करवा चौथ 2022: त्योहारों पर कुछ खास हेयर डिजाइंस

त्योहारों का मौसम एक बार फिर आ गया है. हर कोई तैयार है त्योहारों का मजा लूटने के लिए. महिलाएं तो त्योहारों को ले कर बेहद उत्साहित रहती हैं. वे चाहती हैं कि इन खास मौकों पर कुछ खास दिखाई दें. इस के लिए वे महीनों पहले से तैयारियां भी शुरू कर देती हैं. लेकिन कंप्लीट मेकअप और ड्रैसअप के बाद सोच में पड़ जाती है कि हेयरस्टाइल कौन सा बनाएं? जो महिलाएं स्वयं घर पर तैयार होती हैं वे अकसर हेयर डिजाइन को ले कर परेशान रहती हैं. हम आप को कुछ बेहद आकर्षक और आसान हेयर डिजाइंस बनाने के तरीके बता रहे हैं.

जूड़ाचोटी

माथे के ऊपर के केशों को ले कर पिनअप कर लें. उस के बाद कानों के ऊपर के केशों को ले कर बैक कौंबिंग करें और इन्हें सैट करने के लिए जैल लगा लें. नीचे बचे केशों के 4-5 भाग कर लें और 1-1 भाग को उंगली पर लपेटते हुए बैक कौंबिंग के नीचे पिनअप करती जाएं. अंतिम सिरों को ऐसे ही छोड़ दें. अब केशों पर स्प्रे करें. इस के बाद पीछे जो केश बचे हैं, उन की एक पोनीटेल बना कर उस के 4 भाग कर लें. दोनों साइड के सैक्शन के रोल बना कर बैक कौंबिंग के नीचे पिनअप कर दें. नीचे के अंतिम सैक्शन पर ऐक्सटैंशन केश लगा कर एक लंबी चोटी बना लें. इस पर आर्टिफिशियल फूलों अथवा मनचाही हेयर ऐक्सैसरीज से सजावट कर दें.

स्टाइलिश जूड़ा

साइड मांग निकाल कर केशों को सैट कर लें. इस के बाद इयर टु इयर मांग निकाल कर केशों को 2 सैक्शन में बांटें और आगे के सैक्शन को बैक कौंबिंग करते समय हलका सा पफ देते हुए केशों को पिनअप करें. अब बचे हुए सारे केशों को ले कर एक पोनीटेल बना लें. पोनीटेल के केशों को 6 भागों में बांट लें. हर भाग का रोल बनाते हुए पिनअप करती जाएं, साथ में स्प्रे भी करती जाएं. चाहें तो 2 लटों को रोलर से कर्ल कर के ऐसे ही छोड़ दें. बैक कौंबिंग पर बीट्स आदि से सजावट कर लें.

जूड़ा विद बैक कौंबिंग

केशों की सीधी कंघी कर के उन की बैककौंबिंग कर लें और इयर टु इयर उन पर बीट्स लगाएं. बचे केशों की चोटी बना लें और उस पर भी बीड्स और गजरे लगा कर सजा दें.

पफ जूड़ा चोटी

सामने से छोटी मांग निकाल कर दोनों तरफ पिनअप कर के सैट कर लें. इस के बाद केशों के 2 सैक्शन करें. पहले सैक्शन को बैक कौंबिंग कर के ऊंचा सा पफ बना कर सैट कर लें और पोनीटेल बना लें. अब उस पोनीटेल के 2 भाग करें और दोनों भागों को विपरीत दिशाओं में ले जा कर सैट कर लें. उन पर फूल अथवा बीड्स से सजावट कर लें. बाकी बचे केशों की चोटी बना लें. उसे वेणी या मोतियों से सजा लें.

जूड़ा विद चोटी

यह स्टाइल हर उम्र की महिला पर सूट करता है. आमतौर पर मध्य उम्र की महिलाएं इस जूड़े को बनाना पसंद करती हैं. इसे बड़ी आसानी से घर पर ही तैयार किया जा सकता है. सब से पहले केशों को दोनों साइड से थोड़ा सा पफ दे कर पिनअप कर लें. पीछे पोनीटेल बना लें व इस के 6 भाग कर लें. 4 बड़े व 2 छोटे. केशों के इन भागों को उंगली पर रोल कर साइड में पिनअप कर लें. इस में जूड़ा पिन के स्थान पर छोटी पिनों का इस्तेमाल करें. हर 1 रोल पर साथसाथ स्प्रे भी करती जाएं. साइड के दोनों रोल्स को गोलाई दे कर जूड़े के दोनों तरफ पिनअप करें और स्प्रे कर दें. इस पर खूबसूरत हेयर ऐक्सैसरीज से सजावट कर दें.

‘हेयरस्टाइल इज ऐन आर्ट’ अकादमी की हेयर ऐक्सपर्ट गायत्री प्रभाकर से की गई बातचीत पर आधारित. 

गरबा 2022: फेस्टिवल की थकान को दूर करने के लिए बेस्ट है ये फूड

फैस्टिवल सीजन में अकसर थकान और कमजोरी के कारण हमारी हेल्थ को नुकसान होता है. वहीं गरबा की बात करें तो 4-5 घंटे लगातार डांस करने से हमारे अंदर थकान और कमजोरी हो जाती है, जो खतरनाक भी साबित हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि इस फैस्टिव सीजन में आप अपने एनर्जी लेवल को बढ़ाने के लिए अपनी डाइट पर भी ध्यान दें. लगातार काम करने से आप थकान महसूस करती हैं. अगर आप थकान से लड़ने के लिए अपने शरीर को मजबूत बनाना और एनर्जी लेवल बढ़ाना चाहती हैं तो नियमित रूप से नाश्ता करना कभी न भूलें. आइए आपको बताते कुछ ऐसे फूड सप्लिमेंट लें, जिससे आपकी हेल्थ बनी रहे….

1. फेस्टिवल थकान मिटाने के लिए परफेक्ट है ओटमील

थकान मिटाने के लिए ओटमील परफेक्ट फूड है. इस में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स ग्लाइकोजिन के रूप में शरीर में जमा हो जाते हैं और दिन भर दिमाग और मांसपेशियों को ऐनर्जी देते हैं. साथ ही इस में मौजूद पौष्टिक तत्त्व ऐनर्जी लैवल बढ़ाते हैं.

2. हर्बल ड्रिंक है फायदेमंद

हर्बल ड्रिंक, जैसे आंवला या एलोवेरा जूस या ग्रीन टी पीने से शरीर में ऐनर्जी बरकरार रहती है क्योंकि इस में अधिक मात्रा में पौष्टिक तत्त्व पाए जाते हैं जो हमारे इम्यून सिस्टम को स्ट्रौंग बनाते हैं. हर्बल टी में तो ऐंटीऔक्सीडैंट फ्लैवोनाइड तत्त्व भरपूर मात्रा में होते हैं, इसलिए इस के नियमित सेवन से कई फायदे होते हैं. जैसे पाचनतंत्र मजबूत रहता है और शरीर अंदर से साफ रहता है. ऐनर्जी भी भरपूर बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल 2019: हेल्थ का ख्याल रखना है जरूरी

3. केला दे पेन से आराम

केले में पर्याप्त पोटैशियम होता है जो शरीर में मौजूद शुगर को ऐनर्जी में बदल देता है. इस के साथ ही केले में कई और पौष्टिक तत्त्व होते हैं जो सुस्ती को दूर करते हैं, मसल्स पेन में आराम देते हैं और थकान मिटाने में मददगार होते हैं.

4. फाइबर युक्त खाएं अखरोट

वर्कआउट के बाद होने वाली थकान को दूर करने के लिए फाइबरयुक्त अखरोट खाना चाहिए. ओमेगा 3 फैटी ऐसिड से भरपूर अखरोट डिप्रेशन दूर करने में मदद करता है और थकान मिटाने में भी मददगार होता है.

5. प्रोटीन से भरपूर दही

प्रोटीन से भरपूर दही में कार्बोहाइड्रेट भी होता है जो थकान से लड़ने में मदद करता है. जब भी आप को ऐनर्जी चाहिए तब आप दही खा सकती हैं पर दही मलाई वाला नहीं होना चाहिए.

6. मेटाबौलिज्म को बढ़ाए पालक

थकान मिटाने के लिए आयरन से भरपूर पालक भी खाया जा सकता है. मेटाबौलिज्म बढ़ाना हो या ऐनर्जी के घटते स्तर को नियंत्रित करना हो, पालक फायदेमंद होता है.

7. मूंगफली करे कौलेस्ट्रोल को कम

इस में न्यूट्रिऐंट्स, मिनरल, ऐंटी औक्सीडैंट और विटामिन जैसे पदार्थ पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक हैं. इस में मोनो इनसैचुरेटेड फैटी ऐसिड भी पाया जाता है जो खराब कोलैस्ट्रौल को कम कर के अच्छे कौलैस्ट्रौल को बढ़ाता है.

8. कौफी भी है फायदेमंद

कौफी का सही मात्रा में सेवन शरीर में ऊर्जा को बूस्टअप करता है और थकान से दूर भगाता है. ऐसे में शरीर में अंदरूनी ताकत का एहसास होता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या करें जब हो वैजाइनल इन्फैक्शन

9. ड्राई फ्रूट्स

गरी, छुहारा, मुनक्का, चिलगोजा, बादाम आदि ड्राई फू्रट्स शरीर में अंदरूनी ताकत लाते हैं. इन के रोजाना सेवन करने से बौडी में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिस से शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत मिल जाती है.

10. पानी मिटाए थकान

पानी शरीर की थकान हटाने के लिए एक अच्छा स्रोत है. खूब पानी पीएं, जिस से डिहाइड्रेशन नहीं होगा और थकान महसूस नहीं होगी.

Festive Special: फैस्टिवल के रंग वुडन क्राफ्ट के संग

अवंतिका की समझ में नहीं आ रहा था कि इस बार फैस्टिव सीजन में फ्रैंड्स के बीच आइकोनिक होस्टर कैसे बने? इस के लिए उसे अनूठे उपहार भी चुनने थे ताकि फ्रैंड्स सर्कल में उस का इंप्रैशन बना रहे. उस ने कई सारे गिफ्ट कौर्नर्स, इंपोरियम, आर्ट ऐंड क्राफ्ट सैंटर्स के चक्कर काटे पर कुछ ढंग का नहीं सूझा.

एक दिन इस संबंध में बात करने पर अवंतिका की फ्रैंड आयशा ने सुझाया, ‘‘इस बार वुडन आइटम्स ट्राई क्यों नहीं करती? लुक में भी मस्त और ट्रैंड में भी फर्स्ट और फिर देने वाले पर इंप्रैशन बने वह अलग से.’’

अवंतिका को आयशा का यह आइडिया एकदम परफैक्ट लगा. अत: उस ने फटाफट पास के ही वुडन क्राफ्ट इंपोरियम में जा कर फैस्टिव सीजन के लिए खूब सारी खरीदारी की. अब वह संतुष्ट भी थी और खुश भी.

इस बार आप भी पीछे न रहें. वुडन आर्ट ऐंड क्राफ्ट शोपीस का चलन आजकल तेजी से बढ़ रहा है. ये न केवल लुक में यूनीक हैं, बल्कि बजट में भी आसानी से आ जाते हैं. हर बार वही कांच, क्रिस्टल या मैटल के उपहार देने के बजाय इस बार कुछ डिफरैंट ट्राई करें. यकीनन आप के दोस्तों को आप का यह गिफ्ट हैंपर भाएगा. बाजार में वुडन क्राफ्ट की ढेरों वैराइटी मौजूद है, जिस में आप को अपनी चौइश का बहुत कुछ मिल जाएगा. महंगे व उबाऊ गिफ्ट्स को आज वुडन क्राफ्ट बखूबी रिप्लेस कर रहा है.

क्या चुनें?

वुडन आर्ट शोपीसों की एक वाइड रेंज बाजार में मौजद है, लेकिन कहीं से भी न खरीदें. किसी विश्वसनीय इंपोरियम से ही खरीदें. गूगल पर सर्च कर ऐसे किसी इंपोरियम या आर्ट गैलरी का पता कर सकती हैं.

अगर किसी फीमेल फ्रैंड को गिफ्ट करना है, तो आजकल वुडन ज्वैलरी बौक्स, रिंग कैबिनेट, वुडन वैनिटी बौक्स, बैंगल्स बौक्स आदि काफी चलन में हैं. अपनी फ्रैंड की चौइस व जरूरत के हिसाब से इन में से कुछ भी चुन सकती हैं.

अगर बात मेल फ्रैंड को गिफ्ट करने की हो तो वुडन पैन स्डैंड, वुडन पियानो, वुडन टी कोस्टर, वुडन टेबल वाच, वुडन कैलेंडर, कार्ड होल्डर, वुडन क्लौक आदि चुन सकती हैं. ये अलग-अलग शेप्स व डिजाइनों में मार्केट में उपलब्ध हैं. इन में

प्लेन मीनाकारी व कट वर्क के औप्शन भी मौजूद हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

– वुडन शोपीसों की अपर पौलिश जरूर चैक करें. ओल्ड व रिजैक्टेड पीसों की पौलिश उड़ चुकी होती है. कई बार शौपर इन की रीपैकिंग कर देते हैं. शोपीस लेते वक्त आउटर लेयर पौलिशिंग जरूर चैक कर लें.

– रफ वुडन सरफेश, क्रैक्स व कट की समस्या आम है, इसलिए आइटम लेते वक्त क्रैक्स व टियरनैस की भीतरबाहर से अच्छी तरह जांच कर लें.

– स्मौल साइज वाले ज्यादातर शोपीसों को गोंद या फैविकौल से चिपका कर आकार दिया जाता है. पुराना हो जाने के कारण कई बार जोड़ खिसकने लगते हैं और उन के बीच गैप आ जाता है. ऐसे में इन गैपों की जांच जरूर कर लें. कोशिश करें कि स्क्रू, पेच से जोड़ी गई आइटम्स ही लें. वे टिकाऊ होती हैं.

– सस्ते दाम पर आकर्षित न हों, अगर क्वालिटी अच्छी है तो प्राइस से समझौता न करें.

रेडी टू वीयर साड़ी बनाने के 8 टिप्स

फेस्टिव सीजन प्रारम्भ हो चुका है. भारतीय संस्कृति में उत्सव सुंदर सुंदर वस्त्र, मिठाईयां और भांति भांति के व्यंजन अपने साथ लेकर आते हैं. इन दिनों महिलाएं भी विभिन्न पर्वों पर सज धज कर तैयार होतीं हैं. साड़ी हर महिला को पसन्द होती है यूं भी साड़ी भारतीय महिलाओं का  एक ऐसा परिधान है जो प्रत्येक उम्र, शेप और वर्ग पर फबती है क्योंकि इसमें पहनने वाले के अनुकूल ढल जाने की क्षमता होती है. आजकल साड़ी ऑकेजन पर पहने जाने वाला परिधान हो गया है…परन्तु अक्सर महिलाएं ऑकेजन पर भी साड़ी पहनने से कतराती हैं क्योंकि उन्हें साड़ी पहनना बहुत मुश्किल काम लगता है यद्यपि बाजार में आजकल रेडी टू वीयर साड़ी उपलब्ध हैं परन्तु एक तो इनकी कीमत अधिक होती है दूसरे आप अपनी मनचाही साड़ी भी नहीं पहन पातीं इसलिए आज हम आपको घर पर ही रेडी टू वीयर साड़ी बनाना बता रहे हैं जिसे आप पहले से बनाकर रख लीजिए और फेस्टिवल के समय मिनटों में पहन लीजिए इसे बनाना भी बहुत आसान है तो आइए देखते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है-

स्टेप 1-साड़ी को खोलकर साड़ी के प्रारंभिक सिरे और पल्लू के 1-1 मीटर भाग को छोड़कर 1 सेफ्टी पिन लगा दें इस प्रकार बीच का लगभग 3.50 मीटर साड़ी का हिस्सा अलग हो जाएगा.

स्टेप 2-अब बीच के छूटे हुए लगभग साढ़े तीन मीटर साड़ी की उंगलियों की सहायता से प्लीट्स बनाकर अंदर की तरफ से बड़ा सेफ्टी पिन लगा दें.

स्टेप 3-इन प्लीट्स पर आप फ्रंट साइड से  मनचाहे डिजाइन का फैंसी पिन भी लगा सकतीं हैं.

स्टेप 4-पल्लू के छुटे हिस्से की भी लंबाई में प्लीट्स बनाकर पिन लगाएं. पल्लू के नीचे की साइड पर भी पिन लगा दें ताकि पल्लू की प्लीट्स पहनते समय आपको कन्फ्यूज न करें. प्लीट्स में बीच में भी 2-3 जगह पर सेफ्टी पिन लगाएं ताकि आसानी से आप पहन सकें.

स्टेप -5-पल्लू की प्लीट्स बनाते समय ध्यान रखें कि ऊपरी प्लीट अन्य प्लीट्स से थोड़ी चौड़ी रहे ताकि ब्लाउज का फ्रंट पोर्शन पूरी तरह कवर हो जाये.

स्टेप 6-जब भी आपको पहनना हो आप पेटिकोट में शुरू के छोड़े हिस्से को खोंसे, पल्लू की प्लीट्स को पीछे से घुमाकर सामने लाएं और ब्लाउज में अटैच करें, फ्रंट प्लीट्स को भी पेटिकोट में खोंसे 5 मिनट में आप साड़ी पहनकर तैयार हो जाएंगी.

स्टेप-7-अंत में शोल्डर पर आ रही पल्ले की प्लीट्स को एक पिन की सहायता से ब्लाउज में अटैच कर लें, पल्लू के शेष सभी पिन्स को निकाल दें.

-स्टेप 8-ध्यान रखें कि साड़ी को साइड से ब्लाउज और सामने से पेटिकोट से अटैच अवश्य कर लें ताकि साड़ी इधर उधर न खिसके.

Festive Special: Newly Weds के लिए होम डेकोर टिप्स

जहां तक घर सजाने का सवाल है इसमें पुरुष और महिलाओं की पसंद अलग-अलग होती है. नव विवाहितों के लिए घर सजाना ज्यादा परेशानी भरा होता है. आपको समझ नहीं आएगा कि घर को कैसे सजाएं? नवविवाहित जोड़ों के लिए घर सजाने के कुछ आइडिया आपकी मदद कर सकते हैं.

अपने पहले घर को सजाने में आप दोनों के आइडिया भी आपस में टकरा सकते हैं. यह खास तौर पर तब होता है यदि आप दोनों अलग-अलग माहौल में पले बढ़े हैं. झुंझलाने की बजाय दोनों के आइडियाज को आपस में मिलाकर घर को एक विशेष लुक देते हुये इस समस्या का समाधान किया जा सकता है.

नव विवाहितों के लिए घर सजाने के टिप्स-

जगह

नए घर को सेट करते समय कमरों की स्पेस और साइज पर ध्यान दें. यदि आपके पास जगह कम है तो आप मल्टी-परपज फर्नीचर ले सकते हैं. उदाहरण के लिए कम वजन वाला सोफा जो कि बैड का रूप भी ले लेता है. यदि आपके पास जगह ज्यादा है तो आप उस जगह को डिवाइड कर छोटे हिस्से कर लें. उदाहरण के लिए आप लिविंग रूम के छोटे हिस्से में कॉफी टेबल के पास सोफा या चारों और कुर्सियां लगाकर ग्रुप टॉक की जगह बना सकते हैं. नव विवाहितों के लिए घर सजाने का यह एक अच्छा आइडिया है.

ये भी पढ़ें- Festive Special: कम बजट में करें स्मार्ट शॉपिंग

बजट

आपको घर को सेट करने की शुरुआत बजट का हिसाब लगाकर करना चाहिए. निर्धारित करें कि घर में क्या जरूरी सामान चाहिए? और फिर अपने बजट के अनुसार सामान खरीदें. होम स्टोर्स में जाएं, जरूरी चीजों की कीमतें देखें और फिर खरीदें. नए घर को सेट करते समय यह बहुत ध्यान देने वाली बात है.

फर्नीचर

घर को फर्नीचर से ज्यादा ना भरें. घर की जरूरी चीजें जैसे सोफा, बैड, डायनिंग सैट और स्टोरेज कैबिनेट आदि पर ज्यादा ध्यान दें. ट्रेंड्स को फॉलो करने में अंधे ना बने. बीन बैग्स, आर्ट वर्क, शो-पीस आदि चीजों को जरूरी चीजों के बाद खरीदें. सब चीजें तरीके से खरीदें. यह भी नव विवाहितों के लिए घर सजाने का अच्छा आइडिया है.

रिसर्च

घर के कमरों को ध्यान से देख लें और खास तौर पर बिना किसी साज-सज्जा के. यदि आप अपनी बालकनी को सुस्ताने की जगह बनाना चाहते हैं तो यहां पर झूला या किताब की दराज लगा दें. यह घर सजाने का बहुत महत्वपूर्ण बिन्दु है.

सुविधा

घर होता है सुविधा के लिए. इसलिए घर को ज्यादा नहीं भरें. हर चीज को साफ-सुथरे तरीके से रखें. अगर फर्नीशिंग ज्यादा हो जाये तो भी अफसोस ना करें. आप इसे समय के साथ ठीक कर सकते हैं. हाल-फिलहाल आपका ध्यान घर को रहने की एक सुविधाजनक जगह बनाने पर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद तुरंत उठाएं ये 5 स्‍टेप

शांति से काम करें

घर सेट करते समय शांति और समझौते से काम लेना बहुत जरूरी है. आपकी तरह ही आपके पार्टनर के लिए भी घर सजाना नई बात है. एक दूसरे की पसंद और आइडिया का सही तालमेल बिठाएं और दोनों के दिमाग से घर को एक शानदार और खास लुक दें. नवविवाहित जोड़ों के लिए घर सजाना नया है इसलिए आपको अपने पर्याप्त विचार रखने चाहिए.

Festive Special: त्योहारों के मौसम में Skin को ऐसे रखें जवां

त्योहारों के मौसम के शुरू होते ही सर्दियों की आहट भी आने लग जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि त्योहारों के इस मौसम में त्वचा को कैसे रखें जवां और चमकदार.

ऐसे रखें त्वचा को जवां जवां

पपीता, शहद और नींबू को आपस में मिलाकर लगाये. पपीता में मौजूद पपेन नाम का एंजाइम प्राकृतिक तरीके से मृत त्‍वचा की परत को उतारता है. एंटी-बैक्टीरियल गुण से युक्त शहद त्‍वचा को मुलायम बनाता है. जबकि साइट्रिक एसिड युक्त नींबू त्‍वचा को चमकाने का काम करता है.

चीनी, नींबू का रस और आलिव आयल को एक साथ मिक्स करके आप बाडी स्‍क्रब तैयार कर सकती हैं. मुलायम त्वचा के लिए यह स्क्रब सही है. इसके मिश्रण को अपने शरीर पर चीनी के घुलने तक धीरे-धीरे रगड़ें. इससे त्वचा की रंगत निखरती है.

ये भी पढ़ें- Festival Special: इन 11 Makeup टिप्स से बनाएं लुक को खास

हल्दी, चंदन पाउडर, बेसन और दूध का उबटन त्वचा पर लगाएं. इसका जादुई स्पर्श अपकी त्वचा को त्‍वचा को चमकाने में आपकी मदद करेगी. एंटी-आक्‍सीडेंट गुणों से भरपूर हल्‍दी और चंदन त्वचा में कसाव लाते हैं, जबकि बेसन मृत त्वचा को हटाकर त्वचा को प्रोटीन उपलब्‍ध करवाता है. दूध त्‍वचा की रंगत को निखारने का काम करती है और त्वचा को मुलायम बनाती है.

अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो त्वचा से ब्लैकहेड्स और अतिरिक्त आयल हटाने के लिए कोई अनाज वाले स्क्रब का इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा की ऊपरी परत हेल्दी रहेगी, मुंहासे नहीं होंगे और त्वचा चमकदार बनी रहेगी.

दही, एवोकाडो और शहद को मिक्स कर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा में निखार आता है. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्‍वचा की चमक बरकरार रखने वाले कोलेजन का उत्‍पादन करता है. एवोकाडो में आवश्‍यक फैटी एसिड होता है, जो त्‍वचा को मजबूत, नरम और अधिक लचीला बनाने में मदद करता है.

पपीता, एवोकाडो, ककड़ी के गूदे में दो चम्मच क्रीम मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे त्‍वचा पर 20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद हल्‍के गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें.

ये भी पढ़ें- Festive Special: गरबा नाइट पर आप दिखें कुछ खास

Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

त्यौहार आते ही चारों तरफ खुशी का माहौल दिखाई पड़ता है. ऐसे में सबसे जरुरी होता है कि आप क्या खास पहने कि आप सबसे अलग दिखें. इस मौसम में प्रिंट्स और एम्ब्रोइडरीस की खास झलक हर जगह दिखाई पड़ेगी. फ्रेश लुक और फ्री फ्लो फैशन सबको आकर्षित करता है. इस बारे में मैक्स फैशन के डिजाइनर कामाक्षी कौल बताती है कि फैशन चाहे कुछ भी हो मिक्स एन मैच और फ्यूजन के साथ कपड़े को पहनने से उसमें एक नयी चमक आ जाती है. कुछ टिप्स निम्न है.

• ट्रेडिशनल कपड़े जो कंटेम्पररी लुक देते हैं. किसी भी लाइट कलर के मैक्सी ड्रेस को लें. उसके साथ हैवी कान और गले की नेकपीस पहने. इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा और इसे आप किसी फॅमिली फंक्शन में पहन सकती है.

• त्योंहारों में किसी भी तरह के पोशाक अगर आपने सही तरह से कैरी किया है तो वह खास ही लगता है. इसमें अगर कढ़ाई किया हुआ हो. तो सबसे अलग दिखता है. मसलन महीन कसीदाकारी. बंधेज और चटक फुलकारी जैसे डिजाईन कपड़ो की शोभा को अधिक बढ़ाते है. ऐसे कपड़ों के साथ गहने हलके पहनकर कढ़ाई को उभार दिया जा सकता है. ऐसे पोशाक अधिकतर पारिवारिक पार्टी के लिए अच्छा होता है.

• फ्लेयर वाले कपड़े आज काफी चलन में है.ये पहनने में जितने आरामदायक है उतना ही इसे कैरी करना भी आसान होता है. अगर आपको मौडर्न लुक देना है. तो कम प्लीट्स का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

• कपड़ो के साथ-साथ फेस्टिव सीजन में अपने लुक को भी इम्प्रूव करें.जिसमें फुटवियर के साथ-साथ मेकअप और एक्सेसरीज का भी सही प्रयोग करना जरुरी होता है.

• चटकदार रंग हर मौसम में चलता है. इसमें गुलाबी. ओरेंज. नेवी ब्लू.लाल आदि सभी त्योहारों के लिए खास है. इसमें अगर गोल्डन टच हो तो ये और भी सुंदर दिखता है.

• ट्रेडिशनल साड़ियाँ हर त्यौहार में पहनी जा सकती है इसका एक खास अंदाज़ होता है.ऐसे में कुछ खास दिखना हो. तो एथनिक को मौडर्न टच दे. मसलन हाई स्लीटेड ब्लाउज जो आपको कुरते जैसा लुक देगा. प्लेन साड़ी के साथ ये बहुत ही अलग दिखेगा.

• लीक से हटकर दिखने के लिए सिल्वर या प्रिंट वाली मिडी ड्रेस पहन सकती है. इसके अलावा मेक्सी गाउन भी पहन सकती है.

• ट्रेडिशनल लुक के लिए ग्रेसफुल कुर्ता. पलाज़ो पेंट के साथ पहने. साथ में मेहंदी लगे हाथ और कान में झुमका. इसकी शोभा को और बढ़ा देंगे. इसके अलावा एक खूबसूरत दुपट्टा या स्कार्फ भी गले के चारों ओर लपेट सकती है.

• जो महिलाएं अपने पोशाक को लेकर थोड़ी उलझन में है वे महिलाएं प्लेन टी शर्ट के साथ धोती पेंट पहन सकती है. ये धोती पेंट खूबसूरत चटक रंग में आती है. इसके साथ एक सुंदर नेकलेस इसकी शोभा को और अधिक बढाती है.

ये भी पढ़ें- Festive Season दिखें कांफिडेंट एंड स्टाइलिश

• महिलाये ही नहीं. पुरुष भी त्योंहारों में खास लगने की कोशिश करते है. ऐसे में उनके लिए कुर्ता पायजामा जिसपर थोड़ी कढ़ाई हो. त्यौहार को आकर्षक बना देते है.इसके अलावा इंडो वेस्टर्न कोट को पटियाला सलवार. ट्राउजर्स.शेरवानी और धोती के साथ पहना जा सकता है.कलर्स. कट्स और डिजाईन के साथ नये प्रयोग करने से स्टाइल में क्रिएटिविटी आती है. वैसे ही हलके और गहरे रंग के कॉम्बिनेशन वाले अटायर्स भी आपको अलग लुक दे सकते है.

• बच्चों के लिए वही पोशाक चुने. जो उन्हें आराम और आनंद दें.क्योंकि ये त्योहारों का मौसम है जहाँ हर किसी को खुश रहना जरुरी है.

फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों में सुर्खियों में बना हुआ है, जिसकी वजह कार्तिक यानी मोहसिन खान और सीरत यानी शिवांगी जोशी की शो से अलविदा होने के चलते है. वहीं खबरे हैं कि शो से जुड़ने वाली स्टारकास्ट भी चुन ली गई है, जिसमें बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी एक्ट्रेस प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) का नाम भी शामिल है. लेकिन आज हम प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) के किसी शो की नहीं बल्कि उनके लुक्स की बात करेंगे, जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकती हैं. ये लुक्स आपके फैशन पर चार चांद लगा देंगे. तो आइए आपको बताते हैं प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) के फेस्टिव लुक्स की झलक…

नायरा को देती हैं टक्कर

सीरत हो या नायरा हर रोल में शिवांगी जोशी ने अपने फेस्टिव लुक्स से फैंस का दिल जीता है. लेकिन बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी प्रणाली ठाकुर का भी फैशन किसी से कम नही हैं. हौट अवतार से लेकर इंडियन लुक में फैंस का दिल जीतती हैं. उनका हर लुक फैंस को इंस्पायर करता है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स

लहंगे में जीता फैंस का दिल

हाल ही में प्रणाली ठाकुर अपना लहंगा फ्लौंट करती नजर आईं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ग्रीन कलर का लहंगा पहने प्रणाली अपनी अदाओं से फैंस को दिवाना बनाती नजर आईं थीं. उनका लुक देख फैंस प्यार कमेंट्स की बरसात करने लगे थे.

साउथ इंडियन लुक में लगती हैं कमाल


फेस्टिव सीजन में हर कोई नया नया लुक ट्राय करता है और अगर आप भी फेस्टिव सीजन में अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो प्रणाली ठाकुर का साउथ इंडियन लुक ट्राय करना ना भूलें.

ये भी पढ़ें- फैशन में किसी से कम नहीं हैं Bigg Boss 15 में नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश, देखें फोटोज

Festive Season में घर सजाएं ऐसे

त्योहारों के शुरू होते ही लोगों में उत्साह भर जाता है. वे अपने घरों की सजावट को एक नया पारंपरिक और आधुनिक रूप देना चाहते हैं ताकि अपने मेहमानों के साथ इन्हें दोगुने उत्साह से मना सकें.

अपने घर की सजावट को नया रूप देने के लिए कई चीजें हैं. तरह तरह के सजावट के सामान सहित और कई तरह से घर की सजावट कर सकते हैं. अपने घर को निखार सकते हैं और अपने प्रियजनों की प्रशंसा पा सकते हैं.

प्रकाश

घर को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न लाइट्स का प्रमुख स्थान है. दीवाली, क्रिसमस, गुरु नानक जयंती आदि पर मोमबत्तियों के प्रकाश का अपना महत्त्व है. चमकीले रंगों की शानदार मोमबत्तियों का विभिन्न आकारों में उपलब्ध आकर्षक मोमबत्ती स्टैंड, टी लाइट स्टैंड, ग्लास वोटिव के संग्रह के इस्तेमाल से आप अपने त्योहारों को उज्जवल कर सकते हैं. भारतीय घरों में अगर तांबे के दीपक का प्रयोग न हो, तो त्योहार कुछ अधूरा सा लगता है. ऐसे में तांबे के दीपक का अपना अलग महत्त्व है. घर के दरवाजों पर लालटेन के आकार के वोटिव या लौन में मोमबत्ती टी लाइट होल्टर्स के जरीए घर को शानदार रूप दे सकते हैं. सुगंधित मोमबत्तियों का इस्तेमाल आप को सम्मोहित कर सकता है. शानदार लैंप शेड्स के द्वारा अपने इंटीरियर को नया लुक दे सकते हैं. कोने में रखा एक लंबा लैंप शेड आप के कमरे को रोशनी से भर कर बैडरूम की सुंदरता में चार चांद लगा सकता है.

सैंटर पीसेज

सैंटर पीसेज के बिना देशी डैकोर अधूरा है. इन का उपयोग करते हुए अपने घर को पारंपरिक रूप दे सकते हैं. आजकल विभिन्न रूपों में उपलब्ध पारंपरिक या आधुनिक शैली की मूर्तियां सब से अधिक पसंद की जाती हैं. आप इन्हें पारंपरिक प्राकृतिक रंगों में उपलब्ध पुष्पों जैसे लाल, संतरी आदि का प्रयोग कर जीवंत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स

सजावटी वास या फूलदान

फूलों का भारतीय संस्कृति में खासा महत्त्व है. घर आए मेहमान का गर्मजोशी से स्वागत करने, घर को सुगंधित और सुंदर दिखाने के लिए फूलों का उपयोग करते हैं. सुंदर लिली, ट्यूलिप और आर्किड के फूल घर को सुगंधित रखते हैं. आप इन्हें बाजार में उपलब्ध सुंदर फूलदानों में रख सकते हैं. फूलदान निश्चित रूप से आप के घर के सौंदर्य में चार चांद लगा देते हैं.

रग्ज और कालीन

आप अपने फर्श को रग्ज और कालीनों का उपयोग कर सजा सकते हैं. अपने घर के बाहरी हिस्सों जैसे आंगन और बरामदों में हाथों से बुने सुंदर कालीनों और रग्ज का उपयोग कर के महमानों पर छाप छोड़ सकते हैं.

चादरें/कुशन कवर/रुफुस

त्योहारों में बिस्तर पर वाइब्रैंट रंगीन चादरों के खूबसूरत संग्रह से आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं. कमरों में रखे शानदार डिजाइन वाले कुशन कवर्स भी सब का ध्यान आकर्षित करते हैं. बगीचे में सुंदर रुफुस का इस्तेमाल भी आप के बगीचे को और भी सुंदर बना सकता है.

ऐक्सैंट फर्नीचर

ऐक्सैंट फर्नीचर अपने अनोखे डिजाइन से सब का ध्यान आकर्षित करता है. आजकल बाजार में ऐक्सैंट कुरसियों, वुडन चैस्ट, साइड टेबल्स से ले कर सुंदर काउचेज तक की भरमार है. इन त्योहारों में ऐसे फर्नीचर का इस्तेमाल हम घर की शोभा बढ़ाने के साथसाथ आप की सूझबूझ का परिचय भी देता है.

ये भी पढ़ें- जब खरीदें औनलाइन फर्नीचर

डैकोरेटिव आईने

डैकोरेटिव आईनों का इस्तेमाल घर में अतिरिक्त जगह का भ्रम बनाता है और प्रवेश के चित्र को प्रतिबिंबित करता है, जो घर में गुडलुक और चार्म का प्रवेश भी करता है. इन छोटी कलात्मक चीजों से आप अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं.

दस्तकारी आईनों का इस्तेमाल घर को खास सुंदरता प्रदान करता है. आप बाजार में उपलब्ध आईनों जैसे बाथरूम दर्पण, विंटेज दर्पण या सजावटी दीवार दर्पण में से अपने लिए सही विकल्प चुन सकते हैं.

– नितीश चंद्रा, मैडहोम डौट कौम

Festive Season में यूं सजाएं घर

त्योहारों की बात हो और घर को सजाने का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि त्योहारों के लिए बाहर जा कर शौपिंग करने व घर को सजाने से न सिर्फ हमारा मूड ठीक होता है, बल्कि घर भी खूबसूरत बनता है. लेकिन इन त्योहारों पर आप को थोड़ा संभलना होगा और अपने कदमों को घर तक ही सीमित रख कर   घर के नए मेकओवर के बारे में सोचना होगा क्योंकि तीसरी लहर की चेतावनी जो है.

ऐसे में हम आप को कुछ टिप्स बताते हैं, जिन से आप भी सुरक्षित व आप घर बैठे अपने घर को खूबसूरत बना कर उसे सैंटर औफ अट्रैक्शन बना सकती हैं. तो जानिए उन टिप्स के बारे में:

पोजीशन चेंज करें

जब भी घर को नया लुक देने की बात आती है तो या तो हमारे दिमाग में घर के इंटीरियर को चेंज करने की बात आती है या फिर घर में रखे फर्नीचर को बदलने के बजाय उस की जगह को बदलने की क्योंकि इस से भले ही चीजें वही होती हैं, लेकिन उन की जगह बदलने से घर फिर दोबारा से नया सा लगने लगता है. ऐसे में इन त्योहारों पर घर से बाहर जाना इतना सेफ नहीं है, तो इंटीरियर के आइडिया को इस बार छोड़ना ही आप के लिए फायदेमंद रहेगा.

ऐसे में आप अपने लिविंगरूम व बैडरूम की सैटिंग को चेंज कर के घर को दे सकती हैं नया लुक. सिर्फ सैटिंग ही चेंज न करें, बल्कि सोफे को नया लुक देने के लिए भी उस के स्टाइलिश डिजाइनर औनलाइन कवर्स खरीदें.

आजकल कुशंस का काफी ट्रैंड हैं, ऐसे में आप अपने बैड पर स्टाइलिश चादर के साथ छोटेछोटे कुशंस लगा कर रूम के लुक को चेंज करने के साथसाथ अपने बैड को भी नया लुक दे सकती हैं. बस आप को यह देखना है कि सैटिंग कैसे करें, ताकि आप का घर बड़ा भी लगे और खूबसूरत भी.

ये भी पढ़ें- False Ceiling से अपने घर को करें जगमग

वौल स्टीकर से सजाएं दीवारों को

अगर आप के घर की दीवारें कई जगह से गंदी हो रही हैं और आप यह सोच रही हैं कि अभी माहौल ऐसा नहीं है कि घर में सफेदी करवाई जाए तो आप घर की उन जगहों को ढकने के साथसाथ दीवारों को सुंदर दिखाने के लिए वौल स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के लिए औनलाइन आप को बैस्ट विकल्प मिल जाएंगे. आप दीवार के लिए आजकल ट्रैंड में चल रहे मधुबनी वौल स्टीकर, थ्री डी वौल स्टीकर, नेचर को रिप्रैजेंट करने वाले वौल स्टीकर, छोटे से ले कर बड़े वौलपेपर से आप अपने घर को खुद सजा सकती हैं.

बस जब भी इन्हें खरीदें तो साइज को अच्छे से देखने के बाद ही खरीदें. इन स्टीकर्स की खास बात यह है कि इन्हें आप खुद भी आसानी से लगा सकती हैं. ये पौकेट फ्रैंडली होने के साथसाथ आप के घर को कूल लुक देने का भी काम करते हैं.

बालकनी को सजाएं यों

अगर आप नेचर लवर हैं और आप को अपनी बालकनी को पौधों से सजाने का शोक है तो आप का यी शौक ही आप की बालकनी को इन त्योहारों पर खूबसूरत लुक देने का काम करेगा. इस के लिए आप ने जो भी गमले पहले से लगाए हुए हैं, उन्हें कलर्स से रंग कर नया लुक दे सकती हैं, जिस से आप की बालकनी खिल उठेगी. आप औनलाइन भी खूबसूरत गमले खरीद सकती हैं.

लेकिन पहले आप अपने पुराने गमलों को खूबसूरत बना कर उन्हें नया बनाने की कोशिश करें क्योंकि इस से आप का बजट भी नहीं बिगड़ेगा और आप की क्रिएटिविटी से इन त्योहारों पर आप की बालकनी को भी खूबसूरत लुक मिल जाएगा. आप अपनी बालकनी की ग्रिल्स को भी खुद से रंग कर उन्हें नया जैसा लुक दे सकती हैं. यहां तक कि आप इंडोर प्लांट लगे गमलों को खुद सजा कर लिविंगरूम की शोभा को भी बढ़ा सकती हैं.

नए परदों से नया लुक

कहते हैं कि अगर घर को नया लुक देना हो तो सब से पहले घर के परदों में बदलाव लाना चाहिए क्योंकि परदे घर में नई जान डालने का काम जो करते हैं. ऐसे में आप तुरंत औनलाइन परदे न खरीद लें, बल्कि पहले सर्च करें कि आजकल कौन से परदे ट्रैंड में चल रहे हैं. यह भी देखें कि आप के घर का इंटीरियर व वौल पेंट कैसा है कि आप के पूरे घर में एक जैसे परदे अच्छे लगेंगे या फिर कंट्रास्ट में परदे डालना ज्यादा अच्छा लगेगा.

वैसे आप को बता दें कि ज्यादा भारी व मोटे परदे एक तो आप के घर में अंधेरा रखने का काम करते हैं साथ ही इन से घर थोड़ा छोटा भी लगता है और ये ज्यादा महंगे भी होते हैं.

ऐसे में आप अपने घर में हलके, कलरफुल, मिक्समैच करते, एर्थ टोन्स, ऐक्सोटिक प्रिंट्स, पैटर्न प्रिंट्स, बोल्ड स्टेटमैंट कलर्स का चयन कर सकती हैं क्योंकि ये आंखों को अच्छा लगने के साथसाथ घर को खूबसूरत तो दिखाते ही हैं साथ ही काफी कंफर्ट फील भी देते हैं. आप अगर रूम में खूबसूरती के मकसद से ही परदे डाल रही हैं तो आप नेट, लेयर्स, रफ्ल वाले परदों का भी चुनाव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-इस Festive Season डर नहीं लाएं खुशियां

इन्हें खरीदने के लिए आप को मार्केट नहीं जाना, बल्कि औनलाइन इन्हें साइज के हिसाब से खरीद सकती हैं क्योंकि इस से एक तो आप को घर बैठे सामान मिल जाएगा और दूसरा पसंद नहीं आने पर इन्हें बदलने का भी औप्शन जो रहता है.

सैंटर टेबल को सजाएं रोज पेटल्स से

घर में लिविंगरूम ही वह जगह होती है, जहां लोगों का ध्यान सब से ज्यादा जाने के साथसाथ यह जगह घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं. ऐसे में आप को सिर्फ अपने सोफे पर ही ध्यान नहीं देना है, बल्कि सैंटर टेबल को भी सजाने की जरूरत होगी ताकि आप का कमरा पौजिटिव वाइब्स देने के साथसाथ खिल उठे. इस के लिए आप अपनी सैंटर टेबल को रोज पेटल्स से सजा सकती हैं. उस के सैंटर में कांच का छोटा सा फ्लौवर पौट लगा कर उस के आसपास गुलाब की पत्तियों से सजा सकती हैं या फिर आप टेबल पर खूबसूरत सी वुडन टोकरी ले कर उस में कलरफुल आर्टिफिशियल फ्लौवर डाल कर बीच में कैंडिल लैंप या दिया लगाएं.

यह आप की सैंटर टेबल को फ्रैश फील देने के साथसाथ त्योहारों के लिए भी रेडी करेगा. अगर आप ने लिविंगरूम में शोकेस भी रखा हुआ है तो आप उस पर छोटेछोटे शोपीस, छोटेछोटे टेडी बीयर या फिर अगर ओपन शोकेस है तो आप उस पर वाटरफौल शोपीस भी लगा सकती हैं. अगर आप इस तरह से रूम को सजाएंगी तो आप की नजर ही आप के घर से नहीं हटेगी.

लाइटिंग भी हो खास

त्योहारों पर घर व बाहर लाइटिंग का खास महत्त्व होता है. इस के लिए लोग कई दिन पहले से तैयारी करनी शुरू कर देते हैं. तो आप भी पीछे न रहें, बल्कि इन त्योहारों पर अपने घर को कम बजट में बैस्ट लाइटिंग विकल्पों के साथ सजाएं. इन के लिए आप सोलर पावर स्ट्रिंग लाइट्स लगवा सकती हैं. इस के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है, बल्कि यह इंटरनल बैटरी से औपरेट होती हैं. ये लाइट्स बाहर की सजावट जैसे गार्डन, प्लांट्स को सजाने के लिए उपयुक्त होती हैं.

वहीं मल्टी कलर एलइडी लाइट्स से भी आप अपने घर की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. आप लेजर लाइट प्रोजैक्टर से भी लाइटिंग कर सकती हैं. यहां तक कि आप लाइट फैस्टिवल पर ग्लो स्टिक्स से घर में लाइट कर सकती हैं. ये वन टाइम होती हैं. इन्हें जलाते ही ये कलरफुल स्टिक्स अपनेआप जलना शुरू हो जाती हैं.

अलग अंदाज में सजाएं मेन गेट को  

जब कोई त्योहारों पर घर में आता है तो उस की पहली नजर ही दरवाजे पर पड़ती है और इस की सजावट घर में पौजिटिविटी लाने का भी काम करती है.

ये भी पढ़ें- जिद्दी बच्चे को बनाएं समझदार

ऐसे में जब बात हो घर के मेन गेट को सजाने की तो आप हाथ से तरहतरह की चीजें बना कर उन से दरवाजे को सजा सकती हैं. आप लो बजट में भी सुंदर बंदरवाल खरीद कर अपने मैन गेट को खूबसूरत बना सकती हैं. आप मेन गेट के कौर्नर पर खूबसूरत सा फ्लौवर पौट और उस पर लाइटिंग कर के या फिर उसे रिंबस से सजा कर भी डैकोरेट कर सकती हैं. इस से आप का घर अंदर व बाहर दोनों जगहों से खूबसूरत दिखेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें