Diwali Special: शादी के बाद है पहली दीवाली ? तो इन तरीकों से बनाएं बेहद स्पेशल

शादी के बाद सृष्टि की पहली दीवाली थी. उस के सासससुर और जेठजेठानी पास ही दूसरे फ्लैट में रहते थे. सृष्टि के पति मनीष को कंपनी की तरफ से अलग मकान दिया गया था जिस में दोनों पतिपत्नी अकेले रहते थे. सृष्टि भी जौब करती थी इसलिए घर में दिन भर ताला लगा रहता था.

औफिस में दीवाली की छुट्टी एक दिन की ही थी पर सृष्टि ने 2 दिनों की छुट्टी ले ली. वह अपनी पहली दीवाली यादगार बनाना चाहती थी. दीवाली वाले दिन मनीष को जरूरी मीटिंग के लिए बाहर जाना पड़ा. मीटिंग लंबी खिंच गई. लौटतेलौटते शाम हो गई. मनीष ने सृष्टि को फोन किया तो उस ने उठाया नहीं. घर लौटते वक्त मनीष यह सोचसोच कर परेशान था कि जरूर आज सृष्टि उस की खिंचाई करेगी या नाराज बैठी होगी.

असमंजस के साथ उस ने घंटी बजाई. दरवाजा खुला पर अंदर अंधेरा था. वह पल भर में ही तनाव में आ गया और जोर से चिल्लाया, ‘‘सृष्टि कहां होयार, आई एम सौरी.’’  तभी अचानक सृष्टि आ कर उस से लिपट गई और धीमे से बोली, ‘‘आई लव यू डियर हब्बी, हैप्पी दीवाली.’’

तभी दोनों के ऊपर फूलों की बारिश होने लगी. पूरे कमरे में रंगबिरंगी कैंडल्स जल उठीं और मनमोहक खुशबू से सारा वातावरण महक उठा. सामने बेहद आकर्षक कपड़ों और पूरे श्रृंगार के साथ सृष्टि खड़ी मुसकरा रही थी. मनीष ने लपक कर उसे बाहों में उठा लिया. सारा घर खूबसूरती से सजा हुआ था. टेबल पर ढेर सारी मिठाइयां और फायरक्रैकर्स रखे थे. सृष्टि मंदमंद मुसकरा रही थी. दोनों ने 1-2 घंटे आतिशबाजी का मजा लिया. तब तक मनीष के मातापिता, भाईभाभी और उन के बच्चे भी आ गए, सृष्टि ने सभी को पहले ही आमंत्रित कर रखा था. पूरे परिवार ने मिल कर दीवाली मनाई. यह दीवाली मनीष और सृष्टि के जीवन की यादगार दीवाली बन गई.

दिलों को भी रोशन करें

इसे कहते हैं पहली दीवाली की रौनक जो घरआंगन के साथसाथ दिलों को भी रोशन कर जाए. शादी के बाद की पहली दीवाली का खास महत्त्व होता है. अगर इस दिन को लड़ाईझगड़ों या तनातनी में गंवा दिया तो समझिए आप ने बेशकीमती लमहे यों ही लुटा दिए. जिंदगी खुशियों को सैलिब्रेट करने का नाम है तो फिर दीवाली जैसे रंग और रोशनी के त्योहार के दिन अपना मनआंगन क्यों न जगमगाएं?

अक्सर शादी के बाद जब लड़की ससुराल में पहली दीवाली मनाती है तो उसे होम सिकनैस और घरवालों की कमी महसूस होती है. ऐसा होना स्वाभाविक है पर इस का मतलब यह नहीं कि दीवाली जैसे मौके का मजा किरकिरा कर  दें. बेहतर होगा कि नए माहौल और नए लोगों के साथ दीवाली इतने प्यार से मनाएं कि आप का आने वाला समय भी नई खुशियों से रोशन  हो जाए.

इनलौज के साथ करें शौपिंग

मौके को यादगार बनाना है तो अपनी सास या ननद के साथ जी भर कर शौपिंग करें. पूरे परिवार के लिए तोहफे खरीदें. किस के लिए क्या खरीदना है, इस की एक लिस्ट पहले ही बना कर रख लें. इस काम में अपनी सास की सहायता ले सकती हैं. वह आप को पूरे परिवार की पसंदनापसंद बता सकेंगी. सारे गिफ्ट्स खूबसूरती से रैप कर के सरप्राइज के लिए सुरक्षित जगह  पर रख दें. गिफ्ट्स के अलावा मिठाइयां, चौकलेट्स, फायरक्रैकर्स और सजावटी सामानों की शौपिंग भी कर लें.

रोशन करें घर का कोनाकोना

दीवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए पूरे घर को दीपों मोमबत्तियों और दूसरे डिजाइनर बल्बस से सजा दें. लाइटिंग अरैंजमैंट ऐसी करें कि आप का घर अलग ही जगमगाता नजर आए.

घर में बनाएं मिठाइयां

यह एक पुरानी मगर सटीक कहावत है कि किसी के दिल तक पहुंचने का रास्ता उस के पेट से हो कर जाता है. शादी के बाद अपने इनलौज व हसबैंड के दिल तक इसी रास्ते पहुंचा जा सकता है. आप को अपनी पाक कला में निखार लाना होगा. स्वादिष्ठ फैस्टिव मील्स और स्वीट्स तैयार करने होंगे. ज्यादा नहीं जानतीं तो अपनी मां या सास की सहायता लेने से हिचकें नहीं. पत्रिकाओं में भी हर तरह की रैसिपीज छपी होती हैं. उन की सहायता लें और सब को खुश कर दें.

दीवाली पार्टी

अपनी पहली दीवाली यादगार बनाने आसपड़ोस के लोगों व रिश्तेदारों को जाननेसमझने व रिश्तों को प्रगाढ़ करने का इस से बेहतर मौका नहीं मिलेगा. घर में दीवाली पार्टी और्गनाइज करें और लोगों को बुला कर खूब मस्ती करें.

एकल परिवार

अगर आप शादी के बाद किसी वजह से इनलौज से अलग रह रही हैं तो आप की चुनौतियां कुछ अलग होंगी. आप को ध्यान रखना होगा कि जिस प्रकार आप होमसिकनैस महसूस कर रही हैं वैसे ही आप के पति भी परिवार से दूर पहली दफा दीवाली मना रहे हैं. ऐसे में आप को प्रयास करना होगा कि पति को खास महसूस कराएं और उन के लिए खास सरप्राइज तैयार कर के रखें.

इस संदर्भ में आप अपनी मां से यह पूछ सकती हैं कि उन्होंने अपनी पहली दीवाली में क्या खास किया था? अपनी सास को फोन करें और बताएं कि आप ने दीवाली के लिए क्या स्पैशल सरप्राइजेज तैयार किए हैं. उन से कहिए कि वह आप के पति को ज्यादा बेहतर जानती हैं इसलिए आप की सहायता करें. आप की सास यह जान कर स्पैशल महसूस करेंगी कि आप उन के बेटे के जीवन में उन की खास जगह को स्वीकार करती हैं और महत्त्व देती हैं. वह आप की सहायता कर के खुश होंगी.

अपने पति के लिए एक खास दीवाली तोहफा खरीदें. यह कोई गैजेट हो सकता है या नई ड्रैस या फिर अपनी बजट के हिसाब से कुछ और खरीदें. उन की पसंद की मिठाइयां तैयार करें, फैवरिट डिश बनाएं और फिर खास उन के लिए सजें. रात में घर का कोनाकोना रोशन करें. आज के समय में आप स्काइप या फेसबुक आदि की सहायता से इस खास मौके को यादगार बनाते हुए इन लमहों को दूसरों से शेयर भी कर सकती हैं.

Festival Special: पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत, तो इस तरह करें मेकअप

मौका कोई भी हो, महिलाओं को तो बस सजनेसंवरने का बहाना चाहिए. फिर जब बात पार्टी की हो तो मेकअप और भी महत्त्वपूर्ण होता है. जानिए कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स:

फेस मेकअप

मेकअप करने से पहले फेसवाश जरूर करें. इस से फेस साफ हो जाता है और मेकअप अच्छे से अप्लाई होता है. इस के बाद वेट टिशू पेपर से फेस क्लीन करें और टोनर स्प्रे कर के 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे ब्रश से मिक्स करें. थोड़ी देर के बाद मौइश्चराइजर अप्लाई कर के मसाज करें. मसाज के बाद फेस पर प्राइमर अप्लाई करें. इस के बाद कंसीलर लगाएं. अगर टैनिंग वाली स्किन है, तो औरेंज कंसीलर लगाएं. फिर कौंपैक्ट पाउडर लगा कर ब्रश से अच्छी तरह से मिक्स करें. अब ब्रश से फेस पर मिनरल लूज पाउडर अप्लाई करें.

आई मेकअप

जब भी मेकअप करें तो आइब्रोज को डिफाइंड जरूर करें. इस के लिए ब्राउन आईशैडो का प्रयोग करें. सब से पहले आंखों पर आईबेस अप्लाई करें. इस के बाद पिंक कलर का आईशैडो लगाएं. आई कौर्नर को मर्ज करने के लिए ब्राउन शैडो का प्रयोग करें. अब आंखों को अटै्रक्टिव लुक देने के लिए ब्रो बोन पर गोल्डन हाईलाइटर लगा कर हाईलाइट करें. अंत में जैल लाइनर और मसकारा लगाएं.

फेस कटिंग

फेस कटिंग से फेस को बड़ा, छोटा, पतला और मोटा दिखाया जा सकता है. फेस कटिंग के लिए पहले चेहरे पर डार्क शेड के बेस का प्रयोग करें. फिर कान के ऐंड से ले कर चीक्स के बीच तक कटिंग करें. इस के बाद चीक्स को उभारने के लिए पिंक ब्लशर लगाएं.

लिप मेकअप

लिपलाइनर से लिप्स की लाइनिंग करने के साथसाथ इसी से लिप्स भी फिल करें. फिर ब्रश से मैट लिपस्टिक लगाएं. यह लंबे समय तक रहती है. शाइनिंग के लिए इस के ऊपर लिपग्लौस लगाएं.

पार्टी बन

पार्टी बन बनाने के लिए सब से पहले इयर टु इयर पार्टीशन करें, फिर क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगाएं. इस के बाद आगे से थोड़े से बाल ले कर बैक कौंबिंग करें और स्टफिंग को कवर कर के पिन लगा लें. फिर पीछे के बाकी बालों को ले कर पोनी बनाएं. अब पोनी को आगे की तरफ करें और उस के ऊपर स्टफिंग लगाएं. फिर पोनी को पीछे ला कर स्टफिंग को कवर कर के अच्छी तरह से पिन लगाएं. अब ऐक्सटैंशन लगा कर ट्विस्ट बनाएं और आगे की तरफ हेयर ऐक्सटैंशन बो लगाकर ऐक्सैसरीज से सजाएं.

रिंग जूड़ा

रिंग जूड़ा बनाने के लिए इयर टु इयर पार्टीशन करें. इस के बाद पीछे के थोड़े से बाल ले कर एक पोनी बनाएं. अब क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगा कर आगे के हिस्से से बाल ले कर स्टफिंग को कवर करें. फिर बाकी बालों के छोटेछोटे सैक्शन ले कर रिंग्स बनाएं. जब पूरे बालों की रिंग्स बन जाएं, तब रिंग्स को राउंड कर के स्टफिंग पर पिन लगाएं. फिर बाकी बालों को ले कर पोनी बना लें. अंत में हेयर ऐक्सटैंशन लगाएं और ऐक्सैसरीज से सजाएं. 

Festival Special: Snacks में बनाएं टेस्टी और Healthy पनीर काठी रोल, नोट करें ये रेसिपी

पनीर काठी रोल बच्चों और बड़ो दोनों को पसंद आने वाली स्वादिष्ट व्यंजन है. इसे बनाना भी बहुत आसान है. जानें इसे बनाने की विधि.

सामग्री

– 150 ग्राम पनीर.

मैरीनेट की सामग्री

–  1/4 कप हंग कर्ड

–  1/2 छोटा चम्मच अदरकलहसुन का पेस्ट

–  1/2 चम्मच लालमिर्च का पेस्ट

–  1/4 छोटा चम्मच धनियाजीरा पाउडर

–  1/2 चम्मच गरममसाला पाउडर

– फ्राई करने के लिए 1 छोटा चम्मच औयल

– नमक स्वादानुसार.

सलाद की सामग्री

– 1 छोटा प्याज कटा हुआ

– 1 छोटी गाजर टुकड़ों में कटी

– 2 छोटे चम्मच नीबू का रस

– थोड़ी सी धनियापत्ती कटी

– नमक व चाटमसाला स्वादानुसार.

असैंबल की सामग्री

– 1 गेहूं की रोटी.

विधि

सब से पहले पनीर को टुकड़ों में काटें. फिर एक बाउल में मैरीनेट की सामग्री को डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. अब पनीर को इस सामग्री से 30 मिनट के लिए मैरीनेट करने के लिए रख दें. फिर नौनस्टिक पैन को गरम कर उस पर औयल डालें. अब मैरीनेट पनीर को 5-6 मिनट के लिए मीडियम आंच पर पकाएं. फिर सलाद की सामग्री को एक बाउल में डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. इस के बाद तवे पर रोटी को गरम कर के उस में पनीर और ओनियन सलाद डाल कर रोटी को रोल कर के गरमगरम सर्व करें.

DIWALI 2024: सिल्वर के बरतनों को चांद जैसा चमकाने के लिए करें फौलो ये टिप्स

चांदी के बर्तन खाने के टेबिल को शाही लुक देते हैं. पर जैसे जैसे वक्त बितता जाता है, चांदी के बर्तन और चांदी के गहने काले पड़ने लगते हैं. चांदी एक ऐसा धातु है जो अन्य धातुओं की तुलना से बहुत नाजुक होती है जिसके कारण इस पर दाग-धब्बे और खरोंच आसानी से पड़ जाते हैं. कुछ लोग चांदी के बर्तन और जेवर की सफाई करवाने के लिए दुकानदारों के पास जाते हैं. पर इससे पैसे ही खर्च होते हैं, पर आप घर पर ही आसानी से चांदी के बर्तनों और जेवर की सफाई करवा सकती हैं.

चांदी के बर्तन में लंबे समय तक सलाद, नमक, नींबू या अंडों को सजाकर रखा जाय तो बर्तन पर दाग हो जाते हैं. मगर आप घर पर ही आसानी से चांदी के बर्तनों को साफ कर सकती हैं.

इन आसान से टिप्स को अपनाकर घर पर ही साफ करें चांदी के बर्तन

1. हेयर कंडीशनर

हेयर कंडीशनर से आपकी बालों की खूबसूरती बढ़ जाती है. पर हेयर कंडीशनर से आप चांदी की खोई चमक भी वापस ला सकते हैं.

 

2. टोमैटो सॉस

टोमैटो सॉस से भी चांदी की चीजों को साफ किया जा सकता है. अगर आप चांदी की चीजों को ज्यादा चमकदार बनाना चाहती हैं तो चीजों पर टोमैटो सॉस लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद एक सूखे कपड़े से पोछ लें.

3. एल्युमिनियम फॉयल

1 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडे को अच्छी तरह घोल लें. चांदी के बर्तनों को इस घोल में डालें. फॉयल से बर्तनों को अच्छे से रगड़ लें. चांदी के बर्तन और गहने नए जैसे चमकेंगे.

4. डिटर्जेंट

गर्म पानी में डिटर्जेंट डालें. चांदी के बर्तनों को इस घोल में भिगो लें. कुछ देर बाद पानी से निकालकर ब्रश से साफ कर लें.

5. हैंड सेनेटाइजर

हैंड सेनेटाइजर सिर्फ हाथों के कीटाणुओं को मारने के लिए नहीं बल्कि चांदी के बर्तनों और जेवरों को चमकाने के लिए भी बहुत काम आता है.

 

इस फेस्टिव सीजन दिखें सबसे खूबसूरत, फौलो करें ये टिप्स

इस बात में कोई संदेह नहीं कि त्योहारों के मौसम में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. ऐसे में विटामिन सी से भरपूर शहतूत और कोकोआ आपकी त्वचा में निखार लाने में काफी मदद करते हैं. हम आपकी त्वचा में निखार लाने का उपाय बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं:

 

विटामिन-सी

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड) त्वचा पर चमक व निखार लाने में काफी अहम भूमिका निभाता है. यह त्वचा की कोशिकाओं के पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है. एक अध्ययन के अनुसार, यह धूप व पराबैंगनी किरणों से होने वाले नुकसान को रोक कर त्वचा को ठीक करती है.

कोकोआ

जब त्वचा पर पराबैंगनी किरणों की रोशनी पड़ती है तो ऑक्सीजन के प्रतिक्रियाशील चरित्र के कारण अणु मुक्त होते हैं. सूर्य की रोशनी के कारण त्वचा की उम्र बढ़ना व झुर्रिया पड़ना लाजिमी है. एंटी ऑक्सीडेंट से समृद्ध कोकोआ कोशिकाओं की मरम्मत करता है और हानिकारक असर को खत्म करके त्वचा को पोषण देता है.

समुद्री शैवाल

सूजन को कम कर मुंहासों को खत्म करने में यह मददगार है. इसमें मौजूद प्राकृतिक एक्सफॉलिएंट रोम छिद्रों को बंद कर सकने वाले मृत कोशिकाओं को भी हटा देता है. शरीर पर लगाने पर यह त्वचा से अधिक तरल और अपशिष्ट पदार्थ को निकालता है. त्वचा पर जमी गंदगी हटाने के लिए क्लींजर का काम भी करता है.

आरब्यूटिन

यह बेयरबेरी पौधे से प्राप्त एक अणु है, जो मेलानीन को बनने से रोकता है. चेहरे का रंग साफ कर काले धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है.

शहतूत

पुरुषों और महिलाओं द्वारा अक्सर त्वचा के रूखेपन, मुंहासों और बढ़ती उम्र के असर को बेअसर करने के लिए शहतूत द्वारा इलाज किया जाता है. संवेदनशील त्वचा पर भी निखार लाने के लिए शहतूत का प्रयोग किया जा सकता है. त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है. यह बालों का टूटना कम कर उनको बढ़ाने और चमक लाने में भी सहायक है.

इस बार सेलेब्स की दिवाली, होगी इकोफ्रेंडली, कैसे पढ़ें यहाँ

दिवाली हर साल आती है और हर साल इसे नए रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस बार की दिवाली को छोटे पर्दे की सेलिब्रिटीज इको – फ्रेंडली दिवाली मनाना चाहती है, क्या कहती है वो जाने ,

चारू मालिक

चारू कहती है कि मैं दिवाली को हर साल कुछ नए तरीके से आगे ले जाना चाहती हूँ. दीवाली मेरा सबसे फेवोरिट फेस्टिवल है, क्योंकि ये प्रकाश, ब्राइटनेस, सकारात्मक सोच और चारों तरफ के अन्धकार को मिटाने वाला पर्व है. मैं अधिकतर इस दिन घर पर ही रहती हूँ , लेकिन इस साल मेरे पिता अमेरिका से मेरे साथ दिवाली मनाने आये है, इसलिए मैं उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हूँ. इसमें मैं कुछ शौपिंग, घर को दिए से सजाना आदि करने वाली हूँ. इस बार मेरी दिवाली ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ होगी, जिसकी तैयारी मैंने कर ली है. दिवाली इको – फ्रेंडली होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग पटाखे फोड़ते है, जिसमे समय, एनर्जी, पैसे आदि सब बर्बाद होने के साथ -साथ प्रदूषण फैलता है. मैं खासकर पालतू डॉग्स को लेकर चिंतित हूँ, क्योंकि उनके लिए ये कठिन समय होता है, जब फायरक्रेकर्स से वे कई दिन तक खाना पीना छोड़ देते है. मैं उन सभी से कहना चाहती हूँ कि अगर आपके पास पैसे है, तो आप उन्हें जरुरत मंदों में बांटे या उन पैसों से अपने परिवार में खुशियाँ लायें.

मेहुल व्यास

अभिनेता मेहुल कहते है कि इस साल मैं दिवाली अपने परिवार के साथ मनाने वाला हूँ, जिसमे गिफ्ट्स, सेलिब्रेशन, अच्छे व्यंजन और एक यादगार बनाने जैसा होगा. इस त्यौहार में सभी को संतुलन बनाकर चलना है, क्योंकि प्रकाश के इस त्यौहार को मनाते हुए सभी को इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि आपके ख़ुशी में किसी को दुःख न मिले. पटाखे न फोड़े, शांतिपूर्ण दिवाली मनाएं. कपड़ों की शौपिंग, मिठाई, गिफ्ट्स आदि मेरे परिवार के लिए खरीदना मेरा मुख्य काम होगा. इस बार मैं ट्रेडिशनल फ्यूज़न विथ मॉडर्न टच वाले ड्रेस पहनने वाला हूँ, जो मुझे एक अलग लुक देगा. त्यौहार हर साल मनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे परिवार और दोस्तों में बोन्डिंग बढती है.

रिंकू घोष

दुर्गेश नंदिनी फेम अभिनेत्री रिंकू घोष का कहना है कि दिवाली आनंद का उत्सव है, जिसमे लाइट्स और दिए प्रमुख रूप से जलाये जाते है. मैं इस दिन एक सिंपल रंगोली के साथ दिए से घर को सजाती हूँ. मुझे दिवाली पर पटाखे फोड़ना पसंद नहीं है, इससे प्रदूषण बढ़ता है. मुझे खुद पटाखे जलाना पसंद नहीं. बचपन से मुझे क्रैकर की आवाज अच्छा नहीं लगता. इसे मैं पैसे की बर्बादी मानती हूँ, जो मेहनत से कमाया हुआ होता है, साथ ही वातावरण को प्रदूषित करता है. इस दिन मुझे करंजी और नमकीन, खाना बहुत पसंद है, जिसे मेरी नानी और चाची बनाती थी, मुझे बनाना नहीं आता, लेकिन मैं उसके स्वाद को पसंद करती हूँ. इस बार मेरा पहनावा हमेशा की तरह एक इंडियन साड़ी होगी, जो सुंदर लगने के साथ -साथ आरामदायक भी होती है.

सिंपल कौल

धारावाहिक कुटुंब, शरारत, तारक मेहता का उल्टा चश्मा आदि में काम कर चुकी अभिनेत्री सिंपल कौल कहती है कि मैं दिल्ली में अधिकतर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाती हूँ और उस दिन मैं अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इसे सेलिब्रेट करती हूँ, जिसमें फायरवर्क्स नहीं होता.दिवाली की खास बात यह होती है कि इसमें घर की साफ -सफाई हो जाती है, गिफ्ट्स अपने दोस्तों को देते है और घर के चारों तरफ दिए से सजाते है, जो एक अलग मनमोहक दृश्य होता है. इस बार मैंने दिवाली पर नए सूट्स या लहंगा दोनों में से किसी एक को पहनने वाली हूँ.

मेघा शर्मा  

अभिनेत्री मेघा शर्मा कहती है कि दिवाली सबकी फेवोरिट त्यौहार है, इस दिन मैं घर को लाइट्स, फ्लावर्स, लैंटर्नस आदि से सजाने वाली हूँ. मैं पटाखे नहीं फोडती और इस बार मैं ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने वाली हूँ, क्योंकि आजकल बाज़ार में कई आप्शन उपलब्ध है. अभी चारों तरफ प्रदूषण का माहौल है, ऐसे में बिना पोल्यूशन के सभी चीजो को मैं इस त्यौहार में शामिल करना चाहती हूँ. इसके लिए मैंने तेल के दिए जलाने का प्लान किया है. इस बार मैं दिवाली पर पटियाला सूट पहनने वाली हूँ.

आदेश चौधरी    

अभिनेता आदेश कहते है कि मैं दिवाली को लेकर बहुत उत्साहित हूँ, क्योंकि इस बार मैं अपने घर पर दिवाली मनाने वाला हूँ. दिवाली का त्यौहार इमोशन्स से भरे हुए होते है. मुझे फायर क्रेकर्स पसंद है, लेकिन इतनी अधिक प्रदूषण को देखते हुए मैंने इकोफ्रेंडली दिवाली मनाने का मन बनाया है. दिवाली पर नए ट्रेडिशनल ड्रेस खरीदना और कुछ खास इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान खरीदना भी मुझे अच्छा लगता है. मिठाई में इस दिन मुझे काजू कतली खाना पसंद है. मैं इस बार ट्रेडिशनल कुर्ता पहनने वाला हूँ. हालाँकि शो के काम इस बार मैंने अधिक किये है, लेकिन मुझे दिवाली पर रिलैक्स होने का एक अच्छा मौका मिलेगा.

एकता सरैया

अभिनेत्री एकता सरैया के लिए दीवाली एक स्पेशल टाइम है, इसलिए उन्हें हर साल इस त्यौहार का इंतजार रहता है. वह कहती है कि मेरी शूट ख़त्म करने के बाद मैं अपने घर को फ्लावर और रंगोली से सजाऊँगी. इसके बाद शाम को मैं टीलाइट कैंडल्स और फ्लावर पेटेल्स का प्रयोग कर एक सुंदर वातावरण बनाना चाहती हूँ. हालांकि मुझे फुलझड़ी जलाना पसंद है, लेकिन पोल्यूशन इतना अधिक हो रहा है कि मैंने इस उसे भी न जलाने का संकल्प लिया है. इस दिन मेरी सास कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाती है, जिसमें चकली, पोहा का चिवडा, शकरपाड़ा, मठिया आदि होता है. इसके अलावा कुछ शुगरफ्री मिठाइयाँ भी बनती है. इस बार मेरी शूटिंग की व्यस्तता अधिक है, इसलिए मैं साड़ी पहनना ही पसंद करुँगी.

दीवाली नई सोच नया अंदाज

प्रिया कई दिनों से दीवाली की शौपिंग कर रही थी. आज वह कपड़ों की शौपिंग के लिए गई थी. जैसाकि हर साल होता था उस के पति और सास उम्मीद कर रहे थे कि वह अपने दीवाली लुक के लिए कोई खूबसूरत सी साड़ी या शरारा या फिर घेरदार सूट जैसी कोई ऐथनिक ड्रैस लाएगी. दरअसल, दीवाली में ऐथनिक लुक को ही परफैक्ट माना जाता है.

लेकिन प्रिया के मन में कुछ और ही चल रहा था. जब वह वापस आई तो उस के हाथ में एक खूबसूरत सी वैस्टर्न ड्रैस थी. यह ड्रैस मैरून कलर की स्टाइलिश मिडी थी जिस की बाजुओं पर कुछ गोल्डन स्टोंस जड़े थे. उस के ऊपर गोल्डन कलर की कोटी यानी जैकेट थी. ओवरऔल ड्रैस बहुत खूबसूरत लग रही थी मगर उसे डर था कि ड्रैस देख कर उस की सास उस से नाराज न हो जाए. इसलिए बड़े प्यार से उन के गले में बांहें डाल कर प्रिया ने पूछा, ‘‘क्या मैं दीवाली के दिन अपनी पसंद की यह ड्रैस पहन सकती हूं मां?’’

सास ने उस की तरफ आश्चर्य से देखा और बोलीं, ‘‘साड़ी/शरारा या फिर अनारकली सूट क्यों नहीं लिया? इस बार तुम यह क्या ले कर आई हो?’’

‘‘मां याद है आप को पिछले साल मैं ने साड़ी पहनी हुई थी और मेरी साड़ी के आंचल में दीए से आग लग गई थी. 1 मिनट में ही क्या से क्या हो सकता था.’’

‘‘हां वह तो याद है मुझे मगर उस में तेरी लापरवाही थी. आखिर तो दीवाली के दिन घर की बहू को इस तरह के ही कपड़े पहनने चाहिए न जो उसे शोभा दें.’’

तभी पति ने बीच में कहा, ‘‘नहीं मां ऐसा क्या है? कपड़े तो वे पहनने चाहिए न जो कंफर्टेबल हों और स्टाइलिश भी हों. लेकिन ऐसा न पहनें जो आप को बोझ लगने लगे. प्रिया को साड़ी पहननी भी नहीं आती. उसे साड़ी संभालने में दिक्कत होती है. उस के बावजूद वह हर साल साड़ी पहनती है. मगर आप ने पिछले साल देखा कि साड़ी की वजह से किस तरह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. अगर वह चाहती है कि कुछ और पहने और अच्छी दिखे तो क्या बुराई है?’’

मां ने एक बार फिर ऊपर से नीचे तक वह ड्रैस देखी और मुंह बना लिया. पति ने मां को फिर सम?ाया, ‘‘मां, एक बार देख तो लो कि कितनी खूबसूरत लगेगी प्रिया इसे पहन कर.’’

प्रिया ड्रैस को पहन कर आई तो वाकई सब देखते रह गए. वह जितनी स्टाइलिश लग रही थी उतनी ही खूबसूरत भी लग रही थी और साथ ही यह ड्रैस बिलकुल दीवाली के मिजाज की भी थी.

सास ने प्यार से उस के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा, ‘‘पुरानी सोच और पुरानी परंपराओं को मानने के बावजूद मैं तेरी इस नई सोच और इस नई ड्रैस के लिए पौजिटिव हूं. यह मुझे पसंद आई है. तू वही पहन और वही कर जो तुझे अच्छा लगे, जो कर के तुझे खुशी मिले. यह त्योहार खुशियों का त्योहार है. इस में हर किसी को अपने हिसाब से अपनी खुशियां बटोरने का पूरापूरा हक है.’’

प्रिया सास के गले लग गई. पति भी हौलेहौले उन दोनों को देख कर मुसकराने लगा.

जो मन आए वह पहनें दरअसल, महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वे दीवाली जैसे मौके पर ऐथनिक ड्रैस ही पहनें साड़ी/लहंगा/चोली/शरारा या फिर घेरदार सूट वगैरा. जबकि इस तरह के कपड़े अकसर जल्दी आग पकड़ते हैं और कंफर्टेबल भी नहीं होते. कभी दुपट्टा संभालो तो कभी साड़ी का पल्लू. इसलिए वह ड्रैस पहनें जो आप का दिल कर रहा है. जरूरी नहीं कि इस दिन बंधीबंधाई परंपराओं के हिसाब से आप कोई ऐथनिक ड्रैस ही पहनें. ऐसा भी नहीं कि ऐथनिक ड्रैस में ही आप खूबसूरत लगेंगी.

आप का मन है तो आप मौडर्न ड्रैस भी पहन सकती हैं. आप अपने हिसाब से कुछ अलग और क्रिएटिव सोच रखें और अलग तरह की ड्रैस ला कर देखें. बस चुनाव करते समय इतना ध्यान रखें कि वह ड्रैस आप के ऊपर फबे और आप कंफर्टेबल रहें. साथ ही वह थोड़ी ब्राइट कलर की भी ड्रैस हो. डल कलर न पहनें. थोड़ाबहुत काम भी किया हुआ हो ताकि वह दीवाली के मिजाज से मिलता हुआ हो. इस से आप दूसरों से एकदम अलग नजर आएंगी और दूसरों से ज्यादा खूबसूरत लगेंगी.

हमारे जीवन में दीवाली जैसे रंग और रोशनी के त्योहार बेहद खास होते हैं. रोजाना की बोरिंग दिनचर्या से दूर ये कुछ दिन हम सब अपने परिजनों और दोस्तों के साथ सैलिब्रेट करते हैं. हर परेशानी और मुश्किल को भूल कर कुछ समय केवल हंसतेमुसकराते और मस्ती करते हुए बिताते हैं. बाद में ये ही पल खूबसूरत यादें बन कर हमारे मन में उत्साह भरते रहते हैं.

महिलाएं दीवाली के कुछ दिन पहले से ही इस की तैयारियों में व्यस्त रहने लगती हैं. सारे घर की सफाई, सजावट, नए कपड़ों और दूसरे सामान की शौपिंग, मिठाई का इंतजाम, दीवाली की दूसरी तैयारियां वगैरह. मगर कुछ बातें ऐसी भी हैं जिन का ध्यान रख कर आप अपनी दीवाली और भी खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं:

सप्ताहभर की मस्ती

पति के दोस्तों और अपनी सहेलियों को घर पर इन्वाइट करें और जम कर पार्टी कीजिए. दिल खोल कर एकदूसरे से मिलिए. एक दिन आप को मेजबानी करनी है और बाकी दिन आप अपने खास दोस्तों के घर मेहमान बन कर जाइए. उन के साथ कुछ खुशियों के पल गुजारिए. पुरानी यादें ताजा कीजिए. किसी दिन एक दोस्त के घर जाएं तो दूसरे दिन किसी और दोस्त के घर पार्टी करें. मतलब दीवाली पार्टी सप्ताहभर का प्रोग्राम है. नाचगानों का आनंद उठाएं. खाएं और खिलाएं. लड़ाई?ागड़े और शिकवेशिकायतें भूल कर बस प्यार और खुशियां बांटें. अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मिल कर उन से अपने दिल की बातें करें.

बिंदास रहें

दीवाली का मतलब है दिल खोल कर खुशियों को अपने दिलोदिमाग में और अपने जीवन में जगह देना. इसे किसी तरह की मजबूरी या बंधन के साथ न मनाएं. आप ऐसा न सोचें कि आप परंपराओं से बंधी हुई हैं. आप बिंदास रहें. वैसे दीवाली मनाएं जैसे आप का मन कर रहा हो. खूब मिठाई खाएं. अपने ऊपर यह सोच हावी न होने दें कि मिठाई खाने से मोटी हो जाएंगी. हां, इतना जरूर कीजिए कि मिठाई अपने घर में बनाएं. 1-2 दिन जी भर कर मिठाई खा भी ली तो कोई आफत नहीं टूटेगी. अपनी जिंदगी को जीने की कोशिश कीजिए.

त्योहारों के इस मौसम में बंधी हुई सी या रुकी सी जिंदगी से दूर एक मस्त जिंदगी का आनंद लीजिए. अभी आप के पास छुट्टियां हैं. अगर आप औफिस जा भी रही हैं तो घर आ कर अपनेआप को पूरी तरह उत्सव के रंगों में डुबो लीजिए. शाम में शौपिंग कीजिए. नईनई चीजें घर लाइए जिन से दीवाली में आप के मन में भी रौनक रहे.

दीवाली के दिन कोई झगड़ा नहीं

कई बार होता यह है कि हम त्योहार के समय किसी से झगड़ पड़ते हैं और पूरे परिवार का मजा खराब कर देते हैं. प्रिया ने भी यही गलती की. दीवाली से 10 दिन पहले ही अपनी जेठानी से झगड़ पड़ी. बात बहुत छोटी सी थी मगर दोनों में बातचीत बंद हो गई. दोनों एक ही बिल्डिंग में ऊपर और नीचे के फ्लोर में रहती थीं. दरअसल, उन के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था और उसी झगड़े को दोनों ने आपसी झगड़े में बदल दिया.

इस बात का उन की दीवाली की रौनक पर इतना बुरा असर पड़ा कि न तो बच्चे ही खुश हो कर दीवाली मना पाए और न ही बाकी घर वाले. दोनों ने अपने बच्चों को दूसरे के बच्चों से मिलने से मना कर दिया. दीवाली के दिन भी बच्चे अपनेअपने घर में गुमसुम से रहे.

पहले हमेशा दीवाली के दिन दोनों परिवार मिल कर दीवाली मनाते थे तो रौनक लगी रहती थी. मगर इस दफा रिश्तेदार भी उन के घर आने से कतराने लगे क्योंकि इस तरह के माहौल में कोई भी आना नहीं चाहता था. इस का असर घर के माहौल पर पड़ा. पतिपत्नी के बीच भी झगड़ा हो गया और एक अच्छाखासा खुशी का त्योहार नाराजगी और रोनेधोने में बीत गया.

जाहिर है अगर आप त्योहार के दौरान किसी से विवाद करती हैं तो आप का मूड खराब हो जाता है और त्योहार का मजा किरकिरा हो जाता है. पतिपत्नी एकदूसरे को ताने कस रहे हों, शिकवेशिकायतें कर रहे हों तो उस से भी मन खट्टा हो जाता है और त्योहार का उत्साह ठंडा पड़ने लगता है. इसलिए दीवाली के दिनों में बिलकुल अपने पति या घर के दूसरे सदस्यों से ?ागड़ा या विवाद न करें. सारे मामले प्यार से और एकदूसरे को सम्मान दे कर सुल?ाएं क्योंकि जब आप के रिश्ते खूबसूरत होंगे तो त्योहारों का भी मजा आएगा.

कपल्स मिल कर करें तैयारी

कपल्स की दीवाली तब अधिक शानदार होगी जब दोनों मिल कर हर जिम्मेदारी निभाएं. शौपिंग के लिए अकेली पत्नी क्यों जाए? दोनों जाएंगे तो 2 दिमाग मिल कर ज्यादा बेहतर शौपिंग कर पाएंगे. दोनों की पसंद की चीजें घर में आएंगी और खरीदी गई चीजों पर मीनमेख निकालने के चांसेज कम हो जाएंगे. किसी एक पर बर्डन नहीं पड़ेगा तो दोनों के चेहरे खिलेखिले रहेंगे. साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा और लगे हाथ दोनों बाहर लंच या डिनर करने का आनंद भी उठा सकेंगे. एकदूसरे की पसंद की गिफ्ट आइटम्स भी ले सकेंगे और दोनों को पता रहेगा कि कहां कितना खर्च हो रहा है. इसलिए अब पुरानी सोच भूल जाएं कि दीवाली की तैयारी और शौपिंग करना अकेली पत्नी का ही काम है. कपल्स के लिए दीवाली रोशनी और उमंग का त्योहार ही नहीं है बल्कि एक नई खूबसूरत जिंदगी की धरोहर भी है. रूठों को मनाएं या सोचना छोड़ दें कई बार होता यह है कि हम किसी रिश्ते के कारण अकसर ही परेशान रहते हैं. हमारे कई रिश्तेदार ऐसे होते हैं जो हमें कहीं न कहीं परेशान किए रहते हैं. वे जिंदगीभर कुछ न कुछ शिकवेशिकायत कर के आप को दुखी करते रहते हैं. ऐसे में या तो उस रिश्ते को अच्छे से निभाएं और सामने वाले की सारी शिकायतें दूर करने का प्रयास करें. आप यह कोशिश सालों से कर रही हैं पर यह संभव नहीं हो पा रहा है तो मिट्टी डालें और उस रिश्ते को पूरी तरह भूल जाएं.

दीवाली या इस तरह के त्योहारों के मौके पर अपने मन को उल?ान में न डालें या दुखी और उदास न रखें बल्कि अगर कोई आप से अच्छे से बरताव नहीं कर रहा है और आप की लाख कोशिशों के बावजूद वह आप के प्रति अपना मन साफ नहीं रखता है, आप से शिकायतें करता है, ताने कसता है तो ऐसे व्यक्ति से त्योहार के मौके पर दूरी बना कर रहें. उस के बारे में न सोचें और न उसे फोन करें या बुलाएं, न ही उस के लिए कोई गिफ्ट भेजें यानी बिलकुल कट औफ कर लीजिए या रिश्ता बिलकुल खूबसूरत बना लीजिए ताकि आप का मन आनंदित रहे. आप के मन की खुशी के बीच किसी तरह का व्यवधान न आए.

नशा या जुआ जैसी चीजों से दूर रहें आप अपने पति से साफ बात करें कि इस दिन न तो वे शराब पीएंगे और न ही कोई दूसरा नशा करेंगे. अपने दोस्तों को बुला कर उन के साथ भी किसी तरह के नशे में शामिल नहीं होंगे. साथ ही जुआ खेलने की परंपरा भले ही पुरानी मानी जाए मगर यह सही नहीं है क्योंकि आप जुआ खेलेंगे तो आप के बीच झगड़ा हो सकता है और त्योहार का मजा किरकिरा हो जाता है. जितना आडंबर कम होगा, ताश या शराब से दूरी रहेगी उतना त्योहार खूबसूरत बना रहेगा.

Diwali Special: आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ाएंगे ये मेकअप टिप्स

किसी भी प्रकार के मेकअप में आई मेकअप का खासा मह्त्व होता है. आंखो पर किया गया मेकअप आपके चेहरे की खूबसूरती को और निखार देता है. आमतौर पर आंखें काजल,मस्कारा व लाइनर के बाद और भी खूबसूरत दिखने लगती है. इसके जरिए आपको किसी भी पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत व परफेक्ट लूक मिलता है.

आंखों के ऊपर होने वाले ट्रेंडी मेकअप, किसी भी मौके पर गजब ढाते हैं. चेहरे के विभिन्न प्रकार के मेकअप की तरह ही आंखो पर अवसर के हिसाब से मेकअप किया जाना चाहिए. दिन की पार्टी के लिए अलग, शाम की पार्टी के लिए अलग और रोजाना आफिस या कालेज जाने के लिए अलग तरह से आंखो का मेकअप किया जाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं अलग अलग आई मेकअप के बारे में और कब कहां किस करह का आई मेकअप करना चाहिए.

आर्टिस्टिक आईलाइनर

इन दिनों काजल से ज्यादा ट्रैंडी आईलाइनर हो रहा है. आफिस जाने वाली महिलाओं को एक सिंपल, क्लासिक आईलाइनर तो वहीं पार्टी ऐंजौय करने जा रही महिला को वाइल्ड आईलाइनर पसंद आता है. इस के अलावा किसी ग्लैमरस मौके का हिस्सा बनने जा रही स्त्री को भाता है स्मोकी, प्रिंटेड या डिजाइनदार आईलाइनर.

डे पार्टी आई मेकअप

दिन की पार्टियों में थिरकती नजर आने वाली चार्मिग गर्ल्स और लेडीज की पहली पसंद होता है गोथिक आई मेकअप. आंखों के इस प्रकार के मेकअप से आपका रूप कुछ अलग सा निखर कर आता है. शिमरिंग परपल, डार्क ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, डार्क ग्रे, ब्राउन आईशैडो के साथ ब्लैक, ब्राउन या कोई भी डार्क रंग का लिक्विड आईलाइनर डे पार्टी पार्टी के लिए अच्छा होता है.

ईवनिंग पार्टी आई मेकअप

ईवनिंग पार्टी ज्यादा महिलाएं अपनी आंखो को स्मोकी दिखाना पसंद करती हैं. आजकल आम मौके से खास दिखने की चाहत में लड़कियों या महिलाओं को शाम की पार्टी में ड्रामैटिक आई मेकअप के पूरे गेटअप में देखा जा रहा है. दोस्तों के साथ शाम की आउटिंग या डांसिंग क्लब के लिए यह परफैक्ट स्टाइल है. डार्क और डीप आईलाइनर के साथ गहरे रंग की आई पेंसिल और परपल, ब्लू या काले रंग का मसकारा आंखों में उभार लाता है. इसके साथ कोई भी लाइट या डार्क रंग का आईशैडो और काले रंग का लिक्विड आईलाइनर स्मोकी लुक को पूरे अंदाज में पेश करता है.

हालांकि यह लुक शादियों और दिन की पार्टी में नहीं जंचता पर शहर में शाम की की पार्टी में ये आपकी खूबसूरत आंखो को और निखारने का काम करता है.

न्यूट्रल शैडो आई मेकअप

रोजाना से अलग दिखने की चाहत में लड़कियों के बीच न्यूट्रल शैडो आई मेकअप छा रहा है. ब्राउन, रिच कापर, ब्रिक रंग के आईलाइनर की मोटी लकीर आंखों के ऊपर आई लिड पर लगा कर आप खुद को स्टनिंग लुक दे सकती हैं.

क्लियोपेट्रा आई मेकअप

आंखों को बोल्ड, मोहक और सैक्सी लुक देने के लिए आप अपनी आंखों पर क्लियोपैट्रा मेकअप ट्राई कर सकती हैं. क्लियोपैट्रा मेकअप के लिए आइलिड से आंखों के कोरों के दोनों तरफ ऊपर और नीचे 40 डिग्री उठी हुई मोटी, डार्क, शिमर लाइनर की पट्टी और साथ में गहरे काले या नेवी ब्लू रंग का आईशैडो लगाया जाता है.

ईमी आई मेकअप

रोजाना ड्रेस के साथ मैच करते आईशैडो के साथ कालेजगोइंग गर्ल्स या पायजामा पार्टी के लिए रेग्युलर तौर पर किया जाने वाला आंखों का मेकअप आपको हौट बनाता है. यह लड़कियों में काफी लोकप्रिय है. ईमो आईमेक अप में आंखों का घेर बनाते हुए गोलाकार ब्लैक शाइनी आईलाइनर के साथ पूरी आंखों पर भरा हुआ गुलाबी या नीले जैसे हल्के रंगों का आईशैडो खूब जमता है.

इस बार बॉलीवुड वाइव्स दिवाली पर परिवार को क्या सरप्राइज देने वाली है, जाने यहाँ

दिवाली हर साल खुशियों  और सेलिब्रेशन को साथ लेकर आती है,लेकिन इसमें जरुरी होता है, अपना घर – परिवार जिसके साथ इसे मनाने का आनंद ही कुछ और हो जाता है. कई बार इन सेलेब्स को अपने काम की वजह से घर से दूर रहना पड़ता है, लेकिन आज सोशल मीडिया के सहारे ये अपनों तक पहुँच जाती है. इस बार भी कार्य्सिल के इवेंट पर आई पोपुलर रियलिटी शोज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के सभी एक्ट्रेस नीलम कोठारी सोनी, महीप कपूर, भावना पाण्डे और सीमा सजदेह ने दिवाली सेलिब्रेशन को गृहशोभा के साथ शेयर किया है, आइये जानते है, क्या कहती है सभी एक्ट्रेसेस.

नीलम कोठारी सोनी  

‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज में पोपुलर हो चुकी नीलम कहती है कि हर साल की तरह इस बार भी मैं दिवाली पर अच्छे – अच्छे पकवान बनाने वाली हूँ, मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है और मैं इस बार अपने परिवार और दोस्तों के लिए स्पेशल पास्ता बनाउंगी, जो उनके लिये सरप्राइज होगा. दिवाली में परिवार का साथ रहने में ही सब अच्छा लगता है. इसके अलावा पूरे घर को सुंदर लाइट्स से सजाना भी मुझे अच्छा लगता है.

महीप कपूर

अभिनेत्री महीप कपूर को दिवाली सेलिब्रेट करना बहुत अच्छा लगता है, इसे वह किसी भी रूप में अपने परिवार के साथ मनाती है, क्योंकि इस दिन जो भी डिशेज बनते है उसमे प्यार होता है, इसलिए स्वाद भी अच्छा होता है. मिठाई उन्हें इस दिन खाना पसंद है. वह कहती है कि बचपन में मेरे पिताजी इस दिन एक लिफाफा मुझे देते थे, जिसमे सरप्राइज गिफ्ट के रूप में पैसे होते थे. आज भी मुझे वही लिफाफा मिलता है, जिसका वह हर साल इन्जार करती है. पैसे जितने भी हो उससे अधिक मुझे उनका प्यार उसमे अधिक झलकता है. मुझे खाना बनाना पसंद है, लेकिन मेरा किचन एकदम साफ सुथरा होना चाहिए, क्योंकि मैं ओसीडी की शिकार हूँ, जो चीज जहाँ हो वहाँ रखी होनी चाहिए, ताकि मैं किचन में घुसते ही मुझे खाना बनाने की चाहत हो.

भावना पांडे

हंसमुख, खूबसूरत मॉडल और एक्ट्रेस भावना पांडे कहती है कि मेरी बेटी अनन्या पांडे को दिवाली सेलिब्रेट करना बहुत पसंद है, लेकिन कई बार काम की व्यस्तता के कारण ऐसा नहीं हो पाता, दिवाली इस बार मैं जोर – शोर से मनाने वाली हूँ, क्योंकि इस दिन पूरे घर को रौशनी से सजाना, दिए जलाना, अपनों से मिलना आदि सब मेरे लिए प्यारा और अनोखा होता है. मैं अदरक की चाय, ब्रेड ओम्लेट के अलावा कुछ पका नहीं सकती, लेकिन इसबार मैं गाजर का हलवा ट्राई करने वाली हूँ.

सीमा सजदेह

डिज़ाइनर और एक्ट्रेस सीमा सजदेह दिवाली पर सबकी पसंद और ना पसंद का ख्याल रखती है, उन्हें इस दिन अच्छी – अच्छी मिठाइयाँ खानी पसंद है, इसके लिए वह खुद बनाती भी है. वह कहती है कि दिवाली सबके साथ मिलजुलकर मनाने का त्यौहार है, इसे मैं अपने दोस्तों के साथ मनाना चाहती हूँ. दिवाली की एक बात उन्हें पसंद नहीं है, जिसमे पटाखों का फोड़ना, जिससे प्रदूषण बढ़ता है और कई बीमारियाँ खासकर साँस की बीमारी से परेशान बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

Diwali 2023: इस दिवाली अपनी आंखों को दें ये नायाब तोहफा

क्‍या आप दीपावली के इस पर्व पर अपनी आंखों को तोहफा देना चाहेंगी ताकि आपकी आंखें भी सुंदर दिखें? हम आपको बताने वाले हैं कुछ खास आई मेकअप टिप्‍स.

आंखों का मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है. सिर्फ आंखों का मेकअप करके चेहरे पर सुंदरता लाई जा सकती है. इस दीवापली जब आप तैयार हों, तो हमारे बताए अनुसार आंखों का मेकअप करें, आपको अपना चेहरा जरूर प्‍यारा नजर आएगा.

कई लोग आंखों का मेकअप करना जरूरी नहीं समझते हैं या फिर वो गलत तरीके से मेकअप कर लेते हैं. मान लीजिए उनकी आंखें बहुत छोटी हैं और वो मेकअप भी लाइट ही करती हैं, ऐसे में आंखें सुंदर ही नहीं लगतीं या बड़ी आंखों पर हैवी मेकअप कर लेती हैं जिससे वो छोटी लगने लग जाती हैं.

आंखों का मेकअप करना एक आर्ट है जिसे सीखने में सेंस और टाइम दोनों की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इस दीवाली आप अपनी आंखों को कैसे संजाएं:

1. आई मेकअप को आप ब्राउन और पिंक शेड में करें. इससे आंखों में नेचुरलपन भी रहेगा और ड्रामा भी शो होगा. बस आपको ध्‍यान इस बात का रखना होगा कि आप बहुत ज्‍यादा ओवर न कर लें.

2. क्‍लासिक विंडेज आईलाईनर और न्‍यूट्रल आईशैडो के साथ आंखों को सुंदर बनाया जा सकता है. आप पलकों के ऊपर मोटा सा लाइनर लगाएं और मस्‍कारा भी लगाएं.

3. पर्पल, सिल्‍वर और ब्रोंज ये तीन शेड जब आप मेकअप टूल के रूप में इस्‍तेमाल करें, तो बहुत अच्‍छा लुक देते हैं.

4. सब्‍सटेल रोज गोल्‍ड आईशैडो वाला लुक आंखों पर फबता है. अगर आप इस बार अनारकली सूट को पूजा के दौरान पहनने वाली हैं तो इसे ही एप्‍लाई करें. यकीन मानिए, आपकी आंखें बोल उठेंगी.

5. यह रोज गोल्‍ड से थोड़ा बोल्‍ड मेकअप होगा. इसे हालो आईशैडो भी कहा जाता है. आईशैडो के लिए डार्क पिंक शेड और डीप गोल्‍ड शेड का इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

6. अगर आप थोड़ी सी भी डेयरिंग और मेकअप में ट्वीस्‍ट को पसंद करने वाली हैं तो आप ब्राइट क्रिम्‍सन आईशैडो लुक को ट्राई कर सकती हैं. जब आप इस लुक को दे रही हों तो लिपस्टिक की तरह ही लगाएं और बाद में उसी रंग की लिपस्‍टि‍क को होंठो पर एप्‍लाई करें.

7. यह शैम्‍पेन पिंक आईशैडो, आंखों पर फ्लोरल लुक दे देता है. अगर आप इसी रंग की ड्रेस पूजा के दौरान पहनने वाली हैं तो यह मेकअप आप पर बहुत फबेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें