GHKKPM: विराट से परेशान हुए सई के फैंस, ट्रोल कर कही ये बात

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी के चलते मेकर्स को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ चुका है. वहीं सीरियल के सितारे भी ट्रोलिंग से बच नहीं पाए हैं. पाखी के रोल में एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma Aka Pakhi) के बाद उनके औफस्क्रीन पति यानी विराट के रोल में नजर आने वाले एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt Aka Virat) ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं और सई के फैंस उनसे शो छोड़ने की बात करते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

इस सीन को देख भड़के फैंस

अब तक आपने देखा कि सीरियल में जगताप के पिता च्वहाण हाउस में जाकर सई के चरित्र पर उंगली उठाते हैं, जिस पर विराट को गुस्सा आ जाता है और वह सई से मिलकर उसके और जगताप के रिश्ते पर सवाल उठाता है. हालांकि सई का पारा बढ़ जाता है और वह विराट को जमकर खरीखोटी सुनाती है. इस सीन को देखकर  सई के फैंस जहां खुश हो रहे हैं तो वहीं विराट के किरदार को मारने की बात कहते दिख रहे हैं. इसके अलावा फैंस विराट के रोल में नजर आने वाले एक्टर नील भट्ट से गुजारिश कर रहे हैं कि वह शो छोड़ दें और हो सके तो उनकी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा यानी पाखी को भी साथ में ले जाएं.

जगताप की हुई तारीफ  

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक को देखकर जहां विराट ट्रोल रहा है तो वहीं जगताप के सई के लिए प्यार की फैंस तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में जगताप, सई को मनाते हुए नजर आया था, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा, हाल ही में विराट को सवि के पिता होने का सच बताने के लिए भी फैंस बेहद खुश हैं.

बता दें, ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) सवि के पिता होने का सच जानने के बाद विराट अपनी बेटी को पाने की कोशिश करेगा. वहीं खबरों की मानें तो इसी बीच विराट को जेल भी जाना पड़ सकता है.

GHKKPM: विराट जानेगा सवि के पिता होने का सच, सई के लिए जगताप करेगा ये काम

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों सवि और विनायक की दोस्ती से पाखी परेशान नजर आ रही है. वहीं विराट का सई के लिए गुस्सा बढता जा रहा है और वह सवि के पिता के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. दूसरी तरफ सई को परेशान देखकर अपकमिंग एपिसोड में जगताप, विराट के सामने सच लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई को समझाएगा जगताप

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट को लेकर परेशान सई को समझाने की कोशिश जगताप करेगा और वह उसे समझा भी देगा कि वह पुरानी सई की तरह सच्चाई का सामना करे और विराट को सच बता दे, जिसके लिए वह मान जाएगी. हालांकि विराट का पाखी की तारीफ करने से सई टूट जाएगी और शहर छोड़ने का फैसला करेगी.

विराट को पता चलेगा सच

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट, जगताप के साथ लड़ाई करेगा और उसका कॉलर पकड़कर सबक सिखाने की बात करेगा. जबकि जगताप उसे सच बताएगा कि सवि उसकी बेटी है, जिसे सुनकर विराट चौंक जाएगा. वहीं सई, सवि के साथ शहर छोड़ने का फैसला करेगी. लेकिन विराट उसे रोक लेगा और सवि से बात करता दिखेगा.

सवि के कारण परेशान हुई सई

अब तक आपने देखा कि सवि का विराट और चौह्वाण फैमिली से लगाव बढता जा रहा है, जिसके चलते सई काफी परेशान नजर आ रही है. इसी के साथ पाखी भी सवि के पिता के बारे में जानने के लिए बेताब नजर आ रही है. दरअसल, दशहरे के कार्यक्रम में सवि, विराट को अपना पिता बताती है, जिसे सुनकर सई गुस्से में दिखती है और उसे डांटती है. दूसरी तरफ वह जगताप पर भी अपना गुस्सा निकालती दिखती है.

GHKKPM: विराट की औफस्क्रीन वाइफ पर भड़के ट्रोलर्स, पाखी को कही ये बात

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होता रहता है. वहीं इसका असर शो के लीड एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता हुआ नजर आता है. विराट यानी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) और उनकी औफस्क्रीन वाइफ ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) अपनी औनस्क्रीन जोड़ी के कारण कई बार ट्रोल हो चुके हैं, जिसका असर अब उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ने लगा है. हालांकि औनस्क्रीन रोमांस करने की बजाय कपल औफस्क्रीन फैंस के सामने अपना प्यार जाहिर करता हुआ दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सेट से रील किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

विराट-पाखी यानी एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म अनीता का एक पॉपुलर सीन रीक्रिएट करते दिख रहे हैं. दरअसल, वीडियो में  मनोज कुमार और साधना की फिल्म अनीता के ‘हाउ मच पागल…वेरी वेरी मच पागल’ वाले डायलॉग को कपल अपने में रीक्रिएट करता हुआ दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)


पाखी-विराट की जोड़ी पर बरसे फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सीरियल में पाखी और विराट के लेटेस्ट ट्रैक से परेशान सई के चाहने वाले फैंस कपल की वीडियो पर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं. जहां नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी का बकवास बताया है तो वहीं दूसरे यूजर ने दोनों को पागल कहते हुए लिखा, ‘तुम लोगों को बताने की कोई जरूरत नहीं है..दोनों पागल हो और हमें पता है.’

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग ट्रैक की बात करें एक के बाद एक नए ट्विस्ट शो में आने वाले हैं. दरअसल, सई, विराट को सवि का सच बताने की कोशिश करेगी. लेकिन विराट को पाखी के करीब और उसकी बदली सोच देखकर वह सवि को उसकी बेटी होने का सच नहीं बताएगी. लेकिन खबरों की मानें तो विराट के सामने सवि के उसकी बेटी होने का सच सामने आ जाएगा, जिसके चलते सई और विराट के बीच दोबारा बहस होती दिखेगी.

GHKKPM: विराट-पाखी की नजदीकियां देख फूटा फैंस का गुस्सा, कही ये बात

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. जहां सीरियल के ट्रैक को लेकर फैंस नाराज नजर आते हैं तो वहीं ट्रोलर्स एक्टर्स की एक्टिंग पर सवाल उठाते दिखते हैं. वहीं अब एक बार फिर फैंस ने Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल को बॉयकॉट करने की बात कही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

फैंस को आया गुस्सा

सीरियल में अब तक आपने देखा कि विनायक को अनाथ होने की बात पता चलने के बाद विराट और पाखी अपने बेटे पर जमकर प्यार बरसाते हैं. इस दौरान पाखी और विराट के बीच नजरदीकियां बढ़ती हुई दिखती है. वहीं विराट और पाखी का ये सीन देखकर सई के फैंस का गुस्सा बढ़ गया है और वह लगातार सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स को ट्रोल और बॉयकॉट करने की मांग करते दिख रहे हैं.

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

बॉयकॉट की मांग के बीच सीरियल के मेकर्स नया ट्विस्ट लाने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें विनायक के पैर ठीक होने के बाद सई, विराट को सवि के पिता होने का सच बताती दिखेगी. हालांकि विराट, पाखी को एक अच्छी मां का दर्जा देता हुआ दिखेगा, जिसके चलते विराट और सई के बीच फिर दूरियां आ जाएंगी.

बता दें, विराट और पाखी के रोल में नजर आने वाले एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt And Aishwarya Sharma) रियल लाइफ में पति पत्नी हैं. हालांकि शो में देवर-भाभी के रोल के कारण वह अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं. हालांकि दोनों इस ट्रोलिंग को लेकर कोई रिएक्शन नहीं देते बल्कि सोशलमीडिया पर अपनी सेट पर की गई मस्ती की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं.

GHKKPM: विराट-पाखी की एक्टिंग पर भड़के फैंस, सई के लिए कही ये बात

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के स्टार्स आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. जहां सीरियल की कहानी पर फैंस का गुस्सा देखने को मिलता है तो वहीं एक्टर्स की एक्टिंग पर ट्रोलर्स सवाल खड़े करते हुए नजर आते हैं. वहीं इस बार विराट और पाखी के रोमांस और एक्टिंग पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई पर भड़की पाखी

हाल ही के एपिसोड में विनायक को अनाथ होने की बात पता चलती हुई दिखी थी, जिसके चलते विराट (Neil Bhatt) और पाखी (Aishwarya Sharma), सई पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उसे जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में सई दोनों की बातों को अनदेखा कर विनायक को मनाती हुई दिखेगी और उसे एक बार फिर पाखी और विराट के करीब ले आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha (@ayesha_ghkkpm0205)

 एक्टिंग देख फैंस का फूटा गुस्सा

एक तरफ जहां सीरियल का लेटेस्ट ट्रैक देखकर फैंस सई की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं पाखी और विराट को एक्टिंग को लेकर ट्रोल करते दिख रहे हैं. फैंस का कहना है कि उन्हें एक्टिंग क्लास ले लेनी चाहिए. इसके अलावा फैंस विराट और पाखी के रोमांस पर भी सवाल उठाते दिख रहे हैं, जिसके चलते सई के फैंस का गुस्सा बढ़ गया है.

विनायक और सवि की खतरे में पड़ेगी जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Anuj (@anupama_serial_01)


अपकमिंग ट्रैक की बात करें सवि और विनायक अपने असली माता-पिता को ढूंढते हुए दिखने वाले हैं. इसी दौरान दशहरा सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा जहां दोनों बच्चों की जान खतरे में पड़ जाएगी. खबरों की मानें तो इस ट्रैक में ही विनायक को जहां पता चलेगा कि उसके असली माता-पिता सई और विराट हैं तो वहीं सवि के सामने विराट के पिता होने का सच सामने आ जाएगा. हालांकि देखना होगा सीरियल का नया ट्रैक क्या होगा.

GHKKPM: विनायक छोड़ेगा विराट का घर, सई पर लगेगा इल्जाम

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में इन दिनों सवि और विनायक की दोस्ती से चौह्वाण परिवार परेशान होता नजर आ रहा है. वहीं सई पूरी कोशिश कर रही है कि वह अपनी बेटी को विराट से दूर रख सके. इसी बीच सई के सामने विनायक के अनाथ होने का सच सामने आ गया है. हालांकि विराट ने उससे सच छिपाने की बात कही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में विनायक के सामने ये सच आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial Update) …

सवि को मनाएगा विराट

अब तक आपने देखा कि भवानी के लाख मना करने के बावजूद विराट और पाखी, सवि को अपनी मैरिज एनिवर्सरी में विनायक के लिए बुलाने के लिए तैयार हो जाते हैं. हालांकि सई अपनी बेटी को चौह्वाण हाउस भेजने के लिए राजी नहीं होती और विराट को उससे दूर रहने की सलाह देती है. हालांकि सवि के लिए वह उसे भेजने के लिए तैयार हो जाती है.

सवि पहुंचेगी चौह्वाण हाउस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि चौह्वाण हाउस में जाएगी. जहां एक बार भवानी उससे रुखेपन में बात करेगी. हालांकि विराट और पाखी उसका ख्याल रखते हुए दिखेंगे. वहीं सवि पूरी फैमिली के साथ मस्ती करती हुई दिखेगी. हालांकि भवानी उसे हर बात पर टोकती रहेगी. दूसरी तरफ सवि को भेजने के बाद सई परेशान होती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

गायब होगा विनायक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ye hai chahtein (@ye_hai_chahtein1)

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट और पाखी, सई के घर गुस्से में जाएंगे और विनायक को गोद लेने के बारे में बताने के लिए सई पर भड़कते दिखेंगे. साथ ही पाखी और विराट, सई पर उनके बेटे विनायक को उनसे छीनने का आरोप लगाएंगे. हालांकि सई अपने ऊपर लगे इल्जामों को नकारेगी और विनायक को खोजने की घोषणा करेगी. वहीं विराट भी उसका साथ देगा. दूसरी तरफ सई और विराट को साथ देखकर पाखी परेशान होती नजर आएगी.

GHKKPM: औनस्क्रीन तकरार तो औफस्क्रीन एक-दूसरे पर प्यार लुटाती हैं सई और भवानी

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आए दिन सुर्खियों में रहता है. जहां बीते दिनों नई एंट्री के चलते शो चर्चा में था तो वहीं अब अपने लेटेस्ट ट्रैक के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. हालांकि सीरियल की कहानी की बात करें तो इन दिनों सई और भवानी की तकरार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते वह पाखी को भड़काती नजर आ रही है. लेकिन आज हम सीरियल के ट्रैक की नहीं बल्कि सई और भवानी की औफस्क्रीन दोस्ती (Sai And Bhavani Bonding) की बात करेंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

औफस्क्रीन ऐसा है सई और भवानी का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सई और भवानी की तकरार शुरुआत से ही देखने को मिली है. जहां भवानी को सई का बेबाक अंदाज परेशान करता है तो वहीं भवानी की पुरानी सोच को सई बदलने की कोशिश करती नजर आती है. हालांकि औनस्क्रीन भले ही सई और भवानी का रिश्ता कैसा भी हो लेकिन औफस्क्रीन एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) और किशोरी शहाने विज (Kishori Shahane Vij) का रिश्ता बेहद खास है. दोनों सेट पर एक-दूसरे की बेस्ट फ्रैंड में से एक हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं एक्ट्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस किशोरी शहाने सेट से जुड़ी कई अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है. वहीं सई यानी एक्ट्रेस आयशा सिंह के साथ वह अपनी डांस और मीम्स की वीडियो फैंस को दिखाती नजर आती हैं. एक्ट्रेस आयशा सिंह और किशोरी शहाने की वीडियो और फोटोज फैंस को काफी पसंद आती हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

ट्रोलिंग का शिकार हुए मेकर्स

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों नागपुर में शो का नया ट्रैक चल रहा है. हालांकि हाल ही के एपिसोड में समुद्र का सीन देखने को मिला था, जिस पर मेकर्स को ट्रोल करते हुए लोगों का कहना है कि नागपुर में समुद्र कहां से आया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शो के मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं.

रियल लाइफ में मां बनना चाहती हैं Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी, पढ़ें खबर

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की कहानी इन दिनों फैंस का दिल जीत रही है. जहां फैंस पाखी के किरदार की पौजिटीविटी देखकर फैंस हैरान हैं तो वहीं विराट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि औफस्क्रीन सीरियल के सेट पर पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा सेट पर बच्चों संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने मां बनने की इच्छा जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मां बनना चाहती हैं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

इन दिनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में बतौर विनायक की मां के रोल में दिख रहीं पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने मां बनने की इच्छा जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि  पर्दे पर मां बनने के बाद अब ऐश्वर्या शर्मा ने असल जिंदगी में भी मम्मी बनने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा कि “मुझे नहीं पता लेकिन अब मैं अपना भी एक बच्चा चाहती हूं. हालांकि इस बारे में अभी तक हमने कोई प्लानिंग नहीं की है, लेकिन मुझे सेट पर बच्चों के साथ काफी अच्छा लगता है और मैं बहुत खुश भी महसूस करती हूं. विनायक और सवि के साथ मेरी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. वे बहुत ही प्यारे बच्चे हैं. मैं उनके साथ खुद भी बच्ची बन जाती हूं और बहुत मस्ती करती हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सेट पर करती हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) सीरियल के सेट से काफी रील्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस विनायक और सवि के साथ मस्ती करते हुए और डांस करते हुए वीडियो शेयर करते हुए नजर आई थीं. वहीं बच्चों के साथ बौंडिग को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि “मुझे लगता है कि हर मां एक प्रेरणा है. तन्मय और आरिया के साथ मेरा भी बिल्कुल मां जैसा रिश्ता है. पर्दे पर भी मां का किरदार निभाने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि मुझे बच्चे और उनका साथ काफी ज्यादा पसंद है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

पाखी के किरदार को पसंद कर रहे लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

सीरियल में पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह लीप के बाद से विनायक और सवि की मां का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस को दोनों का ये ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. हालांकि विराट यानी नील भट्ट के किरदार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि

GHKKPM: सई के लिए फैंस ने चुना जगताप, विराट को किया ट्रोल

बौलीवुड हो या टीवी सीरियल, सेलेब्स सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. हालांकि कई बार उनके किरदार को लेकर भी एक्टर्स को हेटिंग का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) हैं, जो अपने सीरियल  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में विराट के किरदार के कारण सोशलमीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं अब एक्टर की तुलना जगताप से होने लगी है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

फैंस को पसंद आई सई और जगताप की कैमेस्ट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ayeshasingh_sairatlovebirds

सीरियल  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode)  की कहानी में इन दिनों विराट और चौह्वाण परिवार में सई के लिए नफरत देखने को मिल रही है. वहीं जगताप और सवि की दोस्ती की दोस्ती भी फैंस को पसंद आ रही है. इसी बीच सीरियल में सई और जगताप की कैमेस्ट्री देख फैंस विराट को भूलने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल, हाल ही के एपिसोड्स में जगताप, सई को समझाता और उसका मुश्किल वक्त में साथ देता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@ghkkpm_1211)

एक्टर की हो रही तारीफ

जहां एक तरफ फैंस जगताप और सई की बौंडिंग से खुश हैं तो वहीं जगताप के रोल में नजर आने वाले एक्टर सिद्धार्थ बोडके (Sidharth Bodke) को मेन लीड के तौर पर देखने की फैंस ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस विराट यानी नील भट्ट की एक्टिंग की तुलना सिद्धार्थ बोडके से कर रहे हैं और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. इसी को लेकर एक फैन ने सोशलमीडिया पर लिखा, ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि सिद्धार्थ बोडके, विराट यानी नील भट्ट से बेहतरीन एक्टिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ बोडके सच में एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. नील भट्ट को सिद्धार्थ बोडके से एक्टिंग सीखनी चाहिए.’

बता दें, एक्टर नील भट्ट, विराट के किरदार को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं. वहीं लीप के बाद से पाखी संग शादी के फैसले पर विराट के किरदार और मेकर्स को काफी हेटर्स का शिकार होना पड़ा है. हालांकि सीरियल की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है.

GHKKPM: सई को चौह्वाण निवास ले जाएगी पाखी, प्रोमो वायरल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hain KisiKay Pyaar Mein) की कहानी लीप के बाद दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. जहां हाल ही में विराट और सई आमने सामने आए थे तो वहीं जल्द ही शो में सई का पाखी और चौह्वाण परिवार से भी सामना होने वाला है, जिसके चलते शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास (Ghum Hain KisiKay Pyaar Mein Promo)…

आमने-सामने आए सई-पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat (@_ghkkpm_)

सीरियल के मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें पाखी और सई आमने सामने नजर आ रही हैं. दरअसल, सई प्रोमो में पाखी से मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं घर में घुसते ही पत्रलेखा, सई से कहती है कि हम अपनी जिंदगी में कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाएं, लेकिन अतीत हमें पीछे खींच ही लेता है, जिसके जवाब में सई कहती है, “अब मैं वो सई नहीं हूं जिसे आप जानती हैं. लेकिन वह आज भी पुरानी पाखी है, जो विराट से प्यार करती थी और अब तो वह उनकी पत्नी भी बन चुकी हैं.” सई की बातें सुनकर पाखी उससे कहती है कि “विराट की दूसरी पत्नी, पहली पत्नी से कुछ मांगना चाहती है. क्या तुम मेरे साथ विराट के घर चलोगी.” ‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

सई करेगी फैसला

प्रोमो देखकर फैंस जहां सई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं खबरें हैं कि सवि का सच जानने के बाद विराट उसे अपने साथ घर ले जाने की कोशिश करता दिखेगा. हालांकि सई ऐसा नहीं होने देगी. लेकिन कहानी में ट्विस्ट के चलते वह चौह्वाण निवास एक बार फिर जाने के लिए तैयार हो जाएगी. हालांकि सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट के एक्सीडेंट की खबर सुनकर पाखी और पूरा परिवार अस्पताल पहुंचेगा. जहां उनकी मुलाकात सई और उसकी बेटी सवि से होने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें