नई हुंडई i20 का इंटीरियर है शानदार

नई हुंडई i20 के इंटीरियर को आधुनिक तरह से डिजाइन किया गया है. इसके इंटीरियर डिजाइन को देखने के बाद आप सच में कह सकते हैं कि इसे ऑरिजनल कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है.
कार में बैठते ही सबसे पहले आपकी नजर स्टेरिंग पर जाएगी. इसके स्टेरिंग को बेहद खूबसूरती के साथ लेदर से कवर किया गया है. जिसे छूकर आपको अच्छा महसूस होगा.

कार में लगी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन आपको सारी जानकारी देती है. जिससे आपको कार के फंक्शन के बारे में पता चलता है. स्क्रीन में आपके जरुरत के अनुसार फंक्शन मौजूद है. जैसे ही आपकी नजर बाएं तरफ में मूडेंगी आपको एक पतली सी लकीर डैस की तरफ दिखेगी जो एयरकंडिशनिंग वेन्ट के ऊपर खत्म होती है.

ये भी पढ़ें- All-New Hyundai i20- Design

नया i20 आपको एक शानदार प्रीमियम डिजाइन के साथ- साथ शानदार मैटेरियल देता है जो कि बहुत आकर्षक है इसलिए हुंडई i20 #BringsTheRevolution है.

All-New Hyundai i20- Design

कॉम्पैक्ट एसयूवी हर जगह मार्केट में छाया हुआ है. यह प्रीमियम हैचबैक बाजार के लिए खतरा बनते जा रहा है. वह सफल हो जाता अगर हमारे पास नई Hyundai i20 की चौथी पीढ़ी नहीं होती.  नई हुंडई i20 की चौथी पीढ़ी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देता है. न केवल अपने सेगमेंट की कारों  सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देता है.

हुंडई के डिजाइन टीम ने इस कार के लुक को इतना शानदार बनाया है कि इसे देखने के बाद लोग सोचना शुरू कर दे रहे हैं. इसका लुक कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक को मात दे रहा है. इसे डिजाइन करने की प्रेरणा  Le Fil रूज  कंसेप्ट से लिया गया है. यह व्यक्ति काफी विचित्र है. इसकी डिजाइनिंग काफी अदभूत होती है.  नई हुंडई i20 के फ्रंट को शार्प लुक दिया है इसके साथ ही एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिया है.

ये भी पढ़ें- मास्क पहनना है जरूरी

कार में लगे नई पैरामीट्रिक गहना ग्रिल इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है. वहीं हुंडई i20 में दिए गए क्रीज लाइन इसे स्पोर्टी लुक देता है. बता दें कि यह लाइन आपके आखों को कार की हेडलाइट्स की तरफ से पीछे की ओर ले जाती हैं. जहां वे टेललाइट्स पर अचानक समाप्त हो जाती है अपने एक नए डिजाइन के साथ हुंडई i20 #BringsTheRevolution.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें