Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

कलर्स के सीरियल उतरन से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस में धमाल मचा चुकी हैं रश्मि देसाई फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसकी वजह उनका एक फोटोशूट बन गया है. दरअसल, जहां रश्मि हाल ही में एक राजस्थानी बहू के लुक में फोटोशूट करवातीं नजर आईं. वहीं कुछ फोटोज में वह साउथ इंडियन लुक में भी फैंस का दिल जीतती नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि के नई बहू से जुड़े लुक, जिसे आप फेस्टिव या वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

1. राजस्थानी लुक में मचाया धमाल

औरेंज कलर के हैवी लहंगे के साथ हैवी दुपट्टे में लिए घूंघट में रश्मि देसाई शरमाती हुई फैंस का दिल जीत रही हैं. गोल्डन एम्ब्रौयडरी से बना लहंगा उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है.

 

View this post on Instagram

 

𝐁𝐞 𝐰𝐡𝐨 𝐲𝐨𝐮 𝐚𝐫𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐚𝐲 𝐡𝐨𝐰 𝐲𝐨𝐮 𝐟𝐞𝐞𝐥, 𝐛𝐞𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞 𝐭𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐰𝐡𝐨 𝐦𝐢𝐧𝐝 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫, 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐦𝐢𝐧𝐝. @imrashamidesai 𝐇𝐨𝐰 𝐦𝐚𝐧𝐲 𝐥𝐢𝐤𝐞𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐡𝐞𝐫 ? 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐝𝐨𝐰𝐧 𝐛𝐞𝐥𝐨𝐰. 𝐅𝐎𝐋𝐋𝐎𝐖 𝐔𝐒 – @glamorous_ground 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐮𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬. . #bigboss14 #bigboss #rashamidesai #mahirasharma #sidharthshukla #salmankhan #fitness #paraschabra #rashmidesai #himanshikhurana #asimriaz #sidnaaz #zeetv #anshy👑 #abhinavshukla #bollywood #anitahassanandani #sonyalpha #pollywoodartists #rubinadilaik #salmankhan #rashmidesai #monika #yuvikachaudhary #princenarula #rashamidesai #akshaykumar #asimriaz #asim #glamorous_ground

A post shared by Glamorous Ground (@glamorous_ground) on


ये भी पढें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

2. ज्वैलरी है खास

औरेंज कलर के लहंगे के साथ राजस्थानी चोकर ज्वैलरी और गोल मांगटीका रश्मि देसाई के राजस्थानी लुक को कम्पलीट करने में मदद कर रहा है. इसके साथ नौर्मल मेकअप रश्मि देसाई के लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं पीला कलर का चूढा भी उनके लुक को कम्पलीट करने में मदद कर रहा है.

3. कांजीवरम साड़ी में छाई रश्मि

साउथइंडियन वेडिंग की शान होती है कांजीवरम साड़ी. वहीं रश्मि की तरह आप भी अपने फंक्शन या वेडिंग लुक को कम्पलीट करने के लिए वाइट कांजीवरम साड़ी को कैरी करने का फैसला कर सकती हैं. रश्मि का ये लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स

4. ज्वैलरी से लगाएं चार चांद

साउथ इंडियन लुक को कम्पलीट करने के लिए गजरा और मैचिंग ज्वैलरी होनी बेहद जरूरी है. आप अपने फंक्शन में लुक को खूबसूरत बनाने के लिए रश्मि की तरह साउथ इंडियन ज्वैलरी ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बना देगी.

Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स  

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है. लीड रोल में नजर आ रही रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है, जिसके चलते इस बार यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं सीरियल के ट्रैक की बात करें तो काव्‍या ने वनराज को शादी के लिए प्रपोज किया है. जबकि दूसरी तरफ वनराज पत्‍नी अनुपमा से एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर का सच छिपाने की पूरी कोशिश कर रहा है. हालांकि अब शो में इसी ट्रैक के चलते नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. लेकिन आज हम आपको शो की कहानी नही बल्कि कास्ट के एक सीन में कैरी किए गए लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

अगर आप इस फेस्टिव सीजन रेड के कौम्बिनेशन से अपनी फैमिली के आउटफिट का थीम चुनने की सोच रहे हैं तो सीरियल ‘अनुपमा’ की लेडी गैंग के ये लुक ट्राय करना ना भूलें.

1. हैवी दुपट्टा है लहंगे के साथ परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में रेड कलर के साथ कुछ ट्रैंडी ट्राय करना चाहते हैं तो हैवी दुपट्टा और उसके साथ प्लेन रेड कलर लहंगा परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

2. प्लेन रेड ड्रैस है परफेक्ट 

अगर आप अपने लिए प्लेन रेड का औप्शन तलाश रही हैं तो रेड कलर की ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. प्लेन लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी

अगर आप सिंपल लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो हैवी ज्वैलरी का कौम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट औप्शन है. इससे आप अपने लुक को एलीगेंट दिखाएंगी.

4. बनारसी साड़ी है परफेक्ट

बनारसी साड़ी फेस्टिव सीजन में बेस्ट औप्शन होता है, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देता है. अगर आप भी फैस्टिवल में कुछ ट्रैंडी लेकिन सिंपल रखने का मन बना रही हैं तो अनुपमा की बनारसी साड़ी परफेक्ट रहेगी.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक के लिए परफेक्ट हैं बिग बौस 14 की जैस्मीन भसीन के ये लुक

5. रफ्फल साड़ी है परफेक्ट

अगर आप रफ्फल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो मदालसा शर्मा की ये रफ्फल साड़ी आपके लुक पर चार चाद लगा देगी. साथ ही चोकर आपके लुक को कम्पलीट कर देगा.

Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

टीवी सीरियल्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) फेमस हैं. वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी इन दिनों चर्चा में रहने लगी हैं. पलक तिवारी (Palak Tiwari) अक्सर सोशलमीडिया पर अपनी हौट फोटोज को लेकर तारीफें बटोरतीं रहती हैं. वहीं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही उनके फैंस की लिस्ट लंबी होती जा रही हैं. दरअसल, जल्द ही पलक बौलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. पर आज हम आपको पलक तिवारी की किसी फिल्म की नही बल्कि उनके इंडियन लुक के बारे में बताएंगे. पलक इंडियन लुक में मां श्वेता तिवारी से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. इसी लिए आज हम फैस्टिव सीजन के लिए कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे.

1. सेरेमनी के लिए परफेक्ट है पलक का लुक

शादी हो या फेस्टिव सेरेमनी, अगर आप कुछ खूबसूरत, लेकिन सिंपल आउटफिट ट्राय करना चाहते हैं तो पलक तिवारी का ये लुक परफेक्ट है. सिंपल लौंग स्कर्ट के एम्ब्रौयडरी वाला ब्लाउज आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा

2.  प्रिंटेड लहंगा है परफेक्ट

आजकल प्रिंटेड पैटर्न काफी ट्रैंडी है. हर कोई इस लुक को ट्राय कर रहा है. अगर आप भी प्रिंटेड लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का ये लुक परफेक्ट औप्शन है.

3. लाइट कलर लहंगा करें ट्राय

अगर आप फेस्टिव सीजन में लाइट कलर ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का फ्रिल पैटर्न वाला पीच कलर लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक के लिए परफेक्ट हैं बिग बौस 14 की जैस्मीन भसीन के ये लुक

4. रेड कलर है पार्टी परफेक्ट 

अगर आप वेडिंग सीजन में रेड कलर ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का रेड कलर परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

5.  हैवी लहंगा करें ट्राय

पलक तिवारी का ये लहंगा स्टाइलिश के साथ-साथ हैवी भी है, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

Festive Special: इंडियन फैशन में ट्राय करें नोरा फतेही के ये लुक

सोनी टीवी के डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) में टेरेंस लुईस (Terence Lewis), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ जज के तौर पर नजर आ रही एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक फेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टेरेंस शो के दौरान नोरा फतेही को गलत तरीके से छूते नजर आ रहे थे. हालांकि नोरा ने इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने की बात कहते हुए साफ किया है कि टेरेंस ने उनके साथ कोई बद्तमीजी नहीं की.

लेकिन आज हम नोरा के किसी कौंट्रवर्सी की नही बल्कि उनके इंडियन फैशन की करेंगे. हर फंक्शन या पार्टी में खूबसूरत लुक में नजर आती है. इसीलिए आज हम आपको कुछ इंडियन फैशन के कुछ औप्शन बताएंगे, जिसे फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकते हैं.

1. मिरर वर्क लहंगा करें ट्राय

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं. तो नोरा फतेही का ये मिरर वर्क लहंगा ट्राय करें. इस लहंगे को आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Cause you know I don’t chase, I replace ’em

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

ये भी पढ़ें- अब वेडिंग में भी पहनें फैशनेबल ज्वैलरी

2. फ्लावर प्रिंट सूट

अगर आप फेस्टिव सीजन में सिंपल लेकिन ट्रैंडी लुक चाहती हैं तो नोरा का फ्लावर प्रिंट सूट ट्राय करना ना भूलें. टैंडी सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टा आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

3.  सिंपल सूट करें ट्राय

लाइट एम्ब्रायडरी वाले सिंपल प्लेन सूट के साथ आप अपने लुक को फेस्टिव सीजन में खूबसूरत बनाने के लिए ट्राय कर सकते हैं.

4. हैवी शरारा ट्राय करें

 

View this post on Instagram

 

🌼🌼 Outfit: @abujanisandeepkhosla Styled by @hitendrakapopara Styling Asst @shiks_gupta25 @sameerkatariya92

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

इन दिनों शरारा लुक काफी ट्रैंडी है. अगर आप भी शरारा लुक ट्राय करना चाहती हैं तो एम्ब्रौयडरी से अपने लुक को खूबसूरत बना सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

🍓🍓 wild…

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

ये भी पढ़ें- कभी साड़ी तो कभी हौट ड्रैस में छाया ‘नागिन 5’ की ‘बानी’ का जादू, Photos Viral

5. प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

Life is your birthright, they hid that in the fine print take the pen and rewrite it 🧿

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

अगर आप साड़ी ट्राय करना चाहते हैं तो नोरा की ये सिंपल प्रिंटेड साड़ी ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप ट्रैंडी नेकलेस ट्राय कर सकती हैं. जो आपके लुक को ट्रैंडी दिखाने में मदद करेगा.

सिंपल गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की ‘मिष्ठी’ के ये ड्रेसेस

सीरियल ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में ‘नायरा’ (Shivangi Joshi) और ‘कार्तिक’ (Mohsin Khan) की जोड़ी की तरह इन दिनों सोशलमीडिया पर ‘मिष्ठी’ और ‘अबीर’ की जोड़ी काफी पौपुलर है. दोनों के फैंस उन्हें ‘मिशबीर’ (Mishbir) के नाम से पुकारना पसंद करते हैं. सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ (Yeh Rishte Hain Pyar Ke) में  ‘मिष्ठी और अबीर’ की कैमेस्ट्री के साथ-साथ उनके लुक भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. इसीलिए आज हम आपको ‘मिश्टी’ यानी रिया शर्मा के कुछ सिंपल लुक्स के बारे में बताएंगे. अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नही करते तो ‘मिष्ठी’ यानी रिया शर्मा के ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. आइए आपको दिखाते हैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की ‘मिष्ठी'(Rhea Sharma) के सिंपल, लेकिन ट्रैंडी लुक्स…

1. फ्लावर प्रिंट से लुक को स्टाइल

इन दिनों फ्लावर प्रिंट काफी पौपुलर है. मिष्ठी की तरह आप फ्लावर प्रिंट लुक के साथ फ्लावर टियारा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल ज्वैलरी के साथ मिष्ठी का ये लुक सिंपल लड़कियों के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद इतनी बदल गई हैं साउथ की ये एक्ट्रेस, बौलीवुड में कर चुकी हैं डेब्यू

2. कलर कौम्बिनेशन से दे नया लुक

 

View this post on Instagram

 

Chalo kuch naya karte hain pose 😜

A post shared by Rhea Sharma (@rhea_shrm) on

इस लुक में मिष्ठी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फ्लावर प्रिंट कौम्बिनेशन के साथ मिष्ठी का येलो और वाइट कौम्बिनेशन लुक एकदम परफेक्ट लुक है. ज्वैलरी के लिए आप रिया की तरह सिंपल रखें.

3. डिफरेंट शेड से लुक को दें स्टाइल

 

View this post on Instagram

 

So my lehenga has got 50 shades too 😆 #lehenga

A post shared by Rhea Sharma (@rhea_shrm) on

अगर आप सिंपल लुक को ट्रैडी बनाना चाहते हैं तो डिफरेंट शेड लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं. वन औफ शोल्डर के साथ मिश्टी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- TV की फैशन क्वीन हैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की ‘कुहू’, बौलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात

4. हौट लुक दें स्टाइल

 

View this post on Instagram

 

Pc: @aol_chirag

A post shared by Rhea Sharma (@rhea_shrm) on

अगर आप भी हौट लुक देना चाहती हैं तो वन औफ शोल्डर गाउन लुक के साथ बेहद खूबसूरत रहेगा.

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के लुक

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya kehlata hai) में इन दिनों ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ के साथ-साथ ‘कीर्ति’ के ट्रैक पर भी जोर दिया जा रहा है. ‘कीर्ति’ के एक्स हस्बैंड के साथ नया ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है. वहीं मोहेना कुमारी की जगह लेने वाली एक्ट्रेस हर्षा खंडेपरकर (Harsha khandeparkar) भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. कई सीरियलों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस हर्षा इन दिनों ‘कीर्ति’ के रोल में खुद को ढालने में लगी हुई हैं. लेकिन आज हम हर्षा की एक्टिंग या शो की नहीं बल्कि उनके फैशन की करेंगे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वह इन दिनों इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट लुक है. आइए आपको दिखाते हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के फेस्टिव लुक की झलक….

1. शरारा लुक है परफेक्ट

इन दिनों शरारा लुक लोगों के बीच काफी पौपुलर है. बौलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेसेस अक्सर शरारा फैशन कैरी करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में हर्षा फ्लावर प्रिंट वाले शरारा लुक में नजर आई, जिसे आप फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप मल्टी कलर ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🌸 . . . . . . . #harshakhandeparkar #keerti #keertisinghania #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #harshaholics

A post shared by 🌸Harsha khandeparkar🌸 (@harshak20) on

ये भी पढ़ें- जींस के साथ इस तरीके से ट्राय करें कुर्ती, दिखें स्टाइलिश

2. लहंगा है परफेक्ट

अगर आप लहंगे की शौकीन हैं तो हर्षा का ये लुक ट्राय करना ना भूलें, पीले कलर के सिंपल लहंगे के के साथ हैवी दुपट्टा और ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट लुक है, जिसे आप फेस्टिव हो या वेडिंग हर सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

3. प्लाजो लुक है परफेक्ट 

आजकल हर कोई कुर्ते के साथ प्लाजो कैरी कर रहा है. अगर आप भी प्लाजो पहनने की शौकीन हैं और कंफरटेबल लुक चाहती हैं तो हर्षा का ये शरारा लुक ट्राय करें. हैवी कुर्ते के साथ प्लेन प्लाजो लुक आपके लिए फेस्टिव सीजन में परफेक्ट औप्शन है.

4. हैवी शरारा के साथ सिंपल कुर्ता 

 

View this post on Instagram

 

💫 . . . . @directorskutproduction . #yehrishtakyakehlatahai #potd #keerti #naksh #bts

A post shared by 🌸Harsha khandeparkar🌸 (@harshak20) on

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो हैवी शरारा के साथ प्लेन कुर्ता कौम्बिनेशन ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट कौम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें- हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी तक, ट्रेंड में है TV की इन हसीनाओं का आई-मेकअप

5. गाउन है सभी का फेवरेट

वेडिंग हो फेस्टिव सीजन गाउन हर किसी का फेवरेट औप्शन होता है. अगर आप भी अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहते हैं तो हैवी गाउन के साथ सिंपल ज्वैलरी कौम्बिनेशन ट्राय करें.

Raksha Bandhan 2020: कर्वी फिगर वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं विद्या बालन के ये लुक्स

बौलावुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की नई फिल्म शकुंतला देवी जल्द ही ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही वह सुर्खियों में आ गई है. दरअसल हाल ही में विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर बात कही है. पर आज हम विद्या बालन के कौंट्रवर्सी की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, जिसके लिए हर कोई तैयारी कर रहा है. इसलिए हम हेल्दी या शादीशुदा लड़कियों के लिए विद्या के कुछ खास फैशन लेकर आए हैं, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

1. ड्रैस है अच्छा औप्शन

flora and fauna प्रिंट के साथ सस्टेनेबल और आरामदायक कपड़े से बनी योक कट स्ट्रैप ड्रेस के साथ एक फ्रिल कौम्बिनेशन से बनी 100% कॉटन वाली जैकेट आफके फेस्टिव लुक को खूबसूरत बना सकती है. इसके साथ ज्वैलरी की बात की जाए तो औक्साइड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Naagin 4 Finale: लहंगे से लेकर साडी तक, शूटिंग में छाया एक्ट्रेस निया शर्मा का जादू

2. साड़ी है परफेक्ट औप्शन

सिल्क की प्रिंटेड साड़ी हर इंडियन लड़की के लिए अच्छा औप्शन है. इसको आप फेस्टिव सीजन हो या कोई होम पार्टी आपके लुक पर चार चांद लगा देता है. इसके साथ आप झुमके पहने तो आपको खूबसूरत बना देगा.

3. शाइनी सिंपल कपड़ा भी लगा सकता है लुक पर चार चांद

 

View this post on Instagram

 

Outfit – @placethedot Makeup – @harshjariwala158 Hair – @bhosleshalaka Styled by – @who_wore_what_when

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

पैंट के साथ बौटन नेक वाला फुल स्लीव सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. विद्या की तरह आप शाइनी सिंपल कपड़ा लेकर उसे आप खूबसूरती से बनवा सकती हैं. इसके साथ आप झुमके ट्राय कर सकती हैं.

4. शरारा लुक भी है परफेक्ट

अगर आप शरारा लुक फेस्टिव सीजन में ट्राय करना चाहती हैं तो विद्या बालन का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी कपड़ों की जगह आप सिंपल कढ़ाई वाले शरारा सूट के साथ हैवी ज्वैलरी से आप अपने लुक को फेस्टिव लुक दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सूट हो या साड़ी, हर लुक के लिए परफेक्ट है ‘कसौटी जिंदगी के 2’  की एक्ट्रेस के ये लुक

5. अनारकली करें ट्राय

फेस्टिव सीजन हो या कोई वेडिंग, अनारकली सूट हर लुक में खूबसूरत लगता है. आप भी विद्या बालन की तरह अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और इयरिंग्स पहन कर आपके लुक को चमका सकते हैं.

सूट हो या साड़ी, हर लुक के लिए परफेक्ट है ‘कसौटी जिंदगी के 2’  की एक्ट्रेस के ये लुक

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद लगभग सभी टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो गई है. वहीं सेट पर गाइडलाइन्स का ख्याल रखते हुए सीरियल की कहानी और कास्ट में बदलाव हो रहे हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ (Kasauti Zindagi Kay 2) में निवेदिता के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) जल्द जी टीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में धमाकेदार एंट्री मारने वाली हैं.

‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) प्रज्ञा (Sriti Jha) की बेटी रिया का किरदार निभाने वाली हैं. हालांकि अभी तक इस रोल में नैना सिंह नजर आ रही थीं, जिन्हें रातों रात शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लेकिन आज हम पूजा बनर्जी के सीरियल की नहीं बल्कि उनके इंडियन फैशन की बात करें. पूजा (Pooja Banerjee) इंडियन लुक की शौकीन हैं इसीलिए वह अक्सर नए-नए फैशन के सूट और साड़ी में नजर आती हैं. वहीं आप पूजा के इन फैशन और स्टाइल्स को फेस्टिवल में भी ट्राय कर सकती हैं.

1. पूजा का सूट है परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो पूजा बनर्जी का ये शाइनी लेकिन प्लेन कलर वाला सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शाइनी पिंक कलर के कपड़े पर सिंपल कढ़ाई वाले सूट के साथ स्टाइलिश पैंट और हैवी मैचिंग दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप औक्साइड ज्वैलरी का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं या फिर पर्ल की ज्वैलरी भी मैचिंग कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Stepped out of the house, after ages… @shopmulmul thank you for your outfit

A post shared by Pooja Sandeep Sejwal (@poojabanerjeee) on

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर की तरह आप भी बनें स्टाइलिश, पढ़ें खबर

2. प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय 

अगर आप साड़ी की शौकीन हैं तो प्रिंटेड साड़ी औप्शन आपके लिए परफेक्ट है. इस साड़ी के साथ आप अगर प्लेन ब्लाउज का कौम्बिनेशन ट्राय करेंगी तो ये आपके लिए पऱफेक्ट औप्शन होगा.

3. शादी के लिए परफेक्ट है ड्रेस 

अगर आप किसी शादी के लिए अपने लुक के बारे में सोच रही हैं तो पूजा बनर्जी का ये रफ्फल लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल्स में ट्राय करें भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के ये इंडियन लुक

4. प्लाजो का लुक है परफेक्ट

अगर आप प्लाजो पहनना पसंद करती हैं तो पूजा बैनर्जी की तरह प्लेन कलर के प्लाजो संग अनारकली सूट ट्राय करें. और इस लुक को ट्रैंडी और स्टाइलिश बनाने के लिए फ्लावर प्रिंट दुपट्टा ट्राय करना ना भूलें.

फेस्टिव सीजन में ट्राय करें मलाइका का ये एथनिक लुक

बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर से रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने लुक को लेकर फैंस के बीच पौपुलर हो गई हैं. हाल ही में मलाइका ने अपनी एथनिक लुक की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. आज हम आपको मलाइका के कुछ एथनिक लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से किसी पार्टी, शादी या फेस्टिवल में आसानी से ट्राय कर सकती हैं. ये आउटफिट ट्रेंडी के साथ-साथ ब्यूटीफुल हैं, जो आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

1. हैवी ब्लाउज के साथ ये लुक है परफेक्ट

अगर आप भी किसी वेडिंग या फेस्टिवल के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मलाइका की ये गोल्डन फ्रिल लहंगे के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. आप इस लुक के लिए गोल्डन ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है सोनम कपूर का ये साड़ी लुक

2. वेडिंग के लिए परफेक्ट है मलाइका का ये लहंगा

अगर आप वेडिंग के लिए सिंपल लेकिन ट्रेंडी लहंगा ट्राय करने का सोच रही हैं तो मलाइका का ये हैवी कढ़ाई वाला ये लहंगा परफेक्ट औप्शन है. सिंपल कढ़ाई वाले लहंगे के साथ आप जंक ज्वैलरी या मिरर ज्वैलरी का इस्तेमाल करके अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

3. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये लहंगा

रोज कलर आजकल काफी पौपुलर है अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो मलाइका का ये ओल्ड रोज पिंक कलर का एम्ब्रायडरी वाला लहंगा जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को रौयल बनाएगा. साथ ही आप इसके साथ सिल्वर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी ट्राय करेंगी तो आपका लुक बेहद खूबसूरत दिखेगा.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: शिल्पा शेट्टी की ये साड़ियां करें ट्राय

4. गोल्ड और ब्राउन का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अगर आप किसी वेडिंग के लिए हैवी एम्ब्रायडरी वाला लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. गोल्डन लहंगे के साथ ब्राउन एब्रायडरी वर्क आपके लुक के लिए परफेक्ट है. ये सिंपल के साथ- साथ हैवी होने के कारण आपको रौयल लुक देगा. इसके साथ आप सिंपल इयरिंग्स के साथ हैवी मांग टीका ट्राय कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें