पिछले बारह वर्षों से भी अध्किा समय से ‘‘स्टार प्लस’’ पर प्रसारित हो रहा राजन शाही का अति लोकप्रिय सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’ अब लंबा लीप लेने जा रहा है.इस बार सीरियल की कहानी कुछ वर्ष आगे बढ़ने के साथ ही कई किरदारों के कलाकार भी एकदम नए आ जाएंगे. मसलन- अब तक हिना खान,अक्षरा के किरदार में नजर आ रही थीं, लेकिन लीप के बाद अक्षरा के किरदार में प्रणाली राठौर नजर आने वाली हैं.
सर्वाधिक लोकप्रिय व लंबे समय से प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’ से जुड़ने को लेकर उत्साहित अभिनेत्री प्रणाली राठौर कहती हैं-‘‘सर्वाधिक सफल सीरियल की विरासत को आगे ले जाना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है. मैं जिस सीरियल को देखते हुए बड़ी हुई हूं,उसी का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात हैं. हिना खान से प्यार करने से लेकर सीरियल के सार को समझने तक, यह एक ऐसा एहसास है जिसे मैं सरल शब्दों में परिभाषित नहीं कर पाऊंगी.”
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- तेजो और फतेह की जिंदगी में एंट्री मारेगा ये हैंडसम हंक, Udaariyaan में आएगा नया ट्विस्ट
प्रणाली की अक्षरा मस्ती पसंद है और सकारात्मकता से भरी है,जो उसके विचारों और भावनाओं में झलकती है.वह अपने परिवार से प्यार करती है और जरूरत पड़ने पर गोली भी खा सकती है.वह कहती हैं-“मैं चरित्र से इतना संबंधित हूं कि मुझे तुरंत जिस तरह से लिखा गया है उससे प्यार हो गया. साथ ही, असल जिंदगी में भी मैं अक्षरा की तरह ही फ्री-स्पिरिटेड हूं.मुझे अपने परिवार से प्यार है. वह वही हैं जिन्होंने मुझे और इसके माध्यम से समर्थन दिया है.’’
View this post on Instagram
राजन शाही और निर्देशकों कुट प्रोडक्शन की टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए वह कहती हैं-“राजन सर के साथ काम करना एक खुशी की बात है.क्योंकि हम सभी को उनके अनुभव से सीखने को मिलता है.जिस तरह से वह हमारा समर्थन करते हैं, बताते हैं कि चीजें बिल्कुल शानदार हैं.कंटेंट किंग है और वह दर्शकों की नब्ज को भी अच्छी तरह समझते हैं.इन दिनों बदलाव का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण है कि दर्शक भी बुद्धिमान कथाओं को स्वीकार करने और उम्मीद करने के लिए तैयार हैं जहां से वह वापस लेने के लिए कुछ लेते हैं. ”
View this post on Instagram
सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’एक मानवीय मूल्यों और रिश्तों का प्रतीक है.और राजन शाही अपनी कुरकुरी कहानी के लिए जाने जाते हैं.इससे सहमति जताते हुए प्रणाली राठौर कहती हैं-‘‘रिश्ते और मानवीय मूल्य इस ग्रह पर दो सबसे मूल्यवान चीजें हैं और मेरा मानना है कि हम एक ऐसे उद्योग में हैं,जो हमारी कहानियों के माध्यम से दर्शकों को व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है.राजन सर जो कुछ भी करते हैं,उसमें उस्ताद हैं.क्योंकि वह कहानी के हर विवरण में आते हैं और प्रत्येक विवरण को स्वयं परिष्कृत करते हैं.मुझे लगता है कि यह सब उन्हें आज हमारे उद्योग में सबसे अच्छे श्रोताओं में से एक बनाते हैं.’’
ये भी पढ़ें- आदित्य से दूर होने का फैसला करेगी Imlie, मां के साथ मिलकर मालिनी बनाएगी नया प्लान
View this post on Instagram
प्रेम त्रिकोण और सीरियल के शीर्षक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रणाली कहती हैं-“मुझे लगता है कि प्रेम त्रिकोण कहानी को वास्तव में दिलचस्प बनाते हैं. लेकिन मेरा यह भी मानना है कि किसी भी चीज के प्रति प्यार शुद्ध होना चाहिए और जो ऐसा महसूस करता है वह विजयी होता है.जहां तक शीर्षक का सवाल है, मुझे लगता है कि यह सवाल है कि हम सभी को खुद से पूछना चाहिए कि आप अपने जीवन में जो रिश्ता कमाते हैं, वह आपके और साथी व्यक्ति के लिए क्या मायने रखता है. मुझे लगता है कि जब हम इसका उत्तर जान लेंगे, तो दुनिया मानव जाति के लिए एक बेहतर जगह होगी.‘‘