Holi Special: अरोमा थेरेपी और नेचुरल तरीकों से स्किन को रखें होली-प्रूफ

रंगो के त्यौहार होली फेस्टिवल खेलने के ख्याल के साथ ही सभी को हार्ड केमिकल युक्त रंगों को हटाने के तरीकों के बारे में चिंता अधिक सताने लगती है, और होली के एक्ससिटेमेंट कई लोगो के लिए फीकी पड़ जाती है. हालांकि इस साल सभी होली खेलने को लेकर अधिक सतर्क हैं लेकिन फिर भी लोग अपने परिवार के लोगो के साथ या फिर अपने बेहद ख़ास मित्रों के साथ होली मिलान का कार्यक्रम बना रहे हैं और  अपने निकट और प्रियजनों के साथ होली खेलने के लिए तैयार हैं.

आजकल होली खेलने और होली के रंग उतारने के लिए लोगो के पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं, जैसे की  नेचुरल, इको-फ्रेंडली, होममेड और अरोमाथैरेपी आधारित रंगों और स्किन और  बालों से रंग छुटाने के लिए भी कई नेचुरल विकल्प मौजूद है. ऐसे में सिल्वर लाइन सलोन एंड मेकओवर्स की सौंदर्य एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल, ऐसे ही कुछ विकल्प इस्तेमाल करने के तरीके बता रही हैं, आईये जाने की कैसे आप थोड़े ही बदलाव और सावधानियों के साथ होली मिलन की अपनी स्पिरिट को दुगना कर सकते हैं और अपनी स्किन और बालों की सुरक्षा सकते हैं.

स्किन पर होली के रंग का प्रभाव

जैसा की सभी जानते हैं की रसायन युक्त रंग स्किन और बालों पर बुरी तरह से प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे स्किन और बालों पर एक रासायनिक परत चढ़ जाती है.  और इस समस्या के चलते स्किन और स्कैल्प  संवेदनशील हो  सकती है और साथ ही  खुजली, चकत्ते आदि की समस्या भी हो सकती है. बेहद संवेदनशील और डिहाइड्रेट स्किन वाले लोग या थायराइड या पायरोसिस जैसी समस्या से जूझ रहे है अथवा किसी भी तरह के हार्मोनल असंतुलन से परेशान लोगो को  होली खेलने से बचना चाहिए . यदि फिर भी, उन्हें खेलने का मन है तो वो  रंगो के विपरीत असर को दूर करने के लिए अपने स्नान के पानी में टी ट्री  या लैवेंडर के तेल की बूंदों को मिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे पाएं दोमुंहे बालों से छुटकारा

स्किन में बढ़ाएं पोषण

प्री होली और पोस्ट होली स्किन केयर के लिए आप अपने शरीर पर बादाम के तेल अप्लाई कर सकते हैं, यह विटामिन ई से भरपूर होता है और कठोर रंगों के खिलाफ एक सुरक्षा प्रदान करते हुए आपकी स्किन के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाता है. अगर आपके पास बादाम का तेल नहीं है, तो आप इसे जैतून के तेल या नारियल के तेल से बदल सकते हैं, जो आपकी स्किन की बनावट और टोन को बढ़ाने के लिए अच्छा है. अपने बालों को कोट करना मत भूलिए, साथ ही स्कैल्प भी.

स्किन की सुरक्षा हो खास

होली चूँकि ओपन में खेली जाती है तो स्किन टैनिंग, सन बर्न जैसी समस्याएं बेहद कॉमन होती हैं, इसलिए ज़रूरी है की आप स्किन को मोएस्ट्राईस रखने के साथ ही सन प्रोटेक्शन क्रीम का इस्तेमाल करें, आप वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगा सकते हैं.  अपने होंठों और स्किन के लिए आप होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं. इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप अपनी पलकों और आंखों के नीचे के क्षेत्र में भी पेट्रोलियम जेली लगाएं. जैसा कि आप सूती कपड़ों में पूरी तरह से ढके रहते हैं, ऐसे में आपको अपने नाखूनों की सुरक्षा भी करनी चाहिए, नाखूनों पर दो रंगों के नेल पेंट और तेल लगाने के साथ ही उन्हें भी रंगों से बचा सकते हैं.

स्कैल्प का ध्यान रखें कुछ ऐसे

आमतौर पर होली खेलने के बाद लोग बालों और स्कैल्प से रंग हटाने के लिए कई बार अपने बालों को शैम्पू करना पसंद करते हैं और ऐसा करते हुए  अपनी स्कैल्प को भी  रगड़ते हैं, इसके साथ ही बालों से रंग उतारने के लिए ब्लीच लगा लेते हैं , लेकिन इन तरीकों से रंग खोपड़ी या बालों से नहीं निकलते,  ब्लीच की परत के नीचे सील हो जाते हैं. रंग के साथ रसायनों के अति प्रयोग में और फिर ब्लीच का इस्तेमाल स्कैल्प को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में  बालों का असमय सफेद होना , रूखी स्किन आदि की समस्या भी उत्पन हो जाती है.  आप ध्यान रखे की शैम्पू का इस्तेमाल हमेशा उसे डाईलयूट करके ही करें और कंडीशनर को आप बालों पर लगाएं ना के जड़ो पर या स्कैल्प पर लगाएं.

स्किन पर नमी बनाएं रखने के खास उपाय

इसके अतिरिक्त स्किन को क्लीन करते हुए स्किन को हाइड्रेट रखना और नमी बना कर चलना बहुत ज़रूरी है , आप स्क्रब्स या सोपी फेस वाश का इस्तेमाल ना करते हुए घर पर बने फेस पैक लगाएं और उसे ही ड्राई हनी पर हल्के हाथो से दूध लगाते हुए उतारें , आप इसमें स्क्रबिंग का इफ़ेक्ट डालते हुए पपीते के बीज, शीआ सीड्स मिक्स करते हुए स्क्रब बना सकते हैं और स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं , साथ ही कच्चे दूध में नींबू का रस डाले , इसे अपनी स्किन पर हल्के से लगाएं. नींबू, दूध और नारियल का दूध प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करते हैं और स्किन से रंग हटाने के लिए सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प हैं. आप अरोमाथेरपी की भी मदद ले सकते हैं और जोजोबा तेल का 1 बड़ा स्पून या लैवेंडर और फिर  चमेली के तेल की 2 बूंदों के साथ मिला कर इसका इस्तेमाल कर सकते है , यह करने से होली के दौरान भी आपकी स्किन की नमी बरकरार रहेगी और सन -बर्न- आदि स्किन की परेशानियों से आप बचे रहेंगे साथ ही यह नेचुरल पैक्स आपकी स्किन की  नमी आदि  के स्तर को बनाये रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Holi Special: बालों को दें नैचुरल केयर

स्किन की पूरी सुरक्षा इस तरह

अब स्किन को फूलप्रूफ प्रोटेक्ट करने के साथ ही आप थोड़ा आराम कर सकते हैं और फिर एक अच्छे सैलून और स्पा में जाकर अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए  नेचुरल मैनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर स्पा और लिम्फेटिक ड्रेनेज मसाज के लिए जा सकते हैं ,  जो न केवल आपको आराम देगी , बल्कि detoxify भी करेगी . आप एक फुल-बॉडी स्पा का विकल्प भी चुन सकते हैं, खासकर चॉकलेट स्पा आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है, और आहार के लिए  आप फलों और रसों को अपनी डाइट में अच्छी मात्रा में शामिल करें.

Holi Special: फैमिली के लिए बनाएं मठरी

होली के त्यौहार को लेकर आप काफी उत्साहित रहती हैं. इसकी तैयारी आप कुछ हफ्ते पहले से ही शुरू कर देती हैं. घर को सजाना, तरह-तरह के पकवान बनाना आपके पास ऐसे बहुत सारे काम होते हैं, तो आइए आपको हम कुछ नए तरह के पकवान की रेसिपी बताते हैं.

सामग्री

– सूजी (१५ ग्राम)

– नमक (स्वादानुसार)

– चुटकी भर अजवायन

– दरदरी पीसी हुई २-३ काली मिर्च

– बेसन (२५ ग्राम)

– मैदा  (२० ग्राम)

ये भी पढ़ें- Holi Special: होली पर बनाएं शाही गुजिया

-घी (१५ ग्राम मोयन के लिए)

– गूँधने के लिए (पानी)

– तलने के लिए (तेल)

बनाने की विधि

– बेसन और मैदे को मिला कर छान लें.

– इसमें अजवायन और काली मिर्च और नमक मिलाएं.

– मिश्रण को एकसार कर लें.

– इसमें मोयन डाल कर फिर से मिला लें.

– पानी के साथ सख्त गूंधें.

– इसके चार हिस्से कर लें और बेल लें औऱ काँटे की मदद से छेद लें.

– धीमी आँच पर सुनहरे रंग पर तल लें औऱ आचार के साथ परोसें.

ये भी पढे़ं- Holi Special: घर पर ही बनाएं इंस्टेंट दही बड़ा मिक्स

Holi Special: इस होली अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश और कंफरटेबल

होली वसंत ऋतु के दौरान मनाई जाती है और पूरे देश भर के लोग इसे बहुत मस्ती से मनाते हैं. होली रंगों का त्यौहार है और यह भारतीय लोगों का सबसे मन पसंदीदा त्यौहार माना जाता है इसलिए इस त्यौहार पर पहनने वाले कपड़े भी आपको बहुत सोच समझ कर चुनने होंगे. इस त्यौहार को रंगों के साथ साथ प्रेम का भी त्यौहार माना जाता है.

वैसे तो होली वाले दिन महिलाओं के लिए सफेद सूट सलवार और पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता पजामा बेस्ट चॉइस होती है. और यहीं से होली खेलने के मजे की सारी शुरुआत होती है. तो आइए कुछ ऐसे ही होली वाले दिन पहनने के आउटफिट आइडिया के बारे में जानते हैं और इस होली को और भी रंगीन बनाते हैं.

सफेद एथनिक स्ट्रेट कुर्ता

इस होली पर आप जयपुर कुर्ती के कुछ आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं. यहां आपको बहुत से होली आउटफिट मिलेंगे. अगर आपको बहुत ही आरामदायक कपड़े पहनने का शौक है तो आप होली के दिन सफेद रंग का एथनिक स्ट्रेट कुर्ता ट्राई कर सकती हैं जोकि आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Holi Special: होली की मस्ती में चलाए फैशनेबल टी-शर्ट का जादू

होली के लिए बेस्ट फैब्रिक : कॉटन कुर्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fatima_creation16

होली के लिए सबसे अच्छा कपड़े का फैब्रिक होता है कॉटन और अगर यह कॉटन सफेद रंग का हो तो वह तो सोने पर सुहागा हो जाता है. अगर आप इस होली में अपने स्किन के प्रति सचेत रहना चाहते हैं और खुद को स्किन समस्याओं और टैनिंग से बचाना चाहते हैं तो फिर यह सफेद कॉटन कुर्ता अवश्य ट्राई करें.

सफेद एथनिक स्ट्रेट कॉटन कुर्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by She’s Gorgeous (@shesgorgeous_2020)

आप होली के लिए अपनी एक कॉटन ड्रेस भी पसंद कर सकते हैं जिसमें अलग अलग रंगों के प्रिंट्स हों ताकि यह लगे की आप होली खेलने वाले हों अर्थात इस प्रकार की ड्रेस से आपकी होली और भी ज्यादा रंगीन बन जायेगी. अगर आप ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो जयपुर कुर्ती की सफेद एथनिक स्ट्रेट कॉटन कुर्ता ट्राई कर सकते हैं.

व्हाइट कोरल एथनिक स्ट्रेट कॉटन कुर्ता पैंट के साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by She’s Gorgeous (@shesgorgeous_2020)

क्या आप इस होली अपनी ड्रेस के कारण खूबसूरत दिखने के साथ साथ हॉट भी दिखना चाहती हैं तो कोरल एथनिक कुर्ती को पैंट्स के साथ ट्राई कीजिए. अब अपनी अधिक खोज को बंद करिए और सफेद और कोरल एथनिक स्ट्रेट कुर्ती के साथ पैंट्स को ट्राई करें.

वूमेन व्हाइट एथनिक ब्लू और ब्लू एथनिक कुर्ता पलाजो के साथ

अगर आप भी एथनिक स्टाइल को पसंद करते हैं और बॉलीवुड स्टाइल ट्राई करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं. इस सेट के साथ आप बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला सपना चौधरी का अंदाज, हर लुक में ढा रहीं हैं कहर

अपना होली का दिन सफेद कपड़ों के साथ शुरू करने का अर्थ है की आप खाली कैनवास लेकर अपने घर से निकल रहे हैं और पूरा दिन अपने कैनवास पर एक खूबसूरत पेंटिंग रंग कर शाम को वापस घर आ रहे हैं.

Holi Special: ऐसे बनाएं चूरमा लड्डू

अगर आप कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो चूरमा लड्डू आपके लिए बेस्ट रेसिपी है. चूरमा लड्डू आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जिसे आप आसानी से बना सकते हैं.

हमें चाहिए

– बाजरे का आटा(1 कप)

– बादाम (8 से 10)

– काजू (4 से 5)

– किशमिश   (8 से 10)

ये भी पढ़ें- चटपटे चावल कबाब

– गुड़ (1/4 कप)

– घी (1 बड़ा चम्मच)

बनाने का तरीका

– बाजरे का आटा गूंध कर रोटियां सेंक लें.

– रोटियों के टुकड़े कर उन्हें बादाम, काजू, किशमिश, गुड़ और घी के साथ मिक्सी में दरदरा पीसें.

– तैयार मिश्रण के लड्डू बनाएं और गर्मागर्म परोसें.

ये भी पढ़ें-शाही पोटैटो हलवा की सबसे आसान रेसिपी

Holi Special: बच्चों के लिए बनाएं मारियो सैंडविच

अगर आप बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी डिश घर पर ट्राय करना चाहती हैं तो मारियो सैंडविच आपके लिए परफेक्ट रेसिपी है. ये आसानी से बनने वाली मारियो सैंडविच की रेसिपी आपके बच्चों को बेहद पसद आएगी.

हमें चाहिए

–  1/2 कप दूध

–  1 कप नारियल बुरादा

–  1/2 कप मिल्क पाउडर

–  एकचौथाई चम्मच हरी इलायची पाउडर

–  1 बड़ा चम्मच मिलाजुला मेवा

ये भी पढ़ें- Holi Special: बच्चों के लिए बनाएं मूंग दाल ट्राइ एंगल

–  1/2 कप स्ट्राबेरी सौस

–  1 कप ब्रैडक्रंब्स या कौर्नफ्लैक्स का चूरा

–  10 बिस्कुट

–  चीनी स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

दूध को उबालने रखें. फिर उस में नारियल का बुरादा, मिल्क पाउडर, इलायची पाउडर, चीनी और मेवा मिला कर तब तक पकाएं जब तक यह मिश्रण सूखा न हो जाए. इसे ठंडा होने दें. इस मिश्रण के 5 भाग कर के बिस्कुट सैंडविच पर चारों ओर से स्ट्राबेरी सौस लगाएं और इन बिस्कुटों को ब्रैड या कौर्नफ्लैक्स के चूरे में लपेट कर रख दें. सैंडविच बना लें. ऊपर से चीनी के दाने और नारियल का बुरादा बुरक ठंडा होने पर परोसें.

ये भी पढ़ें- Holi Special: ब्रेकफास्ट में बनाएं हैल्दी और टेस्टी लौकी डोसा

Holi Special: बच्चों के लिए बनाएं मूंग दाल ट्राइ एंगल

अगर आप अपने बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी रेसिपी की तलाश कर रही हैं तो मूंग दाल ट्राई एंगल की ये रेसिपी आपके लिए अच्छा औप्शन है. ये आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जो आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगी.

हमें चाहिए

–  1 कप मिली मूंगदाल की पीट्ठी

–  1/2 कप मिलीजुली सब्जियां

–  1 बड़ा चम्मच मिक्स हर्ब

–  1 बड़ा चम्मच मक्खन

–  2 बड़े चम्मच चीज कसा

ये भी पढ़ें- Holi Special: ब्रेकफास्ट में बनाएं हैल्दी और टेस्टी लौकी डोसा

–  1 बड़ा चम्मच शेजवान सौस

–  1 बड़ा चम्मच टोमैटो कैचअप

–  तेल आवश्यकतानुसार

–  नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

मूंगदाल पीट्ठी में नमक मिला कर अच्छी तरह फेंट कर एक ओर रख दें. सब्जियों में नमक, शेजवान सौस, टोमैटो सौस, सीजनिंग और थोड़ा मक्खन मिला कर रख लें. तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं और मूंगदाल के कुछ मोटेमोटे चीले बना लें. इन चीलों को आधा कच्चापक्का ही रखें.

1 कप बटर से लगभग 3 चीले बन जाएंगे. इन चीजों को ट्राइऐंगल टुकड़ों में काट कर एक प्लेट में रखें. तैयार सब्जियां इस पर फैलाएं. चीज बुरक लें और गरम नौनस्टिक पैन में थोड़ा सा बटर लगा कर चीलों को ढक कर सुनहरा होने व ऊपर का चीज पिघलने तक सेंक लें. चटनी के साथ गरमगरम परोसें.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी चाइनीज भेल

Holi Special: इन 7 होममेड टिप्स से कपड़ों पर लगे दागों को कहें बाय  

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में हर दिन कपड़ों को धोना मुश्किल हो जाता है और वहीं अगर कपड़ों पर दाग लग जाए तो ये परेशानी का सबब भी बन जाता है. कपड़ों पर दाग लगने के कारण हमारा कपड़े धोने में लगाने वाला टाइम बढ़ जाता है और अगर दाग न छूटे तो वह कपड़ा दूसरे दिन पहनने के लिए बेकार हो जाता है, लेकिन आज हम आपको कपड़ों पर लगे दागों को आसानी से छुड़ाने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे अपनाकर आप आसानी से अपना सकते हैं.

1. दाग हटाने में  शैंपू आएगा आपके काम

धूलमिट्टी, मेकअप, कालर रिंग्स आदि का दाग हटाने में शैंपू बड़ा काम आ सकता है. जरूरी नहीं कि आप कोई महंगा शैंपू ही इस्तेमाल करें, कोई भी शैंपू आपकी मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- घर की सफाई के लिए बेस्ट है सिरका

2. आउटडेटिड नौलखा साबुन है दाग हटाने के लिए परफेक्ट

नौलखा साबुन, टुकड़ा साबुन, देसी साबुन, घोड़े वाला साबुन जैसे नामों से मिलने वाला साबुन हम बेशक आउटडेटेड मान कर छोड़ चुके हैं, पर यह है बड़े काम की चीज. इस से आप के सफेद कपड़े तो चमकते ही हैं, ग्रीस, मैल, चिकनाई आदि दागों पर भी बड़ा कारगर साबित होता है.

3. दांतों की सफाई के साथ-साथ दाग हटाने में भी है बेस्ट नौन जैल टूथपेस्ट

आपके दांतों को चमकाने के साथसाथ आप का नौन जैल टूथपेस्ट कपड़ों पर से इंक के दाग बड़ी सफाई से हटा कर उन्हें भी चमकदार बनाता है.

4. फफूंदी आदि के दाग हटाने के लिए करें इस्तेमाल नीबू का रस व नमक

कपड़ों पर से फफूंदी आदि के दाग हटाने में नीबू का रस  बड़ी सहायता करेगा. इंक, हल्दी, तेल आदि के दागों पर भी आप नीबू का रस मल सकती हैं. फफूंदी पर नीबू लगा कर उस पर नमक बुरक दें और फिर धूप में रख दें. इसी प्रकार कपड़ों पर से खून के धब्बे साफ करने के लिए उन्हें नमक मिले पानी में भिगो दें.

ये भी पढ़ें- मौनसून में इन 4 टिप्स से सेफ रहेंगी ज्वैलरी

5. हर तरफ के दाग के लिए परफेक्ट है सिरका

सफेद सिरका भी कपड़े धोते समय आप का मददगार साथी साबित होगा. जिन कपड़ों से रंग निकलता हो, उन्हें सिरके में डुबो कर आप उन के रंग पक्के कर सकती हैं.

6. बाजार से स्टेन रिमूवर लिक्विड भी आएगा आपके काम

इन घरेलू चीजों के अलावा बाजार में कई प्रकार की ब्लीच व वैनिश आदि स्टेन रिमूवर्स उपलब्ध हैं, जिन की सहायता से आप हर प्रकार के दाग हटा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून टिप्स: बारिश में डेयरी प्रौडक्ट्स को ऐसे बचाएं

7. शेविंग क्रीम के फायदे हैं बहुत

शेविंग क्रीम भी हर तरह के दाग हटाने में मददगार है. यह उस समय बड़ी मददगार साबित होती है, जब आप कहीं बाहर घूमने गए हैं. शेविंग क्रीम सिर्फ एक प्रकार का फेंटा हुआ साबुन ही है, जो दाग हटाने में सबसे सस्ता और किफायती है.

Holi Special: घर पर बनाएं चावल के गुलाबजामुन

अगर आपका मन भी गुलाबजामुन खाने का है और आप होली पर घर में इस रेसिपी को बनाना चाहते हैं तो आज हम चावल के गुलाबजामुन की आसान रेसिपी बताएंगे, जिसे आप बिना किसी जरूरी सामान के घर पर ट्राय कर सकती हैं.

हमें चाहिए-

– चावल  (100 ग्राम)

– दूध (250 मिली)

– शक्कर ( 250 ग्राम)

ये भी पढ़ें- #lockdown: छोला टिक्की चाट

– हरी इलायची (02 पिसी हुई)

– घी (तलने के लिये)

चावल के गुलाब जामुन की विधि :

– सबसे पहले चावल को साफ करके धो लें.

– फिर उन्हें दूध के साथ डाल कर अच्छी तरह से पका लें.

– जब चावल पक जायें और दूध तरह से उसमें सोख लें, गैस बंद कर दें और उन्हें ठंडा होने दें.

– जब तक चावल ठंडे हो रहे हैं, तब तक चाशनी बना लें.

– इसके लिये शक्कर में आवश्यकतानुसार पानी लेकर उसे पकायें.

– शक्कर के घोल को बराबर चलाते रहें.

– जब चाशनी तैयार हो जाये, उसमें पिसी हुई इलायची डाल दें और गैस बंद कर दें.

– चावल ठंडे होने पर उन्हें सिल-बट्टे पर खूब बारीक पीस लें.

– चावल पीसने के बाद उसे एक बार अच्छी तरह से फेंट लें.

– चावल पीसते समय उसमें अलग से पानी न मिलायें, नहीं तो गुलाब जामुन बेडौल हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के लिए बनाएं पालक कोफ्ता

– अब एक कढ़ाई में घी डाल कर गर्म करें, जब घी गर्म हो जाये, हाथ में थोड़ा सा घी लगा कर चिकना कर   लें और फिर थोड़ा सा चावल का पेस्ट उसे गुलाब जामुन के आकार का बनायें और घी में डाल कर उलट-   पलट कर धीमी आंच पर सेंकें.

– चावल के गोला को सुनहरा होने तक सेंकें और फिर उन्हें निकाल कर चाशनी में डाल दें और इन्हें थोड़ी      देर तक चाशनी में पड़े रहने दें.

लीजिये, आपकी चावल के गुलाब जामुन की विधि कम्‍प्लीट हुई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें