Hyundai Verna: इस गाड़ी के इंटीरियर ने मार्केट में मचाई धूम

कार निमर्ता कंपनी हुंडई ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए समय-समय पर गाड़ियों के फीचर्स में बदलाव करती रही है. इस बार हुंडई वरना के इंटीरियर ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है. नई वरना में कार कनेक्टेड ब्लूलिंक दिया गया है. वहीं 20.32-सेमी-एवीएनटी टचस्क्रीन है जिसके जरिए सभी इन्फोटेनमेंट फंक्शन को चलाना काफी आसान हो गया है.

ये भी पढ़ें- नई Hyundai Verna का शानदार लुक आपको हैरान कर देगा

नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से ड्राइविंग भी काफी आसान हो गई है, क्योंकि इसमें इंस्ट्ररक्शन की जानकारी को आसानी से पढ़ा भी जा सकता है. यानी नई वरना टेक्नोलोजी के मामले में #BetterThanTheRest है.

नई Hyundai Verna का शानदार लुक आपको हैरान कर देगा

नई हुंडई वरना कार ग्राहकों को काफी लुभा रही है. कंपनी ने पुराने मौडल की जहग इस गाड़ी को ज्यादा बोल्डएडवांस्ड, अट्रैक्टिव और परफॉर्मेंस अवतार में उतारा है.

नई हुंडई वरना अब डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील 16-इंच रबर में मिलेगी. वहीं इसके बाहरी लुक को कंपनी ने काफी लग्जरी लुक दिया है. साथ ही कार को नए रियर बंपर के साथ अपडेट भी किया है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Verna: डिजाइन ऐसी की नजरें न हटें

वरना पहली ऐसी ऐसी कार है जो लुक के मामले से पहले से ही अट्रैक्टिव है. इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ट्विन टिप मफलर का इस्तेमाल किया है. यानी इसकी डिजाइन ऐसी है जो आपको हैरान कर सकती है. तो अब आपको कोई और कार देखने की जरूरत नहीं हैक्योंकि Hyundai Verna #BetterThanTheRest है.

Hyundai Verna: डिजाइन ऐसी की नजरें न हटें

जब हम कार खरीदते हैं तो अपनी जरूरत के साथ बाहरी डिजाइन और लुक पर भी काफी ध्यान देते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी गाड़ी ऐसी हो जो कंफर्ट लेवल के साथ स्टाइलिश और अट्रैक्टिव भी हो. बात करें अगर SUVs की तो सेडान हमेशा से ही लोगों लुभाती रही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर हुंडई वरना की ऐसी क्या खासियत है जो कार ग्राहकों को इतनी पसंद आती है.

हुंडई वरना में पहली चीज जो आप नोटिस करते हैं वो क्रोम ग्रिल और सामने की ओर लगाए गए हेडलाइट्स हैं जो किसी कार में एकदम नया फीचर है. इस डार्क क्रोम के बड़े स्वैट्स की वजह से वरना को एक फ्रेश एलिगेंट लुक मिलता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Verna: क्यों है आपके लिए बेस्ट कार

वहीं अगर आप हुंडई वर्ना के टर्बो वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको एक ब्लैक-आउट ग्रिल मिलता है जो इसके फ्रंट को थोड़ा और स्ट्रांग लुक का एहसास देता है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि, जब डिजाइन की बात आती है तो Hyundai Verna #BetterThanTheRest है.

Hyundai Verna: क्यों है आपके लिए बेस्ट कार

हम सभी की लाइफ में कभी न कभी ऐसा मोड़ आता है, जब हमें किसी चीज से समझौता करना पड़ता है. लेकिन जब बात कार खरीदने की हो तो अब आपको कंप्रमाइज करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. क्योंकि Hyundai Verna एक ऐसी कार है जिसमें आपको एक पैकेज के रूप में क्लास-लीडिंग फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस से लेकर सबकुछ मिल जाएगा.

दरअसल, इस स्पोर्टी और पॉवरफुल सेडान में वह सब कुछ है जिसकी आपको जरूरत है तो अब आपको समझौता करने की बिल्कुल भी जरूरत ही नहीं है. हुंडई की नई वरना कार यानी #BetterThanTheRest

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें