कार्डिक अरेस्ट से हुआ हिना खान के पिता का निधन, शूटिंग छोड़ वापस मुंबई लौटीं

कोरोना के साल 2020 के बाद अब 2021 भी लोगों पर भारी पड़ रहा है. वहीं सेलेब्स पर भी यह साल मुसीबत बन कर टूट रहा है. जहां सेलेब्स कोरोना के शिकार हो रहे हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स के चाहने वालों ने दुनिया को अलविदा कहा है. इसी बीच खबर है कि टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता का भी बीती रात निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

हिना खान के पिता की हुआ निधन

दरअसल, बीती रात यानी मंगलवार को हिना ख़ान के पिता का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस कश्मीर में चल रही शूटिंग छोड़ मुंबई वापस लौट आई हैं. वहीं खबर है कि मुंबई में ही वह पिता को अंतिम विदाई देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

पिता से खास रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान अपनी फैमिली के काफी करीब हैं. वहीं उनकी अपने पिता से काफी अच्छी बॉन्डिंग भी थी. वहीं वेकेशन हो या फैमिली टाइम वह अक्सर पिता के साथ वक्त बिताती हुई नजर आती थीं. कई बार वह पिता के साथ वेकेशन का भी लुत्फ उठाते नजर आती थीं. कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक की क्यूट Akshu बेबी को देख कन्फ्यूज हुए फैंस, पूछ रहे हैं ये सवाल

हिना के पिता करते थे सपोर्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना के पिता उन्हें बहुत सपोर्ट करते थे, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मुझे नहीं पता कि ये बात कितने लोग जानते हैं लेकिन मैं जब मुंबई आई थी तो इस बारे में सिर्फ मेरे पापा जानते थे. मैंने सिर्फ इस बारे में अपने पापा को बताया था कि मैं मुंबई रही हूं बाकी किसी को नहीं पता था. मेरी मम्मी और बाकी के परिवार वालो तो लगा था कि मैं दिल्ली हूं. मैंने अपनी ज़िंदगी में चाहें जो फैसला लिया हो मेरे पापा उसमें हमेशा मेरे पार्टनर इन क्राइम रहे हैं. मैं आगे भी अपनी ज़िंदगी में जो भी करूंगा या कर रही हूं इस बारे में पापा से बात करती हूं. मैं हमेशा पापा की राजकुमारी रही हूं. बल्कि बिग बॉस में भी मेरे बेड पर लिखा था ‘पापा की बेटी’.

बता दें, हाल ही में हिना खान का एक गाना रिलीज भी हुआ था, जो फैंस को काफी पसंद आया था. वहीं वह जल्द ही साहिर शेख संग काम करती हुई नजर आने वाली थीं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर ‘काव्या’ संग मस्ती करते नजर आए ‘वनराज’, Photos Viral

Hot अंदाज के बाद ट्रैडिशनल लुक में छाया हिना खान का जलवा, देखें फोटोज

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा से फैंस के दिल को अपना बना चुकीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने स्टाइलिश अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बीते दिनों जहां हिना खान की बोल्ड फोटोज ने सोशलमीडिया पर खलबली मचाई थी तो वहीं अब उनका इंडियन लुक फैंस के बीच छा गया है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के लेटेस्ट फोटोशूट की झलक…

हिना खान आई लहंगे में आईं नजर

दरअसल, हिना खान ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह पर्पल कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हिना खान (Hina Khan Photos) का ट्रेडिशनल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पर्पल लहंगे के साथ चोकर नेकलेस और हैवी मांगटीका हिना के लुक पर चार चांद लगा रहा है, जिसकी तारीफें सोशलमीडिया पर हर कोई कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढे़ं- बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस

अक्षरा के लुक में गिराई थीं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

बीते दिनों स्टार परिवार अवौर्ड शो में हिना खान अक्षरा के लुक में नजर आईं थीं. इस दौरान हिना वाइट कलर के लहंगे के साथ पिंक कलर का हैवी डीप नेक ब्लाउज कैरी करती दिखीं थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं सोशलमीडिया पर फैंस ने उनकी इन फोटोज को काफी वायरल किया था.

सूट में फैंस को दिखाती हैं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

लहंगा हो या सूट हिना खान हर लुक में फैंस को पसंद आती हैं. इसीलिए वह अक्सर अपने लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं वह चिकन कढ़ाई वाला कुर्ता हो या शरारा, हर सूट में अपने लुक के कारण सोशलमीडिया पर छा जाती हैं.

हौट फोटोज में लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान के इंडियन ही नही वेस्टर्न लुक भी फैंस को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में जहां हिना खान बिकिनी लुक में नजर आईं थीं तो वहीं ब्लैक कलर की ड्रैस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- रेड साड़ी में कहर ढातीं नजर आईं दिशा परमार, राहुल वैद्य भी हो चुके हैं फिदा

बता दें, हिना खान के लहंगे की फोटोज शेयर करते ही उनकी तुलना शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत से कर रहे हैं. क्योंकि हाल में उन्होंने भी पर्पल कलर का लहंगा पहना था. लेकिन दोनों का लुक ही फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

अक्षरा से लेकर अनुपमा तक, स्टार परिवार अवार्ड्स 2020 में छाया इन ‘बहुओं’ का जलवा

जल्द ही साल 2020 खत्म होने वाला है, जिसके जश्न के लिए स्टार परिवार अवौर्ड्स का आयोजन किया गया था. वहीं इस आयोजन में टीवी के कई सेलेब्स नजर आए, जिनमें हिना खान से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी जैसे सितारे शामिल हैं. लेकिन इस जश्न में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा हसीनाओं के लुक्स का जलवा. इसीलिए आज हम आपको स्टार परिवार अवार्ड्स 2020 में हिना खान से लेकर देवोलिना भट्टाचार्जी के लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

1. बेबी पिंक ड्रैस में दिखीं अक्षरा

अपने अक्षरा के लुक से हटकर हिना खान इस बार स्टार परिवार अवौर्ड्स में वेस्टर्न लुक में फैंस का दिल जीतती नजर आईं. सिंपल बेबी पिंक और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ड्रैस के साथ रफ्फल पैटर्न उनकी ड्रैस को बेहद खूबसूरत बना रहा था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक छाया गौहर खान का जलवा, देखें फोटोज

2. इशिता का लुक भी था खास

दिव्यांका त्रिपाठी यानी इशिता भी स्टार परिवार अवौर्ड में अपने लुक से फैंस का दिल जीतती नजर आईं. सिंपल और प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ शिमरी ब्लाउज से दिव्यांका काफी स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं इसके साथ मैचिंग इयरिंग्स उनके लुक को कम्पलीट कर रहे थे.

3. प्रेरणा का लुक था हौट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

औफ शोल्डर लुक वाले गाउन के साथ प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीस अपने लुक के जलवे बिखेरती दिखीं. वहीं इसके साथ सिंपल झुमकों ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिए. वहीं एक डांस परफौर्मेंस में लहंगे में भी एरिका ने फैंस का दिल जीता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf)

4. अनुपमा का लुक भी था बेमिसाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा की रुपाली गांगुली भी स्टार परिवार अवौर्ड के लिए ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं. बनारसी लहंगे के साथ रुपाली बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- TV की बहुओं को पीछे छोड़ हैली शाह बनी मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

5.  गोपी बहू भी नही रहीं पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

पिंक लहंगे में गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इस लुक को हर कोई कौपी करने का मन भी बना रहा है.

6. नायरा का लुक था अलग

नायरा यानी शिवांगी जोशी अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए ड्रैस पहने नजर आईं, जिसमें वह डांस परफौर्मेंस भी देती दिखीं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Christmas Special: विंटर फैशन के लिए ट्राय करें हिना खान के ये लुक्स

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान इन दिनों अपने बौयफ्रेंड रौकी जैसवाल के साथ हौलीडे एन्जौय कर रही थीं. वहीं सीरियल की दुनिया से दूर चल रही एक्ट्रेस हिना अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसीलिए आज हम आपको हिना के कुछ विंटर फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से विंटर में कैरी कर सकते हैं और अपने फैशन पर चार चांद लगा सकते हैं.

1. पिंक कलर है परफेक्ट

विंटर सीजन में अगर आप अपने लुक में चार चांद लगाना चाहते हैं तो पिंक कलर की लौंग स्वैटर के साथ लौंग ब्लैक बूट ट्राय कर सकती हैं. आप चाहें तो इसके साथ ब्लैक कलर की हैट भी ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

2. चेक पैटर्न है परफेक्ट

अगर आप विंटर सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो चेक पैटर्न की वूलन ड्रेस आप ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप वूट भी ट्राय कर सकते हैं.

3. कलरफुल डैनिम है पौपुलर

आजकल कलरफुल डैनिम काफी पौपुलर हो रहा है. हिना की तरह कलरफुल ग्रीन डैनिम पैंट और जैकेट आप के लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. इसके साथ आप शूज ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय

5. स्वैटर कट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Easy breezy ?

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

आजकल अलग-अलग कट में स्वैटर काफी पौपुलर हो रही है. आप हिना खान का ये लुक विंटर सीजन में ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप गर्म लैगिंग भी ट्राय कर सकते हो.

3 साल बाद ‘अक्षरा’ बनकर लौटेंगी हिना खान! वायरल हुआ NEW LOOK

टीवी से लेकर बौलीवुड तक अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही फैंस के लिए अक्षरा के लुक में नजर आने वाली हैं, जिसके चलते वह इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच हिना ने अपने अक्षरा के लुक से पर्दा उठाते हुए फैंस को तोहफा दे दिया है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान के लुक की खास झलक…

 शो में दिखेगा हिना का जलवा

दरअसल, इस बार हिना खान स्टार परिवार के न्यू ईयर सेलीब्रेशन में अक्षरा के साथ साथ कोमोलिका के लुक में भी नजर आने वाली हैं, जिसके चलते वह तैयारियों में जुटी हुई हैं. हालांकि बिजी होने के बावजूद वह अपने फैंस को अपने लुक की झलक दिखाने से नही पीछे रहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)


ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के लुक

हिना का छाया अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान ने पिंक और व्हाइट कलर के कौम्बिनेशन वाला लहंगा कैरी किया था, जिसके साथ मैचिंग पर्ल ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. हिना खान ने अपने सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा का एक और लुक फैंस के साथ शेयर किया, जिसमनें वह गोटेदार लहंगा पहनकर स्टाइल से पोज दिखीं.

साड़ी में भी जीत चुकी हैं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान अक्सर अपने फैंस के लिए लुक्स शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनका साड़ी लुक फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में हिना खान ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह साड़ी के साथ ट्रैंडी ब्लाउज कैरी करते हुए नजर आई थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में शानदार लुक में पहुंची मारी ‘दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस दीपिका सिंह, Photos Viral

काफी पौपुलर है हिना का लहंगा लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान का लहंगा लुक आज से ही नही बल्कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के टाइम से फेमस है. सीरियल में वह कई बार अपने खूबसूरत लहंगे की झलक दिखाकर फैंस का दिल जीतती नजर आई हैं. वहीं फैंस भी उनके इन लुक्स को कौपी करने का कोई मौका नही छोड़ते.

REVIEW: प्रभाव छोड़ने में असफल है हिना खान की फिल्म ‘विशलिस्ट’

रेटिंगः आधा स्टार

निर्माताः हिना खान, राहत काजमी, तारिक खान, मोनिका अग्रवाल, जीतेंद्र राय

निर्देशकः राहत काजमी

कलाकारः हीना खान, जीतेंद्र राय, तारिक खान, नमिता लाल, मोनिका अग्रवाल, विमलेश घोड़ेश्वर व अन्य

अवधिः एक घंटा, तेंतिस मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः एम एक्स प्लेअर  पर 11 दिसंबर से

‘कई संजीदा विषयों पर फिल्में बना चुके राहत काजमी पहली बार एक रोमांटिक फिल्म ‘विशलिस्ट ’ लेकर आए हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्सप्लेअर’पर देख जा सकता है. मगर यह फिल्म बुरी तरह से निराश करती है.

ये भी पढ़ें- साल 2020 में एक और झटका, हार्ट अटैक के कारण कोरियोग्राफर Remo Dsouza हुए अस्पताल में एडमिट

कहानीः

यह कहानी है शालिनी और मोहित की. दोनो शादी के तुरंत बाद विदेश घूमने जाते हैं और उस वक्त वह एक विशलिस्ट बनाते हैं कि उन्हे कहां कहां घूमना है. मगर चंद दिनांे के बाद मोहित अपनी नौकरी में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपना जन्म दिन मनाने का भी समय नहीं होता है. पूरे सात वर्ष गुजर जाते हैं. अचानक एक दिन मोहित आफिस में बेहोश हो जाते हैं. डाक्टर बताते हैं कि उनके स्पाइनल कॉर्ड में ट्यूमर है और अब उनकी जिंदगी महज दो तीन माह की है. तब शालिनी कहती है कि हम दुःख नहीं मनाएंगे बल्कि इतने कम वक्त में हम अपनी विशलिस्ट को पूरा करते हुए इंज्वॉय करेंगें. फिर दोेनों विशलिस्ट के अनुसार इटली,  स्विटजरलैंड व यूरोप की यात्रा पर निकल पड़ते हैं. वहीं पर मोहित के मौत हो जाती है.

लेखन व निर्देशनः

फिल्म ‘विशलिस्ट’ देखने के बाद इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि इस फिल्म के निर्देशक वही राहत काजमी हैं,  जिन्होने‘आईडेंटीटी कार्ड’ और ‘मंटोस्तान’जैसी बेहतरीन फिल्में निर्देशित की थीं. फिल्म ‘विशलिस्ट’ लेखन व निर्देशन दोनों स्तर पर काफी बुरी है. जबकि इस विषय पर बेहतरीन फिल्म बन सकती थी. यह फिल्म जीवन की दुखद घटना यानी कि मृत्यु के आने की कहानी है, मगर इसमें कहानी का घोर अभाव है. सिर्फ दो इंसान विदेश घूम रहे हैं, तो स्विटजरलैंड की खूबसूरत प्राकृतिक छटा के अलावा कहीं कोई चित्रण नही है. जब इंसान कहीं भी यात्रा करने जाता है, तो कुछ रोचक घटनाएं भी घटती हैं. मगर इस फिल्म में कहीं कुछ नही है. हकीकत में यह एक 15 से बीस मिनट की लघु फिल्म ही है, जिसे जबरन विस्तार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने मनाया अपनी ‘लाडो’ अनायरा का पहला बर्थडे, Photos Viral

अभिनयः

पूरी फिल्म हिना खान और जितेंद्र राय के ही किरदारों पर केंद्रित है. मगर दोनों के बीच पति पत्नी वाली केमिस्ट्री का घोर अभाव है. इतना ही विपत्ति आने यानी कि जब डाक्टर कह देते हैं कि मोहित की जिंदगी सिर्फ दो तीन माह की है, तब भी इनके बीच जिस तरह की केमिस्ट्री व भाव होने चाहिए, वह कहीं नजर नहीं आता. हिना खान ने टीवी पर अभिनय करते हुए खुद को बेहतरीन अभिनेत्री साबित किया है, मगर इस फिल्म में वह प्रभावित नही करती. एक दो दृश्यों में आंसू बहा लेना या हंसना ही अभिनय नही है. जितेंद्र रॉय का चेहरा रोग-ग्रस्त नजर आता है, मगर वह अच्छा अभिनय नही कर पाए. भावनात्मक क्षणों में तो जीतेंद्र ने काफी निराशाजनक अभिनय किया है. सह कलाकारो में से किसी को भी अभिनय का कोई अवसर ही नही मिला. सभी कुछ कुछ समय के लिए जबरन ठूसे गए नजर आते हैं. अफसोस हिना खान निर्माता और अभिनेत्री दोनों ही स्तर पर असफल रही हैं.

शिवांगी जोशी से लेकर मौनी रौय, इस वेडिंग सीजन में ट्राय करें ये ट्रैंडी मांगटीके

फेस्टिव और वेडिंग सीजन की शुरआत हो चुकी है, जिसके लिए हर कोई शौपिंग और तैयारियों में जुटा हुआ है. लेडीज अपने लुक को सजाने के लिए नई और ट्रैंडी चीजें ट्राय कर रही हैं, जिसके चलते वह औप्शन तलाश कर हुई नजर आ रही हैं. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो इन दिनों कुंदन से लेकर चोकर हर तरह की ज्वैलरी छाई हुई है. झुमका हो या मांग टीका कई तरह के औप्शन मार्केट में नए आ गए हैं. इसीलिए आज हम आपको मार्केट में ट्रैंडी मांग टीकों के क्लेक्शन के कुछ औप्शन दिखाएंगे, जिसे शिवांगी जोशी और हिना खान जैसे सितारे ट्राय कर चुके हैं. तो आइए आपको दिखाते मांग टीकों के ट्रैंडी औप्शन…

1. खूबसूरत है शिवांगी जोशी का मांग टीका

सीरियल में नए-नए लहंगे और ज्वैलरी से अपने लुक को सजाने वाली नायरा यानी शिवांगी जोशी फैंस के बीच पौपुलर हो चुकी हैं. वहीं वह अकसर अपने फैंस के लिए ज्वैलरी मांग टीका हो या झुमके, कलेक्शन शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिवांगी ने अपना एक सिंपल मांग टीका शेयर किया है, जिसे लहंगा हो या लांचा आप किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फैस्टिवल ड्रैस के साथ हो जाएं सजने के लिए तैयार

2. पिंक लहंगे के साथ ट्राय करें ये मांग टीका

अगर आप किसी पिंक लहंगे के साथ मांग टीका और ज्वैलरी तलाश कर रही हैं तो एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का ये सिंपल लेकिन खूबसूरत मांग टीका आपके लिए अच्छा औप्शन है.

3. क्रिस्टल का ये मांग टीका करें ट्राय

अगर आप अपने लुक को ट्रैंडी मांग टीके से सजाना चाहती हैं तो क्रिस्टल का ये कुंदन पैटर्न वाला मांगटीका परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

4. हैवी मांगटीका करें ट्राय

अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ ज्वैलरी नहीं पहनना चाहतीं तो मौनी रौय का ये हैवी मांग टीका आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में छाया कंगना रनौत का फैशन, Photos Viral

5. हिना खान का राजस्थानी मांग टीका करें ट्राय

वेडिंग सीजन में अक्सर राजस्थानी लुक लड़कियां ट्राय करती नजर आती हैं. अगर आप भी इस बार राजस्थानी लुक ट्राय करने वाली हैं तो हिना खान का ये राजस्थानी मांग टीका ट्राय करना ना भूलें.

Bigg boss 14: पवित्रा पुनिया को गौहर खान का करारा जवाब, टास्क के बाद दी थी गाली

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में बीते एपिसोड में कई धमाके देखने को मिले, जिनमें सीनियर्स के बीच लड़ाई और फ्रेशर्स  के बीच टास्क देखने को मिला. इसी बीच शो में हुई लड़ाई का असर बाहर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, सीनियर्स और फ्रैशर्स की बनी टीम्स के बीच हुई लड़ाई में पवित्रा पुनिया का बर्ताव गौहर खान को पसंद नही आया है. लेकिन अब गौहर ने शो से विदा लेने के बाद पवित्रा को लताड़ लगाई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

गौहर को गाली देती नजर आईं पवित्रा

दरअसल, एक टास्क के दौरान तीनों सीनियर्स यानी गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की टीम बंटी थी. इस दौरान सभी को अपनी टीम को बचाना होता है. वहीं इस टास्क में गौहर और हिना खान की टीम जीत भी गई थी. लेकिन टास्क खत्म होने के बाद सिद्धार्थ की टीम की सदस्य पवित्रा पुनिया, गौहर खान को गाली देती नजर आईं थी.

ये भी पढ़ें- गोकुलधाम सोसायटी छोड़ने को तैयार हुए ‘बबीता जी’ और ‘अय्यर’, जानें क्या है मामला

गौहर ने किया ट्वीट

गौहर खान ने पवित्रा के इस एक्ट के बाद उन्हें लताड़ते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि  “लाल परी, बिलकुल. जो लोग गेम में हार जाते हैं वे ऐसे ही जहर उगलते हैं. काश, एक औरत को पता होता कि उसकी जीभ, उसकी शक्ति होती है.” वहीं गौहर को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी लिखा कि, “हां, सही कह रही हो तुम गौहर.”

बता दें कि बीते एपिसोड में जहां शो के सीनियर्स के साथ शहजाद का भी एलिमनेशन हो गया है तो वहीं पवित्रा पुनिया और एजाज खान की घर के रेड जोन में एक बार फिर वापसी हो गई है.

ये भी पढ़े- नेहा कक्कड़ की शादी पर आदित्य नारायण को डाउट, कही ये बात

बिग बॉस 14: दूसरे ही हफ्ते में आमने-सामने आए हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला, पढ़ें खबर

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है. नए टास्क और कंटेस्टेंट के बीच बहस से दर्शक खास तौर पर एंटरटेन होती रहती है. वहीं इस सीजन को और भी खास बनाने के लिए शो में सीनियर्स का तड़का लगाया गया है, जिसके चलते हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान की तिगड़ी देखने को मिल रही है. वहीं तीनों मिलकर घर वालों को लिए कदम कदम परेशानियां खड़ी कर रहे हैं. लेकिन इस बार दोनों किसी घरवाले से भिड़ने की बजाय आपस में भिड़ते नजर आए हैं.  आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

पर्सनल सामान को लेकर हुआ टास्क

दरअसल, घर की सीनियर मेंबर हिना खान के पास सभी कंटेस्टेंट्स के पर्सनल सामान हैं, जिसके चलते सभी कंटेस्टेंट्स को आपसी सहमति से रोजाना किन्हीं 7 चीजों का चुनना होता है. लेकिन इसी रूल को हटाने के लिए बिग बौस ने एक टास्क करवाया, जिसमें निक्की तम्बोली और जैस्मिन भसीन के बीच तकरार देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- पूजा बनर्जी ने डिलीवरी के 3 दिन बाद देखी बेटे की शक्ल, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सीनियर्स के बीच हुई धमाकेदार लड़ाई

निक्की और जैस्मिन के बीच हुए टास्क में जब विजेता के चुनाव की बारी आई तो सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के बीच ही बहस शुरू हो गई. दरअसल, टास्क के विजेता के रूप में हिना खान ने जैस्मिन भसीन की साइड ली तो वहीं सिद्धार्थ ने मैच ड्रौ करने की बात करते हुए चिल्लाते नजर आए. हालांकि आखिर में हिना, सिद्धार्थ और गौहर ने एक साथ फैसला लिया कि जैस्मिन को विनर बनाया जाए.

आज होगा रूबीना और अभिनव पर वार


दरअसल, बीती रात दिखाए गए प्रोमो में आज पति-पत्नी की जोड़ी रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से घरवाले लड़ते नजर आएंगे, जिसके चलते घर में आज ड्रामा देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं आदित्य नारायण, बाइक बेचने को भी हुए तैयार!

BIGG BOSS 14: दूसरे ही दिन आपस में भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान, जानें क्या है वजह

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 14 का आगाज हो चुका है. जहां कई कोरोनावायरस के बदलाव के बीच कंटेस्टेंट्स के बीच धीरे-धीरे लड़ाइयों से लेकर रोना-धोना शुरू हो गया है. लेकिन अब फैंस को सीनियर्स के बीच भी लड़ाइयां देखने को मिलने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सिद्धार्थ और गौहर भिड़ते आएंगे नजर

बीते दिन घर के सीनियर्स ने फ्रेशर्स को अपनी उंगलियों पर नचाना शुरु कर दिया है तो वहीं अब खुद सीनियर्स एक दूसरे से टक्कर लेते नजर आने वाले हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड की झलक दिखाई है, जिसमें एक नए टास्क के दौरान लड़ते नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

👉Follow Fast for for biggboss14 updates FOLLOW ME FOR BIGGBOSS14 DAILY UPDATES 👉Follow @biggboss14jasoos 👉Follow @biggboss14jasoos 👉Follow @biggboss14jasoos Follow this page 👉Like 👉Comment 👉Share ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ Exclusively on . @biggboss14jasoos Stay tuned for more updates #BiggBoss #BB14 #biggboss14 #devoleenabhattacharjee #sidharthshukla #dipikakakar #rashmidesai #saumyatandon #mahirasharma #vikasgupta #shilpashinde #salmankhan #bollywood #paraschhabra #asimriaz #colorstv #WeekendKaVaar #shehnazgill #voot #sidnaaz #vishaladityasingh #asimanshi #hinakhan #khatronkekhiladi #naagin5 #khatronkekhiladi10 #kkkmadeinindia #kkk10 #rodiesrevolution #rodies @realsidharthshukla @shehnaazgill @asimriaz77.official @artisingh5 @shefalijariwala @hindustanibhau @devoleena @rashmidesai13 @arhaankhaan @parasvchhabrra @officialmahirasharma @khesari_yadav ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ . . . . **FAIR USE** Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair Use.

A post shared by BIGGBOSS 14 JASOOS (@biggboss14jasoos) on

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो के शो में एंकर बने कीकू शारदा, जानें क्या है वजह

टास्क में होगा ये हाल

सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच टास्क के दौरान दिखे तीखे तेवर से साफ पता चल रहा है कि दोनों सीनियर्स पूरी तरह से इस खेल के रंग में रंग चुके हैं. वहीं हिना खान इस दौरान खामोश नजर आ रही हैं. हालांकि आने वाले हफ्ते में हिना भी धीरे-धीरे अपना रंग दिखाती नजर आएंगी.

सारा गुरपाल के जीजा बनें सिद्धार्थ

शादी की बात पर सुर्खियों में छाईं सारा गुरपाल भी बिग बौस के घर में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच वह सिद्धार्थ शुक्ला को जीजा कहती नजर आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में जारी किए गए एक प्रोमो में सारा गुरपाल सिद्धार्थ शुक्ला को सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का जीजा कह रही हैं. वीडियो में सारा गुरपाल कह रही हैं कि भई आप तो हमारे जीजा ही हो, जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला कह रहे हैं कि वो भला उनके जीजा कैसे हुए. तो इस पर सारा गुरपाल कह रही हैं कि भई पंजाब में तो ऐसा ही होता है जो बंदा होता है वो जीजा ही होता है. बताओ किसने नहीं देखा बिग बॉस 13. हालांकि वह बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल की बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने जोर-शोर से मनाया अपना 33वा बर्थडे, Photos हुईं Viral

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को मेकर्स ने 14 दिन के लिए घर में आए हैं, जिस दौरान ये तीनों घरवालों का सुख चौन लूटते नजर आ रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें