Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

अब बात करतें हैं इस के पिछले हिस्से की जहां हुंडई औरा बहुत ही रोचक (interesting) हो जाती है. ज़ेड के आकार वाले इस के एलईडी टेल लैंप और डिग्गी के लिड पर बने आकर्षक लिप-स्पॉइलर साथ मिलकर एक सम्पूर्ण डिजाइन तैयार करते हैं जो इस के शानदार अगले हिस्से को पूरा करता है.
इस के बूट-लिड पर बना क्रोम स्ट्रिप दोनों किनारों के टेल-लाइट को जोड़ कर एक चमकीला और आकर्षक लुक देता है. हुंडई औरा का पिछला हिस्सा इसे सड़क पर नजर आने वाली हर दूसरी गाड़ी से अलग पहचान देता है. #AllRoundAura

Hyundai #AllRoundAura: एक्सक्लूसिव डिजाइन हर तरफ से है खास

हुंडई औरा को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि चारों तरफ से इसका लुक अट्रैक्टिव लगता है. वहीं इसका साइड लुक काफी इंप्रेसिव है. ऑरा की रूफलाइन काफी हद तक कूप-कार जैसी है, जिससे यह स्पोर्ट कार जैसी लगती है.

इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्री आराम से बैठ सकें. मतलब बैठते समय उन्हें अपने सिर को झुकाना नहीं पड़ता. इसमें पीछे की तरफ 3डी आउटर लेंस के साथ बेहतरीन लुक वाले रैप-अराउंड टेल लैंप्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

ब्लैक-आउट सी-पिलर से औरा की छत एक नाव की तरह लगती है जो सड़क पर चल रही दूसरी गाड़ियों से इसे अलग बनाती है. औरा का यूनिक स्टाइल, स्पोर्टी लुक और फंक्शन ही है जो लगातार ग्राहकों को इंप्रेस कर रहा है. भई जब एक साथ इतनी क्वालिटी एक ही कार में मिल रही है तो कहीं और क्यों जाना.

Hyundai #AllRoundAura: डिजाइन

सरकार की तरफ से 4 मीटर लंबाई के अंदर आने वाली कारों पर उत्पाद शुल्क में छूट मिलने की वजह से ग्राहकों को कॉम्पैक्ट सेडान देखने को मिले. कम लम्बाई के अंदर डिजाइन की चुनौतियों के बावजूद हुंडई औरा का आकर्षक डिजाइन आपका ध्यान अपनी तरफ खींचता है. औरा का फ्रंट एंड (सामने का हिस्सा) इसके रैप-अराउंड (सामने से बगल की तरफ जाते हुए) प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बूमरैंग की आकार के दो एलईडी डीआरएल, और साटन की फिनिश वाले इसके ग्रिल की वजह से इतना खूबसूरत दिखता है की एक नजर में ही आपका दिल जीत ले. इसके प्रोजेक्टर फॉग लैंप और इंटीग्रेटेड व्हील एयर कुशन की जोड़ी ना सिर्फ आपकी औरा के लुक में चार चांद लगाते हैं, बल्कि ईंधन की खपत को भी कम करने में मदद करते हैं.

हुंडई औरा एक ऐसी आकर्षक और खूबसूरत डिजाइन वाली कार है, जिसमें आप खुद को देखना चाहेंगे. #AllRoundAura

Hyundai #AllRoundAura: ऑल राउंड औरा

स्टाइलिश नई हुंडई औरा एक कॉम्पैक्ट सेडान है, जो पहली नजर में ही अपनी एक अलग पहचान बनाती है. इस में कुछ ऐसे खास गुण है जो बाकी गाड़ियों से अलग है. और हम उन सबके बारे में आपको बताएंगे हमारी इस नई श्रृंखला में, जो ख़ास तौर पर है हुंडई औरा के बारे में. वैसे तो इसके फीचर्स की सूची पर एक नज़र डालते ही आप समझ जाएंगे कि हुंडई औरा इतनी लोकप्रिय क्यों है, लेकिन हम यहां बात करेंगे कुछ ऐसे बेहतरीन फीचर्स के बारे में, जो इसे और अधिक विशेष बनाते हैं.

#AllRoundAura से जुड़े रोज नए अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

ये  भी पढ़ें- Hyundai #WhyWeLoveTheVenue: वेन्यू में चार्जिंग पोर्ट के लिए है खास इंतजाम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें