सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाओं से बालों को नुकसान पहुंचाता है. इस मौसम में बाल, रूखे-सूखे और बेजान से हो जाते हैं. ठंड के कारण हम हर दूसरे दिन बालों को धुलने आदि से भी कतराते हैं, ऐसे में बाल खराब होने लगते है. अगर आप अपने बालों को चमकदार और स्वस्थ बनाएं रखना चाहती हैं तो यहां कुछ टिप्स बताएं जा रहे है उन्हें एकबार आजमाकर देखें.
समय-समय पर तेल लगाएं : अगर आपकी आदत बालों में तेल लगाने की नहीं है तो उन्हें रूखा झेलने के लिए तैयार रहें. तेल न लगाने पर बालों को पूरा पोषण नहीं मिलता है. सप्ताह में कम से कम एक बार औयल से मसाज करें. इससे बालों का रूखापन दूर होगा.
बालों को हल्का सा ट्रिम करवा लें : सर्दियों की शुरूआत में बालों को ट्रिम करवा लें. ट्रिम करवाने से दो मुहें बाल निकल जाते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.
स्कार्फ बांधें : बालों को सबसे ज्यादा नुकसान धूप, धूल, मिट्टी से होता है. इसलिए जब बाहर निकलें उन्हें किसी मफलर या स्कार्फ से जरूर लपेट लें. बालों में ज्यादा समय तक टोपी न लगाएं रखें.
रूसी भगाएं : सर्दियों के कारण बालों में रूसी का होना स्वाभाविक है. बालों से रूसी दूर करने के लिए नींबू का रस लगाएं. हौट औयल से मसाज करें.
हर दिन शैम्पू न करें : बालों को शैम्पू करना ही उन्हें अच्छा बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है. कुछ लोगों को हर दिन बालों को धुलना पसंद होता है. अगर आपकी आदत भी ऐसी है तो सर्दियों में इस आदत को बाय बाय कर दें. हर तीसरे दिन बालों को शैम्पू से धुलें. शैम्पू करने के बाद उन्हे कंडीशनर करना न भूलें. ऐसा करने से बाल अच्छे और साफ रहेगें.
गीले बाल न बांधें : बालों को धुलने के बाद उन्हे कतई न बांधें. गीले बाल बांधने से सिर में दर्द होने लगता है, बाल अच्छी तरह सूख नहीं पाते है और उनमें रूखापन भी आ जाता है.
चमकदार और बाउंसी बनाएं : मौसम कोई भी हो, बाल चमकदार और बाउंसी ही अच्छे लगते हैं. अगर आपके बालों से चमक, सर्दियों के दौरान गायब हो जाती है तो परेशान न हों. अपने बालों की जड़ों पर शहद लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें. 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और बाद में धुल लें.