लिपस्टिक: बौस की नजर में कौन रही सटीक

मधुरिमा ने लाल ड्रैस के साथ लाल रंग की लिपस्टिक लगाई और जब वह आईने में देखने लगी तो उसे खुद अपने पर प्यार आ गया था.

मन ही मन खुद पर इतराते हुए वह सोच रही थी कि आज की डील तो फाइनल हो कर ही रहेगी. जब स्त्री हो कर उस का अपना मन खुद को देख कर काबू नहीं हो पा रहा है तो पुरुषों का क्या कुसूर?

औफिस पहुंची. मिस्टर देवेश उस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उसे देखते ही उन्होंने शरारत से सीटी बजाई. ये ही तो हैं उन की कंपनी का तुरुप का इक्का. लड़की में गजब का टैलेंट हैं. वह जहां कहीं भी उन के साथ जाती हैं, डील करवा कर ही आती हैं. 23 वर्ष की उम्र के हिसाब से मधुरिमा काफ़ी तेज़ थी.

मिस्टर देवेश जैसे ही मधुरिमा के साथ बाहर निकले तो करिश्मा से टकरा गए. करिश्मा को देखते ही उन का मूड खराब हो गया था. करिश्मा अगर चाहे तो इस कंपनी के वारेन्यारे कर सकती है, पर उसे तो बस काम से मतलब है. प्रैजेंटेशन गजब का बनाती है और हर क्लाइंट को अपनी बात अच्छे से समझाने में सक्षम है. पर फिर भी वह  आज तक उस लक्ष्मणरेखा को पार नहीं कर पाई है, जिसे बड़ी आसानी से पार कर के मधुरिमा ने अपने लिए सोने की लंका खड़ी कर ली थी.

मधुरिमा ज़्यादा पढ़ीलिखी नहीं थी. पर मर्दों को पटाने में दक्ष थी. यह ही उस की काबिलीयत थी जिस के सहारे वह धीरेधीरे एक रिसैप्शनिस्ट के पद से बौस की ख़ास बन गई थी. कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि मधुरिमा, मिस्टर देवेश की उपपत्नी है. पर इन सब बातों से मधुरिमा की तेज रफ़्तार पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है.

करिश्मा जब मधुरिमा से कहती, ‘मधु, हर कंपनी में ऐसा वर्क कल्चर नहीं होता है. कुछ स्किल्स बढ़ाओ, कब तक इस कंपनी में रेंगती रहोगी?’

मधुरिमा तब मुसकराते हुए बोलती, ‘जिस के पास जो है करिश्मा, वह उसे ही तो प्रयोग करेगा. तुम जैसी साधरण शक्लसूरत वाली लड़कियां मुझ से अधिक पढ़ालिखा होने पर भी, मुझ से कम कमा रही हैं. प्रैजेंटेशन तुम बनाती हो, पर प्रोजैक्ट मैं ही फाइनल करवा सकती हूं. मेरी बात मानो, इस मुर्दनी से चेहरे पर लिपस्टिक के एकदो कोट अवश्य लगा लिया करो, सामने वाले को अच्छा लगेगा.’

करिश्मा को मालूम था कि मधुरिमा कुछ गलत नहीं कह रही थी. पर वह उन लड़कियों में से नहीं थी जो काबिलीयत के बजाय लिपस्टिक के बलबूते पर तरक़्क़ी करती हैं.

अगले दिन औफिस में मिस्टर देवेश ने पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के मौके पर मिस्टर देवेश ने बोला, ‘हमारी इवैंट कंपनी के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. मिस मधुरिमा की मेहनत के कारण हमें इस वर्ष का सब से बड़ा कौन्ट्रैक्ट मिला है.

दफ़्तर के सभी लोगों के चेहरों   पर व्यंग्यात्मक मुसकान आ गई थी. मधुरिमा पार्टी की स्टार थी.

करिश्मा का मन खिन्न हो उठा था. दिनरात मेहनत कर के उस ने प्रैजेंटेशन बनाई थी. अगर प्रैजेंटेशन ही अच्छी न बनती तो उन लोगों को वहां एंट्री ही न मिल पाती. करिश्मा यही  सब सोच रही थी कि विवेक हाथों में जूस का गिलास ले कर आ गया और बोला, ‘करिश्मा, क्या सोच रही हो?’

‘इस रंगबिरंगी दुनिया का यह उसूल है कि  जो दिखता है वह ही बिकता है,’ करिश्मा बोली, ‘जानते तो हो , मैं चाह कर भी उस राह पर नहीं चल सकती.’

विवेक को करिश्मा से लगाव सा था. इस कंपनी में वह सब से अलग थी. विवेक करिश्मा को उत्साहित करते हुए बोला, ‘करिश्मा, तुम मेहनत करती रहो, मुझे विश्वास है कि तुम जरूर कोई करिश्मा कर के रहोगी.’

ग्रे और पर्पल सूट में करिश्मा बहुत ही सौम्य लग रही थी. वहीँ, मधुरिमा लाल फ्रौक में एकदम आग लग रही थी.

आज करिश्मा जैसे ही दफ़्तर में घुसी, तो देखा एक नया  चेहरा मिस्टर देवेश के केबिन में था. विवेक करिश्मा को देख कर हंसते हुए बोला, ‘अब देखो, मधुरिमा की  नई प्रतिद्वंद्वी आ गई है.’

करिश्मा गुस्से से  बोली, ‘क्या पता काम में बढ़िया हो, तुम लड़कियों के बारे में बहुत जजमैंटल हो, विकास. हर छोटे कपड़े पहनने वाली लड़की नाक़ाबिल नहीं होती.’

मिस्टर देवेश की छोटी सी इवैंट कंपनी थी- ‘पार्टी मास्टर.’ मिस्टर देवेश कानपुर  से दिल्ली नौकरी करने आए थे. लेकिन जल्द ही उन्हें समझ आ गया था कि उन की नौकरी के वेतन में उन के बड़ेबड़े सपने पूरे नहीं हो सकते. इसलिए कुछ सालों बाद उन्होंने यह इवैंट मैनेजमैंट कंपनी खोल ली थी. शुरू के एकदो वर्ष के भीतर ही उन्हें समझ आ गया था कि मेहनत के साथसाथ इस क्षेत्र में सफल होने के लिए और भी हुनर चाहिए. धीरेधीरे उन की कंपनी में विवेक, करिश्मा, मधुरिमा, सोहैल और जस्सी जुड़ गए थे. सोहैल और जस्सी कंपनी के लिए प्रोजैक्ट लाते थे. उन प्रोजैक्ट के लिए प्लानिंग का काम करिश्मा और विवेक करते थे. लेकिन बहुत बार फाइनल होतेहोते डील अटक जाती थी. हाई सोसाइटी में बहुत सारे क्लाइंट्स को कुछ फ़ेवर चाहिए होते थे.

मिस्टर देवेश ने इशारों से करिश्मा को ये सब समझाना चाहा था लेकिन वह टस से मस नहीं हुई थी. तभी सोहैल के तहत मधुरिमा का इस कंपनी में पदार्पण हुआ था. मधुरिमा कपड़ों के साथसाथ विचारों में भी काफी खुली हुई थी. उस ने  ‘पार्टी मास्टर’  को ग्लैमरस बना दिया था. कंपनी बहुत तेजी के साथ तरक्क़ी की राह पर अग्रसर थी. मधुरिमा कहने को किसी भी कार्य में

दक्ष नहीं थी पर वह देवेश को खुश करने के साथसाथ सारे क्लाइंट्स का भी ख़याल रखती थी. मधुरिमा ‘पार्टी मास्टर’ की स्टारपरफौर्मर थी.

परंतु आज यह शेख और हसीन चेहरा देख कर हर कोई एकदूसरे की तरफ देख रहा था. तभी मिस्टर देवेश केबिन से बाहर आए और बोले, ‘फ्रेंड्स जैसेजैसे हमारी कंपनी तरक्की कर रही है, हमारा परिवार भी बढ़ रहा है. ये हैं मिस नताशा,जो मिस भोपाल रह चुकी हैं. मैं आशा करता हूं, अब हमारी कंपनी का सक्सैस ग्राफ़ और तेज़ी के साथ ऊपर जाएगा.’

विवेक, जस्सी के कान में फुसफुसा रहा था, ‘हमारा काम तो और बढ़ गया है. ये लड़कियां उलटेसीधे तरीके से प्रोजैक्ट हथिया लेंगी और करिश्मा व मुझे रातदिन मेहनत करनी पड़ेगी.’

आज मधुरिमा के बजाय मिस्टर देवेश का पूरा ध्यान नताशा की तरफ था. मधुरिमा के चेहरे को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उस के चेहरे पर राख पोत दी हो.

अब औफिस का नज़ारा बदल गया था. मिस्टर देवेश को नताशा से बहुत उम्मीदें थीं. अब मधुरिमा लिपस्टिक के कितने भी शेड्स लगा ले लेकिन मिस्टर देवेश को कोई भी शेड आकर्षित नहीं कर पाता था. क्लाइंट्स को भी अब नई लिपस्टिक गर्ल में अधिक इंटरैस्ट था. मधुरिमा के इतिहास और भूगोल से वे सब भलीभांति परिचित थे. अब उन्हें कुछ नया चाहिए था.

एक दिन मिस्टर देवेश, नताशा के साथ किसी मीटिंग को अटेंड करने गए हुए थे. करिश्मा विकास के साथ प्रैजेंटेशन बनाने में व्यस्त थी. मधुरिमा जस्सी और सोहैल के साथ ऐसे ही गपें लगा रही थी. तभी एक औरत ने दनदनाते हुए औफिस में प्रवेश किया. गौर वर्ण, छोटीछोटी बिल्ली जैसी सतर्क आंखें, उठी हुई नाक और विलासी मोटे अधर. आते ही  तेजी से हुंकार

भरते हुए बोली, ‘कौन हैं मधुरिमा?’

मधुरिमा उठते हुए बोली, ‘जी, मैं.’

वह औरत लगभग चिग्घाड़ते हुए बोली, ‘तुम जैसी लड़कियां मेरे पति के लिए बस एक टाइमपास हो. तुझे क्या लगा, अपने पेट में किसी का भी पाप ले कर घूमेगी और उस का इलजाम मेरे पति पर लगाएगी? उस की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह ऐसा करे, तू बस उस के लिए ऐयाशी के समान से ज्यादा कुछ नहीं है. जिस का बच्चा है, या तो उस के साथ शादी कर ले या मार दे. पर यहां से तेरा कोई फायदा नहीं होगा.’

जैसे आंधी की तरह वह औरत आई थी, वैसे ही तूफान की तरह चली गई. मधुरिमा जहां थी वहीं की वहीं की वही खड़ी रही और उस का शरीर पत्ते की तरह कांप रहा था. करिश्मा ने दूर से देखा, मधुरिमा का चेहरा हल्दी की तरह पीला पड़ गया था. अगर सोहैल सहारा न देता तो मधुरिमा जरूर लड़खड़ा कर गिर पड़ती. विकास और करिश्मा मधुरिमा को डाक्टर के पास ले कर गए. डाक्टर ने विकास से पूछा, ‘आप इन के हस्बैंड हैं क्या? देखिए, इन का तीसरा माह शुरू होने वाला है, ऐसी हालत में इतना तनाव इन के लिए सही नहीं है.’

उस रात विकास की सलाह पर  करिश्मा, मधुरिमा के पास उस के घर में ही रुक गई थी. उस के घर की हर दरोदीवार पर मिस्टर देवेश की मौजूदगी के चिन्ह इंगित थे. रात में खाना खाते हुए जब करिश्मा ने मधुरिमा से पूछा, ‘मधु, क्या करना है, क्या अकेले पाल पाओगी इस बच्चे

को?’

मधु आंखों में आंसू भरते हुए बोली, ‘देवेश इस बच्चे को अपना नाम देने के लिए तैयार नहीं है. उस के हिसाब से यह मेरी मौजमस्ती का परिणाम है. करिश्मा, मैं ने सब देवेश की तरक़्क़ी के लिए किया था और मैं दिल से उसे प्यार करती हूं, पर देवेश ने नताशा के आते ही मुझे दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल दिया.’

करिश्मा ने कहा, ‘सब से पहले बच्चे के बारे में सोचो और फिर कहीं और नौकरी कर लो.’

मधुरिमा बोली, ‘पिछले 3 माह से कोशिश कर रही हूं, पर मुझ जैसी सिंपल ग्रेजुएट के लिए मार्केट में कोई नौकरी नहीं है. कंप्यूटर तक तो ठीक से औपरेट नहीं कर पाती हूं.’

करिश्मा को मधु के लिए बहुत दुख हो रहा था. पर यह राह मधु ने खुद ही अपने लिए चुनी थी. फिर  अचानक से 7 दिनों के लिए मधुरिमा दफ़्तर से गायब हो गई थी. जब 7 दिनों बाद मधुरिमा ने दफ़्तर में प्रवेश किया तो वह बेहद थकी हुई लग रही थी. मधुरिमा ने ही करिश्मा को बताया कि मिस्टर देवेश ने इस शर्त पर उसे अपनी ज़िंदगी में जगह दी है कि वह गर्भपात करा ले और अपना मुंह बंद कर के जो काम कर सकती है, करे. मिस्टर देवेश की ज़िंदगी के साथसाथ अब मधुरिमा दफ़्तर के लिए भी एक फ़ालतू सामान बन गई थी.

आज मिस्टर देवेश की बहुत बड़ी डील होनी थी. नताशा खूब अच्छे से तैयार हो कर आई थी. पर इस बार क्लाइंट को प्रैजेंटेशन समझाते हुए नताशा उन के प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पाई. हर बार की तरह नताशा इस बार भी अपनी अदाओं के जलवे बिखेरने लगी. पर उस की दाल नहीं गल पा रही थी. जब डील हाथ से निकलने वाली ही थी, तभी ऐन वक्त पर करिश्मा ने आ कर बात संभाल ली. कंपनी के निदेशक करिश्मा से इतने अधिक प्रभावित हुए थे कि उन्होंने करिश्मा को अपनी कंपनी में क्रिएटिव हेड टीम की पोस्ट औफर कर दी और साथ ही साथ, रहने के लिए फ्लैट और यहां से दुगना वेतन.

विकास धीरे से करिश्मा के कान में फुसफुसा कर बोला, ‘मैं कहता था न, कि करिश्मा, तुम जरूर करिश्मा करोगी.’

करिश्मा मन ही मन सोच रही थी कि लिपस्टिक से मिलने वाली सफलता लिपस्टिक की तरह ही जल्दी फेड हो जाती हैं लेकिन मेहनत से प्राप्त किया हुआ हुनर कभी फेड नहीं हो सकता. काश, मधुरिमा इस बात को अब भी समझ कर कुछ कर ले. तभी करिश्मा ने देखा, नताशा एक कोने में खड़े हुए अपनी लिपस्टिक को टचअप कर रही थी.

ये भी पढ़ें- ओमा: क्या लीसा भारत आ पाई

Christmas Special: क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट है रेड चेरी मेकअप

लाल लिपस्टिक और लाल नेलपौलिश साथ-साथ कभी भी अच्छे नहीं दिखेंगे. लाल लिपस्टिक लगा रही हैं, तो अपनी आंखों और पूरे चेहरे का मेकअप कम-से-कम रखें. लाल लिपस्टिक के साथ डार्क मेकअप करने से बचें. रेड चेरी मेकअप की खास बात यह है कि यह आपकी उम्र को कम दिखाता है.

क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट 

अगर आप सोच रही हैं कि इस क्रिसमस कौन सा मेकअप आपको ट्रेंडी दिखाएगा, तो जान लें इस समय लेटेस्ट मेकअप स्टाइल है रेड-चेरी. इस मेकअप स्टाइल को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. विदेशों में इसे फैशन शो में सराहना मिलने के साथ देश के फैशन बाजार में यह ट्रेंड छाने लगा है.

बोल्ड और स्ट्रौन्ग शेड

चेरी रेड बहुत बोल्ड और स्ट्रौन्ग शेड होता है, इसलिए दिन में इसके हलके शेड का चयन करें. साथ ही पूरे लुक को बैलेंस करने की कोशिश करें. इसमें रेड कलर्स का यूज किया जाता है. इसमें ब्लश, आई शेडो, लिपस्टिक व नेलपेंट को रेड चेरी रंग में लगाया जाता है. इस मेकअप का ट्रेंड इस समय तेजी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

मौसम के अनुसार है परफेक्ट

इस सीजन के लिए यह परफेक्ट मेकअप है. सर्दियों में यह रंग काफी खूबसूरत लगता है. खास बात ये है कि यह हर ड्रेस के साथ फिट हो जाता है. इसमें अपनी स्किन से एक शेड गहरा बेस लगाएं. अच्छी तरह ब्लेंड करें. लाइट पीच शेड वाले ब्लशर से गालों को हलका टच दें. मस्कारा में दो से तीन कोट लगाएं. डार्क चेरी रेड नेल पौलिश लगाकर लुक को कंप्लीट करें. पार्टी लुक में ग्लैम टच ऐड करना हो, तो रेड हील्स चुनें. अपने वार्डरोब में रेड बैग, रेड बेल्ट और रेड ज्यूलरी पीसेज भी शामिल करें. इसके साथ वेट हेयरस्टाइल रखेंगी, तो बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

हर स्किन टोन को करता है सूट

रेड चेरी मेकअप रेड रंगत लिए होता है. ऐसे में यह हर वर्ग के लोगों की पसंद बन रहा है. हल्का रेड होने की वजह से यह रंग हर स्किन टोन को मैच कर जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इसे अपनी पसंद के अनुसार स्वयं भी आसानी से किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर ऐसे करें क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप

Christmas Special: कुछ ऐसे सजाएं अपने होंठों पर लिपस्टिक

आपके मेकअप का सहसे महत्वपूर्ण भाग लिपस्टिक है, जिस पर आप खासा ध्यान देना पसंद करती हैं. लिपस्टिक आपकी मेकअप किट का एक बेहद अहम हिस्सा जिससे कि आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार आता है. पर समस्या ये है कि आप में से अधिकतर लोगों को लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका ही मालूम नहीं होता, इसी वजह से आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक आपके होंठों पर टिकी नहीं रह पाती.

लंबे समय तक के लिए अपने होंठों पर लिपस्टिक को ठहराने के लिए आपको लिपस्टिक लगाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो लिपस्टिक देर तक आपके होंठों पर टिकी रहेगी.

– लिपस्‍टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर हल्के रंग की लिप कलर पेंसिल से एक आउट लाइन बना लें. आउट लाइन बनाने के बाद लिपस्ट‍िक लगाना आसान हो जाता है और ऐसा करने से लिपस्ट‍िक लंबे समय तक आपके होंठों पर टिकी भी रहती है.

ये भी पढ़ें- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

– अगर आपके होठ फटे हैं ते लिपस्ट‍ि‍क लगाने के बाद वो भी आपके चेहरे पर फटी-फटी नजर आएगी. ऐसे में लिपस्ट‍ि‍क लगाने से पहले होंठों को थोड़ा स्क्रब कर लेना चाहिए. वैसे तो समय-समय पर स्क्रब की मदद से आपको अपने होंठों को साफ करते रहना चाहिए ताकि ये हरदम स्मूद बने रहें. होंठों को मौइश्चराइज करते रहना भी जरूरी है और इसके लिए आप किसी भी विश्वसनीय लिप बाम या ग्ल‍िसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

– लिपस्ट‍िक लगाने के बाद, इसका पहला कोट कर के उसे हल्का थोड़ा सा हल्का कर लेना भी जरूरी होता है, ऐसे करने से आपकी लिपस्टिक होंठों पर जम जाती है और इसके फैलने का डर भी नहीं रह जाता. अब इसके बाद आप चाहें तो अपनी इच्छा के अनुसार दूसरा हल्का या गाढ़ा कोट इस पर लगा सकती हैं.

– लिपस्ट‍िक लगाने के बाद अपने होंठो पर उंगलियों से हल्का सा पाउडर लगाकर उस पर हल्के से उंगली फेरें. ये पाउडर लिपस्ट‍िक को आपके होंठों पर पूरी तरह सेट कर देगा. अब अगर आपको लगता है कि आपकी लिपस्ट‍िक हल्की हो गई है तो आप इसके ऊपर से एक कोट और लगा सकती हैं.

– लिपस्टिक को फ्रिज में रखना चाहिए. कई सौंदर्य विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि लिपस्टिक को फ्रिज में रखने से यह मेल्ट कम होती है और आपके होंठों पर लंबे समय के लिए भी टिकी रहती है.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: घर पर ऐसे करें क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप

जब भी मैं अपने लिप्स पर लिपस्टिक अप्लाई करती हूं तो वो क्रैक लुक देने लगते हैं?

सवाल-

मेरी स्किन के साथसाथ मेरे लिप्स भी काफी ड्राई हो गए हैं,  जिससे जब भी मैं अपने लिप्स पर लिपस्टिक अप्लाई करती हूं तो वो क्रैक लुक देने लगते हैं ? इसका सोलूशन बताएं और साथ ही हम  लिपस्टिक में कैसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करें,  जिससे ये समस्या न हो?

जवाब-

कहते हैं न कि लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा माना जाता है.  लेकिन अगर लिप्स पर लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद भी  लिप्स की ड्राईनेस व उनके  क्रैक होने के कारण वो बात न आए तो सारे मेकअप पर पानी फिर जाता है. ऐसे में अगर आपके लिप्स पर ड्राईनेस व उन पर क्रैक की प्रोब्लम है तो आपके लिए बेस्ट है कि आप बीटरूट के रस में थोड़ी सी मलाई मिलाकर उससे लिप्स पर 10 मिनट तक मसाज करें,  इससे आपके लिप्स पिंकिश कलर में नजर आने के साथसाथ उनकी ड्राईनेस भी धीरेधीरे खत्म होने लगेगी. क्योंकि जहां बीटरूट न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है,  वहीँ मलाई में मॉइचरीज़िंग प्रोपर्टीज होने के कारण ये लिप्स के लिए काफी लाभकारी है.

वहीं आप ग्रीन टी बैग भी अप्लाई कर सकती हैं.   इसे हलका गरम होने पर ही अपने लिप्स पर इस्तेमाल करें. इससे आपके लिप्स के क्रैक होने की समस्या का निदान होगा. क्योंकि  इसमें बहुत सारे एन्टिओक्सीडैंट्स होने के साथ टैनिन्स होते हैं,  जो स्किन को हील करने के साथ उन्हें स्मूद और हाइड्रेट करने का काम करते हैं.

ये नुस्खा भी आपके बड़े काम का साबित होगा. इसके लिए आप आधा चम्मच मलाई में 4 – 5 बूंदे शहद में 3 पत्ती गुलाब को डालकर उन्हें अच्छे से मैश कर लें,  फिर इससे अपने होठों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें,  फिर अच्छे से मसाज करें. इससे लिप्स की ड्राईनेस दूर होने के साथसाथ लिप्स खूबसूरत भी बनते हैं. असल में शहद में लिप्स को एक्सपोलियते करने वाली प्रोपर्टीज होती हैं,  वहीं गुलाब की पत्तियों से लिप्स के डार्क स्पोट्स दूर होने के साथसाथ लिप्स सोफ्ट व स्मूद बनते हैं.

ये भी पढ़ें- मै अपनी दोस्त को पसंद करता हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

बता दें कि जब भी हम कोई भी लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आमतौर पर तीन चीजें रहती हैं,  बीज  वैक्स,  कोईकोई न कोईकोई आयल और तीसरा होता है कलर. इन्हीं सब को मिलाकर एक लिपस्टिक तैयार की जाती है. बहुत ही महंगी लिपस्टिक में  बीज  वैक्स और आयल के साथसाथ रेड वाइन भी डाली जाती है. बीज वैक्स बेस्ट होती है,  जो हनी बी से मिलती है. लेकिन जो लोग एनिमल की चीज़े इस्तेमाल करना नहीं चाहते,  उनके लिए लिपस्टिक में कोनोवा वैक्स डाली जाती है,  वो प्लांट बेस्ड यानि पाम ट्री से निकलती है. वो भी लिप्स के लिए अच्छी मानी जाती है. कोई भी अच्छा आयल आप इस्तेमाल कर सकते हैं. लिपस्टिक की कीमत उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर निर्भर करती है. जैसे कोई उसमें मिनरल आयल इस्तेमाल करता है,  कोई कोको बटर यूज़ करता है,  कोई कैस्टर आयल,  कोई जोजोबा आयल,  कोई ओलिव आयल. इनमें कौन सा आयल इस्तेमाल किया गया है और वो कितना महंगा है ,  इस पर किसी लिपस्टिक की कीमत निर्भर करती है. दोनों ही वैक्स बेस्ट है,  ये आपके लिप्स को शेप देने का काम करता है. वहीं आयल आपके लिप्स की हैल्थ व उसे मोइस्चर प्रदान करता है. बता दें कि जिस लिपस्टिक में आयल ज्यादा होता है,  वो ज्यादा ग्लोसी नजर आती है,  वहीं जिस लिपस्टिक में  वैक्स ज्यादा होगी,  तो उसमें ग्लोस कम और कलर यानि थिकनेस ज्यादा दिखेगी. खास बात ये है कि लिपस्टिक में पिगमेंट्स कौन से डाले गए हैं.  क्योंकि अच्छे पिगमेंट्स से लिपस्टिक अपने वास्तविक कलर में नजर आती है.

लिपस्टिक में प्रीसेर्वटिवे का भी खास ध्यान रखना चाहिए. जैसे कुछ लोग हनी,  क्ले को प्रेसेर्वटिवेस के रूप में इस्तेमाल करते हैं,  लेकिन ये थोड़ी देर तक ही चलती है. उनकी शैल्फ लाइफ कम होती है.  लेकिन जब ज्यादा प्रीसेर्वटिवे व खुसबू डाली जाती है,  तो वो हमारे लिए नुकसानदायक होते हैं. इनमें पेराबीन,  मिथाइल पेराबीन , पोलिपेरा बिन डलता है. ये बहुत ही थोड़ी क्वांटिटी में डलता है,  तो नुकसान नहीं करता. बस आप इसे लिप्स के जरिए खाए नहीं. लिपस्टिक में लेड का इस्तेमाल हानिकारक होता है,   ये लिपस्टिक में ज्यादा देर तक स्टे करने के लिए डाला जाता है. इसलिए कोशिश करें कि लिपस्टिक में   पेराबीन,  मिथाइल पेराबीन , पोलिपेरा बिन,  लिड न हो. इसकी बजाय सोडियम बेंज़ोएट,  रेटिनोल,  साल्ट,  क्ले,  हनी हो,  क्योंकि ये अच्छे प्रीसरवाटिव्स माने जाते हैं. इस तरह आप अपने लिप्स को डॉयनेस से बचाने के साथसाथ उनकी हैल्थ का ध्यान रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 15 वर्ष पहले बीए किया था, लेकिन मैं अब तक बेरोजगार हूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

लिपस्टिक के साथ मस्कारा पर जोर

प्रीति सेठ ( कॉस्मेटोलॉजिस्ट)

आजकल की जिंदगी में लुक्‍स का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है फिर चाहे ऑफिस हो, कॉलेज हो या आप एक हाउस वाइफ ही क्यों न हों. सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. चेहरे की चमक बढ़ाने और निखार लाने के लिए मेकअप की सहायता लेना कोई बुरी बात नहीं है. परफेक्ट मेकअप टिप्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए. मेकअप करते समय लिप मेकअप के साथ ही आई मेकअप पर ज्यादा जोर देना चाहिए. चलिए जानते हैं आई मेकअप करने के तरीके और कुछ बेसिक टिप्स के बारे में;

अपने स्किन टोन के मुताबिक ही शेड्स का चुनाव और मेकअप करें. अगर आप का स्किन टोन साफ है तो थोड़ा डार्क आई मेकअप कर सकती हैं. अगर स्किन टोन मीडियम और डार्क है तो लाइट आई मेकअप करें.

कुछ लोगों की आंखे थोड़ी छोटी और अंदर की ओर आंखे धंसी हुई लगती हैं, उन्हें ज्यादा आई शैडो और लाइनर नहीं लगाना चाहिए. ऐसे में हल्का आई मेकअप करें.

हैवी ड्रेस के साथ लाइट मेकअप अच्छा लगता है. अगर आप की ड्रेस लाइट कलर की है तो बोल्ड लुक के लिए आप डार्क शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

आप जैसे स्किन टोन के हिसाब से लिप शेड्स चुनती हैं उसी तरह आई मेकअप भी चुनें.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: टैटू से ऐसे पाएं छुटकारा

आई शेप के हिसाब से मेकअप –

स्मोकी आइज़ देख कर आप भी इसे आज़माने के बारे में सोचती होंगी. पर जरूरी नहीं है कि यह सभी पर अच्छा लगे. हमारे कहने का मतलब यह है कि कोई भी लुक या आई मेकअप ट्रेंड अपनाने से पहले आप को अपनी आंखों का नैचुरल आईशेप पता होना चाहिए. अगर आप को यह पता होगा तो आप सही तरीके से आईशैडो व आईलाइनर लगा पाएंगी. यह आप की आंखों की खूबसूरती को और निखार देगा.

वाइड सेट आइज़

जब आंखों के इनर कॉर्नर नाक के ब्रिज से काफी दूरी पर होते हैं यानि आंखें एकदूसरे से सामान्य से ज़्यादा दूरी पर होती हैं तब उन्हें वाइड सेट आइज़ कहा जाता है. अधिकतर मॉडल्स की आई शेप यही होती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस सुंदर आईशेप की मालकिन हैं.

कंसीलर से करें शुरुआत

आई मेकअप की शुरुआत कंसीलर से होनी चाहिए. आंखों के नीचे काले घेरे या किसी और तरह का कोई स्पॉट हो तो उसे कवर करने के लिए आंखों के नीचे कंसीलर का इस्तेमाल करें. कंसीलर को अच्छी तरह से आंखों के नीचे लगाएं और फिर उसके नीचे फेस पाउडर या कॉम्पैक का प्रयोग करें.

आईशैडो और आईलाइनर पहले लगाएं

आम तौर पर हम पहले काजल लगाते हैं लेकिन सही तरीका है कि पहले आईशैडो या आईलाइनर लगाएं. पार्टी या मौके के अनुसार आईलाइनर का बेस तैयार करें. यह डबल डॉट हो सकता है, प्लेन या पॉइंटेड किसी भी स्टाइल का हो सकता है. अगर फॉल्स आईलैशेज लगाना है तो पहले वह लगाएं फिर आई लाइनर लगाएं.

आइब्रो पेंसिल

आई मेकअप की शरुआत आइब्रो को हाइलाइट करने से करें. इस के लिए आप आइब्रो पेंसिल की सहायता से अपनी आइब्रो को शेप दें. आइब्रो को मोटी या पतली अपने चेहरे की शेप को ध्यान में रखते हुए करें. याद रखें आइब्रो पेन्सिल के ज्यादा इस्तेमाल से आइब्रोज बहुत भारी लगने लगेंगी.

दो बार लगाएं मस्कारा

मस्कारा दो बार लगाएं क्योंकि पहली बार में अक्सर शुरुआत की कुछ पलकें छूट जाती हैं. मस्कारे को केवल ऊपर ही नहीं बल्कि नीचे की आईलैशज पर भी लगाएं. मस्कारे का पहला कोट बाहर की तरफ से पलकों पर लगाएं और दूसरा अंदर से बाहर की तरफ.

आई मेकअप में मस्कारा अहम होता है. अगर आई मेकअप करते समय आप सही तरह से मस्कारा नहीं लगाती हैं तो आप का पूरा लुक बिगड़ जायेगा. जैसे आईलाइनर लगाना एक कला है वैसे ही मस्कारा लगाना भी कला है. कई बार देखा जाता है कि मस्कारा फैल जाता है. इस से आप के चेहरे का बाकी मेकअप भी खराब होता है. अब एक बार मस्कारा फैल जाये तो बड़ी कोफ़्त होती है. फिर से पूरा मेकअप ठीक करना पड़ता है. इसलिए मस्कारा लगाते समय विशेष सावधानी रखें. यह बात याद रखें की मस्कारा लगाने से पहले आईलेशेज़ को कर्ल कर लें. यदि आप सीधी आईलेशेज़ पर मस्कारा लगाती हैं तो आप को एक अच्छा लुक नहीं मिलता. इसलिए अपनी आईलेशेज़ को कर्ल कर के उस पर मस्कारा लगाइए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो या तो आई लेशेज़ टूट जाती हैं या चिपक जाती हैं. आई मेकअप में इस का ध्यान ज़रूर रखें.

काजल का कोट लगा कर पूरा करें आई मेकअप

जब सारा मेकअप हो जाए तो काजल के कोट के साथ आई मेकअप पूरा करें. काजल का पहला कोट लगाने के बाद कॉटन से अगर कहीं काजल बह रहा हो तो साफ कर लें और फिर दूसरा कोट लगाएं. काजल के दोनों कोट पूरे हो जाएं तो आंखों के नीचे के हिस्से पर बहुत कम मात्रा में हल्का सा शिमर ले कर ब्रश से एक कोट लगाएं.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं 2021 के हेयरस्टाइल ट्रैंड

आई मेकअप के टिप्स

आईशेप को ऐसे मेकअप की ज़रूरत है जो आंखों की दूरी को कम दिखाए. इस के लिए आंखों के इनर कॉर्नर पर गहरे यानी डार्क रंग के आईशैडो का इस्तेमाल करें और आउटर कॉर्नर पर हल्के रंग का इस्तेमाल करें. इनर कॉर्नर में डार्क रंग से शुरू करते हुए आउटर कॉर्नर तक आतेआते हल्के रंग के शेड में ब्लेन्ड कर सकती हैं.

ब्लैक या गहरे रंग के लाइनर को टियर डक्ट के जितना नजदीक लगाएंगी उतना बेहतर है. यही तरीका मस्कारा लगाते समय भी अपनाएं. आंखों के बीच से ले कर इनर कॉर्नर तक मस्कारा के कोट को अच्छी तरह से हर एक लैश पर लगाएं.

इस आई शेप वालों को लाइनर के विंग को बहुत लंबा नहीं रखना चाहिए क्योंकि इस से आंखें ज्यादा दूरी पर नज़र आएंगी जो नॉर्मल नहीं लगेगा.

कोविड 19 में कम होता लिपस्टिक का फैशन

हर बार मंदी के दौरान लिपस्टिक की सेल बढ़ जाती है. हमारा इतिहास इस बात का गवाह है. इसे ‘लिपस्टिक इंडेक्स’ के रूप में भी जाना जाता है. जब भी रिसेशन आया है तब महिलाएं मेकअप के प्रति और जागरूक हुई हैं. इसका एक फंक्शनल रोल होने के साथ-साथ शायद इमोशनल कारण भी है. मेक अप करने से हमारा मूड बेहतर होता है.

किंतु कोविड 19 एक ऐसी बीमारी आई है जिसमें लिपस्टिक की सेल नीचे गिर गई है. और क्यों ना हो जब सभी महिलाओं को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में लिपस्टिक लगाकर करना भी क्या है! कहने वाले यह भी कह रहे हैं कि आने वाले समय में चाहे कोविड 19 का इलाज मिल जाए फिर भी मास्क अब न्यू नॉर्मल की तरह देखे जाएंगे. तो क्या लिपस्टिक के दिन लद गए?

लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. अक्सर जगहों पर अभी भी लॉक डाउन चल रहा है. ना तो महिलाएं मार्केट जा रही हैं, ना कोई मॉल घूमने जा सकते हैं, ना ऑफिस खुले हैं, ना पिक्चर हॉल, और ना ही कोई किटी पार्टी या सहेलियों के साथ उठना बैठना. जाहिर है ऐसे में लिपस्टिक की सेल तो गिरेगी ही. जो लिपस्टिक अब तक ड्रेसिंग टेबल की शोभा बढ़ाती रही हैं, उन्हें भी महिलाओं ने या तो ड्रेसिंग टेबल की ड्रावर में संभाल कर रख दिया है या फिर गर्मी से बचाने के लिए फ्रिज में.

कोविड 19 में मेकअप

आज के बदलते दौर में मेकअप का सारा दारोमदार केवल आई मेकअप पर शिफ्ट होकर रह गया है. ग्राहकों का रवैया बदल रहा है. अब जबकि हम सबको मास्क पहनना जरूरी है तो मास्क एक तरह से न्यू फैशन स्टेटमेंट बन गया है. ये एक ऐसी एसेसरीज में शामिल हो गया है जो हर किसी की किट में होना आवश्यक है. फिर भी मेकअप के शौकीन कैसा मेकअप करें इसका तरीका भी खोज निकाला जा चुका है.

बदल रहा है मेकअप ट्रेंड

मेकअप का ट्रेंड लिपस्टिक की जगह आई मेकअप पर शिफ्ट हो रहा है. आने वाले समय में भी इसी ट्रेंड के और मजबूत होने की होने का अनुमान है क्योंकि जो ऑफिस खुल रहे हैं या जो मार्केट खोल रहे हैं वहां भी मास्क पहन कर जाना अनिवार्य है.

कंजूमर बेहेवियर मैं आ रहे इस बदलाव के कारण कई कॉस्मेटिक कंपनियां अपना रुझान लिपस्टिक बनाने के बजाय आई मेकअप बनाने की ओर दिखा रही हैं.

लॉरियल के कंजूमर डिपार्टमेंट की इंडिया डायरेक्टर कविता आंग्रे बताती है कि घर से बाहर कम या ना के बराबर निकलने के कारण लिपस्टिक का इस्तेमाल बहुत कम हो गया है. जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं वह भी लिपस्टिक लगाकर नहीं बैठते जब तक कि वीडियो कॉल पर कोई ऑफिशियल प्रेजेंटेशन ना हो. आने वाले समय में हम आंखों के मेकअप के प्रति एक शिफ्ट देख रहे हैं. नायिका वेबसाइट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि आईशैडो की सेल काफी ऊपर गई है जिसने उसे पायदान नंबर 5 से नंबर 3 पर पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें- Glowing स्किन के लिए ट्राय करें करीना कपूर के ये ब्यूटी Secrets

फैशन इंडस्ट्री के सूत्र बताते हैं कि आई मेकअप हमेशा से भारतीय स्त्रियों की पसंदीदा फैशन में शामिल होता रहा है. आई मेकअप लगभग 36% हिस्सा रखता है जबकि लिपस्टिक पूरे फैशन मार्केट का 32% हिस्सा रखती है.

हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि आज की इस सिचुएशन में लॉक डाउन के कारण हमारी बिक्री में गिरावट आई है किंतु ऐसा लगता है कि जल्दी ही मार्केट खुलने के साथ कंजूमर भी वापस लौटेंगे.

इसके विपरीत कुछ साक्षात्कार बताते हैं कि जैसे-जैसे हम पर्सनल हाइजीन पर अधिक जोर दे रहे हैं वैसे ही कंजूमर लिप केयर प्रोडक्ट्स पर जैसे लिप बाम या फेस क्रीम आदि पर अधिक जोर देंगे.

क्या कहते हैं फैशन एक्स्पर्ट

प्रसिद्ध डिजाइनर सुनीत वर्मा कहते हैं कि कोविड वायरस के कारण लोग अपनी लाइफ स्टाइल बदलेंगे. फिर भी अच्छे दिखना और सुंदर लगना हर कोई चाहेगा. सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए औरतें अच्छे कपड़े पहनेंगी, मेकअप करेंगी. लोग वह सब करना चाहेंगे जिससे उन्हें खुशी मिले और उनका मूड खिल उठे, फिर चाहे वह म्यूजिक हो या मेकअप.

ईशा भंसाली स्टाइलिस्ट का मानना है कि इस दौरान आई मेकअप के प्रति फोकस बढ़ जाएगा. वे कहती हैं कि आंखों के मेकअप पर जोर होते हुए भी ऐसा नहीं होगा कि लिपस्टिक बिल्कुल खत्म हो जाए. घर बैठकर काम करने के लिए हमें डिजिटल अपीयरेंस की जरूरत रहेगी और ऐसे में हर महिला अपने होठों को रंग कर ही वीडियो कांफ्रेंस में सबके सामने आना चाहेगी.

डिजाइनर अन्विता शर्मा का मानना है की हालांकि आंखों के मेकअप पर तवज्जो बढ़ रही है फिर भी लिपस्टिक अपनी जगह खो नहीं सकती.

बिंदी और काजल का जमाना

भारतीय महिला खुद को सजाते समय बिंदी, काजल, लिपस्टिक आदि का इस्तमाल अक्सर करती आई है. यदि आज के समय में हमें मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है जिसके कारण हम लिपस्टिक लगाना छोड़ सकते हैं, तब भी स्वयं को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं आई मेकअप और बिंदियों का प्रयोग करने लगी हैं. एक से एक सुंदर बिंदी लगाकर आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं.

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ब्यूटी इनफ्लुएंसर्स ढेरों वीडियो अपलोड करते रहते हैं जिसमें वे खूबसूरत आई मेकअप करने के टिप्स बताते हैं ताकि मास्क में आधा चेहरा ढकने के बाद जब हमारी आंखें ही नजर आए तो हम उनसे अपनी खूबसूरती को चार चांद लगा सकें. मास्क के साथ भी अच्छे से मेकअप किया जा सकता है यह बताते ये वीडियो महिलाओं को प्रेरित करते हैं कि वह अपनी ग्रूमिंग के प्रति ध्यान देना कम ना करें.

ये भी पढ़ें- तेज धूप से स्किन को बचाएंगे ये 5 नेचुरल होममेड फेसपैक 

ब्यूटी एक्स्पर्ट व इन्फ्लुएंसर  जेसन आर्लेंड मानते हैं कि कोविड 19 के बाद ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बहार एक बार फिर आएगी. जैसा कि हम लोग डाउन में देख रहे हैं ऑनलाइन मेकअप ट्यूटोरियल की भरमार हो गई है. लॉक डाउन के कारण लोगों ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर रोक लगाई है किंतु जैसे ही यह महामारी दूर होगी, लोग एक बार फिर अपनी स्किन और अपनी सुंदरता की देखभाल करना चाहेंगे.

कब लौटेगी लिपस्टिक

लिपस्टिक की बिक्री बढ़ने या घटने का एक और कारण है, और वह है मार्केट में उसकी मौजूदगी. आज के समय में ग्राहक सोच समझ कर पैसे खर्च करना चाहता है, और आने वाली अनिश्चितता की घड़ी में अपनी मुट्ठी में पैसे जोड़ कर रखना चाहता है. ऐसे में कई बार जो वस्तु सामने नहीं दिखती है उसकी खरीदारी भी नहीं होती है.

कंपनियां यह भी मानती है कि लिपस्टिक की बिक्री में जो गिरावट आई है वह सामयिक व अस्थाई स्थिति है, और जल्दी ही खत्म हो जाएगी. कविता आंग्रे का मानना है की मूलतः इंसान सामाजिक प्राणी है इसलिए आपस में मिलना जुलना खत्म नहीं हो सकता. जल्दी ही हम नए ढंग से एक दूसरे से मिलने जुलने के तौर तरीके खोज लेंगे और लिपस्टिक अपनी वापसी जरूर करेगी. यह सच्चाई कि लिपस्टिक लगाने से केवल चेहरा ही नहीं बल्कि मूड भी खिल उठता है, यह बात लिपस्टिक को वापस फैशन में जरूर लाएगी.

कोरोना काल में लिपिस्टिक पर मार !

कोरोना काल में मांगलिक उत्सव जन्मदिन, पार्टियों, शादी-ब्याह, घूमना-फिरना बंद होने के चलते महिलाओं ने सजना संवरना बंद सा कर दिया है और अब इसे नियति सा ही मान लिया है और हर वक्त सजी-धजी रहने वाली महिलाओं ने इसके बिना जीना सीख लिया है. जिससे अब सौंदर्य इनके लिये गुज़रा दौर और गुजरी बात सी हो चली है. जिसकी मार इससे जुड़े व्यवसाय पर खासी देखने को मिल रही है.

कोरोना वैश्विक महामारी ने बड़े-बड़े उद्योग धंधे व्यापार तो सब बंद करा ही दिए हैं तो वही सौंदर्य प्रसाधन पर भी इसकी जबरजस्त मार पड़ी है. जिसके चलते रोजमर्रा और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाली लिपिस्टिक भी इस संकट काल के चलते बर्बाद और बंद सी होने के कगार पर है.

छतरपुर: इस विभीषिका के दौर में महिलाओं का सबसे खूबसूरत सौंदर्य प्रसाधन लिपस्टिक बिजनेस खासा भी प्रभावित हुआ है. यह व्यवसाय अधिकांशतः महिला-पुरुष दोनों ही संचालित करते हैं. तो वहीं ब्यूटीशियन अधिकांश जगह महिला प्रोपराईटर ही रहतीं हैं या संचालित करती हैं. इसके अलावा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं से लेकर छोटे छोटे व्यापार के रूप में महिलाओं के लिए आर्थिक स्रोत का मानक जरिया बना हुआ है मसलन कोरोना त्रासदी ने महिलाओं के स्वावलंबन पर चोट पहुंचाई है.

lipstick

ये  भी पढ़ें- एक मीटर दूरी कोरोना की रोकथाम, लौकडाउन से जानमाल का नुकसान

महिलाओं/युवतियों की मानें तो महामारी के इस भीषण काल में जहां हर वक्त चेहरे और मास्क और हाथों में ग्लब्ज़ (दस्ताने) लगाने पड़ रहे हैं तो ऐसे में लिपिस्टिक/नैलपालिस लगाने का क्या औचित्य है, गर लगा भी ली तो वह दिखनी नहीं है और मास्क में छुप और छुट जाना है जिससे मास्क भी खराब हो सकता है.

parlor-salon

कॉस्मेटिक और जनरल स्टोर व्यवसाई अखिलेश (डालडे) मातेले की मानें तो सौंदर्य प्रसाधन सहित लिपिस्टिक व्यवसाय में आई भारी मंदी के चलते बड़े और छोटे व्यवसाई काफी परेशांन हैं. उनका रखा माल आउट डेटिड हो चला है जिसके चलते वह इसे ओने-पोने दामों में बेचने को मजबूर हैं. भीषण स्टॉक और बिक्री की कमी के चलते दुकानदारों ने इससे निपटने के लिये एक लुभावना तरीका निकाला है. ब्रांडेड लिपिस्टिक को एक पर एक फ्री कर दिया है या आधे दामों में बेच रहे हैं. ताकि कुछ तो रकम वसूल सकें. भले ही इन्हें इसमें अच्छा खाशा घटा है पर आउट डेटिड और खराब होने पर इन्हें कोई नहीं लेगा और फेकना पड़ेंगीं जिससे हमें 100%लॉस ही लगाना है इससे बेहतर है कुछ तो मिले. वहीं ग्राहक सरस्वती सोनी ने बताया महिलाएं भी इस स्कीम का भरपूर फायदा उठाते हुए कंपनी की 500 वाली लिपिस्टिक 250 में और 600-700 वाली 300-350 में खरीद रहीं हैं कि कोरोना जाने के बाद तो काम में आयेंगीं ही.

वहीं इस मामले में PSCE चयनित ब्यूटी गर्लस अनामिका जैन की मानें तो इस कोरोना कॉल में सौंदर्य प्रसाधन और लिपिस्टिक व्यवसाय में मंदी की वजह बताई हैं और अपने अलग-अलग तर्क समझाईस दी हैं, कि अभी सिर्फ कोरोना से लड़ना है, बाकी गर जान रही तो सौंदर्य तो फिर भी होता रहेगा.

ब्यूटीसियन्स (हनी ब्यूटीपार्लर संचालक) कविता दुबे ने भी इस कोरोना काल में सौंदर्य व्यवसाय में आई भीषण मंदी को भी स्वीकारा है और इसकी वजहें भी बताई हैं.

ये  भी पढ़ें-  माइग्रेंट वर्कर्स ही चमकाते है, अर्थव्यवस्था को – शांति सिंह चौहान

मामला चाहे जो भी हो पर इतना यतों तय है कि कोरोना महामारी कॉल में महिलाओं का घरों से निकलना सजना, संवरना बंद है जिसकी वजह से इस व्यवसाय पर खासी मार पड़ रही है. जिसके चलते लोग इस भीषण मंदी से निकलने और माल बेचने के महिलाओं को लुभाने के लिए अलग अलग तरीके ईजाद कर रहे हैं जो कि कुछ हद तक कारगर सिद्ध होते दिख रहे हैं पर फिर भी घाटे पर माल बेचने पर नुकसान तो दुकानदार को ही है पर भले ही थोड़ा कम हो और न बेचने फेकने से तो बेहतर ही है.

लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

लिपस्टिक मेकअप का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. लिपस्टिक के बिना मेकअप की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए तो लड़कियां मेकअप करें या न करें, लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलतीं. हां, लिपस्टिक लगाते वक्त ऐसी कई भूल कर जाती हैं जिन से वे खुद अनजान रहती हैं. लिपस्टिक का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, आइए जानते हैं.

1. लिपस्टिक लगाने का सही तरीका

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिपबाम जरूर लगाएं. इस से आप के लिप्स ड्राई नजर नहीं आएंगे. यदि आप बिना लिपबाम के लिपस्टिक का प्रयोग करेंगी तो मैट लिपस्टिक आप के लिप्स से हटने लगेगी.

लिपस्टिक जब भी लगाएं तो इस की शुरुआत हमेशा लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें. कौर्नर से लगाने पर लिपस्टिक फैल जाती है और इस से आप के लिप्स की शेप भी अच्छी नहीं दिखती.

2. मैट लिपस्टिक लगाते समय याद रखें ये बातें

मैट लिपस्टिक अधिकतर लड़कियों को पसंद होती है. इस के कई कारण हैं, एक तो यह फैलती नहीं है और इस से लिप्स काफी आकर्षक नजर आते हैं. मैट लिपस्टिक बाकी लिपस्टिक्स की तरह क्रीमी या ग्लौसी नहीं होती, इसलिए इसे लगाते वक्त थोड़े सब्र की जरूरत होती है. अगर बाकी लिपस्टिक की तरह मैट लिपस्टिक उठाई और लगा ली तो थोड़ी देर बाद ही आप का लुक तारीफ पाने की जगह मजाक का पात्र बन जाएगा.

मैट लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिपबाम लगा लें. मैट लिपस्टिक ब्रश से नहीं, बल्कि डायरेक्ट लगाएं. अगर मैट लिपस्टिक ड्राई हो गई है तो आप इसे लगाने से पहले गरम पानी में डाल सकती हैं या फिर इसे ड्रायर से पिघला सकती हैं.

लिपस्टिक लगाने के बाद लिप्स को रगड़ें नहीं, इस से मैट लिपस्टिक खराब हो जाएगी.

3. कपड़ों के साथ इस तरह मैच करें ट्रैंडी लिपस्टिक

स्टाइलिश ड्रैस पहनना हर कोई चाहता है, लेकिन उस स्टाइलिश ड्रैस की खूबसूरती आप के चेहरे के निखार से बढ़ती है. भले ही आप कितने भी स्टाइलिश कपड़े क्यों न पहन लें, लेकिन जब तक आप अपना मेकअप अच्छा नहीं करेंगी तब तक आप का वाओ लुक नजर नहीं आएगा.

ssssa

4. लिपस्टिक शेड का रखें खास ध्यान

चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए लड़कियां तरहतरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, कई बार मेकअप के दौरान वे गलत लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल कर लेती हैं. ऐसे में लिपस्टिक आप की ड्रैस से मैच नहीं करती जिस से पूरा लुक बिगड़ जाता है.

लिपस्टिक मेकअप का अहम हिस्सा होती है. यह आप के पूरे लुक को कंप्लीट करने का काम करती है, खासकर तब जब आप लिपस्टिक को अपने कपड़ों से मैच कर के लगाती हैं. ऐसे में हम आप को लिपस्टिक के कुछ ऐसे ट्रैंडी शेड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं.

sugar-cosmetics-liquid-lipstick-matte-longwear-lipstick-value-set-14821396152403_540x

5. अच्छी क्वौलिटी की हो लिपस्टिक

परफैक्ट लुक के लिए लिपस्टिक अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए. पुरानी यानी एक्स्पायर लिपस्टिक कभी इस्तेमाल न करें. लिपस्टिक में कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो फोटोसैंसिटिव रिऐक्शन की वजह बनते हैं. इसलिए कभी लोकल लिपस्टिक न खरीदें.

ओरिजिनल ब्रैंड की लिपस्टिक की कीमत ज्यादा होती है. अगर किसी ब्रैंड वाली लिपस्टिक आप को कम कीमत में मिल रही है, तो समझ जाएं कि वह नकली है. ओरिजिनल लिपस्टिक पर ब्रैंड का लिखा गया नाम काफी क्लीयर होता है, जबकि फेक लिपस्टिक में ब्रैंड की स्पैलिंग और फौंट में काफी फर्क होता है.

जानें इन 11 ब्रैंडेड लिपस्टिक में क्या है खास

हर महिला के वैनिटी बैग में मिलने वाली लिपस्टिक एक ऐसी चीज है, जो होंठों की मुसकान को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है. लिपस्टिक के सही चयन से चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है.  मगर इस के चुनाव के समय महिलाएं दुविधा में रहती हैं कि किस ब्रैंड की लिपस्टिक खरीदें. उन का दुविधा में होना स्वाभाविक है, क्योंकि कई लिपस्टिक्स में लेड और कैमिकल्स होते हैं, जिन के कारण होंठ खराब हो जाते हैं. ऐसे में लिपस्टिक का चयन करते समय 3 बातों का ध्यान रखना चाहिए-फिनिश, (मैट, क्रीमी या ग्लौसी), शेड और सब से जरूरी फैक्टर ब्रैंड होता है. आइए, लिपस्टिक के अच्छे ब्रैंड्स पर एक नजर डालते हैं:

1. मैक (मेकअप आर्ट कौस्मैटिक्स)

टोरंटों में शुरू हुई यह कंपनी 1998 से एसटी लौडर कंपनी का पार्ट भी है. कंपनी पहले मेकअप प्रोफैशनल्स और मौडल्स के लिए प्रोडक्ट बनाती थी पर धीरेधीरे यह ब्रैंड दुनिया के सब से बड़े ग्लोबल ब्रैंड्स में से एक हो गया. मैक की फेमस लिपस्टिक्स निम्न हैं:

मैक रैट्रो मैट लिपस्टिक

यह दुनियाभर की महिलाओं की पसंद है. यह आइकोनिक प्रोडक्ट है, जिस ने मैक को मशहूर कर दिया. मैक रैट्रो मैट लिक्विड लिप कलर बहुत देर तक टिकता है और होंठों को नमी भी देता है.

मैक ऐंप्लिफाइड लिपस्टिक: यह  21 शेड्स में उपलब्ध है. यह भी बहुत देर  तक टिकती है. इस के शानदार रंग मन मोह लेते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 11 तरीकों से दे अपने किचन को मौडर्न और स्पेशियस लुक

2. लैक्मे

यह हमारे देश की कंपनी हिंदुस्तान लिवर का सब से लोकप्रिय कौस्मैटिक ब्रैंड है. स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस की विशेषता है. इस के प्रोडक्ट्स औसत भारतीय महिला की पहुंच में भी हैं. इस की ‘अब्सलूट’  से ‘9 टु 5’ लिपस्टिक की क्वालिटी ए वन है और किफायती भी है.लैक्मे 9 टु 5 वेटलैस मैट मूस लिप ऐंड चीफ कलर लिप्स और गालों दोनों के लिए टु इन वन है. 10 आकर्षक रंगों में इसे बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. लैक्मे  9 टु 5 क्रीजलैस क्रीम लिपस्टिक में विटामिन ई और जोजोबा औयल भी है. इसे रोजाना प्रयोग कर सकती हैं. लैक्मे 9 टु 5 प्राइमर+ मैट लिप कलर 30 शेड्स में उपलब्ध है और 12 घंटे चलता है.

3. लोरियल

यह दुनिया के सब से लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक है. यह फ्रैंच कौस्मैटिक कंपनी 1909 में शुरू हुई थी. इस की लिपस्टिक्स हाई क्वालिटी की और देर तक टिकने वाली होती हैं. लोरियल पैरिस प्योर रैड कलर रिच कलैक्शन स्टान लिपस्टिक लाल रंग और 4 कस्टम शेड्स वाली है, जो हर स्किन टोन को सूट करती है. इस में जोजोबा औयल, वैलवेट फेरे और शुद्ध रंग हैं.

4. मेबेलिन

यह कंपनी 19 साल के व्यवसायी थौमस लायल विलियम्स ने 1915 में तब शुरू की थी जब उस ने अपनी बहन को अपनी आईब्रोज के लिए वैसलीन, कोल और राख यूज करते देखा. इस की लिपस्टिक्स सब से सुरक्षित लिप प्रोडक्ट्स में से एक हैं और वे ग्लूटन फ्री भी हैं.मेबेलिन न्यूयौर्क कलर शो मैट लिपस्टिक्स के 12 शेड्स हैं. यह बहुत देर चलती है और गरमी और उमस में भी फेड नहीं होती. मेबेलिन न्यूयौर्क कलर सैंसेशनल लिप ग्रेडेशन लिपस्टिक सैक्सी, बोल्ड लुक देती है.मेबेलिन न्यूयौर्क कलर सैंसेशनल क्रीमी मैट लिपस्टिक बहुत फेमस है और  15 शेड्स में उपलब्ध है.

5. कलरबार

यह देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रैंड्स में से एक है. इस के प्रोडक्ट्स उच्च श्रेणी के हैं और सही दाम में उपलब्ध हैं. 2005 में शुरू हो कर यह ब्रैंड अब तेजी से ब्यूटी ब्रैंड्स में अपनी जगह बना चुका है. यह बहुत ही इन्नोवेटिव इंडियन ब्रैंड हैं.कलरबार वैलवेट मैट लिपस्टिक बिना इधरउधर फैले 8 घंटे तक टिकती है. कलरबार किस प्रूफ लिप स्टेन भी काफी फेमस है. कलरबार टेक मी एज आई एम लिपस्टिक कई काम करती है. यह लिपस्टिक की तरह कलर देती है और लिप बाम की तरह पोषण भी. इस में कैस्टर औयल, विटामिन ई और शिया बटर है. यह सुपर क्रीमी लिपस्टिक है.

6. रेवलौन

1932 में चार्ल्स ऐंड रेवसन ने रेवलौन ब्रैंड शुरू किया था. इस ब्रैंड ने ब्यूटी इंडस्ट्री को ही बदल दिया. न्यूयौर्क में कुछ ब्यूटी सैलून में शुरू हुए इस ब्रैंड के प्रोडक्ट्स दुनियाभर की महिलाओं के बैग में मिलते हैं. इस की लिपस्टिक्स हर जगह बहुत लोकप्रिय हुईं.रेवलौन सुपर लस्ट्रौस लिपस्टिक लिक्विसिल्क टैक्नोलौजी से युक्त अल्ट्रा क्रीमी लिपस्टिक है, जो घंटों होंठों को हाइड्रेटेड रखती है.रेवलौन कलर बर्स्ट लिप कलर में शिया, मैंगो और कोकोनट बटर हैं. इन्हें बिना लिप लाइनर के भी यूज कर सकती हैं.रेवलौन अल्ट्रा एचडी मैट लिप कलर लिक्विड लिपस्टिक लाइट वेट है. इस के एक स्ट्रोक में फुल कवरेज मिलती है. इस की महक बहुत अच्छी है.

7. शैमबोर

जिनेवा, स्विट्जरलैंड के ब्यूटी हाउस शैमबोर की लिपस्टिक्स में लिक्विड से क्रेयौन की खूब वैराइटी मिलती है. इस की बैस्ट लिपस्टिक्स हैं- शैमबोर मोइस्चराइजर प्लस लिपस्टिक, शैमबोर पाउडर मैट लिपस्टिक, शैमबोर ऐक्सेट्रीम वियर ट्रांसफर प्रूफ लिक्विड लिपस्टिक. ये सिंगल स्ट्रोक में बढि़या कलर, क्रीमी मैट फिनिश देती हैं और पूरा दिन टिकती हैं.

8. शुगर

यूएस के ब्रैंड शुगर कौस्मैटिक्स की लिपस्टिक्स शतप्रतिशत कु्रएल्टी फ्री हैं और वेगन हैं. हाई क्वालिटी की ये लिपस्टिक्स ज्यादा देर तक टिकने वाली हैं.इस की फेमस लिपस्टिक है शुगर स्मज मी नौट लिक्विड लिपस्टिक. यह वन कोट वंडर लिपस्टिक पूरा दिन टिकती है. इसे वाइन, कौफी, डेट प्रूफ कहा जाता है. यह जरा भी फेड नहीं होती है, ऐसा दावा किया जाता है.शुगर मैट एज हेल लिप क्रेयौन लिपस्टिक शानदार कवरेज देती है और खूब टिकती है. इसलिए बारबार टचअप करने की चिंता नहीं.शुगर इट्स अ पाउट टाइम- यदि आप को मैट ट्रैंड पसंद है, तो आप को यह बहुत पसंद आएगी. यह क्रीमी और मौइस्चराइजिंग है.

9. फेसेस

40 साल से यह कनाडा के हैरिटेज में मेकअप की शानदार रेंज है. इस की लिपस्टिक्स में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और दूसरी नरिशिंग चीजें हैं. ब्रैंड की बैस्ट बात यह है कि इन के किसी भी प्रोडक्ट की जानवरों पर टैस्ंटिग नहीं हुई है. ये हाइपोएलर्जैनिक भी हैं. इन की बैस्ट लिपस्टिक है फेसेस आलटाइम प्रो मैट लिप क्रेयौन. यह लिप क्रेयौन्स हाइली पिगमैंटेड है और सैटिनी मैट फिनिश देती है. यह पैराबेन फ्री है.फेसेस आलटाइम प्रो लौंग वियर मैट लिपस्टिक का वाटरपू्रफ कलर 8 घंटे से ज्यादा टिकता है. इस का टैक्स्चर क्रीमी है. इस में विटामिन ई और ऐंटीऔक्सीडैंट्स हैं.फेसेस गो चिक लिपस्टिक में मौइस्चराइजर है और यह क्रीमी सौफ्ट टैक्स्चर देती है. इस की मनमोहक खुशबू पूरा दिन फ्रैश रखती है.

10. एवोन

ब्रिटेन के सब से लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक एवोन की स्थापना 1886 में हुई. इसे 5वीं सब से बड़ी ब्यूटी कंपनी कहा जाता है और दुनिया की दूसरी सब से बड़ी डाइरैक्ट सेलिंग कंपनी. यहां लिपस्टिक की बहुत वैराइटीज हैं. महिलाओं के लिए काम कर रही यह कंपनी महिलाओं के कई इशूज जैसे ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनैस और डोमैस्टिक वायलैंस के खिलाफ काम करती है. इस का एवोन ट्रू कलर पर्फैक्टली मैट लिपस्टिक हाइली पिगमैंटेड फौर्मूला शतप्रतिशत मैट फिनिश देता है. सब से अच्छी बात यह है कि न तो यह सूखती है और न ही होंठों पर क्रैंप्स आते हैं.एवोन अल्ट्रा कलर इग्नाइट लिपस्टिक में एसपीएफ 15 और विटामिन ई, शीया बटर और ओमेगा 3 है, जिन से होंठों को मौइस्चराइजर मिलता है. यह देर तक टिकती है. एवोन ट्रू कलर हाइड्रेटिंग लिप कलर क्रीमी जैल लिपस्टिक में नमी 4 गुना ज्यादा होती है और यह कई घंटे टिकती है.

ये भी पढ़ें- फोन पर फ्रौड से कैसे बचें

11. लोटस हर्बल्स

यह इंडिया की काफी लोकप्रिय नैचुरल कौस्मैटिक कंपनी है, जो 1993 में शुरू हुई थी. जो महिलाएं नैचुरल बेस्ड और प्रिजर्वेटिव फ्री लिपस्टिक्स पसंद करती है, यह ब्रैंड ले सकती हैं. इस की लोटस हर्बल प्योर कलर्स स्लिप कलर में ऐलोवेरा और जोजोबा भी हैं. लोटस हर्बल्स इकोस्टे लिप कलर में एसपीएफ 20 और यूवी प्रोटैक्शन है. यह शतप्रतिशत वैजिटेरियन है. लोटस हर्बल्स कलर स्टाइल चब्बी लिप कलर का क्रीमी फौर्मूलेशन एक स्ट्रोक में अच्छी चमक देता है. यह भी शतप्रतिशत वैजिटेरियन है.

लिप्स के शेप के हिसाब से लगाएं लिपस्टिक और दिखे सबसे अलग

आप अपनी लिपस्टिक का चुनाव अपनी स्किन टोन  के रंग को ध्यान में रख कर करें. सांवली महिलाओं पर रात के समय डार्क मैरून, डीप रैड और वाइन शेड अच्छे लगते हैं और दिन के समय इन शेड्स  के रिफ्लैक्शन शेड्स प्रयोग करें. वैसे तो आप  दिन के समय न्यूड शेड्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यदि आपका रंग साफ है तो यैलो टोन और पर्ल फिनिशिंग वाले वाइट शेड भी प्रयोग कर सकती हैं.

आकार के अनुसार लिपस्टिक

अगर पतले होंठ हैं

पतले होंठों हैं तो  लिप लाइन से 5 मिमी   ऊपर व नीचे आउट लाइन बनाएं . रेखाओं को थोड़ा गोल आकार दें. ताकि होंठ भरे भरे लगे. पतले होंठों के लिए ग्लॉस फिनिश की लिपस्टिक लगाएं. कोनों पर हल्का शेड लगाएं. बीच में गहरा रंग.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये परफ्यूम

अगर मोटे होंठ हैं

अपने होंठों को खुबसूरत और पतला दिखाने के लिए आप होंठों पर लिपग्लॉस या लिपस्टिक लगाने से पहले लिपलाइनर से होंठों पर आउटलाइन कर लें और फिर होंठों पर हल्की लिपस्टिक का प्रयोग करें. इससे आपके होंठ पतले और खुबसूरत दिखने लगेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आप होंठों पर चमकीली लिपस्टिक का प्रयोग ना करें..यदि लिपस्टिक मैट फिनिश होगी तो होंठ और ज्यादा पतले और सुंदर दिखेंगे.

अगर छोटे होंठ है

यदि होठों का आकार छोटा है तो इनको लिपस्टिक के सहारे बड़ा और आकर्षक बनाया जा सकता है. बस आप को  लिप लाइनर लेना है और होंठों की आउटलाइन थोड़ा बाहर की तरफ निकालते हुए बनानी है. ताकि होंठ थोड़े बड़े और आकर्षक दिखे. फिर ब्रश से लिपस्टिक लगायें.

लिपस्टिक के नए शेड्स :-

पहले जहां डार्क कलर की लिपस्टिक का फैशन था, आज न्यूड लुक का फैशन है. आजकल लिपस्टिक मे लाइट शेड्स जैसे-नेचुरल पिंक, पीच, ऑरेंज, स्किन कलर, ट्रांसपेरेंट, कौपर, पर्पल आदि चल रहे हैं. पार्टी वगैरह में भी लाइट पिंक, ऑरेंज शेड ज्यादा चल रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें कुछ ऐसे हेयर स्टाइल

होंठों को रखें नम

होंठ के सूखने का कारण शरीर में पानी की कमी है. इसलिए होंठों को नरम रखने के लिए जरूरी है कि दिन में कम से कम दस-पंद्रह गिलास पानी पिएं. आप अपने होंठों को हमेशा मौइस्चराइजरड रखें क्योकि सूखे या फटे हुए होंठ सुजाने लगते है और फिर बड़े दिखाई देते है. तो हमेशा होंठों पर कोई तेल या लिप बाम प्रयोग करें. इससे होंठ पतले, सुन्दर और सुडौल दिखाई देंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें