क्या बेटी और पति अनुज को छोड़कर अपना सपना चुनेगी अनुपमा!

अनुपमा’ सीरियल जबसे टेलीकस्ट हुआ है तभी से ये शो सभी दर्शकों का चाहेता शो में बन गया है. ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही टीआरपी में आगे रहा है. शो मेकर्स भी आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते ही रहते है. ‘अनुपमा’ देखने वाले हर दर्शक का यही सवाल है क्या अनुपमा अमेरिका जाएगी.

‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि गुरु मां का मैसेज पाकर अनुपमा डांस एकेडमी पहुंच जाएगी. वहां मलती देवी अनुपमा से कहेगी जब आसमान अपनी ओर बुलाता है तो जमीन अपनी ओर खींचती है. अब फैसला तुम्हें करना है तुम्हें आगे बढ़ना है या पीछे हटना है. वहीं अनुपमा गुरु मां से वदा करेगी कि  कुछ भी हो जाए वह अमेरिका जाएगी.

छोटी की तबियत बिगड़ी

कपाड़िया हाउस में छोटी अनु की तबियत और बिगड़ने लगी. दर्द में छटपटाती छोटी अनु कहेगी उसकी मां चली गई है अब उसकी मम्मी भी छोड़कर जी रही है. अनुज छोटी अनु की हिम्मत बांधता है.

नकुल अनुपमा से पूछेगा सवाल

शाह हाउस में डिंपल की वजह से चिक-चिक होगी. उधर समर किसी को बिना बताए मुंबई चला जाता है. जिसके बाद बनराज और बा गुस्सा करेंगी. वहीं गुरुकुल में जब अनुपमा और नकुल अमेरिका जाने की तैयारियां कर रहे होते है तो गुरु मां अनुपमा की बेचैनी का अंदाजा लगा लेती है. आगे शो में नकुल अनुपमा से पूछता है जैसे अभी हालात है उसे देखते हुए अगर वो अमेरिका चली जाएगी भा तो वहां कैसी रहेगी? वहां उसे छोटी की फ्रिक रहेगी.

छोटी अनु को होश में लाएगी अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के मिलेगा कि पाखी अनुपमा को अनु की हालत बताती है, जिसके बाद वह कपाड़िया हाउस भागी चली आ जाती है. दूसरी तरफ शाह हाउस में भी अनु की खराब तबीयत के बारे में जानकर सब उठ जाते हैं. तब हर कोई अनुपमा के अमेरिका जाने पर राय देता है. इस दौरान डिंपी सबको सुना का बोलती है. कपाड़िया हाउस में भी अनुपमा छोटी अनु को उठाने की कोशिश करती है. वह अपनी बेटी को उठाने के लिए लोरी गाती है.

अनुपमा अब नहीं जाएगी अमेरिका! गुरु मां हुईं नाराज

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखन को मिलेगा कि माया की शोक सभा जरी है. ऐसे में वनराज अनुपमा से कहेगा कि तुम्हें अमेरिका जाना ही होगा इस पर अनुपमा कहती है जिंदगी बहुत परीक्षा लेती है. और ये बहुत ही कठिन है. अपने पति और बेटी को इस हलात में छोड़कर जाना. ये सारी बातें अनुज सुन लेगा.

माया की याद में तड़पेगी छोटी अनु

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु खुद को कमरे में बंद कर लेगी. वहीं जब वनराज और बाकी सब दरवाजा तोड़ेंगे तो देखेंगे कि छोटी अनु माया की तस्वीरों के साथ सो रही है. वहीं जब अनुपमा उसे गले लगाएगी तो वह नींद में माया को याद करेगी और कहेगी कि मुझे आप पर गुस्सा नहीं करना चाहिए था. यहां तक कि नींद खुलने पर वह अनुपमा से भी कहेगी कि मां तो छोड़कर चली गईं, लेकिन आप कहीं मत जाना.

अनुपमा नहीं जाएगी अमेरिका

छोटी अनु को देखने गुरु मां कपाड़िया हाउस जाएगी. वहां गुरु मां अनुपमा से कहेगी, तुम्हें अमेरिका जाना ही होगा. वहीं दूसरी और अनुज छोटी अनु पर चिल्लाने लगता है. इसके बाद अनुपमा अनु को गले लगा लेती है. वहीं यह सब गुरु मां और नकुल देख लेते है. इसके बाद गुरु मां कहेगी हमें परसो जाना है. इस पर वनराज कहेगा अनुपमा पहुंच जाएगी और अनुपमा भी यही कहती है.

गुरु मां और नकुल के बीच बातचीत

गुरु मां और नकुल गुरुकुल आकर आपस में बात करते हैं. गुरु मां को इस बात की चिंता होती है. अनुपमा अमेरिका जाने के लिए कहीं मना न कर दें. इस पर नकुल कहेगा ऐसा कुछ नहीं होगा. इस पर गुरु मां कहेगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिस अनुपमा नें मेरा रौद्र रूप देखा है वह फिर देखेगी.

अनुपमा की जान लेने पर उतारू होगी माया, शाह परिवार में जोर शोर से शुरूहुआ फेयरवेल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में अब कई ट्विस्ट आ चुके है. दर्शक काफी समय से अनुपमा के अमेरिका जाने का इंतजार कर रहे है. लेकिन शो मेकर्स आए दिना नया मोड़ लेकर आ रहे है.  अनुपमा के सामने चुनौतियां कम न होने का नाम नहीं ले रहा है. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज अनुपमा की फेयरवेल पार्टी की तैयारियां करता है. अनुपमा के लिए अनुज की तैयारियां देखकर माया बौखला जाती है और अपना गुस्सा आटे पर निकालती है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

शाह हाउस में होगा अनुपमा का स्वागत

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा तैयार होकर शाह हाउस में पहुंचती है. वह भगवान से प्रार्थना करती है सबकुछ अच्छा हो. जैसे वह गेट खोलती है वहां सब आरती लेकर उसका भव्य स्वागत करते है. बा के साथ सभी लोग आरती करते है. इसके बाद खुद ही अनुपमा मंदिर में जाकर दिया जलाती है और सब उसके साथ पूजा करते है. लेकिन इन सब पर बा अपनी हरकतों पर शर्मिंदगी होती है और वह कहती हैं कि आज तक मैंने अनुपमा के साथ केवल बुरा ही किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupa_maa2k23)

अनुपमा से मिलने के लिए अनुज बेताब होगा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा से मिलने के लिए अनुज बेताब होगा. कपाड़िया हाउस में तैयारियां चल रही होती है. लेकिन अनुपमा को वहां 6 बजे जाना होता है. ऐसे में अनुज अंकुश से कहता है कि आज ये 6 जल्दी क्यों नहीं बज रहे हैं. अनुज अंकुश से कहता है कि अनुपमा मेरी जान है और अगर वो चली गई तो मैं कैसे जीयूंगा. हालांकि अंकुश उससे बताता है कि उसका दिल कह रहा है कि अनुपमा नहीं जाएगी. लेकिन अनुज उसे शांत करा देता है और कहता है, “मैं अपनी अनु के रास्ते में रोड़ा नहीं बनना चाहता.”

अनुपमा को नुकसान पहुंचाएगी माया

शो का मनोरंजन यहीं खत्म नहीं होता. ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा से मिलने के लिए बेताब होता है. माया अनुज की बेताबी देखकर बौखला जाती है. वह फेयरवेल पार्टी में भी अनुपमा को नुकसान पहुंचाने का सोचेगी. माया गिफ्ट पैक उठाकर कहेगी कि कुछ तो ऐसा जरूर करना पड़ेगा, जिससे ये परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाए.

अनुपमा के मन में अनुज के खिलाफ जहर घोलेंगी गुरु मां

टीवी धारावाहिक अनुपमा हमेशा सुर्खियों में रहता है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ लगातर नंबर वन पर बना हुआ है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो मेकर्स आए दिन शो मे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते है. बीते एपिसोड में ‘अनुपमा’ फेमस सिंगर कुमार सानू आए थे.

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी और कहेंगी कि वह तुम्हारी उड़ान में बाधा बन सकता है.

गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी

‘अनुपमा’ सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ भड़काएंगी. वह उससे कहेंगी कि कहीं ये अनुज तुम्हारी उड़ान में बाधा न बन जाए. हालांकि अनुपमा गुरु मां को बताएगी कि कैसे अनुज ने हर बार अनुपमा की मदद की है. वहीं गुरु मां अनुपमा को चेतावनी देंगी कि अमेरिका के इवेंट के लिए काफी पैसा खर्च हो चुका है, ऐसे में वह उसे कैंसल करने के बारे में जरा भी न सोचे. दूसर ओर अनुज भी अनुपमा से कहेगा कि इस बार वह उसके लिए तो क्या किसी के लिए न रुके.

गुरु मां अनुज का मुंह बंद करेंगी

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल की शादी के बाद विदाई के समय डिंपल अनुज के गले लगकर रोएगी. अनुज अनुपमा से कहेगा कि वह ससुराल में डिंपल का ख्याल रखे. इसपर गुरु मां उसका मुंह बंद कराएंगी और कहेंगी कि आपको शायद याद नहीं है कि अनुपमा अमेरिका जा रही है. अभी आप डिंपल को विदा कर रहे हैं और बाद में अनुपमा को करेंगे.

‘अनुपमा’ में मनोरंजन का तड़का यहीं खत्म नहीं होता है. शो में देखने को मिलेगा कि गृह प्रवेश के दौरान डिंपल अपशगुन कर देती है, जिससे बा और अनुपमा हैरान रह जाते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ससुराल पहुंचकर डिंपल वहां पर आतंक मचाएगी और सबका जीना मुश्किल करेगी.

Anupama: वनराज और बरखा की खुलेगी पोल, माया करेंगी अनुज से तलाक की डिमांड

स्टार प्लस का नंबर वन टीवी सीरियल अनुपमा लगातर सुर्खियों में बना रहता है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ दर्शको के बीच काफी फेमस है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते रहते है. फैंस के लाख चाहत के बाद भी शो के मेकर्स अनुपमा और अनुज को साथ नहीं कर रहे है. शो में वैसे ही अनुज के नाक में दम कर रखा है माया ने.

बीते दिन ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुज और अनुपमा को साथ देखकर वनराज बौखला जाता है. यह सब देखकर माया अनुज की रट लगाने लगती है. लेकिन अनुपमा भी उसको मुंहतोड़ जवाब देती है. शो के ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanu (@anupamaa__love__)

वनराज और बरखा की खुलेगी पोल

इस बार अनुपमा में देखने को मिलेगा कि बरखा गलती से बोल पड़ती है कि अनुपमा को अब पता चल गया है कि माया की उस दिन तबीयत खराब थी. बरखा की इस बात से अनुज और अनुपमा हैरान रह जाते हैं कि इन्हें ये बात कैसे पता थी. अनुज बरखा से सवाल करता है कि आपको कैसे पता और पता था तो आपने किसी को बताया क्यों नहीं. घबराहट में आकर बरखा वनराज का नाम भी ले लेती है कि उसे भी सबकुछ पता था. इसपर अनुपमा भड़क जाती है और उससे पूछती है कि आपने क्यों नहीं बताया कि अनुज की मजबूरी थी. ऐसे में आप मौके का फायदा उठाने में लगे थे.

अनुज से माया करेंगी तलाक की डिमांड

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज माया से साफ कर देगा कि वह कभी भी उसे पत्नी का दर्जा नहीं देगा. वहीं अनुपमा भी वनराज से साफ कर देती है कि उसकी जिंदगी में अनुज की जगह कोई नहीं ले सकता. इतना ही नहीं माया अनुज से कहती है कि आप मुझे बीवी का अधिकार नहीं दे सकते, लेकिन अनुपमा से तलाक तो ले सकते हो. माया पर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “अनुज जान दे सकता है, लेकिन अनु को तलाक नहीं. इसलिए तलाक की बात बोलना तो दूर सोचना भी मत.”

काव्या वनराज को प्रेग्नेंसी का सच बताएगी

इस बार शो में भरपूर डोज मिलेगा. काव्या अपनी प्रेग्नेंसी का सच वनराज को बताएगी. शो में आगे देखने को मिलेग कि अनुपमा अपने समर की बारात के लिए तैयारी करती है. वहीं डिंपल शादी के बाद समर की जिंदगी नर्क बनाने का फैसला कर लेती है. दूसरी ओर काव्या वनराज को बताती है कि वह पिता बनने वाला है और अपनी प्रेग्नेंसी से पर्दा उठा देती है.

Anupama: शाह हाउस में माया मचाएगी बवाल,अनुपमा-अनुज में बढ़ी नजदिकियां

टीवी सीरियल अनुपमा दर्शको के बीच काफी फेमस है. आए दिन शो में नए-नए ट्विस्ट होते रहते है. अनुपमा में बीते शनिवार के एपिसोड में दिखाया कि अनुज अपनी अनु से गुरूकुल में मिलता है वहां वह माया का सारा सच बता देता है. लेकिन अब अनुपमा के नए एपिसोड में अनुपमा-अनुज में बढ़ी नजदिकियां.

अनुपमा संग दोस्ती करेंगे अनुज

टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अकेले जाने लगती है, लेकिन अनुज उसके पीछे कार लेकर आ जाता है. वह उसे साथ में चलने के लिए कहता है, लेकिन अनुपमा मना कर देती है. इस पर अनुज उससे कहता है कि हमारे बीच रिश्ता न सही, प्यार तो है। हम पहले भी दोस्त थे, आज भी दोस्त बन सकते हैं. इसपर अनुपमा कहती है कि लोग प्यार में आगे बढ़ते हैं, लेकिन हमारा तो डिमोशन हो गया.

शाह हाउस में माया मचाएगी बवाल

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज के घर आने पर माया पहले कपाड़िया हाउस में ड्रामा करती है. इसके बाद वह शाह हाउस में चिल्लाती है तथा माया बा और वनराज से अनुज और अनुपमा के बारे में पूछती है. इस पर बा कहती है वे दोनों यहां पर नहीं है. इसके बाद भी माया रूकती नहीं है. वह चिल्ला-चिल्लाकर कहती है अनुपमा मेरे अनुज के पीछे पड़ी है. अनुपमा मेरे अनुज के आगे-पीछे घूमती है. वह मेरे अनुज को हासिल करना चाहती है.

आगे ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि माया की बातें सुनकर वनराज माया पर भड़क जाता है. वह कहता है कि अनुपमा को तुम्हारे अनुज की जरा भी जरूरत नहीं है. तुम्हारा अनुज ही है जो उसके आगे-पीछे घूमता रहता है. अनुपमा अब अमेरिका जाने वाली है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी से. तो तुम अपना मुंह बंद करो और यहां से चलती बनो.

काव्या की प्रेग्नेंसी का होगा खुलासा ,अनुज मांगेगा अनुपमा से माफ़ी

टीवी सीरियल अनुपमा जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तबसे धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली का धमाकेदार शो अनुपमा हमेशा सुर्खियों में रहता है. शो में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट  देखने को मिलता ही रहता है. लेकिन शो  में अनुज और अनुपमा के बीच बढ़ती दूरियों ने दर्शकों के दिमाग का दही बन गया है.

बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि माया जानबूझकर अनुज से अपने हाथ पर उसका नाम लिखवाती है. वहीं मेहंदी वाली गलती से अनुपमा के हाथ पर अनुज का नाम लिख देती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले  ट्विस्ट अभी खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@anupama.23_)

अनुज के साथ डांस करेंगी माया

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा संगीत सेरेमनी में माया जानबूझकर अनुज के करीब जाती है. यहां तक कि वह उसे डांस फ्लोर पर भी लेकर चली जाती है. इस मौके का फायदा उठाते हुए वनराज भी अनुपमा के साथ डांस करने के लिए कहता है. हालांकि परफॉर्मेंस के दौरान अनुज और अनुपमा एक-दूजे में खोए रहते हैं और एक-दूजे से बात करने का सोचते हैं.

काव्या की प्रेग्नेंसी पर उठेगा पर्दा

दर्शको को ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कव्या संगीत कार्यक्रम छोड़कर अपने कमरे में जाती है. उसके पीछे से अनुपमा भी जाती है, जहां उसकी हालत देखकर वह समझ जाती है कि काव्या प्रेग्नेंट है. उसके बाद शो में, काव्या खुशी से बताती है कि जिस दिन वह घर छोड़कर गई थी, यह बात उस दिन उसको पता चली. लेकिन अनुपमा, काव्या को सलाह देती है कि वह वनराज को यह बात बता दे, लेकिन काव्या इससे कतराती है.

अनुज मांगेगा अनुपमा से माफ़ी

शो में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है. इसके बाद शो में देखने को मिलेगा कि डांस परफॉर्मेंस के बीच ही अनुज अनुपमा को खींचकर दूर ले जाएगा.  आपको बता दें, शो के स्पॉइलर में भी देखने को मिला कि अनुज अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगता है और उससे बहुत कुछ कहता है. वहीं अनुपमा जवाब देती है कि मुझे आपका प्रेम भीख में नहीं चाहिए. आपका प्रेम मेरा अधिकार था, जो आपने किसी और को दे दिया है.

अनुपमा पहले ही दिन झेलेगी गुरू मां का गुस्सा, क्या कैसंल होगा अमेरिका जाने का कांट्रैक्ट?

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में अनुज और अनुपमा को अलग कर दिया गया है. किंतु जल्द ही दोनों का आमना-सामना हो सकता है. इससे पहले अनुपमा में काफी ड्रामे हुए है. अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा को शाह हाउस में आने के बाद यह खबर मिल जाती है कि अनुज, माया और छोटी के साथ समर की शादी में आ रहा है. चलिए आपको अपकमिंग एपिसोड के बारे में बताते हैं.

अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा लेगी बड़ा फैसला

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज वापिस आ रहा है और वह माया और छोटी को भी साथ लाएगा, तो सब हैरान रह जाते हैं और अपने मन की बात रखते हैं. इस दौरान अनुपमा सबसे अलग होकर अकेले चली जाती है. यहां पर वह अपना फैसला लेती है. लेकिन अनुपमा ठान लेती है कि इस बार वह किसी के लिए नहीं रुकने वाली है. वह अमेरिका जाएगी और किसी को भी अपनी उड़ान के बीच में नहीं आने देगी. वह कहती है कि एक फैसला अनुज ने लिया था और अब एक फैसला मैं ले रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

 

अनुपमा एक बुरा सपना देखेगी

टीवी सीरियल अनुपमा की आगे की कहानी में एक महीने का लीप आ जाएगा. इसी के साथ समर की शादी का वक्त भी आ जाएगा। वहीं, रात के समय में अनुपमा एक बुरा सपना देखेगी, जिसमें गुरु मां अनुपमा को पहले खूब गुस्सा करती है और उसे छड़ी से मारती है. इसके साथ ही, वह अनु को अमेरिका ले जाने से मना कर देती है और उसका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करती है. इस एक सपने से अनुपमा की नींद खुल जाती है और वह कान्हा जी से दुआ करती है कि उसका यह सपना कभी पूरा न हो.

आगे की कहानी में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा जल्दी-जल्दी तैयार होकर पहले दिन टाइम पर डांस क्लास जाती है, लेकिन वह तीन मिनट लेट हो जाती है, जिस कारण से गुरु मां नाराज हो जाती है और वह अनुपा को सजा देती है. वह अनुपमा को एक टांग पर खड़ा कर देती है. इतना ही नहीं, वह अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाएगी कि बोलेगी कि अगर उसके बेटे की शादी है तो क्या हम सब काम बंद कर दे. लेकिन, सीरियल में असली धमाल तब शुरू होगा जब अनुपमा के सामने अनुज आएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें