टीनएज में जिम जाने के फायदे

जब से लौकडाउन हुआ, 12 वर्षीया निया घर के अंदर कभी लैपटौप तो कभी मोबाइल के साथ व्यस्त रही. वह कभी चिपस के पैकेट खाली करती रहती तो कभी किचेन में जा कर मैगी, पास्ता बना कर ले आती, ‘मौम, प्लीज टेस्ट.’ वर्तिका भी थोड़ाबहुत खा लेती और बेटी की तारीफ भी कर देती. उन्होंने यह ध्यान ही नहीं दिया कि निया का वेट कितना बढ़ता जा रहा है.

सालडेढ़साल तक तो निया फूल कर डब्बा बन चुकी थी. अब उन्होंने निया के खानेपीने पर रोकटोक लगानी शुरू की तो वह उन से उल?ा पड़ती क्योंकि बढ़ती उम्र और दिनभर खाते रहने की उसे आदत पड़ चुकी थी. मां वर्तिका परेशान रहतीं लेकिन उन के मन में यह धारणा थी कि इस उम्र में जिम जाने से निया की ग्रोथ प्रभावित होगी और उस की लंबाई नहीं बढ़ पाएगी.

वर्तिका बेटी के बढ़ते मोटापे को देख कर चिंतित रहती थीं. एक दिन उन की सहेली शैलजा आई जो स्वयं इस समस्या से दोचार हो चुकी थी. उस ने बेटी को आउटडोर गेम्स के साथ डाइट कंट्रोल की सलाह दी. लेकिन इन सब के बाद भी कुछ फायदा नहीं दिखा तो उन के पति ने बेटी को जिम जौइन करवाया.

वहां पर ट्रेनर ने बताया कि 12-13 साल की उम्र में हड्डियां और अंग मजबूत हो जाते हैं. इस समय घर में ऐक्सरसाइज और बाहर साइक्ंिलग, स्विमिंग या गेम्स खेल कर शरीर की हड्डियों को मजबूती मिलती है परंतु यदि यह सुविधा नहीं प्राप्त है तो जिम में ट्रेनर की देखरेख में हलकी ऐक्सरसाइज करनी चाहिए. 14-15 वर्ष की उम्र में शरीर का लचीलापन समाप्त हो जाता है और इसी उम्र में जिम जाना शुरू कर देना चाहिए.

अपनी लुक और फिटनैस को ले कर हर यंगस्टर क्रेजी है लेकिन टीनएजर में आजकल यह क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है. जहां लड़कियां जीरो फिगर और स्लिम लुक के लिए जिम जाना चाहती हैं वहीं लड़के सिक्सपैक एब्स, मसल्स और बौडी को ले कर परेशान रहते हैं. कई पेरैंट्स अपने बच्चों को छोटी उम्र में ही जिम भेजने लगते हैं. इस से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है. जिम जाने की सही उम्र क्या है, इस की जानकारी होनी जरूरी है, तभी हम जिम का सही लाभ उठा सकते हैं.

हमारे शरीर का विकास जन्म से ही होना शुरू हो जाता है. 2-4 महीने का बच्चा भी हाथपांव मारने लगता है, यहीं से उस की कसरत शुरू हो जाती है. जैसेजैसे बच्चा बड़ा होता है, उस के चलने, दौड़ने और खेलनेकूदने से उस की हड्डियों में मजबूती आने लगती है. 5 से 8 साल के बच्चों को घरेलू खेल खेलने के लिए खेल के मैदान में भेजना चाहिए, जिस से उन के शरीर का विकास अपनेआप होने लगेगा.

आजकल बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की आदतों के कारण बच्चा शुरुआत से ही सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से ग्रस्त हो जाता है, जिन में मोटापा बड़ी समस्या है. बच्चे लगातार टीवी या लैपटौप के सामने बैठे रहते हैं, उन का खेलनेकूदने पर ध्यान ही नहीं जाता. इस कारण से उन्हें अनेक बीमारियां घेरने लगती हैं. आजकल बच्चों के लिए जिम और ऐक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है.

जरूरत के मुताबिक बच्चे को करवाएं जिम : ज्यादा वर्कआउट बच्चे के शारीरिक विकास को रोक भी सकता है,  इसलिए बच्चे के शरीर की जरूरत के अनुसार ही उसे जिम भेजें.

कुछ मांबाप बच्चों को वजन कम करने के लिए लंबाई बढ़ाने या बौडी बनाने के लिए जिम भेजते हैं. इन सब चीजों के लिए अलगअलग वर्कआउट प्रक्रिया है, इसलिए ट्रेनर की देखरेख में ही करवाएं.

प्रौपर डाइट दें :

बच्चे को यदि जिम भेज रहे हैं तो उस की डाइट का ध्यान भी रखें. अगर बच्चा बराबर पसीना बहा रहा है और उसे प्रौपर डाइट नहीं मिलेगी तो वह कमजोर हो जाएगा.

जिम जाने की सही उम्र क्या है, इस विषय में लोगों के मन में अनेक संशय के साथ पुरानी धारणाएं हैं. जिम एक्सपर्ट शिशिर कुमार का कहना है कि आप किसी अच्छे जिम और एक्सपर्ट की देखरेख में 9 वर्ष की उम्र में जिम शुरू कर सकते हैं, परंतु यह विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि आप को ट्रेनर की बताई गई ऐक्सरसाइज ही करनी है. शुरूशुरू में आप को लाइटवेट ऐक्सरसाइज ही करनी है. 13 साल की उम्र तक आप को नौर्मल या लाइटवेट ऐक्सरसाइज ही करनी है. आप को रौड, डंबल या मशीन के साथ ऐक्सरसाइज नहीं करनी है.

13 साल की उम्र के बाद आप को सभी ऐक्सरसाइज के बारे में पता चल जाता है. आप को इस बारे में मालूम हो जाता है कि कौन सी ऐक्सरसाइज किस बौडी पार्ट के लिए है. किस ऐक्सरसाइज से नुकसान और किस से शरीर की ग्रोथ होती है. लेकिन ध्यान रखें कि आप को एनर्जी सप्लीमैंट नहीं लेना है.

कम उम्र में जिम जाने से हाइट बढ़ना नहीं रुकती है बल्कि आप के शरीर की ग्रोथ अच्छी होती है. ग्रोथ रुकने का कारण आप का सही डाइट न लेना होता है. जिम जाने के साथसाथ भोजन का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.

यदि जिम में आप गलत तरीके से ऐक्सरसाइज करते हैं तो आप की हाइट रुक सकती है. इसलिए सही ट्रेनर जरूरी होता है.

जिन लोगों को ऐसा लगता है कि उन को हाइट की प्रौब्लम हो सकती है उन्हें अपनी ऐक्सरसाइज की अपेक्षा डाइट पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि देखा जाता है कि लोग सोचते हैं कि एक घंटा जिम करने से बौडी ग्रो कर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है. हमें हमारी बौडी को ज्यादा से ज्यादा सही पोषक तत्त्वों की जरूरत होती है क्योंकि जब हम ऐक्सरसाइज करते हैं तो हमारी बौडी के मसल फाइबर टूटते हैं और उन को रिपेयर करने के लिए पोषक तत्त्वों की जरूरत होती है.

जिम जाने के फायदे

–     मसल्स मजबूत होती हैं.

–    शरीर का स्टैमिना बढ़ता है.

–     पेट की चरबी कम होती है.

–    पर्सनैलिटी में सुधार होता है.

–     इम्यूनिटी पावर बढ़ता है.

–    पाचनतंत्र मजबूत होता है.

–    मेटाबौलिज्म सही रहता है.

–    चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है.

 

गरबा 2022: एक्सपर्ट से जानें किस तरह की है अपनी स्किन

खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ मेकअप की जरूरत नही होती हमारी स्किन का खूबसूरत होना भी बेहद जरूरी है. और उसके लिए स्किन की देखभाल बहुत आवश्यक स्किन की देखभाल एक कला और विज्ञान दोनों है, जिसे सावधानीपूर्वक और सोच-समझकर करने की आवश्यकता है.

स्किन की देखभाल का सबसे महत्वपूर्ण पहलू 10 लम्बे स्टेप्स की दिनचर्या या विदेशी सामग्री का उपयोग नहीं करना है, बल्कि सही उत्पाद ढूंढना है जो आपके लिए प्रभावी ढंग से काम करते हैं. स्किन की देखभाल वाले उत्पादों में वो जादुई एक-आकार-फिट-सभी वाला विकल्प नहीं होता है, इसलिए अपनी स्किन की देखभाल की दिनचर्या का अधिकतम लाभ उठाने और इसकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए अपनी स्किन के प्रकार को जानना अनिवार्य है.

इस बारे में बता रहीं हैं-रिया वशिष्ठ सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट प्रोस्थेटिक FX व् स्पेशल इफेक्ट्स एक्सपर्ट USA  सर्टिफाइड.

क्यों है जरुरी ये जानना की मेरी स्किन किस प्रकार की है ?

जहाँ बात हमारी स्किन की आती है तो हम सभी अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदना व इस्तेमाल करना चाहते हैं, मगर ये नहीं जानते की कौन सा प्रोडक्ट ले और कौनसा नही. बाज़ारों में बड़ी मात्रा में काफी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स हैं जो हर तरह की स्किन के लिए बने हैं. इसीलिए आपका ये जानना बेहद जरुरी है कि आपकी स्किन किस प्रकार कि है ताकि जब आप किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग करें तो उससे आपकी नेचुरल स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंच पाए. बिना ये जाने कि आपकी स्किन पर किस प्रकार का प्रोडक्ट इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं और आपकी स्किन किस प्रकार कि है, यदि आप कोई भी मनभावन प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं तो उससे भविष्य में आपकी स्किन पर स्किन एलर्जी, मुहांसे, चेहरे पर ज्यादा आयल आना, अधिक मात्रा में स्किन का सूखेपन से खिचाव व लाल पड़ जाना, इत्यादि तकलीफों से गुजरना पड़ सकता है.

इन सभी तरह कि परेशानियों से बचने के लिए तथा अपनी स्किन को नैचुरली स्वस्थ रखने के लिए आइये जानते हैं कि हम घर पर ही टेस्ट करने के बहुत आसान से टिप्स.

टेस्ट करने के आसान टिप्स-

1 )  एक रात पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और उसके बाद किसी भी तरह के नाईट केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें न ही कोई और क्रीम या टोनर या कुछ भी लगाएं.

2 )  चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद, अब आप जाके सो जाएं मगर बिना किसी आर्टिफीसियल एयर कंडीशनिंग के.

3 ) सुबह जब आप उठें तो सबसे पहले अपने चेहरे को एकदम बीचों बीच यानी कि ‘ टी ” जोन हिस्से को छू कर देखें. ये ‘ टी ‘ जोन वाला हिस्सा हमारे चेहरे का बीच वाला भाग होता है जिसमें माथा, नाक वे ठोड़ी आते हैं. और उसके बाद अपने चेहरे का ‘ सी ‘ जोन यानी कि बाहरी आउटलाइन वाला भाग छू कर देखें.

यदि आपका ‘ टी ‘ जोन चिपचिपा या ऑयली है तो समझें कि आपकी स्किन ऑयली स्किन है.  और यदि आपका ‘ टी ‘ जोन ऑयली है परन्तु ‘ सी ‘ जोन ड्राई है तो इसका मतलब ह कि आपकी स्किन नार्मल है.

इस टेस्ट के बाद यदि आपको अपनी स्किन में सूखापन महसूस हो रहा है या फिर खुजली या तनाव महसूस हो रहा है बोलने, हंसने पर, तो ये साबित होता है कि आपकी स्किन ड्राई है.

इस टेस्ट के आलावा एक और तरीका है जोकि इसी तरह बेहद आसान है. आप अपने चेहरे को शीशे में निहार कर भी समझ सकते हैं कि आपकी स्किन किस प्रकार कि है.

टेस्ट करने का दूसरा तरीका-

1 ) जैसे ही आप अपने चेहरे को शीशे में देखेंगे और आपको दिखता है कि ‘ टी ‘ जोन वाला भाग में रोम छिद्र चौड़े खुले हुए हैं तथा चेहरा दिखने में फ्रेश नहीं लग रहा है बल्कि काफी थका हुआ वो पहले से थोड़ा काला पड़ा हुआ है, तो आपकी स्किन ऑयली है जिसपे मुहांसे बड़ी ही आसानी से हो जाते हैं.

2 ) यदि आपको आपकी स्किन सही तरह से फैली हुई, फ्रेश, चिकनी व काफी सुकून भरा चेहरा लग रहा है तो यक़ीनन आपकी स्किन नार्मल है या साथ में बहुत हलकी सी ड्राई है.

3 ) ध्यान देने वाली बात अब है कि अगर आपकी स्किन को ज़रा सा भी चिड़चिड़ापन महसूस हो रहा हो या फिर चेहरे पे लालपन आ रहा हो किसी भी भाग में परतदार लग रही हो तो समझ जाएं कि आपकी स्किन ड्राई है और काफी नाजुक है.

यदि आप अपने चेहरे को अब पानी से अच्छे से धो लेते हैं और फिर भी आपको स्किन पर एक जलन सी महसूस होती हैं, उसके बाद अगर आप अपनी रोज़ाना लगाने वाली डे क्रीम लगाते हैं मगर फिर भी जलन होती है, तो निश्चित रूप से आपकी स्किन काफी ड्राई है, जिसकी रक्षा व सुरक्षा दोनों ही महत्वपुर्ण हैं.

देखिये इतना ही आसान है अपनी स्किन के प्रकार का पता लगाना वे उसके हिसाब से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना. मगर साथ साथ ये समझना भी जरुरी है कि हमारी स्किन हमेशा ऐसी ही नहीं रहती, वह और भी कई तथ्यों पर निर्भर करती है, जैसे कि -:

– हमारा स्वास्थ्य

– हमारी उम्र

– मौसम

– तापमान ( अंदर, बहार, ऐसी कि कूलिंग, इत्यादि )

– प्रदूषण

– स्मोकिंग, इत्यादि.

स्किन में उम्र के साथ बदलाव-

उम्र के साथ हमारी स्किन में बदलाव आते रहते हैं इसीलिए ये जानना बहुत जरुरी है कि स्किन में बदलाव कब आ रहा है और किस वजह से आ रहा है, और आपको कैसे अपने स्किनकेयर कि रोजमर्या के दिनचर्या को बदलना है स्किन के अनुसार.

यदि आप अपनी स्किन को अच्छे से पहचान जायेंगे तो आपको ये भी बहुत अच्छे से ध्यान रहेगा कि उसका ख्याल कैसे रखना है.

6 Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए नहीं करनी पड़ेगी मेहनत

निखरी और खूबसूरत त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है, खासतौर पर लड़कियों का. शायद ही कोई लड़की होगी जो अपने लुक्स को लेकर गंभीर न हो. मनचाही त्वचा पाने के लिए वे बहुत कुछ करती भी हैं. पार्लर जाना, घरेलू उपाय करना और न जाने क्या-क्या. पर वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें निखरी त्वचा तो चाहिए होती है पर वे उसके लिए मेहनत करने से कतराती हैं.

अगर आप भी ऐसी ही लड़कियों में से हैं तो दिल छोटा करने की जरूरत नहीं है. अगर आप चाहें तो बिना किसी मेहनत के भी खूबसूरत और निखरी त्वचा पा सकती हैं. अगर आप अब भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं तो आपको बता दें कि ये किसी तरह का मजाक नहीं है और खूबसूरत त्वचा पाना कोई मुश्किल काम नहीं है. बस आपको करना ये है कि खुद के प्रति संवेदनशील बने रहें.

अगर आपकी त्वचा ड्राई या फिर ऑयली है तो आपको थोड़ा अधिक गंभीर होने की जरूरत है.

1. जितना ज्यादा हो सके उतना अधिक पानी पिएं. जी हां, ये खूबसूरत त्वचा पाने का एक नुस्खा है. इससे त्वचा की नमी बनी रहती है. साथ ही पानी पीने से त्वचा कोमल और ग्लोइंग बनती है.

2. जितनी बार भी आप बाहर से घर आएं उतनी बार चेहरे को साफ, ठंडे पानी से धोएं. जरूरी नहीं है कि आप हर बार फेसवॉश से ही चेहरा धोएं. पानी से भी चेहरा धोना फायदेमंद रहता है. इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी धुल जाती है और सूक्ष्म रंध्र बंद नहीं होते हैं.

3. अगर आपने चेहरे पर मेकअप लगा रखा है तो कोशिश कीजिए कि उसे साफ करने के बाद ही सोएं. चेहरे पर बहुत देर तक मेकअप लगा रहना सही नहीं है. इससे त्वचा का नेचुरल ग्लो फीका पड़ने लगता है.

4. खूबसूरत त्वचा के लिए पर्याप्त नींद लेना भी बहुत जरूरी है. हमारी नींद हमारी बॉडी को रीचार्ज करने का काम करती है. ऐसे में फ्रेश त्वचा पाने के लिए पूरी नींद लेना बहुत जरूरी है.

5. दोपहर के समय सूरज की रोशनी में खुले बदन जाने से परहेज करना चाहिए. इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.

6. आपका खान-पान अच्छा होना चाहिए. साथ ही ये बेहद जरूरी है कि आप जो कुछ भी खाएं वो फ्रेश हो और अगर वो पौष्ट‍िक है तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता.

ये भी पढ़ें- इन 6 दवाईयों से बनाएं फेस पैक और पाएं बेदाग स्किन

5 टिप्स: यूं पाएं खिली खिली स्किन

अगर सुंदर और जवां दिखने की चाहत रखती हैं तो आपको कुछ सिंपल टिप्‍स अपनाने होंगे, जिससे आप साफ, अंदर से ग्‍लोइंग और खिली खिली त्वचा पा सकें. तो आइए जानते त्वचा की सफाई से संबंधित कुछ खास टिप्स के बारें में.

1. सफाई का तरीका

जैसा कि हम सभा जानते हैं शरीर में स्‍किन पोर के दा्रा पसीना निकलता है. इसलिये अपनी स्‍किन पोर को हमेशा खुला रखने के लिये ऐसे क्रीम और लोशन का प्रयोग करें जो पोर्स को बंद ना कर के बल्कि उन्‍हें खुला रखें. ऐसा करने के लिए रोजाना अपनी स्‍किन को क्‍लींजर से साफ करें और फिर फेस वाश से धो लें. कोशिश करें कि रात को सोते समय अपनी त्वचा पर किसी भी प्रकार की क्रीम ना लगाएं. कभी-कभी स्‍किन को सांस लेने के लिये भी छोड़ देना चाहिये.

2. ड्राय बौडी ब्रश

यह बेहतरीन तरीका स्‍किन से गंदगी को निकालने का अच्‍छा काम करता है. यह रक्त परिसंचरण और लसीका प्रणाली को बढ़ा देता है. इसके प्रयोग से आपको ग्‍लोइंग स्‍किन मिलेगी और शरीर से डेड स्‍किन भी हटेगी. इस तरह से आप साफ और चमकने लगेंगी और आपके स्‍किन पोर्स भी खुल जाएंगे.

ये भी पढे़ं- जानें कैसा हो आपका फेशियल

3. बौडी स्‍क्रब

हफ्ते में एक बार अपने शरीर को स्‍क्रब करना बहुत ही जरुरी है. इससे रूखी और मृत्‍य त्‍वचा साफ हो जाती है, जिससे स्‍किन ग्‍लो करने लगती है. आप चाहें तो दाल के पाउडर को स्‍क्रब के रूप में प्रयोग कर सकती हैं. इससे स्‍किन पोर्स खुल जाएंगे.

4. क्‍ले पैक

त्‍वचा से गंदगी को साफ करने और उसे चमकदार बनाने में क्‍ले पैक बहुत फायदेमंद होता है. क्‍ले पाउडर लीजिये और उसमें थोड़ा सा ग्‍लीसरीन मिलाइये. इस पेस्‍ट को पूरे शरीर पर लगाइये और जब सूख जाए तब छुड़ा लीजिये. इस तरह से आप स्‍वस्‍थ्‍य और सुंदर त्‍वचा पा सकती हैं.

5. एप्‍पल साइडर वेनिगर

यह ना केवल हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये ही अच्‍छा माना जाता है बल्कि त्‍वचा को सुंदर बनाने में भी लाभदायक है. नहाने के लिये एक बाल्‍टी गरम पानी में आधा कप वेनिगर मिलाइये और इससे नहाइये. अगर अच्‍छा रिजल्‍ट चाहिये तो इस विधि को हफ्ते में तीन बार कीजिये. यह आपको एक्‍ने से राहत दिलाएगा और खूबसूरत व जवां बनाएगा.

ये भी पढ़ें- ब्रशिंग से पाएं Soft Skin

10 टिप्स: नाक के आसपास होने वाले पिगमेंटेशन से बचें ऐसे

नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन सबसे कॉमन प्रोब्लेम्स में से आते है जिसका सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है. इसके होने का सबसे मुख्य कारण है नाक का सूरज की किरणों की चपेट में ज्यादा आना. इनसे बचने के उपाय बता रही हैं दादू मेडिकल सेंटर की डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ निवेदिता दादू

नाक हमारे शरीर का वो हिस्सा है जो सबसे ज्यादा सूरज की किरणों से प्रभावित होता है. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन के कई सारे कारण हो सकते है. जैसे हार्मोनल चेंज, हार्मोनल ट्रीटमेंट, अनेक तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और मेलानिन जो स्किन के कलर में बदलाव के लिए कारक होता है.

1. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को रोकने के लिए आप अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर अनेक तरह के क्रीम्स जैसे – हाइड्रोक्विनोन, ट्रेटीनोइन. इन्हे ट्रिपल क्रीम भी कहते है.

2. ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें एजेलिक एसिड और कोजिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो. यह स्किन के डार्क एरिया को लाईट करने में मदद करते है.

3. अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर आप अनेक तरह के मॉडर्न ट्रीटमेंट जैसे माइक्रोडर्माब्रेशन, केमिकल पील, लेज़र ट्रीटमेंट और लाईट थेरपी का इस्तेमाल कर सकते है. यह नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: पिंपल से पाना हो छुटकारा तो घर पर बनाएं क्‍लींजर

4. नाक के आस पास होने वाले डार्क पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप कम से कम सूरज की किरणों की चपेट में आए. और जब भी बाहर निकलें तो सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें.

5. इसके लिए आप विटामिन ई और आलमंड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है. विटामिन ई में स्किन को लाईट करने की प्रॉपर्टीज होती है. जो डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करने के लिए सबसे कारगर है. इसके लिए एक स्पून आलमंड ऑयल में दो टेबल स्पून विटामिन ई मिक्स करें, और एक अच्छा सा सॉल्यूशन बना लें. इस सॉल्यूशन को नाक पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें. फिर सुबह ठंडे पानी से इसे धो लें.

6. विटामिन ई में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट होते है, जो स्किन में मौजुद फ्री रेडिकल्स और डार्क पैचेज को कम करने के लिए बहुत फायदे मंद है. यह स्किन के डैमेज्ड और डेड सेल्स को भी ठीक करने में मदद करता है.और स्किन को ग्लोइंग और क्लियर करता है. इसके लिए स्किन और खासकर नाक पर जहां पिगमेंटेशन की समस्या है वहां विटामिन ई को लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें.और सुबह उठ कर ठंडे पानी से धो लें.

7. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप हल्दी और निम्बू के मास्क को भी लगा सकते है.इसके लिए हल्दी में नींबू के रस को डालें, और इन दोनो को अच्छे से मिक्स करके एक अच्छा सा पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को नाकों में लगाए. जब यह पेस्ट सुख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोएं.

8. नाक के आस पास होने पिगमेंटेशन को कम करने का सबसे अच्छा उपाय है, अपने स्किन को हाइड्रेट रखें.

9. पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप एक नियमित स्किनकेयर रूटीन अपनाए. नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें जिससे स्किन में मौजूद डेड सेल्स निकल जायेंगे. एक अच्छे से टोनर और क्लिंजर का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रिबौन्डिंग करते समय बरतें ये सावधानियां

10. नाक के आस पास के स्किन पर पिगमेंटेशन हो जाते है. यह एक प्रकार से ड्राई स्किन होते है. इस पिगमेंटेशन को कम करने के लिए स्किन को दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइज करें. यह स्कीन को हाइड्रेट करता है. मसाज के लिए आप आलमंड ऑयल का भी उपयोग कर सकते है.

7 TIPS: गुलाब की पंखुड़ियों से पाएं स्किन पर निखार

गुलाब की पंखुड़ियों में कई गुण होते हैं ये आपकी त्‍वचा, बालों और शरीर को स्‍वस्‍थ बनाते हैं. अगर आपकी त्‍वचा में किसी भी प्रकार की समस्‍या हो, तो आपको गुलाब की पंखुड़ियों का इस्‍तेमाल करना ही चाहिए, इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है. इसमें प्रोटीन की मात्रा भी काफी ज्‍यादा होती है जो त्‍वचा को पर्याप्‍त मात्रा में पोषण पहुंचाती है. आइए जानते हैं कि त्‍वचा की देखभाल करने के लिए गुलाब की पंखुडियों को किस तरह इस्‍तेमाल करें, जिससे आपको भरपूर फायदा हों.

1. शहद के साथ गुलाब की पंखुडियां

अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्‍यादा बाल हों, तो आप गुलाब की पंखुडियों को शहद में भिगोकर लगाएं, इससे चेहरे के एक्स्ट्रा बाल निकल जाएंगे और आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी.

2. गुलाब की पंखुडियां और चीनी

अगर आप अपनी त्‍वचा को ज्‍यादा से ज्‍यादा चमकाना चाहती हैं और उसे प्राकृतिक रूप से स्‍क्रब करना चाहती हैं तो गुलाब की पंखुडियों को चीनी में भिगो लें. इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्‍छी तरह से लगाएं और स्‍क्रब करने के बाद धो लें.

ये भी पढ़ें- 200 की कीमत के इन कलरफुल आईलाइनर से पाएं ब्यूटीफुल आंखें

3. अखरोट के साथ गुलाब की पत्तियां

चेहरे की त्‍वचा को सबसे अच्‍छा बनाने के लिए अखरोट के साथ गुलाब की पत्तियों को पीस लें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरा अच्‍छी तरह से चमक उठेगा और स्‍कीन में सौफ्टनेस भी आ जाएगी.

4. दूध और गुलाब की पत्तियां

आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने पर आपको दूध और गुलाब की पत्तियों को मिश्रित करके लगाना चाहिए. इससे आंखों के नीचे के काले धब्‍बे हल्‍के पड़ जाते हैं.

5. पानी के साथ गुलाब की पत्तियां

अगर चेहरे पर ताजगी नहीं रहती है तो गुलाबी की पत्तियां और पानी मिला लें और फिर इससे चेहरे को धो लें. इससे चेहरा अच्‍छी तरह साफ हो जाता है और ताजगी आ जाती है.

6. नींबू और गुलाब की पत्तियां

नींबू के रस में गुलाब की पत्तियां मिला लें और उसे मसल लें. इसे 5 से 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें. इससे चेहरे पर ग्‍लो आ जाता है.

ये भी पढ़ें- हर लड़की के पास होने चाहिये ये 6 ब्यूटी प्रोडक्ट

7. जैतून का तेल और गुलाब की पत्तियां

गुलाबी की पत्तियां और जैतून का तेल आपके चेहरे की त्‍वचा को सुंदर बनाने के लिए एक अच्‍छा कॉम्‍बो है. इसे लगाने से चेहरे पर दाने नहीं होते हैं और झुर्रिया भी नहीं पड़ती है.

हर लड़की के पास होने चाहिये ये 6 ब्यूटी प्रोडक्ट

कई बार हम दुकानों पर जाते है और वही ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट खरीदते हैं जो उस समय हमारे मन को भा जाते हैं. पर हम वह चीजें खरीदना भूल जाते हैं जिसकी असलियत में हमें जरुरत होती है. लड़कियों के लिये कुछ ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट बहुत जरुरी हैं, जो उनके पास होने ही चाहिये. आइये जानते हैं उनके बारे में-

1. फेस क्रीम

बाहर निकलते वक्‍त चेहरा ही शरीर का एक भाग होता है जो कि हमेशा खुला ही रहता है. तो इसके लिये एक स्‍पेशल क्रीम होनी चाहिये, जो पूरे चेहरे को ढंक ले.

हम केवल अपने चेहरे पर मौइस्‍चराइजर लगा लेते हैं और सोटचते हैं कि हमारे चेहकरे की त्वचा सही रहेगी पर क्‍या हमारे पूरे शरीर को नमी की जरुरत नहीं होती. नहाने के बाद पूरे शरीर पर बौडी लोशन लगाना चाहिये.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: कैसे चुनें सही फेस क्रीम

2. फेस वाश

चेहरे को कभी भी साबुन से नहीं धोना चाहिये क्‍योंकि महिलाओं की स्‍किन बहुत पतली होती है. इसके लिये हमेशा अच्‍छी कंपनी का फेस वाश ही चुने जो कि हल्‍का हो और आप उसे रोज प्रयोग कर सकें.

3. स्‍क्रब

फेस वाश की ही तरह से स्‍क्रब भी होता है, लेकिन यह चेहरे से डेड स्‍किन और ब्‍लैकहेड को साफ करता है. आपको ऐसा स्‍क्रब प्रयोग करना चाहिये जिसमें सिलिका या सैंड ना मिला हो. इसके लिये आप नेचुरल स्‍क्रब का इस्‍तमाल करें.

4. बौडी लोशन

बदलते मौसम के लिए स्किन केयर जरुरी है, जिसके लिए हर जगह हमारे पास बौडी लोशन होना जरुरी है. इसीलिए कहीं भी जाते समय अपने साथ बौडी लोशन रखना ना भूलें.

5. स्‍किन टोनर

स्‍क्रब करने के बाद स्‍किन के पोर्स खुल जाते हैं, तो ऐसे में इन पोर्स को बंद करने की जरुरत होती है. इसके लिये आप एक अच्‍छा स्‍किन टोनर खरीद लें वरना गंदगी फिर से आपके चेहरे पर बैठ जाएगी.

ये भी पढ़ें- इन 5 Tips से बनाएं आईब्रोज को घना

6. क्‍लींजिंग लोशन

भले ही आपके पास कितने ही लोशन और क्रीम क्‍यों ना हों, लेकिन क्‍लींजर की जगह कोई नहीं ले सकता. यह चेहरे से मेकअप हटाने का कार्य करता है.

6 TIPS: खूबसूरत स्किन के लिए ग्रीन टी फेस पैक

ग्रीन टी में बहुत सारा एंटीऔक्‍सीडेंट, विटामिन और मिनरल पाया जाता है जो शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के साथ ही साथ चेहरे को सुंदर भी बनाता है. ग्रीन टी पीने से चेहरे की झुर्रियों, दाग-धब्‍बे, मुंहासों, सर्न टैन और यहां तक कि स्‍किन कैंसर से भी छुटकारा मिलता है. ग्रीन टी बैग को आप डायरेक्‍ट ही त्‍वचा पर लगा सकती हैं, इससे सन टैन से मुक्‍ती मिलेगी और त्‍वचा गोरी हो जाएगी.

अगर आप भी ग्रीन टी का फायदा उठाना चाहती हैं तो ग्रीन टी का सेवन करें या फिर ग्रीन टी का फेस पैक बना कर को चेहरे पर लगाएं.

कैसे बनाएं ग्रीन टी फेस पैक

1. 3 चम्‍मच ग्रीन टी और कोकोआ पाउडर लेकर उसे 1 चम्‍मच बादाम के तेल में मिला लें. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और चहरे को धो लें, इससे आपका चेहरा ग्‍लो करने लगेगा.

ये भी पढ़ें- 8 TIPS: बाल धोने के बाद न करें ऐसी गलतियां

2. पके पपीते का गूदा निकालिये और उसमें ग्रीन टी का पानी मिलाइये. इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक रखने के बाद साफ कर लें. इससे टैन पड़ी स्‍किन बिल्‍कुल साफ हो जाएगी.

3. ग्रीन टी के 2 बैग को 1 चम्‍मच चावल के आटे के साथ मिलाइये और उसमें नींबू का रस डाल कर पेस्‍ट तैयार कीजिये. इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे स्‍क्रब कर के निकाल लीजिये. इससे स्‍किन ब्राइट दिखने लगेगी.

4. तीन स्‍ट्राबेरी को मैश कर के उसमें आधा चम्‍मच शहद और 1 चम्‍मच ग्रीन टी मिलाइये और इस पेस्‍ट से चेहरे पर ऊपर की ओर मसाज करें. आधे घंटे के बाद चेहरा धो लें, कुछ ही दिनों में आपकी सारी झुर्रियां गायब हो जाएंगी.

5. पानी उबाले और उसमें 3 टी बैग ग्रीन टी के और कुटी हुई अदरक डाल दें. जब पानी आधा हो जाए तो उसे छान लें और पानी को उस जगह पर लगाएं जहां पर पिंपल या दाग धब्‍बे हैं. इससे पिंपल साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है क्रीमी कॉम्प्लेक्शन पाने का राज 

6. 1 चम्‍मच शहद, औलिव औयल और 1 चम्‍मच ग्रीन टी पाउडर एक साथ मिलाइये. इस पेस्‍ट को हल्‍का सा गरम करें और इससे अपने चेहरे की मसाज करें, फिर 30 मिनट तक छोड़ने के बाद चेहरा धो लें.

फेस्टिव सीजन में फ़ास्ट के बाद ग्लोइंग स्किन पाने के आसान से टिप्स

फेस्टिवल सीजन में व्रत के बाद स्किन बिल्कुल डल और सुस्त हो जाती है, इसलिए स्किन की खोई हुई ग्लो को वापस पाने के लिए आप कई तरह की स्किनकेयर रूटीन को फॉलो कर सकती है. यह न सिर्फ आपकी खोई हुई ग्लो को वापस लाता है बल्कि स्किन को हेल्दी भी बनाता है:

व्रत के बाद स्किन को हेल्दी रखने के उपाय बता रहें है, डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, संस्थापक और निदेशक, डॉ. अजय राणा (आईएलएएमईडी).

1. व्रत के कारण स्किन बिल्कुल डिहाइड्रेट हो जाती है, इसलिए व्रत के बाद अपनी स्किन को हाइड्रेटेड और कोमल रखना महत्वपूर्ण है. इसके लिए अधिक से अधिक पानी, जूस और नारियल पानी पियें. यह आपके शरीर को हाइड्रेट करेगा और आपकी स्किन को भीतर से ग्लो पहुँचाने में मदद करता है.

2. उपवास खत्म हो जाने के बाद हर दिन अपने दिन की शुरुआत अपने चेहरे को साफ करके करें. इसके लिए अपने चेहरे को हल्के क्लींजर का उपयोग करके धो लें, यह स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- दमकती स्किन के लिए ट्राई करें ये 5 कीवी फेस मास्क

3. स्किन टोनिंग स्किनकेयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो नौ दिनों के उपवास के दौरान हुई स्किन की सारी थकान को को खत्म करने में मदद करता है. यह स्किन की नेचुरल चमक और ग्लो को बनाए रखने में आपकी मदद करता है, साथ ही साथ टोनर स्किन के pH लेवल को बनाए रखता है.

4. व्रत के दौरान यह जरूरी है कि आप जो भी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें वह आपकी स्किन को सूट करता हो. ग्लोइंग स्किन के लिए आप विटामिन सी सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो उपवास के बाद स्किन पर होने वाले पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से आपकी स्किन को बचाता है. यह स्किन से डेड सेल्स को भी रिमूव करके स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

5. उपवास के बाद दिन में कम से कम दो बार स्किन को मॉइस्चराइज़ करें. उपवास के दौरान स्किन पर मॉइस्चराइजेशन की कमी से स्किन बहुत ऑयली और ड्राई हो जाती है. इससे स्किन पर एक्ने होने की चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसीलिए स्किन को ग्लोइंग बनाने और एक्ने और अन्य तरह के स्किन प्रोब्लेम्स को रोकने के लिए मॉइस्चराइज़ सबसे अच्छा उपाय है.

6. एक्सफोलिएशन एक ऐसी प्रक्रिया है जो डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने में मदद करती है. अपनी स्किन को एक बार धो लें. हमारी स्किन डर्मल लेयर में डेड स्किन सेल्स को बनाती है. नौ दिनों के उपवास के बाद स्किन में डेड स्किन सेल्स बढ़ने की संभावनाएं काफी ज्यादा हो जाती है. इसके लिए सप्ताह में कम से कम दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें. डेड स्किन सेल्स को धोने के लिए हफ्ते में एक बार फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें.

7. व्रत के दौरान शरीर में विटामिन और अन्य तरह के नुट्रिएंट्स की कमी हो जाती है, जिसके कारण भी स्किन डल और सुस्त हो जाती है. इसलिए व्रत के बाद ताजे फल, साग, पर्याप्त प्रोटीन और विटामिन खाएं. विटामिन सी से भरपूर और फैट और चीनी में कम आहार, स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है. यह बॉडी में इंसुलिन के लेवल को बनाए रखते है, जिससे बॉडी में सेल्स को बनाये रखने में मदद मिलती है. इस प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को हाइपरपिग्मेंटेशन जैसी डैमेज से बचाने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें- स्किन निखारें हल्दी से

8. व्रत के बाद यह जरुरी है कि सभी अपने स्किन पर ध्यान दें इसके लिए ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें जो आपकी स्किन के अनुकूल हों. ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल ना करें जो हार्श हो, केमिकल, सल्फेट इंग्रेडिएंट्स हो, जिससे यह इतने दिनों तक सुस्त पड़ी स्किन को और खराब कर सकता है.

9. व्रत के दौरान नींद न पूरी होने की समस्या सबसे कॉमन है, इसमें आई बैग्स और सूजी हुई आँखें सबसे कॉमन है, जिससे स्किन पर भी इफ़ेक्ट पड़ता है. आई बैग प्राप्त करने से बचने के लिए पर्याप्त नींद लें. जिससे आपकी स्किन भी फ्रेश और ग्लोइंग होगी.

जब खूबसूरती को लग जाए दाग

जरा सोचिए, शादी वाले दिन अगर आप के चेहरे पर किसी प्रकार की ऐलर्जी हो जाए या फिर कुछ ऐसा जिस से आप के चेहरे की खूबसूरती छिप जाए, तो ऐसे में मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं, जैसे यह कैसे ठीक होगा? मेकअप से कवर हो जाएगा या नहीं? मैं अच्छी दिखूंगी या नहीं? सच में एक दुलहन के लिए यह बहुत गंभीर बात हो जाती है.

पेश हैं, कुछ सुझाव जो आप की ब्यूटी प्रौब्लम्स को दूर करने में आप के काम आएंगे:

आंखों के नीचे सूजन और डार्क सर्कल्स

शादी का माहौल तरहतरह की रस्में और रातभर गानाबजाना, ऐसे में दुलहन का थकना लाजमी है. थकान और नींद पूरी न होने की वजह से अकसर आंखों के नीचे सूजन और डार्क सर्कल्स हो जाते हैं. अगर यह समस्या हो जाए तो इस का आसान उपाय घर पर ही आप को मिल सकता है. मसलन:

– आंखों की सूजन कम करने के लिए बर्फ के छोटे टुकड़ों को कपड़े में बांध कर आंखों के आसपास सिंकाई करें. इस प्रक्रिया को हर 15-20 मिनट बाद दोहराएं. ऐसा करने से आंखों की सूजन तो कम होगी ही, साथ ही आप बहुत रिलैक्स भी फील करेंगी.

– फ्रिज में टी बैग को ठंडा होने के लिए रखें और जब वह पूरी तरह ठंडा हो जाए तो उसे थोड़ीथोड़ी देर में आंखों पर रखें. आप को खुद ही फर्क नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: गरमी में ऐसे करें ड्राय, नौर्मल और औयली स्किन की देखभाल

– 1 चम्मच कौफी पाउडर में 2 चम्मच कच्चा दूध मिला कर पेस्ट बना लें और इस लेप को आंखों के नीचे लगा कर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. आंखों की सूजन कम होने लगेगी.

डार्क सर्कल्स: डार्क सर्कल्स एक दिन में ठीक नहीं हो सकते, लेकिन कम जरूर हो सकते हैं.

आइए, जानते हैं इन्हें कम करने और मेकअप से छिपाने के आसान तरीके:

– आलू का जूस निकाल कर आंखों के चारों तरफ लगाएं. आलू का रस डार्क सर्कल्स के लिए काफी कारगार होता है.

– पुदीने के लेप को आंखों के नीचे लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. पुदीना डार्क सर्कल्स कम करने में सहायक होता है.

– संतरे का रस और ग्लिसरीन मिला कर 20 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं. यह काफी प्रभावशाली है.

– शहद की मोटी परत को डार्क सर्कल्स पर लगाने से भी काफी फर्क देखने को मिलता है.

– डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट कंसीलर का इस्तेमाल करती है. कंसीलर डार्क सर्कल्स को अच्छी तरह से कवर कर देता है. याद रखें कंसीलर हमेशा अपनी स्किन टोन से 1-2 शेड लाइट खरीदें. लाइट कंसीलर डार्क सर्कल्स को छिपाने में मददगार होता है.

होंठों पर ऐलर्जी व सूजन

शादी के वक्त ब्राइड तरहतरह के कौस्मैटिक का इस्तेमाल करती है और लिपस्टिक तो सभी लड़कियों को पसंद होती है. ऐसे में लड़कियां शादी की शौपिंग में इतनी खो हो जाती हैं कि ब्रांडेड प्रोडक्ट को नजरअंदाज कर लोकल प्रोडक्ट को भी ट्राई करने लगती हैं, जिस की वजह से होंठों पर ऐलर्जी, दाने, स्वैलिंग जैसी दिक्कतें हो जाती हैं. इस से तकलीफ तो होती ही है साथ ही देखने में भी अजीब लगता है.

इन समस्याओं को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये नुसखे:

– अगर आप को अपने होंठों पर सूजन महसूस हो तो आप तुरंत कोल्ड कंप्रैस करें. इस के लिए आप बर्फ के कुछ टुकड़ों को कपड़े में लें और उस से होंठों की सिंकाई करें. दिन में 2-3 बार 10 मिनट तक ऐसा करने से सूजन में कमी महसूस होगी.

– ऐलोवेरा जैल में कई तरह के गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करने के साथ ही जलन की समस्या को भी कम करते हैं. अगर ऐलर्जी या कीड़े के काटने से होंठों में सूजन हुई है तो ऐलोवेरा जैल को उस जगह लगाने से आराम मिलेगा.

– हलदी में ऐंटीसैप्टिक गुण होने के साथसाथ होंठों की सूजन को कम करने का गुण भी होता है. हलदी पाउडर को मुलतानी मिट्टी और पानी के साथ मिला कर पेस्ट बनाएं और अपने होंठों पर लगाएं. सूखने के बाद कुनकुने पानी से इसे साफ करें. ऐसा दिन में 2-3 बार करने से दर्द और सूजन में कमी महसूस होगी.

– अगर होंठों पर किसी कट के कारण सूजन हो गई है तो नमक की मदद से इस से छुटकारा पाया जा सकता है. नमक में प्राकृतिक रूप से संक्रमण को रोकने वाले तत्त्व होते हैं जो कीटाणुओं का खात्मा करते हैं. 1 चम्मच नमक को हलके गरम पानी में मिलाएं और कौटन की सहायता से होंठों पर लगाएं. इस से जलन के साथ सूजन में भी कमी आएगी.

पिंपल्स का घरेलू इलाज

शादी का घर और खाने को बहुत सारे पकवान, दुलहन को न चाहते हुए भी पकवान खाने ही पड़ते हैं, जिस की वजह से पिंपल्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं. पिंपल्स सिर्फ खानेपीने से ही नहीं होते, इन का कारण स्ट्रैस और प्रदूषण भी है.

इस समस्या से निबटें कुछ ऐसे:

– पिंपल्स कम करने का सब से आसान तरीका है कि आप बर्फ के टुकड़ों को पिंपल्स पर रखें. थोड़ीथोड़ी देर के अंतराल पर यह प्रक्रिया

5-6 बार दोहराएं. उस के बाद विटामिन ई कैपसूल्स से औयल निकाल कर पिंपल्स पर लगा लें. करीब 1 घंटे बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें.

ये  भी पढ़ें- 5 टिप्स: सांवली स्किन का ऐसे रखें ख्याल

– मेथी के पत्तों या बीजों को उबाल कर पेस्ट बनाएं और पिंपल्स पर 10-15 मिनट तक लगा कर रखें. इस के बाद पानी से धो लें. मेथी हमारे चेहरे को साफ रखने में सहायक होती है. यह दागधब्बे हटाने में काफी सहायता करती है.

– पुदीने में काफी मात्रा में मैंथोल होता है, जो पिंपल्स में जलन को कम कर देता है. पुदीने के रस को पिंपल्स पर लगाएं और कुछ समय बाद पानी से धो लें.

– कपूर को नारियल तेल के साथ मिला कर पिंपल्स पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. यह नुसखा पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर साबित होता है.

वैडिंग डे से पहले भरपूर नींद लें. इस से आप फ्रैश नजर आएंगी और शादी के समय भी तरोताजा महसूस करेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें