‘अनुपमा’ के वनराज का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का घरवालों के सामने होगा भंडाफोड़, आएगा नया तूफान

सीरियल अनुपमा में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. जहां वनराज के हाथ से धीरे-धीरे उसके सभी अधिकार छिनते नजर आ रहे हैं तो वहीं अनुपमा का अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरु करने का इरादा सख्त होता जा रहा है. इसी बीच शो में फैमिली का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसका अंदाजा शो के नए प्रोमो से लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खासा…

वनराज का सच आएगा सामने

मेकर्स की ओर से रिलीज किए गए सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के प्रोमो में दिखाया गया है कि जहां वनराज धूमधाम से काव्या का जन्मदिन मना रहा है. वहीं ऐन मौके पर परिवार के साथ आकर अनुपमा वनराज के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भंडाफोड़ कर देती है. वहीं खबरों कि मानें तो वनराज के अफेयर का सच सामने आने के बाद उसका पूरा परिवार उससे किनारा करने वाला है, जिसके कारण वनराज के दिल में अनुपमा के लिए नफरत देखने को मिलेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- वाइफ गिन्नी के साथ ट्रिपल सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं कपिल शर्मा! पढ़ें खबर

अनुपमा पर हाथ उठाता है वनराज


बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को दिवाली की पूजा करता देख वनराज गुस्से में उसपर हाथ उठाने की कोशिश करता है. हालांकि जवाब देते हुए अनुपमा उसे रोक लेती है. अनुपमा उसका हाथ पकड़ते हुए कहती है कि आज के बाद अगर उन्होंने उसपर या उसके परिवार पर आवाज उठाई या हाथ उठाया तो, इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. वहीं काव्या भी वनराज से अनुपमा को लेकर गुस्से में नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें, परितोष और किंजल की शादी की बात टालने की कोशिश करती राखी की मां को वनराज और काव्या के अफेयर का सच पता चल चुका है, जिसके बाद वह अनुपमा के पूरे परिवार की धज्जियां उड़ाने के लिए जी जान लगाती नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- REVIEW: बेहतरीन डॉर्क कॉमेडी और पल्प एक्शन ड्रामा है ‘ए सिंपल मर्डर’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें