मौनसून में मेकअप का ख्याल रखना जरूरी होती है हर कोई चाहे वह घर पर हो या औफिस मेकअप हर किसी की चाहत होती है. मेकअप के सही तरीके व लेटेस्ट ट्रैंड जान कर उन्हें अपनाने से खास मौकों पर और डेली फंक्शन में अपनी ब्यूटी में निखार लाया जा सकता है. आज हम आपको मेकअप करने के लिए जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे आप पार्टी हो या औफिस दोनों जगह खूबसूरत नजर आएंगी.
1. मेकअप करने से 1 घंटा पहले स्किन में ताजगी और कसाव लाने के लिए फ्रूट पैक ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं. पैक को सूखने के बाद ठंडे पानी से छुड़ा लें. मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा.
2. छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आईशैडो के हलके शेड का इस्तेमाल करें. पलकों पर शिमर बेज रंग के आईशैडो का स्ट्रोक दें. इस से आंखें बड़ी लगेंगी.
3. पलकों को घना दिखाने के लिए मसकारा को पलकों की जड़ से लगाएं. उस के बाद उस पर 1-2 बार खाली ब्रश लैशेज पर फेरें. पलकें चिपकी नहीं रहेंगी.
4. मेकअप करते समय ब्लशर कम और हलके रंग का लगाएं, क्योंकि बौडी की ऊर्जा से प्रभावित हो कर ब्लशर गहरे रंग का हो जाता है, जो देखने में भद्दा लगता है.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी रिमूव नहीं करती मेकअप तो जरूर पढ़ें ये खबर
5. लिपस्टिक को हमेशा होंठों के कोनों से मध्य की दिशा में लगाएं.
6. स्किन पर फाउंडेशन एकसार लगाने के लिए गीले स्पंज का इस्तेमाल करें.
7. कंसीलर से सिर्फ आंखों के काले घेरे और कीलमुंहासों के दागों को ही नहीं छिपाया जाता, बल्कि उस से होंठों के आसपास के कालेपन को भी छिपाने में मदद मिलती है.
8. लिप लाइनर को हमेशा कटर से शार्प कर के लगाएं. इस से होंठों की शेप सही दिखेगी.
9. लिप लाइनर और लिपस्टिक को मेकअप करने से 1 घंटा पहले फ्रिज में रख दें. इस से इस्तेमाल में आसानी होगी और लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी.
10. आंखों का मेकअप उतारने के लिए अच्छे आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें.
11. चेहरे का मेकअप उतारते समय चेहरा 2 बार क्लींजिंग मिल्क से साफ करें और उस के बाद फेस वौश से धो लें. इस से रोमछिद्र बंद होने से बचे रहेंगे और मेकअप का बुरा प्रभाव भी स्किन पर नहीं पड़ेगा.
12. लिपस्टिक खरीदते समय कभी भी टैस्टर का उपयोग होंठों पर न करें. यह हाइजीनिक नहीं होता.
13. अगर आंखों का मेकअप हैवी करती हैं, तो होंठों का मेकअप न्यूड ही रखें.
14. रात की पार्टी के लिए आंखों को हाईलाइट करने के लिए शिमर आईबौल एरिया पर लगाएं, लेकिन दिन के समय शिमर का उपयोग न करें.
15. उम्रदराज महिलाएं हलके रंग और फ्रौस्टेड आईशैडो के अलावा अन्य मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करते समय भी हलके व सौम्य रंगों का ही प्रयोग करें.
16. उम्रदराज महिलाएं शिमरी व ग्लौसी मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग न करें.
ये भी पढ़ें- National Lipstick Day: ट्राय करें ये कलर और पाएं एक्ट्रेसेस जैसा लुक
17. आंखों को सुरमई दिखाने के लिए काजल लगाने के बाद मुंह धो लें. इस से काजल फैल जाएगा और आप की आंखें बिना लाइनर के खूबसूरत दिखेंगी.
18. मेकअप करते समय चेहरे के साथ-साथ गरदन, पीठ और हाथों का मेकअप करना भी न भूलें ताकि चेहरे, गरदन, पीठ व हाथों की रंगत समान लगे.
19. आंखों का मेकअप करते समय 2-3 कलर के आईशैडो को मिक्समैच कर के लगाएं, आंखें आकर्षक लगेंगी.
20. पर्स में ब्लौटिंग पेपर हमेशा रखें. पसीना आने पर इस से चेहरा साफ करें. इस से मेकअप भी खराब नहीं होगा.
21. हमेशा वाटरप्रूफ आईलाइनर का इस्तेमाल करें. इस से पहले प्राइमर लगाना न भूलें ताकि आंखों का मेकअप खराब न हो.
22. मेकअप करते समय मेकअप बेस की परतें चढ़ाने की जगह सौम्य व सौफ्ट मेकअप करें. वैसे भी आजकल न्यूड मेकअप चलन में है.
23. ब्लशर गालों के उभारों से बाहर हेयरलाइन की तरफ ब्लैंड करते हुए लगाना चाहिए.
24. दिन के समय लिपस्टिक की जगह लिपबाम या ट्रांसपरैंट लिपग्लौस बेहतर विकल्प है.
25. चेहरे पर ग्लो के लिए ब्रौंज पाउडर का इस्तेमाल करें.
26. एसपीएफ सनस्क्रीन व मौइश्चराइजर का प्रयोग करें. अगर बाहर 2 घंटे से ज्यादा रहना हो तो सनस्क्रीन को दोबारा लगाएं.
27. आईब्रो को हाईलाइट करने के लिए आईब्रो के एकदम नीचे के हिस्से पर हलके गोल्ड डस्ट या पर्ल डस्ट का उपयोग करें.
28. चेहरे पर औयल कंट्रोल जैल का उपयोग करें.
29. अगर आप का रंग काफी दबा हुआ है, तो गहरे रंग की लिपस्टिक न लगाएं. ऐसे में होंठों के रंग से मिलती-जुलती लिपस्टिक बेहतर लगती है.
ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे चुनें सही शैम्पू
30. अगर आप की स्किन सांवली है, तो ब्राउन या पीले रंग को मेकअप में इस्तेमाल करें.
31. लंबे सफर के दौरान आंखों का मेकअप करने से बचें.
32. अपने मेकअप प्रोडक्ट दूसरों के साथ शेयर न करें और न ही दूसरों के प्रोडक्ट इस्तेमाल करें.
33. मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय उस की एक्सपाइरी डेट देखना न भूलें.
34. अगर आप आई मेकअप हैवी नहीं चाहतीं तो पलकों पर मसकारा लगा कर कर्ल कर लें और हल्का सा काजल लगा लें. इस से आंखों का आकर्षण देखते ही बनेगा.
35. आईशैडो लगाते समय रंगों को एकदूसरे में अच्छे से ब्लैंड करें, रंगों की लाइन नहीं दिखनी चाहिए.
36. अपनी ड्रैस से मैच करते रंग की आई पेंसिल से आंखों पर आईलाइनर लगाएं. यह आजकल ट्रैंड में है.
37. अगर आईब्रोज हल्की हैं, तो उन्हें ब्राउन और ब्लैक आईब्रो पेंसिल से आकार दें.
38. बहुत आर्च्ड आईब्रोज न बनवाएं, क्योंकि इस से चेहरे का लुक बहुत खराब हो जाता है.
39. लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर पर उसे ब्लौट कर के थोड़ा पाउडर लगा लें और दोबारा लिपस्टिक का कोट दे कर लिपग्लौस लगा लें. लिपस्टिक ज्यादा देर टिकी रहेगी.
40. लिपस्टिक के नैचुरल शेड फैशन में हैं, जो दिखने में सौम्य व सुंदर नजर आते हैं.
41. सुबह के वक्त लाइट पिंक और लाइट पीच शेड का आईशैडो का कौंबिनेशन नैचुरल लुक देता है.
42. मेकअप बेस लाइट रखें और आंखों या होंठों में से किसी एक को हाईलाइट करें.
43. हैवी ग्लिटर की जगह लाइट शिमर का प्रयोग करें और अपने लुक को शिमर से हाईलाइट करें.
44. स्मोकी आइज फैशन में हैं. इस के लिए काजल पेंसिल से आंखों की आउटलाइन बनाएं और मर्ज करें.
45. कैजुअल लुक के लिए सिर्फ काजल और लिपग्लौस का इस्तेमाल करें.
46. स्किन को स्मूद लुक देने के लिए नैचुरल स्किन टोन से मिलते-जुलते रंग का फाउंडेशन अप्लाई करें.
47. अगर आप को शौर्ट हेयरकट पसंद है, तो फेसकट के अनुरूप ही हेयरकट करवाएं, क्योंकि जरूरी नहीं कि दूसरे का हेयरकट आप को भी सूट करे.
ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें परफेक्ट आई मेकअप
48. मेकअप करते समय अपनी उम्र, ड्रैस और अवसर के अनुसार ही मेकअप करें.
49. अगर आप लिपग्लौस अप्लाई करना चाहती हैं, तो उसे सिर्फ होंठों के बीच में डौट के रूप में अप्लाई करें वरना लिपग्लौस फैल जाएगा.
50. लिपस्टिक का कोई शेड आप को पसंद नहीं आ रहा है, तो उसे किसी दूसरी लिपस्टिक के साथ मिक्स कर के होंठों पर नया शेड लगाएं.
51. मेकअप पूरा होने के बाद चेहरे पर शिमर का लाइट टच अप्लाई करें. यह आप के चेहरे को ग्लो देगा.