Summer Fashion: इन 4 टिप्स के साथ दिखें कूल और स्टाइलिश

गर्मियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में हर किसी को अपने स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. वहीं गर्मियों में आप किस तरह के कपड़े पहनती हैं, किस तरह की जूलरी कैरी करती है, इससे भी आपकी त्वचा की देखभाल पर काफी असर पड़ता है. फैशन की बात करें तो कई बार महिलाओं के लिए यह तय करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि वे किन फैशन टिप्स को फौलो करें. ताकि गर्मी में भी कूल और स्टाइलिश दिख सकें. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में कूल दिखने के साथ ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो यहां हमारे बताएं कुछ टिप्स को फौलो करें.

कपड़ें

गर्मियों में किस तरह के कपड़ें पहने जाएं ये तय करना काफी जरूरी होता है. गर्मियों में लूज कपड़े पहनना एक बढ़िया विकल्प है. ऐसा इसलिए क्योंकि जितना कम कपड़ा आपके शरीर से टच होगा उतना ही यह आपको कूल रहने में मदद करेगा.

फैब्रिक पर ध्यान दें

गर्मियो मे कोई भी कपड़ा खरीदने से पहले उसके फैब्रिक पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. रेयान, पालियेस्टर, नायलान जैसे फैब्रिक्स को एवाइड करना ही बेहतर है. कई फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों के लिए कौटन बेस्ट होता है. इसके अलावा हल्कें रंगो को कपड़े पहनना चाहिए.

फुल कवर

गर्मी में अक्सर लोग खुद को कूल रखने के लिए कट-स्लीव्स या फिर शौर्ट्स पहनने के बारे में सोचते हैं लेकिन इसका स्किन पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता. स्किन को धूप से बचाना जरूरी होता है ऐसे में आप जितना अपनी बौडी को कवर करके रखेंगी उतना ही आपके लिए फायदेमंद होगा. साथ ही गर्दन या चेहरे को ढ़कने के लिए कौटन स्कार्फ का इस्तेमाल करें. साथ ही कैप-हैट और आंखों के लिए सनग्लासिस भी साथ में रखें.

जूलरी

गर्मियों के दिनों में जितना हो सके उतनी ही कम जूलरी पहनने की कोशिश करें. अगर आपको जूलरी पहननी ही है तो छोटी इयररिंग्ज, पेंडेंट्स का इस्तेमाल करें. इस तरह  जूलरी आपकी त्वचा के कौन्टैक्ट में कम आएंगी. इससे आपकी स्किन सुरक्षित रहेगी. हो सके तो ब्रेसलेट्स, रिंग्स और मेटैलिक जूलरी को एवाइड करें.

Wedding Special: शादी के बाद ऐसा हो आपका फैशन, 15 टिप्स

शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां इस की तैयारी शादी के कुछ महीने पहले से ही करने लगती हैं. इस के लिए ब्राइडल ड्रैसेज, ब्राइडल ज्वैलरी, फुटवियर और मेकअप आदि पर ज्यादा ध्यान देती हैं. लेकिन सिर्फ शादी के दिन ही खूबसूरत दिखना काफी नहीं है. शादी के बाद भी आप अपनी इस खूबसूरती को मेकअप, ड्रैसेज व ज्वैलरी से बरकरार रख सब के आकर्षण का केंद्र बनी रह सकती हैं.

  1. शादी के बाद क्या पहनें

इस संबंध में फैशन डिजाइनर ज्योति ढिल्लों का कहना है, ‘‘शादी के बाद भी दुलहन पर सब की निगाहें होती हैं. इसलिए उसे चाहिए कि वह कलरफुल ड्रैसेज का चुनाव करे. भारतीय परंपरा के अनुसार नई दुलहन पर ट्रैडिशनल ड्रैसेज ही ज्यादा अच्छी लगती हैं. वे उस के रूपसौंदर्य को और अधिक निखारती हैं. ट्रैडिशनल ड्रैसेज में साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो हर दुलहन की खूबसूरती को बढ़ाता है. पर अब न्यूक्लियर फैमिली का दौर है जिस में दुलहन अपनी मनमरजी के अनुसार किसी भी ड्रैस का चयन कर सकती है. साड़ी को भी फैशन के अनुसार स्टाइलिश तरीके से पहन सकती है.’’

2. स्टाइलिश साड़ी कैसे पहनें

टिशू, सिल्क, शिफौन, क्रेप, जौर्जेट वाले टैक्सचर की साडि़यों के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें, क्योंकि किसी भी साड़ी पर सैक्सी ब्लाउज आप के सौंदर्य में चार चांद लगा देता है. प्लेन शिफौन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज, बड़ी नैकलाइन और शौर्ट स्लीव्स का पहनें. सिंपल जौर्जेट की साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें, जिस में आप सिंपलिसिटी में भी ग्रेस ऐड कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

3. उलटे पल्ले की साड़ी

यह साड़ी पहनने का पारंपरिक व सदाबहार अंदाज है. यह कभी फैशन से बाहर नहीं होता है. इस स्टाइल में प्लीट्स बनाने के बाद पल्लू को कंधे पर ला कर उस की प्लीट्स बना कर वहीं पर पिनअप कर देते हैं. इस के अलावा खुले पल्ले की साड़ी डीपनैक ब्लाउज के साथ पहनें. यह खूबसूरत लुक देगी.

4. ब्लाउज के स्टाइल

किसी भी साड़ी को ग्रेसफुल बनाने के लिए ब्लाउज बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो सिंपल से सिंपल साड़ी को भी हौट लुक देता है. ब्लाउज के कट को हाईलाइट करने के लिए ऊंचा जूड़ा बनाएं. बिकनी ब्लाउज बैकलैस ब्लाउज, चोली स्टाइल ब्लाउज साड़ी को सैक्सी लुक देते हैं. वहीं साड़ी में भी लहंगा साड़ी, स्टिच साड़ी, कौकटेल वर्जन आदि हैं. जिन्हें पहन कर दुलहन खास लुक पाती है. वैस्ट शेपिंग के लिए कोर्सेट ब्लाउज पहनें.

5. पार्टी लुक के लिए

पार्टी लुक के लिए थ्री डी लहंगासाड़ी पहनें. ये 3 कलर्स में होती है. इन में ब्लाउज अलग कलर का, लहंगा अलग और चुनरी अलग रंग की होती है. इसे लहंगे व साड़ी दोनों तरह से प्रयोग कर के पहन सकते हैं. इस का पल्ला नीचे घेरे के साथ जोड़ कर पहना जा सकता है, साथ में डिजाइनर सैक्सी ब्लाउज इस की खूबसूरती और बढ़ाता है. इस के साथ नैट का दुपट्टा होता है, जो पारंपरिक होने के साथसाथ आधुनिकता लिए भी होता है. इस के अलावा डिजाइनर बनीबनाई साडि़यों को भी हलकी ज्वैलरी और लाइट मेकअप के साथ पहनें. बांधनी, लहरियां, गोटावर्र्क का कौंबिनेशन पहनें. नैट की साड़ी के साथ ज्वैल्ड लुक वाली जैकेट पहनें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

प्लेन शिफौन की साड़ी के साथ चंकी, बीडेड ज्वैलरी स्टाइलिश लुक देगी जबकि वर्क वाली साडि़यों के साथ ऐंटीक स्टोन या मुगल ज्वैलरी आप को ग्लैमरस दिखाने के साथसाथ औरों से अलग भी दिखाएगी.

6. फुटवियर

इन साडि़यों के साथ हाईहील के सैंडल पहनें, जो आप को परफैक्ट लुक देंगे. साथ ही प्लेटफार्म हील का चुनाव भी दुलहन को कंफर्टेबल रखेगा.

7. कौन सा सूट पहनें

नई दुलहन अनारकली सूट पहने. यह ज्यादा घेरे व कम घेरे दोनों ही में मिलता है. इस में हैवी वर्क भी होता है और लाइट वर्क भी. इस के अलावा पटियाला सलवारसूट, बीड सूट, एथेनिक फैब्रिक वाला सूट भी पहन सकती हैं. जाड़े के मौसम में सिल्क, साटन की कसीदाकारी सलवारकमीज खूब जंचती है. ये सभी सूट ब्राइट कलर के ही पहनें. ये कलर दुलहन के फेस में निखार लाएंगे. मेकअप भी लाइट ही करें. अनारकली सूट को ऊंची हील के सैंडल के साथ पहनें. पटियाला सलवारसूट को कोल्हापुरी जूतियों के साथ पहनें.

8. अनारकली सूट

आजकल अनारकली सूट फैशन में है. इसे पहन कर किसी भी दुलहन का व्यक्तित्व अलग ही उभर कर आता है. आप इसे ट्रैडिशनल और ट्रैंडी का मिक्स ऐंड मैच कर के भी पहन सकती हैं. अगर दुलहन लंबी है तो जूतियां ठीक लगती हैं नहीं तो हील वाले सैंडल ही पहनें. अगर अनारकली सूट के साथ दुपट्टा ले रही हैं तो किसी पार्टी में जाते समय दुपट्टे को गले में डालने के बजाय पीछे से ले कर हाथों पर संभालें. अगर गला ज्यादा डीप है तो दुपट्टे को आगे की तरफ ले सकती हैं.

अनारकली सूट के साथ ज्यादा ज्वैलरी पहनना ठीक नहीं. इस सूट के साथ गले में हलका सा नैकपीस पहनें. बड़ेबड़े झुमके या विंटेज, डैंगल्स इयररिंग्स बहुत आकर्षक लगते हैं. इस सूट को दुपट्टे के बिना भी पहन सकती हैं. दुलहन पर ब्रोकेट कुरती लैगिंग के साथ बहुत खूबसूरत लगती है. ब्राइट कलर के ऐंब्रौयडरी वाले अनारकली सूट में मेकअप शोवर ही रखें. इन सब के अलावा कलरफुल कुरतियां लैगिंग या जैगिंग के साथ पहनें. ये दुलहन को स्मूद लुक देंगी.

9. टेल हेमलाइन ड्रैस

ऐसी घेरदार ड्रैस, जो आगे से छोटी और पीछे से लंबी होती है. यह दुलहन को आकर्षक बनाएगी. यह ट्रैडिशनल या फ्यूजन आउटफिट में भी नजर आएगी. फैशन डिजाइनर मीनाक्षी खंडेलवाल कहती हैं, ‘‘आजकल दुलहन ट्रैडिशनल डै्रसेज के अलावा अपनी कास्ट, रिलीजियन और स्टेट्स के अनुसार ही शादी की ड्रैसों का चुनाव करती हैं. इन में ट्रैडिशनल के अलावा वैस्टर्न आउटफिट की भी काफी वैराइटी है, जो दुलहन को एक अलग ही लुक देती है.’’

10. वैस्टर्न ड्रैसेज में क्या पहनें

रफ्ल्ड स्कर्ट को प्लेन वन शोल्डर ब्लाउज के साथ मिक्स ऐंड मैच कर के पहनें. इस के साथ ऐक्सैसरीज में स्टेटमैंट इयररिंग्स पहनें.फ्लोरल प्रिंट हैरम पैंट के साथ ट्यूब टौप बहुत स्मार्ट लगेगा. इस के साथ लंबी चेन, बेज हील्स और सनग्लासेज पहनें.पैरों को सैक्सी दिखाने के लिए मिनी स्कर्ट और रैंप राउंड स्कर्ट पहनें.  जंप सूट के साथ डंगरीज पहनें. यह ड्रैस कंफर्टेबल होने के साथसाथ खूबसूरत भी लगती है. रेनबो कलर की मिनी स्कर्ट को व्हाइट टौप के साथ पहनें. यह दुलहन को ट्रैंडी लुक देगी. स्कर्ट पहन रही हैं तो नीलैंथ स्कर्ट ही पहनें. दिन में शौर्ट ड्रैस को टाइट्स या लैगिंग्स के साथ पहनें. यह आप को स्टाइलिश दिखाएगी. हैरम पैंट को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्यूब टौप और कोर्सेट से फ्यूजन टच दें. शौर्ट व लौंग श्रग पहन कर कोई भी दुलहन परफैक्ट लुक पाएगी. वैस्टर्न आउटफिट के साथ बूट्स जरूर पहनें.कैप्रीज थ्रीफोर्थ पैंट या फिर शौटर्स पैंट ही पहनें.

ऐसे कलर और प्रिंट का चुनाव करें जिन में रोमांस हो, फ्रैशनैस हो, फन हो यानी बोल्ड और ब्राइट कलर्स ही प्रयोग करें, जो मूड को ताजा कर दें. स्मार्ट लुक के लिए नीलैंथ ड्रैस या शौर्ट स्लीव्स शर्ट या फिर जैकेट पहनें. स्ट्राइप्स पैटर्न की ड्रैस को डैनिम की जैकेट के साथ कंबाइंड पहनें, साथ में पिंक कलर के बूट पहनें, जो डिफरैंट लुक देंगे.

11. क्या ज्वैलरी पहनें

अगर कलरफुल आउटफिट पहन रही हैं तो मैटल, गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी पहनें.अगर ड्रैस मैटेलिक या ब्लैक है, तो बड़ी और हैवी ज्वैलरी की जगह सिंपल स्टोन ज्वैलरी पहनें. ब्लैक कलर सौफिस्टिकेशन का सिंबल होता है और यह सैक्सी लुक देता है. ऐसी ड्रैस के साथ स्वरोस्की ब्रेसलेट पहनें. वैस्टर्न आउटफिट के साथ कलरफुल वुडन ज्वैलरी पहनें. फंकी बैंगल्स फ्लौवरी ड्रैस के साथ पहनें. मल्टीकलर के लौंग बीडेड नैकपीस, प्लेन टौप के साथ पहनें.

12. कैसे टौप पहनें

प का चयन ड्रैस के अनुसार करें. स्लीवलैस शौर्ट टौप और बौडी हैंगिंग कौटन टौप पहनें. इन के अलावा स्लीवलैस स्ट्रैपी टौप और फ्लोरल प्रिंट पहनें. इस में आप हौट नजर आएंगी.

ब्राइट कलर के शौर्ट्स के साथ न्यूट्रल जिप्सी टौप पहनें. शौर्ट ब्लैक ड्रैस के साथ स्टेटमैंट कलर्ड शूज और फ्लोरल लौंग इयररिंग्स पहनें. फ्लौवरी टौप और लैगिंग अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें.

इन सब के अलावा मोटो पैंट, जैगिंग्स, सीक्वेंड लैगिंग, फ्लेयर्ड पैंट, फंकी कैप्रीज, क्राप्ड, ऐंकललैंथ पैंट, फ्यूजन धोती, हैरम पैंट जरूर रखें. प्लाजो पैंट और वाइड लेग पैंट के साथ स्मार्ट टौप या जैकेट पहनें. प्लाजो पैंट को कमर के काफी ऊपर पहनें यानी हाई वैस्ट पहनें. इस से पैर खूबसूरत लगेंगे.

ट्यूलिप स्कर्ट को पोल्का डौट टौप और नीटेड स्कार्फ के साथ पहनें. ट्यूलिप स्कर्ट के साथ हाईहील पहनें. ट्यूनिक, काफ्तान को स्टाइलिश तरीके से पहनें. काफ्तान जींस या लैगिंग के साथ भी पहना जा सकता है. शौर्ट काफ्तान को जींस के साथ पहनें.

13. सैंडल

वैस्टर्न आउटफिट के साथ कलरफुल फ्लैट चप्पलें पहनें. टी स्ट्रैप सैंडल या हलकी हील वाले सैंडल पहनें. कलरफुल फ्लैटचप्पलों में एक अलग ही लुक नजर आता है.

14. नाइटवियर ड्रैसेज

नाइटवियर में फ्लोरल प्रिंट विद टू पीस, फ्लौवर नैट टिड विद साइडकट, पोलका डौट विद स्टाइलिश नैक गाउन, विद आउट स्ट्रैप रेजर बैक, बौंड स्ट्रेप की ड्रैसेज आदि पहनें, जो दुलहन के अंदाज को और हौट बनाएंगी और दिखेंगी सैक्सी.

15. औफिस के पहले दिन की ड्रैस

फैशन डिजाइनर मीनाक्षी खंडेलवाल का कहना है, ‘‘शादी के बाद औफिस बहुत सी लड़कियां काफी बनसंवर कर जाती हैं. यह औफिस के वातावरण के अनुसार ठीक नहीं लगता. माना आप की नईनई शादी हुई है, पर इस का मतलब यह नहीं है कि आप औफिस में लकदक साड़ी व ज्वैलरी में जाएं. आप औफिस के पहले दिन शिफौन या जौर्जेट की हलकी ऐंब्रौयडरी वाली साड़ी पहनें और उस के साथ हलका मेकअप कर के लाइट ज्वैलरी पहनें. ऐसी ज्वैलरी जिस में आवाज न हो. चूडि़यों की जगह कंगन पहन सकती हैं, जो आप को एक सोबर लुक देंगे और आप अपनेआप को कंफर्टेबल महसूस करेंगी. 1-2 दिन साड़ी पहनने के बाद आप सूट पहनें. वह भी ज्यादा हैवी ऐंब्रौयडरी व ज्यादा चमक वाला नहीं. आप कलरफुल कुरती के साथ लैगिंग या शौर्ट कुरती के साथ जींस पहन सकती हैं. ऐसी ड्रैस पहन कर आप आसानी से औफिस में काम कर सकती हैं

Wedding Special: बैल्ट बढ़ाए फिगर की खूबसूरती

फिगर को ध्यान में रख कर पहनी गई बैल्ट आप की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा सकती है. अपने शरीर के आकार के अनुसार बैल्ट का चुनाव करना आप को स्टाइल के साथसाथ स्मार्ट लुक भी देता है, ‘कैसे?’ बता रही हैं बौडी केयर ब्यूटी क्लीनिक की सौंदर्य विशेषज्ञा सोनिया. बैल्ट की खरीदारी करते समय फिगर का ध्यान रखना जरूरी होता है, क्योंकि बैल्ट महज फैशन ऐक्सैसरीज नहीं है. यह आप के व्यक्तित्व को निखारने का साधन भी है.

ऐप्पल शेप

ऐप्पल शेप यानी शरीर का ऊपर का हिस्सा नीचे की तुलना में अधिक चौड़ा होना. ऐसी महिलाओं का पेट और पीठ का ऊपर का भाग बाहर की ओर निकला हुआ होता है. नीचे का भाग ऊपर के भाग की तुलना में अधिक छरहरा होता है. ऐप्पल शेप बौडी वाली महिलाओं को मध्यम आकार की बैल्ट प्रयोग करनी चाहिए. बैल्ट को कमर से नीचे पहनें पर डीप लो वैस्ट नहीं. ऐसा करने से आप के कंधे चौड़े लगेंगे और कमर और पेट का अंतर भी उभर कर सामने आएगा. कपड़े की जगह लैदर की बैल्ट पहनें. बहुत अधिक बाहर उभरे हुए चौड़े बकल्स का इस्तेमाल न करें.

आवर ग्लास शेप

आवर ग्लास (डमरू जैसी) शेप सब से अधिक पसंद की जाती है. इस में कमर से ऊपर व नीचे के हिस्से में समान अनुपात होता है. ऐसी महिलाओं को बैल्ट एकदम कमर पर पहननी चाहिए, न उस से नीचे न उस से ऊपर. इस से आप की फिगर पूरी तरह उभर कर सामने आएगी. आप सिल्वर, गोल्ड, ब्लैक व वाइट आदि क्लासिक चौड़ी बैल्ट पहनें. यदि आप पतली बैल्ट पहनना चाहती हैं तो गुलाबी, पीला, संतरी व हरा रंग चुन सकती हैं.

पीयर शेप

पीयर शेप की महिलाओं का ऊपरी भाग नीचे की तुलना में अधिक दुबला होता है. कमर से नीचे व कूल्हों का हिस्सा अधिक फैला होता है. ऐसी फिगर पर आप पतली और चौड़ी दोनों तरह की बैल्ट पहन सकती हैं. झालर वाले टौप या ट्यूनिक के साथ बै्रस्ट से एकदम नीचे की तरफ बैल्ट पहनना ऐसी फिगर पर खूब जंचेगा. यदि आप लो वैस्ट बैल्ट पहनना चाहती हैं तो मोती की लटकनों के डिजाइन से बनी बैल्ट आप पर ज्यादा अच्छी लगेगी. इस तरह की बैल्ट पहनने का सब से बड़ा फायदा यह है कि दूसरों का ध्यान आप की कमर वाले हिस्से पर ही रहेगा जोकि नीचे की तुलना में अधिक स्लिम है. इस के अलावा ऐसी महिलाओं को टौप या शर्ट को ट्राउजर के अंदर कर के बैल्ट नहीं लगानी चाहिए. उन्हें साटन व कपड़े से बनी बैल्ट या फिर स्टोन या मोती जड़ी बैल्ट पहननी चाहिए

आपका कॉन्फिडेंस ही नहीं, इंप्रेशन की बढ़ा देता है सही ड्रेसिंग स्टाइल, जानें खास बातें

“क्या बात है रिया खूब जंच रही है लगता है कुछ खास प्लानिंग है?”, हीना ने अपनी छोटी बहन को छेड़ते हुए कहा

इस पर दिया ने मुस्कुराते हुए कहा,” हां दीदी आज एक इंटरव्यू है उसमें जाना है और देख लेना मैं यह इंटरव्यू क्रैक करके ही रहूंगी.”

अपनी बहन की बात का जवाब देते हुए हिना ने कहा,”आई लव योर कॉन्फिडेंस एंड योर ड्रेसिंग सेंस! कहीं तेरा यह कॉन्फिडेंस बूस्ट करने में तेरे कपड़ों की मेहरबानी तो नहीं?”

अपनी दीदी की बात पर रिया ने मुस्कुराते हुए हामी  में सिर हिलाते हुए कहा,” यैस.. अफकोर्स!”

कहते हैं ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन’ यानी आपका पहला प्रभाव सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता. सामने वाले पर यह पहला प्रभाव आपकी ड्रेसिंग स्टाइल से पड़ता है। इसलिए अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान देना और उसमें सुधार करना बेहद जरूरी है.

अच्छा ड्रेसिंग स्टाइल न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि यह आपको मानसिक और भावनात्मक दोनों तरीकों से मजबूत बनाता है। इससे आपकी सफलता की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.

ऐसे में आपको अपनी पर्सनेलिटी की इस अहम कड़ी पर ध्यान देने की जरूरत है।

 जानिए क्या कहते हैं शोध

दुनियाभर में हुए कई अध्ययनों के अनुसार अच्छे कपड़े पहनने से आपका प्रदर्शन बढ़ता है। आप दूसरों को अच्छे से प्रभावित कर पाते हैं। अच्छे कपड़ों के प्रभाव से आप में स्मार्टनेस आती है, ऐसे में सामने वाले के बात करने का तरीका भी आपके प्रति सकारात्मक हो जाता है। इसी आधार पर लोग आपके विषय में धारणा बना लेते हैं। इन अध्ययनों से यह साफ होता है कि सही कपड़ों का चयन आपकी सफलता को कुछ आसान बनाने में मददगार होता है। यही कारण है कि इंटरव्यू से लेकर मीटिंग और फंक्शन में आपका सही ड्रेसिंग स्टाइल चुनना जरूरी है। शोध बताते हैं कि जब अपने कपड़ों को पहनकर आप अच्छा महसूस करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस खुद-ब-खुद बढ़ जाता है और प्रदर्शन बेहतर होता है।

 कपड़े चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान  

अच्छे कपड़ों का मतलब महंगे कपड़ों से बिलकुल नहीं है। आप सही कीमत या अपने बजट के अनुसार भी अच्छे कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं। बस इन्हें लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है—

  1. कपड़ों की फिटिंग है महत्वपूर्ण  

कपड़ों पर आपका लुक निर्भर होता है। ऐसे में इनकी फिटिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अच्छे फिटिंग वाले कपड़े आपकी पर्सनेलिटी को और प्रभावी बनाते हैं। ये आपको ज्यादा एक्टिव और स्मार्ट दिखाते हैं। वहीं अगर आपके कपड़े लूज फिट के होंगे तो आपका इंप्रेशन एक थके हुए इंसान का लगेगा। इसलिए फिटिंग पर खास ध्यान दें।

2. मौसम के अनुसार चुनें कपड़े  

माना फैशन जरूरी है, लेकिन इसके चक्कर में खुद को परेशानी में डालना सही नहीं है। इसलिए कपड़े हमेशा मौसम के अनुसार चुनें। ऐसा करने पर आप न सिर्फ कंफर्टेबल महसूस करेंगे, बल्कि व्यावहारिक और फैशनेबल भी नजर आएंगे। आपके पास सर्दियों के लिए एक अच्छी जैकेट, कम सर्दियों के लिए स्वेटर और गर्मियों के लिए अच्छे कपड़े होना जरूरी है। अगर आप प्रोफेशनल हैं तो आपके पास एक अच्छा सूट और ब्लेजर होना भी जरूरी है। कई बार लोग आउटफिट दिखाने के चक्कर में गर्म कपड़े नहीं पहनते, लेकिन ऐसा करना आपकी भूल है। ऐसा करने की जगह आपको सर्दियों के कपड़ों को स्टाइलिश बनाने की जरूरत है। इससे आपकी स्मार्टनेस का भी पता चलेगा।

3. अवसर के अनुरूप चुनें पोशाक

अपने आउटफिट हमेशा अवसर के अनुसार चुनें। ऐसा नहीं करने पर आपका प्रभाव खराब हो सकता है। मीटिंग, ऑफिशियल मीट आदि के लिए आपको फॉर्मल सूट या फिर स्ट्रेट पैंट के साथ शर्ट और ब्लेजर वियर करना चाहिए। शर्ट हमेशा प्लेन और ब्लेजर हमेशा सोबर कलर का वियर करने की कोशिश करें। मीटिंग में जींस पहनने से बचें। यह बात पुरुषों और महिलाओं पर समान रूप से लागू होती है। अपनी रचनात्मकता दिखाने और इंप्रेशन बढ़ाने के लिए आप ड्रेस के अनुसार एक्सेसरीज चुनें। पुरुषों को अपनी घड़ी, जूतों, जुराब, टाई पर ध्यान देना चाहिए। वहीं महिलाओं को घड़ी, जूतों के साथ ही अपने इयररिंग्स, ब्रासलेट, लिपस्टिक, हेयर डू का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे आपका ओवरऑल लुक प्रभावी बनेगा। आम दिनों में भी कपड़ों का चयन करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कपड़ो के हिसाब से चयन करें फुटवियर

शादी हो या फिर कोई भी पार्टी महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनना पसंद करती हैं. क्योंकि महिलाओं को पास ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत सारे ऑप्सन मिल जाते है. जैसे साड़ी, गाउन, सूट, प्लाजो-सूट आदि. महिलाएं अपनी कपड़े तो आराम से चुन लेती हैं, लेकिन उन्हें अपने कपड़े के हिसाब से मैचिंग फुटवियर चुनने में परेशानी होती है, जिसके लिए महिलाएं कई सारे फुटवियर खरीद लेती है.

अगर आपको भी अपने कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर सेलेक्ट करने में परेशानी होती है, तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको अपने लेख से कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से हर कपड़ो के साथ पहन सकती हैं.

गुजराती चप्पल

अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं, तो आप गुजराती सैंडल को अपनी फुटवियर की लिस्ट में शामिल कर सकती हैं. क्योंकि गुजराती सैंडल न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं बल्कि आपको क्लासी लुक भी देने का काम करती हैं. हालांकि, गुजराती सैंडल का फैशन काफी पुराना है, पर पिछले कुछ सालों से महिलाओं ने गुजराती सैंडल सूट के साथ वापस से पेयर करना शुरू कर दिया है, जो अब फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गया हैं.

लेडीज सैंडल

अगर आप कुर्ता या फिर जींस के साथ कुछ ट्रेंडी टॉप वियर कर रही हैं, तो आप इसके साथ लेडीज सैंडल पहन सकती हैं. क्योंकि सैंडल हर इंडियन ड्रेस पर काफी अच्छी लगती हैं. आपको बाजार में इस तरह के कई तरह के फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद या फिर आउटफिट्स के मैचिंग के हिसाब से खरीद सकती हैं. लेकिन आप सैंडल का कलर ऐसा सेलेक्ट करें जो आपको हर ड्रेस पर एकदम परफेक्ट बैठे

शिमरी सैंडल

आप फ्रॉक या फिर गाउन के साथ शिमरी सैंडल वियर कर सकती हैं. क्योंकि शिमरी सैंडल को आप न सिर्फ हैवी गाउन पर वियर कर सकती हैं बल्कि आप सिंपल आउटफिट्स के साथ भी इसे वियर कर सकती हैं. लेकिन अगर आपके आउटफिट एक ही कलर के हैं, तो आप उसी आउटफिट के कलर के सैंडल खरीद सकती हैं.

पेंसिल हिल्स

अगर आपका कद थोड़ा छोटा है तो आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पेंसिल हील्स पहन सकती हैं. क्योंकि पेंसिल हील्स में न सिर्फ आप खूबसूरत लगेंगी बल्कि ये आपकी ड्रेस में चार चांद लगाने का भी काम करेंगी. क्योंकि हाई हील्स आपके लुक को और आकर्षक बनाती हैं. इसलिए अगर आप सूट, लहंगा या फिर साड़ी पहन रही हैं, तो आप पेंसिल हील्स पहन सकती हैं यकीनन आप बहुत अच्छी लगेंगी.

Winter Special: सर्दियों में खूबसूरत और फ़ैशनेबल दिखने के लिए ट्राई करें ये आउटफिट्स

वैसे मेरा कहना ग़लत होगा की हम सभी को सर्दियों का मौसम पसंद नहीं है. ठंड का मौसम हर किसी को बहुत लुभाता है. रज़ाई मे बैठकर मूंगफली चबाना हो या सरसों द साग या मक्के की रोटी का मज़ा लेना हो ये सारे मज़े हम सभी सर्दियों मे ही ले सकते है. सर्दियों मे खाने के साथ साथ कपड़े पहने का एक अपना ही एक मज़ा होता है. ठंड मे बच्चे से लेकर बूढ़े , लड़के -लड़कियाँ सारे के सारे ठकपड़ों की खूब सारी लेयर पहने रहते है.  और अगर यहाँ कपड़ों की बात छेड़ ही दी गयी है तो गर्मी हो या सर्दी हम सभी को स्टाइलिश कपड़े पहनने का शौक़ होता है ख़ास कर लेडीस या लड़कीयो दोनो को. इंडिया मे ठंड के मौसम मे कोहरे के साथ साथ शादियां भी खूब होती है. ठंड का टाइम हो और साथ मे हमारे घर मे शादियाँ हो तब तो बहुत बड़ी परेशानी कपड़ों की होतीं है. गर्मियों में शादियों मे लहंगा , साड़ी , बैकलेस चोली या ब्लाऊज जैसे मन चाहे कपड़े पहन लेते है और इस बात का ग़म भी नहीं रहता की हमारे महंगे कपड़े दिख नहीं रहे है. लेकिन सर्दियों मे मेन प्रोब्लम यहीं होती है की कैसे हम सुंदर के साथ -साथ स्टाइलिश भी दिखे और हमें ठंड भी ना लगे , ऐसा होना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूँकि यदि आप कोई बहुत सुंदर से साड़ी या ड्रेस पहनते है और साथ मेन उसके शाल या स्वेटर पहन ले तो आपके कपड़ों का सारा लुक ही चला जाता है.

वैसे घबराने की कोई बात नहीं है हम यहां आपको ऐसे ही कुछ स्टाइलिश और फ़ैशनेबल स्वेटर जैकेट के बारे मेन बताएँगे जो आपको इंडीयन और वेस्टर्न लुक दोनो ही दे सके.

1-स्वेटर वाले ब्लाउज

इंडिया मे महिलाओं की  बड़ी समस्या की सर्दियों मे किसी शादी या पार्टी मे साड़ी के साथ ब्लाउज की होती है क्यूँकि गर्मियों मे आप सिंपल ब्लाउज पहन सकती है साड़ी और ब्लाउज दोनो का शो अच्छा आता है लेकिन विंटर मे किसी शादी या पार्टी मे बिना स्वेटर के तो रहना मुश्किल हो जाता है और स्वेटर या शाल से लुक हो जाता है ख़राब इसलिए आप यदि साड़ी पहन्ने के शौक़ीन है तो आज कल स्वेटर वाले ब्लाउज प्रचलन में है आप इसे एक बार ट्राई करिए आपकी साड़ी का लुक बहुत खूबसूरत आएगा और ठंड से बचाव भी होगा.

2-ट्रेंच कोट

अधिकतर महिलायें शादियों मे साड़ियों को पहना पसंद करती है. आप यदि साड़ी पहने के शौकिन है तो सर्दियों में आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखे की आप साड़ी मे कुछ ऐसा नया ट्राई करे जिससे आपको ठंड ना लगे उसके लिए आप ट्रेंच कोट साड़ी मे ट्राई कर सकते है. साड़ी के ऊपर ट्रेंच कोट पहने पर साड़ी बहुत ही सुंदर , एलीगेंट लगती है और आप सर्दी से भी बच सकती है.

3-अनारकली स्टाइलिश जैकेट

आप सिर्फ़ साड़ी नहीं इंडो वेस्टर्न ड्रेस को भी पहन सकती है थोड़ा सा चेंज  आपको भी अच्छा लगता है और दूसरों को देखने मे भी. सर्दियों मे आप यदि लहंगा या कोई प्यारी ड्रेस पहन रही है तो आप उसके ऊपर से अनारकली वाली स्टाइलिश जैकेट पहन सकते है जिसका बहुत यूनिक लुक आता है और बहुत ही खूबसूरत लगता है.

4-लेदर जैकेट

लेदर जैकेट का अपना एक अलग ही क़्रेज़ होता है. किसी भी कपड़ों के साथ आपकी ये लेदर जैकेट जंच ही जाती है. लहंगा हों या साड़ी या कोई इंडीयन या वेस्टर्न ड्रेस हो लेदर जैकेट ऊपर से पहन कर आप बहुत स्टाइलिश और अलग लुक देते है इसलिए सर्दियों मे आप लेदर जैकेट को ज़रूर ट्राई करियेगा.

5- वेलवेट या पश्मीना शॉल

यदि लहंगा ,साड़ी या सूट पहनते है आप तो दुप्पटें की बजाय आप वेलवेट या पश्मीना शॉल एक साइड डाल सकती है कुछ अलग दिखेगा और सुंदर भी। वेलवेट या पश्मीना शॉल आपको थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन इसका लुक बहुत अच्छा आता है. इसलिए विंटर मे आप ये ज़रूर ट्राई करिएगा.

6-श्रग

श्रग का अपने आप में ही अलग दिखता है बहुत ही ज़्यादा  स्टाइलिश और यूनिक. इंडियन लुक हो या जींस या वेस्टर्न ड्रेस मे आप श्रग पहने पर आप बहुत ही फ़ैशनेबल दिखती है और विंटर मे बहुत ज़्यादा उपयोगी भी है इसलिए आप अपनी अलमिरा मे इसे रखना ना भूले.

अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं होगी. विंटर में आप बस अपनी अलमिरा मे थोड़ा बदलाव लाइए और अपने लुक को चेंज करिए और दिखिए स्टाइलिश और फ़ैशनेबल.

क्रॉप टॉप पहनने की कैसे हुई शुरुआत, एथनिक ड्रेस के साथ भी इसे कर सकती हैं कैरी

क्रॉप टॉप यानी हाफ शर्ट, बेली शर्ट या कटऑफ शर्ट. यह एक ऐसा टॉप है जो कमर और पेट के आकर्षण को सब के सामने लाता है. आप यह कह सकते हैं कि क्रॉप टॉप को शरीर के मध्य भाग पर ध्यान आकर्षित करने के लिए पहना जाता है. जिन लड़कियों को अपने इस हिस्से को हाईलाइट करना होता है वे बिंदास क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. 1980 के दशक से क्रॉप टॉप फैशन की दुनिया में स्टाइल का प्रतीक रहा है. गायिका मैडोना ने अपने “लकी स्टार” गाने में जालीदार क्रॉप टॉप पहना था.

आजाद मिजाज की लड़कियां पहनती थीं क्रॉप टॉप

इसे पहनने की शुरुआत उन महिलाओं ने की थी जो खुले  थीं और अपनी आजादी को महसूस कराना चाहती थीं. 1970 और 80 के दशक में पॉप कल्चर के समय क्रॉप टॉप प्रचलन में था. शुरुआती दौर में पुरुष इस का इस्तेमाल जिम में करते थे. ये उनके द्वारा पेट के 6 पैक दिखाने का तरीका था. जिम में कुछ लड़के बिना शर्ट के वर्कआउट करते थे. उनको ऐसा करने से रोकने के लिए शर्ट के निचले हिस्से को काट कर कुछ छोटा कर दिया जाता था जिस ने बाद में फैशन का रूप ले लिया और महिलाओं ने भी इसे व्यापक तौर पर अपना लिया. हिंदी फिल्म जगत में भी क्रॉप टॉप का चलन बहुत पुराना है. 1973 में रिलीज़ हुई फिल्म बॉबी में डिंपल कपाडिया ने भी सफ़ेद काले रंग में नॉट वाला क्रॉप टॉप पहना था जो उस समय लोगों ने बहुत पसंद किया. फैशन हमेशा कुछ बदलाव के साथ वापस आता रहता है. ऐसा ही कुछ क्रॉप टॉप के साथ हुआ है. आज यह लड़कियों और महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय ड्रेस है.
कितने तरह के होते हैं क्रॉप टॉप

200 से 800 के प्राइस रेंज में क्रॉप टॉप आप को हर जगह मिल जाएंगे. आप के शहर के एक छोटे से स्टोर से ले कर दुनिया के सब से बड़े फैशन ब्रांड तक. ये कई डिज़ाइन के मिलते हैं मसलन ; स्लीवलेस क्रॉप टॉप, लॉन्ग स्लीव क्रॉप टॉप, बैकलेस क्रॉप टॉप, बैगी क्रॉप टॉप, ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप, विंटर क्रॉप टॉप, टर्टलनेक क्रॉप टॉप आदि. इस के अलावा हाफ क्रॉप टॉप जिन में कमर का काफी हिस्सा दिखाई देता है. ट्राइऐंगल क्रॉप टॉप में नीचे की शेप त्रिकोण जैसी होती है. काव्ल नेक क्रॉप टॉप जिनके गले के चारों ओर कपड़ा होता है. डीप नेक क्रॉप टॉप यानि गहरे गले के क्रॉप टॉप और डेनिम के बने क्रॉप टॉप भी होते हैं.

क्रॉप टॉप एक ऐसा मल्टीपर्पज आउटफिट है जिसे कई अलग अलग तरीकों से और कई आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है. यंग और कॉलेज गर्ल्स के बीच तो इसका कुछ ज्यादा ही क्रेज़ है क्योंकि ये कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ काफी कूल और स्टाइलिश भी दिखता है. इतना ही नहीं इसे किसी भी उम्र की महिलाएं जीन्स, स्कर्ट, शॉर्ट्स, ट्राउज़र्स या पलाज़ो वगैरह किसी के साथ भी मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं.

क्रॉप टॉप की एक खासियत ये है कि इसे वेस्टर्न के अलावा ट्रेडिशनल आउटफिट्स जैसे साड़ी लहंगे और दूसरे एथनिक ड्रेसेस के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है. क्रॉप टॉप की लंबाई करीब ब्लाउज के बराबर होती है इसीलिए इसे साड़ी या लहंगे के साथ ब्लाउज़ की तरह भी पेयर कर इन को नया लुक दिया जा सकता है.  यही नहीं ऐसे बहुत सारे ड्रेस हैं जिन के साथ क्रॉप टॉप पेयर कर के आप स्टाइल दीवा बन सकती हैं.

क्रॉप टॉप को ऐसे करें कैरी

आप अपनी लॉन्ग स्कर्ट को  फ्लेयर्ड या ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को और अट्रैक्टिव बना सकती हैं. मिडी, डेनिम या मैक्सी स्कर्ट के साथ भी क्रॉप टॉप मॉडर्न और स्टाइलिश लगते हैं. क्रॉप टॉप और जीन्स का कॉम्बो सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल और ट्रेंडी है. ये हर तरह की जीन्स के साथ अच्छा लगता है, चाहे वो हाई वेस्ट हो, मॉम जीन्स हो, फ्लेयर्ड हो या फिर बूटकट.
इसी तरह क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो को स्टाइल करना काफी कूल और एलीगेंट हैं. रोजाना पहनने के लिए सिंपल क्रॉप टॉप के साथ रेगुलर प्लेन या प्रिंटेड पलाज़ो ट्राय करें. किसी स्पेशल इवेंट या पार्टी के लिए शिफॉन क्रॉप टॉप के साथ हैवी सिल्क प्लाज़ो चुनें. जबकि स्मार्ट बबली लुक के लिए शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहनें . मॉल में घूमना हो, बीच पर मस्ती करनी हो या दोस्तों के साथ डिनर ये हर मौके के लिए परफेक्ट है.

आप डेट पर जा रही हैं और एक स्टाइलिश और प्रेज़ेंटेबल लुक चाहती हैं तो बिना कुछ ज्यादा सोचे पेंसिल स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनें. आप धोती या हैरम पैंट्स के साथ भी क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. इसी तरह पेपलम स्कर्ट और क्रॉप टॉप स्टाइलिश दिखने के सब से फैशनेबल तरीकों में से एक हैं. इतना ही नहीं घुटने की लंबाई वाली फ्लेयर्ड या ए-लाइन स्कर्ट के साथ एक अच्छी फिटिंग वाला क्रॉप टॉप आप को एक यूनिक लुक दे सकता है.

मैक्सी स्कर्ट और क्रॉप टॉप बसंत के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट हैं. आप प्रिंटेड स्कर्ट और प्लेन क्रॉप टॉप, या प्लेन स्कर्ट और प्रिंटेड टॉप पहन सकती हैं. जब तक आप अपने क्रॉप टॉप मैचिंग सेट लुक को फ्लॉन्ट नहीं करना चाहतीं तब तक इनमें से एक को प्लेन ही रखें. मैक्सी स्कर्ट के साथ ऑफ-शोल्डर, फुल स्लीव्स, लूज़ या फ्लेयर्ड कोई भी क्रॉप टॉप पेयर किया जा सकता है.

एथनिक ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं क्रॉप टॉप

एथनिक ड्रेसेस जैसे लहंगे या साड़ी के साथ भी क्रॉप टॉप को पेयर किया जा सकता है. फंक्शन छोटा हो या बड़ा ज्यादातर महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं. सिंपल लहंगे को और स्टाइलिश दिखाने के लिए क्रॉप टॉप्स ट्राई कर सकती हैं. आप लहंगे के साथ फ्लोरल या ऑफ़ शोल्डर क्रॉप टॉप्स को कैरी कर सकती हैं. यह लुक आप की खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा. इसपर आप डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं. इसके साथ एलीगेंट लॉन्ग ईयररिंग्स काफी अच्छे लगेंगे. वन शोल्डर क्रॉप टॉप्स आपको इंडो वेस्टर्न लुक देते हैं. आप इसे भी लहंगे  के साथ ट्राई कर सकती हैं. इसी तरह साड़ी के एथनिक लुक में भी वेस्टर्न तड़का डालते हुए स्मार्ट क्रॉप टॉप को ब्लाउज की तरह पहनें तो आप का रूप निखर जाएगा. साड़ियों के साथ ऑफ शोल्डर और रफल्ड क्रॉप टॉप आजकल ट्रेंड में हैं.

जैकेट के साथ

क्रॉप टॉप पहनना पसंद है पर मौसम में थोड़ी ठंडक है तो इसे पेयर करें एक स्टाइलिश जैकेट के साथ. इस तरह से आप क्रॉप टॉप भी पहन पाएंगी और इस मौसम में आपका स्टाइल भी बरकरार रहेगा. आप लेदर जैकेट, डेनिम शर्ट या एक लंबी जैकेट भी यूज़ कर सकती हैं और ये बन जाएगी एक शानदार मोनोक्रोम ड्रेस.

क्रॉप टॉप आज लड़कियों का सबसे पसंदीदा पहनावा है लेकिन अपने स्टाइल और शारीरिक बनावट के अनुसार इसका चयन करना चाहिए.क्रॉप टॉप का मुख्य उद्देश्य आप के सुंदर, सुडौल और आकर्षक कमर और नाभि को दिखाना है. किन्तु अगर आप के पेट पर चर्बी ज्यादा है या आप बहुत पतले हैं तो आप इस तरह के वस्त्र पहन कर आकर्षक दिखने की जगह भद्दी दिखेंगी. कमर का अनुपात शरीर के अनुपात से मेल खाता होना चाहिए यानी आप स्लिम ट्रिम हों तब ही यह आप पर फबेगा.  आप को अपनी शारीरिक संरचना के हिसाब से ही इन का चुनाव करना चाहिए.

स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं ये टेनिस की 8 हसीनाएं

जब बात ग्लैमर की हो तो आप टेनिस खेलने वाली खूबसूरत बालाओं को कैसे भूल सकते हैं.  दुनिया भर में कई ऐसी फीमेल टेनिस प्लेयर्स हैं जिन की खूबसूरती और सेक्सी बौडी उन के खेल से ज्यादा चर्चा में रहती है. टैलेंट और सुंदरता दोनों ही मामले में इन महिला खिलाड़ियों का कोई जवाब नहीं है.

1. सानिया मिर्जा

 

View this post on Instagram

 

Strength. ?? @lofficielindia @avigowariker

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

सानिया मिर्जा का नाम टेनिस प्लेयर की जिंदगी में सबसे बड़ा नाम है. खेल में जितना सानिया का नाम फेमस है उतना ही फैशन के मामले में भी सानिया कम नही है. सानिया इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक में खूबसूरत लगती हैं.

2मारिया शारापोवा

 

View this post on Instagram

 

A few photos from today’s practice @wimbledon. Who’s excited?? ?

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

टेनिस लवर्स की पहली पसंद हैं खूबसूरत मारिया शारापोवा. शारापोवा कई बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले नंबर पर आ चुकी हैं. अपने फिट और आकर्षक बौडी की वजह से शारापोवा कई फैशन ब्रांड्स की अंबैस्डर भी रह चुकी हैं. शारापोवा काफी फ्लेक्सिबल और खूबसूरत बौडी की मलिका हैं. कोर्ट में उन के शौट्स लोगों को दीवाना बना देते हैं.

3 – अन्ना कुर्निकोवा

 

View this post on Instagram

 

??????

A post shared by ? Anna ?Аня (@annakournikova) on

अन्ना कुर्निकोवा अब भले ही टेनिस फील्ड में नही खेलती लेकिन एक समय था जब उनके खेलने का अंदाज और उन की खूबसूरती दोनों ही चर्चा में रहती थीं.

4 – अना इवानोविक

 

View this post on Instagram

 

??????

A post shared by Ana (@latalancon) on

साल 2016 के टौप 20 बेस्ट टेनिस प्लेयर में अपना नाम दर्ज करवाने वाली सर्बियन प्लेयर अना इवानोविक भी कम खूबसूरत नहीं. उन की लचीली और आकर्षक बौडी व स्टाइल देख कर कोई भी उन्हें मौडल समझने की भूल कर सकता है. यही वजह है कि खेल के साथ साथ उन का हुस्न भी चर्चे में रहता है.

5 – एशले हार्क्‍लेरोड

Ashley-Harkleroad

एशले हार्क्लेरोड अमेरिकी टेनिस प्लेयर हैं. टेनिस फील्ड में एशले के शौट्स के अलावा उनकी ड्रेस भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. एशले 2012 में आस्कमेन डौट कौम  की लिस्ट में टौप 99 वुमेंस में से 77 नंबर पर रह चुकी हैं.

6 – मारिया किरिलेंको

Maria-Kirilenko

रूसी टेनिस प्‍लेयर मारिया किरिलेंको को सब से स्टाइलिश प्लेयर के रूप में जाना जाता है जो टेनिस कोर्ट में अपने अंदाज और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती है.

7 – ऐलेना डेमिनटीवा

Elena-Dementieva

ऐलेना की खूबसूरती और फ्लेक्‍सिबिलिटी का आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं. ऐलेना हाल ही में रिटायर हुईं हैं. ऐलेना को टेनिस कोर्ट में खेलते हुए देखना हर मर्द का सपना होता है. महज 13 साल की उम्र से ऐलेना टेनिस फील्‍ड की चैंपियन बनी हुईं हैं.

8 – सेरेना विलियम्‍स

 

View this post on Instagram

 

Let the games begin!

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams) on

खूबसूरत महिला खिलाडियों के लिस्ट में सेरेना की बौडी सब से ज्यादा फ्लेक्सिबल और खूबसूरत है. फैशन के साथ-साथ टीवी पर भी सेरेना का जलवा देख सकते हैं.

बौडीशेप के अनुसार कैसा हो आप का स्टाइल

अक्सर महिलाएं अपने बौडीशेप को लेकर परेशान रहती हैं. उन्हें लगता है कि जब तक उन का बौडीशेप परफेक्ट नहीं होगा तब तक वे स्टाइलिश नहीं लगेंगी. बौडी का आकार, रंग और बनावट खूबसूरती की पहचान होते हैं. अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो ठहरिए. जब बात कपड़ों की आती है तो इसमें आप के बौडी का आकार मायने नहीं रखता. मायने रखता है तो यह कि आप किस फिटिंग के कपड़े पहनती हैं. आप की बौडी शेप कैसी भी क्यों न हो अगर आप उस अनुरूप सही और स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं तो आप का आत्मविश्वास बढ़ता है और आप खूबसूरत नजर आती हैं.

आइये जानते हैं फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा से कि अपने बौडी टाइप को कैसे पहचानें और फिर उस के हिसाब से सही और स्टाइलिश कपड़ों का चयन कैसे करें….

नौर्मली हमारा बौडी टाइप पांच प्रकार का हो सकता है;

1. एप्पल शेप के लिए ये करें ट्राय

एप्पल शेप वालों का शारीरिक आकार नीचे की तुलना में ऊपर से भारी होता है.  ऐसे बौडी का ज्यादातर वजन हिप्स के ऊपरी हिस्से में होता है. अगर आप के बौडी के बीच यानी पेट और कमर के आसपास बहुत ज्यादा फैट है तो आप के बौडी का आकार सेब के आकार जैसा दिखता है.

एप्पल बॉडी शेप वालों के कंधे और सीना, कमर की तुलना में कुछ चौड़ा होता है इसलिए कपड़े ऐसे लें कि आप के उन हिस्सों पर लोगों का ध्यान कम से कम जाए जब कि खूबसूरती उभर कर सामने आये. आप अपने पैरों को दिखाने वाली वी या डीप वी गले की ड्रेस चुन सकती हैं. इससे आप का ऊपर का बौडी लंबा दिखेगा. अपने ऊपरी हिस्से से ध्यान भटकाने के लिए आप प्रिंटिड ड्रेस और प्रिंटिड जैकेट भी चुन सकती हैं. आप मोनोक्रोम लुक, गहरे रंग के कपड़े, पूरी या 3/4 स्लीव्स की ड्रेस भी चुन सकती हैं. लेकिन स्किनी जींस के साथ फिगर-हगिंग ड्रेसेस या टौप पहनने से बचें.

2. औवरग्लास बौडी शेप करें ट्राय

इस प्रकार की शेप वाली बौडी का ऊपरी और निचला, दोनों हिस्सा समान होता है और कमर पतली और आकर्षक लगती है. आज के समय में ज्यादातर महिलाएं ऐसे बॉडी पाने के लिए जिम का सहारा ले रही है. इस तरह की बौडी टाइप पर अक्सर हर तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं.

लुक और बेहतर बनाने के लिए ऐसी ड्रेसचुनें जिसे कमर से बांधना पड़े. वी नेक, डीप वी और स्वीटहार्ट नेक भी आप पर काफी अच्छा लगेगा. यह आप के ऊपरी बौडी को दिखाने में मदद करेगा. ए लाइन ड्रेस या इसी तरह के कट बौडी के निचले हिस्से को बेहतर दिखाते हैं. इस के साथ ही बॉडीहगिंग ड्रेसेस भी आकर्षक लुक देते हैं.

3. पीयर शेप बौडी के लिए ट्राय करें ये फैशन

इस शेप की बौडी के लोगों का बौडी ऊपर के बजाए नीचे से अधिक चौड़ा होता है. इन के हिप्स और जांघ ऊपरी बौडी की तुलना में बड़े होते हैं.

ऐसी बौडी शेप वालों पर पैटर्न वाली वाइड लेग्ड पैंट (चौड़ी पैंट), ए-लाइन स्कर्ट और रफल्ड टौप जैसे कपड़े ज्यादा अच्छे लगते हैं. इन से बौडी के ऊपरी हिस्से को बेहतर शेप मिलती है और आप खूबसूरत दिखती हैं. अगर आप औवरग्लास की तरह अपना बॉडी शेप दिखाना चाहती हैं तो ढीले टौप के साथ स्किनी जींस पहनें.

4. रेक्टेंगल बौडी शेप के लिए ट्राय करें ये फैशन

ऐसे बौडी का आकार आमतौर पर कंधों से हिप्स तक अच्छी तरह से संतुलित होता है. रेक्टेंगल बौडी शेप में बस्ट, कमर और हिप्स चौड़ाई लगभग बराबर ही होती है.

ऐसी शेप वाले ए-लाइन स्कर्ट, रफल्ड और लेयर्ड टॉप पहन सकते हैं. स्लीवलेस, स्ट्रैपलेस और स्वीटहार्ट लाइन्स ऐसी शेप के लोगों को अच्छी लगेंगी. अपने स्टाइल को और आकर्षक बनाने के लिए ब्लेजर, लौन्ग जैकेट और केप्स आजमाएं.

5. इंवर्टेड ट्राईएंगल बौडीशेप के लिए ट्राय करें ये फैशन

ऐसी बौडीशेप ज्यादातर एथेलेटिक लोगों की होती है. इन के कंधे हिप्स से ज्यादा चौड़े होते हैं. आपके हाथ और कंधे बड़े होते हैं. ऐसा बौडी शेप हो तो आप पेंसिल कट स्कर्ट, स्किनी जींस के साथ टौप पहन सकती हैं.  मगर रफल्स, लेयर्स पहनने से बचें और मिनिमलिस्टिक ड्रेस ट्राय करें.

Fashion Tips: सिंपल सी ड्रेस को फैशनेबल बनाने के लिए लें दुपट्टे की मदद

दुपट्टा भारतीय परिधान सलवार कुर्ते का ही एक हिस्सा है जिसे महिलाएं शरीर के ऊपरी हिस्से पर पहनतीं हैं. कुछ समय पूर्व तक महिलाएं दुपट्टे का उपयोग शरीर के उपरी भाग को ढकने के लिए किया करतीं थीं परन्तु वर्तमान समय में दुपट्टा का उपयोग सलवार सूट, पलाज़ो सूट और शरारा सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए किया जाता है. दुपट्टे को ओढ़नी, चुन्नी, और शाल के नाम से भी जाना जाता है. यह प्लेन अथवा सलवार सूट के डिज़ाइन वाला होता है. कुछ समय पूर्व तक यह शिफान, जोर्जेट या सूती फेब्रिक का होता था परन्तु वर्तमान में वनारसी, चंदेरी, और सिल्क फेब्रिक में भी काफी महंगे दामों पर दुपट्टे बाजार में उपलब्ध हैं जो साधारण सी ड्रेस को भी स्टाइलिश बना देते हैं.

कैसे कैसे दुपट्टे

आजकल बाजार में भांति भांति के दुपट्टे उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ खास इस प्रकार हैं-

फुलकारी दुपट्टा-फुलकारी दुपट्टा मुख्यतया पंजाब की देन है. जार्जेट के प्लेन कपड़े पर वर्गाकार डिजायन में विविध रंगों के रेशमी धागों से की जाने वाली आकर्षक कढाई इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती होती है. इसे प्लेन कुर्तें अथवा हल्की फुल्की कढाई वाले कुर्ते के साथ पेयर करना उचित रहता है. कुर्ते के साथ आप पलाजो, लैंगिग्स, अथवा सलवार या शरारा जैसी मनचाही आउटफिट पहन सकती हैं. अधिक कढ़ाई वाला दुपट्टा महंगा और कम कढ़ाई वाला दुपट्टा कम दामों पर मिलता है. एक या दो रंग के धागे से की गयी कढ़ाई की अपेक्षा अधिक रंग की कढ़ाई वाला फुलकारी दुपट्टा खरीदना उचित रहता है क्योंकि इसे आप कई ड्रेस के साथ केरी कर सकतीं हैं.

बनारसी दुपट्टा-वनारस के रिच और रॉयल फेब्रिक वाला वनारसी दुपट्टा आज अत्यधिक फैशन में है. यह मूलतः सिल्क फेब्रिक पर बनाया जाता है, परन्तु आजकल सिंथेटिक फेब्रिक पर भी बनारसी लुक के दुपट्टे बनाये जाने लगे हैं जो सिल्क फेब्रिक की अपेक्षा कम दाम में मिल जाते हैं. किसी भी प्लेन ड्रेस को क्लासी और हैवी बना देता है बनारसी दुपट्टा. शादी, बर्थ डे पार्टी, अथवा किटी पार्टी कहीं भी आप इसे पहनकर अपना जलवा बिखेर सकतीं हैं.

गोटा पत्ती दुपट्टा-राजस्थान के गोटा पत्ती के प्रभाव से आज दुपट्टे भी अछूते नहीं हैं. ये एक प्रकार का एप्लीक वर्क होता है जिसमें गोल्डन या सिल्वर कलर के रिबन से बार्डर और डिजायन्स बनाए जाते हैं. इन दुपट्टों को आप मैचिंग अथवा कंट्रास कलर के सूट के साथ पहन सकतीं हैं. ये दुपट्टे वजन में काफी हल्के और चमकीले होते हैं. गोटा पत्ती के दुपट्टे शरारा ड्रेस के साथ बहुत फबते हैं.

नेट के दुपट्टे-यदि आप भारी भरकम दुपट्टे नहीं कैरी करना चाहतीं तो आपके लिए नेट के दुपट्टे बहुत अच्छा विकल्प हैं. आजकल बाजार में हल्के, भारी, सेल्फ डिज़ाइन, मुकेश वाले एक से बढकर एक सुंदर दुपट्टे उपलब्ध हैं. इनका दाम भी अन्य दुपट्टों की अपेक्षा कम होता है. ये डिजायन्स में सुंदर होने के साथ साथ वजन में बहुत हल्के होते हैं जिससे इन्हें हर आयुवर्ग की महिलाएं अथवा किशोरियां पहन सकतीं हैं.

इन दुपट्टों के अतिरिक्त लहरिया, बांधनी, कान्था वर्क, और लेसयुक्त दुपट्टे भी चलन में हैं. इन्हें अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार बाजार से खरीद सकतीं हैं.

साधारण से दुपट्टे को ऐसे बनाएं खास

-पुरानी और आउट ऑफ फैशन हो चुकीं साड़ियों से आप लेस और सूट के कपड़े की पाइपिन लगाकर उसे एक नया लुक दे सकतीं हैं.

-प्लेन दुपट्टे को आप सितारे, मिरर, मुकेश, और लेस लगाकर खास बना सकतीं हैं.

-बाजार में उपलब्ध बनारसी लेस को प्लेन दुपट्टे पर लगाकर आप कम बजट में ही बनारसी दुपट्टा तैयार किया जा सकता है.

-किसी भी प्लेन दुपट्टे को हल्की फुलकी कढ़ाई और सूट के कपड़े से एप्लीक वर्क  करके भी   बड़ी आसानी से ख़ास बनाया जा सकता है.

-आजकल दुपट्टों में लटकन बहुत चलन में है बाजार में लटकन वाले दुपट्टे काफी महंगे दामों पर मिलते हैं, आप स्वयं लगाकर काफी कम दाम में ही लटकन वाला ख़ास दुपट्टा तैयार कर सकतीं हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें