हनी सिंह अब टीवी पर

हनी सिंह की फिल्मों के बाद अब छोटे परदे पर भी ऐंट्री हो गई है. वे स्टार प्लस पर एक टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज रौ स्टार’ ले कर आ रहे हैं, जो जल्दी ही टीवी पर दिखाई देगा. इस शो में हनी सिंह की धमाकेदार ऐंट्री होगी, पर दर्शक उन के इस शो को कितनी तवज्जो देते हैं यह तो शो के टैलीकास्ट होने के बाद पता चलेगा.

‘झलक दिखला जा 7’ में होगी नई झलक

कलर टीवी पर आने वाला ‘झलक दिखला जा 7’ ‘नेवर सीन बिफोर’ की थीम पर आधारित है. शो के 3 जज  माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो डिसूजा होंगे. ‘झलक’ के इस सीजन में कृतिका कामरा, मौनी राय, पूरब कोहली, करण टक्कर, सोफी चौधरी, पूजा बनर्जी, आशीष शर्मा व वीजे ऐंडी, प्रोफैशनल डांसर्स में शक्तिमोहन, यंग डांसर में अक्षत सिंह, सिंगर सुखविंदर सिंह, कौमेडियन में कीकू शारदा और फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटर एस. श्रीसंत डांस फ्लोर पर अपने जलवे दिखाएंगे.

क्या आपने देखा बौलीवुड की हौट कार वाश बालाओं को

अपनी कार की सर्विसिंग कराने के लिए निश्चित तौर पर आप सर्विस सैंटर जाते होंगे. आप सोचिए अगर आप की कार की सफाईधुलाई बौलीवुड की हौट सैक्सी बालाओं द्वारा की जाए तो कार का टैंपरेचर तो कम होगा लेकिन आप का बढ़ जाएगा. ऐक्ट्रैस को सैक्सी अंदाज में दिखाने के लिए डाइरैक्टर तमाम फंडे आजमाते रहते हैं. इन में से एक हीरोइन से सैक्सी अंदाज में कार की धुलाई कराना भी कई फिल्मों में हिट रहा है.

साजिद खान की फिल्म ‘हमशक्ल’ में ईशा गुप्ता हौट अंदाज में कार की धुलाई करती हुई दिखाई दी थीं. इस में कार धोती हुई ईशा खुद को भी भिगो लेती हैं और सैफ की याद में आहें भरती हैं.  ईशा फिल्म के एक गाने ‘लुक इन टु माई आईज…’ में कार के साथ आहें भरती हुई दिखाई दीं.

इस से पहले यह सैक्सी अंदाज नेहा धूपिया ने फिल्म ‘शीशा’ में, अमृता अरोड़ा ने फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में और मल्लिका शेरावत ने ‘द पौलिटिक्स औफ लव’ में पेश किया तो कोइना मित्रा, किम शर्मा व कल्कि कोचलीन फोटो शूट में कार के साथ सैक्सी अंदाज में नजर आईं.

किक में पीसी का ठुमका

जब से पीसी यानी प्रियंका ने ‘गोलियों की रास लीला राम लीला’ फिल्म में आइटम सौंग किया, तब से उन के पास ऐक्टिंग से ज्यादा आइटम डांस के प्रस्ताव ज्यादा आए. खबर है कि प्रियंका साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘किक’ में भी आइटम नंबर करने वाली हैं. पहले चर्चा थी कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण आइटम नंबर कर सकती हैं, लेकिन बात बनती नजर नहीं आ रही है.  इस फिल्म में सलमान खान भी हैं. प्रियंका ने इस से पहले सलमान और साजिद के साथ फिल्म ‘मुझ से शादी करोगी’ में काम किया था.

विद्या के 10 रंग

एक बार फिर विद्या बालन अपने नए रूप से सब को चक्कर में डालने वाली हैं. इस बार वे एक लुक में नहीं बल्कि 10 अलगअलग लुक्स में नजर आएंगी. उन की यह फिल्म ‘बौबी जासूस’ जल्दी ही सिनेमाघरों में पहुंच रही है. इस फिल्म में विद्या जासूस बनी हैं जिस का नाम बौबी है. विद्या, जो इस फिल्म को ‘ड्रैमिडी’ करार दे रही हैं, का कहना है कि दर्शकों को उन की फिल्म देख कर मजा आएगा. उन का किरदार इस फिल्म में घनचक्कर की तरह नहीं होगा. विद्या का नाम इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में गिना जाता है, जो अपने बलबूते ही टिकट खिड़की पर दर्शकों को बटोरने का माद्दा रखती हैं. इस से पहले आई फिल्म ‘कहानी’ का पूरा दारोमदार विद्या के ही कंधों पर था.

सलमान बने स्टार पुत्रों के मेंटर

सलमान खान आजकल सभी को हीरो बना रहे हैं. खबर है कि वे सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और सूरज पंचोली को ले कर फिल्म ‘हीरो’ बना रहे हैं. वहीं वे

3 स्टार पुत्रों को एकसाथ लौंच करने जा रहे हैं. सल्लू भाई ने अपने बैनर तले बनने वाली एक फिल्म के लिए रजा मुराद के बेटे अली, डैनी के बेटे रिंजिंग और विजय आनंद के बेटे वैभव आनंद को लौंच करने का निर्णय लिया है. सलमान खान इन स्टार पुत्रों को एक तेलुगु फिल्म ‘हैप्पी डेज’ से लौंच करने जा रहे हैं. रजा मुराद ने कहा कि सलमान अली को इस फिल्म में पहले से ही लेना चाहते थे. मुझे पता है कि अली लुक टैस्ट में पास हो चुका है, लेकिन आगे का कुछ पता नहीं है. डैनी ने कहा कि उन्हें भी इस के बारे में कुछ खास पता नहीं है.

प्रतीक के 6 पैक्स

जब सलमान खान, आमिर खान और कल का नया हीरो टाइगर अपनी बौडी दिखा सकता है तो मैं क्यों पीछे रहूं? यही सोच कर प्रतीक बब्बर ने भी अपने 6 पैक दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अपनी बांग्ला फिल्म ‘ओरोनी तोखोन’ की शूटिंग के समय प्रतीक ने अपनी शर्ट उतार कर सभी को अपनी बौडी दिखाने से परहेज नहीं किया और फोटो सैशन के वक्त तो खूब स्टाइल भी मारी. प्रतीक के साथ पाउली इस फिल्म में हैं

मराठी मुलगी बनेगी करीना

करीना कपूर खान आजकल मराठी सीख रही हैं, क्योंकि वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम 2’ में मराठी लड़की का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में ऐक्शन सीन्स के अलावा कौमेडी का तड़का लगा होगा. पुरानी सिंघम की तरह ही इस की कहानी राजनेताओं व पुलिस के गठजोड़ के अलावा ढोंगी भ्रष्ट साधुओं की करतूतों के इर्दगिर्द घूमती है. अजय देवगन अपने उसी पुराने गेटअप में बड़ी मूछों के साथ बाजीराव सिंघम बने नजर आएंगे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग सैट्स पर ही की जाएगी. हां, कुछ सीन्स गोवा में शूट किए जाएंगे.

सीरियल से संसद तक का सफर

नई सरकार की सब से युवा कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना सफर 1998 में मिस इंडिया में भाग ले कर शुरू किया, लेकिन फाइनल में वे सफल नहीं हुईं. इस के बाद मुंबई में कैरियर बनाने की सोची और एकता कपूर के धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लगातार 7 साल तक अभिनय किया. 2003 में राजनीति में कदम रखने के बाद चांदनी चौक से कपिल सिब्बल के खिलाफ और अमेठी से राहुल गांधी के विरुद्ध लड़ीं. हालांकि दोनों ही जगह उन्हें हार का सामना करना पड़ा फिर भी पार्टी में अपना स्थान बनाने में वे सफल रहीं. लेकिन राजनीति में आने के बावजूद भी स्मृति ने ऐक्टिंग को अलविदा नहीं कहा है. स्मृति निर्देशक उमेश शुक्ला की आने वाली फिल्म ‘औल इज वैल’ में आसिन की मां का किरदार निभा रही हैं.

मोगैंबो खुश हुआ

लंबा कद, मजबूत कदकाठी, बेहद दमदार आवाज और जबरदस्त संवाद अदायगी जैसी खूबियों के मालिक अमरीश पुरी अपने बड़े भाई मदन पुरी का अनुसरण करते हुए फिल्मों में काम करने मुंबई पहुंचे थे. लेकिन पहले ही स्क्रीन टैस्ट में विफल रहे तो भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी कर ली. बीमा कंपनी में नौकरी के साथ ही वे नाटककार सत्यदेव दुबे के लिखे नाटकों पर पृथ्वी थिएटर में काम करने लगे. 1971 में उन्हें पहली फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ मिली, लेकिन उस के द्वारा वे कोई खास जगह नहीं बना पाए. लेकिन मशहूर बैनर बौंबे टाकीज में कदम रखने के बाद उन्हें बड़ेबड़े बैनर की फिल्में मिलनी शुरू हो गईं. अमरीश पुरी ने वैसे खलनायकी को ही अपना कैरियर का आधार बनाया. लेकिन उन की फिल्मों में श्याम बेनेगल की कलात्मक फिल्में ‘निशांत’ (1975), ‘मंथन’ (1976), ‘भूमिका’ (1977), ‘कलयुग’ (1980) और ‘मंडी’ (1983) आदि भी सुपरहिट रहीं. जिन में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और अपनी अदाकारी का जौहर दिखा कर अपना सिक्का जमाने में कामयाब हुए.

इसी दौरान उन्होंने अपना कभी नहीं भुलाया जा सकने वाला किरदार गोविंद निहलानी की 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘अर्द्धसत्य’ में निभाया. इस फिल्म में उन के साथ ओम पुरी भी थे. अमरीश के कैरियर में धमाका 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के मोगैंबो से हुआ. उन की पंच लाइन ‘मोगैंबो खुश हुआ’ दर्शक दोहराने लगे. मोगैंबो का किरदार विशेष रूप से डाइरैक्टर शेखर कपूर ने तैयार किया था. लेकिन किरदार को न भूलने वाली ऐक्टिंग अमरीश पुरी ने की थी. कुछ फिल्मों में अमरीश को पौजिटिव रोल करने के मौके भी मिले. प्रियदर्शन की फिल्म ‘मुसकराहट’ में एक झक्की जज के रोल को उन्होंने कुछ इस अंदाज में जिया कि पूरी फिल्म में दर्शक मुसकराते रहे. राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घातक’ में भी बीमार पिता का रोल उन्होंने बखूबी निभाया. फिल्म ‘फूल और कांटे’, ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘करण अर्जुन’, ‘घायल’, ‘गदर’, ‘दामिनी’ जैसी कई फिल्मों में उन की मुद्राएं, संवाद बोलने का अंदाज और बौडी लैंग्वेज देखने लायक है. 12 जनवरी, 2005 को कैंसर से उन का निधन हुआ. उन के गुजरने के बाद बौलीवुड को उन के जैसा दमदार खलनायक अभी तक नहीं मिल पाया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें