BB17: अंकिता लोखंडे-विकी जैन के रिश्ते में आई दरार, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का आगज हो चुका है. प्रीमियर नाइट से ही शो में कंटेस्टेंट्स के बीच में काफी बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है. बिग बॉस 17 में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन के साथ आई है. ये दोनों ही टीवी स्टार है वैसे माना जा रहा था कि अंकिता शो में गर्दा उड़ा देंगी लेकिन वह इस शो में कहीं नजर नहीं आ रही है. एक्ट्रेस कुछ खास करती नजर नहीं आ रही. विकी जैन बिग बॉस 17 में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है लेकिन अंकिता शो में कहीं खो गई है. वहीं अब इस शो में विकी और अंकिता के बीच गलतफहमियां भी शुरु हो गई है, जिसे वजह से एक्ट्रेस रोती नजर आई.

फूट-फूटकर रोईं अंकिता लोखंडे

बता दें कि, बिग बॉस का नया प्रोमो आ चुका है जिसमें अंकिता लोखंडे रोती नजर आ रही है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता अपने पति विकी से काफी नाराज है. विकी शो में हर एक कंटेस्टेंट्स के पास उठ-बैठ रहे है और इसी वजह से वह अंकिता को पहले जितना टाइम नहीं दे पा रहे. ऐसे में अंकिता बिग बॉस 17 के हाउस में अकेली फील कर रहीं है. प्रोमो में अंकिता बोलती नजर आ रही हैं, ‘मुझे दुख कोई दूसरा नहीं दे सकता. मुझे हर्ट अपने ही कर सकते हैं. तुम्हारे पास मेरे लिए टाइम ही नहीं है. तुम इस खेल के लिए परफेक्ट हो. मुझे घर जाना है.’ अंकिता की ये बात सुनकर विक्की जैन भी थोड़ा मायूस नजर हो जाते हैं और अपनी लविंग वाइफ को मनाने में लग जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बिग बॉस ने अंकिता को दिखाया रास्ता

बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि बिग बॉस थेरेपी के लिए अंकिता लोखंडे को बुलाते है, उनको खेल का रास्ता दिखाते है. थेरेपी रुम में बुलाकर बिग बॉस ने अंकिता से कहा, अंकिता शो में भीड़ का हिस्सा बनती हुई नजर आ रही हैं, इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें एक ऑडियो सुनाया जिसमें उनकी ही आवाज सुनाई जा रही थी. अंकिता थेरेपी रुम में अपनी आवाज सुनकर एकदम शांत और इमोशनल हो जाती है. इस तरह से बिग बॉस उन्हें खेल में आगे आकर खेलने की सलाह देते है.

Ankita Lokhande ने पति Vicky Jain के साथ दोबारा रचाई शादी, देखें फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 2021 में विक्की जैन से शादी की और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खुशहाल जिंदगी का सबूत हैं. इस दिसंबर में दोनों के वैवाहिक जीवन के दो साल पूरे हो जाएंगे. इस जोड़े ने दोबारा शादी करने का फैसला किया और ठीक वैसे ही किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए. वीडियो में विक्की जैन को अंकिता के लिए घुटनों के बल बैठे देखा जा सकता है. शादी संपन्न होने के बाद, जोड़े ने Kiss किया और खुशी से एक साथ पोज दिया.

दूसरी शादी में अंकिता लोखंडे ने गुलाबी सीक्विन वाली साड़ी पहनी थी, जबकि विक्की जैन ने काले पतलून के साथ एक सफेद ब्लेज़र जोड़ा था और उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग बो टाई पहनी थी.

अंकिता-विक्की ने दोबारा की शादी

अंकिता लोखंडे ने 2021 में विक्की जैन से शादी की. एक बार फिर से उन्होंने विक्की जैन से शादी की. अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और तस्वीरें साझा की है. अंकिता ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “हमने फिर से शादी कर ली #watchtilltheend” और उन्होंने पोस्ट में एक ट्रैक सॉन्ग आई गेट टू लव यू लगाया है.

अंकिता लोखंडे ने दिसंबर 2021 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में विक्की जैन से शादी की. बाद में उन्होंने भव्य रिसेप्शन समारोह आयोजित किया था.

यहां देखें अंकिता लोखंडे की तस्वीरे

कपल ने दूसरी शादी समारोह से और भी तस्वीरें साझा कीं. अपने पति विक्की जैन के साथ प्यारी तस्वीरें पोस्ट करते हुए, अंकिता लोखंडे ने लिखा, “मैंने एक सितारे से कामना की, मैं मुड़ी और वहां आप थे. मैं आपसे प्यार करती हूं मिस्टर जे.”

 

अंकिता ने अपनी खास तस्वीरें साझा कीं

एक्ट्रेस ने अपने पहनावे की स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट कीं – उन्होंने रचित खन्ना ब्रांड की सेक्विन वाली गुलाबी साड़ी पहनी थी, विक्की जैन ने मोटिफ ब्रांड का सूट पहना था. अंकिता लोखंडे ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “अपना चेहरा हमेशा सूरज की रोशनी की ओर रखें और छाया आपके पीछे आ जाएगी.

 

 

तीज 2022: Ankita Lokhande के साड़ी कलेक्शन से नहीं हटेगी नजर

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी की खबर चर्चा में थी तो वहीं अब अंकिता लोखेंडे के शादी के बाद साड़ियों के कलेक्शन देखकर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तीज 2022 पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन की झलक…

तीज पर ट्राय करें लाइट कलर

अक्सर महिलाएं तीज सेलिब्रेशन के लिए डार्क या ब्राइट कलर का चुनाव करती हैं. लेकिन अगर आप इस सेलिब्रेशन पर कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो अंकिता लोखंडे की ये लाइट ग्रीन शेड वाली ये साड़ी ट्राय करना ना भूलें. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपके ट्रैडिशनल लुक पर चार चांद लगा देगी.

ग्रीन साड़ी करें ट्राय

तीज के सेलिब्रेशन में ग्रीन कलर के आउटफिट महिलाएं ज्यादा ट्राय करती हैं. वहीं अगर उन्हें मनचाहा कलर मिल जाए तो कहने ही क्या. इसीलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी का औप्शन, जो इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं एक्ट्रेस का ये लुक फैंस काफी पसंद कर चुके हैं. बालों में गजरा और मैचिंग ज्वैलरी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

ब्लू कलर कर सकती हैं ट्राय

अपने तीज लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप अंकिता लोखंडे की ये ब्लू कलर की साड़ी ट्राय कर सकती हैं. बनारसी पैटर्न की इस साड़ी के साथ आप मैचिं ज्वैलरी या गोल्ड ज्वैलरी आसानी से कैरी कर सकती हैं. ये रंग आपको रौयल लुक देने में मदद करेगा.

सी ग्रीन का चुनें औप्शन

अगर आप ग्रीन के दूसरे कलर और साड़ी के पैटर्न की तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ये नेट से बनें कपड़े वाली साड़ी ट्राय कर सकती है. ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपको कंफर्टेबल महसूस कराने में मदद करेगी.

Valentine’s Special 2022: शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे ये 10 कपल, पढ़ें खबर

7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसके सेलिब्रेशन में हर कोई मस्ती करता नजर आ रहा है. वहीं शादी के बंधन में कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं, जो इस साल अपना पहला वेलेंटाइन शादी के बाद मनाने वाले हैं, जिनमें कटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर करिश्मा तन्ना जैसे सितारे मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो सितारे जो साल 2022 में सेलिब्रेट करेंगे शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे.

1. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 5 फरवरी को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की है, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं शादी के बाद दोनों का पहला वेलेंटाइन देखने को फैंस बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद देर रात यूं मिले Tejasswi -Karan, दोस्त ने किया Teju का गृहप्रवेश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

2. मौनी रॉय और सूरज नांबियार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पिछले महीने यानी 27 जनवरी, 2022 को बौयफ्रैंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं देखना होगा कि कश्मीर में हनीमून मनाने के लिए गए इस कपल का वेलेंटाइन कैसा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

3. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने कोरोना में 22 जनवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी की, जिसमें कम सेलेब्स देखने को मिले. वहीं दोनों का शादी के बाद पहला वेलेंटाइन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बेटी अनायरा संग पाउट करते दिखे Kapil Sharma, क्यूट फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

4. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. रील लाइफ में देवर-भाभी की ये जोड़ी रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. वहीं इस साल दोनों का पहला वेलेंटाइन होगा.

5. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बॉलीवुड की पौपुलर जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी हमेंशा सुर्खियों में रहती है. वहीं 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में रौयल वेडिंग रचाने के बाद दोनों फैंस की नजरों में छाए रहते हैं. हालांकि देखना होगा कि दोनों अपना पहला वेलेंटाइन कैसे सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

6. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को अपने बौयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में रही थीं. वहीं 2022 में ये दोनों का शादी के बाद पहला वेलेंटाइन होने वाला है.

7. सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

करीब 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक प्राइवेट फंक्शन में अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ 5 दिसंबर, 2021 को शादी करके फैंस को चौंका दिया. इसी के चलते दोनों इस साल अपना पहले वेलेंटाइन सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- DDLJ के राज और सिमरन बने मोहसिन और शिवांगी, रोमांटिक फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

8. पत्रलेखा और राजकुमार राव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी लौंगटाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस ने 15 नवंबर, 2021 को प्राइवेट फंक्शन में शादी की, जिसके बाद दोनों साल 2022 में वेलेंटाइन सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

9. रिया कपूर और करण बूलानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

अनिल कपूर की बेटी Rhea Kapoor ने 14 अगस्त, 2021 को बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी की. हालांकि कोरोना के चलते कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए. वहीं दोनों इस साल अपना शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मनाते नजरआएंगे.

10. संजय गगनानी और पूनम प्रीत

‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बाद पृथ्वी के रोल में नजर आ रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) ने 28 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी की थी, जिसमें उनके सीरियल के सितारे शिरकत करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Anupama के साथ एक घर में रहेगा अनुज, शाह परिवार को भड़काएगा वनराज

रौयल अंदाज में Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन संग लिए फेरे, फोटोज वायरल

सोशलमीडिया पर इन दिनों पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) छाई हुई हैं. जहां हाल ही में अंकिता और उनके बौयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) की सगीत और सगाई सेरेमनी की वीडियो वायरल हो रही थी तो वहीं अब उनकी शाही शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की रौयल वेडिंग (Ankita Lokhande-Vicky Jain Royal wedding)की झलक…

रौयल लुक में मारी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

दरअसल, बीते दिन अंकिता लोखंडे ने मुंबई के फाइव स्टार होटल में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी की है. वहीं इस सेलिब्रेशन में पवित्र रिश्ता की टीम समेत कई सितारे मौजूद नजर आएं. रौयल दुल्हन की तरह अंकिता लोखंडे ने शादी के मंडप में एंट्री मारकर सभी को हैरान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट और श्रुति पर फूटा सई का गुस्सा, सबके सामने तोड़ा फोन

लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharini Thakker (@theweddingchants)

अंकिता लोखंडे के लुक की बात करें तो वह पिंक या रेड नहीं बल्किन गोल्डन कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं. वहीं विक्की जैन भी इसी लुक के कौम्बिनेशन को कैरी करते नजर आए. वहीं मंडप में एंट्री के समय घूंघट ओढ़े अंकिता की फैन्स तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर काफी वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

सेलेब्स ने की शिरकत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बात करें शादी में मौजूद गेस्ट की तो पवित्र रिश्ता की टीम जहां अंकिता का साथ देती नजर आई तो वहीं शो के लीड एक्टर शाहीर शेख इस शादी में नजर नहीं आए. हालांकि पवित्र पुनिया और एजाज खान ने शादी में शामिल होकर चार चांद लगा दिए. वहीं संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आकर सभी को चौंका दिया.

बता दें, हाल ही में खबरें हैं कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वेडिंग रिसेप्शन कैंसल हो गया है. हालांकि इसकी वजह मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को बताया जा रहा है, जिसके बाद देखना होगा कि कैसा होगा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वेडिंग रिसेप्शन.

ये भी पढ़ें- अनुज कहेगा मालविका को I Love You, Anupama को लगेगा बड़ा झटका

Ankita Lokhande Wedding: मेहंदी से लेकर सगाई तक, हर फंक्शन में दिखा अंकिता का खूबसूरत अंदाज

पौपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) की अर्चना यानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी शादी के फंक्शन की वायरल होती फोटोज के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं फैंस इन फोटोज में उनके लुक को देखकर शादी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अंकिता (Ankita Lokhande Wedding) और उनके होने वाले पति विक्की जैन की सगाई सेलिब्रेशन की वीडियो वायरल हो गई है, जिसमें कपल जमकर मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है.

 सगाई में कुछ ऐसा था अंकिता का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सगाई सेलिब्रेशन पर अंकिता लोखंडे जगां ब्लैक शिमरी कलर का शानदार गाउन पहने नजर आईं तो वहीं विक्की जैन ब्लैक सिल्वर कलर के सूट में दिखे. वहीं दोनों सगाई के दौरान रोमांटिक पोज देते हुए भी नजर आए, जिसके बाद फैंस दोनों की जोड़ी को दुआएं दे रहे हैं. वहीं दोनों के लुक्स की तारीफें भी कर रहे हैं.

हल्दी में दिखा अलग अंदाज

जहां हल्दी की रस्मों में दुल्हन पीले रंग में नजर आती हैं तो वहीं अंकिता लोखंडे रेड कलर के शरारा में नजर आईं. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी अंकिता के लुक पर चार चांद लगा रही थी.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला Nusrat Jahan का अंदाज, फैंस कर रहे हैं तारीफें

मेहंदी में कुछ ऐसा था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

मेहंदी लुक की बात करें तो इस दौरान अंकिता लोखंडे ने पिंक और वाइट कौम्बिनेशन वाला लहंगा पहना था. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी अंकिता लोखंडे के लुक को चार चांद लगा रहा था. दूसरी तरफ विक्की जैन सिंपल वाइट शाइनी कुर्ते पजामें में नजर आए.

फंक्शन में दिखा हसीनाओं का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CHETNA PANDE (@iamchetnapande)


अंकिता लोखंडे के लुक्स के अलावा शादी फंक्शन में पहुंची टीवी हसीनाओं के लुक्स भी इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुए हैं. वहीं इन हसीनाओं में दिगांगना सूर्यवंशी और पवित्रा पूनिया जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है.

बता दें, हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपनी शादी का प्री वेडिंग वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स दोनों को बधाई देते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Neil-Aishwarya के वेडिंग रिसेप्शन में ‘सई’ ने बिखेरे जलवे, ‘पाखी’ को दी कड़ी टक्कर

Photo and Video Credit- Viral Bhayani

मराठी दुल्हन बनीं Ankita Lokhande, शेयर की शादी की photos!

पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही बैचलर्स पार्टी की फोटोज वायरल हुई थीं तो वहीं अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के बौयफ्रैंड विक्की जैन (Vicky Jain) ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अंकिता मराठी लुक में दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज की झलक…

मराठी दुल्हन बनीं अंकिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Jain (@jainvick)

दरअसल, विक्की जैन ने अंकिता संग कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अंकिता और विक्की जैन दोनों मराठी लुक में दुल्हा दुल्हन बनें नजर आ रहे हैं. वहीं इस फोटो के साथ विक्की जैन ने लिखा है कि “मी आमच्यावर प्रेम करतो” BUT “पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त..❣❣#AnVikikahani. यानी मैं तुमसे प्यार करता हूं लेकिन पिक्चर चो अभी बाकी है मेरे दोस्त.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जगह विराट देगा किसी और को पत्नी का दर्जा! पढ़ें खबर

सेलेब्स दे रहे हैं बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi Singh (@ankitasushantmylife)

फोटो देखने के बाद फैंस और सेलेब्स सोच रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली है, जिसके चलते सभी कमेंट्स में दोनों को बधाई देते नजर आ रहे हैं. हालांकि खबरे हैं कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मेहंदी और सगाई सेरेमनी जहां 12 दिसंबर को होगी तो वहीं 13 दिसंबर को कपल की हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी, जिसके बाद अगले दिन शादी और रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.

बता दें, हाल ही में अंकिता और विक्की के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंकिता-विक्की जमकर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं लुक की बात करें तो गोल्डन लेस वाली शिमरी साड़ी में जहां अंकिता बेहद खूबसूरत लग रहे हैं तो वहीं विक्की ग्रे और ब्लैक कलर के सूट में फैंस का दिल जीत रहे हैं.

ये भी पढे़ं- Anupama: काव्या को तलाक के पेपर देगा वनराज, देखें Video

मराठी लुक में दुल्हन बनीं Pavitra Rishta की Ankita Lokhande, देखें फोटोज

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta)से पौपुलर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सीरियल के दूसरे सीजन में शाहिर शेख के साथ नजर आ रही हैं. इसी बीच अंकिता अपनी शादी की खबरों को लेकर सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं, जिसके चलते वह फैंस के लिए अपडेट शेयर करती नजर आ रही हैं. वहीं अंकिता ने बौयफ्रेंड विक्की जैन से शादी से पहले मराठी लुक में वीडियो शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता लोखंडे का मराठी अवतार की झलक…

 डांस करते हुए शेयर की वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही ब्वौयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं हाल ही में अंकिता लोखंडे ने मराठी लुक में अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह दोस्त के साथ माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग ‘हमको आज कल है इंतजार’ पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, जल्द करेंगी शादी

मराठी दुल्हन बनीं अंकिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)


वीडियो में अंकिता के लुक की बात करें तो वह ब्लू कलर की नवारी पहने हुए नजर आ रही हैं. मराठी दुल्हन की तरह ज्वैलरी पहने अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अंकिता के इस लुक को देखकर फैंस बेताब हैं कि उनका ब्राइडल लुक कैसा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

इंडियन लुक में जीतती हैं दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

अंकिता लोखंडे अक्सर इंडियन लुक में नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस को अंकिता लोखंडे का ये अंदाज काफी पसंद आता है. इसी के चलते सोशलमीडिया पर उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं. सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने वाली अंकिता लोखंडे का फैशन फैंस का दिल जीतता है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा को टक्कर देती हैं आरोही, देखें फोटोज

Pavitra Rishta 2.0: Ankita ने किया Sushant से जुड़े सवाल को नजरअंदाज, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आए दिन ट्रोलिंग का सामना करती नजर आती हैं. वहीं कई बार सुशांत सिंह राजपूत के फैंस से उन्हें भला बुरा भी सुनना पड़ता है. इसी बीच ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ (Pavitra Rishta 2.0) के बौयकौट करने की मांग इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको बताते हैं आपको पूरी खबर….

पवित्र रिश्ता 2.0′ में अंकिता आएंगी नजर

जहां बेसब्री के साथ ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ का इंतजार फैंस कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सोशलमीडिया पर इस शो को बौयकौट करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ में अंकिता लोखंडे एक बार फिर से अर्चना के किरदार में तो वहीं शाहीर शेख मानव के रोल में नजर आने वाले हैं. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इस खबर से नाखुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- समर का बर्थडे मनाएगी अनुपमा तो काव्या करेगी बच्चे की प्लानिंग

ट्रोल हुईं अंकिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में अपने घर से बाहर निकली अंकिता लोखंडे से मीडिया ने ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ को लेकर सवाल पूछें. वहीं इस दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इसी बीच मीडिया ने क्या अंकिता लोखंडे ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ में सुशांत सिंह राजपूत को मिस करने वाली हैं इस पर सवाल पूछा. इस सवाल का जवाब देने से पहले अंकिता लोखंडे पहले तो मुस्कुराईं फिर बाद में उन्होंने बच्चे अब बड़े हो जाओ. और वहां से चली गईं.

फैंस को नापसंद आया अंकिता अंदाज

ankita

अंकिता की यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मिलजुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां कुछ लोग ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ को बायकॉट करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें लालची कहते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर ट्रोल हुईं Kareena Kapoor Khan, फोटोज देख कही ये बात

Sushant Singh Rajput 1st Death Anniversary: Ankita से लेकर Aly तक इमोशनल हुए सेलेब्स¸ किया ये काम

साल 2020 में कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा, जिनमें बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भी शामिल हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज यानी 14 जून को एक साल  की मौत को एक साल पूरा हो गया है. लेकिन आज भी फैंस और सेलेब्स उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं. जहां फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तो सेलेब्स सोशलमीडिया पर उनके लिए खास मैसेज देकर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सितारों के इमोशनल पोस्ट…

अंकिता लोखंडे ने किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fifafooztv (@fifafooztv)

सुशांत की पहली बरसी पर उनकी फैमिली और फैंस से लेकर बौलीवुड और टीवी सेलेब्स अंकिता लोखंडे, अशोक पंडित, पुलकित सम्राट, अर्जुन बिजलानी, भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हवन करती नजर आ रही हैं. वहीं सुशांत को याद करते हुए अर्जुन बिजलानी ने लिखा, ‘हम दोनों बाइक्स के शौकीन थे. एक दिन उन्होंने मुझे सरप्राइज करते हुए कहा कि अर्जुन नीचे आओ. मुझे तुम्हें कुछ दिखाना है. जैसे ही मैं नीचे गया तो मैंने देखा कि वो एक नई फैंसी बाइक पर बैठे थे.’

ये भी पढ़ें- Anupamaa: शादी के बाद ‘काव्या’ ने किया वनराज का बुरा हाल, वीडियो वायरल

भूमि पेडनेकर ने लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘तुम्हें, तुम्हारे सवालों और हमारी बातचीत को मिस करती हूं. तारों से लेकर अनजानी चीजों तक, तुमने मुझे वो दुनिया दिखाई जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था. मुझे उम्मीद है कि तुम्हें उस दुनिया में शांति मिल गई होगी. ओम शांति.’ वहीं एक्टर अली गोनी ने सशांत सिंह को याद करते हुए अपनी प्रोफाइल फोटो पर सुशांत की फोटो लगा ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumika Chawla (@bhumika_chawla_t)

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म राब्ता से जुड़ी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें सुशांत संग वह नजर आ रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

ये भी पढ़ें- अलविदा: बॉलीवुड ने खोया होनहार कलाकार सुशांत सिंह राजपूत 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें