स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ की पूरी कहानी इन दिनों छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. शो में दिखाया जाएगा कि छोटी अनु, अनुज और अनुपमा को छोड़कर चली जाएगी. लेकिन उसके जाने के बाद अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आ जाएंगी. ये दूरियां इस कदर बढ़ जाएंगी कि अनुज अपना 26 साल का प्यार भुला बैठेगा और अनुपमा को सारी चीजों का जिम्मेदार ठहराएगा. इससे जुड़ा रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है, जिसने फैंस का भी दिल तोड़ दिया है.
View this post on Instagram
क्या अनुज- अनुपमा हुए एक दूसरे से दूर!
अनुपमा के इस प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि छोटी अनु के जाने के बाद अनुज बिल्कुल बेसुध हो जाता है. अनुपमा उसे संभालने की कोशिश करती है, लेकिन वह उल्टा उसी पर भड़क जाता है. अनुज छोटी अनु की तस्वीरें देखकर आंसू बहाता है. ऐसे में अनुपमा उसके पास आकर कहती है, “सोएंगे नहीं तो नींद कैसे आएगी. छोटी को खोने का दुख मुझे भी है.” इसपर अनुज भड़क जाता है और कहता है, “क्या खोया है तुमने? तुम्हारे तीनों बच्चे तुम्हारे पास हैं. तुम्हारा पूरा परिवार तुम्हारे पास है. अकेला मैं रह गया हूं मैं. तुम्हारी ये बातें मुझे बार-बार छोटी अनु की याद दिलाती है. तुम्हारा साया मुझे अंधेरों में घेर लेता है. दम घुटता है मेरा तुम्हारे साथ, दम घुटता है.
View this post on Instagram
अनुपमा का प्रोमो देखकर भड़के फैंस
अनुज के इस व्यवहार से अनुपमा बिल्कुल टूट जाती है और कांपने लगती है. ‘अनुपमा’ के इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस को भी झटका लगा. उन्होंने अनुज के साथ-साथ मेकर्स पर नाराजगी जहिर की, साथ ही अनुज की तुलना वनराज से भी की. एक यूजर ने प्रोमो वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “अनुज क्या पहले अंधा था. पहले उसे पता नहीं था कि अनुपमा के 3 बचे हैं. अनुज पर अब वनराज से भी ज्यादा गुस्सा आ रहा है. बेचारी अनुपमा क्या करे. उसके खुद के बच्चों को फेंक दे क्या अब. बुद्धू अनुज.”
View this post on Instagram
नाराजगी दिखा रहे है दर्शक
‘अनुपमा’ के प्रोमो पर नाराजगी जाहिर करने वाले यहीं नहीं रुके. एक यूजर ने लिखा, “अनुपमा को देखकर लगता है कि सच में इतना अच्छा होना ठीक नहीं है.” एक यूजर ने अनुज पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, “सब के सब एक जैसे ही हैं. वनराज ने भी यही किया था. लेकिन अनुज तुम्हारे ऊपर तो शर्म आ रही है. तुमसे ये उम्मीद नहीं थी. यही था 25 साल का प्यार, ऐसे व्यवहार कर रहा है कल की आई बच्ची के लिए. खुद की बेटी होती तो पता नहीं क्या करता ये आदमी.”
View this post on Instagram