लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

लिपस्टिक मेकअप का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. लिपस्टिक के बिना मेकअप की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए तो लड़कियां मेकअप करें या न करें, लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलतीं. हां, लिपस्टिक लगाते वक्त ऐसी कई भूल कर जाती हैं जिन से वे खुद अनजान रहती हैं. लिपस्टिक का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, आइए जानते हैं.

1. लिपस्टिक लगाने का सही तरीका

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिपबाम जरूर लगाएं. इस से आप के लिप्स ड्राई नजर नहीं आएंगे. यदि आप बिना लिपबाम के लिपस्टिक का प्रयोग करेंगी तो मैट लिपस्टिक आप के लिप्स से हटने लगेगी.

लिपस्टिक जब भी लगाएं तो इस की शुरुआत हमेशा लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें. कौर्नर से लगाने पर लिपस्टिक फैल जाती है और इस से आप के लिप्स की शेप भी अच्छी नहीं दिखती.

2. मैट लिपस्टिक लगाते समय याद रखें ये बातें

मैट लिपस्टिक अधिकतर लड़कियों को पसंद होती है. इस के कई कारण हैं, एक तो यह फैलती नहीं है और इस से लिप्स काफी आकर्षक नजर आते हैं. मैट लिपस्टिक बाकी लिपस्टिक्स की तरह क्रीमी या ग्लौसी नहीं होती, इसलिए इसे लगाते वक्त थोड़े सब्र की जरूरत होती है. अगर बाकी लिपस्टिक की तरह मैट लिपस्टिक उठाई और लगा ली तो थोड़ी देर बाद ही आप का लुक तारीफ पाने की जगह मजाक का पात्र बन जाएगा.

मैट लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिपबाम लगा लें. मैट लिपस्टिक ब्रश से नहीं, बल्कि डायरेक्ट लगाएं. अगर मैट लिपस्टिक ड्राई हो गई है तो आप इसे लगाने से पहले गरम पानी में डाल सकती हैं या फिर इसे ड्रायर से पिघला सकती हैं.

लिपस्टिक लगाने के बाद लिप्स को रगड़ें नहीं, इस से मैट लिपस्टिक खराब हो जाएगी.

3. कपड़ों के साथ इस तरह मैच करें ट्रैंडी लिपस्टिक

स्टाइलिश ड्रैस पहनना हर कोई चाहता है, लेकिन उस स्टाइलिश ड्रैस की खूबसूरती आप के चेहरे के निखार से बढ़ती है. भले ही आप कितने भी स्टाइलिश कपड़े क्यों न पहन लें, लेकिन जब तक आप अपना मेकअप अच्छा नहीं करेंगी तब तक आप का वाओ लुक नजर नहीं आएगा.

ssssa

4. लिपस्टिक शेड का रखें खास ध्यान

चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए लड़कियां तरहतरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, कई बार मेकअप के दौरान वे गलत लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल कर लेती हैं. ऐसे में लिपस्टिक आप की ड्रैस से मैच नहीं करती जिस से पूरा लुक बिगड़ जाता है.

लिपस्टिक मेकअप का अहम हिस्सा होती है. यह आप के पूरे लुक को कंप्लीट करने का काम करती है, खासकर तब जब आप लिपस्टिक को अपने कपड़ों से मैच कर के लगाती हैं. ऐसे में हम आप को लिपस्टिक के कुछ ऐसे ट्रैंडी शेड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं.

sugar-cosmetics-liquid-lipstick-matte-longwear-lipstick-value-set-14821396152403_540x

5. अच्छी क्वौलिटी की हो लिपस्टिक

परफैक्ट लुक के लिए लिपस्टिक अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए. पुरानी यानी एक्स्पायर लिपस्टिक कभी इस्तेमाल न करें. लिपस्टिक में कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो फोटोसैंसिटिव रिऐक्शन की वजह बनते हैं. इसलिए कभी लोकल लिपस्टिक न खरीदें.

ओरिजिनल ब्रैंड की लिपस्टिक की कीमत ज्यादा होती है. अगर किसी ब्रैंड वाली लिपस्टिक आप को कम कीमत में मिल रही है, तो समझ जाएं कि वह नकली है. ओरिजिनल लिपस्टिक पर ब्रैंड का लिखा गया नाम काफी क्लीयर होता है, जबकि फेक लिपस्टिक में ब्रैंड की स्पैलिंग और फौंट में काफी फर्क होता है.

लिप्स के शेप के हिसाब से लगाएं लिपस्टिक और दिखे सबसे अलग

आप अपनी लिपस्टिक का चुनाव अपनी स्किन टोन  के रंग को ध्यान में रख कर करें. सांवली महिलाओं पर रात के समय डार्क मैरून, डीप रैड और वाइन शेड अच्छे लगते हैं और दिन के समय इन शेड्स  के रिफ्लैक्शन शेड्स प्रयोग करें. वैसे तो आप  दिन के समय न्यूड शेड्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यदि आपका रंग साफ है तो यैलो टोन और पर्ल फिनिशिंग वाले वाइट शेड भी प्रयोग कर सकती हैं.

आकार के अनुसार लिपस्टिक

अगर पतले होंठ हैं

पतले होंठों हैं तो  लिप लाइन से 5 मिमी   ऊपर व नीचे आउट लाइन बनाएं . रेखाओं को थोड़ा गोल आकार दें. ताकि होंठ भरे भरे लगे. पतले होंठों के लिए ग्लॉस फिनिश की लिपस्टिक लगाएं. कोनों पर हल्का शेड लगाएं. बीच में गहरा रंग.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये परफ्यूम

अगर मोटे होंठ हैं

अपने होंठों को खुबसूरत और पतला दिखाने के लिए आप होंठों पर लिपग्लॉस या लिपस्टिक लगाने से पहले लिपलाइनर से होंठों पर आउटलाइन कर लें और फिर होंठों पर हल्की लिपस्टिक का प्रयोग करें. इससे आपके होंठ पतले और खुबसूरत दिखने लगेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आप होंठों पर चमकीली लिपस्टिक का प्रयोग ना करें..यदि लिपस्टिक मैट फिनिश होगी तो होंठ और ज्यादा पतले और सुंदर दिखेंगे.

अगर छोटे होंठ है

यदि होठों का आकार छोटा है तो इनको लिपस्टिक के सहारे बड़ा और आकर्षक बनाया जा सकता है. बस आप को  लिप लाइनर लेना है और होंठों की आउटलाइन थोड़ा बाहर की तरफ निकालते हुए बनानी है. ताकि होंठ थोड़े बड़े और आकर्षक दिखे. फिर ब्रश से लिपस्टिक लगायें.

लिपस्टिक के नए शेड्स :-

पहले जहां डार्क कलर की लिपस्टिक का फैशन था, आज न्यूड लुक का फैशन है. आजकल लिपस्टिक मे लाइट शेड्स जैसे-नेचुरल पिंक, पीच, ऑरेंज, स्किन कलर, ट्रांसपेरेंट, कौपर, पर्पल आदि चल रहे हैं. पार्टी वगैरह में भी लाइट पिंक, ऑरेंज शेड ज्यादा चल रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें कुछ ऐसे हेयर स्टाइल

होंठों को रखें नम

होंठ के सूखने का कारण शरीर में पानी की कमी है. इसलिए होंठों को नरम रखने के लिए जरूरी है कि दिन में कम से कम दस-पंद्रह गिलास पानी पिएं. आप अपने होंठों को हमेशा मौइस्चराइजरड रखें क्योकि सूखे या फटे हुए होंठ सुजाने लगते है और फिर बड़े दिखाई देते है. तो हमेशा होंठों पर कोई तेल या लिप बाम प्रयोग करें. इससे होंठ पतले, सुन्दर और सुडौल दिखाई देंगे.

पार्टी हो या शादी हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये लिपस्टिक कलर

लड़कियां और महिलाएं तो इस दौड़ में सबसे आगे हैं. ‌कपड़े और श्रृंगार उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हैं. हर चीज मैचिंग की होनी चाहिए. ड्रेस , क्लचर,क्लिप या चप्पल ही नहीं लिपस्टिक भी. जी हां आजकल लिपस्टिक के भी अनेकों शेड्स  का जादू हर तरफ छाया हुआ है. चाहे मौका कोई सा भी हो आप इन शेड्स को किसी भी आउटफिट के साथ  कैरी कर सकती हैं. जरूरत है सही लिपस्टिक की जानकारी की. आइए जानते हैं कुछ नये कलर्स के बारे में–

1-हाई पिगमेंट सैफोरा लिपस्टिक

यह है लिपस्टिक लाइटवेट और हाइपरपिगमेंटेड होती है. एक ही स्वाइप में फोटो पर आसानी से लगाई जा सकती है .इसके 3 शेड्स उपलब्ध है, मैट, क्रीम और मेटल . इसे किसी भी मौके पर लगा सकती हैं. ये आपको मार्केट में 799 में मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बालों में कलर कराते समय ऐसे बरतें सावधानी

2-इंग्लोट मैट लिपस्टिक

इस लिपस्टिक की खासियत है विटामिन ई , मैकाडामिया और एवोकाडो औइल से भरपूर होना.  इस लिपस्टिक शेड को किसी भी मौके पर बेफिक्र होकर इस्तेमाल किया जा सकता है यह आपके लुक को और भी निखारेगी.  यह लिपस्टिक आपके होठों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाती यही इसकी विशेषता है.  आपके होंठ कूल और सॉफ्ट लगते हैं. इसकी कीमत 1350 रुपये है.

3-फ्लेमिंग रेड क्लारा लिपस्टिक

इस लिपस्टिक की कीमत लगभग 1575₹  है. यह अपनी विशेषता लोंग लास्टिंग की वजह से महिलाओं व लड़कियों की पहली पसंद है.कुछ भी खाने पीने से भी यह आपके होठों से नहीं हटती.

4-लक्मे एब्सलूट वेलविट मैट फिनिश

अत्याधिक नरम और सौफ्ट टच इस लिपस्टिक की विशेषता है .इसे लगाकर आप बेफिक्र रह सकती हैं क्योंकि यह आपको आकर्षक लुक देती है. इतना सौफ्ट होने के बाद भी यह बिल्कुल नहीं फैलती .बाजार में इसकी कीमत लगभग ₹750 के आसपास है.

ये भी पढ़ें- कैंडल मसाज थेरेपी से मिलेगी फिट बौडी

5-लौरियाल की पेरिस कलर मेट लिपस्टिक

लॉरिअल अपने बोल्ड रेंज के लिए प्रसिद्ध है. हर बार की तरह यह लिपिस्टिक भी सबसे बोल्ड और सबसे ज्यादा मॉइस्चराइज़ करने वाली लिपस्टिक की श्रेणी में आती है.इनकी सबसे खास बात यह है कि इनमें वरायटी होने के अलावा केमेलिया ऑयल  होता है जो  होंठों को कंफर्ट देने के साथ-साथ  भी सुरक्षा देता है.12 अलग-अलग शेड्स में यह लिपस्टिक उपलब्ध है. यह लगभग 6 घंटे तक आपके होठों पर आसानी से टिकी रहती है. इसकी कीमत लगभग ₹955 है.

6-मड फ्लर्ट सेटिंन लिपस्टिक

बाजार में इस लिपस्टिक की कीमत लगभग ₹1300 है. यह लिपस्टिक आपको नेचुरल लुक देती है और होंठों को सौफ्ट व स्मूथ साथ ही हेल्दी रखती है. यह है कि लगाने के बाद  घंटों तक सूखती नहीं इसकी विशेषता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें