अनुपमा के मन में अनुज के खिलाफ जहर घोलेंगी गुरु मां

टीवी धारावाहिक अनुपमा हमेशा सुर्खियों में रहता है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ लगातर नंबर वन पर बना हुआ है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो मेकर्स आए दिन शो मे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते है. बीते एपिसोड में ‘अनुपमा’ फेमस सिंगर कुमार सानू आए थे.

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी और कहेंगी कि वह तुम्हारी उड़ान में बाधा बन सकता है.

गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी

‘अनुपमा’ सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी. वह उससे कहेंगी कि कहीं ये अनुज तुम्हारी उड़ान में बाधा न बन जाए. हालांकि अनुपमा गुरु मां को बताएगी कि कैसे अनुज ने हर बार अनुपमा की मदद की है. वहीं गुरु मां अनुपमा को चेतावनी देंगी कि अमेरिका के इवेंट के लिए काफी पैसा खर्च हो चुका है, ऐसे में वह उसे कैंसल करने के बारे में जरा भी न सोचे. दूसर ओर अनुज भी अनुपमा से कहेगा कि इस बार वह उसके लिए तो क्या किसी के लिए न रुके.

गुरु मां अनुज का मुंह बंद करेंगी

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल की शादी के बाद विदाई के समय डिंपल अनुज के गले लगकर रोएगी. अनुज अनुपमा से कहेगा कि वह ससुराल में डिंपल का ख्याल रखे. इसपर गुरु मां उसका मुंह बंद कराएंगी और कहेंगी कि आपको शायद याद नहीं है कि अनुपमा अमेरिका जा रही है. अभी आप डिंपल को विदा कर रहे हैं और बाद में अनुपमा को करेंगे.

‘अनुपमा’ में मनोरंजन का तड़का यहीं खत्म नहीं होता है. शो में देखने को मिलेगा कि गृह प्रवेश के दौरान डिंपल अपशगुन कर देती है, जिससे बा और अनुपमा हैरान रह जाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ससुराल पहुंचकर डिंपल वहां पर आतंक मचाएगी और सबका जीना मुश्किल करेगी.

Anupama: शाह हाउस में माया मचाएगी बवाल,अनुपमा-अनुज में बढ़ी नजदिकियां

टीवी सीरियल अनुपमा दर्शको के बीच काफी फेमस है. आए दिन शो में नए-नए ट्विस्ट होते रहते है. अनुपमा में बीते शनिवार के एपिसोड में दिखाया कि अनुज अपनी अनु से गुरूकुल में मिलता है वहां वह माया का सारा सच बता देता है. लेकिन अब अनुपमा के नए एपिसोड में अनुपमा-अनुज में बढ़ी नजदिकियां.

अनुपमा संग दोस्ती करेंगे अनुज

टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अकेले जाने लगती है, लेकिन अनुज उसके पीछे कार लेकर आ जाता है. वह उसे साथ में चलने के लिए कहता है, लेकिन अनुपमा मना कर देती है. इस पर अनुज उससे कहता है कि हमारे बीच रिश्ता न सही, प्यार तो है। हम पहले भी दोस्त थे, आज भी दोस्त बन सकते हैं. इसपर अनुपमा कहती है कि लोग प्यार में आगे बढ़ते हैं, लेकिन हमारा तो डिमोशन हो गया.

शाह हाउस में माया मचाएगी बवाल

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज के घर आने पर माया पहले कपाड़िया हाउस में ड्रामा करती है. इसके बाद वह शाह हाउस में चिल्लाती है तथा माया बा और वनराज से अनुज और अनुपमा के बारे में पूछती है. इस पर बा कहती है वे दोनों यहां पर नहीं है. इसके बाद भी माया रूकती नहीं है. वह चिल्ला-चिल्लाकर कहती है अनुपमा मेरे अनुज के पीछे पड़ी है. अनुपमा मेरे अनुज के आगे-पीछे घूमती है. वह मेरे अनुज को हासिल करना चाहती है.

आगे ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि माया की बातें सुनकर वनराज माया पर भड़क जाता है. वह कहता है कि अनुपमा को तुम्हारे अनुज की जरा भी जरूरत नहीं है. तुम्हारा अनुज ही है जो उसके आगे-पीछे घूमता रहता है. अनुपमा अब अमेरिका जाने वाली है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी से. तो तुम अपना मुंह बंद करो और यहां से चलती बनो.

काव्या की प्रेग्नेंसी का होगा खुलासा ,अनुज मांगेगा अनुपमा से माफ़ी

टीवी सीरियल अनुपमा जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तबसे धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो अनुपमा हमेशा सुर्खियों में रहता है. शो में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट  देखने को मिलता ही रहता है. लेकिन शो  में अनुज और अनुपमा के बीच बढ़ती दूरियों ने दर्शकों के दिमाग का दही बन गया है.

बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि माया जानबूझकर अनुज से अपने हाथ पर उसका नाम लिखवाती है. वहीं मेहंदी वाली गलती से अनुपमा के हाथ पर अनुज का नाम लिख देती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले  ट्विस्ट अभी खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@anupama.23_)

अनुज के साथ डांस करेंगी माया

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा संगीत सेरेमनी में माया जानबूझकर अनुज के करीब जाती है. यहां तक कि वह उसे डांस फ्लोर पर भी लेकर चली जाती है. इस मौके का फायदा उठाते हुए वनराज भी अनुपमा के साथ डांस करने के लिए कहता है. हालांकि परफॉर्मेंस के दौरान अनुज और अनुपमा एक-दूजे में खोए रहते हैं और एक-दूजे से बात करने का सोचते हैं.

काव्या की प्रेग्नेंसी पर उठेगा पर्दा

दर्शको को ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कव्या संगीत कार्यक्रम छोड़कर अपने कमरे में जाती है. उसके पीछे से अनुपमा भी जाती है, जहां उसकी हालत देखकर वह समझ जाती है कि काव्या प्रेग्नेंट है. उसके बाद शो में, काव्या खुशी से बताती है कि जिस दिन वह घर छोड़कर गई थी, यह बात उस दिन उसको पता चली. लेकिन अनुपमा, काव्या को सलाह देती है कि वह वनराज को यह बात बता दे, लेकिन काव्या इससे कतराती है.

अनुज मांगेगा अनुपमा से माफ़ी

शो में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है. इसके बाद शो में देखने को मिलेगा कि डांस परफॉर्मेंस के बीच ही अनुज अनुपमा को खींचकर दूर ले जाएगा.  आपको बता दें, शो के स्पॉइलर में भी देखने को मिला कि अनुज अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगता है और उससे बहुत कुछ कहता है. वहीं अनुपमा जवाब देती है कि मुझे आपका प्रेम भीख में नहीं चाहिए. आपका प्रेम मेरा अधिकार था, जो आपने किसी और को दे दिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें