Anupama के साथ एक घर में रहेगा अनुज, शाह परिवार को भड़काएगा वनराज

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. जहां अनुज (Gaurav Khanna), मालविका (Aneri Vajani) के नाम प्रौपर्टी करके घर छोड़ चुका है तो वहीं वनराज (Sudhanshu Panday) के प्लान पूरा होता नजर आ रहा है. हालांकि अनुपमा (Rupali Ganguly), अनुज का साथ देते हुए नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा का एक फैसला शाह परिवार को हैरान करने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Upcoming Episode)…

वनराज का सपना हुआ पूरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, अनुज से माफी मांगती है और कहती है कि उसके कारण वनराज मालविका की जिंदगी में आए और उनके रिश्ते को बर्बाद कर दिया. वहीं अनुज को बर्बाद होता देख वनराज दूर से अनुपमा को चिढ़ाता हुआ नजर आता है. हालांकि मालविका, अनुज के लिए इमोशनल होती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- आखिर किस बात से नाराज हैं Mithun Chakraborty, पढ़ें खबर 

मालविका को फिर भड़काएगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज चौराहे पर आकर टूट जाएगा और कहेगा कि उसने अपना घर और रिश्ते खो दिए हैं. दूसरी तरफ, अनुज और अनुपमा को घर और कंपनी से बाहर निकालकर खुश होगा. इसी के साथ वह फैसला करेगा कि दोनों को दोबारा औफिस में नहीं आने देगा. वहीं वनराज, मालविका को एक बार फिर अनुपमा के खिलाफ भड़काएगा और कहेगा कि अनु के कहने पर अनुज ने उसपर बिजनेस ना संभाल पाने का शक किया था. हालांकि इस बार जीके मालविका को संभालने की कोशिश करेंगे.

अनुपमा के साथ रहेगा अनुज

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा, अनुज को स्लिपर पहनने में मदद करेगी और उसे अपने घर में रहने के लिए कहेगी. वहीं अनुज भी इस बात के लिए तैयार हो जाएगा. वहीं मालविका के बाद वनराज, शाह परिवार को भड़काएगा और बताएगा कि अनुज, अनुपमा के साथ उसके घर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहेगा, जिसे जानकर शाह परिवार हैरान रह जाएगा. लेकिन काव्या इस बार अनुपमा का साथ देती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie और आर्यन के बीच चप्पल से हुई लड़ाई, देखें वीडियो

Anupama: अनुज के लिए वनराज को धोखा देगी मालविका, देखें वीडियो

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा की पौपुलैरिटी इन दिनों बढ़ती जा रही हैं. वहीं अनुपमा के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली की टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेसेस में गिनती हो रही है. इसी बीच मेकर्स ने सीरियल को और भी दिलचस्प बनाने का प्लान बना लिया है, जिसके चलते वह वनराज के सपनों पर पानी फिरता हुआ दिखाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मालविका कहेगी ये बात

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी धीरे-धीरे बढ़ रही है. जहां दोनों अपने प्यार का इजहार करने का मौका ढूंढते नजर आ रहे हैं. वहीं मालविका, वनराज के साथ मुंबई शिफ्ट होने की बात अनुज को बताती नजर आती है, जिसके कारण अनुज और मालविका के बीच बहस होती है. लेकिन अनुपमा दोनों समझाने की कोशिश करती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Karan Kundrra पहुंचे तेजस्वी के घर, #tejran का Cute Video Viral

काव्या को चुनौती देगा वनराज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, काव्या को मुबंई शिफ्ट होने की बात बताएगा और उसे चुनौती देगा कि वह उसे तंग करने के लिए औफिस में एंट्री कर सकती है लेकिन अब वह मुंबई आने की हिम्मत करके दिखाए. वहीं काव्या, वनराज को करारा जवाब देते हुए कहेगी कि वह उससे दूर जा सकता है, लेकिन उससे छुटकारा नहीं पा सकता. क्योंकि वह उसे कभी अपना जिंदगी से नहीं निकाल सकता. दूसरी तरफ, अनुज, मालविका को चेतावनी देगा कि वह उसकी सेफ्टी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, भले ही उसे बुरा बनना पड़े और उसकी वनराज के साथ अपनी पार्ट्नरशिप तोड़ने का आदेश देना पड़े.

वनराज को लगेगा झटका

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा, वनराज से मिलकर कहेगी कि वह मालविका की भावनाओं के साथ खेल रहा है. लेकिन वनराज कहेगा कि उसे प्यार और उससे जुड़े मामलों में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ अपने लक्ष्य हासिल करने की कोशिश कर रहा है. वहीं इस दौरान मालविका आकर उससे कहेगी कि वह सही है, यह उसकी गलती नहीं है, लेकिन फिर भी वह उनकी पार्ट्नरशिप तोड़ रही है, जिसे सुनकर वनराज हैरान रह जाएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर श्वेता तिवारी ने क्यों मांगी माफी, जानें मामला

Valentine’s Special: फैशन के मामले में ‘काव्या’ को टक्कर देती हैं ‘मालविका’, देखें फोटोज

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों मालविका (Aneri Vajani) और वनराज (Sudhanshu Panday) की दोस्ती से अनुज नाराज नजर आ रहा है. वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) पूरी कोशिश कर रही है कि मालविका को वनराज के जाल से निकाल सके. हालांकि मालविका के सिर पर वनराज के प्यार का भूत चढ़ा हुआ है. लेकिन आज हम सीरियल में किसी आने वाले ट्विस्ट की नहीं बल्कि मालविका के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी के फैशन (Aneri Vajani Fashion) की बात करें. अनेरी वजानी कई पौपुलर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह एक से बढ़कर एक लुक में फैंस का दिल जीत चुकी हैं. इसी के चलते आज हम आपको वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के लिए अनेरी वजानी के इंडियन से लेकर वेस्टर्न कलेक्शन (Indian to Western)की झलक दिखाएंगे….

साड़ी में ढाती हैं कहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

सीरियल अनुपमा में हाल ही के एपिसोड में मालविका यानी अनेरी साड़ी लुक में नजर आईं थी, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशलमीडिया पर शेयर की थीं. वहीं फैंस ने उनके इस लुक की काफी तारीफें की थी. लुक की बात करें तो पर्पल कलर की प्लेन साड़ी किसी कैजुअल पार्टी में जाने के लिए अच्छा औप्शन है. वहीं अगर आप शादीशुदा हैं और वेलेंटाइन डे के मौके पर पति के साथ इंडियन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो ये औप्शन परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ये भी पढ़ें- साउथ इंडियन से लेकर बंगाली शादी में खास था Mouni Roy का लुक, देखें फोटोज

वेस्टर्न लुक में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

एक्ट्रेस अनेरी वजानी को ट्रैवलिंग काफी शौक है, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया पेज को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं ट्रैवलिंग में वह एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती है, जिनमें शर्ट ड्रैसेस का कलेक्शन बेहद खास होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ड्रैसेस भी हैं खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

अनेरी वजानी के वेस्टर्न लुक में ड्रैसेस की बात करें तो वह एक से बढ़कर एक ड्रैसेस ट्राय करती हैं, जिसमें फ्लोरल से लेकर स्लिम फिट ड्रैसेस शामिल हैं. इन लुक्स में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ये भी पढ़ें- पैठणी साड़ी के नए अंदाज

डैनिम भी कर सकती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

ड्रैसेस के अलावा अनेरी वजानी के पास डैनिम जींस और ड्रैसेस का फी अच्छा कलेक्शन मौजूद हैं, जिन्हें वह फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. वहीं फैंस भी वेलेंटाइन डे हो या आउटिंग. हर मौके पर अनेरी वजानी के इंडियन व वेस्टर्न कलेक्शन को ट्राय कर सकती हैं.

Anupama: मालविका पर डोरे डालते वनराज के सपनों पर काव्या चलाएगी कैंची, सिखाएगी सबक

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) काफी समय से दूर नजर आ रही हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी में वनराज (Sudhanshu Panday), अनुज (Gaurav Khanna) की बहन मालविका (Aneri Vajani) को अपनी तरफ करता नजर आ रहा है. हालांकि अनुपमा (Rupali Ganguly) उसे चेतावनी देती हुई भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन अब काव्या, वनराज को सबक सिखाती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को समझाती है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, पाखी को समझाती है कि उसे अपना लक्ष्य खोजना चाहिए नहीं तो वह लक्ष्यहीन होकर चलते-चलते थक जाएगी. पाखी का अपना सपना नहीं है और वह अपने दोस्तों की सुनकर विदेश जाने का फैसला कर रही है. हालांकि अनुपमा की बात सुनकर पाखी को गुस्सा आता है. लेकिन वह उसकी बात मानने के लिए राजी हो जाती है.

ये भी पढ़ें- 39 साल की उम्र में मां बनीं Priyanka Chopra, शेयर किया पोस्ट

मालविका को चुनता है वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और अनुपमा के बहस के बीच शाह परिवार मकर सक्रांति पर पतंग उड़ाने की तैयारी करता है. जहां वनराज, मालविका को पतंग उड़ाने के लिए जानबूझकर अपनी पार्ट्नर चुनेगा, जिसे देखकर अनुपमा और अनुज का गुस्सा बढ़ जाएगा. लेकिन वह त्योहार में परिवार के सामने कुछ नहीं कह पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anypama,,aa.. (@anupama.upcoming)

काव्या काटेगी वनराज की डोर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR_PLUS (@starplusserial_1)

इसी के साथ आप देखेंगे कि शाह परिवार मकर सक्रांति सेलिब्रेशन में डांस करता नजर आएगा. वहीं वनराज, अनुपमा के साथ कौम्पिटिशन होगा. जहां वनराज कहेगा कि धागा और खेल दोनों उसके हाथ में हैं. हालांकि अनुपमा जवाब देते हुए कहेगी कि वह खिलाड़ी नहीं है. इसी बीच काव्या आएगी और वनराज की पतंग की डोर काट देगी, जिसे देखकर वनराज गुस्से में नजर आएगा. लेकिन देखना होगा कि काव्या की एंट्री के बाद वनराज का खेल किस तरह आगे बढ़ता है और वह किस तरह अनुपमा से अलग उसे जवाब देती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ‘गहराइयां’ के ट्रेलर लांच पर इमोशनल हुईं Deepika Padukone, जानें वजह

 

Anupama: पाखी के कारण वनराज-अनु में होगी लड़ाई, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में अब वनराज (Sudhanshu Panday) की नई चालें शुरु होती नजर आ रही हैं. जहां वनराज के कारण समर-नंदिनी का रिश्ता टूटता नजर आ रहा है तो वहीं अब वह मालविका (Aneri Vajani) के जरिए अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) को परेशान करता हुआ नजर आने वाला है. हांलांकि इससे पहले सीरियल में अनुपमा और वनराज के बीच झगड़ा होते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Latest Update).

मालविका-वनराज के रिश्ते के लिए परेशान होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_latest_episodes

अब तक आपने देखा कि वनराज, मालविका को बहलाने की कोशिश करता है और उसका दिल जीतने की कोशिश करता है ताकि वह हर कदम पर उसका साथ दे.  वनराज मालविका से कहता है कि जैसे लोग बारिश से एक आश्रय के नीचे छिप जाते हैं, वैसे ही वह निजी जीवन से अपनी नौकरी के नीचे छिपा हुआ है और अपने प्रोजेक्ट पर ध्यान लगा रहा है. वह कहता है कि एक समय पर गलत था लेकिन उसने खुद को बदल लिया, लेकिन यह भूल गया कि वह अपना अतीत नहीं बदल सकता है और लोग उसे उसके अतीत के आधार पर आंकते हैं. इसी दौरान वह इमोशनल हो जाता है और मालविका उसे सपोर्ट करती नजर आती है. हालांकि इस दौरान अनुपमा दोनों को साथ में देख लेती है, जिसके कारण वह चिंता में आ जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaafc)

ये भी पढ़ें- मालिनी के लिए Imlie को जान से मारेगी अनु, क्या करेगा आर्यन

पाखी के कारण होगी लड़ाई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल जहां समर को नंदिनी के साथ बात करने के लिए कहेगी तो वहीं मालविका शाह परिवार को मकर सक्रांति फेस्टिवल में शाह हाउस जाने की बात बताएगी, जिसके कारण अनुपमा परेशान होगी. हालांकि वह जाने के लिए तैयार होगी. वहीं अनुज, अनुपमा की सुंदरता की तारीफ करते हुए एक शायरी सुनाएगा. दूसरी तरफ, पाखी, शाह परिवार के सामने घोषणा करेगी कि वनराज उसे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका भेज रहा है, जिसे अनुपमा सुन लेगी और कहेगी कि वह नहीं जाएगी. हालांकि वनराज कहेगा  कि जब वह उससे पूछने से पहले ना कह सकती है, तो उसे बिना पूछे हां क्यों नहीं कहना चाहिए. इस दौरान अनुपमा और वनराज के बीच बहस होगी और वह कहेगी कि वह अभी भी इन बच्चों की मां है. वहीं वनराज कहेगी कि वह अभी भी इन बच्चों का पिता है, जिसके चलते दोनों के बीच बड़ी लड़ाई होती नजर आएगी और पाखी अनुपमा के खिलाफ होती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Pandya Store की ऋषिता को मिली रेप की धमकी, जानें क्या है मामला

Anupama देगी वनराज को चेतावनी, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में इन दिनों मालविका (Aneri Vajani) के अतीत की कहानी देखने को मिल रही है, जिसके चलते अनुपमा (Rupali Ganguly), अनुज(Gaurav Khanna) और वनराज (Sudhanshu Panday) साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि एक बार फिर अनुज-अनुपमा को वनराज के इरादों पर शक होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को अनुपमा ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

अब तक आपने देखा कि पाखी, अनुपमा से कहती है कि आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश जाना चाहती है. लेकिन अनुपमा कहती है कि वह अभी छोटी है और अभी उसे विदेश जाने की सोचनी नहीं चाहिए. हालांकि वह वनराज से बात करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ वनराज और मालविका की नजदीकी देखने को मिलती है, जिसे देखकर अनुज का गुस्सा बढ़ जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

ये भी पढ़ें- आर्यन और Imlie के बीच होगी हाथापाई, मालिनी और अनु करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_x_starplus)

अनुपमा ने दी वार्निंग

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका की अनुज से बढ़ती नजदीकियों को देखकर अनुज और वनराज के बीच झगड़ा देखने को मिलता है. हालांकि मालविका, वनराज का साथ देते हुए नजर आती है. इसी के चलते अनुपमा, वनराज को गुस्से में देखेगी और उससे कहेगी कि मालविका से दूर रहे, जिसके चलते वनराज, अनुपमा को कहेगा कि उसका मालविका के साथ एक बिजनेस वाला रिश्ता और कम्फर्ट जोन है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. हालांकि अनुपमा उससे कहेगी कि ऐसा नहीं होना चाहिए, मालविका कभी-कभी अपनी सीमा पार कर जाती है, लेकिन वनराज को अपनी सीमा में रहना चाहिए. वरना वे उसी जगह होगा जहां वे कुछ दिन पहला था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@real.anupamaa)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति को लेकर विराट से सवाल करेगी पाखी, मिलेगा करारा जवाब

Anupama: शाह परिवार से दूर जाने का फैसला करेगी पाखी, देगी फैमिली को झटका

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी आए दिन नया मोड़ ले रही है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) और वनराज (Sudhanshu Panday), मालविका (Aneri Vajani) की मदद करने के लिए साथ आ गए हैं तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly), मालविका के डिप्रेशन को दूर करने का रास्ता ढूंढती नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा की जिंदगी में पाखी (Muskan Bamne) का एक फैसला तूफान लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

समर और पाखी के बीच हुआ झगड़ा

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, एक्टिंग करती है और मालविका को बाहर ले आती है. जहां पर अनुज और शाह परिवार मस्ती करता हुआ नजर आता है और नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं. दूसरी तरफ, समर, पाखी को किसी से बात करते हुए देखता है पूछता है कि वह किससे बात कर रही है. लेकिन पाखी उसे अपने काम से काम रखने के लिए कहती है. हालांकि समर कहता है कि उसने इतनी गलतियां की हैं कि वह नहीं चाहता कि उसकी वजह से परिवार को परेशानी हो. इसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_love (@anupama_love_1)

ये भी पढ़ें- YRKKH: अक्षरा के एक्सीडेंट से टूटा अभिमन्यू का दिल, #abhira फैंस को लगा झटका

पाखी देगी अनुपमा को झटका

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां काव्या, वनराज को छोड़कर नौकरी के लिए मुंबई जाएगी तो वहीं बापूजी, वनराज को जिम्मेदारियों का एहसास ना होने के लिए बा के साथ झगड़ेंगे. दूसरी तरफ, पाखी, अनुपमा को झटका देते हुए कहेगी कि वह पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती है, जिसके लिए वह अपनी मां को परिवार को मनाने के लिए कहती नजर आएगी.

अनुज और वनराज का होगा झगड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupmaa_fandom)

पाखी के झटके बीच, अनुज, मालविका और वनराज की बढ़ती नजदीकियों को देखकर गुस्सा होता हुआ नजर आएगा, जिसके चलते वह वनराज पर गुस्सा निकालते हुए कहेगा कि उसे अपना काम नहीं पता है. वहीं वनराज भी अनुज की बात सुनकर चुप रहने के लिए कहेगा. हालांकि अनुज गुस्से में वनराज को घर से चले जाने के लिए कहेगा, जिसे सुनकर मालविका और अनुपमा हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

Anupama करेगी मालविका की मदद तो वनराज-अनुज आएंगे साथ, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा  (Anupama) की कहानी दिलचस्प मोड़ लेने के लिए तैयार हैं. जहां अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly)की कहानी में प्यार की एंट्री होगी तो वहीं मालविका (Aneri Vajani) का अतीत सभी के सामने आता नजर आएगा. वहीं काव्या (Madalsa Sharma) इस बात का फायदा उठाकर वनराज (Sudhanshu Panday) को भड़काती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

अनुपमा को पता चला मालविका का अतीत

अब तक आपने देखा कि घरेलू हिंसा होते हुए देखकर मालविका को पैनिक अटैक आ जाता है, जिसके कारण वह खुद को एक कमरे में कैद कर लेती है. हालांकि अनुज और अनुपमा दोनों दरवाजा खोल देते हैं. लेकिन अनु, मालविका को डिप्रेशन की गोलियां खाते हुए देखती है, जिसके बाद अनुज उसे मालविका के अतीत के बारे में बताता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को छोड़ पाखी संग भागे विराट, वीडियो वायरल

वनराज और अनुज ने मिलाया हाथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaserial (@anupamaserial2)

दरअसल, अनुपमा के गोलियों के बारे में सवाल करने पर अनुज, मालविका के अतीत के बारे में बताएगा. अपकमिंग एपिसोड में अनुज, अनुपमा को बताएगा कि मालविका की जिंदगी से बौयफ्रेंड अक्षय को दूर करने के बाद उसने एक लड़का देखकर मालविका की शादी कर दी थी. लेकिन वह लड़का हैवान निकला और उसके साथ मारपीट की, जिसके कारण मालविका डिप्रेशन में चली गई. दूसरी तरफ वनराज को मालविका के डिप्रेशन के बारे में पता लगेगा और वह अनुज से कहेगा कि वह उसका मालविका के लिए हर एक फैसले में साथ देने के लिए तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@mr_mrs_kapadia)

पाखी के कान फरेगी काव्या

एक तरफ जहां अनुपमा, मालविका को डिप्रेशन से निकालने की कोशिश करती नजर आएगी तो वहीं काव्या एक बार फिर अपनी चाल चलेगी और पाखी को वनराज और अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी. दरअसल, खबरों की मानें तो मालविका का ख्याल रखने पर पाखी को कहेगी कि उसके माता पिता को उसकी परवाह नहीं है और वह गैर लड़की की केयर कर रहे हैं, जिसके चलते पाखी जलन महसूस करती हुई दिखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@mr_mrs_kapadia)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सामने आएगा मालविका का अतीत, वनराज को होगी अनुज से जलन

Anupamaa के सामने आएगा मालविका का अतीत, वनराज को होगी अनुज से जलन

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की टीआरपी इस बार भी पहले नंबर पर बना हुआ है. सीरियल की बात करें तो अनुज (Gaurav Khanna) और मालविका (Aneri Vajani) के रिश्ते का सच जानने के बाद वनराज (Sudhanshu Panday) अपनी प्लानिंग में लग गया है. वहीं काव्या (Madalsa Sharma), अनुपमा (Rupali Ganguly) को वनराज के खिलाफ करती नजर आ रही है. इसी बीच सीरियल में मालविका का अतीत सामने आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुज से जलन महसूस करेगा वनराज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज की बजाय अनुज के प्रैसेंटेशन देने के लिए मालविका कहेगी. वहीं वह जीत भी जाएंगे और मालविका, अनुज की तारीफ करेगी, जिसे सुनकर वनराज चिढ़ जाएगा. वहीं अनुपमा को वनराज के गुस्से का एहसास हो जाएगा और वह परेशान नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie के आदित्य ने छोड़ा सीरियल, अब क्या करेगी मालिनी

मालविका को आएगा पैनिक अटैक

दूसरी तरफ जहां काव्या की न्यू ईयर पार्टी में मालविका आने के लिए मना कर देगी. लेकिन अनुपमा एक गेम खेलकर मालविका को पार्टी में आने के लिए मना लेगी. इसी बीच घर जाते समय एक आदमी एक औरत को मार रहा होगा, जिसे देखकर मालविका घबरा जाएगी और उसे पैनिक अटैक आ जाएगा. वहीं मालविका की हालत देखकर अनुज, अनुपमा को उसके अतीत के बारे में बताता नजर आएगा.

मालविका पर बरसती है काव्या

अब तक आपने देखा कि जीके, अनुपमा से अपने दिल की बात अनुज को बताने के लिए कहते हैं. लेकिन अनुपमा सही वक्त आने पर दिल का इजहार करने के लिए कहती है. वहीं अनुपमा और जीके को बात करता देख अनुज परेशान नजर आता है. दूसरी तरफ बा और मालविका की बौंडिंग देखकर काव्या को जलन महसूस होती है औऱ वह मालविका पर बरसती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए वनराज का गुस्सा आएगा सामने, क्या करेगी Anupama

अनुज के लिए वनराज का गुस्सा आएगा सामने, क्या करेगी Anupama

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी दिन प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है. जहां अनुज (Gaurav Khanna) और अनु (Rupali Ganguly) की लव स्टोरी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है तो वहीं मालविका (Aneri Vajani) को भड़काने की कोशिश वनराज (Sudhanshu Pandey) करता नजर आ रहा है, जिसके चलते सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में हंगामा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मालविका और काव्या में हुई बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anypamq,,aa.. (@anupama.upcoming)

अब तक आपने देखा कि अनुज और अनुपमा एक साथ वक्त बिताते हैं. जहां अनुज, अनु का हाथ थाम लेता है. लेकिन अनु कुछ नही कहती. वहीं जीके भी अनुपमा को रिश्ता कुबूल करने के लिए कहती है. हालांकि अनुपमा थोड़ा वक्त मांगती है ताकि मालविका और अनुज की सारी प्रौब्लम ठीक हो जाए, जिसके बाद वह अपने दिल की बात जाहिर करेगी. दूसरी तरफ, काव्या, मालविका को वनराज को गले लगाने की बात पर बहस करती नजर आती है. लेकिन मालविका उसे करारा जवाब देते हुए पति चोर कह देती है, जिसे सुनकर काव्या भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: #fatejo के खिलाफ साथ आएंगे अंगद मान और जैस्मिन, चलेंगे नई चाल

वनराज का गुस्सा देखेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anypamq,,aa.. (@anupama.upcoming)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, मालविका से नए साल के सेलिब्रेशन की बात कहेगी. लेकिन वह अनु से कहेगी कि वह नया साल नहीं मनाती है और ये बात अनुज भी जानता है. वहीं इस बात से काव्या बेहद खुश होगी कि मालविका, वनराज से नए साल पर दूर रहेगी और वह वनराज का दिल फिर से नए साल पर जीत लेगी. दूसरी तरफ, वनराज बड़े उत्साह से बिजनेस प्रेजेंटेशन तैयार करेगा. लेकिन मालविका उससे कहेगी कि अनुज प्रैसेंटेशन देगा, जिसके बाद वनराज चुप हो जाएगा. हालांकि वनराज को परेशान देखकर अनु उसके गुस्से को भांप लेगी, जिसके कारण वह परेशान नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@mr_mrs_kapadia)

बता दें, नए साल के सेलिब्रेशन में कई धमाके होने वाले हैं, जिसके चलते अनुपमा की जिंदगी बदलने वाली है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दोषी ठहराएगी पाखी, विराट करेगा फैसला

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें