कलर्स के सीरियल उतरन से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस में धमाल मचा चुकी हैं रश्मि देसाई फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसकी वजह उनका एक फोटोशूट बन गया है. दरअसल, जहां रश्मि हाल ही में एक राजस्थानी बहू के लुक में फोटोशूट करवातीं नजर आईं. वहीं कुछ फोटोज में वह साउथ इंडियन लुक में भी फैंस का दिल जीतती नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि के नई बहू से जुड़े लुक, जिसे आप फेस्टिव या वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.
1. राजस्थानी लुक में मचाया धमाल
औरेंज कलर के हैवी लहंगे के साथ हैवी दुपट्टे में लिए घूंघट में रश्मि देसाई शरमाती हुई फैंस का दिल जीत रही हैं. गोल्डन एम्ब्रौयडरी से बना लहंगा उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है.
ये भी पढें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स
2. ज्वैलरी है खास
औरेंज कलर के लहंगे के साथ राजस्थानी चोकर ज्वैलरी और गोल मांगटीका रश्मि देसाई के राजस्थानी लुक को कम्पलीट करने में मदद कर रहा है. इसके साथ नौर्मल मेकअप रश्मि देसाई के लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं पीला कलर का चूढा भी उनके लुक को कम्पलीट करने में मदद कर रहा है.
3. कांजीवरम साड़ी में छाई रश्मि
साउथइंडियन वेडिंग की शान होती है कांजीवरम साड़ी. वहीं रश्मि की तरह आप भी अपने फंक्शन या वेडिंग लुक को कम्पलीट करने के लिए वाइट कांजीवरम साड़ी को कैरी करने का फैसला कर सकती हैं. रश्मि का ये लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा.
ये भी पढ़ें- Festive Special: यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स
4. ज्वैलरी से लगाएं चार चांद
साउथ इंडियन लुक को कम्पलीट करने के लिए गजरा और मैचिंग ज्वैलरी होनी बेहद जरूरी है. आप अपने फंक्शन में लुक को खूबसूरत बनाने के लिए रश्मि की तरह साउथ इंडियन ज्वैलरी ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बना देगी.