राखी दवे के कहने पर किंजल से सच छिपाएगी Anupama, क्या होगा अंजाम

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की टीआरपी जहां टॉप पर बनी हुई है तो वहीं मेकर्स इस बरकरार रखने के लिए कई नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार है. दरअसल जहां हाल ही में ‘अनुपमा’ की पोती यानी किंजल और तोषू की बेटी का नामकरण होता दिखाई दे रहा है तो वहीं अनुपमा के सामने बेटे के अफेयर का सच आ गया है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में वह ये सच छिपाते हुए दिखने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर (Anupama Written Episode In Hindi)…

अनुपमा ने किया तोषू से सवाल

अब तक आपने देखा कि नामकरण सेलिब्रेशन के बीच अनुपमा को तोषू की गर्लफ्रेंड संजना का वौइस मैसेज मिलता है, जिसे सुनकर वह हैरान रह जाती है. वहीं तोषू को एक कमरे में पूजा का बहाना बनाकर कमरे में जाती है और उससे उस लड़की के बारे में सवाल करती है. हालांकि शुरु में तोषू बहाने बनाता हुआ दिखता है. लेकिन अनुपमा के सवालों को वह सच बता देता है.

तोषू का जवाब सुनकर टूटेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa 🌸🤍 (@maan__admirer)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू अपने अफेयर को केवल टाइम पास और का नाम देगा और मामले को बढ़ाने के लिए मना करेगा. लेकिन अनुपमा उसके इस बिहेवियर से गुस्से में दिखेगी. दरअसल, तोषू के फिजिकल रिलेशनशिप को टाइमपास कहने पर अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह उससे कहेगी कि यही काम अगर किंजल ने किया होता तो उसका क्या एक्शन होता, जिस पर तोषू गुस्से में जवाब देगा कि या तो मैं खुद मर जाता या किंजल को मार देता. क्योंकि और मर्द की भावनाएं अलग होती हैं.

अनुपमा से ये काम करने के लिए कहेगी राखी दवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyanshu (@yrkkh_divya1)

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा जैसे ही कमरे से बाहर आएगी, राखी दवे उससे तोषू के अफेयर की बात छिपाने के लिए कहेगी. लेकिन अनुपमा ऐसा करने से मना कर देगी, जिसपर राखी, अनुपमा को किंजल और उसकी बेटी की कसम देते हुए सच छिपाने की बात कहेगी क्योंकि वह वह अपनी बेटी किंजल का घर बर्बाद नहीं होने दे सकती. राखी दवे की बात सुनकर अनुपमा टूट जाएगी. हालांकि खबरों की मानें तो बरखा, राखी दवे और तोषू का सच जानने की कोशिश करती दिखेगी.

Anupama को पता चलेगा तोषू के अफेयर का सच, वनराज भी होगा हैरान

टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर रहने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) फैंस के दिलों पर भी राज करता है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. हालांकि अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें तोषू के अफेयर का सच जानकर अनुपमा और वनराज हैरान रह गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…(Anupama Latest Promo)

अनुपमा का फूटा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल अनुपमा के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुपमा और वनराज को तोषू के अफेयर का सच पता चलता हुआ दिख रहा है. दरअसल, प्रोमो में पारितोष के अफेयर की बात पर अनुपमा को भरोसा नहीं होता और वह तोषू से सवाल करती है कि यह झूठ है? हालांकि राखी दवे कहती है कि “यह क्या जवाब देगा, इसकी सारी रंगरलियों के सबूत मेरे पास हैं”. वहीं तोषू जवाब देते हुए कहता है कि “आप लोग समझते क्यों नहीं हैं. किंजल प्रैग्नेंट थी और ऐसे में किसी दूसरी औरत की तरफ अट्रैक्शन होना आम बात है.” इसी के चलते अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाता है और वह तोषू का कॉलर पकड़कर खरी खोटी सुनाती है. वहीं किंजल को ये सच कैसे बताए इसकी टेंशन में नजर आ रही है.

तोषू पर भड़के फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm8)

सीरियल का नया प्रोमो देखने के बाद फैंस का तोषू पर गुस्सा बढ़ गया है. वह तोषू के बिहेवियर को देख खरी खोटी सुना रहे हैं और सोशलमीडिया पर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि फैंस सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हैं और किंजल और अनुपमा का क्या फैसला होगा. ये जानने के लिए बेताब दिख रहे हैं.

बता दें, सीरियल अनुपमा से हाल ही में पारस कलनावत के बाद सारा कपाड़िया के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अल्मा हुसैन ने भी शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि इसे लेकर एक्ट्रेस ने अपना बयान भी दिया है कि वह अपनी मर्जी से शो को छोड़ रही हैं.

किंजल को अपने साथ ले जाएगी राखी दवे! क्या करेगी Anupama

सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट ट्रैक को देखकर इन दिनों दर्शकों के मन में गुस्सा है. दरअसल, सीरियल में किंजल की मां राखी दवे को तोषू के अफेयर की बात पता चल गई है. वहीं अनुज की हालत में सुधार नहीं हो रहा है, जिसे देखकर फैंस नाराज हैं. इसी बीच सीरियल में एक और नया धमाका होने वाला है, जिसके बाद अनुपमा की मुसीबतें बढ़ जाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Episode in Hindi)…

अनुज भूलेगा चीजें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

अब तक आपने देखा कि तोषू से बात करने के बाद अनुपमा घर जाती है. जहां अनुज की तबीयत को लेकर वो टेंशन में नजर आती है. इसी बीच रात में अनुज बेड से नीचे गिर जाता है, जिसके चलते अनुपमा डर जाती है और पूरे कपाड़िया परिवार को डौक्टर को बुलाने के लिए कहती है. हालांकि डौक्टर ब्रेन का औपरेशन होने पर ये सब नौर्मल होने की बात कहता है.

अनुज को लेकर परेशान होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ बरखा और अंकुश, अनुपमा का दिल जीतने की कोशिश करेंगे तो वहीं अनुज बीती बातें भूलने लगेगा. हालांकि अनुपमा उसे धीरे-धीरे याद दिलाने और उसका ख्याल रखने की कोशिश करेगी, जिसके चलते उसकी हालत में सुधार होता नजर आएगी. वहीं दूसरी तरफ राखी दवे अपनी बेटी किंजल और नातिन के लिए परेशान नजर आएगी.

किंजल को अपने घर ले जाएगी राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kiara (@maanforeverlovergirl)

इसी बीच आप देखेंगे कि किंजल ठीक होकर अस्पताल से घर होने के लिए, वनराज, तोषू और अपनी मां राखी दवे के साथ घर के लिए निकलेगी. लेकिन कार चलाने की बात कहकर वह किसी दूसरे रास्ते से ले जाएगी. वहीं पूरा शाह परिवार और अनुपमा बच्चे और किंजल का वेलकम करने का इंतजार करते दिखेंगे. वहीं खबरों की मानें तो राखी दवे के इस कदम से किंजल औ अनुपमा को झटका लगेगा. वहीं कुछ ही समय में तोषू के अफेयर का सच सामने आ जाएगा, जिसे जानकर पूरी फैमिली को झटका लगेगा.

Anupama में होगी किंजल की मौत! क्या है नए प्रोमो का सच

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों कपाड़िया फैमिली पर फोकस होता दिख रहा है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार की जिंदगी में नया तूफान आते हुए नजर आने वाला है. दरअसल, बीते दिनों जहां किंजल के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि शाह के शो छोड़ने की खबरें जोरों पर थीं. तो वहीं अब एक बार फिर सीरियल का नया प्रोमो देख फैंस शो से निकलने की बात पर यकीन होता दिख रहा है.

शो छोड़ने की खबर हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

बीते दिनों जहां समर के रोल में एक्टर पारस कलनावत को मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया था तो वहीं अब खबरें हैं कि जल्द ही किंजल के किरदार को भी खत्म कर दिया जाएगा, जिसके चलत अपकमिंग एपिसोड में मां बनते ही किंजल के किरदार की मौत होते हुए नजर आएगी. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन के दौरान किंजल की डिलीवरी होने के चलते पेट में दर्द होगा, जिसके बाद अनुपमा उसे अस्पताल ले जाएंगे.

शो में आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa🧿 (@anupmaa_fanclub)

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो आप देखेंगे कि बरखा और अंकुश, वनराज से माफी मांगने के चलते अनुपमा और अनुज पर गुस्सा करते दिखेंगे तो वहीं अधिक, पाखी को अपने जाल में फंसाता नजर आएगा और उसे प्रपोज करेगा. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही अनुज भी अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और एक बार फिर कपाड़िया बिजनेज संभालेगा. वहीं बरखा एक बार फिर अनुपमा से अपनी बेइज्जती का बदला लेते हुए नजर आएगी.

ट्विस्ट लाने के चक्कर में Anupama के मेकर्स से हुई बड़ी गलती! पढ़ें खबर

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सीरियल में कई नए ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स (Anupama Makers)  कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि हाल ही के एपिसोड में अनुपमा के मेकर्स से बड़ी चूक होते हुए नजर आई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

किंजल की प्रैग्नेंसी पर उठे सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Queen Anupama (@anupam.maaa)

हाल ही में सीरियल अनुपमा में अनुज के एक्सीडेंट के बाद 7 महीने का लीप देखने को मिला था, जिसके चलते जहां वनराज अस्पताल से ठीक होकर शाह हाउस गया था तो वहीं अनुज को अनुपमा कपाड़िया हाउस लाती हुई नजर आई थीं. हालांकि इसी बीच किंजल की प्रैग्नेंसी जहां लीप से पहले लास्ट मंथ में थी तो वहीं 7 महीने के लीप के बावजूद वह प्रेग्नेंट नजर आई थी, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर कोई औफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन देखना होगा कि मेकर्स सीरियल की कहानी में कौनसा नया मोड़ लाते हुए दिखेंगे.

अनुपमा से बेइज्जती का बदला लेंगे बरखा-अंकुश

अब तक आपने देखा कि अनुपमा के कारण बरखा और अंकुश का गुस्सा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते वह अनुपमा को घर से निकालने की साजिश करते दिख रहे हैं. इसी कारण उन्होंने कुछ कागजात बनवाए हैं, जिसके कारण अंकुश के नाम बिजनेस कर दिया है. वहीं बरखा इन कागजात को दिखाकर अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को कपाड़िया हाउस से घर से बाहर का रास्ता दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial (@tv_seriall)

बता दें, सीरियल अनुपमा में अनुज की हालत देखकर फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं और उसे दोबारा ठीक होने की बात कहते दिख रहे हैं. वहीं मेकर्स से अनुज की बहन मालविका को दोबारा शो में एंट्री करवाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि देखना होगा कि मेकर्स सीरियल में और कौनसे नए ट्विस्ट लाते हुए दिखने वाले हैं.

किंजल की गोदभराई में कपाड़िया फैमिली के साथ Anupama ने ऐसे की मस्ती

टीआरपी में पहलें नंबर पर बने रहने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही जश्न का माहौल दिखने वाला है. हालांकि इसमें कई बवाल होते हुए भी नजर आएंगे. दरअसल, जल्द ही किंजल की गोदभराई (Kinjal baby shower) की रस्में होने वाली है, जिसमें बा, राखी, और अनुज की भाभी बरखा के बीच तीखी बहस होती नजर आएगी. इसी बीच सीरियल के सेट से फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें शाह परिवार को छोड़ अनुपमा कपाड़िया फैमिली संग मस्ती करते हुए दिख रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर

अनुपमा ने की कपाड़िया फैमिली संग मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

बा और राखी दवे शाह हाउस में किंजल की गोदभराई के लिए मान गए हैं, जिसके बाद सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरु हो गई हैं. वहीं इन रस्मों की फोटोज भी सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें  अनुपमा शाह परिवार की बजाय अनुज और उसके भैया भाभी संग पोज देती नजर आ रही है. दरअसल, अनुपमा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह गौरव खन्ना और दूसरी कास्ट के साथ मस्ती करती हुई भी नजर आ रही है.

समर भी नहीं रहा पीछे

जहां सीरियल में अधिक, पाखी को अपने प्यार के जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं समर और सारा की दोस्ती गहरी हो रही है. इसी बीच समर और अधिक की भले ही औनस्क्रीन दोस्ती न दिखी हो. लेकिन औफस्क्रीन पारस कलनावत की दोस्ती साफ दिख रही है. दरअसल, पारस कलनावत ने भी गोदभराई के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

अपकमिंग ट्विस्ट की बात करें तो बरखा, राखी दवे और बा को एक ही जगह गोदभराई में होने से अनुपमा परेशान होगी. वहीं खबरों की मानें तो राखी दवे को किंजल के गिरने की बात पता चल जाएगी और वह गोदभराई में बवाल खड़ा कर देगी.

Anupama में मां का किरदार नहीं निभानी चाहती थी ‘किंजल’, कही ये बात

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी जहां दिलचस्प मोड़ लेते हुए नजर आ रही है तो वहीं सीरियल से जुड़े स्टार्स के कारण शो सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह (Kinjal Aka Nidhi Shah) के शो छोड़ने की खबरें थीं तो वहीं अब एक्ट्रेस का दिया इंटरव्यू चर्चा में आ गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो छोड़ने की खबर को बताया अफवाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

बीते दिनों ‘अनुपमा’ के सेट से किंजल उर्फ निधि शाह (Nidhi Shah) के ट्रैक को खत्म करने की खबर से फैंस निराश हो गए थे. हालांकि अब एक्ट्रेस निधि शाह ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस निधि शाह ने कहा कि ये अफवाहें हैं और वो खुद सरप्राइज है कि ये खबरें किसने शुरू की, ‘मैं आगे बढ़ना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मुझे वेब शो, टीवी शो या फिल्म में एक अच्छा ऑफर मिलेगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

मां के रोल को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

किंजल  के किरदार को लेकर एक्ट्रेस निधि शाह ने कहा कि शो में एक ही किरदार लंबे समय तक निभाना आसान नहीं है. इससे लंबे समय तक काम और सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इसी के साथ वह महसूस करती है कि किसी को साथ बढ़ने की जरूरत है और बेहतर ऑफर खोजने की जरूरत है. वहीं शो में किंजल की प्रैग्नेंसी ट्रैक को लेकर एक्ट्रेस निधि शाह ने कहा कि वह टीवी पर मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती. क्योंकि वह काफी छोटी है और उन्हें अनुपमा में प्रेगनेंसी के ट्रैक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं इस ट्रैक को लेकर आगे क्या होगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि अगर उन्हें कोई अच्छा प्रौजेक्ट मिला तो वह शो छोड़ने के लिए तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि प्रोडक्शन उनके फैसले को समझ पाएगा.

बता दें, सीरियल में इन दिनों वनराज और अनुपमा के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. जहां पाखी के बर्ताव के कारण वनराज उसे कपाड़िया हाउस जाने से रोक रहा है तो वहीं बरखा के कारण किंजल के बच्चे को नुकसान पहुंचता नजर आ रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा को उसके बच्चों से दूर करता हुआ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- एक-दूसरे को रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं Imlie-आर्यन! वीडियो देख चौंके फैंस

Anupama की ‘किंजल’ छोड़ेगी सीरियल! मेकर्स को लगा झटका

सीरियल अनुपमा  (Anupamaa)की कहानी को दलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं सीरियल की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. इसी बीच खबरे हैं कि किंजल के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि शाह सीरियल को अलविदा कहने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

किंजल की होगी मौत

हाल ही में जहां सीरियल में अनुपमा (Rupali Ganguly) की अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) से दूसरी शादी हुई है, जिसके चलते इन दिनों सीरियल का ट्रैक चेंज करना पड़ा था. तो वहीं अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभा रहीं निधि शाह (Nidhi Shah) के शो से बाहर होने की खबरों से मेकर्स को कहानी में नया ट्विस्ट लाना पड़ेगा. दरअसल, कहा जा रहा है कि सीरियल में मेकर्स किंजल के रोल को हटाने यानी उसकी मौत का ट्विस्ट लाने वाले हैं.

एक्ट्रेस के हाथ लगा बड़ा सीरियल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

खबरों की मानें तो अनुपमा के मेकर्स, किजल के ट्रैक को खत्म करने के लिए जबरदस्त कार एक्सीडेंट कराने की तैयारी तक कर रहे हैं, जिसमें उसके और बच्चे में से किसी एक की ही जान बच पाएगी. दरअसल, कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस निधि शाह तो एक बड़े सीरियल का ऑफर मिल गया है, जिसमें वह मोहसिन खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. हालाकिं किंजल के सीरियल को अलविदा कहने पर अनुपमा फैंस को झटका लगने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupmaa_fandoms)

पाखी के बदले भाव

 

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जहां अनुज की भाभी बरखा कपाड़िया हाउस पर अपना हक जमाने का रास्ता ढूंढ रही है तो वहीं पाखी की अधिक से नजदीकी और शाह परिवार से बदतमीजी वनराज को परेशान कर रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में किचन पर अनुपमा का राज देखकर बरखा को गुस्सा आने वाला है. हालांकि अनुज ने उसे वॉर्निंग दी है कि वह अनुपमा की खुशी का ख्याल रखे वरना अच्छा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- 43 की उम्र में शादी करेंगी टीवी के ये नागिन, 10 साल छोटे हैं बॉयफ्रेंड

किंजल होगी प्रैग्नेंट, क्या अधूरा रह जाएगा अनुज-अनुपमा का सपना!

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. जहां वनराज (Sudhanshu Panday) और बा के सपने पूरे होते नजर आएंगे तो वहीं अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) के बीच दूरी होती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Upcoming Update)…

अनुपमा के बर्थडे की हुई तैयारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा के बर्थडे की तैयारी किंजल- बापूजी समेत पूरा शाह परिवार करता है. हालांकि बा इस बात से नाखुश नजर आती हैं, जिसके चलते वह बापूजी के ताना मारते हुए दिखती हैं. वहीं अनुज और अनुपमा, शाह हाउस आते हैं. जहां अनुज, अनुपमा की प्यार भरी नोंकझोंक होती हुई दिखती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

ये भी पढ़ें- Anupama बनेगी दुल्हन! अनुज-अनु की शादी देखने को तैयार फैंस

अनुपमा को ताना मारेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

वनराज औफिस से घर आएगा. जहां पूरा परिवार उसे देखकर नाखुश नजर आएगा. वहीं अनुपमा, अनुज के साथ शाह हाउस पहुंचेगी जहां वनराज दरवाजा खोलेगा और ताना मारते हुए कहेगा कि क्या वे सोच रहे हैं कि वह यहाँ क्या कर रहा है, उसने बालकनी से उन्हें आते देखा और इसलिए अनुपमा के बर्थडे पर आरती करने का विचार किया. हालांकि अनु वापस ताना मारती है कि बड़े लोगों की आरती की जाती है. वह कहता है कि आखिरकार उसने स्वीकार कर लिया कि वह अपने पति से बड़ा है.

किंजल की प्रैग्नेंसी का सच आएगा सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tv serial (@tv._serial)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पार्टी में किंजल बेहोश हो जाएगी, जिसके चलते पूरा परिवार परेशान नजर आएगा. वहीं अनुपमा को कुछ गड़बड़ महसूस होगी और वह किंजल से अकेले में पूछेगी कि क्या हुआ है, जिसके चलते किंजल बताएगी कि वह प्रैग्नेंट है. वहीं किंजल की प्रैग्नेंसी की खुशी में अनु डांस करेगी और कहती है कि वह अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी की घोषणा करना चाहती है. हालांकि अनुज सोचता है कि वह शादी के बारे में बताएगी. लेकिन अनु परिवार को किंजल की प्रैग्नेंसी के बारे में बताएगी, जिसके कारण अनुज उदास हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य के लिए आर्यन से शादी करेगी Imlie, सामने आया New Promo

शाह परिवार में बवाल के बीच हौट लुक में नजर आई Anupama की Kinjal, देखें फोटोज

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ-समर-नंदिनी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है तो वहीं पाखी के कारण अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज (Sudhanshu Panday) के बीच जंग शुरु हो गई है, जिसके कारण पूरा शाह परिवार परेशान हैं. इसी बीच शाह फैमिली की बड़ी बहू किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) की बोल्ड फोटोज ने सोशलमीडिया पर तहलका मचा दिया है. आइए बताते हैं पूरी खबर…

बोल्ड लुक में दिखीं किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

हाल ही में अनुपमा की किंजल यानी एक्ट्रेस निधि शाह ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Nidhi Sha Instagram) पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. दरअसल, निधि शाह एक फोटोशूट में क्रीम कलर का कोट पैंट पहना है, जिसके साथ ब्लैक कलर की ब्रालेट पेयर करते हुए निधि शाह कोट के बटन खोले नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का हौट अवतार  (Nidhi Sha Bold Look) देखकर फैंस हैरान हैं. वहीं कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस के लुक की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- अनुज को छोड़ बौस बनीं Anupama, फोटोज हुई वायरल

किंजल के लुक में भी लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

एक्ट्रेस निधि शाह रियल लाइफ में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही सीरियल में भी अपने फैशन को फ्लौंट करती नजर आती हैं. इंडियन लुक के साथ वेस्टर्न अंदाज में वह दर्शकों का दिल जीतती हैं. वही सोशलमीडिया पर भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. दरअसल, बीते दिनों ब्राइडल और इंडियन लुक में एक्ट्रेस निधि शाह ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

बता दें, सीरियल में इन दिनों किंजल अपने देवर समर को नंदिनी के साथ रिश्ता न तोड़ने के लिए समझाती नजर आ रही हैं. वहीं पाखी के विदेश में पढ़ाई को लेकर शाह हाउस में बवाल होता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढ़ें- Shweta tiwari को ग्लैमरस लुक में टक्कर देती दिखीं बेटी Palak, Photos Viral

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें