पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ट्राय करें ये 5 फेस पैक

बेदाग स्किन की चाह हर महिला रखती है. मगर यदि चेहरे पर एक भी पिंपल आ जाए तो सुंदरता में कमी आ जाती है. पिंपल्स दूर करने के लिए महिलाएं न जाने कितने प्रयास करती हैं पर रिजल्ट कोई खास नहीं निकलता. मगर अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप को कुछ ऐसे होममेड फेस पैक की जानकारी दे रहे हैं, जो चेहरे पर दिखाई देने वाले दागों व जिद्दी पिंपल्स को जड़ से खत्म कर आप को देंगे चमकती-दमकती स्किन.

क्यों होते हैं मुंहासे

वैसे तो मुंहासों की समस्या तैलीय त्वचा पर ज्यादा होती है, लेकिन आजकल हरकोई मुंहासों से परेशान रहता है. इस का कारण है खराब लाइफस्टाइल, हारमोनल बदलाव और गलत व जल्दीजल्दी कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स चेंज करना.

मुंहासे तब होते हैं जब स्किन के रोमछिद्रों में तेल व डैड स्किन इकट्ठी हो जाती है. यह मुंहासों का कारण बनती है. असल में सीबम औयल स्किन के रोमछिद्र में उत्पन्न होता है. सीबम खराब सैल्स को रोमछिद्र से बाहर लाने में मदद करता है, जिस से नए सैल्स बनते हैं. मगर कई बार हारमोंस की गड़बड़ी के कारण सीबम औयल ज्यादा मात्रा में बनने लगता है, जिस से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और मुंहासे हो जाते हैं. ऐक्नों से छुटकारा पाने वाले फेस पैक

1. ऐलोवेरा व नीबू का कौंबिनेशन

ऐलोवेरा में ऐंटीऔक्सीडैंट गुण होने के कारण यह डैमेज स्किन की रिपेयर करता है. विटामिन सी, ई और जिंक की मौजूदगी मुंहासों को खत्म करने के साथसाथ दागधब्बों को हटाने का भी काम करती है, जिस से स्किन क्लीयर व स्मूद नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ड्राई स्किन के लिए ट्राय करें ये फेस मास्क

कैसे अप्लाई करें

थोड़े से ऐलोवेरा जैल में 1 छोटा चम्मच नीबू का रस मिला कर उसे चेहरे पर लगा कर 10 मिनट लगा रहने दें. फिर कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें. इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई करने से आप को मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा.

2. आमंड मिल्क और एग व्हाइट पैक

अंडे के सफेद भाग में ऐस्ट्रिंजैंट प्रौपर्टीज होती हैं, जो औयल कंट्रोल करने में मदद करती हैं. इस की हीलिंग प्रौपर्टीज मुंहासों के दागों को हटाने में भी मददगार होती हैं. बादाम मिल्क स्किन को नरिश करने का काम करता है.

कैसे अप्लाई करें

सब से पहले 2 बड़े चम्मच बादाम मिल्क में अंडे का सफेद भाग और 1 छोटा चम्मच नीबू का रस मिला कर मिश्रण तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर अप्लाई कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें. इस पैक को हफ्ते में 2 बार अप्लाई कर के आप बेहतर रिजल्ट पा सकती हैं.

3. संतरे के छिलकों का पैक

यह सीबम सीक्रेशन को कंट्रोल करने के साथसाथ कोलोजन के उत्पादन को भी बढ़ाता है. यह डैमेज स्किन की भी रिपेयर करता है. इस में रैटीनौल की मौजूदगी नई कोशिकाएं बनाने के साथसाथ मुंहासों को दूर करने में भी मददगार होती है.

कैसे अप्लाई करें

1 बड़े चम्मच सूखे संतरे के छिलकों के पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाएं. पेस्ट गाढ़ा हो. फिर उसे चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में हलके हाथों से मसाज कर पानी से चेहरे को साफ कर पाएं कुछ ही हफ्तों में बेदाग स्किन. इस पैक को हफ्ते में 2 बार जरूर अप्लाई करें.

4. ऐप्पल साइडर विनेगर और हनी पैक

ऐप्पल साइडर विनेगर में अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड होने के कारण यह डैड स्किन सैल्स को रिमूव करने के साथसाथ रोमछिद्रों को खोलने का भी काम करता है, जिस से मुंहासों की समस्या कंट्रोल होने के साथसाथ स्किन का पीएच लैवल भी मैंटेन रहता है.

कैसे अप्लाई करें

1 बड़े चम्मच ऐप्पल साइडर विनेगर में 2 छोटे चम्मच ग्रीन टी, थोड़ी सी चीनी व 1 छोटा चम्मच शहद मिला कर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं. 5 मिनट बाद चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें. मिनटों में ग्लोइंग स्किन तो पाएंगी ही, साथ ही मुंहासों से भी छुटकारा मिलेगा. हफ्ते में इस पैक को चेहरे पर 1 बार जरूर अप्लाई करें.

ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी सर्दियों में स्किन ड्राई

5. दही और मुलतानी मिट्टी का पैक

दही में लैक्टिक ऐसिड होने के कारण यह स्किन के टैक्स्चर को इंप्रूव कर उसे स्मूद बनाता है. मुलतानी मिट्टी में पिंपल्स को कंट्रोल करने के गुण होते हैं.

कैसे अप्लाई करें

1 बड़े चम्मच मुलतानी मिट्टी में 2 बड़े चम्मच दही मिला कर पैक तैयार करें. फिर इस पैक को चेहरे पर अप्लाई कर थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें. आप का चेहरा क्लीयर दिखने के साथसाथ ग्लोइंग भी नजर आएगा. इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई करें.

मुंहासे कम आत्मविश्वास ज्यादा 

महिला की इनर ब्यूटी के साथ-साथ आउटर ब्यूटी भी बहुत मायने रखती है. क्योंकि सबसे पहले लोग आउटर ब्यूटी से ही रूबरू होते हैं उसके बाद इनर ब्यूटी को जानने का मौका मिलता है. सोचिए अगर आपका चेहरा डल, पिम्पल्स से भरा हुआ होता तो क्या आप कोन्फिडेंस के साथ खुद को दूसरों के सामने पे्रजेंट कर पाती? नहीं न. क्योंकि आप का सारा फोकस आपके चेहरे पर जो होगा कि लोग आपके चेहरे को देख कर क्या

सोच रहे होंगे. ऐसे में स्पावेक आपकी इस मुश्किल को आसान बनाने का काम करेगा, जिससे आपकी स्किन प्रोब्लम फ्री होकर फ्रेश व हैल्दी बनेगी.

स्पावेक, जिसकी शुरुआत जापान से हुई थी, समय-समय पर आधुनिक जैपनीज तकनीक पर आधारित विभिन्न तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लौंच करता रहता है. जो यूनिक होने के कारण काफी डिमांड में रहते हैं.

अभी हाल में स्पावेक ने पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम लौंच कर के ब्यूटी के क्षेत्र में एक बेहतरीन प्रोडक्ट लौंच किया है, जो आपकी त्वचा को करे साफ और बनाए रखे उसकी ताजगी, जिससे आपको मिले कोन्फिडेंस आगे बढ़ते रहने का, खूबसूरती के साथ.

क्या है पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम में

ये पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम कहने के लिए ही प्यूरीफाईंग सीरम नहीं है. बल्कि कुछ बाद लगाने के बाद ही आपको अपनी स्किन में काफी अच्छा रिजल्ट मिलने लगेगा. यह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. क्योंकि इसमें सी मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड, डिपोटैसियम ग्लैसरिहिज्जाते और औयल कंट्रोल पार्टिकल्स को समाहित जो किया गया है. जो स्किन को स्मूद, क्लियर और दाग-धब्बें रहित बनाने का काम करते हैं. इसकी खास बात यह है कि ये चिपचिपा नहीं है और इसका टैक्सचर लाइट होने के साथ-साथ ये स्किन में आसानी से एब्सौर्ब हो जाता है और पोर्स को क्लोज होने से रोकता है, जो एक्ने का कारण बनते हैं. जानते हैं क्यों है ये ज्यादा खास:

चेहरे पर नो चिपचिपाहट

क्या आप अपने चेहरे पर एक्स्ट्रा औयल से परेशान हैं या फिर आप जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं उससे आपका चेहरा चिपचिपा दिखने लगता है, जिससे आप परेशान हो उठते हैं. तो आप जरूर ट्राई करें पिम्पल्स सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम. क्योंकि ये आपकी स्किन को फ्रैश और नेचुरल तरीके से शाइन देने का काम करेगा. साथ ही अपनी सोफ्ट स्किन व इम्पू्रव स्किन टैक्सचर को देख कर बार-बार आपको अपनी स्किन को छूने को दिल करेगा.

ये भी पढ़ें- ट्राय करें ये 5 ईजी होममेड टिप्स, पाएं जिद्दी डार्क सर्कल्स से छुटकारा

पिम्पल्स को कहे बाय

चाहे आपकी स्किन का टाइप कोई भी हो, लेकिन अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स हैं तो ये प्यूरीफाईंग सीरम आपके चेहरे से पिम्पल्स को हटा कर आपको क्लियर स्किन देने का काम करेगा. क्योंकि ये चेहरे की गंदगी व पोर्स को डीप क्लीन करने में सक्षम जो हैं.

स्किन को नरिश करें

चाहे आप स्किन पर कितना भी महंगा प्रोडक्ट क्यों न लगा लें लेकिन अगर स्किन रूखी व खिंची-खिंची सी नजर आएगी तो न तो चेहरे पर वो ब्यूटी नजर आएगी और खुद का कोन्फिडेंस कम होगा सो अलग. लेकिन ये स्किन को नौरिश करने का काम करता है, जिससे स्किन की नेचुरल ब्यूटी व मौइस्चर मैंटेन रहता है और स्किन ड्राईनेस की प्रोब्लम दूर होती है.

इवन स्किन टेक्सचर

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सोफ्ट, स्मूद और लचीली हो. लेकिन ड्राई स्किन, पिम्पल्स, दाग-धब्बों, एजिंग व सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से कोलेजन के उत्पादन में कमी आने लगती है. बता दें कि शरीर में सही मात्रा में कोलेजन होने से त्वचा न केवल अधिक युवा दिखती है बल्कि निखार भी आता है. त्वचा को कोमल बनाने के लिए कोलेजन महत्त्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में ये सीरम स्किन की सारी गंदगी को साफ करके इवन स्किन टेक्सचर दे कर चेहरे की रौनक को बढ़ाने का काम करता है.

पोर्स को मिनीमाइज करें

हर किसी की स्किन पर पोर्स होते हैं. लेकिन अगर ये पोर्स ज्यादा ओपन हो जाते हैं तो स्किन न सिर्फ डल दिखती है बल्कि एक्ने और ब्लैकहेड्स की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है. ये समस्या अकसर औयली स्किन वालों को होती है, जिसका कारण स्ट्रेस, जैनेटिक और अनहैल्दी स्किन होता है. यहां तक कि स्किन अपनी इलास्टिसिटी भी खोने लगती है. लेकिन पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम पोर्स को मिनीमाइज करके आपको एक्ने की प्रौब्लम से छुटकारा दिलवाता है.

सभी स्किन टाइप को सूट करें

ये चाहे आपकी औयली स्किन हो या  ड्राई या फिर कौंबिनेशन सभी स्किन टाइप को सूट करता है. इससे स्किन पर किसी भी तरह की कोई एलर्जी नहीं होती, क्योंकि ये डर्मेटोलौजिकली टेस्टेड जो है. ये सलफेट व अल्कोहल फ्री भी है. इसमें स्पावेक की फ्रैश फ्रैगरैंस आपकी स्किन और दिमाग दोनों को रिफ्रेश व रिलैक्स करने का काम करती है. आप इस प्रोडक्ट को नाइका या अमेजन से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेकअप से एलर्जी, खराब न हो जाए स्किन

इसके 50 मिलीलिटर के पैक की कीमत 449 रुपए है. तो फिर देर किस बात की पिम्पल्स सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम से हर तरह की स्किन प्रोब्लम को कहें बाय.

अगर आप भी है मुहांसों के जिद्दी दागों से परेशान तो अपनाये ये घरेलू टिप्स

बेदाग़ चेहरा कौन नहीं चाहता .चाहे पुरुष हो या महिला कोई भी ये नहीं चाहता की उसके चेहरे पर दाग -धब्बो के निशान हो.चेहरे पर दाग धब्बे होना बहुत ही गंभीर समस्या है .दरअसल लोग हमे हमारे चेहरे से जानते हैं.और अगर हमारे चेहरे पर दाग धब्बों के निशान होंगे तो कही न कही हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हो जायेगा.

आजकल के बढ़ते pollution , गलत खानपान, हॉर्मोन में बदलाव और ऑयली स्किन होने के कारण हमारे चेहरे पर मुंहासे उभरकर आते है. मुंहासे यानी पिम्पल्स होना एक ऐसी समस्या है जो सामान्तया 95% लोगो में पाई जाती है और इससे चेहरा पूरी तरह बेरंग हो जाता है. पिंपल न केवल दर्दनाक होते हैं, बल्कि पिंपल्स के दाग पर अगर वक्त रहते ध्यान नहीं दिया जाए, तो ये उम्र भर चेहरे पर बने रहते हैं.

हममे से बहुत से लोग इन दाग धब्बो से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट अपनाते है, पर उन ब्यूटी प्रोडक्ट से भी हमे फायदे के बजाये नुक्सान ही होता है. क्योंकि उनमे तरह तरह के केमिकल मिले होते है जिनके कारन हमारी त्वचा का नेचुरल ग्लो बिलकुल ख़त्म हो जाता है.

इसलिए आज हम आपको पिम्पल्स के दाग हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताएँगे .ये उपाय बहुत ही आसान और नेचुरल है और इनसे आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा.

1-हल्दी,शहद और टमाटर –

हल्दी को वर्षों से त्वचा पर निखार लाने के लिए उपयोग किया जा रहा है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते है. जिसमे औषधीय गुण पाया जाता है यह दाग-धब्बों को हल्का कर त्वचा की रंगत को निखारता है.
टमाटर भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में लाइकोपिन होता है. जो त्वचा की रंगत बढ़ाने के साथ-साथ पिम्पल के दाग से भी राहत प्रदान करता है और चेहरे में गोरापन लाता है.

हमें चाहिए-

हल्दी-1/2 छोटी चम्मच
टमाटर का रस -2 चम्मच
शहद-1/2 छोटी चम्मच

लगाने का तरीका-

हल्दी,शहद और टमाटर के रस को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाये.10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दे.10 मिनट के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें.
आप इसे हफ्ते में 3 से 4 बार लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 30 सैकंड में पाएं मुलायम और चिकनी स्किन

2- आलू का रस –

आलू खाने के तो बहुत से फायदे सुने होंगे आपने पर क्या आप जानते है की आलू को त्वचा में निखार लाने और दाग-धब्बों को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है.

हमें चाहिए-

कच्चे आलू का रस
रूई

लगाने का तरीका-

कच्चे आलू को कुचलकर उसका रस निकाल लें.फिर इस रस में रूई डुबाकर अपने पूरे चेहरे या सिर्फ पिंपल्स के दाग पर लगाएं. इसे 20 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से धो लें.
आप इसे हर रोज एक बार लगा सकते हैं.

3- दलिया,शहद और नींबू का मास्क-

जिन्हें बार-बार कील-मुंहासों की परेशानी होती है, उनके लिए दलिया का फेस पैक बहुत फायदेमंद है. यह त्वचा से अधिक तेल को सोख लेता है और इसका एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा के क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को ठीक करता है साथ ही साथ ये त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है.

हमें चाहिए-

दलिया- 2 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
नींबू का रस-1 चम्मच

लगाने का तरीका-

दो चम्मच दलिया को एक चम्मच नींबू के रस और एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं.इस मिश्रण को अपने चेहरे के मुंहासों के दाग पर लगाएं. इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें फिर पानी से धो लें.
आप हफ्ते में दो से तीन बार इस पैक को लगा सकते हैं.

4. चिरौंजी का मास्क-

त्वचा की रंगत में निखार लाने के लिए चिरौंजी से बेहतर कुछ नहीं है.चिरौंजी में बहुत सारे ऐसे कंपाउंड होते है जो दाग धब्बो को मिटाने के काम आते हैं.

हमें चाहिए-

चिरौंजी के दाने-20 से 25
दूध -1 छोटा चम्मच
हल्दी- ½ छोटी चम्मच

बनाने का तरीका-

सबसे पहले चिरौंजी को लगाने से 1 रात पहले पानी में 6 से 7 घंटे के लिए भिगो दे.फिर इसका पेस्ट बना ले और उसमे दूध और हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें.10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें.
आप इसे रोज़ दिन में 1 बार लगा सकती हैं.
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप चिरौजी के पेस्ट में दूध और हल्दी की जगह ½ छोटी चम्मच कॉर्नफ्लोर और ½ चम्मच नीम्बू का रस मिलाकर लगायें.

5. ग्रीन-टी

ग्रीन-टी का सेवन स्वास्थ्य के लिए तो अच्छा है ही, साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा है. ग्रीन-टी में कैटेकिन होता है, जो न सिर्फ मुंहासे के सूजन को कम करता है, बल्कि मुंहासे के दाग को भी कम करता है .यह उपाय तब और फायदेमंद होगा, जब ग्रीन-टी का रोज सेवन करेंगे और दिन में एक बार मुंहासे के दाग पर इसे नियमित रूप से लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

हमें चाहिए-

उपयोग किया हुआ ग्रीन-टी बैग

लगाने का तरीका-

ग्रीन-टी पीने के बाद, जो ग्रीन-टी बैग बच जाता है उसे अपने दाग पर लगाएं.आप ग्रीन-टी के पत्तों को निकालकर उसका फेस पैक बना सकते हैं.
आप इसे हर रोज एक बार लगा सकते हैं.

इन बातों पर भी दे ध्यान-
इन घरेलू उपायों के साथ अगर आप कुछ और छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो बेहतर होगा.
• हर रोज कम से कम दो बार अपना चेहरा धोएं.
• सोने से पहले अपना मेकअप हटाएं.
• अगर पिंपल निकले, तो उसे दबाएं या हाथ न लगाएं.
• सूरज की हानिकारक किरणों से बचे और जब भी बाहर जाएं, तो न सिर्फ सनस्क्रीन लगाएं, बल्कि चेहरे को स्कार्फ से ढकें.
• स्वस्थ आहार लें, फल, हरी सब्जियों व ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें.
• सुबह टहलना, योग और एक्ससरसाइज़ करना भी त्वचा के लिए लाभदायक है.
• मोइसोइरिजर क्रीम का इस्तेमाल करे.
• ज्यादा मात्रा में कैफीन युक्त और ऑयली चीजों का सेवन न करे.
• मुहासे की समस्या से बचने के लिए 8-10 गिलास पानी रोज पिए.

जब खूबसूरती को लग जाए दाग

जरा सोचिए, शादी वाले दिन अगर आप के चेहरे पर किसी प्रकार की ऐलर्जी हो जाए या फिर कुछ ऐसा जिस से आप के चेहरे की खूबसूरती छिप जाए, तो ऐसे में मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं, जैसे यह कैसे ठीक होगा? मेकअप से कवर हो जाएगा या नहीं? मैं अच्छी दिखूंगी या नहीं? सच में एक दुलहन के लिए यह बहुत गंभीर बात हो जाती है.

पेश हैं, कुछ सुझाव जो आप की ब्यूटी प्रौब्लम्स को दूर करने में आप के काम आएंगे:

आंखों के नीचे सूजन और डार्क सर्कल्स

शादी का माहौल तरहतरह की रस्में और रातभर गानाबजाना, ऐसे में दुलहन का थकना लाजमी है. थकान और नींद पूरी न होने की वजह से अकसर आंखों के नीचे सूजन और डार्क सर्कल्स हो जाते हैं. अगर यह समस्या हो जाए तो इस का आसान उपाय घर पर ही आप को मिल सकता है. मसलन:

– आंखों की सूजन कम करने के लिए बर्फ के छोटे टुकड़ों को कपड़े में बांध कर आंखों के आसपास सिंकाई करें. इस प्रक्रिया को हर 15-20 मिनट बाद दोहराएं. ऐसा करने से आंखों की सूजन तो कम होगी ही, साथ ही आप बहुत रिलैक्स भी फील करेंगी.

– फ्रिज में टी बैग को ठंडा होने के लिए रखें और जब वह पूरी तरह ठंडा हो जाए तो उसे थोड़ीथोड़ी देर में आंखों पर रखें. आप को खुद ही फर्क नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: गरमी में ऐसे करें ड्राय, नौर्मल और औयली स्किन की देखभाल

– 1 चम्मच कौफी पाउडर में 2 चम्मच कच्चा दूध मिला कर पेस्ट बना लें और इस लेप को आंखों के नीचे लगा कर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. आंखों की सूजन कम होने लगेगी.

डार्क सर्कल्स: डार्क सर्कल्स एक दिन में ठीक नहीं हो सकते, लेकिन कम जरूर हो सकते हैं.

आइए, जानते हैं इन्हें कम करने और मेकअप से छिपाने के आसान तरीके:

– आलू का जूस निकाल कर आंखों के चारों तरफ लगाएं. आलू का रस डार्क सर्कल्स के लिए काफी कारगार होता है.

– पुदीने के लेप को आंखों के नीचे लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. पुदीना डार्क सर्कल्स कम करने में सहायक होता है.

– संतरे का रस और ग्लिसरीन मिला कर 20 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं. यह काफी प्रभावशाली है.

– शहद की मोटी परत को डार्क सर्कल्स पर लगाने से भी काफी फर्क देखने को मिलता है.

– डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट कंसीलर का इस्तेमाल करती है. कंसीलर डार्क सर्कल्स को अच्छी तरह से कवर कर देता है. याद रखें कंसीलर हमेशा अपनी स्किन टोन से 1-2 शेड लाइट खरीदें. लाइट कंसीलर डार्क सर्कल्स को छिपाने में मददगार होता है.

होंठों पर ऐलर्जी व सूजन

शादी के वक्त ब्राइड तरहतरह के कौस्मैटिक का इस्तेमाल करती है और लिपस्टिक तो सभी लड़कियों को पसंद होती है. ऐसे में लड़कियां शादी की शौपिंग में इतनी खो हो जाती हैं कि ब्रांडेड प्रोडक्ट को नजरअंदाज कर लोकल प्रोडक्ट को भी ट्राई करने लगती हैं, जिस की वजह से होंठों पर ऐलर्जी, दाने, स्वैलिंग जैसी दिक्कतें हो जाती हैं. इस से तकलीफ तो होती ही है साथ ही देखने में भी अजीब लगता है.

इन समस्याओं को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये नुसखे:

– अगर आप को अपने होंठों पर सूजन महसूस हो तो आप तुरंत कोल्ड कंप्रैस करें. इस के लिए आप बर्फ के कुछ टुकड़ों को कपड़े में लें और उस से होंठों की सिंकाई करें. दिन में 2-3 बार 10 मिनट तक ऐसा करने से सूजन में कमी महसूस होगी.

– ऐलोवेरा जैल में कई तरह के गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करने के साथ ही जलन की समस्या को भी कम करते हैं. अगर ऐलर्जी या कीड़े के काटने से होंठों में सूजन हुई है तो ऐलोवेरा जैल को उस जगह लगाने से आराम मिलेगा.

– हलदी में ऐंटीसैप्टिक गुण होने के साथसाथ होंठों की सूजन को कम करने का गुण भी होता है. हलदी पाउडर को मुलतानी मिट्टी और पानी के साथ मिला कर पेस्ट बनाएं और अपने होंठों पर लगाएं. सूखने के बाद कुनकुने पानी से इसे साफ करें. ऐसा दिन में 2-3 बार करने से दर्द और सूजन में कमी महसूस होगी.

– अगर होंठों पर किसी कट के कारण सूजन हो गई है तो नमक की मदद से इस से छुटकारा पाया जा सकता है. नमक में प्राकृतिक रूप से संक्रमण को रोकने वाले तत्त्व होते हैं जो कीटाणुओं का खात्मा करते हैं. 1 चम्मच नमक को हलके गरम पानी में मिलाएं और कौटन की सहायता से होंठों पर लगाएं. इस से जलन के साथ सूजन में भी कमी आएगी.

पिंपल्स का घरेलू इलाज

शादी का घर और खाने को बहुत सारे पकवान, दुलहन को न चाहते हुए भी पकवान खाने ही पड़ते हैं, जिस की वजह से पिंपल्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं. पिंपल्स सिर्फ खानेपीने से ही नहीं होते, इन का कारण स्ट्रैस और प्रदूषण भी है.

इस समस्या से निबटें कुछ ऐसे:

– पिंपल्स कम करने का सब से आसान तरीका है कि आप बर्फ के टुकड़ों को पिंपल्स पर रखें. थोड़ीथोड़ी देर के अंतराल पर यह प्रक्रिया

5-6 बार दोहराएं. उस के बाद विटामिन ई कैपसूल्स से औयल निकाल कर पिंपल्स पर लगा लें. करीब 1 घंटे बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें.

ये  भी पढ़ें- 5 टिप्स: सांवली स्किन का ऐसे रखें ख्याल

– मेथी के पत्तों या बीजों को उबाल कर पेस्ट बनाएं और पिंपल्स पर 10-15 मिनट तक लगा कर रखें. इस के बाद पानी से धो लें. मेथी हमारे चेहरे को साफ रखने में सहायक होती है. यह दागधब्बे हटाने में काफी सहायता करती है.

– पुदीने में काफी मात्रा में मैंथोल होता है, जो पिंपल्स में जलन को कम कर देता है. पुदीने के रस को पिंपल्स पर लगाएं और कुछ समय बाद पानी से धो लें.

– कपूर को नारियल तेल के साथ मिला कर पिंपल्स पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. यह नुसखा पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर साबित होता है.

वैडिंग डे से पहले भरपूर नींद लें. इस से आप फ्रैश नजर आएंगी और शादी के समय भी तरोताजा महसूस करेंगी.

8 टिप्स: ऐसे पाएं पिंपल से छुटकारा

पिंपल्स को छिपाने या उनसे छुटकारा पाने के लिए आप क्या नहीं करती हैं. बाजार में मौजूद विभिन्न उत्पादों को खरीद उनका इस्तेमाल करती हैं. वैसे तो बाजार में पिंपल्स के उपचार के लिए विभिन्न उत्पाद मौजूद हैं, लेकिन रोहतो फार्मा की एक्नेस ट्रीटमेंट किट की बात ही कुछ और है. ये केवल आपकी स्किन को कोमल ही नहीं बनाते बल्कि पिंपल्स से आपकी लड़ाई में जबरदस्त साथ देते हैं.

1. तीन स्टेप्स का कमाल

गर्मी और बरसात के मौसम में स्किन पर पिंपल होने की आशंका अधिक बढ़ जाती है. तभी तो कंप्लीट क्लीनिंग जरूरी होती है और यह संपूर्ण क्लीनिंग आपको रोहतो फार्मा की एक्नेस ट्रीटमैंट किट में मिलती है क्योंकि इसमें ट्रिपल सी (क्लिन, केयर और क्लीयर) की ताकत है, जो केवल पिंपल्स का सफाया ही नहीं करती बल्कि इन्हें दोबारा होने से भी रोकती है.

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए ऐसे चुनें सही एंटी एजिंग क्रीम

2. डाले स्किन में नई जान

तैलीय स्किन के लिए कील मुंहासों का खतरा अधिक रहता है. लेकिन एक्नेस ट्रीटमेंट किट के प्रयोग से पिंपल पैदा करने वाले कीटाणुओं की समस्या खत्म हो जाती है. साथ ही आपको मिले मखमल सी स्किन.

होममेड टिप्स का करें इस्तेमाल

3. बर्फ का करें इस्तेमाल

आप एक छोटे बर्फ के टुकड़े को एक साफ कपड़े में लपेट लें. अब अपने पिंपल के ऊपर धीरेधीरे उस बर्फ के टुकड़े को रगड़ें. आप ऐसा दो से तीन मिनट तक करें. पिंपल पर बर्फ रगड़ने से उसकी सूजन कम होती है और वो धीरेधीरे ठीक होने लगता है. अगर पिंपल निकलने की शुरुआत होते ही ये नुस्खा आजमाया जाए, तो इससे ज्यादा फायदा होता है.

4. टूथपेस्ट

थोड़ा सा टूथपेस्ट पिंपल पर लगाएं. ऐसा करने से आपके पिंपल का आकार घट सकता है. ध्यान रहे कि आप सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें. टूथपेस्ट में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को कम करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: मौनसून में ऐसे टिका रहेगा मेकअप

5. मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. आप चाहे तो इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं. हाथ से इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर या सिर्फ पिंपल वाली जगह पर लगाएं. इस पेस्ट को दस से पंद्रह मिनट तक लगाकर रखें फिर पानी से धो लें.

6. एलोवेरा

एलोवेरा जैल को सीधे पिंपल वाली जगह पर लगाएं. जैल को दस से पंद्रह मिनट तक पिंपल पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लैमेट्री गुण स्किन में होनी वाली सूजन और जलन को कम करते हैं. आप चाहे तो एक्नेस एलोवेरा जैल का भी प्रयोग कर सकती हैं.

7. नींबू है बेस्ट औप्शन

एक छोटी कटोरी में नींबू का रस निकाल लें और उस रस में रुई का छोटा-सा टुकड़ा डुबो लें. सोने से पहले रुई से नींबू के रस को पिंपल वाली जगह पर लगाएं. रात भर नींबू के रस को लगा रहने दें और अगले दिन सुबह उसे पानी से धो लें. नींबू में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मार देते हैं.

8. घरेलू उपायों के अलावा एक अन्य उपाय

मुहासों से छुटाकारा पाने के लिए वैसे तो बाजार में बहुत उत्पाद हैं, लेकिन उन सबमें रोहतो फार्मा की एक्नेस ट्रीटमेंट किट काफी असरदार है क्योंकि इसमें आयुर्वेद का कमाल है. जी हां, इसमें आयुर्वेदिक सामग्री जैसे लीकोरिस, व्हाइट टी एक्सट्रैक्ट एवं शहतूत के साथ मजबूत और प्रभावी एसिड, सल्फर और आईएमपी (आइसोप्रोपाइल मिथइलफेनोल) जैसे तत्व मौजूद हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुचाए बिना अपना काम तुरंत करती है.

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पैशल: कैटरीना से जानें उनकी खूबसूरती का राज

ऐक्ने : सुंदरता पर दाग

रेशु बहुत उत्साहित थी. अगले हफ्ते उस की दीदी की शादी थी. पर सुबह वह उठी तो देखा 3 छोटेछोटे दाने उस के दाहिने गाल पर आ गए. वह पूरा दिन तनाव में रही. एक दोस्त की सलाह पर उस ने उन पर टूथपेस्ट लगा लिया. वह जल्दी से जल्दी अपने चेहरे को साफ करना चाहती थी पर डाक्टर के पास जाने के बजाय उस ने घरेलू इलाज करना बेहतर समझा. नतीजा यह हुआ कि शादी के दिन तक तनाव और उत्तेजना के कारण उस का पूरा चेहरा मवाद वाले दानों से भर गया.

मैं निजी उदाहरण से इस समस्या पर प्रकाश डालती हूं. मैं जब 12 वर्ष की थी तब पहली बार एक छोटा सा पिंपल मेरे चेहरे पर हो गया. मैं परेशान हो गई थी. पर यह नहीं मालूम था कि आगे राह और भी कठिन है. 13 वर्ष की होतेहोते छोटेछोटे दाने मेरे माथे और गालों पर हो गए. तब मुझे मेरी बड़ी बहन ने पिंपल क्रीम ला कर दी. कुछ दिनों बाद कालेकाले निशान मेरे चेहरे पर नजर आने लगे. 18 वर्ष तक ये सब चलता ही रहा. गरमियों में बहुत पिंपल होते थे पर सर्दियों में मेरी त्वचा साफ हो जाती. मैं बस अपनी किशोरावस्था खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. पर पिंपल खत्म नहीं हुए. यह सिलसिला चलता रहा और सब से बड़ी और महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इस कारण से मैं अपना आत्मविश्वास खोती चली गई. विवाह के पश्चात घर बदला, रहनसहन और 3 महीने के भीतर फिर से ऐक्ने का आक्रमण हुआ. इस बार अपनी सासूमां की सलाह पर मैं आयुर्वेदिक इलाज लेने लगी.

मौसम बदला और सर्दियों में फिर से त्वचा पर निखार आ गया. इसी बीच मैं गर्भवती हो गई. एक चीज मैं ने महसूस करी कि पूरे 9 माह मेरी त्वचा शीशे की तरह चमकती रही. बेटी अक्तूबर में हुई और फिर सर्दियां आ गईं. मुझे लगा ऐक्ने की कहानी अब भूलीबिसरी याद बन गई है पर गरमियां आतेआते फिर से आक्रमण हुआ. यह आक्रमण पहले से भी घातक था. बहुत बड़ेबड़े ऐक्ने मेरे चेहरे पर हो गए. दूर से दिखने पर वे एक लंबी लकीर की तरह दिखते थे. पूरीपूरी रात मैं दर्द के कारण सो नहीं पाती थी. मैं अब 26 वर्ष की थी.

पहली बार मैं ने स्किन स्पैशलिस्ट के पास जाने की सोची. मैं गई बस एक बार. दोबारा जाने की जहमत नहीं उठाई, क्योंकि मुझे लगा कि डाक्टर तो दवाई देगा. अपने निजी अनुभव से मैं आज यह कह सकती हूं, वह मेरी सब से बड़ी गलती थी. आज मुझे पता है कि वह हारमोनल असंतुलन के कारण था.

दवाई खत्म होने के बाद मैं ने घरेलू उपचार करने आरंभ कर दिए. एक और गलती. जब मेरा चेहरा आईने में देखने लायक नहीं रहा और मैं तनाव में रहने लगी तो फिर से मैं डाक्टर के पास गई. 4 माह के इलाज के बाद मुझे आराम आ गया पर सही समय पर इलाज न कराने के कारण ऐक्ने के निशान आज तक मौजूद हैं. लेजर और अन्य उपाय भी कराए पर 50% ही फायदा हो पाया. अपने निजी अनुभव के बाद मैं इस निर्णय पर पहुंची कि ऐक्ने निम्नलिखित कारणों से होते हैं:

– हारमोनल असंतुलन जो किशोरावस्था, प्रीमेनोपाज और गर्भावस्था में ज्यादातर होता है और त्वचा पर इस का सब से अधिक प्रभाव होता है.

– कभीकभी कुछ खा-पदार्थों के कारण भी ऐक्ने हो जाते हैं जैसे अत्यधिक तेल और मसाले वाले पदार्थ.

– पीसीओडी भी ऐक्ने का एक मुख्य कारण है. इस में ऐक्ने के अलावा चेहरे पर सख्त बाल भी आ जाते हैं.

– तनाव भी ऐक्ने का एक मुख्य कारण है. ऐक्ने का मतलब यह नहीं है कि आप आईने में लगातार उस को देखते रहें. यह तनाव को न्योता देता है.

– मौसम का बदलता मिजाज भी ऐक्ने का कारण हो सकता है. जब भी मौसम बदलता है और अधिक गरमी या मौसम में नमी हो जाती है तो ऐक्ने का हमला हो सकता है.

– मासिकधर्म होने के कुछ दिनों पहले भी कुछ महिलाओं के चेहरे पर ऐक्ने हो जाते हैं जोकि मासिकचक्र की समाप्ति के साथसाथ समाप्त हो जाते हैं.

ऐक्ने कोई रोग नहीं है. यह आप की त्वचा का रिएक्शन है तनाव, तापमान या हारमोनल गड़बडि़यों की तरफ. इसे हम निम्नलिखित उपायों से काफी हद तक काबू में रख सकते हैं:

– सब से पहली और जरूरी बात यह कि घरेलू उपाय से कभी भी हम ऐक्ने का सफाया नहीं कर सकते. चंदन या मुलतानी मिट्टी का लेप हमारे चेहरे को ठंडक दे सकता है पर इन लेपों से ऐक्ने पर असर होगा या नहीं यह कोई नहीं कह सकता.

– एक या 2 ऐक्ने होने पर तनाव लेने की कतई जरूरत नहीं है. बारबार आईना देख कर खुद को तनाव न दें. पर अगर ऐक्ने रोजरोज हो रहे हैं तो डाक्टर के पास जाने से गुरेज ना करें.

– ऐक्ने जैसी समस्या को हम 1-2 माह में ठीक नहीं कर सकते. इस के लिए लगातार आप को डाक्टर के संपर्क में रहना होगा.

– टैलीविजन पर आने वाले विज्ञापनों से प्रभावित हो कर कभी कोई फेस पैक या फेस वाश न लें.

– 30% मामलों में ऐक्ने के कारण चेहरे पर गहरे गड्ढे हो जाते हैं जिस का लेजर से ट्रीटमैंट हो सकता है. इस से 70% फायदा हो सकता है.

– अगर आप महंगे लेजर से उपचार नहीं करवा सकते तो निराश न हों. माइक्रोडर्माबे्रजन भी आप को फायदा कर सकता है, जो लेजर से कम महंगा है.

– किसी तकनीक का सहारा नहीं लेना चाहतीं तो मत लें. जितनी गहराई से आप खुद को देखती हैं, कोई आप को नहीं देखता. चेहरे पर एक मीठी सी मुसकान ही काफी है.

अब चेहरे पर सिर्फ शान, नो निशान

हर लड़की बेदाग और निखरे चेहरे की चाहत रखती है, लेकिन यदि इसी चेहरे पर मुंहासो के दाग पड़ जाएं तो… हमारा मन उदास हो जाता है और हम इन दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. पर हर बार असफलता ही हाथ आती है. अगर आप भी चेहरे के मुहांसो और उसके दाग से परेशान हैं तो बस एक बार यहां बताए गए उपाय को पढ़ें और इससे छुटकारा पाएं.

पिंपल ना फोड़े : यदि आप चाहती हैं कि पिंपल के निशान चेहरे पर ना पड़े तो उन्‍हें ना ही नोचे और ना भी फोड़े. एक बार इसके फूटने पर इसका पस पूरे चेहरे पर फैल जाएगा जिससे निशान तो पड़ेगा ही साथ में और भी मुंहासे आ जाएंगे.

चेहरे को थोड़ी-थोड़ी देर पर धोएं : मुंहासे के निशान ना पड़े इसकेलिये चेहरे को दिन में दो बार धोएं. प्रदूषण और गंदगी त्‍वचा के पोर्स को ब्‍लाक कर देते हैं जिससे मुंहासे निकल आते हैं. तो पिंपल को दूर करने के लिये चेहरे को ठंडे पानी से धोते रहें.

लौंग का पेस्‍ट ना लगाएं : इस बात की सलाह दी जाती है कि यदि पिंपल हैं तो लौंग को घिस कर उसका पेस्‍ट लगाएं जिससे निशान नहीं पड़ेगा. लेकिन लौंग का पेस्‍ट लगाने से अच्‍छा है कि आप चंदन पाउडर का पेस्‍ट और गुलाबजल मिला कर लगाएं.

स्‍टीमिंग : अपने चेहरे को हफ्ते में एक बार जरुर स्‍टीम करें और उसके बाद क्‍ले मास्‍क लका कर आराम करें. इससे दाग और ब्‍लैकहेड दोनों ही साफ होगें.

एलोवेरा : टी ट्री औयल को एलोवेरा जेल में मिला कर रोजाना चेरहे की मालिश करें, इससे ब्‍लैकहेड, एक्‍ने और डार्क स्पाट मिट जाएंगे. अगर टी ट्री औयल संभव ना हो तो आप केवल एलोवेरा के गूदे का ही प्रयोग कर सकती हैं.

फेस पैक लगाएं : रोजवाटर और चंदनपाउडर का पेस्‍ट चेहरे के लिये सबसे उपयुक्‍त रहता है. आप चाहें तो चंदन पाउडर की जगह पर मुल्‍तानी मिट्टी का भी प्रयोग कर सकती हैं. यह पेस्‍ट पिंपल को सुखा कर डेड सेल को निकाल देती है, जिससे चेहरा कुछ ही दिनों में साफ हो जाता है.

सूरज से बचे : अल्‍ट्रा वाइलेट किरणे स्‍किन की सेल्‍स को नष्‍ट कर देती हैं और एक्‍ने को भी प्रभावित करती हैं. इसलिए ज्यादा समय तक धूप में न बैठे.

दमकती त्वचा चाहिए तो जानिए खुद की स्कि‍न टाइप

आपकी त्वचा/स्‍किन किस प्रकार की है अगर आपको इस बात का पता चल जाए तो आप उसकी बेहतर तरीके से देखभाल कर सकेंगी. कई बार ऐसा होता है कि हम स्‍टोर में जाते हैं और देखते हैं कि वहां पर कई प्रकार की क्रीम और लोशन रखे हैं, लेकिन हम उनको देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से कौन सा प्रोडक्‍ट खरीदें जो हमारी त्‍वचा को सूट करे. इसी उलझन को दूर करने के लिये आपकी खुद की त्‍वचा किस प्रकार की है, इसको जानना बहुत जरुरी है. आज हम आपको आपकी स्‍किन टाइप से परिचिति करवाएंगे.

ड्राय : अगर आपकी त्‍वचा बहुत तनी हुई या फैली हुई रहती है तो इसका मतलब आपकी त्‍वचा ड्राय है. इसको पहचानने के लिये, अपनी त्‍वचा पर पूरे दिन किसी भी मौस्‍चराइजर या लोशन का प्रयोग न करें. फिर अगर आपकी त्‍वचा कसी हुई और रुखी लगेगी तो समझ जाइये कि आपकी स्‍किन ड्राय है.

औयली : अगर मुंह धोने के आधे घंटे बाद आपकी त्‍वचा तेलीय हो जाती है, तो इसका मतलब आपकी त्‍वचा औयली है. इसके अलावा अगर आप कोई टिशू पेपर लेकर अपनी त्‍वचा पर प्रेस करेंगी तो उस टिशू पेपर में तेल लग जाएगा, जिससे आप समझ जाइयेगा कि आपकी त्‍वचा औयली है.

संवेदनशील : सेन्‍सिटिव स्‍किन लालिमां लिये हुए होती है. शरीर में हाई हिस्‍टामाइन होने की वजह से स्‍किन सेन्सिटिव हो जाती है और सिरोसिस, रोसेसिआ और एक्‍जिमा होने के बहुत सारे चांस होते हैं.

झुर्रियां : बढ़ती उम्र और पर्यावरणीय कारकों की वजह से त्‍वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. सूरज की धूप और तनाव का लेवल बढ़ना भी एक कारण होता है. त्वचा पर हल्‍की रेखाएं दिखना पिगमेंटेशन और त्‍वचा का ग्रे हो जाना बताता है कि आप की त्‍वचा पर एजिंग का असर पडने लगा है.

एक्‍ने प्रोन : लार्ज पोर साइज और रिएक्‍टिव स्‍किन होने की वजह से एक्‍ने, पिंपल होने की बहुत संभावना हो जाती है. इस बात का पता कि एक्‍ने बैक्‍टीरियल, हार्मोनल या वंशानुगत है, केवल उसकी जांच से ही पता लगाया जा सकता है. वैसे तो त्‍वचा की साफ-सफाई से इसे कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन अगर या बड़ी समस्‍या में से एक है तो डर्मटालजिस्ट के पास ही जाना सही रहेगा.

टूथपेस्ट दिलाएगा पिंपल से छुटकारा

टूथपेस्‍ट दांतों की सफाई के अलावा हमारे दिन-प्रतिदिन के कामों में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. वैसे क्या आप जानती हैं कि टूथपेस्‍ट आपकी सुंदरता को बढ़ाने में भी बहुत कारगर है, यह कई समस्‍याओं को दूर करता है. अगर नहीं तो पढिये इस लेख को, जहां हम बताएगें कि आप टूथपेस्‍ट के प्रयोग से अपनी त्‍वचा संबधी समस्‍याओं से कैसे निजात पा सकती हैं.

beauty

पिंपल

टूथपेस्‍ट में ट्राइल्‍लोजन नामक चीज होती है, जिसमें एंटी बैक्‍टीरियल तत्‍व पाए जाते हैं. अगर आपको पिंपल हो गया है तो रात को सोन से पहले अपने चेहरे पर पिंपल वाली जगह पर पेस्‍ट लगा लें. आप पाएगें की कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से वह पिंपल गायब हो जाएगा.

दाग-धब्‍बे

टूथपेस्‍ट से मुंहासों के दाग-धब्‍बे जल्‍द ही ठीक हो जाते हैं. इसको अपने चेहरे पर कुछ घंटो के लिए लगा कर छोड़ दें और ठंडे पानी से मुंह धो लें. टूथपेस्‍ट में एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍वों की वजह से त्‍वचा जल्दी ठीक हो जाती है.

beauty

नाखून

नेल पालिश के रेगुलर इस्‍तमाल से नाखून खराब हो जाते हैं इसलिए अगर आपको स्‍वस्‍थ्‍य नाखून चाहिये तो टूथपेस्‍ट लगाएं. जिस तरह से टूथपेस्‍ट दांतों के इनेमल की सुरक्षा करता है, ठीक उसी प्रकार से वह नाखूनों के लिए भी काम करता है. नेल पालिश को निकालने के बाद अपने नाखूनों पर टूथपेस्‍ट लगा लें, जिससे वह चमकदार और स्‍वस्‍थ्‍य बने.

beauty

जलन

अगर कहीं जल जाए तो टूथपेस्‍ट लगाना चाहिये. इसको लगाने से ठंडक का एहसास होता है और जलन कम हो जाती है. इसके अलावा जलने के निशान भी ठीक हो जाते हैं और दाग भी नहीं पड़ता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें