तलाक से पहले अनुपमा कहेगी वनराज से दिल की बात तो काव्या का होगा ये रिएक्शन

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में बीते दिनों होली के रंग देखने को मिला, जिसमें शाह परिवार एक होता नजर आया. हालांकि इस बीच काव्या भी दांव खेलती दिखी. लेकिन इस होली सेलिब्रेशन के बीच वनराज और अनुपमा के बीच रोमांस भी देखने को मिला. इस बीच काव्या का रिएक्शन देखने लायक था. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे

होली में अनुपमा ने किया ये काम

अब तक आपने देखा कि जहां वनराज होली में रंग से बचने के लिए एक कमरे में जाकर बंद गया तो वहीं काव्या चाहती थी कि वह अनुपमा से पहले किसी तरह से वनराज को रंग लगाए . लेकिन राखी गलती से काव्या की बजाय अनुपमा को भांग पिला देती है, जिसके बाद अनुपमा, वनराज के साथ डांस करते हुए रंग लगा देती है, जिसके बाद काव्या गुस्से में दिखती है. वहीं गुस्से में जब नंदिनी, काव्या से शाह हाउस जाने पर सवाल करती है तो वह उसे थप्पड़ मार देती हैं. साथ ही कहती हैं कि वह जल्द वनराज का तलाक फाइनल करवाकर उससे शादी कर लेगी.

ये भी पढ़ें- वनराज को सबसे पहले रंग लगाएगी अनुपमा तो काव्या को होगा बुरा हाल

अनुपमा करती है प्यार का इजहार

भांग के नशे में जहां अपने पूरे परिवार के सामने कई बातें कहती है तो वहीं अनुपमा, वनराज से अपने प्यार का इजहार भी करती है, जिसे सुनकर वनराज हैरान रह जाता है. वहीं इसका असर आने वाले एपिसोड में भी देखने को मिलेगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में वनराज और अनुपमा के तलाक की तारीख नजदीक आ जाएगी. इस दौरान दोनों अपने रिश्ते को लेकर उठने वाले इस कदम को लेकर असमंजस में नजर आएंगे. हालांकि काव्या पूरी कोशिश करेगी की दोनों का तलाक हो जाए, जिसके लिए वह वनराज के कान भरती भी नजर आएगी.

बता दें, अनुपमा में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है, जो अनुपमा के बरसों पुराने प्यार की भूमिका में नजर आएगा. वहीं खबरें हैं कि इस भूमिका को एक्टर राम कपूर निभाते नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- 2 हसीनाओं के साथ ठुमके लगाएगा वनराज तो बेटे संग मिलकर अनुपमा ने की मस्ती, देखें वीडियो

Anupamaa की जिंदगी में लौटेगा बरसों पुराना प्यार तो ‘वनराज’ को होगी जलन

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. हालांकि आने वाले दिनों सीरियल की कहानी में नई एंट्री के साथ बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल, इन दिनों शो की कहानी का मोड़ काव्या की लाइफ पर दिखाया जा रहा है, जो अनुपमा और उसके खिलाफ प्लान करती नजर आ रही है. लेकिन अब मेकर्स शो में नई एंट्री के साथ अनुपमा की लाइफ में प्यार की एंट्री करवाने वाले हैं, जिसके कारण वनराज तिलमिलाता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं किसकी होगी शो में एंट्री…

राम कपूर की होगी एंट्री

खबरों की माने तो शो के निर्माता सुपरहिट सीरियल अनुपमा में बौलीवुड और सीरियल के पौपुलर एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) की एंट्री करवाने वाले हैं, जिसके चलते शो की कहानी को भी नया मोड़ दिया जाएगा. दरअसल, तलाक के बाद ‘अनुपमा’ (Anupamaa) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी और अपनी डांस एकेडमी (Dance Academy) पर ध्यान देगी. इसी बीच उसकी जिंदगी में एक ऐसे शख्स की एंट्री हो जाएगी, जिसकी बदौलत उसे प्यार और रिश्तों पर दोबारा भरोसा हो जाएगा. वहीं अनुपमा का ये प्यार और कोई नही राम कपूर निभाते नजर आएंगे. हालांकि अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नही हुई है कि राम कपूर सीरियल में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

ये भी पढ़ें- पाखी के कारण बढ़ीं वनराज और काव्या के बीच दूरियां, ‘अनुपमा’ में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @love.u.anupmaa

काव्या को होगी जलन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अनुपमा अपनी फैमिली के साथ जश्न मनाती दिखेगी तो वहीं काव्या को अनुपमा की खुशी से जलन होगी. वहीं इस जलन के चलते वह अनुपमा से कहेगी की तलाक को रोकने के लिए वह हाथपैर मार रही है. लेकिन अनुपमा भी काव्या की बात पर पलटवार करते हुए कहेगी कि उसे हाथपैर मारने की जरुरत नही है क्योंकि उसके एक बार बोलने पर ही ये तलाक रुक जाएगा, जिसे सुनते ही काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. और वह नई चाल चलने का प्लान बनाएगी.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में पति को खो चुकी हैं Imlie की ‘मालिनी’, बयां किया दर्द

बेटी पाखी के बर्ताव को देखकर दुखी हुई अनुपमा, लिया फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की टीआरपी बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण मेकर्स ने कहानी में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. अनुपमा की जिंदगी में कहानी में अब नया मोड़ आने वाला है, जिसके कारण पाखी और वनराज अनुपमा के खिलाफ प्लान करती नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

प्रिंसिपल चलती है ये चाल

अनुपमा के स्कूल में आग लगने के बाद प्रिसिंपल सारा दोष उसके सिर पर ही मढ़ना चाहती है. हालांकि अपने वसूलों की पक्की अनुपमा, प्रिसिंपल के दवाब में आकर भी मीडिया के सामने झूठ नहीं बोलना चाहती है. वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) पूरी कोशिश कर रहा है कि अनुपमा अपनी जॉब छोड़ दें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने दी Nikki Tamboli के लिए बड़ी कुर्बानी, किया ये काम

पाखी को स्कूल से निकालने पर फैसला लेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

अनुपमा के घर के बाहर आकर कुछ लोग उससे सवाल पूछकर शाह परिवार के बीच हंगामा करते नजर आए. इसी बीच स्कूल से पाखी को निकालने का फरमान आ आएगा, जिसके बाद पाखी घर में खूब बवाल करती नजर आई. साथ ही अपनी मां अनुपमा को जमकर खरी खोटी सुनाती दिखी. पाखी गुस्से में लेटर पर अनुपमा के अंगूठे का निशान भी ले लेती है.

अनुपमा-वनराज के बीच होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के बर्ताव से दुखी अनुपमा को गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद वह स्कूल से आए कागज फाड़ देगी. वहीं इस बात से नाराज वनराज, अनुपमा को 24 घंटे की मोहलत देकर उसे अपना फैसला बदलने के लिए कहेगा.

स्कूल में अनुपमा देगी ये बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

स्कूल की प्रिंसिपल की लापरवाही की बात को मीटिंग में सामने रखते हुए अनुपमा सच बता देती है. हालांकि उससे सबूत देने की बात कहते हैं तो वह कहेगी कि मेरे पास सबूत है, जिसके बाद सभी हैरान हो जाते हैं. अब देखना ये है कि अनुपमा के इस फैसले का पाखी के भविष्य पर क्या असर पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें- 43 साल की उम्र में Anupamaa ने कराया Glamourous फोटोशूट, PHOTOS VIRAL

43 साल की उम्र में Anupamaa ने कराया Glamourous फोटोशूट, PHOTOS VIRAL

सीरियल अनुपमा जहां टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर बना हुआ है तो वहीं दर्शकों के बीच सीरियल धमाल मचा रहा है. तो दूसरी तरफ शो की कास्ट की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. इसी बीच शो में सीधी साधी अनुपमा के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली ने एक फोटोशूट करवाया है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का स्टाइलिश अवतार की झलक…

‘अनुपमा’ ने करवाया फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा की बढ़ती फैन फौलोइंग के बीच रुपाली गांगुली ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें रुपाली गांगुली का कॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा है. वहीं उनका लुक सीरियल में अनुपमा के किरदार से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सेट पर करती हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

43 साल की रुपाली गांगुली इस फोटोशूट में अपने चुलबुलेपन से फैंस को खुश कर रही हैं. वहीं सोशलमीडिया पर अनुपमा यानी रुपाली अपने लुक और मस्ती की कई फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- Serious सीन के बीच मस्ती करते नजर आए अनुपमा और वनराज, Video Viral

सेल्फी की शौकीन हैं रुपाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा की सादगी और शांत से बिल्कुल हटकर रुपाली गांगुली सेट पर अपनी मस्ती के लिए फेमस हैं. वहीं सेट पर वह अक्सर सेल्फी खीचतीं हुई नजर आती हैं.

इस सीरियल से बनाई थी पहचान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल की दुनिया में सालों बाद वापस एंट्री करने वाली रुपाली इससे पहले सारा भाई वर्सेस साराभाई सीरियल से फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गई थीं. हालांकि वह अपनी फैमिली को समय देना चाहती थीं इसीलिए वह एक्टिंग की दुनिया से दूर चली गईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- अनुपमा की नई मुश्किल, क्या बेटी की खातिर अपने सिर लेगी ये इल्जाम

बता दें, एक इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने खुलासा किया है कि उनका बेटा सीरियल अनुपमा नही देखता है. दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि ‘जब मेरा बेटा 7 साल का था तो मैं शोज में वापसी कर चुकी थी. ऐसे में वह सोचता है कि मम्मा को वो चीज उससे दूर कर रही है.’ इसीलिए वह सीरियल देखना पसंद नही करता.

अनुपमा: वनराज को घर में देख भड़की किंजल, किया घर छोड़ने का ऐलान

TRP चार्ट्स में कई हफ्तों से पहले नंबर पर चल रहा स्टार प्लस का ‘अनुपमा’ (Anupama) फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. इसीलिए मेकर्स भी शो में नए-नए ट्विस्ट लाकर फैंस को खुश कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने सीरियल में वनराज को उसकी गलतियों का एहसास कराने का फैसला लिया है. इसीलिए एक्सीडेंट के बाद अब वनराज शाह निवास में वापस आ गया है.

घर पहुंचा वनराज

मौत के मुंह से वापस लौटे वनराज ने अब काव्या को छोड़कर शाह निवास यानी अपने परिवार के पास जाने का फैसला किया है. हालांकि डॉक्‍टर साफतौर पर कहा है कि वनराज को सख्‍त देखभाल की जरूरत है क्योंकि उनका दायां हाथ काम नहीं कर रहा है, जिसके चलते अगर उनका पूरा ख्याल नही किया गया तो वह पैरालाइज्ड भी हो सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv_Show❤️ (@tv_show_all)

ये भी पढ़ें- Serious सीन के बीच मस्ती करते नजर आए अनुपमा और वनराज, Video Viral

काव्या करती वनराज को फोन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv_Show❤️ (@tv_show_all)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या, वनराज से उसकी तबीयत के बारे में पूछने के लिए कॉल करती है. लेकिन वनराज उसकी बातों से बहुत गुस्से में है. इसीलिए वह वनराज को खरी खोटी सुनाकर कॉल काट देता है. हालांकि वनराज को उसकी गलती का एहसास हो रहा है, जिसके कारण वह अनुपमा की तरफ काफी दुखी नजर आ रहा है.

किंजल लेगी ये फैसला

जहां बेटे के घर लौटन से बा बेहद खुश है और वहीं वह अनुपमा से वनराज के पूरी तरह ठीक होने तक डांस क्‍लास छोड़ने की बात कहती है. हालांकि वह वनराज की देखभाल करने के लिए हां तो कहती है. लेकिन डांस क्‍लास नहीं छोड़ने का फैसला करती है क्योंकि अभी पैसों की जरूरत है. दूसरी तरफ अपकमिंग एपिसोड में किंजल, अनुपमा की परेशानी को देखते हुए वनराज के घर में आने को लेकर भड़क जाएगी और कहेगी या तो वनराज शाह निवास में रहेगा या फिर वह. हालांकि अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी. लेकिन अब जानना होगा कि क्या फैसला लेगी किंजल.

ये भी पढे़ं- प्रैग्नेंसी फोटोशूट को लेकर ट्रोल हुई अनुष्का शर्मा, ट्रोलर्स ने पूछे ये सवाल

अनुपमा की लाइफ में आया नया ट्विस्ट तो काव्या ने दी वनराज को ये बुरी खबर

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा मे आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. जहां एक तरफ आपने देखा कि परितोष और किंजल ने भाग कर शादी कर ली है. तो वहीं वनराज को अनुपमा के खिलाफ बोलने और उसकी परवरिश पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है. लेकिन अब अनुपमा की जिंदगी में किंजल की मां राखी भी एक मुसीबत बन कर खड़ी हो गई है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट..

किंजल और अनुपमा की बढ़ेगी बौंडिंग

अब तक आपने देखा कि अनुपमा पूरी कोशिश कर रही है कि किंजल को परिवार में घुलने मिलने में मदद करे. लेकिन लीला की नाराजगी कम नही हो रही है. हालांकि अनुपमा और किंजल की बौंडिंग इससे बढ़ रही हैं. हालांकि ये सब देखकर राखी परेशान हो रही है. क्योंकि वह नही चाहती थी कि परितोष और किंजल की शादी हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rusha Lover 5 (@rushalover5)

ये भी पढ़ें- खास दोस्त अनिता हसनंदानी के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, Photos Viral

वनराज होगा परेशान

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा परिवार को संभालने के लिए नौकरी करने का फैसला लेगी, जिसके लिए वह अपनी दोस्त से नौकरी के लिए बात करती भी नजर आएगी. वहीं अनुपमा के इस जज्बे को देखते हुए उसे नौकरी मिल जाएगी. लेकिन इसी बीच वनराज की नौकरी जाने का सवाल खड़ा हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ✰Anupamaa✰ (@anupamaafp_)

अनुपमा का जिंदगी में आएगा नया मोड़

नौकरी की तलाश करती अनुपमा को पारुल का फोन आएगा, जो उसे कुकिंग टीचर की पोस्ट की नौकरी देगी. उसे नौकरी के पहले दिन आईडी कार्ड भी देगी, जिससे अनुपमा खुश हो जाएगी. वहीं काव्या, वनराज को बुरी खबर देते हुए कहेगी कि उसे सभी क्लाइंट्स को पैसे वापस देने होंगे, जिसके बारे में सोचते हुए वनराज कहता है कि वह ऐसे में दिवालिया हो जाएगा. साथ ही वह अनुपमा के कामयाबी की तरफ बढ़ते हुए कदमों को देखकर हैरान और परेशान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- REVIEW: घरेलू हिंसा की शिकार तीन औरतो की सशक्त कथा है ‘ब्लैक विडो’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें