Anupamaa: महान बनने के चक्कर में अनुपमा हुई अनुज से दूर ,क्या खत्म होगा Maan का रिश्ता!

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ की पूरी कहानी इन दिनों छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. शो में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु, अनुज और अनुपमा को छोड़कर चली जाएगी. लेकिन उसके जाने के बाद अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आ जाएंगी. ये दूरियां इस कदर बढ़ जाएंगी कि अनुज अपना 26 साल का प्यार भुला बैठेगा और अनुपमा को सारी चीजों का जिम्मेदार ठहराएगा. इससे जुड़ा रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है, जिसने फैंस का भी दिल तोड़ दिया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

क्या अनुज- अनुपमा हुए एक दूसरे से दूर!

अनुपमा के इस प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि छोटी अनु के जाने के बाद अनुज बिल्कुल बेसुध हो जाता है. अनुपमा उसे संभालने की कोशिश करती है, लेकिन वह उल्टा उसी पर भड़क जाता है. अनुज छोटी अनु की तस्वीरें देखकर आंसू बहाता है. ऐसे में अनुपमा उसके पास आकर कहती है, “सोएंगे नहीं तो नींद कैसे आएगी. छोटी को खोने का दुख मुझे भी है.” इसपर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “क्या खोया है तुमने? तुम्हारे तीनों बच्चे तुम्हारे पास हैं. तुम्हारा पूरा परिवार तुम्हारे पास है. अकेला मैं रह गया हूं मैं. तुम्हारी ये बातें मुझे बार-बार छोटी अनु की याद दिलाती है. तुम्हारा साया मुझे अंधेरों में घेर लेता है. दम घुटता है मेरा तुम्हारे साथ, दम घुटता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुपमा का प्रोमो देखकर भड़के फैंस

अनुज के इस व्यवहार से अनुपमा बिल्कुल टूट जाती है और कांपने लगती है. ‘अनुपमा’ के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस को भी झटका लगा. उन्होंने अनुज के साथ-साथ मेकर्स पर नाराजगी जहिर की, साथ ही अनुज की तुलना वनराज से भी की. एक यूजर ने प्रोमो वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “अनुज क्या पहले अंधा था. पहले उसे पता नहीं था कि अनुपमा के 3 बचे हैं. अनुज पर अब वनराज से भी ज्यादा गुस्सा आ रहा है. बेचारी अनुपमा क्या करे. उसके खुद के बच्चों को फेंक दे क्या अब. बुद्धू अनुज.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

नाराजगी दिखा रहे है दर्शक

‘अनुपमा’ के प्रोमो पर नाराजगी जाहिर करने वाले यहीं नहीं रुके. एक यूजर ने लिखा, “अनुपमा को देखकर लगता है कि सच में इतना अच्छा होना ठीक नहीं है.” एक यूजर ने अनुज पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, “सब के सब एक जैसे ही हैं. वनराज ने भी यही किया था. लेकिन अनुज तुम्हारे ऊपर तो शर्म आ रही है. तुमसे ये उम्मीद नहीं थी. यही था 25 साल का प्यार, ऐसे व्यवहार कर रहा है कल की आई बच्ची के लिए. खुद की बेटी होती तो पता नहीं क्या करता ये आदमी.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

छोटी अनु ने खुद छोड़ा अनुज-अनुपमा का साथ, देखें वीडियो

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो की पूरी कहानी छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां एक तरफ माया ने छोटी के दिमाग में जहर भर दिया है तो वहीं छोटी के जाने से अनुज और अनुपमा के बीच भी दूरियां आनी शुरू हो गई हैं. दुख की बात तो यह है कि इस ट्रैक ने दर्शकों को भी परेशान करके रख दिया है. बीते दिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा‘ में देखने को मिला कि माया छोटी अनु को लेकर अनुज और अनुपमा से मिलवाने आती है. अनुज और अनुपमा उसे मनाते हैं कि वह वहां रुक जाए और छोटी को कहीं न लेकर जाएं. लेकिन माया उसे ताना मारती है और खुद अनुज भी उसका साथ नहीं देता. हालांकि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivniyashahu (@shivniyashahu)

अनुपमा के सामने जाने का कारण बताएगी छोटी अनु

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अनुपमा के गले लगकर भावुक हो जाती है और बताती है कि उसे अनुज व अनुपमा के साथ ज्यादा अच्छा लगता है। इसके साथ ही छोटी बोल पड़ती है कि मैं माया के साथ जाऊंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे बताया कि वो अकेली हैं और आपके पास तो सब हैं। छोटी की बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

माया की क्लास लगाएंगा परिवार

एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा‘ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि माया अनुज और अनुपमा के बीच जाने की कोशिश करती है और छोटी को उनसे छीनने की कोशिश करती है. लेकिन पूरा परिवार उसका रास्ता रोककर खड़ा हो जाता है. माया उनसे पूछती है कि वह अनुज-अनुपमा से बात करना चाहती है तो लोग उसे रोक क्यों रहे हैं, लेकिन इसपर बा भी ताना मारती हैं कि ये अनुज-अनुपमा का घर है तो तू हमें रोकने वाली होती कौन है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुज-अनुपमा को छोड़कर चली जाएगी छोटी अनु

छोटी अनु अनुपमा से बताती है कि अगर वह यहां रही तो माया उन दोनों के बीच झगड़ा कराती रहेगी और छोटी को ले जाने के लिए दोनों को परेशान भी करेगी. छोटी अनु अनुपमा से जिद करती है कि वह उसे माया के साथ जाने दे और यह बात अनुज को भी समझा दें. ‘अनुपमा’ के प्रोमो वीडियो में भी देखने को मिला कि अनुपमा और अनुज रोते-रोते छोटी अनु को विदा करते हैं। दोनों उसकी कार के पीछे भी भागते हैं, लेकिन माया उसे लेकर चली जाती है.

छोटी अनु की किडनैपिंग से टूट जाएंगे अनुपमा-अनुज, माया का पति संपत करेगा मदद

अनुपमा टीवी सीरियल में उथल-पुथल मची हुई है. अब हम देखेंगे कि अनुज (गौरव खन्ना) और अनुपमा (रूपाली गांगुली) की दुनिया उलटी हो जाएगी क्योंकि छोटी अनु का अपहरण हो जाता है. हम देखते हैं कि माया (छवि पांडे) छोटी बच्ची को लेकर घर से चली जाएगी. कल रात के एपिसोड में हमने देखा कि अनुपमा और अनुज, अनु के साथ घर वापस जाने का फैसला करते हैं क्योंकि उन्होंने पूरा दिन साथ बिताया है. वे साथ में कई मजेदार चीजें करते हैं जिसने अनुपमा के जन्मदिन को खास बना दिया है.

 

अनुपमा के लिए बर्थडे सरप्राइज

अंकुश , डिंपी और बरखा उन्हें एक छोटी सी पार्टी देकर सरप्राइज देते हैं और अनुपमा से बर्थडे को खास बनाते हैं. अनुपमा अपने परिवार के साथ अपने जन्मदिन का आखिरी समय एन्जॉय करती है जबकि माया (छवि पांडे) चुप रहती है जिससे अनुज और अनुपमा दोनों अंदर ही अंदर घबरा रहे हैं. माया मुस्कुराते हुए अनु के पास आती है और अनुपमा के सामने उसके माथे पर किस करती है. माया सच्चाई बताती है कि वह अगली सुबह घर ने निकल जाएगी क्योंकि उसे हाल की फ्लाइट की टिकट नहीं मिली है. अनुपमा और अनुज अनिच्छा से उसके रुकने के लिए सहमत हो जाते हैं. माया चालाकी से मुस्कुराती है क्योंकि उसने एक प्लान बनाया है.

छोटी अनु हुई अनुज-अनुपमा से दूर 

अगली सुबह अनुपमा उठेगी और अनु को जगाने के लिए उसके कमरे में आएगी. लेकिन उस कमरे में आते ही अनुपमा को बड़ा झटका लगेगा. अनुपमा जोर से चिल्लाती है जिससे अनुज कमरे से भागकर आता है. वह दीवार की ओर इशारा करती है और अनुज से कहती है कि माया, अनु को अपने साथ ले गई और वे अपनी बेटी से कभी नहीं मिल पाएंगे. अनुज, माया की सेल्फी के साथ दीवार पर चिपका अलविदा नोट देखता है. अनुपमा और अनुज दोनों असहाय महसूस करते हैं क्योंकि उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है, उनकी बच्ची चली गई है.

संपत करेगा मदद

आने वाले दिनों में हम देखेंगे कि माया का पति संपत अब फ्रेम में आएगा. वो ही है जो छोटी अनु को खोजने में अनुपमा और अनुज की मदद करता है. क्योंकि माया तो लंदन जा चुकी है. ऐसे में देखते हैं कि अनुपमा और अनुज विदेश जाकर अपनी बेटी को कैसे वापस लाते हैं.

Anupama: अनुपमा-अनुज का रोमांस देख जलन से लाल होंगी माया, अब चलेगी ये नई चाल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में भी बखूबी जगह बना ली है. शो में यूं तो माया का भांडा फूट चुका है, लेकिन माया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। बीते दिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा (Anupama) में दिखाया गया कि अनुज और अनुपमा माया को वहां से जाने के लिए कहते हैं, लेकिन माया दोनों के सामने गिड़गिड़ाकर एक दिन की मोहलत मांगने लगती है. लेकिन गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो में दिखाया जाएगा कि बर्थडे पर माया, अनुपमा की जिंदगी में भूचाल मचाएगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

माया को आखिरी चांस देगी अनुपमा

अनुपमा‘ में अनुपमा माया को एक दिन की मोहलत देने के लिए तैयार हो जाती है. वह माया से कहती है कि भरोसा तो तुमने तोड़ दिया है, लेकिन अब वादा मत तोड़ना. एक पत्नी का दिल पत्थर का हो सकता है, लेकिन एक मां का नहीं और तुम मेरी छोटी की जन्म देने वाली मां हो इसलिए तुम्हें एक दिन और देती हूं. लेकिन बता दें कि माया, अनुपमा को जन्मदिन पर झटका देने की तैयारी में है. माया मन ही मन सोचती है कि जन्मदिन पर तुम्हें ऐसा तोहफा दूंगी, जिसे तुम जिंदगी भर नहीं भूल पाओगी.

 

अनुपमा के जन्मदिन पर अनुज को पड़ेगा दिल का दौरा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुज को अचानक से बेचैनी होने लगती है और वह अनुपमा से उसे बाहर ले जाने के लिए कहता है. लेकिन बाहर आते ही अनुज, अनुपमा को बर्थडे का सरप्राइज देता है. वहां दोनों क्वालिटी टाइम बिताते हैं. इतना ही नहीं, अनुज अनुपमा को तोहफे में आसमान का एक तारा देता है और उसका नाम अनुपमा रखवा देता है.

अनुज की चाहत में दीवानी हुई माया, अब छोटी अनु को मोहरा बनाकर रचेगी घिनौना शड्यंत्र

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना यानी टीवी के अनुज और अनुपमा #MaAn के फैंस इन दिनों काफी परेशान हैं. क्योंकि दोनों के बीच माया आ चुकी है. टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब तक हमने देखा कि माया को अनुज से प्यार हुआ जिसके बाद उसने अनुज के करीब आने की कोशिश की. उसे कपाड़िया हाउस में अनुपमा की जगह लेने की कोशिश की. लेकिन उसका सच अब सबके सामने आ चुका है. काव्या ने महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान माया का सच शाह और कपाड़िया परिवार के सामने ला दिया. जिसके बाद अब माया अनुज को पाने के लिए एक घिनौना शड्यंत्र रचने वाली है. आइए जानिए हैं आज 6 मार्च के एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है.

 

अनुज को होगा गिल्टी फील

‘अनुपमा’ में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया का सच जानने के बाद अनुज गिल्टी फील करता है कि उसने अनुपमा को पिकनिक वाली बात नहीं बताई. लेकिन अनुपमा को अपने अनुज पर पूरा भरोसा है. इसलिए दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा. इसी बीच माया फिर मगरमच्छ के आंसू बहाकर दोनों को अपनी बातों में बहलाने की कोशिश करेगी.

 

माया ने दी अनुज को वादे की दुहाई 

माया का सच जानकर बरखा और अंकुश, अनुज और अनुपमा से कहेंगे कि अब माया को घर से बाहर कर दें. बरखा कहती है कि वह माया की ये साजिश पहले से समझ रही थी, अगर वह रहेगी तो अनुज और अनुपमा के बीच झगड़े बढ़ जाएंगे. लेकिन घर से बाहर जाने की बात सुनकर माया कहेगी कि अनुज ने उससे एक महीने और रुकने देने का वादा किया है. लेकिन अनुज कहता है कि जब उसने वादा किया था तब वह माया का सच नहीं जानता था. अनुज और अनुपमा माया से जाने के लिए कहेंगे.

 

माया ने अनुज-अनुपमा को किया ब्लैकमेल 

ऐसे में जब माया की एक न चली तो वह अपने असली रूप में सामने आएगी और अनुज अनुपमा को धमकी देना और ब्लैकमेल करना शुरू कर देगी. वह कहेगी कि वह जाएगी तो अकेले नहीं बल्कि छोटी अनु को भी लेकर जाएगी. क्योंकि वह उसकी बायोलॉजिकल मदर है, इसलिए दुनिया का कोई कानून उसे उसकी बेटी से अलग नहीं कर सकता. ये बात सुनकर अनुज और अनुपमा के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन अनुज कहता है कि अनु से उसे कोई दूर नहीं कर सकता. अनुज और अनुपमा को टेंशन हो जाएगा.

Anupamaa: क्या उजड़ जाएगा अनुपमा का दूसरा घर! माया चलेगी नई चाल

टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों देखा जा सकता है कि अनुज कपाड़िया के प्यार में माया पूरी तरह पागल हो चुकी है. शाह हाउस में महाशिवरात्रि का सेलिब्रेशन होता है, जहां पूरा कपाड़िया परिवार भी मौजूद रहता है. कपल की शिवरात्रि पूजा में माया भी आती है. माया भी अनुज के लिए व्रत रखती है और वह अपना व्रत पूरा करने के लिए सारे नियम चुपके-चुपके पूरे करती है, जिसे काव्या देख लेती है. इसके बाद काव्या आखिरकार अनुपमा को सच बता देती है कि माया वही कर रही हो, जो उसने उसके साथ किया था. माया अनुज से प्यार करने लगी है.

 

अनुपमा के सामने आई माया की सच्चाई

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, काव्या माया की सभी हरकतें अनुपमा और बाकी घरवालों को बताती है. वह उस रात की भी बात बताती है, जब माया ने अनुज को किस किया था और गले लगाया था. इसके बाद बा माया पर तंज कसते हुए कहती हैं कि सारी सिंगल महिलाएं ऐसी ही होती हैं. बरखा भी माया की हरकतों पर आवाज उठाती है. फिर अनुपमा माया से पूछती है कि क्या वह अनुज से प्यार करती है, वह हां में जवाब देती है. फिर वनराज अनुज पर लांछन लगाता है और कहता है कि अनुज कोई दूध का धुला नहीं है.

अनुपमा के सामने बेचारी बनी माया

नराज अनुज पर आरोप लगाते हुए कहता है कि अनुज ने माया को हिंट दिया होगा, तभी माया इतना आगे बढ़ी. अपने पति पर लांछन लगाते हुए देख अनुपमा चुप नहीं होती है और वह अनुज को साक्षात ‘महादेव’ कहती है. साथ ही तारीफों के पुल बांध देती है. माया बीच में कूदती है और कहती  है कि अनुज ने कभी उसे हिंट नहीं दिया, हमेशा सम्मान दिया, इसीलिए वह उससे प्यार करने लगी. माया बार-बार अपने प्यार का बाखान करती है और अनुज इस बात से इरीटेट हो जाता है.

अनुज पर लगे लांछन

इसके बाद वनराज कहता है कि अनुज इतना ही दूध का धुला है तो उसने अनुपमा से उस रात की सच्चाई क्यों नहीं बताई. वनराज के इस सवाल से अनुपमा के मन में भी सवाल उठने लगता है. माया ऊपर से भोली-भाली बनने का नाटक करती है और अंदर से ये सोचती है कि सही हुआ कि अनुपमा के मन में शक की चिंगारी लग गई है, जो अनुज के प्रति उसके विश्वास को राख कर देगी. वहीं, वनराज के बार-बार आरोप लगाने के बाद माया काव्या का भांडाफोड़ कर देती है. वह कहती है कि क्या काव्या ने आपको बताया कि उसका एक्स हसबैंड अनिरुद्ध उसे फिर से पाना चाहता है. ये सुनकर वनराज शॉक रह जाता है.

माया ने दी धमकी

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज माया को कपाड़िया हाउस से निकल जाने के लिए कहते हैं, लेकिन माया कहती है कि अगर वह जाएगी तो अपनी बेटी छोटी अनु के साथ जाएगी, क्योंकि वह उसकी बायोलॉजिकल मदर है और कोई भी कानून उसे उसकी बेटी से अलग नहीं कर सकता है. ये सुनकर अनुज और अनुपमा चौंक जाते हैं. अब देखना होगा कि आगे क्या होगा.

काव्या को मोहरा बनाएगी माया, सच सुनते ही फूटा अनुपमा का गुस्सा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में अपने नंबर 1 की जगह हासिल कर ली है, साथ ही दर्शकों का भी खूब दिल जीत रहा है. लेकिन इन दिनों ‘अनुपमा‘ में कई एंगल एक साथ दिखाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज की शादी टूटने की कगार पर है तो वहीं माया, अनुज से प्यार कर बैठी है और उसे पाने का मन बना चुकी है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया काव्या के सामने जाहिर करती है कि वह अनुज से प्यार करती है. यह बात काव्या को जरा भी पसंद नहीं आती और वह अनुपमा के गले लगकर रोने लगती है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

माया को नजरअंदाज करेगा अनुज

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के सामने छोटी तो माया को नजरअंदाज करेगी ही, वहीं जब अनुज भी ऑफिस से लौटेगा तो वह भी उसे जरा भी भाव नहीं देगा. अनुज की ये बातें देखकर माया उससे पूछ बैठेगी कि क्या वह उसको नजरअंदाज कर रहा है. इसपर अनुज कहेगा कि मेरी कोई गलती नहीं थी और मैं अपने काम में बिजी हूं. माया इसपर अनुज को ताना मारेगी कि गलती नहीं थी तो तुम अनुपमा को सच क्यों नहीं बता देते.

 

अनुपमा संग रोमांस में चूर होगा अनुज

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दर्शकों को अनुपमा और अनुज का रोमांस भी देखने को मिलेगा. दरअसल, अनुज अपनी शर्ट लेकर अनुपमा के पास आएगा और उससे बटन टांकने के लिए कहेगा. अनुपमा उसे बताएगी कि वह बिजी है, इसपर माया बोल पड़ेगी कि वह शर्ट में बटन टाक देगी. लेकिन दोनों ही माया को मुंह पर मना कर देंगे. इतना ही नहीं, बटन टाकते वक्त अनुपमा और अनुज रोमांस में भी चूर होंगे, जिससे माया को जलन होगी.

अनुपमा की खातिर अपने करियर को कुर्बान करेगी काव्या

माया की बातों से काव्या पहले ही परेशान रहती है और वह अनुपमा को सच बताने का मौका देखती है. शिवरात्री की पूजा में माया काव्या को बताती है कि उसने भी व्रत रखता है, साथ ही वह उसे असाइनमेंट दिलाने का भी लालच देती है. लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर को कुर्बान करके इस बार काव्या अनुपमा का घर बचाएगी और सबके सामने माया नकाब उतार देगी.

 

शिवरात्री में माया को चांटा मारेगी अनुपमा

‘अनुपमा’ को लेकर यह भी खबर आ रही है कि माया का सच पता लगने के बाद अनुपमा उसे सबके सामने थप्पड़ मारेगी, जिस तरह उसने काव्या को तमाचा जड़ा था. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि माया का सच जानने के बाद अनुपमा का क्या रिएक्शन होगा.

अनुपमा के सामने आया अनुज और माया का कड़वा सच, क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आए दिन शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिसने लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन दिनों ‘अनुपमा’ में एक बार मेकर्स ने फिर से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एंगल जोड़ दिया है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया, अनुज के ख्यालों में खोई रहती है. लेकिन वह घर पहुंचने से पहले अनुज को समझाती है कि वह अनुपमा को बीती रात का सच न बताए. दूसरी ओर अनिरुद्ध को घर बुलाने के लिए वनराज काव्या के चरित्र पर सवाल उठाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

वनराज का भांडा फोड़ेगी काव्या

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज के तानों का काव्या जबरदस्त जवाब देती है. वह बा और बापूजी के सामने बताती है कि कैसे उसने अनुपमा से कहा कि वह काव्या के साथ खुश नहीं है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ नहीं पा रहा है. काव्या, बा और बापूजी से बताती है कि वनराज का मानना है कि मैं उसे खुशी नहीं दे पा रही हूं. इतना ही नहीं, काव्या वनराज को धमकी देती है कि अब वह केवल अपने बारे में सोचेगी

 

माया के कहने पर अनुपमा से सच छुपाएगा अनुज

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि माया के कहने पर अनुज अनुपमा से सच छुपा लेगा. वह उसे माया की हरकतें बताने की जगह कहेगा कि छोटी ने चॉकलेट खाई थीं और वह बिना ब्रश किये सो गई थी. दूसरी ओर माया बार-बार अनुज पर हक जताने की कोशिश करेगी और ये बातें अनुपमा को जरा भी पसंद नहीं आती हैं.

 

अनुज को वनराज की हरकतें बताएगी अनुपमा

गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में अनुपमा अपने पति को वनराज की हरकतें बता देती है. वह कहती है कि वनराज ने उसके वहां रुकने का, हंसने का अलग ही मतलब निकाल लिया. शो को लेकर माना जा रहा है कि अनुपमा की ये बातें सुनते ही अनुज आपा खो बैठेगा और वनराज संग लड़ाइयां करेगा.

 

माया को अनुपमा के कदमों में गिराएगी काव्या

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि शिवरात्री की पूजा में माया अनुज पर फूल फेंकती है और ये चीज काव्या देख लेती है. वह घसीटकर उसे अनुपमा की कदमों में गिराती है और कहती है कि यह तुम्हारे पति से प्यार कर बैठी है. काव्या की ये बातें सुनते ही अनुपमा का पारा चौथे आसमान पर चढ़ जाता है. दूसरी ओर वनराज भी आग में घी डालने की कोशिश करता है.

Anupama: सबके सामने प्यार कबूल करेगी माया तो अनुज के कैरेक्टर पर उठेंगे सवाल

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि माया इमोशनल होकर अनुज से लिपट जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. वो कहती है कि हाथ उठाने वाले मर्द बहुत देखे हैं लेकिन औरत पर उठने वाले हाथों को रोकने वाला पहली बार देखा है, वो अनुज को थैंक्स बोलती है लेकिन उससे लिपटी रहती है. इसी बीच वो अनुज को गालों पर किस करती है लेकिन अनुज उसे झटक देता है. माया कहती है कि ये सब गलती से हुआ है, प्लीज उसे गलत मत समझना.

 

काव्या-वनराज में भिड़ंत

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा खुशी-खुशी अनुज और छोटी के आने का इंतजार कर रही है. वो दोनों के लिए अच्छा-अच्छा खाना बनाती है और खुद भी अच्छे से तैयार होकर अनुज के कपड़ों से बात करती हैं. उधर काव्या सबको हैरान करने वाली है क्योंकि उसने अपने एक्स पति अनिरुद्ध को घर पर बुला लिया है. काव्या उससे मिलते ही खुशी से झूम उठती है और बा और वनराज के तोते उड़ जाते हैं. काव्या बड़े प्यार से अनिरुद्ध से बात करती है और उसके लिए कॉफी भी बनाती है. काव्या अनिरुद्ध के बिजनेस की तारीफ करती है तो वनराज चिढ़ जाता है, और कहता है कि तुम्हें शर्म नहीं आई इसे घर बुलाने में. अनिरुद्ध बीच में टोक देता है और कहता है कि भले ही ये मेरी पत्नी नहीं है लेकिन दोस्त आज भी है. मेरी दोस्त से तुम ऐसे बात नहीं कर सकते हो.

 

अनुज पर सवाल उठाएगा वनराज

वनराज काव्या से कहता है कि मां-बापूजी के सामने तुम अपने एक्स से बात करते हुए शर्म नहीं आ रही है, निकालो इसे मेरे घर से। काव्या कहती है कि ये सब तो अनुपमा भी करती है, तब कोई दिक्कत क्यों नहीं होती. वो वनराज से कहती है कि तुम अपनी मां पर गए हो, जो दोगली है और जिसे हर परेशानी में अनुपमा ही चाहिए, अपनी पत्नी नहीं. और जब वनराज अनुपमा से  बात करके अपना मन हल्का कर सकता है तो मैं क्यों नहीं. आने वाले एपिसोड में काव्या को भनक लग जाएगी कि माया अनुज से प्यार करने लगी है और माया खुद भी ये बात कबूल कर लेगी. जिसके बाद वनराज उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा.

 

अनुज को गले लगाएगी माया तो वनराज को खरी खोटी सुनाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. साथ ही यह अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण दर्शकों के दिल पर भी खूब राज कर रहा है. हालांकि इन दिनों ‘अनुपमा‘ में चल रहा माया का ट्रैक दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया, अनुज के नजदीक जाने की कोशिश करती है, लेकिन तभी वहां पर माया को संपत मिल जाता है. दूसरी ओर वनराज शाह, अनुपमा से कहता है कि उसके आने से घर में खुशियां लौट आती हैं और वह चाहता है कि काश वह पुराना दिन वापिस आ जाए. लेकिन बता दें कि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

वनराज को खरी-खोटी सुनाएगी अनुपमा

अनुपमा‘ में वनराज की हरकतों पर अनुपमा उसे खरी-खोटी सुनाती है. वह उसे बोलती है, “आप हमेशा पास्ट-पास्ट करते हैं ना तो अपना भविष्य लेकर गड्ढे में गिर जाएंगे. मैं नहीं चाहती कि मेरे बीते हुए कल का कोई भी साया उसपर पड़े. मेरी जिंदगी के दरवाजे पर बोर्ड लगा है, जिसपर लिखा है कि बुरी नजर वाले अनुपमा से सावधान.” दूसरी ओर वनराज की हरकतों पर काव्या आंसू बहाती है और किसी को फोन करके मिलने बुलाती है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि काव्या अपने एक्स-पति से मुलाकात करेगी

 

खुद को माया का पति बताएगा संपत

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि संपत को देखते ही माया के हाथ-पैर ढीले पड़ जाएंगे. वहीं वह माया से कहेगा कि तू इतने दिनों से थी कहां, तुझे पता है नहीं है कि कहां-कहां ढूंढा है मैंने तुझे? अनुज के पूछने पर संपत बताता है कि माया उसकी बीव है और वह माया पर आरोप लगाते हुए कहता है कि इसने कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है और अब तुझे फंसा रहा है. दूसरी ओर अनुपमा बार-बार अनुज को फोन मिलाने की कोशिश करती है, लेकिन माया की हरकत के कारण वह उसका फोन नहीं उठा पाता.

 

अनुज को किस करेगी माया

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि संपत माया की शॉल उसके शरीर से हटा देता है. यह देखकर अनुज का पारा चढ़ जाता है और वह औरत की बेज्जती करने के लिए संपत की धुलाई करता है और उसे माया से दूर रहने के लिए कहता है. वहीं अनुज का ऐसा व्यवहार देखकर वह उसके गले लग जाती है. इतना ही नहीं, वह उसे किस भी कर देती है. यह सब देखकर अनुज उसे पीछे की ओर धक्का दे देता है और उसे हद में रहने के लिए कहता है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें