Diwali Special: शादी के बाद है पहली दीवाली ? तो इन तरीकों से बनाएं बेहद स्पेशल

शादी के बाद सृष्टि की पहली दीवाली थी. उस के सासससुर और जेठजेठानी पास ही दूसरे फ्लैट में रहते थे. सृष्टि के पति मनीष को कंपनी की तरफ से अलग मकान दिया गया था जिस में दोनों पतिपत्नी अकेले रहते थे. सृष्टि भी जौब करती थी इसलिए घर में दिन भर ताला लगा रहता था.

औफिस में दीवाली की छुट्टी एक दिन की ही थी पर सृष्टि ने 2 दिनों की छुट्टी ले ली. वह अपनी पहली दीवाली यादगार बनाना चाहती थी. दीवाली वाले दिन मनीष को जरूरी मीटिंग के लिए बाहर जाना पड़ा. मीटिंग लंबी खिंच गई. लौटतेलौटते शाम हो गई. मनीष ने सृष्टि को फोन किया तो उस ने उठाया नहीं. घर लौटते वक्त मनीष यह सोचसोच कर परेशान था कि जरूर आज सृष्टि उस की खिंचाई करेगी या नाराज बैठी होगी.

असमंजस के साथ उस ने घंटी बजाई. दरवाजा खुला पर अंदर अंधेरा था. वह पल भर में ही तनाव में आ गया और जोर से चिल्लाया, ‘‘सृष्टि कहां होयार, आई एम सौरी.’’  तभी अचानक सृष्टि आ कर उस से लिपट गई और धीमे से बोली, ‘‘आई लव यू डियर हब्बी, हैप्पी दीवाली.’’

तभी दोनों के ऊपर फूलों की बारिश होने लगी. पूरे कमरे में रंगबिरंगी कैंडल्स जल उठीं और मनमोहक खुशबू से सारा वातावरण महक उठा. सामने बेहद आकर्षक कपड़ों और पूरे श्रृंगार के साथ सृष्टि खड़ी मुसकरा रही थी. मनीष ने लपक कर उसे बाहों में उठा लिया. सारा घर खूबसूरती से सजा हुआ था. टेबल पर ढेर सारी मिठाइयां और फायरक्रैकर्स रखे थे. सृष्टि मंदमंद मुसकरा रही थी. दोनों ने 1-2 घंटे आतिशबाजी का मजा लिया. तब तक मनीष के मातापिता, भाईभाभी और उन के बच्चे भी आ गए, सृष्टि ने सभी को पहले ही आमंत्रित कर रखा था. पूरे परिवार ने मिल कर दीवाली मनाई. यह दीवाली मनीष और सृष्टि के जीवन की यादगार दीवाली बन गई.

दिलों को भी रोशन करें

इसे कहते हैं पहली दीवाली की रौनक जो घरआंगन के साथसाथ दिलों को भी रोशन कर जाए. शादी के बाद की पहली दीवाली का खास महत्त्व होता है. अगर इस दिन को लड़ाईझगड़ों या तनातनी में गंवा दिया तो समझिए आप ने बेशकीमती लमहे यों ही लुटा दिए. जिंदगी खुशियों को सैलिब्रेट करने का नाम है तो फिर दीवाली जैसे रंग और रोशनी के त्योहार के दिन अपना मनआंगन क्यों न जगमगाएं?

अक्सर शादी के बाद जब लड़की ससुराल में पहली दीवाली मनाती है तो उसे होम सिकनैस और घरवालों की कमी महसूस होती है. ऐसा होना स्वाभाविक है पर इस का मतलब यह नहीं कि दीवाली जैसे मौके का मजा किरकिरा कर  दें. बेहतर होगा कि नए माहौल और नए लोगों के साथ दीवाली इतने प्यार से मनाएं कि आप का आने वाला समय भी नई खुशियों से रोशन  हो जाए.

इनलौज के साथ करें शौपिंग

मौके को यादगार बनाना है तो अपनी सास या ननद के साथ जी भर कर शौपिंग करें. पूरे परिवार के लिए तोहफे खरीदें. किस के लिए क्या खरीदना है, इस की एक लिस्ट पहले ही बना कर रख लें. इस काम में अपनी सास की सहायता ले सकती हैं. वह आप को पूरे परिवार की पसंदनापसंद बता सकेंगी. सारे गिफ्ट्स खूबसूरती से रैप कर के सरप्राइज के लिए सुरक्षित जगह  पर रख दें. गिफ्ट्स के अलावा मिठाइयां, चौकलेट्स, फायरक्रैकर्स और सजावटी सामानों की शौपिंग भी कर लें.

रोशन करें घर का कोनाकोना

दीवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए पूरे घर को दीपों मोमबत्तियों और दूसरे डिजाइनर बल्बस से सजा दें. लाइटिंग अरैंजमैंट ऐसी करें कि आप का घर अलग ही जगमगाता नजर आए.

घर में बनाएं मिठाइयां

यह एक पुरानी मगर सटीक कहावत है कि किसी के दिल तक पहुंचने का रास्ता उस के पेट से हो कर जाता है. शादी के बाद अपने इनलौज व हसबैंड के दिल तक इसी रास्ते पहुंचा जा सकता है. आप को अपनी पाक कला में निखार लाना होगा. स्वादिष्ठ फैस्टिव मील्स और स्वीट्स तैयार करने होंगे. ज्यादा नहीं जानतीं तो अपनी मां या सास की सहायता लेने से हिचकें नहीं. पत्रिकाओं में भी हर तरह की रैसिपीज छपी होती हैं. उन की सहायता लें और सब को खुश कर दें.

दीवाली पार्टी

अपनी पहली दीवाली यादगार बनाने आसपड़ोस के लोगों व रिश्तेदारों को जाननेसमझने व रिश्तों को प्रगाढ़ करने का इस से बेहतर मौका नहीं मिलेगा. घर में दीवाली पार्टी और्गनाइज करें और लोगों को बुला कर खूब मस्ती करें.

एकल परिवार

अगर आप शादी के बाद किसी वजह से इनलौज से अलग रह रही हैं तो आप की चुनौतियां कुछ अलग होंगी. आप को ध्यान रखना होगा कि जिस प्रकार आप होमसिकनैस महसूस कर रही हैं वैसे ही आप के पति भी परिवार से दूर पहली दफा दीवाली मना रहे हैं. ऐसे में आप को प्रयास करना होगा कि पति को खास महसूस कराएं और उन के लिए खास सरप्राइज तैयार कर के रखें.

इस संदर्भ में आप अपनी मां से यह पूछ सकती हैं कि उन्होंने अपनी पहली दीवाली में क्या खास किया था? अपनी सास को फोन करें और बताएं कि आप ने दीवाली के लिए क्या स्पैशल सरप्राइजेज तैयार किए हैं. उन से कहिए कि वह आप के पति को ज्यादा बेहतर जानती हैं इसलिए आप की सहायता करें. आप की सास यह जान कर स्पैशल महसूस करेंगी कि आप उन के बेटे के जीवन में उन की खास जगह को स्वीकार करती हैं और महत्त्व देती हैं. वह आप की सहायता कर के खुश होंगी.

अपने पति के लिए एक खास दीवाली तोहफा खरीदें. यह कोई गैजेट हो सकता है या नई ड्रैस या फिर अपनी बजट के हिसाब से कुछ और खरीदें. उन की पसंद की मिठाइयां तैयार करें, फैवरिट डिश बनाएं और फिर खास उन के लिए सजें. रात में घर का कोनाकोना रोशन करें. आज के समय में आप स्काइप या फेसबुक आदि की सहायता से इस खास मौके को यादगार बनाते हुए इन लमहों को दूसरों से शेयर भी कर सकती हैं.

Festival Special: पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत, तो इस तरह करें मेकअप

मौका कोई भी हो, महिलाओं को तो बस सजनेसंवरने का बहाना चाहिए. फिर जब बात पार्टी की हो तो मेकअप और भी महत्त्वपूर्ण होता है. जानिए कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स:

फेस मेकअप

मेकअप करने से पहले फेसवाश जरूर करें. इस से फेस साफ हो जाता है और मेकअप अच्छे से अप्लाई होता है. इस के बाद वेट टिशू पेपर से फेस क्लीन करें और टोनर स्प्रे कर के 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे ब्रश से मिक्स करें. थोड़ी देर के बाद मौइश्चराइजर अप्लाई कर के मसाज करें. मसाज के बाद फेस पर प्राइमर अप्लाई करें. इस के बाद कंसीलर लगाएं. अगर टैनिंग वाली स्किन है, तो औरेंज कंसीलर लगाएं. फिर कौंपैक्ट पाउडर लगा कर ब्रश से अच्छी तरह से मिक्स करें. अब ब्रश से फेस पर मिनरल लूज पाउडर अप्लाई करें.

आई मेकअप

जब भी मेकअप करें तो आइब्रोज को डिफाइंड जरूर करें. इस के लिए ब्राउन आईशैडो का प्रयोग करें. सब से पहले आंखों पर आईबेस अप्लाई करें. इस के बाद पिंक कलर का आईशैडो लगाएं. आई कौर्नर को मर्ज करने के लिए ब्राउन शैडो का प्रयोग करें. अब आंखों को अटै्रक्टिव लुक देने के लिए ब्रो बोन पर गोल्डन हाईलाइटर लगा कर हाईलाइट करें. अंत में जैल लाइनर और मसकारा लगाएं.

फेस कटिंग

फेस कटिंग से फेस को बड़ा, छोटा, पतला और मोटा दिखाया जा सकता है. फेस कटिंग के लिए पहले चेहरे पर डार्क शेड के बेस का प्रयोग करें. फिर कान के ऐंड से ले कर चीक्स के बीच तक कटिंग करें. इस के बाद चीक्स को उभारने के लिए पिंक ब्लशर लगाएं.

लिप मेकअप

लिपलाइनर से लिप्स की लाइनिंग करने के साथसाथ इसी से लिप्स भी फिल करें. फिर ब्रश से मैट लिपस्टिक लगाएं. यह लंबे समय तक रहती है. शाइनिंग के लिए इस के ऊपर लिपग्लौस लगाएं.

पार्टी बन

पार्टी बन बनाने के लिए सब से पहले इयर टु इयर पार्टीशन करें, फिर क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगाएं. इस के बाद आगे से थोड़े से बाल ले कर बैक कौंबिंग करें और स्टफिंग को कवर कर के पिन लगा लें. फिर पीछे के बाकी बालों को ले कर पोनी बनाएं. अब पोनी को आगे की तरफ करें और उस के ऊपर स्टफिंग लगाएं. फिर पोनी को पीछे ला कर स्टफिंग को कवर कर के अच्छी तरह से पिन लगाएं. अब ऐक्सटैंशन लगा कर ट्विस्ट बनाएं और आगे की तरफ हेयर ऐक्सटैंशन बो लगाकर ऐक्सैसरीज से सजाएं.

रिंग जूड़ा

रिंग जूड़ा बनाने के लिए इयर टु इयर पार्टीशन करें. इस के बाद पीछे के थोड़े से बाल ले कर एक पोनी बनाएं. अब क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगा कर आगे के हिस्से से बाल ले कर स्टफिंग को कवर करें. फिर बाकी बालों के छोटेछोटे सैक्शन ले कर रिंग्स बनाएं. जब पूरे बालों की रिंग्स बन जाएं, तब रिंग्स को राउंड कर के स्टफिंग पर पिन लगाएं. फिर बाकी बालों को ले कर पोनी बना लें. अंत में हेयर ऐक्सटैंशन लगाएं और ऐक्सैसरीज से सजाएं. 

Festival Special: Snacks में बनाएं टेस्टी और Healthy पनीर काठी रोल, नोट करें ये रेसिपी

पनीर काठी रोल बच्चों और बड़ो दोनों को पसंद आने वाली स्वादिष्ट व्यंजन है. इसे बनाना भी बहुत आसान है. जानें इसे बनाने की विधि.

सामग्री

– 150 ग्राम पनीर.

मैरीनेट की सामग्री

–  1/4 कप हंग कर्ड

–  1/2 छोटा चम्मच अदरकलहसुन का पेस्ट

–  1/2 चम्मच लालमिर्च का पेस्ट

–  1/4 छोटा चम्मच धनियाजीरा पाउडर

–  1/2 चम्मच गरममसाला पाउडर

– फ्राई करने के लिए 1 छोटा चम्मच औयल

– नमक स्वादानुसार.

सलाद की सामग्री

– 1 छोटा प्याज कटा हुआ

– 1 छोटी गाजर टुकड़ों में कटी

– 2 छोटे चम्मच नीबू का रस

– थोड़ी सी धनियापत्ती कटी

– नमक व चाटमसाला स्वादानुसार.

असैंबल की सामग्री

– 1 गेहूं की रोटी.

विधि

सब से पहले पनीर को टुकड़ों में काटें. फिर एक बाउल में मैरीनेट की सामग्री को डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. अब पनीर को इस सामग्री से 30 मिनट के लिए मैरीनेट करने के लिए रख दें. फिर नौनस्टिक पैन को गरम कर उस पर औयल डालें. अब मैरीनेट पनीर को 5-6 मिनट के लिए मीडियम आंच पर पकाएं. फिर सलाद की सामग्री को एक बाउल में डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. इस के बाद तवे पर रोटी को गरम कर के उस में पनीर और ओनियन सलाद डाल कर रोटी को रोल कर के गरमगरम सर्व करें.

DIWALI 2024: सिल्वर के बरतनों को चांद जैसा चमकाने के लिए करें फौलो ये टिप्स

चांदी के बर्तन खाने के टेबिल को शाही लुक देते हैं. पर जैसे जैसे वक्त बितता जाता है, चांदी के बर्तन और चांदी के गहने काले पड़ने लगते हैं. चांदी एक ऐसा धातु है जो अन्य धातुओं की तुलना से बहुत नाजुक होती है जिसके कारण इस पर दाग-धब्बे और खरोंच आसानी से पड़ जाते हैं. कुछ लोग चांदी के बर्तन और जेवर की सफाई करवाने के लिए दुकानदारों के पास जाते हैं. पर इससे पैसे ही खर्च होते हैं, पर आप घर पर ही आसानी से चांदी के बर्तनों और जेवर की सफाई करवा सकती हैं.

चांदी के बर्तन में लंबे समय तक सलाद, नमक, नींबू या अंडों को सजाकर रखा जाय तो बर्तन पर दाग हो जाते हैं. मगर आप घर पर ही आसानी से चांदी के बर्तनों को साफ कर सकती हैं.

इन आसान से टिप्स को अपनाकर घर पर ही साफ करें चांदी के बर्तन

1. हेयर कंडीशनर

हेयर कंडीशनर से आपकी बालों की खूबसूरती बढ़ जाती है. पर हेयर कंडीशनर से आप चांदी की खोई चमक भी वापस ला सकते हैं.

 

2. टोमैटो सॉस

टोमैटो सॉस से भी चांदी की चीजों को साफ किया जा सकता है. अगर आप चांदी की चीजों को ज्यादा चमकदार बनाना चाहती हैं तो चीजों पर टोमैटो सॉस लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद एक सूखे कपड़े से पोछ लें.

3. एल्युमिनियम फॉयल

1 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडे को अच्छी तरह घोल लें. चांदी के बर्तनों को इस घोल में डालें. फॉयल से बर्तनों को अच्छे से रगड़ लें. चांदी के बर्तन और गहने नए जैसे चमकेंगे.

4. डिटर्जेंट

गर्म पानी में डिटर्जेंट डालें. चांदी के बर्तनों को इस घोल में भिगो लें. कुछ देर बाद पानी से निकालकर ब्रश से साफ कर लें.

5. हैंड सेनेटाइजर

हैंड सेनेटाइजर सिर्फ हाथों के कीटाणुओं को मारने के लिए नहीं बल्कि चांदी के बर्तनों और जेवरों को चमकाने के लिए भी बहुत काम आता है.

 

इस फेस्टिव सीजन दिखें सबसे खूबसूरत, फौलो करें ये टिप्स

इस बात में कोई संदेह नहीं कि त्योहारों के मौसम में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. ऐसे में विटामिन सी से भरपूर शहतूत और कोकोआ आपकी त्वचा में निखार लाने में काफी मदद करते हैं. हम आपकी त्वचा में निखार लाने का उपाय बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं:

 

विटामिन-सी

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड) त्वचा पर चमक व निखार लाने में काफी अहम भूमिका निभाता है. यह त्वचा की कोशिकाओं के पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है. एक अध्ययन के अनुसार, यह धूप व पराबैंगनी किरणों से होने वाले नुकसान को रोक कर त्वचा को ठीक करती है.

कोकोआ

जब त्वचा पर पराबैंगनी किरणों की रोशनी पड़ती है तो ऑक्सीजन के प्रतिक्रियाशील चरित्र के कारण अणु मुक्त होते हैं. सूर्य की रोशनी के कारण त्वचा की उम्र बढ़ना व झुर्रिया पड़ना लाजिमी है. एंटी ऑक्सीडेंट से समृद्ध कोकोआ कोशिकाओं की मरम्मत करता है और हानिकारक असर को खत्म करके त्वचा को पोषण देता है.

समुद्री शैवाल

सूजन को कम कर मुंहासों को खत्म करने में यह मददगार है. इसमें मौजूद प्राकृतिक एक्सफॉलिएंट रोम छिद्रों को बंद कर सकने वाले मृत कोशिकाओं को भी हटा देता है. शरीर पर लगाने पर यह त्वचा से अधिक तरल और अपशिष्ट पदार्थ को निकालता है. त्वचा पर जमी गंदगी हटाने के लिए क्लींजर का काम भी करता है.

आरब्यूटिन

यह बेयरबेरी पौधे से प्राप्त एक अणु है, जो मेलानीन को बनने से रोकता है. चेहरे का रंग साफ कर काले धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है.

शहतूत

पुरुषों और महिलाओं द्वारा अक्सर त्वचा के रूखेपन, मुंहासों और बढ़ती उम्र के असर को बेअसर करने के लिए शहतूत द्वारा इलाज किया जाता है. संवेदनशील त्वचा पर भी निखार लाने के लिए शहतूत का प्रयोग किया जा सकता है. त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है. यह बालों का टूटना कम कर उनको बढ़ाने और चमक लाने में भी सहायक है.

Diwali Special: आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ाएंगे ये मेकअप टिप्स

किसी भी प्रकार के मेकअप में आई मेकअप का खासा मह्त्व होता है. आंखो पर किया गया मेकअप आपके चेहरे की खूबसूरती को और निखार देता है. आमतौर पर आंखें काजल,मस्कारा व लाइनर के बाद और भी खूबसूरत दिखने लगती है. इसके जरिए आपको किसी भी पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत व परफेक्ट लूक मिलता है.

आंखों के ऊपर होने वाले ट्रेंडी मेकअप, किसी भी मौके पर गजब ढाते हैं. चेहरे के विभिन्न प्रकार के मेकअप की तरह ही आंखो पर अवसर के हिसाब से मेकअप किया जाना चाहिए. दिन की पार्टी के लिए अलग, शाम की पार्टी के लिए अलग और रोजाना आफिस या कालेज जाने के लिए अलग तरह से आंखो का मेकअप किया जाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं अलग अलग आई मेकअप के बारे में और कब कहां किस करह का आई मेकअप करना चाहिए.

आर्टिस्टिक आईलाइनर

इन दिनों काजल से ज्यादा ट्रैंडी आईलाइनर हो रहा है. आफिस जाने वाली महिलाओं को एक सिंपल, क्लासिक आईलाइनर तो वहीं पार्टी ऐंजौय करने जा रही महिला को वाइल्ड आईलाइनर पसंद आता है. इस के अलावा किसी ग्लैमरस मौके का हिस्सा बनने जा रही स्त्री को भाता है स्मोकी, प्रिंटेड या डिजाइनदार आईलाइनर.

डे पार्टी आई मेकअप

दिन की पार्टियों में थिरकती नजर आने वाली चार्मिग गर्ल्स और लेडीज की पहली पसंद होता है गोथिक आई मेकअप. आंखों के इस प्रकार के मेकअप से आपका रूप कुछ अलग सा निखर कर आता है. शिमरिंग परपल, डार्क ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, डार्क ग्रे, ब्राउन आईशैडो के साथ ब्लैक, ब्राउन या कोई भी डार्क रंग का लिक्विड आईलाइनर डे पार्टी पार्टी के लिए अच्छा होता है.

ईवनिंग पार्टी आई मेकअप

ईवनिंग पार्टी ज्यादा महिलाएं अपनी आंखो को स्मोकी दिखाना पसंद करती हैं. आजकल आम मौके से खास दिखने की चाहत में लड़कियों या महिलाओं को शाम की पार्टी में ड्रामैटिक आई मेकअप के पूरे गेटअप में देखा जा रहा है. दोस्तों के साथ शाम की आउटिंग या डांसिंग क्लब के लिए यह परफैक्ट स्टाइल है. डार्क और डीप आईलाइनर के साथ गहरे रंग की आई पेंसिल और परपल, ब्लू या काले रंग का मसकारा आंखों में उभार लाता है. इसके साथ कोई भी लाइट या डार्क रंग का आईशैडो और काले रंग का लिक्विड आईलाइनर स्मोकी लुक को पूरे अंदाज में पेश करता है.

हालांकि यह लुक शादियों और दिन की पार्टी में नहीं जंचता पर शहर में शाम की की पार्टी में ये आपकी खूबसूरत आंखो को और निखारने का काम करता है.

न्यूट्रल शैडो आई मेकअप

रोजाना से अलग दिखने की चाहत में लड़कियों के बीच न्यूट्रल शैडो आई मेकअप छा रहा है. ब्राउन, रिच कापर, ब्रिक रंग के आईलाइनर की मोटी लकीर आंखों के ऊपर आई लिड पर लगा कर आप खुद को स्टनिंग लुक दे सकती हैं.

क्लियोपेट्रा आई मेकअप

आंखों को बोल्ड, मोहक और सैक्सी लुक देने के लिए आप अपनी आंखों पर क्लियोपैट्रा मेकअप ट्राई कर सकती हैं. क्लियोपैट्रा मेकअप के लिए आइलिड से आंखों के कोरों के दोनों तरफ ऊपर और नीचे 40 डिग्री उठी हुई मोटी, डार्क, शिमर लाइनर की पट्टी और साथ में गहरे काले या नेवी ब्लू रंग का आईशैडो लगाया जाता है.

ईमी आई मेकअप

रोजाना ड्रेस के साथ मैच करते आईशैडो के साथ कालेजगोइंग गर्ल्स या पायजामा पार्टी के लिए रेग्युलर तौर पर किया जाने वाला आंखों का मेकअप आपको हौट बनाता है. यह लड़कियों में काफी लोकप्रिय है. ईमो आईमेक अप में आंखों का घेर बनाते हुए गोलाकार ब्लैक शाइनी आईलाइनर के साथ पूरी आंखों पर भरा हुआ गुलाबी या नीले जैसे हल्के रंगों का आईशैडो खूब जमता है.

Diwali 2023: इस दिवाली अपनी आंखों को दें ये नायाब तोहफा

क्‍या आप दीपावली के इस पर्व पर अपनी आंखों को तोहफा देना चाहेंगी ताकि आपकी आंखें भी सुंदर दिखें? हम आपको बताने वाले हैं कुछ खास आई मेकअप टिप्‍स.

आंखों का मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है. सिर्फ आंखों का मेकअप करके चेहरे पर सुंदरता लाई जा सकती है. इस दीवापली जब आप तैयार हों, तो हमारे बताए अनुसार आंखों का मेकअप करें, आपको अपना चेहरा जरूर प्‍यारा नजर आएगा.

कई लोग आंखों का मेकअप करना जरूरी नहीं समझते हैं या फिर वो गलत तरीके से मेकअप कर लेते हैं. मान लीजिए उनकी आंखें बहुत छोटी हैं और वो मेकअप भी लाइट ही करती हैं, ऐसे में आंखें सुंदर ही नहीं लगतीं या बड़ी आंखों पर हैवी मेकअप कर लेती हैं जिससे वो छोटी लगने लग जाती हैं.

आंखों का मेकअप करना एक आर्ट है जिसे सीखने में सेंस और टाइम दोनों की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इस दीवाली आप अपनी आंखों को कैसे संजाएं:

1. आई मेकअप को आप ब्राउन और पिंक शेड में करें. इससे आंखों में नेचुरलपन भी रहेगा और ड्रामा भी शो होगा. बस आपको ध्‍यान इस बात का रखना होगा कि आप बहुत ज्‍यादा ओवर न कर लें.

2. क्‍लासिक विंडेज आईलाईनर और न्‍यूट्रल आईशैडो के साथ आंखों को सुंदर बनाया जा सकता है. आप पलकों के ऊपर मोटा सा लाइनर लगाएं और मस्‍कारा भी लगाएं.

3. पर्पल, सिल्‍वर और ब्रोंज ये तीन शेड जब आप मेकअप टूल के रूप में इस्‍तेमाल करें, तो बहुत अच्‍छा लुक देते हैं.

4. सब्‍सटेल रोज गोल्‍ड आईशैडो वाला लुक आंखों पर फबता है. अगर आप इस बार अनारकली सूट को पूजा के दौरान पहनने वाली हैं तो इसे ही एप्‍लाई करें. यकीन मानिए, आपकी आंखें बोल उठेंगी.

5. यह रोज गोल्‍ड से थोड़ा बोल्‍ड मेकअप होगा. इसे हालो आईशैडो भी कहा जाता है. आईशैडो के लिए डार्क पिंक शेड और डीप गोल्‍ड शेड का इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

6. अगर आप थोड़ी सी भी डेयरिंग और मेकअप में ट्वीस्‍ट को पसंद करने वाली हैं तो आप ब्राइट क्रिम्‍सन आईशैडो लुक को ट्राई कर सकती हैं. जब आप इस लुक को दे रही हों तो लिपस्टिक की तरह ही लगाएं और बाद में उसी रंग की लिपस्‍टि‍क को होंठो पर एप्‍लाई करें.

7. यह शैम्‍पेन पिंक आईशैडो, आंखों पर फ्लोरल लुक दे देता है. अगर आप इसी रंग की ड्रेस पूजा के दौरान पहनने वाली हैं तो यह मेकअप आप पर बहुत फबेगा.

Diwali Special : इस त्योहार कुछ ऐसा हो श्रृंगार

माना कि दीवाली रोशनी का त्योहार है, जिस के आगमन की आहट से ही आप अपने आशियाने को सजानेसंवारने में जुट जाती हैं. लेकिन इस खास पर्व पर सिर्फ अपने आशियाने को संवारना और स्वादिष्ठ पकवान बनाना ही काफी नहीं, बल्कि इस अवसर पर आकर्षक नजर आने के लिए अपनी पर्सनैलिटी को निखारना भी जरूरी है. इस खास पर्व पर आप की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हम ने फैस्टिव मेकअप लुक्स के साथसाथ मेकअप के कुछ खास और न्यू प्रोडक्ट्स भी जुटाए हैं.

यों तो आप ने अब तक दीवाली के दिन पहनने के लिए कपड़ों की खरीदारी कर ली होगी. लेकिन आकर्षक लुक के लिए सिर्फ अच्छे कपड़े खरीदना ही काफी नहीं है. आप को अपने नैननक्श को भी मेकअप से हाईलाइट करना होगा. आप कितने भी महंगे कपड़े पहन लें. अगर आप के चेहरे पर मेकअप नहीं है, तो आप हुस्न की मलिका नजर नहीं आ सकतीं, जबकि सादे कपड़ों के साथ भी यदि आप सही ढंग से मेकअप करें, तो मिनटों में आप का रूप निखर उठता है. दरअसल, मेकअप चेहरे की खूबसूरती को निखारने के साथसाथ चेहरे की कमियों को छिपाता भी है यानी मेकअप करने के बाद खूबसूरत नजर न आने का कोई चांस ही नहीं होता.

वैसे इस दीवाली बैलेंस्ड लुक के लिए आप मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टल फर्नांडिज द्वारा

बताए गए मेकअप के ये डिफरैंट फैस्टिव लुक भी ट्राई कर सकती हैं. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि फैस्टिव सीजन में ही नहीं बाकी मौकों पर भी मेकअप करते समय इन बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.

बैलेंस्ड लुक के लिए ट्राई करें ये 6 फैस्टिव लुक:

ज्वैल्ड लुक: ज्वैल्ड लुक के लिए शुरुआत आई मेकअप से करें. सब से पहले आईलिड पर शैंपेन शेड का आईशैडो लगाएं. फिर ज्वैल टोंड जैल या लिक्विड आईलाइनर लगाएं. ब्लैक मसकारे का सिंगल कोट लगा कर आई मेकअप पूरा करें. लिप मेकअप के लिए फ्रैश टोंड लिपग्लौस अप्लाई करें. अब पिंक या ब्राउन शेड का ब्लशऔन लगा कर चीकबोंस को हाईलाइट करें.

शिमर गर्ल लुक: शिमर गर्ल लुक के लिए सब से पहले आइब्रोज बोन पर व्हाइट शिमर आईशैडो लगाएं ताकि आईशैडो और आईलाइनर का शेड उभर कर दिखे. जिस शेड का आईशैडो लगा रही हैं, उस का डार्क शेड आईलाइनर के लिए यूज करें जैसे आईशैडो के लिए सी ग्रीन शेड चुन रही हैं, तो आईलाइनर के लिए डार्क ग्रीन चुनें. अब मसकारे के 2 कोट लगा कर आई मेकअप पूरा कर लें. होंठों के लिए लिपग्लौस और चीकबोंस के लिए फ्रैश शेड ब्लशर चुनें.

बोल्ड लुक: अगर आप गोरी हैं, तो पिंकिश रूबी या रैड, सांवली या गेहुएं रंग की हैं, तो डार्क बरगंडी शेड की लिपस्टिक लगाएं. आई मेकअप के लिए पलकों पर स्नोव्हाइट शेड का आईशैडो अप्लाई करें और फिर लाइट शेड का आईलाइनर लगाएं और ब्लैक मसकारा लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. अब चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए नैचुरल शेड का ब्लशर लगाएं.

शाइनी सिल्वर लुक: डार्क शेड की लिपस्टिक लगा कर लिप मेकअप को हैवी लुक दें. अब आई मेकअप के लिए सिल्वर आईशैडो लगा लें और फिर ग्रे शेड का आईलाइनर लगा लें. अब सिल्वर मसकारा लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. चीकबोंस के लिए लाइट शेड का चुनाव करें.

गोल्डन ग्लो लुक: पलकों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. अब डार्क चौकलेट शेड का आईलाइनर यूज करें. पिंक या गोल्डन शेड की शीयर लिपस्टिक लगाएं और आखिर में नैचुरल ब्लशर से चीकबोंस को हाईलाइट करें. इस के अलावा गोल्डन ग्लो के लिए पंपकिन, कौपर या जिंजरब्रेड शेड्स का इस्तेमाल भी चीक्स, लिप्स और आई मेकअप के लिए कर सकती हैं.

चौको लुक: आईशैडो के लिए कौपर शेड इस्तेमाल करें. अब आंखों के कोनों में डार्क ब्राउन कलर का आईलाइनर लगाएं. ऊपरी और निचली आईलिड पर ब्लैक कलर का पैंसिल आईलाइनर अप्लाई करें. अब ब्लैक मसकारा के 2 कोट लगा कर आई मेकअप कंप्लीट करें. होंठों पर गोल्डन ब्राउन लिपग्लौस लगाएं.

खास मेकअप प्रोडक्ट्स

अगर आप यह सोच रही हैं कि रैग्युलर मेकअप शेड्स से आप फैस्टिव लुक पा सकती हैं, तो आप गलत हैं. फैस्टिव लुक के लिए आप को अपने वैनिटी बौक्स में कुछ खास मेकअप प्रोडक्ट्स को जगह देनी होगी. आइए, जानते हैं वे मेकअप प्रोडक्ट्स कौनकौन से हैं:

मूस: बेस मेकअप के लिए अपने वैनिटी बौक्स में कौंपैक्ट और फाउंडेशन की जगह मूस रखें. मेकअप की शुरुआत करने से पहले चेहरे को फेसवाश से धोएं. फिर पूरे चेहरे पर मूस लगा कर मेकअप का बेस तैयार कर लें. मूस का चुनाव अपनी स्किनटोन को ध्यान में रख कर करें.

व्हाइट आईशैडो: आई मेकअप को क्लीन बेस देने के लिए वैनिटी बौक्स में व्हाइट आईशैडो जरूर रखें. आई मेकअप की शुरुआत करने से पहले आईब्रोज बोन पर व्हाइट आईशैडो लगाएं. उस के बाद मनचाहा आईशैडो, आईलाइनर यूज करें. ऐसा करने से आईब्रोज भी हाईलाइट होंगी.

जेट ब्लैक आईलाइनर: आई मेकअप को मिनटों में ड्रामैटिक लुक देने के लिए जेट ब्लैक आईलाइनर जरूर खरीदें. इसे लगाने के बाद आईशैडो और मसकारा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. जेट ब्लैक आईलाइनर आई मेकअप को स्मोकी इफैक्ट देने के लिए काफी है.

शिमर ब्लशर: फैस्टिव सीजन में अपने लुक को ग्लैम टच देने के लिए शिमर ब्लशर का इस्तेमाल करें. शिमर ब्लशऔन लगाने के बाद आई मेकअप और लिप मेकअप के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. इस के इस्तेमाल से चेहरा शाइन करेगा.

न्यूड लिप कलर: माना कि लिपस्टिक के डार्क शेड्स लिप मेकअप को बोल्ड लुक देते हैं, लेकिन लिप मेकअप को हाईलाइट करने का यह फौर्मूला काफी पुराना हो गया है. इन दिनों लिपस्टिक के न्यूड शेड डिमांड में हैं. लिपस्टिक के पीच, पिंक जैसे शेड्स हौट लुक दे सकते हैं.

ग्लिटर फौर हेयर: लिप और आई मेकअप के साथसाथ बालों पर भी ग्लिटर का इस्तेमाल आप को फैस्टिव लुक दे सकता है. इसलिए अपने वैनिटी बौक्स में ग्लिटर स्प्रे को खास जगह दें. सिल्वर और गोल्डन के साथ ही अलगअलग कलर्स के हेयर ग्लिटर भी मिलते हैं. आप चाहें तो उन का भी चुनाव कर सकती हैं.

बैलरीना पिंक नेल पेंट: नेल पेंट्स के डार्क या निओन शेड्स को कहें बायबाय और फैस्टिव लुक के लिए बैलरीना पिंक नेल पेंट खरीद कर घर ले आएं. हैवी मेकअप के साथ नाखूनों पर लगा यह लाइट शेड नेल पेंट आप की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है.

यह सच है कि मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है, लेकिन मेकअप के दौरान हुई गलती आप की खूबसूरती को बिगाड़ भी सकती है. इसलिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सूझबूझ से करें.

दीवाली को यादगार बनाने के लिए घर को सजानेसंवारने के साथसाथ खुद भी सजेंसंवरें ताकि इस खूबसूरत त्योहार को ताउम्र यादों में सहेजा जा सके…

त्योहार कोई भी हो, उस दिन खुद को सब से खूबसूरत नजर आने का मौका अपने हाथ से कतई न जाने दें…

ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करती हूं

‘‘मैट फिनिश मेकअप से लुक काफी अच्छा आता है. यह हर फेस टाइप पर सूट भी करता है, इसलिए मैं ज्यादातर समय मैट फिनिश मेकअप प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करती हूं. लेकिन दीवाली रात के समय मनाई जाती है इसलिए मेकअप में थोड़ा ग्लिटर भी जरूरी है. ऐसे में आई मेकअप के लिए मैं ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करूंगी और होंठों को नैचुरल टच देने के लिए मैट फिनिश की पिंक शेड लिपस्टिक बिलकुल परफैक्ट रहेगी.’’

-अंकिता शर्मा

दीवाली में नैचुरल मेकअप पसंद है

‘‘शूटिंग के दौरान हैवी मेकअप होने के कारण मैं बाकी समय नैचुरल मेकअप करना ज्यादा पसंद करती हूं. मैं दीवाली के दिन नैचुरल लुक के लिए काजल और मसकारा का इस्तेमाल आई मेकअप के लिए करती हूं और लिप्स को नैचुरल लुक देने के लिए लिपबाम लगा कर लिपग्लौस लगाती हूं.’’

-मोना सिंह

ट्रैडिशनल लुक पसंद है

‘‘दीवाली के दिन मैं प्योर ट्रैडिशनल लुक पसंद करती हूं. सुबह पीले रंग की पारंपरिक साड़ी और शाम को लाल रंग की साड़ी के साथ सोने के आभूषण पहनती हूं. चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आंखों में काजल, होंठों पर लिपस्टिक, माथे पर लाल रंग का पाउडर वाला सिंदूर और पैरों में अलता भी लगाती हूं. कुदरती निखार के लिए दीवाली से एक दिन पहले चेहरे पर हलदी वाला उबटन और मुलतानी मिट्टी का लेप लगाती हूं. इस से चेहरे की रंगत खिल उठती है और मेकअप की दोहरी परत की जरूरत नहीं होती.’’

-नेहा मर्दा

पूरा फोकस आई मेकअप पर

‘‘दीवाली मौके पर इंडियन आउटफिट पहनने पर मेरा पूरा फोकस अपने आई मेकअप पर होता है. मुझे लगता है कि आंखें चेहरे का आकर्षण होती हैं, जिन्हें मेकअप से और भी आकर्षक बनाया जा सकता है. अपनी आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए मैं ब्लैक कलर का थिक आईलाइनर लगाती हूं और डार्क ब्लैक शेड का मसकारा. इस से आई मेकअप हैवी नजर आता है. आई और लिप मेकअप को बैलेंस्ड लुक देने के लिए होंठों पर न्यूड शेड की लिपस्टिक भी लगाती हूं.’’

-ऐश्वर्या सखूजा

ड्रैस से मैच करती लिपस्टिक लगाती हूं

‘‘मुझे लगता है कि फैस्टिव सीजन के लिए ब्राइट मेकअप परफैक्ट होता है. मैं खुद भी अपना मेकअप ब्राइट रखती हूं. बेस मेकअप को नैचुरल लुक देती हूं. लिप मेकअप के लिए पिंक या कोरल शेड की, जो ड्रैस से मैच करे वही लिपस्टिक लगाती हूं.  आई मेकअप को शाइनी इफैक्ट देने के लिए ग्लिटर इस्तेमाल करती हूं.’’

-सना खान

साड़ी पहनना पसंद है

‘‘मैं दीवाली के मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि साड़ी के साथ इंडियन मेकअप ज्यादा खूबसूरत नजर आता है. इंडियन मेकअप के अनुसार आई मेकअप के लिए डार्कलिप और चीक मेकअप के लिए लाइट शेड मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करने चाहिए. इसलिए मैं आई मेकअप को हैवी लुक देने के लिए काजल, आईलाइनर और डार्क शेड का आईशैडो लगाती हूं. लिप्स पर न्यूड शेड की लिपस्टिक और चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट शेड का ब्लशऔन यूज करती हूं.’’

-बरखा बिष्ट

Diwali Special: फैमिली के लिए बनाएं Cheese Paper Rice Ball

गुरुवार के दिन रविवार आने का इंतिजार परवान चढ़ जाता है. यूं तो हर दिन एक लड़ाई है, पर संडे का इंतजार करना तो और भी मुश्किल होता है. विकडे ब्लूज को दूर करें चीज पेपर राइस बौल्स से. हमें मैसेज कर के जरूर लिखें कि आपको ये रेसिपी कैसी लगी.

सामग्री

– 1 कप बासमती चावल पके

– 1 बड़ा चम्मच लाल, पीली व हरी शिमलामिर्च बारीक कटी

– 2 बड़े चम्मच कौटेज चीज कद्दू कस किया

– 1 बड़ा चम्मच मोजरेला चीज

– 1 बड़ा चम्मच कौर्न फ्लोर

– 1 हरीमिर्च कटी

– 2 बड़े चम्मच धनियापत्ती कटी

– 1 बड़ा चम्मच चाट मसाला

– तलने के लिए पर्याप्त तेल

– 1/2 कप बैडक्रंब्स

– नमक व कालीमिर्च स्वादानुसार

विधि

तेल व ब्रैडक्रंब्स छोड़ कर बाकी सारी सामग्री को एक बाउल में थोड़ा सा पानी मिला कर मिश्रण तैयार करें. तैयार मिश्रण की बौल्स बना कर ब्रैडक्रंब्स में कोट करें और सुनहरा होने तक तलें. सौस के साथ गरमागरम परोसें.

 – व्यंजन सहयोग : शैफ एम. रहमान

Diwali Special: दीवाली मैनेजमेंट के 10 टिप्स

दीवाली मिठाइयों, घर की सजावट और सजने धजने का पर्व है. आम तौर पर देखा जाता है कि दीवाली के दिन तक महिलाएं घर के कार्यों में खुद को इस कदर व्यस्त कर लेतीं हैं कि उन्हें अपने लिए समय नहीं मिलता और दीवाली के दिन शाम को किसी तरह तैयार होकर वे पर्व को सेलिब्रेट तो करतीं हैं परन्तु तब तक वे इस कदर थक जातीं हैं कि पर्व को भी अच्छी तरह इंजॉय नहीं कर पातीं परन्तु यदि दीवाली की तैयारियां पहले से मैनेज करके की जाएं तो आप पर्व को एंजॉय भी कर सकेंगीं और आपको तनाव भी नहीं होगा.आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी दीवाली को अच्छे से मना सकेंगी-

-दीवाली वाले दिन का मेन्यू परिवार के सभी  सदस्यों की सहमति से तय कर लें ताकि उस दिन आपके समक्ष ऊहापोह की स्थिति न रहे.

-इस दिन के लिए भांति भांति की मिठाईयां और व्यंजन बनाये जातें हैं इसलिए दीवाली के दिन नाश्ता और लंच हल्का फुल्का बनाएं इससे आपकी व्यस्तता तो कम होगी ही साथ ही आप शाम के खाने की तैयारियां भी आराम से कर पाएंगी.

-यदि घर के कुछ हिस्सों की साफ सफाई छूट गयी है तो अंत तक उसे करने का प्रयास न करें बल्कि कुछ काम दीवाली के बाद के लिए छोड़कर पर्व को परिवार के सदस्यों के साथ बिना किसी तनाव के इंजॉय करें.

-दीवाली की शॉपिंग को भी अंत तक छोड़ने के स्थान पर 2 दिन पहले ही समाप्त करने का प्रयास करें ताकि आप दीवाली की तैयारियां आराम से कर सकें.

-यदि आप घर पर ही मिठाईयां और नमकीन बनाना चाहतीं है तो दीवाली के दिन से 2 दिन पूर्व ही उन्हें बनाकर एयरटाइट जार में रख लें.

-दीवाली चूंकि मिठाइयों के साथ साथ सजने संवरने का भी पर्व है इसलिए दीवाली के दिन की प्लानिंग इस प्रकार करें कि आप अपने तैयार होने के लिए पर्याप्त समय निकाल सकें.

-दीवाली के दिन की टू डू लिस्ट इस प्रकार बनाएं कि पर्व की तैयारियों के साथ साथ आप आराम के लिए भी समय निकाल सकें.

-रंगोली की डिजाइन पहले से सुनिश्चित कर लें तथा सम्भव हो तो सुबह सुबह ही रंगोली बनाने का प्रयास करें ताकि आप दिन में अन्य कार्यों को आराम से कर सकें.

-परम्पराओं, रूढ़िवादियों और अंधविश्वासों से परे उठकर घर में वह बनाएं जिसे परिवार के सदस्य खुश होकर खाएं.

-पूजा के दीपक को एक दिन पूर्व ही पानी में 1 घण्टे भिगोकर निकाल कर सुखा लें, जलाने के लिए बत्तियों को भी तेल में डुबोकर रख दें इससे दीवाली के दिन दिए आराम से जल सकेंगें.

कुल मिलाकर आप दीवाली के दिन के लिए कम से कम काम छोड़ें ताकि पर्व को आप परिवार के सभी सदस्यों के साथ भली भांति सुकून से इंजॉय कर सकें साथ ही सारे कार्य स्वयं ही सम्पादित करने के स्थान पर घर के कार्यो को परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें