टीवी की कोमोलिका यानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के लिए छाई हुई हैं. हिना इन दिनों फ्रांस में है और वहीं पर वह अपनी नई फिल्म विशलिस्ट की शूटिंग भी करने के साथ वेकेशन का भी लुत्फ उठा रही हैं. जिसकी फोटोज वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए लगातार शेयर कर रही है.
सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार
एफिल टौवर पर खिंचवाई फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हिना अपने बौयफ्रेंड के लिए प्यार का इजहार करती हुईं नजर आईं.
ये भी पढ़ें- चतुरनाथ फिल्म रिव्यू: डबल मीनिंग डायलौग से बनी बेसिर पैर की कहानी
दोस्तों के साथ पहुंचीं एफिल टौवर
हिना एफिल टौवर पर पहुंचकर खुशी से झूम उठी और इस दौरान उन्होंने बौयफ्रेंड रौकी जायसवाल और पूरी टीम के साथ खूब मस्ती भी की.
शूटिंग के साथ वेकेशन का भी मजा ले रही हिना
एक्ट्रेस हिना की फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग स्विट्जरलैंड में हो रही है, इसलिए दिन में शूटिंग खत्म करके हिना शाम को पेरिस घूमने निकल जाती हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं ‘सैराट’ की रिंकू राजगुरू
खूब शौपिंग कर रही हैं हिना
हिना ने पेरिस में घूमने के दौरान खूब शौपिंग करती नजर आईं, तो वहीं अपने फैशन को भी फ्लौंट करती हुई भी नजर आईं.
सोशल मीडिया पर कर रहीं हैं फोटोज अपडेट
हिना अपनी शूटिंग के साथ-साथ घूमने की फोटोज को भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही है.
कुछ ऐसे बिताई शाम रहीं हैं पेरिस में हिना अपनी शाम
पेरिस में दिन में शूटिंग के बाद हिना शाम को हिना घूमने निकली तो उन्होंने कई फोटोज भी खींचवाई.
ये भी पढ़ें- न्यासा के बाद मलाइका अरोड़ा के बेटे भी हुए ट्रोलिंग का शिकार
फोटोज में अदाएं दिखाती नजर आईं हिना
फोटोज खिचवाने के दौरान हिना कैमरे के सामने कईं पोज देती नजर आईं.
बता दें, अभी हाल ही में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में हिना अपने लुक के लिए काफी पौपुलैरिटी बटोर चुकी हैं.