पापा आमिर खान के तलाक के बाद बेटी Ira ने किया पोस्ट, लिखी ये बात

बौलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में फैंस को अपने और किरण राव के तलाक की खबर से फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को झटका दिया था. हालांकि दोनों ने साथ में आकर एक इंटरव्यू भी दिया था. इसी बीच आमिर खान की बेटी Ira ने तलाक की खबर के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस वायरल कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

पापा के तलाक के बाद किया पोस्ट

ira

आमिर के तलाक की खबरों के बाद उनकी बेटी Ira (Ira Khan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘अगला रिव्यू कल. आगे क्या होने वाला है?’ Ira के इस पोस्ट के बाद फैंस इसे आमिर खान और किरण राव के तलाक से जोड़ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने 56 साल की उम्र में लिया दूसरा तलाक, टूटी 15 साल पुरानी शादी

तलाक पर बोले आमिर-किरण

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nimrat Kaur Fanclub (@nimratkaur_143)

तलाक के खबर आने के बाद आमिर और किरण ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अभी खुश हैं साथ में काम करते हुए मिलकर अपने बेटे आजाद को पालेंगे. वहीं इस वीडियो में आमिर खान और किरण राव एक-दूसरे हाथ पकड़े हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे थे. वहीं इस वीडियो पर फैंस के कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इसी बीच टीवी और फिल्मी सितारे अपना रिएक्शन दे रहे हैं, जिनमें हिना खान और राखी सावंत जैसे सितारे शामिल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

बता दें कि आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे 2 बच्चे जुनैद और Ira हैं. वहीं साल 2002 में दोनों का तलाक होने के बाद साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी की थी, जिनका एक बेटा आजाद है.

ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2.0: Ankita ने किया Sushant से जुड़े सवाल को नजरअंदाज, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

आमिर खान ने 56 साल की उम्र में लिया दूसरा तलाक, टूटी 15 साल पुरानी शादी

बौलीवुड में जहां बीते दिनों अचानक शादी का सिलसिला जारी हो गया था. तो वहीं सुपरस्टार आमिर खान ने अचानक तलाक की खबर से फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, बौलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने तलाक ले लिया है, जिसके बाद उन्होंने एक जौइंट स्टेटमेंट दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

15 साल पुरानी शादी टूटी

amir

एक्टर आमिर खान ने अपनी तलाक की खबर से फैंस को झटका लगा है. इसी बीच अपनी शादी टूटने की खबर पर मोहर लगाते हुए आमिर खान उनकी वाइफ ने लिखा, 15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव शेयर किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा. अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरु करने जा रहे हैं. अब हम पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को पेरेंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे. हमने कुछ समय पहले अलग होने का प्लान किया है और अब हम अलग हो चुके हैं.

बेटे के लिए कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kiran Rao Khan (@_kiranraokhan)

अपनी शादी टूटने की खबर के साथ बेटे आजाद को लेकर कहा कि हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित पेरेंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे. इसके अलावा हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट में भी साथ काम करते रहेंगे. हमारे परिवारों और दोस्तों का सपोर्ट और हमारे रिश्ते को समझने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. इसके बिना हम यह इतना बडा फैसला नहीं ले पाते. हम अपने शुभचिंतको के आशीर्वाद की कामना करते हैं औऱ उम्मीद करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को एक अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरुआत की तरह लेंगे. शुक्रिया किरण औऱ आमिर.

बता दें, आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से दूसरी शादी की थी, जिनसे उनका बेटा आजाद है.

अमेरिका में बुलिंग का शिकार हो चुके हैं 3 Idiots में लोगों को हंसाने वाले ये एक्टर, पढें खबर

‘जहाँपनाह तुसी ग्रेट हो… टोफू कबूल करो’,  ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म के इस मजेदार संवाद से चर्चित होने वाले अभिनेता ओमी वैद्य भारतीय अमेरिकन एक्टर है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में जन्में ओमी को हमेशा अलग और चुनौतीपूर्ण कहानियां प्रेरित करती है. उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया है. वे एक फिल्ममेकर भी है. बचपन से कुछ अलग करने की इच्छा रखने वाले ओमी का साथ दिया उनके परिवार वालों ने, जिसके परिणाम स्वरुप वे यहाँ तक पहुंचे. हंसमुख स्वभाव के ओमी ने अधिकतर कॉमेडी फिल्में की और कामयाब रहे. लॉक डाउन में इन दिनों वे अमेरिका में अपने परिवार के साथ है और क्वारेंटाइन स्पेशल वेब मिनी सीरीज मेट्रो पार्क में काम किया है. जिसे लेकर बहुत खुश है. वाशिंगटन डीसी से उन्होंने अपनी जर्नी के बारें में बात की, पेश है कुछ खास अंश. 

सवाल-इस वेब सीरीज को करने की ख़ास वजह क्या है?

इसका चरित्र मुझसे बहुत मेल खाता हुआ है. मैंने भी पटेल से शादी की है, मेरे दो बच्चे है और मैं भी अमेरिका में रहता हूं. ये कांसेप्ट मुझे अच्छा लगा, जो मेरे लाइफ से प्रेरित था. पहले की सभी भूमिकाओं से ये अलग है साथ ही मैंने इसके निर्देशक के साथ पहले भी काम किया है. मुझे पता था कि ये कहानी बहुत ही इमानदारी से कही जाएगी. इसलिए हाँ कर दी.

सवाल- इसमें आपकी भूमिका क्या है?

इसमें मेरी भूमिका कन्नन पटेल की है, जो मेट्रो में रहता है और बहुत ही सोफिस्टेकेटेड इंसान है और अमेरिकन बनना चाहता है और वह अपने ब्रदर इन लॉ और उसके परिवार को समझाता है कि वह ऐसा क्यों करना चाहता है. यूथ इससे काफी रिलेट कर पाएंगे. 

सवाल-इस चरित्र से आप अपने आपको कितना जोड़ पाते है?

रियल लाइफ में मैं इस भूमिका से अपने आपको काफी जोड़ पाता हूं. मुझे याद आता है जब मेरी पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी. मैं उस समय वहां था मेरी पत्नी दर्द से परेशान थी और मुझे भला-बुरा कह रही थी. ये सारी बातें मेरे साथ घट चुकी है, जिसमें पति अपनी पत्नी की दुःख को कम करने की कोशिश करता है, पर हो नहीं पाता. बहुत सारे कॉमेडी इस दौरान बनते रहते है. जब आपको पहला बच्चा मिलता है, तो ख़ुशी के साथ-साथ बहुत सारी एंजायटी भी होती है. 

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी ने निभाया ‘बेटी’ होने का फर्ज, ऐसे की ऑनस्क्रीन पिता की मदद

सवाल-थ्री इडियट्स का ‘चतुर रामालिंगम’ चरित्र इतना पोपुलर होगा, क्या आपने कभी सोचा था?

मैंने कभी नहीं सोचा था, मुझे तो एक हिंदी फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा था, जो मेरी दिली इच्छा थी, जिसके निर्देशक राजू हिरानी और कलाकार आमिर खान और करीना कपूर है, ऐसे में मेरी उम्मीद अपनी छाप छोड़ने की कम थी. इसके अलावा दर्शकों को मेरा काम पसंद आयें और मुझे एक और मौका आगे फिल्मों में काम करने को मिले बस इसी इच्छा से मैंने उस चरित्र को किया था. इसके लिए बहुत मेहनत की. चरित्र में अपने आपको ढाल लिया, क्योंकि मैं भले एक ही फिल्म बॉलीवुड में करूँ, पर इमानदारी से करूँ, इसी सोच के साथ मैंने अपना वजन घटाया, बढाया, बाल मुड़वा लिए, विग पहना आदि सबकुछ किया, क्योंकि मुझे उस निर्देशक पर विश्वास था. इस वेब सीरीज को भी मैंने उसी लगन और मेहनत से किया है इसमें अगर सफलता मिले तो अच्छा है और न मिले तो भी मैं अधिक सोचता नहीं आगे निकल जाता हूं. 

सवाल-आपने अधिकतर कॉमेडी फिल्में की है, इसकी वजह क्या है? क्या आप ऐसी फिल्में अधिक पसंद करते है?

मैं अमेरिका में पला बड़ा हुआ. यहाँ मैं माइनोरिटी में आता हूं. जहाँ मैं पैदा हुआ वहां सारे श्वेत लोग कम इनकम ग्रुप और कम पढ़े-लिखे लोग रहते है. वहां मेरा बहुत बुलिंग हुआ करता था, रेसिज्म था. उस समय या तो आप डर जाओं या फिर स्ट्रोंग बन जाओं. मैं स्ट्रोंग बना और इन लोगों को कॉमेडी कर हंसाकर अपना दोस्त बनाता रहा. इसके अलावा अभी हिंदी फिल्म में कॉमेडियन को अच्छी भूमिका मिलती है, पर आज से 15 साल पहले कॉमेडियन को साइड रोल मिलता था. इसलिए आपको मजेदार और कुछ अलग करने की जरुरत होती थी. मैंने स्कूल में पढ़ते हुए अभिनय किया साइड रोल मिले पर अवार्ड भी मिला, क्योंकि मैंने सबसे अलग काम किया, जबकि मेरी स्किन कलर, हाइट सब अलग था. एक कलाकार कैसा भी दिखता हो, पर उसका अभिनय अच्छा होना चाहिए . मैंने बहुत सारे कॉमेडी की भूमिका निभाई और अब इसमें पारंगत हो गया हूं. मैंने ड्रामा भी की है. मैंने हमेशा किसी भी चरित्र की गहराई में जाना पसंद किया है. कॉमेडी के लिए सही राइटिंग और टाइमिंग का होना आवश्यक है, इससे कॉमेडी अपने आप बन जाती है. कुछ लोग जरुरत से अधिक एक्टिंग कर हंसाने की कोशिश करते है, पर वह काम नहीं करता. चतुर रामालिंगम की भूमिका भी एक सहज भूमिका थी. 

सवाल-आपको अभिनय की प्रेरणा कहां से मिली?

एक कलाकार घंटो इंतजार के बाद जब 5 मिनट का शूट करता है तो उससे जो ख़ुशी उसे मिलती है. उसे बयान करना संभव नहीं. कई सारे कलाकार सालों मेहनत करते रहते है, जबकि वे कुछ और कर एक सुकून की जिंदगी बिता सकते है, पर वे करते नहीं. अभिनय एक नशा है, जिसके लिए किसी प्रेरणा की जरुरत नहीं खुद की ख़ुशी होती है. 

सवाल-आपने हिंदी और अंग्रेजी दोनों फिल्में की है, किसमें अधिक संतुष्टि मिलती है?

मेरे लिए माध्यम कोई बड़ी चीज नहीं होती. कंटेंट और करैक्टर मेरे लिए खास होता है, जिसमें दर्शक मुझे देखना चाहे. इससे अगर उन्हें कोई मेसेज मिले या फिर उन्हें भाग दौड़ की जिंदगी से थोड़ी राहत मिले वही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती है. आज डॉक्टर्स सभी की लाइफ बचा रहे है, मेरा अस्तित्व इस हिसाब से कुछ भी नहीं, लेकिन आज के परिवेश में थोड़ी ख़ुशी सबको देने की कोशिश कर रहा हूं. 

सवाल-लॉक डाउन के बाद हॉलीवुड और बॉलीवुड में किस तरह का बदलाव होगा? आपकी सोच क्या  है?

काम के तरीकों में बदलाव होगा. अब बड़े निर्माताओं और छोटे निर्माताओं के बीच के पॉवर बराबर हो जायेंगे. इससे नयी कहानियां और नए कलाकारों का परिचय होगा. साथ ही जिनका कलाकारों का सम्बन्ध बॉलीवुड परिवार से नहीं है, उन्हें भी काम मिलेगा. खान कलाकारों का बर्चस्व कम हो जायेगा. ये प्राकृतिक उठा पटक है, जिसे देखने के लिए मैं उत्साहित हूं. फिल्में सफ़र करेंगी, क्योंकि अभी बड़ी फिल्मों के लिए ही लोग थिएटर जायेंगे. 

अमेरिका में कई क्वारेंटिन शोज बन चुके है, जिसे लोग पसंद कर रहे है. भारत में भी इसकी मांग आगे बढ़ेगी. 

ये भी पढ़ें- Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’ का हुआ Transformation, Viral Photos

सवाल-आपके सफलता में परिवार का सहयोग कितना रहा?

परिवार ने बहुत सहयोग दिया है. मेरी माँ मुंबई में एक्टिंग करना चाहती थी, पर उनके पिता ने उन्हें करने नहीं दिया, क्योंकि इंडस्ट्री महिलाओं के लिए अच्छी नहीं है. उसने अपनी ड्रीम छोड़कर अमेरिका आ गयी. यहाँ आने के बाद उन्होंने मुझे नाटकों में काम करने, डांस करने आदि के लिए प्रेरित किया और मैं यहाँ तक पहुंचा. मेरी पत्नी डॉ. मिनल पटेल का भी बहुत सहयोग रहा. जब मैं महीनों शूटिंग पर जाता हूं, तब उसने मेरे दोनों बच्चों कैडन और कियारा को अकेले खुद के कैरियर के साथ सम्हालती रही. इस वजह से मैंने अपने आपको उस रूप में ढाल पाया, जैसा मैं बनना चाहता था. इसके अलावा जब काम नहीं मिलता उस समय मानसिक स्थिरता को बनाये रखने के लिए परिवार ही आपके साथ होता है. 

सवाल-कोरोना काल में क्या मेसेज देना चाहते है?

दुनिया अनलॉक होगी. लोगों के हाथ में धन फिर से आयेंगे, लेकिन अभी आपको सावधान और धैर्य रखने की जरुरत है. अभी जीवन में कैरियर, लक्ज़री आईटम, पैसा जरुरी नहीं. अभी आप खुद, आपके आसपास के लोग, परिवार जीवित रहे और स्वस्थ रहे. यही सबकी सोच होनी चाहिए. 

 

Aamir Khan की बेटी Ira ने पहनी ‘सौतेली मां’ की गिफ्ट की हुई साड़ी तो दोस्त ने पूछा ये सवाल

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच बीते दिन लोगों ने अपने घरों में ईद (Eid 2020) का सैलिब्रेशन करते नजर आए. वहीं फिल्मी सितारे भी अपनी फैमिली संग नजर आए. इसी बीच आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने भी लाल रंग की साड़ी में फैंस को ईद की बधाई दी, लेकिन इस साड़ी की खास बात ये है कि ये साड़ी इरा को उनकी सौतेली मां किरन राव ने गिफ्ट की है. आइए आपको दिखाते हैं इरा की लेटेस्ट फोटोज…

सौतेली मां ने गिफ्ट की थी ये साड़ी

हर वक्त फंकी फैशन में नजर आने वाली इरा ने जब ईद के मौके पर साड़ी में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके दोस्तों ने उनसे सवाल पूछ डाला कि क्या ये वही साड़ी है जो किरण आंटी ने उन्हें दी है. इसके जवाब में उन्होंने बताया था कि हां ये वही साड़ी है. लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने इसे उल्टा पहन लिया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

ट्रेडिशनल लुक में हटकर नजर आई इरा

 

View this post on Instagram

 

Quarantine buddy🧡

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

उल्टी साड़ी पहनने के बावजूद आमिर खान की बेटी इरा खान लाल रंग की साड़ी मे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहन रखा है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

खूबसूरत अंदाज में पहनी साड़ी

इरा खान ने साड़ी के लुक को और बेहतर बनाने के लिए चूड़ियां और झुमका भी कैरी किया है. वहीं फैंस को इरा खान की फोटोज को बेहद पसंद कर रहे हैं, जिसके कारण इरा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है.

इरा ने दी ईद की मुबारक

इरा खान ने अपनी साड़ी में इन फोटोज को शेयर करते हुए अपने फैंस को ईद की बधाई देते हुए लिखा कि ‘ईद मुबारक… ’ लिखकर फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की.

बता दें, आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा अक्सर फंकी फैशन के लिए सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं उनके इस फैशन का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है.

ये  भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते ‘Naagin 4’ से कटा Rashami Desai का पत्ता! पढ़ें पूरी खबर

आमिर खान की बेटी इरा ने कराया ऐसा फोटोशूट, फोटो देख हो जाएंगे हैरान

बौलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान लाइमलाइट में कम रहती हैं, हालांकि वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में इरा ने अपना एक फोटोशूट कराया है. लेकिन बता दें कि ये फोटोशूट काफी अलग है. इसमें न सिर्फ इरा का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है बल्कि एक क्रेजिनेस भी दिख रही है.

डिफ्रेंट लुक में नजर आई इरा

इरा का मेकअप भी इसमें बहुत डिफ्रेंट है. इरा का ऐसा अंदाज आपने कभी नहीं देखा होगा. कभी इरा फंकी लुक में नजर आ रही हैं तो कभी बोल्ड.  बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें  लिखा था- Who Are you?

ये भी पढ़ें- भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं रियल लाइफ के ये 4 कपल

ये है इरा का बौयफ्रेंड

 

View this post on Instagram

 

Hope your Spring Break was sunny and smiley as @mishaalkirpalani’s, which of course, I piled onto ❤❤❤ ? @sahirahoshidar

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

इरा ने कुछ दिनों पहले ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया था. इरा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वो रिलेशनशिप में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने उनसे पूछा था कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं तो इरा ने मिशाल के साथ अपनी तस्वीर शेयर बताया था कि वो मिशाल को डेट कर रही हैं.

बौलीवुड में है डेब्यू की खबरें

इरा के बौलीवुड डेब्यू को लेकर भी पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही हैं, लेकिन अभी कंफर्म नहीं है कि इरा बौलीवुड में कब आएंगी. बता दें कि पिछले साल कॉफी विद करण शो में आमिर ने बताया उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा बॉलीवुड में आना चाहते हैं. लेकिन अगर उनके बच्चे इस इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं हुए तो वो बच्चों के लिए यहां मौके नहीं बनाएंगे. आमिर ने ये भी बताया था कि इरा को फिल्म मेकिंग ज्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें- भाई बहन के प्यार की डोर को और भी मजबूत बनाते हैं ये गाने

बता दें कि इरा की फैन फौलोइंग काफी जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 70 हजार से ज्यादा फौलोअर्स हैं.

‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने बौलीवुड को कहा अलविदा

नेशनल अवार्ड जीत चुकी जायरा वसीम ने एक्टिंग की दुनिया से पीछे हटने का फैसला ले लिया है. रविवार को सोशल मीडिया पर जायरा ने यह बताते हुए घोषणा की वह इस काम से खुश नहीं हैं. यह काम उन्हें ईमान से दूर कर रहा है. फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से फिल्मी दुनिया में शोहरत हासिल करने वाली जायरा ने अपने सोशल मीडिया पर छह पेज के मैसेज में ये सारी बातें लिखी हैं…

मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई… 

“पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. मेरे बौलीवुड में कदम रखते ही फेमस होने के रास्ते खुल गए. जहां मुझे लोगों के दिल में जगह मिली वहीं मुझे युवाओं का रोल मौडल बना दिया गया. हालांकि मैंने कभी इतना सब कुछ सोचा नहीं था. खासकर सफलता और विफलता के मेरे विचारों के संबंध में, जिन्हें मैंने समझना एवं खोजना अभी शुरू ही किया है.”

ये भी पढ़ें- खुलासा: मलाइका-अर्जुन के रिलेशन को लेकर ऐसा था बेटे अरहान का रिएक्शन

मैं यहां खुश नहीं हूं…

जायरा ने कहा आगे लिखा है- मुझे इस इंडस्ट्री में पांच साल पूरे हो गए है लेकिन मैं खुश नहीं हूं. मुझसे ऐसा लग रहा है कि मैं कोई और बनने के कोशिश में थी और बन कुछ और गई. लेकिन जब मैंने खुद को समझना शुरू किया तो समझ आया कि जिसमें मैंने अपना वक्त, मेहनत और भावनाएं लगाकर एक नए लाइफस्टाइल को अपनाने कि कोशिश की थी उसमें मैं फिट तो हो गई लेकिन अब मुझे लगता है मैं इस जगह के लिए बनी ही नहीं हूं. इस इंडस्ट्री से मुझे बहुत प्यार और सहयोग तो मिला लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर धकेल दिया. मैं जाने-अंजाने में ईमान के रास्ते से भटक गई हूं. धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया है.

यह सफर बहुत थकावट भरा था. जीवन बहुत छोटा है, लेकिन खुद के साथ लड़ाई लड़ना बहुत लंबा रहा. मैं आज इस इंडस्ट्री से खुद को आधिकारिक तौर पर अलग करती हूं.’’

ये भी पढ़ें- ‘‘पद्मावत’’ के विरोध से मीजान को मिली सीख, कही ये बात…

लोगों ने किया ट्रोल…

सोशल मीडिया पर जायरा के इस पोस्ट से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनको सपोर्ट किया तो वहीं कइयों ने उन्हें एक बार फिर सोचने कि राय दी. लेकिन कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है.

पहले भी हुए हैं विवाद…

बौलीवुड में मुकाम बनाना इतना आसान नहीं है लेकिन ‘दंगल गर्ल’ जायरा ने बहुत कम समय में ये मुकाम हासिल कर लिया. लेकिन जैसे जैसे जायरा मशहूर होती गई उनके साथ विवाद का सिलसिला भी शुरू होता चला गया. मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जायरा का हमेशा विरोध किया. ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान उनके कटे हुए बालो की फोटो सामने आई थी जिसे कट्टरपंथियों ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया था. ऐसे कई हादसे जायरा के साथ होते रहे है. कई बार तो जायरा और उसके परिवार को जान से मरने की धमकी भी दी गई है.

आज भले ही जायरा ने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला ले लिया है लेकिन काम के मामले में जायरा बहुत प्रोफेशनल रही हैं. उनके व्यवहार और काम की निर्माताओं ने भी तारीफ की है. जायरा की आखिरी फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ होगी. जिसे शोनाली बोस ने निर्देशित किया है.

एडिट बाय- निशा राय

‘लाल सिंह चड्ढा’ में तीसरी बार साथ होगें आमिर खान और करीना

‘थ्री इडियट्स’’और ‘तलाश’’ के बाद अब करीना कपूर खान तीसरी बार आमिर खान के साथ फिल्म ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ करने जा रही हैं. ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ कोई मौलिक फिल्म नहीं है, बल्कि हौलीवुड स्टूडियो ‘‘पैरामांउट पिक्चर्स’’ की औस्कर विजेता फिल्म ‘‘फौरेस्ट गम्प’’ से प्रेरित फिल्म है. जिसमें हौलीवुड स्टार टौम हैंक्स लीड रोल में थे.

इस फिल्म का निर्माण खुद आमिर खान अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘‘आमिर खान प्रोडक्शन’’ के तहत ‘‘वायकौम 18 मोशन पिक्चर्स’’ के साथ मिलकर कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक होंगे ‘‘सीक्रेट सुपरस्टार’’ फेम निर्देशक अद्वैत चंदन. 2020 में क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के लेखक अतुल कुलकर्णी हैं.

इसलिए खास है ये फिल्म…

रौबर्ट जेमेकिंस निर्देशत 1994 की सर्वाधिक सफल अमरीकन फिल्म ‘‘फौरेस्ट गम्प’’ मूलतः उपन्यासकार विंस्टन ग्रूम के 1986 में प्रकाशित इसी नाम के उपन्यास पर बनायी गयी थी. इस फिल्म में फौरेस्ट गम्प के कई सालों की जिंदगी का चित्रण है. जो अलबामा के दयालु इंसान है. वह संयुक्त राज्य अमरीका में बीसवीं शताब्दी के कई ऐतिहासिक घटनाक्रमों को प्रभावित करते हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए टौम हैंक्स को 1995 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का औस्कर अवार्ड मिला था. 55 मिलियन डौलर में बनी इस फिल्म ने उस वक्त लगभग 678 मिलियन डौलर की कमाई की थी.

‘‘वौयकौम 18 स्टूडियो’’ के सी ओ ओ अजीत अंधारे कहते हैं- ‘‘आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा शुरू करते हुए हम बेहद खुश हैं. अमरीकन फिल्म ‘‘फौरेस्ट गम्प’’के जिक्र के बिना विश्व सिनेमा की बात करना ही अधूरी है. भारतीय दर्शकों के लिए इस क्लासिकल फिल्म पर फिल्म बनाने का प्रयास हम लंबे समय से कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- कबीर सिंह फिल्म रिव्यू: लीक से हटकर लव स्टोरी

आमिर खान कर रहे थे इंतजार…

इस विषय पर बनी फिल्म करने के जुनून को आमिर खान कई सालों से जीते आए हैं. हमें जिम गियानोपुलोस, एंड्यू गैम्पर और पैरामाउंट की टीम का जिस तरह से हमें सहयोग मिलता रहा है, उसके लिए हम उनके आभारी है.’’ जबकि पैरामाउंट पिक्चर्स के सी ओ ओ एंड्यू गैम्पर ने कहा- ‘‘हम आमिर खान प्रोडक्शन और ‘वौयकौम 18’ साथ जुड़कर उत्साहित हैं.’’

ये भी पढ़ें- Web Series Review: कोटा फैक्ट्री

मैं छोटी-छोटी बात पर रोने लगता हूं : आमिर खान

इंडस्ट्री में ‘परफेक्शनिस्ट’ के नाम से परिचित अभिनेता आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की. आज वे एक सफल निर्माता, निर्देशक, स्क्रीनप्ले राइटर, टीवी प्रस्तुतकर्ता और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. वे बौलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनाने की श्रेणी में आते हैं. उनकी अधिकतर फिल्मों के  सफल होने में उनका खुद हर फिल्म को बनाने में सक्रिय होना है. उन्हें साल 2003 में पद्मश्री और वर्ष 2010 में पद्मभूषण अवार्ड भी मिल चुका है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘ठग औफ हिन्दोस्तान’ बौक्स औफिस पर अच्छी नहीं चली, जिसे वे अपनी गलती मानते हैं. अभी उन्होंने अपनी प्रोडक्शन हाउस में एक फिल्म ‘रूबरू रोशनी’ बनायीं, जिसे सोशल मीडिया और टीवी पर प्रसारित की गया. फिल्म की सफलता पर बातचीत हुई, पेश है अंश.

इस फिल्म को करने की इच्छा कैसे हुई?

ये एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है, जब इसे निर्देशक स्वाति चक्रवर्ती ने मुझे बताया कि वह क्षमा याचना पर एक फिल्म बनाना चाहती हैं, जिसमें 3 कहानी है और सच्ची है, तो मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने सोचा कि पूरी दुनिया में हम सब किसी को माफ करना भूल गए हैं. हमारी सहनशक्ति कम होती जा रही है. इसलिए इसके बारें में बात करना जरुरी है. अगर आप किसी को माफ करते हैं, तो सबसे पहले आप खुद के घाव को भरते हैं और आपका भविष्य खराब नहीं होता. हर व्यक्ति को ये ध्यान रखना चाहिए कि अगले की सुने उसे कहने का मौका दें, तभी एक अच्छा माहौल आपके आस-पास बन सकता है.

फिल्म ‘रूबरू रोशनी’ का शीर्षक कैसे दिया? इसका अर्थ क्या है?

रूमी की एक इंग्लिश कविता है, जिससे ये शीर्षक मिला, जिसका अर्थ है, जब प्रकाश आपके जीवन में प्रवेश करती है. इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ था और रूबरू रोशनी शीर्षक मिला.

आपके जीवन में कभी ऐसा समय आया, जब आपने किसी को माफ न किया हो और अब पछताते हैं?

मेरा झगड़ा फिल्म ‘इश्क’ के दौरान अभिनेत्री जूही चावला से हुआ था और मैंने 7 साल तक उनसे बात नहीं की थी. छोटी बात थी, पर मैं इतना अपसेट हो गया था कि सेट पर उनके साथ बैठता नहीं था और न ही उन्हें हेलो या बाय कहता था. शूटिंग के अलावा सेट पर कभी बातचीत भी नहीं करता था. जब मेरी और रीना का डिवोर्स हुआ और मीडिया में बात फैली, तब उनका फोन आया कि वह मुझसे मिलना चाहती हैं और मुझे डिवोर्स से रोकना चाहती हैं. मैं उस समय किसी से मिलना भी नहीं चाहता था, लेकिन वह आईं और रीना को न छोड़ने की सलाह दी थी. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उसके दिल में मेरे लिए जगह थी. जिससे वह मेरे मुश्किल घड़ी में मुझसे मिलने आई थी. अभी मैं बहुत इमोशनल हूं और छोटी-छोटी बात पर रोने लगता हूं.

आप हर फिल्म में अपना अलग चेहरा बना लेते हैं इसकी वजह क्या है?

मैं ऐसा इसलिए करता हूं ताकि फिल्म रियल लगे, अगली फिल्म के लिए मैंने अपने केश और दाढ़ी बढ़ाई है. इससे मैं कुछ भी चेहरे पर परिवर्तन कर सकता हूं और चरित्र के हिसाब से आगे बढ़ सकता हूं. अभी मेरे पास कई कहानियां है, पर अभी किसी को फाइनल नहीं किया है. इसके अलावा मैं अगली फिल्म में पतला दिखने वाला हूं और उसके लिए मेहनत कर रहा हूं.

अगर आपकी बायोपिक बने, तो आपकी भूमिका में किसे देखना पसंद करेंगे?

मेरा बेटा जुनैद अच्छा कर सकता है.

आपकी किसी फिल्म के सफल न होने पर जिम्मेदार किसे मानते हैं?

दर्शक मेरे नाम से फिल्म देखने आते हैं और इसकी जिम्मेदारी मेरी है. इसलिए फिल्म के सफल न होने में मैं अपनी गलती मानता हूं. दर्शक पूरी तरह से अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आजाद हैं और मैं इसे स्वीकारता हूं.

नाकामयाबी से उबरने के लिए आपने क्या किया?

इससे उबरने के लिए एक अच्छी फिल्म करने की जरुरत होती है. जो मैं कर रहा हूं. अभी मेरे पास 4 अच्छी स्क्रिप्ट है. सबको करना चाहता हूं. इस बार मैं जल्दी निर्णय लूंगा, ताकि सभी फिल्में बन सकें. इन सभी मैं एक्टिंग करूंगा.

आपके बेटे जुनैद का क्या प्लान है?

उसने कई नाटकों में काम किया है और विदेश से अभिनय की ट्रेनिंग भी ले चुका है. उसके लिए अच्छी स्क्रिप्ट खोज रहा हूं. मैं उसे भी स्क्रीन टेस्ट के द्वारा ही फिल्मों में लाना चाहता हूं. उसका चेहरा मेरी पत्नी रीना की तरह है, लेकिन उसकी ऊंचाई मेरी तरह है. उसकी और मेरी रूचि फिल्मों को लेकर एक जैसी है. मैं उसे चरित्र भूमिका, मुख्य किरदार के रूप में काम देखना चाहता हूं, जिससे उसकी पहचान उस भूमिका से मिले.

पुरस्कार का मिलना आपके लिए कितना महत्व रखता है?

मैं हमेशा इससे दूर रहता हूं, मेरे हिसाब से अवार्ड देने वाले ज्यूरी मेंम्बर कई बार फिल्म इंडस्ट्री से नहीं होते, ऐसे में उनके द्वारा निर्धारित पुरस्कार का कोई महत्व नहीं. अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा व्यक्ति मुझे पुरस्कार दे, तो मुझे खुशी होगी. अगर लता मंगेशकर कभी मुझे अवार्ड देंगीं, तो वह पल मेरे लिए बहुत मूल्यवान होगा. औस्कर का अनुभव मेरे लिए भी बहुत अच्छा रहा है. वहां मेरी फिल्म का 5 वें पोजीशन पर भी पहुंचना मेरे लिए बड़ी बात है, क्योंकि वहां प्रतियोगिता बहुत कठिन होती है.

2019 में कंटेंट पर आधारित फिल्मों का होगा बोलबाला

गत वर्ष से सबक लेते हुए 2019 में बौलीवुड में कंटेंट को प्रधानता देने वाली फिल्में ज्यादा आने वाली हैं. वास्तव में डिजीटल की बढ़ती लोकप्रियता और 2018 में जिस तरह से आमीर खान, सलमान खान व शाहरुख खान जैसे दिग्गजों की फिल्में बाक्स आफिस पर मात खायी हैं, उसी के चलते अब यह दिग्गज भी इस साल कुछ नया और कंटेंट को महत्व देने वाली फिल्में करने पर आमादा नजर आ रहे हैं. इस वर्ष जिस तरह की फिल्में आने वाली हैं, उनमें ऐतिहासिक, राजनीतिक, बायोपिक, देशभक्ति, एक्शन, ड्रामा, रोमांस, पीरियड सहित विविधता पूर्ण फिल्मों का समावेश है.

2019 की शुरुआत यानी कि ग्यारह जनवरी के दिन एक साथ ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, ‘उरी’, ‘बटालियन 609’ जैसी फिल्मों के प्रदर्शन के साथ होगी.

उरीः आदित्य धर निर्देशित 2016 में भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित यथाथपरक फिल्म ‘‘उरी’’ में विक्की कौशल के साथ यामी गौतम व परेश रावल नजर आएंगे.

FILM-Uri_-_Aditya_Dhar

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरः 2019 की शुरुआत ग्यारह जनवरी को प्रदर्शित हो रही पोलीटिकल फिल्म  ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से होगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा लिखित इसी नाम की किताब पर आधारित इस फिल्म ने प्रदर्शन से पहले ही भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. इसमे मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर हैं.

The_Accidental_Prime_Minister

तानाजीः महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ मिलकर देश के हित में लड़ाई वाले तानाजी मलुसरे ने सिंहगढ़ युद्ध के वक्त अहम भूमिका निभायी थी. ऐसे ही वीर सेनापति तानाजी की जिंदगी पर आधारित ऐतिहासिक व पीरियड फिल्म ‘‘तानाजी’’ का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान नगेटिव किरदार में, जबकि अजय देवगन तानाजी का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में काजोल भी अहम किरदार में होंगी.

जंगलीः सर्वश्रेष्ठ मार्शल आर्टिस्ट के रूप में मशहूर बौलीवुड अभिनेता विद्युत मावल अब हौलीवुड फिल्म ‘मास्क’ के निर्देशक चुक रूसेल के निर्देशन में एक एक्शन प्रधान फिल्म ‘‘जंगली’’ की है, जिसमें उनकी दोस्त एक हथिनी है.

जबरिया जोड़ीः बिहार के मशहूर ‘‘पकड़वा शादी’’ पर आधारित प्रेम कहानी प्रधान फिल्म ‘‘जबरिया जोड़ी’’ का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे हैं. बिहार की पृष्ठभूमि में जबरन कराई जाने वाली शादी के तत्वों को सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अपने अभिनय से संवारते नजर आएंगे.

बाटला हाउसः 25 जनवरी के अवसर पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘‘बाटला हाउस’’ की कहानी 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है. निखिल अडवाणी निर्देशित इस फिल्म में तत्कालीन एसीपी संजय कुमार यादव का किरदार जौन अब्राहम ने निभाया है. इसके अलावा मृणाल ठाकुर व नोरा फतेही के भी अहम किरदार  हैं.

ठाकरेः महाराष्ट्र में ‘शिवसेना’ नामक राजनीतिक पार्टी का गठन करने वाले स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे की बायोपिक फिल्म ‘‘ठाकरे’’ 25 जनवरी को रिलीज होगी, जिसमें बाला साहब का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दकी व उनकी पत्नी मीना ताई का किरदार अमृता राव ने निभाया है. फिल्म के निर्देशक अभिजीत पानसे हैं. फिल्म की कहानी शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत ने लिखी है.

FILM_THACKERAY

मणिकर्णिका-द क्वीन औफ झांसीः अग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अपने दम पर बहुत कठिन लड़ाई लड़ी थी. उन्ही के जीवन पर बनी फिल्म ‘‘मणिकर्णिका’’ का निर्देशन कृष ने किया है. जबकि रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाने के साथ ही कंगना रनौत इसकी सह निर्देशक भी हैं. फिल्म के लेखक विजयेद्र प्रसाद और प्रसून जोशी हैं. 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में अंकिता लोखंडे व जिसु सेन गुप्ता के भी अहम किरदार हैं.

KANGNA_RANAUT-IN_FILM-MANIKARNIKA

संदीप और पिंकी फरारः दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘‘संदीप और पिंकी फरार’’ में एक बार फिर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी नजर आएगी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर पहली बार हरियाणवी पुलिस हवलदार के किरदार में नजर आएंगे,  जबकि परिणीति चोपड़ा एक अतिमहत्वाकांक्षी लड़की के किरदार में हैं. फिल्म की कहानी दो ऐसे इंसानो की है, जो कि विरोधाभासी हैं और एक दूसरे से नफरत करते हैं, फिर भी एक साथ आ जाते हैं.

FILM-sandeep-aur-pinky-faraar

छिछोरेः ‘दंगल’ फेम निर्देशक नितीश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘‘छिछोरे’’ में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी. दोनों पहली बार एकदम अलग किरदार में नजर आएंगे.

पंगा: फिल्म ‘‘निल बटे सन्नाटा’’ जैसी सफल फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी फिल्म ‘‘पंगा’’ लेकर आ रही हैं, जिसमें पारिवारिक रिश्तों व जीवन मूल्यों के साथ अपने आपको चुनौती देने वाली महिला की कथा है. इस फिल्म में कबड्डी खिलाड़ी का मुख्य किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं.

चीट इंडिया: फिल्म ‘‘चीट इंडिया’’ से अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरे हैं. सौमिक सेन निर्देशित फिल्म ‘‘चीट इंडिया’’ में देश के शिक्षा तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कुठाराघात किया गया है. फिल्म में इमरान हाशमी के साथ ही श्रेया और धनवतंरी की अहम भूमिका है.

हाउसफुल 4:  कई हास्य फिल्मों के लेखक फरहाद सामजी ‘हाउसफुल’ सीरीज की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का निर्देशन कर रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म के निर्देशक साजिद खान कर रहे थे. इस हास्य फिल्म में अक्षय कुमार बौबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सैनन व कृति खरबंदा की अहम भूमिकाएं हैं.

मेड इन चाइनाः 2016 में सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘‘रौंग साइड राजू’’ के निर्देशक मिखिल मुसाले अब एक गुजराती उद्योगपति की सफलता की कहानी को फिल्म ‘‘मेड इन चाइना’’ में लेकर आ रहे हैं. गुजराती उद्योगपति की भूमिका में राजकुमार राव हैं. जबकि फिल्म में मौनी राय और बोमन इरानी की भी अहम भूमिकाएं हैं.

Rajkummar_Rao_in_FILM-Made_In_China

दे दे प्यार दे: रोमांटिक कौमेडी फिल्म ‘‘दे दे प्यार दे’’ के साथ अजय देवगन पूरे 9 साल के बाद किसी रोमांटिक फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक आकिव अली की यह पहली फिल्म है.

लुका छुपी: उत्तर प्रदेश के शहर मथुरा की पृष्ठभूमि की इस रोमांटिक कौमेडी फिल्म की कहानी एक टीवी रिपोर्टर की है, जो कि एक सशक्त महिला से प्यार कर बैठता है. लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म में कृति सैनन व कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका है.

FILM-Luka_Chuppi

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगाः शैली चोपड़ा धर निर्देशित फिल्म ‘‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’’ में अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म में सोनम कपूर ने लेसबियन का किरदार निभाया है. इतना ही नहीं इस फिल्म में राजकुमार राव व जुही चावला भी नजर आएंगे.

द जोया फैक्टरः मशहूर उपन्यासकार अनुजा चौहाण के 2008 में प्रकाशित इसी नाम के उपन्यास पर बनी फिल्म में सोनम के आहुजा व दुलकेर सलमान नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं. 5 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘‘जोया फैक्टर’’ में जोया की कहानी है, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी निखिल खोदा अपना लकी चार्म मानते हैं. जब विश्व कप के समय जोया टीम के साथ यात्रा करती है, तो दोनों के बीच प्यार पनपता है.

इंडियाज मोस्ट वांटेड: 2012 से 2014 के बीच एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए चलाई गई मुहीम पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं. जबकि मुख्य भूमिका अर्जुन कपूर की है.

मेंटल है क्याः हास्य व अपराध पर आधारित इस कहानी में सफलतम फिल्म ‘क्वीन’ की जोड़ी यानी कि राजकुमार राव व कंगना रानौट नजर आएंगे. प्रकाश कोवेलमुडी निर्देशित इस फिल्म में अमायरा दस्तूर व जिम्मी शेरगिल की अहम भूमिका है.

FILM-MENTAL_HAI_KYA

मरजावा: हिंसात्मक प्रेम कहानी प्रधान फिल्म ‘‘मरजावां’’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, तारा सुखारिया और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. इस हार्ड हिंटिंग एक्शन फिल्म के निर्देशक मिलाप जवेरी हैं.

अर्जुन पटियाला: पुलिस व अपराध की पृष्ठभूमि में पंजाब के एक छोटे शहर की कहानी वाली फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में दिलजीत दोशांज पुलिस अफसर के किरदारार में हैं. इस फिल्म में कृति क्राइम रिपोर्टर के किरदार में होगी. अपराधी के किरदार जीशान कादरी हैं.

प्रस्थानमः दक्षिण की सुपर हिट पोलीटिकल ड्रामा फिल्म ‘‘प्रस्थानम’’ से अभिनेता संजय दत्त फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सात वर्ष बाद वापसी कर रहें हैं. वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं. इसके अलावा इस फिल्म में उनके बेटे के किरदार में अली फैजल भी हैं. फिल्म के निर्देशक देवा पट्टा हैं.

कबीर सिंह: तेलगू की सुपर हिट फिल्म ‘‘अर्जुन रेड्डी’’ की हिंदी रीमेक फिल्म ‘‘कबीर सिंह’’ में शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका में हैं फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा हैं.

साहो: ‘‘बाहुबली’’ फेम दक्षिण के अभिनेता प्रभास, श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक सुजीत हैं. यह हिंदी, तमिल व तेलगू इन तीन भाषाओँ में बनी है.

साइना: कई बाल फिल्में निर्देशित कर चुके अमोल गुप्ते मशहूर बैटमिंटन खिलाड़ी ‘‘साइना नेहवाल’’ के जीवन पर आधारित इस फिल्म को निर्देशित कर रहें हैं, जिसमें साइना की मुख्य भूमिका में श्रद्धा कपूर हैं. उनके कोच के किरदार में ईशान नकवी हैं.

स्टूडेंट औफ द ईयर 2: 2012 की सफलतम फिल्म ‘‘स्टूडेंट औफ द ईयर’’ की इस सिक्वअल फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. जबकि इस फिल्म में टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया व गुल पनाग अभिनय कर रहे हैं.

छपाकः एसिड अटैक में जीवित बचने वाली लक्ष्मी अग्रवाल की हृदय विदारक कहानी पर आधारित फिल्म ‘‘छपाक’’ का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसे की जोड़ी होगी. इसके अलावा बतौर निर्माता दीपिका की यह पहली फिल्म होगी.

रौ- रोमियो अकबर वाल्टरः रौबी ग्रेवाल निर्देशित फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’’ एक सत्य घटना पर आधारित रोमांचक फिल्म है, जिसे 80 जगहों पर फिल्माया गया है. इसमें जौन अब्राहम, जैकी श्रौफ और मौनी राय की मुख्य भूमिका हैं.

टोटल धमालः इंद्र कुमार इरानी एक बार फिर अपनी हास्य फिल्म ‘‘धमाल’’ की अगली सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित,जावेद जाफरी, रितेश देशमुख व अरशद वारसी की अहम भूमिका है.

FILM-TOTAL_DHAMAL-

पानीपतः ऐतिहासिक फिल्मों को बड़े स्तर पर लेकर आने वाले फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारीकर इस बार एक ऐतिहासिक पात्र व मराठा कमांडर सदाशिवराव भाउ की जीवनी को फिल्म ‘‘पानीपत’’ में चित्रित कर रहे हैं. इस फिल्म को फिल्माने के लिए कर्जत के एनडी स्टूडियो में खासतौर पर सेट तैयार किया गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ संजय दत्त की भी अहम भूमिका है.

FILM-PANIPAT-POSTER

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टरः मुंबई के स्लम क्षेत्र की पृष्ठभूमि में शौचालय जाने वाली लड़कियों के साथ होने वाले बलात्कार कि कथा को निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा फिल्म ‘‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’’ में पेश कर रहे हैं. वैसे तो कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो अपनी मां के लिए शौचालय बनवाना चाहता है. फिल्म के कलाकार हैं रसिका अगासे, सोनिया अलबिजवारी, सानिया आनंद व आदर्श भारती.

बदलाः फिल्म ‘पिंक’ फेम सुजाय घोष की अपराध पर आधारित फिल्म ‘‘बदला’’ में अमिताभ बच्चन व तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका है. फिल्म में तापसी पन्नू स्कौटलैंड में रह रही बिजनेस वुमैन के किरदार में नजर आएंगी.

द स्काय इज पिंक: लोगों को मोटीवेट करने वाली वक्ता आएशा चौधरी के जीवन पर आघारित फिल्म ‘‘द स्काय इज पिंक’’ में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर व जया वासिम की मुख्य भूमिका है. फिल्म की निर्देशक सोनाली बोस हैं.

FILM-SKY_IS_PINK-TEAM-00

गली ब्वायः मुंबई रैपर डिवाइन और नैवेजी के जीवन से प्रेरित इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रैपर्स की भूमिका में है. फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर हैं.

GULLY_BOY

सोन चिड़िया: इस बार निर्देशक अभिषेक चौबे डाकुओं के जीवन पर फिल्म ‘‘सोन चिड़िया’’ लेकर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने चम्बल घाटी में फिल्माया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका है.

केसरीः अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अभिनय से सजी पीरियाडिक, एतिहासिक ओर देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म ‘‘केसरी’’ की कहानी 1897 के सारागढ़ी युद्ध की है, जहां 21 सिख जवानों ने दस हजार अफगान सैनिकों से लोहा लेते हुए विजय पताका फहराई थी. करण जोहर व अक्षय कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह हैं.

झुंड: मराठी भाषा की फिल्म ‘‘सैराट’’ का निर्देशन कर शोहरत बटोरने वाले नागराज मजुंले अब अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म ‘‘झुंड’’ बना रहे हैं. यह फिल्म फुटबाल कोच विजय बरसे की बायोपिक है, जो ‘स्लम सौकर’ एनजीओ के फाउंडर हैं. और स्लम एरिया के बच्चों को फुटबाल सिखाने का काम करते हैं. अब तक पचास हजार बच्चां को वह ट्रेनिंग दे चुके हैं. इस फिल्म में इस बात का भी चित्रण होगा कि स्पोर्ट्स/खेल किस तरह से बच्चों के बीच बढ़ते ड्रग्स एब्यूज व अपराध जैसे मुद्दों पर उनकी मदद कर सकता है. फुटबाल खेलने का मौका पाकर बच्चे न सिर्फ शारीरिक रूप से फिट होते हैं, बल्कि टीम निर्माण, आत्म सम्मान, दोस्ती, समाज के साथ एकजुटता, आत्म विश्वास और रचनात्मकता जैसे कौशल में निपुण होते हैं.

पेट्टाः औनर किलिंग जैसे विषय पर आधारित निर्देशक कार्तिक सुब्बा राज की इस फिल्म में रजनीकांत के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हैं. इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग लखनउ में हुई है.

भारतः ‘ट्यूबलाइट’ व ‘रेस 3’ सहित कई असफल फिल्मों के बाद अब सलमान खान को फिल्म ‘‘भारत’’ से काफी उम्मीदे हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ हैं. यह 2014 की सफल कोरियन फिल्म ‘‘ओड टू माई फादर’’ का भारतीय करण है. इसमें सलमान खान के पांच लुक है. फिल्म में तब्बू और दिशा पाटनी भी हैं.

सुपर 30: बिहार में ‘‘सुपर 30’’की शुरुआत करने वाले गणित के शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म ‘‘सुपर 30’’ में आनंद कुमार के किरदार में रितिक रोशन हैं.

कलंकः 19 अप्रैल 2019 को प्रदर्शित होने वाली करण जोहर निर्मित फिल्म ‘‘कलंक’’ 1940 की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एपिक फिल्म है. फिल्म में बंटवारे का दर्द भी है. इस फिल्म की कल्पना करण जोहर और उनके पिता यश जोहर ने 15 वर्ष पहले की थी. फिल्म ‘‘कलंक’’ में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरूण धवन व आदित्य रौय कपूर हैं. जबकि करण जोहर इस फिल्म का निर्माण अपनी कंपनी ‘‘धर्मा प्रोडक्शन’’ के साजिद नाड़ियावाला व फौक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं व कहानी शिबानी बठीजा ने लिखी है.

‘‘कलंक’’ ऐसी फिल्म है, जिसमें 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘महानता’ के 21 वर्ष बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ काम कर रहे हैं.

शकीलाः दक्षिण की सर्वाधिक चर्चित बोल्ड अदाकारा शकीला खान की जिंदगी पर इंद्रजीत लंकेश एक अति बोल्ड बायोपिक फिल्म ‘‘शकीला’’ बना रहे हैं, जिसमें शीर्ष भूमिका में रिचा चड्ढा हैं. दक्षिण भारत में हर फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही शकीला की लोकप्रियता निरंतर बढ़ती गयी. हालात ऐसे हो गए थे कि पुरुष कलाकारों के बनिस्बत शकीला की इज्जत काफी अधिक थी.

मिशन मंगलः 15 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली भारत की पहली स्पेस फिल्म ‘‘मिशन मंगल’’ मंगल यान मिशन की है. फिल्म में एक महिला वैज्ञानिक की कहानी को सूत्रधार के रूप में अक्षय कुमार पेश कर रहे हैं, जो कि इस फिल्म के निर्माण से भी जुड़े हुए हैं. फिल्म ‘‘मिशन मंगल’’ में विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नियति मोहन और शर्मन जोशी भी अभिनय कर रहे हैं.

ब्रम्हास्त्रः अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर व आलिया भट्ट है.

ड्रीम गर्लः राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म ‘‘ड्रीम गर्ल’’ एक प्रयोगात्मक फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना कौल सेंटर कर्मचारी की भूमिका में हैं.

हंटरः नवदीप सिंह निर्देशित बदले की कहानी पर आधारित इस फिल्म में सैफ अली खान नजर आएंगे.

हाथी मेरे साथीः प्रभु सोलोमन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘‘हाथी मेरे साथी’’ में राणा डग्गुबट्टी के साथ कई हाथी होंगे.

गुड न्यूजः इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान ऐसे दंपति की भूमिका में हैं, जो कि अपना बच्चा चाहते हैं. अंत में वह ‘आई वीएफ’ तकनीक को अपनाते हैं.

दीन दयाल उपाध्यायः पं. दीन दयाल उपाध्याय की इस बायोपिक फिल्म का लेखन व निर्देशन धीरज मिश्रा ने किया है. फिल्म में सभी नए कलाकार हैं.

आमिर से अफेयर की खबरों पर ‘दंगल गर्ल’ ने तोड़ी चुप्पी

बौलीवुड में आए दिन लिंकअप की खबरें सामने आती रहती हैं. कुछ वक्त से ‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख और आमिर खान को लेकर भी कुछ ऐसी ही खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. ‘दंगल’ के समय से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं. इसके बाद ‘ठग्स औफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग के दौरान इस बात को और हवा मिली. इन सबके बीच अफेयर की खबरों को लेकर अब फातिमा सना शेख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया के सामने अपने और आमिर के असल रिश्ते की सच्चाई बताई है.

फातिमा ने अपने और आमिर के रिश्ते पर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा है कि ‘आमिर खान मेरे लिए बहुत ही स्पेशल लोगों में से ए‍क हैं. मुझे उनके साथ किसी तरह के लिंक अप्स की खबरों से प्रभावित होने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि अब वो वक्‍त आ गया है जहां मुझे कुछ जरूर बोलना पड़ेगा.’

फातिमा ने आगे कहा, ‘अगर कोई आपके बारे में इस तरह की बातें करता है तो उस पर रिएक्‍ट करना जरूरी हो जाता है. लेकिन कई बार मुझे लगता है कि आप जो भी करेंगे लोग आपके बारे में बोलेंगे ही बोलेंगे. पर हर किसी को पता है लोगों का काम है बोलना तो वो बोलेंगे ही. कुछ लोग हैं जो इस तरह की बातें लिखते हैं लोगों को लेकर तरह तरह की बाते करते हैं और गलत अफवाहें फैलाते हैं, शायद इसलिए क्योंकि उन्हें इससे अच्छी नींद आती होगी.’

बता दें कि फातिमा का नाम आमिर के अलावा उनके औनस्क्रीन भाई का किरदार निभाने वाले आपारशक्ति के साथ भी जुड़ चुका है. इस पर फातिमा ने कहा ‘वे दोनों बहुत ही स्पेशल लोग हैं. मुझे उनके साथ किसी तरह के लिंक अप्स की खबरों से प्रभावित होने की कोई जरूरत नहीं है.’ खबरों की मानें तो आमिर जल्द ही एक नई फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें फातिमा बतौर ऐक्ट्रेस नजर आने वाली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें