बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने हर किसी की जुबान पर रहते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर वह सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने ब्रेकअप तो कभी आदित्या नारायण (Aditya Narayan) से शादी को लेकर वह हाल ही में सुर्खियों में थीं, लेकिन अब नेहा (Neha Kakkar) की सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वह आदित्य की जगह नए सिंगर के साथ नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स…
जानी के साथ नजर आईं नेहा कक्कड
हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पौपुलर सौंग राइटर जानी (Jaani) के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल नेहा जल्द ही ‘जिनके लिए’ नाम के एक एलबम में नजर आने वाली है, जिसे जानी ने लिखा है. वहीं नेहा ‘जिनके लिए’ में अपोजिट लीड के तौर जानी के साथ काम कर रही हैं. फोटोज की बात करें तो नेहा और जानी की बौन्डिंग बेहद खास लग रही है. हाल ही में नेहा कक्कड़ के नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉन्च कर दिया था, जिसके बाद उनके नए गाने की वीडियो भी रिलीज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- #lockdown: शादी के बाद पहला गनगौर मनातीं दिखीं Charu Asopa, PHOTOS VIRAL
आदित्य नारायण को लेकर रहीं थी सुर्खियों में
नेहा कक्कड़ हाल ही में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. इंडियन आइडल के सेट पर नेहा और आदित्य नारायण ने शो के जज और दर्शकों के बीच शादी की थी. हालांकि फैन्स इस शादी को लेकर कन्फ्यूज थे. आदित्य ने तो इस शादी पर अपनी बात रखी थी, लेकिन नेहा ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया था. हालांकि नेहा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी.
बता दें, नेहा ने आदित्य से लेकर रिश्ते को कहा था कि, ‘विरल…कोई शादी नहीं है. मैं सिंगल हूं. आदि मुझसे शो में शादी के लिए पूछता रहता था और मैं हमेशा उसे मना करती थी. बाकी जो हुआ वो सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के लिए था. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि लोगों को अपने गानों से एंटरटेन करती हूं.’, जिससे फैन्स को क्लियर हो गया है कि नेहा और आदित्य की शादी शो में सिर्फ़ टीआरपी के लिए थी.
ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL