DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये फैशन ट्रेंड

बदलते ट्रेंड के साथ साथ हमें भी खुद को बदलना चाहिए और हर एक ट्रेंड को फौलो करना चाहिए. और जब बात आती है किसी त्यौहार की तो हमें एक्सपेरीमेंट करने से बिलकुल भी हिचकिचाना नहीं चाहिए.  हम सभी जानते है की दिवाली हमारे देश में खुद धूम धाम से मनाया जाता है, दिवाली की हर बात खास होती है फिर चाहे वो सजावट, खान-पान हो या फिर कपड़े.  दिवाली में  हम सभी चीज़ो पर खास ध्यान देते है. दिवाली में हम सभी को मौका मिलता है की हम अपनी सुंदरता पर खास ध्यान दे सकते, और ट्रेंडी कपडे पहनकर दिवाली को यादगार बनाये.  आज हमारे साथ फैशन डिज़ाइनर सान्या गुलाटी , ब्रांड ओनर ऑफ़ लेबल सान्या गुलाटी  है जो हमें दिवाली के लिए कुछ खास टिप्स देंगी की हम इस दिवाली किस तरह का फैशन कर सकते है.

1.जैकेट विथ सिगरेट पैंट

यह मौडर्न और इंडियन फ्यूजन का एक परफेक्ट कौम्बो है.  अगर आप पैन्ट्स में ज्यादा कम्फरटेबल महसूस करती है तो आप इस आउटफिट को आराम से कैर्री कर सकती है. इसमें ज़री, ज़रदोज़ी जैसे काम का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आप स्ट्रैट पैंट के साथ टीयूनिक स्लिट टौप और जैकेट के साथ कैर्री कर सकते है. इस आउटफिट में काफी हैवी वर्क होता है , तो आप ध्यान रखें की बाकि की चीज़े जैसे मेकअप और जेवेलरी बहुत लाइट हो तभी आपका लुक अच्छे से खिल कर बहार आ पाएंगे.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं ये ज्वैलरी डिजाइन

2. क्लासिक लहंगा

हर महिला त्यौहार के अवसर पर सुन्दर दिखना चाहती है. लेहेंगा एक ऐसा इंडियन  एथनिक वियर है जो हर किसी पर अच्छा जचता  है. यदि आप  लेहेंगा कैर्री  कर रहे है तो यह ज़रूर ध्यान रखें की हर चीज़ ज्यादा हैवी न हो अगर लेहेंगा सिंपल कैर्री कर रहे है तो  आपका दुपट्टा हैवी वर्क वाला होना चाहिए.  इसमें आप ज़री और सीकुइंस वर्क का दुपट्टा कैर्री कर सकते है. यदि आप कुछ हटकर आज़माना चाहते हैं तो, रफ्फल लेहेंगा ट्राई कर सकते हैं केप और ट्रेडिशनल जैकेट के साथ.

3. फ्यूजन साड़ी

साड़ी हर त्यौहार के लिए एक परफेक्ट औप्शन में से एक है. बस त्यौहार के हिसाब से हम खास डिज़ाइन और फैब्रिक वाले साड़ी पहनना पसंद करते है. साड़ी में हमारे पास कई औप्शंस है जैसे की सिल्क, कॉटन, बनारसी साड़ी आदि. काफी युविकाओ को साड़ी पहनना पसंद हैं  पर  ड्रापिंग उनके लिए एक बड़ी  समस्या हैं, आज कल मार्किट में कई तरह के साड़ी ट्रेंड आ गए है जैसे की रफ्फल, ड्रेस साड़ी ,pre-draped स्टाइल आदि. साड़ी हर किसी के बजट में आसानी से फिट भी हो जाती है.

4. शरारा

अगर आप  चूड़ीदार और सलवार से बोर हो चुके हैं, और आपको फैशन में एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो आप शॉर्ट कुर्ती को पलाज़ो या घेर वाले शरारा के साथ टीम अप कर सकते हैं. शरारा एक यूनिक फैशन स्टेटमेंट हैं आजकल के युवाओ के बीच. रंग की बात करे तो आप इसमें पस्टेल औप्शन के साथ आराम से जा सकते है.  शरारा बहुत ही कम्फ़र्टेबल और आईडल लुक है इस दिवाली सीजन  के लिए.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ट्राय करें ये ट्रेंडी मंगलसूत्र

5. एथनिक जम्पसूट

अगर आपको हमेशा ही मौडर्न और ट्रेडिशनल को मिक्स करके पहनना पसंद है तो आप इस बार जम्पसूट भी ट्राई कर सकते है. दिवाली के लिए आप कलर भी सोच समझ के ही पहनने दिवाली में आप मस्टर्ड येल्लो , बेबी पिंक , ब्लू जैसे कलर अडौप्ट कर सकते है.  ऐथनिक जम्पसूट  के साथ आप हैवी मेकअप और ज्वेलरी पहन सकते है.

DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं ये ज्वैलरी डिजाइन

1. नथ का अनोखा डिजाइन

नथ पहनना सभी लड़कियों को बेहद पसंद होता है. शादी-विवाह में महिलाएं नथ पहने जरूर नजर आती हैं. दुल्हन का तो नथ के बिना शृंगार ही अधूरा लगता है. यदि आप अपने या किसी खास के लिए नथ खरीदने का सोच रहीं हैं तो इस लेटैस्ट डिजाइन के नथों से मदद ले सकती हैं. मोर नथ- मोर के डिजाइन का बना यह नथ दुल्हन के लिए बिलकुल पर्फेक्ट है. अगर आप दुल्हन के लिए ज्वैलरी खरीदने का सोच रही हैं तो यह नथ अपने ज्वैलरी में जरूर शामिल करें. इसमें कई सारे डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे, जैसे मीनाकारी मोर नथ, सिंगल, मयूर नथ. जितना खूबसूरत यह दिखने में लगता है इसको पहनने के बाद आपकी खूबसूरती उतनी ही बढ़ जाती है.

2. सिंपल फ्लोरल नथ

अधिकतर लड़कियों को सिंपल नथ ज्यादा पसंद आता हैं. लेकिन बिलकुल नथ इतना अच्छा नहीं लगता अगर उस पर कोई सिंगल फूल बना हुआ तो वह ज्यादा एट्रेक्टिव लगता है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल में ट्राय करें ये ट्रेंडी झुमके

3. मीनाकारी नथ

मीनाकारी नथ काफी समय से चलता आ रहा है और इसका फैशन अभी भी बरकरार है. यदि आप मीनाकारी नथ में डिजाइन ढूंढ़ रही हैं तो यह डिजाइन जरूर देखें.मीनाकारी में मयूर डिजाइन नथ भी बेहद खूबसूरत लगता हैं. मीनाकारी में आप अपनी पसंद का भी डिजाइन दिखा कर उस पर मीना करवा सकती हैं.

4. सिंगल नथ

आज कल सिंगल नथ भी फैशन में हैं. इसमें अलग से चैन नहीं लगी होती. महिलाओं व लड़कियों दोनों पर ही बेहद खूबसूरत लगता हैं.

5. ट्रैंडी नेकलेस डिजाइन

हर साल ज्वैलरी के ट्रैंड में तो बदलाव आता ही रहता है, लेकिन हर बार अपने लिए कुछ नया लें, यह भी संभव नहीं है. इसलिए ऐसी ज्वेलरी खरीदें, जो न सिर्फ आपकी खूबसूरती को बढ़ाए, बल्कि आप उसे ज्यादा-से-ज्यादा मौके पर पहन भी सकें. यानी ज्वेलरी की ऐसी डिजाइन चुनें, जो हमेशा फैशन में बनी रहे. बात अगर नेकलेस की करे तो इसके पेटर्न में ज्यादा बदलाव देखनों को नहीं मिलता. लेकिन अपने नेकलेस खरीदने का मन बना लिया है तो इन ट्रैंडी डिज़ाइन्स को जरूर देखें.

6. चोकर

चोकर आजकल फैशन में छाया हुआ है. गले से चिपके होने के साथ ये आपकी खूबसूरती को निखारते भी हैं. अलग-अलग रंग में मिलने वाले चोकर में बीड्स, क्रिस्टल, कुंदन की खूबसूरती भी देखने लायक है.चोकर में कई वैरायटीज देखने को मिल जाएंगी. सेमी-प्रेशियस स्टोन वाला चोकर, मीना डिजाइन चोकर, कुन्दन डिजाइन चोकर. इसमें मल्टी लेयर डिजाइन भी बहुत अनोखा लगता है.

7. फ्लोरल नेकलेस

यह डिजाइन ज्वैलरी में सदाबहार है. इसका डिजाइन फूलों का होता है,जिसे पहनने के बाद गले की खूबसूरती तो बढ़ती ही हैं साथ ही चेहरे की खूबसूरती पर भी चार चंद लग जाता है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: सिल्क की साड़ियों की इन खूबियों को जानकर हैरान रह जाएंगे आप

8. पाजेब नेकलेस

सिंपल के साथ जब एलीगेंट दिखना हो तो पाजेब नेकलेस से बेहतर कोई ऑप्शन हो ही नहीं सकता. इसका डिजाइन बहुत सिंपल और स्टाइलिश होता है. पाजेब की तरह पतली चैन जब गले में सजेगी तो खूबसूरती निखर कर आएगी. इसके अलावे कई और नेकलेस फैशन में हैं, जैसे पर्ल नेकलेस जो ज़्यादातर दुल्हन पहनती हैं.

DIWALI 2019: ट्राय करें ये ट्रेंडी मंगलसूत्र

कोई भी तीज-त्योहार पर भारतीय महिला मंगलसूत्र पहनना कभी नहीं भूलतीं.आज के फैशन के अनुसार मंगलसूत्र जितना सिंपल हो उतना महिलाओं को पसंद आता है. धनतेरस हो या फिर कोई और त्योहार अधिकतर महिलाएं मंगलसूत्र लेने का भी सोचती हैं. अगर आप भी मंगलसूत्र लेने का सोच रही है तो इन डिज़ाइन्स को जरूर देखें:

1. प्रियंका चोपड़ा का सिंपल मंगलसूत्र करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

her street looks are always on point ??

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankasfp) on

अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है या आप किसी को मंगलसूत्र गिफ्ट करना चाहते हैं तो प्रियंकी चोपड़ा का ये सिंपल गोल डायमंड वाले पैटर्न का ये डिजाइन ट्राय कर सकती हैं. अगर आप डायमंड की जगह ये डिजाइन गोल्ड में ट्राय करना चाहती हैं तो भी ये डिजाइन आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- वायरल हुआ प्रियंका चोपड़ा का मंगलसूत्र फैशन

2. सोनम का मंगल सूत्र है हटके

sonam-kapoor-mangal-sutra

अगर आप फेस्टिवल के मौके पर कोई हटके मंगल सूत्र ट्राय करना चाहती हैं तो सोनम को ये सिंपल, लेकिन ट्रेंडी डिजाइन वाला ये मंगलसूत्र परफेक्ट है.

3. हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र

heart-shape-mangalsutra

यह हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र काफी चलन में. यह स्टाइलिश के साथसाथ बेहद खूबसूरत भी है. इसका डिजाइन बाकी मंगलसूत्रों से जरा हट कर हैं. यदि आपकी नई नई शादी हुई है तो इस मंगलसूत्र में आप और भी खूबसूरत दिखेंगी.

4. राउंड शेप मंगल सूत्र

round-shape-mangalsutra

वैसे तो ज़्यादातर मंगलसूत्र का पेंडेंट त्रिकोण शेप में होता है. यदि आप कुछ हट कर ट्राई करना चाहती हैं तो इस राउंड शेप पेंडेंट वाले मंगलशूत्र को ट्राई कर सकती हैं. इस मंगलसूत्र को आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों को साथ पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: खास दिन के लिए ट्राय करें 7 ये मेहंदी डिजाइन्स

 5. कोइन डिजाइन मंगलसूत्र

coin-shape-mangalsutra

ज्वैलरी में कोइन के डिजाइन का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. अब यह डिजाइन मंगलसूत्र में भी देखने को मिल रहा हैं. काले मोतियों के साथ गोल्डन कोइन पर डिजाइन किया गया यह मंगलसूत्र बेहद खूबसूरत नजर आता हैं. यह मंगल सूत्र देखने में काफी हेवी भी लगता है. यदि आपका हेवी ज्वैलरी पहनने का मन नहीं है तो आप इस मंगलसूत्र को पहन सकती हैं.

वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं कृति सेनन के ये इंडियन लुक

बौलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ और प्रौफेशनल लाइफ में सुर्खियों में रहती है. कृति इन दिनों बौलीवुड की कई फिल्मों में काम कर रही हैं, जिनमें अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 भी है. हाल ही में हाउसफुल 4 का सोशल मीडिया पर पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में बौबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे सितारे भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. पर आज हम कृति की फिल्मों की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे, जिसे आप फेस्टिवल या वेडिंग में आसानी से ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं कृति के ब्यूटीफुल फेस्टिव लुक…

1. कृति का साड़ी लुक है परफेक्ट

अगर आप फेस्टिवल या वेडिंग में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो कृति की पोलका डौट वाली साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय करें. साथ ही साड़ी के साथ जूड़ा बनाकर उसमें बड़े बड़े गोल्डन झुमके आपके लुक को पार्टी स्पेशल बनाने में मदद करेगा और आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल 2019: ट्राय करें परफेक्ट गरबा आउटफिट

2. प्रिंटेड अनारकली सूट है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

?? #ArjunPatiala OOTD @anitadongre Styled by @sukritigrover Hmu @danielcbauer

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

आजकल मार्केट में प्रिंटेड सूट काफी पौपुलर है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो प्रिंटेड अनारकली सूट के साथ हैवी गोल्डन झुमके ट्राय करें. ये ट्रेंडी के साथ-साथ आपको सिंपल लुक देगा.

3. कृति का शरारा लुक करें ट्राय

अगर आप वेडिंग या फेस्टिवल में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो शरारा लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ग्रीन कलर के शरारा पजामी और सूट के साथ हैवी मैचिंग झुमके आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. ये सिंपल के साथ-साथ आपको खूबसूरत लुक देने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

4. रफ्फल साड़ी है पौपुलर 

आजकल रफ्फल लुक काफी पौपुलर है अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल साड़ी के साथ प्रिंटेड कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल प्रिंटेड पर्पल साड़ी के साथ रफ्फल पैटर्न आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. साथ ज्वैलरी की बात करें तो आप जंक ज्वैलरी ऐसी साड़ियों के साथ ट्राय करें तो आपका लुक ट्रेंडी बन जाएगा.

फेस्टिवल में ट्राय करें ये फैशन टिप्स

सौजन्य- बीबा

प्रिंटेड कुरतियों के स्टाइलिश फैशन और मैचिंग फुटवियर के साथ उठाएं फैस्टिवल्स का लुत्फ.

यलो कलर की कुरती के साथ फ्लौवर प्रिंटेड पैरलल हो या लौंग कुरतियों के साथ पैंट और लैगिंग्स का जलवा, परफैक्ट लुक फौर फैस्टिव ओकेजन.

fashion-tips

ब्राइट कलर की प्रिंटेड कुरतियां पैरलल्स और लैगिंग्स के साथ. दुपट्टे का वर्क ड्रैस को दे रहा है फैस्टिव लुक.

लौंग स्लीव स्टाइलिश कुरतियां जो देंगी आप के रूप को नैचुरल ग्लो.

गरबे के लिए ड्रेस खरीदते समय न भूले ये 8 बातें

आजकल हर तरफ एडिशनल ड्रेस का चलन है. जब बात को गरबे की तो क्यों ना इस मौके पर भी कुछ सुंदर और ट्रेडिशनल सा पहना जाए.  इस मौके पर खासकर युवा वर्ग अति उत्साहित दिखता है और अपने परिधानों को बड़े चाव से चुनता हैं.

गरबे बस आने ही वाले हैं, लोग तैयारियों में लग गए हैं. नौ दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल के लिए लोग किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसके अलावा गरबे के समय कुछ विशेष तरह के कपड़ों को पहनने का भी अपना क्रेज रहता है. इसी कारण खासकर युवा अपने आउटफिट्स को बड़े चाव से चुनते हैं. गरबे में ट्रेडिशनल ड्रेस का खूब चलन है. आइए जानते हैं.

 ड्रेसेज को लेकर टिप्स

1- गरबे के मौके पर लड़कियां पीले, लाल रंग की ड्रेसेज या लहंगे पहन सकती हैं. इसके अलावा केप या फ्रंट स्लिट कुर्ती भी पहनी जा सकती है. जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.

2- यही नहीं एम्ब्राइडरी और जरी बौर्डर वाले हल्के रंग के सूट और दुपट्टे , चमकीले और फूलों के प्रिंट के सूट व स्कर्ट या प्लाजो भी एक उम्दा विकल्प है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

3- ट्रेडिशनल चनिया चोली की तो अच्छी खासी पैंठ है ही इन गरबे में. क्योंकि यह ड्रेस पहन कर योग्य आया महिलाएं सहूलियत से  गरबा और डांडिया खेल सकती हैं साथ ही इस ड्रेस को पहनने से वे खूबसूरत तो दिखेंगी ही. इसके अलावा जैकेट की भी गरबे के दौरान धूम रहती है.

4- अब बात करते हैं लड़कों की. इन त्यौहारों के दौरान लड़के कुर्ता पजामा पहनना चाहते हैं .एक तो मौका ही ऐसा होता है सब तरफ पूजा-पाठ और दूसरी तरफ डांडिया और गरबा की धूम. दूसरा यह एक भारतीय परिधान भी है ,जिसकी अपनी अलग पहचान है. इन दिनों लड़कों के ऊपर कुर्ता-पैजामा खूब फबता है और यह काफी आरामदायक भी होता है.

5- अब बात करते हैं आउटफिट्स के कलर की. गरबे में सब तरफ लाल, हरे, पीले और नीले रंग का जोर रहता है. यह रंग सबको पौजिटिव एनर्जी भी देता है. इसीलिए भी यह रंग हमेशा चलन में रहते हैं.

6- गरबे के दौरान कोशिश करनी चाहिए कि कौटन के कपड़ों को ही पहना जाए. इससे आप खूबसूरत दिखेंगे. सिथेंटिक कपड़ों की अपेक्षा कौटन के कपड़े पहनना ज्यादा आरामदायक होता है. इसके अलावा फैब्रिक से तैयार कपड़ों को पहनना अच्छा रहता है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

7- नारंगी और पीले रंग के कपड़ों को पूजा और व्रत के समय काफी शुभ माना गया है और आजकल यह रंग ट्रेंड में भी  है. औरेंज कलर के कपड़े त्यौहारों के लिए सबसे सही पंसद है.

8- कोई भी त्यौहार हो लोग अपने आपको फ्री फील करें तभी त्योहार का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए अधिक टाइट कपड़ो को पहनने से आपको दिक्कत होगी. तो थोड़े खुले कपड़ों को चुनाव करें. आप अच्छे भी दिखोगे और कोई परेशानी भी नहीं होगी.

फैशन में रहने के लिए कपड़ों का चुनाव करें सही

फैशन एक्सपर्ट शिप्रा जी का कहना है कि मन में अक्सर यही कशमकश रहती है कि क्या पहनकर जाएं ताकि हम सबसे अलग दिखे. पहने गए कपड़े आपकी इमेज को बेहतर दिखाते हैं और कई बार पहने हुए कपड़े आपको फूहड़ भी साबित कर सकते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि कपड़ों का चुनाव ठीक से करें. अगर आप औफिस गोइंग हैं तो कपड़ों और उसे कैरी करने के स्टाइल को लेकर यह बात और भी ज्यादा अहम हो जाती है, लेकिन क्या आपके भी मन में अक्सर यहीं सोचते रहते हैं कि आज औफिस क्या पहनकर जाएं या किसे से मिलने जा रहे हैं तो क्या पहने  ताकि लगें सबसे एकदम अलग.

मिडी ड्रेस

औफिस में हाल में मिडी ड्रेस काफी ट्रेंड कर रही हैं  मिडी ड्रेस पहनना एक अच्छा औप्शन हो सकता है. इसके साथ चाहें तो सिम्पल सा इयररिंग और ब्लौक हील वाले सैंडल भी कैरी कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय

लेयर्ड क्रौप टौप्स

लेयर्ड क्रौप टौप्स’ प्लाजो का भी फैशन जीरो पर चल रहा है क्रौप टौप के साथ ब्लैक कलर का प्लाजो पहन सकती हैं हाफ हेयर लेकर पोनीटेल के साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स पहन सकती हैं. जिसमें आप काफी खूबसूरत दिख सकती हैं.

 ह्यूज फ्लोरल मोटिफ्स

बात अगर  पैटर्न्स की करें तो डायग्नल स्ट्राइप्स और ह्यूज फ्लोरल मोटिफ्स का भी फैशन काफी चल रहा है  बात करें लेयर्ड फैशन की इस तरह के स्टाइल स्टेटमेंट  में आप जहां, जितने चाहें, उतने कपड़े पहन सकते हैं लेकिन याद रखें कि आप कौन सा रंग या किस तरह के कपड़े पहन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं दृष्टि धामी की ये साड़ियां

लेयर्ड फैशन


लेयर्ड फैशन में ब्लैक कलर के बौटम पहन सकती हैं इस तरह के आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल के तौर पर आप मेस्सी बन बनाएं. यकीन मानिए कि आपके इस लेयर्ड फैशन को देखकर सबकी निगाहें आप पर ही अटक जाएंगी.

स्टाइलिश हो गए सनग्लासेज

पहले सनग्लासेज धूप से बचने के लिए प्रयोग होते थे. अब ये स्टाइल दिखाने के काम आने लगे हैं. इन का साइज तो बड़ा हुआ ही है, इन के फ्रेम भी स्टाइल सिंबल बन गए हैं. ऐसे में ये धूप से बचने के लिए कम और स्टाइल दिखाने के लिए ज्यादा प्रयोग किए जा रहे हैं. यह बात और है कि सनग्लासेज स्टाइल के साथसाथ आंखों की सुरक्षा के लिए भी बहुत काम आते हैं.

सुरभि जब भी धूप में निकलती थी, तेज धूप से उस की आंखों में परेशानी आ जाती थी. उसे समझ नहीं आता था कि क्या करे? घर वालों ने उसे सलाह दी कि धूप में सनग्लासेज लगा कर निकला करे. इस से तेज धूप आंखों के सामने बेअसर रहेगी. सुरभि ने चश्मा लगाया तो वह अपनी उम्र से बड़ी नजर आने लगी. उस के साथ काम करने वाले उसे बहनजी कह कर चिढ़ाने लगे.

तब एक दिन सुरभि की एक सहेली उसे सनग्लासेज के बड़े शोरूम में ले कर गई. वहां सुरभि ने अपनी आंखों पर कई तरह के सनग्लासेज लगा कर देखे. इन में से एक बहुत अच्छा लगा, जिसे सुरभि ने खरीद लिया. अब जब सुरभि सनग्लासेज लगा कर बाहर निकलती है तो लोग बस देखते रह जाते हैं.

तेज धूप आंखों के आसपास की त्वचा पर बड़ी तेजी से प्रभाव डालती है. यह आंखों में कई किस्म की बीमारियों को भी पैदा कर देती है जैसे आंखों का लाल होना, आंखों में पानी आना, खुजली होना, आंखों में सूजन होना. इस से कभीकभी आंखों को बहुत नुकसान हो जाता है. अच्छी क्वालिटी के सनग्लासेज आंखों को इन परेशानियों से दूर रखते हैं. सनग्लासेज आंखों की सुरक्षा करने के अलावा लगाने वाले को दूसरों से अलग भी करते हैं. ये धूप में आंखों की सुरक्षा और स्टाइल दोनों का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स

कई बार आंखों पर लगाया जाने वाला चश्मा खरीदते समय लोग केवल उस के रूप और रंग को ही देखते हैं. ऐसा करने पर वे कई बार गलत चश्मा भी खरीद लेते हैं, जिस का आंखों पर बुरा असर पड़ता है. खराब चश्मा लगाने से दृष्टि दोष भी पैदा हो जाता है.

आंखों पर पड़ने वाले प्रभाव

सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें आखों की रेटिना पर सीधा प्रभाव डालती हैं. धूल, मिट्टी, हवा में मौजूद दूसरे बैक्टीरिया और वायरस आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं. चश्मा आंखों पर सुरक्षा कवच का काम करता है. आंखों को इन सब परेशानियों से दूर रखता है. समुद्री रेत, बर्फ की सफेदी, कंकरीट आदि आंखों को नुकसान पहुचाते हैं. यदि आंखों पर सही क्वालिटी का चश्मा लगा हो तो इन से आंखों का बचाव किया जा सकता है.

सस्ते लैंस आंखों की सुरक्षा करने में सफल नहीं होते हैं. खराब लैंस से आंखों के स्नायू पर बुरा प्रभाव पड़ता है. लैंस खराब होने पर दिमाग के तंत्रिका तंतुओं को भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. हलके और सस्ते किस्म के लैंस से दिखने वाली आकृति सही से दिखाई नहीं देती है, जिस से सिर और आंखों में दर्द बना रहता है. इस के अलावा तनाव और थकान भी रहती है.

सही लैंस का चुनाव

लैंस चश्मे का सब से अहम हिस्सा होते हैं. सही चश्मे का चुनाव करने के लिए लैंसों को परखना जरूरी है, लैंस को आंख से आधा फुट दूर रख कर सामने किसी एक वस्तु को देखें, चश्मे को थोड़ा इधरउधर हिला कर वस्तु को देखें, अगर वस्तु सही दिखाई दे तो समझें कि चश्मे के लैंस सही हैं, अगर वस्तु का आकार सही से दिखाई न दे तो समझ लें लैंस सही नहीं हैं.

धूप से आंखों को बचाने वाले चश्मे कई तरह के फ्रेमों और रंगों में मिलते हैं. धूप के चश्मे के लिए बहुत गहरे और हलके रंग वाले लैंस सही नहीं होते हैं, अगर लैंस का रंग गहरा है तो बाहर देखने के लिए आंखों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इसी तरह हलके रंग में रोशनी से आंखों का बचाव सही तरह से नहीं हो पाता है, लैंसों के रंग का चुनाव सही हो ताकि आंखों का धूप से बचाव हो सके और देखने में भी कोई परेशानी न हो.

कई तरह के रंग छोड़ने वाले लैंस वाले चश्मे का प्रयोग किसी हालत में नहीं करना चाहिए. इसी तरह मरकरी लैंस वाले चश्मे धूप से आंखों का बचाव तो करते हैं पर ये सामने वाले को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सूर्य की नुकसानदायक किरणें इन से टकरा कर तेजी से लौटती हैं जो सामने वाले की आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है. अगर सामने वाले ने चश्मा न लगाया हो तो उस पर प्रभाव ज्यादा पड़ता है. फोटोक्रोमैटिक लैंस जो प्रकाश के घटने और बढ़ने के साथसाथ हलके और गहरे रंग के होते हैं वे आंखों के लिए सही माने जाते हैं. डबल शेड यानी ऊपर से गहरे रंग और नीचे से हलके रंग वाले चश्मे भी सही माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

सुविधाजनक भी हो

लैंस के साथसाथ चश्मे के फ्रेम का चुनाव भी बहुत सोचसमझ कर करना चाहिए. बाजार में सस्ते और महंगे किस्म के फ्रेम मौजूद हैं. इन के रंग और डिजाइन दोनों इतने खूबसूरत होते हैं कि सही और गलत का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है, अच्छे फ्रेम का पता लगाने के लिए उसे हाथ में ले कर सावधानी से देखना चाहिए.

जिन चश्मों की फ्रेमिंग एक तरह की न हो कर ऊंचीनीची होती है वे आंखों के लिए सही नहीं होते हैं. अच्छे ब्रैंड का चश्मा संतुलित होता है. आंखों पर उस की पकड़ भी सही होती है. आंखों को ठीक तरह से ढकने वाले चश्मे ही सही रहते हैं. इस तरह के चश्मे तेज धूप और धूलमिट्टी से आंखों का बचाव करते हैं.

खराब किस्म के चश्मे आंखों का बचाव करने में सक्षम नहीं होते हैं. धूप के चश्मे की लंबाई भौंहों के किनारों तक होनी चाहिए ताकि आंखों का सही तरह से बचाव हो सके. ज्यादा छोटे और बहुत बड़े फ्रेम आंखों के लिए सही नहीं होते हैं. ये आंखों का सही तरह से बचाव नहीं कर पाते हैं.

यदि फैशन के लिए चश्मा पहनना है तो उस का चुनाव भी सही तरह से करना चाहिए. अच्छे ब्रैंड के सही डिजाइनों वाले चश्मे ही खरीदने चाहिए. ये आंखों की सुरक्षा का खयाल कर के ही बनाए जाते हैं. इन में प्रयोग होने वाले लैंस और फ्रेम की क्वालिटी अच्छी होती है. ये आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. आंखों के अलावा ये चेहरे को भी ध्यान में रख कर बनाए जाते हैं, जो देखने में खूबसूरत लगते हैं और पहनने वाले को स्टाइलिश बनाते हैं, जिस से दूसरों पर प्रभाव डालने में सफल होते हैं.

सावधानी से करें प्रयोग

सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को रोकने वाले चश्मे का ही प्रयोग करें. चश्मा चौंधरहित होना चाहिए. तेज चौंध आंखों के रेटिना को नुकसान पहुंचाती है. चश्मे के लैंस ऐसे हों, जिन में खरोंच पड़ने की संभावना कम से कम हो. खरोंच वाले चश्मे आंखों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं. चश्मे का फ्रेम नौनऐलर्जिक होना चाहिए ताकि आंखों के आसपास की त्वचा पर किसी तरह का कोई प्रभाव न पड़े.

अगर आंखों में किसी तरह का कोई दोष नहीं है तो धूप में निकलते समय केवल धूप वाले चश्मे का ही प्रयोग करें. अगर आप की नजर कमजोर है तो फोटोक्रोमैटिक लैंसों वाले चश्मे का ही प्रयोग करें. शीशे वाले लैंसों की जगह अब प्लास्टिक लैंसों का प्रयोग होने लगा है. प्लास्टिक लैंसों वाले चश्मे का प्रयोग सावधानी से करें. इस में खरोंचें ज्यादा पड़ती हैं. अगर महिलाओं को नजर का दोष है तो वे आंखों में कौंटैक्ट लैंस लगवा सकती है. कौंटैक्ट लैंस लगा कर धूप और धूल में निकलते समय धूप वाले चश्मे का प्रयोग जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

अंबानी की पार्टी में ट्रेडिशनल लुक से छाई ये हीरोइंस, आप भी कर सकती हैं ट्राय

फेमस बिजनेस मुकेश अम्बानी के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर सेलिब्रेट किया, जिसमें बौलीवुड एक्ट्रेसेस नए-नए ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. बौलीवुड एक्ट्रेसेस का फैशन इतना ट्रेंडी हैं कि आप भी उसे फेस्टिवल या शादी में ट्राय कर सकते हैं. इसीलिए आज हम बौलीवुड हसीनाओं के फेस्टिवल या वेडिंग ट्रेंडी आउटफिट्स के बारे में बताएगे…

1. कटरीना का लहंगा करें ट्राय

अगर आप फेस्टिवल में कुछ नया और ट्रेंडी ट्राय करना चाहते हैं तो कटरीना का ये peach कलर का लहंगा जरूर ट्राय करें. प्लेन peach कलर के लहंगे के साथ हैवी इयरिंग्स और सिंपल हेयर स्टाइल आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

#katrinakaif #isabellakaif at #ambaniganpati and @arpitakhansharma home for #ganpatifestival2019 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढें- एक्ट्रेस सरगुन मेहता के ये ट्रेंडी सूट करें ट्राय

2. कृति सेनन की ये साड़ी करें ट्राय 

अगर आप फेस्टिवल के लिए साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो कृति सेनन की ये मिरर वर्क वाली साड़ी ट्राय करें. साथ ही अगर आप अपने लुक को पूरी तरह ट्रेडिशनल दिखाना चाहती हैं तो साड़ी और औफस्लीव ब्लाउज के साथ जूड़ा बनाकर उसमें गजरा वाला लुक ट्राय करें. साथ ही हैवी झुमके आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे.

3. आलिया की ये प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#aliabhatt at #ambaniganpati #ganpatifestival2019 #viralbhayani

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap) on

प्रिंटेड साड़ियां आजकल ट्रेंड में हैं अगर आप साड़ियों के कलेक्शन में फेस्टिवल के लिए साड़ी जोड़ना चाहती हैं तो आलिया की ये प्रिंटेड साड़ी के साथ सिंपल पिंक कलर का औफस्लीव ब्लाउज परफेक्ट रहेगा. वहीं इस साड़ी के साथ ज्वैलरी के लिए आलिया की तरह हैवी इयरिंग्स  जरूर ट्राय करें.

4. नीता अम्बानी का ये लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#nitaambani #ishaambani at their home #ganpati #ganpatifestival2019 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अगर आप फेस्टिवल में लहंगा ट्राय करना चाहते हैं तो नीता अंबानी का ये लुक जरूर ट्राय करें. सिंपल पिंक गुजराती पैटर्न का ये लहंगा आपके लिए फेस्टिवल में परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को कमप्लीट करेगा. साथ ही ज्वैलरी की बात करें तो आप लहंगें से बिल्कुल अलग ग्रीन या हरे कलर की कुंदर की ज्वैलरी करें ट्राय.

ये भी पढ़ें- ‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस निया के ये लुक हैं फेस्टिवल के लिए परफेक्ट

बता दें, बौलीवुड सेलेब्स अक्सर फेस्टिवल के मौके पर नए-नए आउटफिट्स और फैशन ट्राय करते रहते हैं.

‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस निया के ये लुक हैं फेस्टिवल के लिए परफेक्ट

छोटे परदे का हिट शो ‘जमाई राजा’ एक बार फिर लोगों को एंटरटेन करने आ रहा है. शो की मेन स्टार कास्ट यानी रवि दुबे और निया शर्मा सालों बाद एक साथ दोबारा नजर आने वाले हैं. ड्रामा-थ्रिलर से भरपूर इसी सीरियल में रवि और निया अपनी सेक्सी कैमेस्ट्री के साथ औनस्क्रीन किस करते नजर आने वाले हैं. पर आज हम बात सीरियल जमाई राजा की नही बल्कि एक्ट्रेस निया शर्मा की करेंगे. निया अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैशन की हौट फोटोज शेयर करती रहती हैं पर आज हम उनके इंडियन फैशन के बारे में बात करेंगे, जिसे आप किसी फेस्टिवल, वेडिंग या पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

1. डार्क स्किन के लिए निया का ये लहंगा है परफेक्ट

आजकल मार्केट में नेट वर्क वाले डिजाइन काफी पौपुलर हैं. अगर आप किसी फेस्टिवल शादी या पार्टी में लहंगा ट्राय करना चाहते हैं तो निया शर्मा का ये लुक परफेक्ट है. सिंपल स्काई ब्लू कलर वाला लहंगा आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी दिखाने में भी मदद करेगा. साथ ही ज्वैलरी की बात करें तो कोशिश करें की लहंगा हैवी हो तो ज्वैलरी सिंपल रखें. क्योंकि अगर आपकी ज्वैलरी हैवी होगी तो लोगों की नजर आपके लुक पर कम जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

Alexa! Match my eyeshadow with my outfit and wing the eyeliner sharper than anyone .!!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में बौलीवुड हीरोइंस से कम नहीं शाहिद की वाइफ मीरा

2. सिंपल वाइट कलरफुल साड़ी के साथ हैवी इयरिंग्स करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A lot like ?!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

अगर आप कुछ सिंपल ट्राय करना चाहते हैं तो निया की तरह वाइट कलर की साड़ी विद कलरफुल पैटर्न वाली साड़ी के साथ गोल्ड कलर के हैवी इयरिंग्स आपके लुक को बैलेंस और स्टाइलिश दिखाने में मदद करेगा.

3. वाइट और यैलो कलर का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अगर आप किसी शादी या फेस्टिवल के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो यैलो के साथ सिंपल यैलो कलर का औफस्लीव ब्लाउज जरूर ट्राय करें. साथ ही गोल्डन कलर के इयरिंग्स आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- 47 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं तब्बू

बता दें, हाल ही एक्टर रवि दुबे ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर शो की झलक दिखाते हुए अपनी निया शर्मा के साथ औनस्क्रीन किस की वीडियो शेयर करते हुए अपने इस सीन में असहज होने की बात कही थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें