उसी के हो जाते हैं. जैसेजैसे उन का फिल्मी सफर आगे बढ़ता गया वैसेवैसे उन का अभिनय सौंदर्य भी निखरता गया. ‘हम पांच’, ‘कर्मा’, ‘इज्जत’ फिल्मों ने उन्हें मुख्यधारा के अभिनेताओं में शामिल कर दिया. बेशक वे एक स्टार छवि के करीब कभी न पहुंचे हों, लेकिन अभिनय की परीक्षा में हमेशा खरे उतरे हैं. नसीर का जादू इंडिया में ही नहीं पाकिस्तान में भी चला. पाकिस्तानी फिल्म ‘जिंदा भाग’ में उन के जीवंत अभिनय को खूब सराहा गया और यह फिल्म औस्कर तक पहुंची. अपनी पहली फिल्म ‘निशांत’ के विश्वम से ले कर ‘डेढ़ इश्किया’ के इफ्तखार तक हिंदी फिल्मों के इस दिग्गज अभिनेता ने 3 से ज्यादा दशकों में पचासों किरदारों को परदे पर जीवंत बनाया और कभी किसी दायरे में नहीं बंधे. बुरा से बुरा और अच्छे से अच्छा, हर किरदार उन की अदाकारी में ढल कर शक्ल लेता गया और अमर होता गया. तालियां बजती रहीं, अवार्ड मिलते रहे. हाल के दिनों में तो उन्होंने ऐसी भूमिकाओं के लिए हां कही है जिस के बारे में दूसरे अभिनेता 10 बार सोचेंगे.

नसीर को बुरे चरित्र निभाना मजा देता है और अच्छे चरित्रों को वे बोरिंग मानते हैं. कहते हैं कि मुझे तो बुरे चरित्र निभाना खूब पसंद है. मैं परदे पर अच्छा इंसान नहीं बनना चाहता क्योंकि यह बहुत उबाऊ है. मेरे पसंदीदा किरदार वे हैं जो मैं ने ‘मिर्च मसाला’ और ‘मोहरा’ में निभाए. ये ऐसे चरित्र हैं, जो मुझ से जुड़े और शुरू से ले कर आखिर तक मैं ने खूब मजा उठाया. नसीर और उन की दूसरी पत्नी रत्ना पाठक शाह ने कई सफल फिल्मों और नाटकों का निर्देशन और मंचन किया. आज विश्वस्तर पर हम नसीरुद्दीन शाह जैसे अभिनेताओं के दम पर ही भारतीय सिनेमा के विश्वस्तरीय होने का दावा करते हैं.

रितिक को नहीं है गम

जब से रितिक और सुजैन कानूनी रूप से अलग हुए हैं तब से रितिक खुल कर जिंदगी ऐंजौय कर रहे हैं. उन का ऐक्टिंग और ऐक्सरसाइज करना और सब से महत्त्वपूर्ण बच्चों के साथ छुट्टियां बिताना, सब कुछ पहले जैसा ही चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही दोनों कानूनी रूप से अलग हुए हैं, लेकिन इन दोनों ने कभी भी आम कपल्स की तरह एकदूसरे पर आरोपप्रत्यारोप नहीं लगाए. न ही अलग होने के कारण मीडिया को बताए. दोनों ने 14 वर्ष की कम उम्र से ही एकदूसरे को प्यार किया और लंबी कोर्टशिप के बाद कोई 17 बरस का विवाहित जीवन भी जी चुके हैं. परंतु बिना किसी बाहरी दबाव या बिना कारण ही उन का अलगाव और तलाक हो गया.

मूंछें हों तो विद्या जैसी

बड़ीबड़ी मूंछों पर रोब से ताव देती हुई ये कुड़ी कहीं विद्या बालान तो नहीं है? दरअसल, अपनी आने वाली फिल्म ‘बौबी जासूस’ के प्रमोशनल इवेंट पर विद्या का यही रूप सामने आया. इस फिल्म में वे जासूस का किरदार निभा रही हैं. उन से यह पूछा गया कि आम भारतीय औरतों की तरह उन्होंने कभी अपने पति की जासूसी की है, तो उन का जवाब था कि उन की जासूसी कोई क्या करे. वे तो हद से ज्यादा सीधे इंसान हैं. लेकिन उन का यह भी कहना था कि जासूसी का कीड़ा हर किसी में छिपा होता है. असल जिंदगी में उन्होंने भी छोटीमोटी जासूसी की है.

इस फिल्म में वे अभिनेता अली फैजल के साथ काम कर रही हैं. अली का विद्या के लिए कहना है कि वे बहुत सहज हैं और मुझे ऐसी कोई झिझक नहीं थी कि वे एक विवाहिता और सीनियर अभिनेत्री हैं. शायद यह उस वर्कशौप वजह से था, जो हम ने शूटिंग शुरू होने से पहले साथ में किया था. अली इस फिल्म में विद्या के साथ एक गाने और डांस में भी दिखेंगे.

मल्लिका की राजनीति

राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘डर्टी पौलिटिक्स’ के पोस्टर पर विवाद गहराता जा रहा है. इस में मल्लिका सेहरावत को तिरंगा लपेटे हुए लाल बत्ती कार पर सीडी हाथ में लिए हुए दिखाया है. मल्लिका के इस 3 रंग के साड़ीनुमा कपड़े पर कुछ राजनीतिक दलों को एतराज है. मल्लिका ने इस फिल्म में अनोखी देवी का किरदार निभाया है, जो राजनितिक दांवपेचों में उलझ कर अपना शारीरिक शोषण करवाने पर मजबूर होती है.

फिल्म के निर्देशक के.सी. बोकाडि़या कहते हैं कि राजस्थान की कुछ राजनीतिक पार्टियां मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही हैं. हमारी फिल्म के पोस्टर का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है. यदि कोई जबरदस्ती अपनी पार्टी को हमारी फिल्म से जोड़ना चाहता है, तो यह हमें स्वीकार्य नहीं होगा. कांग्रेस का दावा है कि उन का पार्टी ध्वज पोस्टर में दिखाए गए झंडे से मिलता है. जबकि कांग्रेस के झंडे में पंजे का निशान है और हमारे पोस्टर में ऐसा कोई निशान नहीं है. यदि झंडे का रंग एक सा है, तो यह हमारी तरफ से इरादतन नहीं है.

पंजाबन कुड़ी बनेगी सोहा

आजकल सोहा अली खान कुणाल खेमू के साथ नहीं अभिनेता वीरदास के साथ लप्पीझप्पी कर रही हैं. दरअसल, सोहा वीरदास के साथ निर्देशक शिवाजी लोतन पाटिल की फिल्म कर रही हैं, जो 1984 के सिक्ख विरोधी दंगों पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग जालंधर के गांव गंगराना में हुई है. इस फिल्म में एक सिक्ख दंपती की जिंदगी और वह दंगों में कैसे उजड़ गई, इस का यथार्थ चित्रण है. सोहा ने किरदार पर पकड़ बनाने के लिए सब कुछ किया. यही नहीं, उन्होंने अपने किरदार के लिए पंजाबी भी सीखी.

सोहा ने बताया कि हां मैं अपने किरदार के लिए पंजाबी सीख रही हूं और अपने लुक पर भी ध्यान दे रही हूं. जिस से मैं खालिस पंजाबन लगूं.

अक्षय की क्लास

आज के समय में जब महिलाओं को राह चलना भी मुश्किल हो रहा है, उन्हें आत्मरक्षा स्वयं करनी होगी, यह कहना है बौलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का जो महिलाओं को आत्मरक्षा के नए दांवपेचों से अवगत कराएंगे. उन का यह भी कहना है कि महिलाओं को आत्मरक्षा से जुड़े गुर सिखाना भी एक समाजसेवा का काम है. अक्षय ने महिलाओं को आत्मरक्षा सिखाने के लिए आदित्य ठाकरे के साथ मिल कर एक स्कूल शुरू किया है. अक्षय  ने कहा कि यह प्रयास निजी लाभ के लिए नहीं है बल्कि समाजसेवा के लिए है. हम यहां समाज को कुछ लौटाने के लिए हैं, आर्थिक लाभ लेने के लिए नहीं.

अदिति बनेंगी भूपेन हजारिका की प्रेमिका

बौलीवुड की जानीमानी फिल्मकार कल्पना लाजमी असमिया गीतकार व गायक भूपेन हजारिका पर फिल्म बनाने जा रही हैं. इस फिल्म में कल्पना और भूपेन के प्रेम संबंधों को दिखाया जाएगा. फिल्म में कल्पना लाजमी का रोल अदिति राव निभाएंगी जबकि भूपेन का किरदार इरफान खान व प्रसन्नजीत में से कोई एक निभा सकता है. ‘द टेपेस्ट’ नाम से बन रही फिल्म में पहले कल्पना लाजमी की भूमिका पूजा भट्ट निभाने वाली थीं. लेकिन अब उन की जगह अदिति राव हैदरी का चयन किया जा सकता है. कल्पना लाजमी अपनी इस फिल्म के लिए एक ऐसी अभिनेत्री का चयन करना चाहती हैं जो 17 वर्ष की लग सके. चर्चा है कि हाल ही में कल्पना ने अदिति से मुलाकात की है.

आरुषि पर फिल्म

गुलजार साहब की लाडली मेघना जल्दी ही नोएडा के मशहूर व आज तक न सुलझे बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड पर फिल्म बना रही हैं. पहले इस विषय पर मिलन लूथरिया ‘रहस्य’ नाम से फिल्म की घोषणा कर चुके थे. लेकिन उन के हाथ खींच लेने पर ही मेघना ने इस विषय पर फिल्म बनाने की सोची है. फिल्म में हत्याकांड की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए मेघना ने इरफान खान को लिया है. वहीं शेफाली शाह आरुषि की मां नूपुर तलवार का किरदार निभाएंगी. वर्ष 2008 में नोएडा स्थित तलवार परिवार के घर में उन की 13 साल की आरुषि और उन के नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी. फिल्म का निर्माण विशाल भारद्वाज करेंगे.

जैकलीन करेंगी हाउसफुल

श्रीलंकन सुंदरी जैकलीन फर्नांडिस जल्दी ही अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ हाउसफुल शृंखला की तीसरी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में जल्दी ही दिखाई देंगी. पहले की दोनों हाउसफुल सीरीज का निर्देशन साजिद ने किया था, लेकिन इस बार साजिदफरहाद की जोड़ी को निर्देशन की कमान सौंपी गई हैं. करीबी सूत्रों ने बताया कि ‘हाउसफुल 3’ में काम करने के लिए अभिषेक बच्चन ने हामी भर दी है. जैकलीन से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है. अन्य 2 अभिनेत्रियों के नाम पर भी जल्द ही फैसला किया जाएगा. साजिदफरहाद की जोड़ी इस से पहले ‘बोल बच्चन’, ‘रेडी’, ‘गोलमाल रिटर्न’ और ‘गोलमाल 3’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें