शादी करते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आएं ये सेलेब्स, लोगों ने जमकर उड़ाया देवोलीना का मजाक

टीवी जगत की ऐसी कई हसीनाएं जिन्होंने शादी कर सबको हैरान क दिया है. ऐसे में कई सिलेब्स है जिन्होंने शादी कर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको शादी की जानकारी दी है. लेकिन ऐसे में इन हसीनाओं की शादी की फोटो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई . जिसके बाद ट्रोलर्स ने शादी की फोटो पर जमकर मजाक बनाया और अजीबो-गरीब कमेंट्स भी किए तो आइए जानते है किन हस्तियों की शादी ट्रोलर्स के निशाना पर आई है.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही मे शादी की है ये शादी उन्होंने ट्रेन शाहनवाज शेख से की है. लोगों ने एक्ट्रेस के पति को न केवल उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया, बल्कि इंटर रिलीजन मैरिज के लिए भी एक्ट्रेस को खूब निशाना बनाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

सना खान(sana khan)

टीवी जगत है पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान की शादी की तस्वीरें ट्रोलर्स के निशाने पर आई है,  जी हां, टोलर्स ने सना खान की शादी की फोटो पर  जमकर कमेंट्स किए और कहा कि एक्ट्रेस ने शादी पैसों की खातिर की है. साथ ही यूजर्स ने यह तक कह दिया था, “क्या देखकर शादी की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

नेहा पेंडसे (Neha pendse)

नेहा पेंडसे ने बिजनेसमैन शार्दुल ब्यास से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस के पति को उनके तलाकशुदा होने और वजन के कारण खूब ट्रोल किया गया था. साथ ही नेहा पेंडसे पर पैसे की खातिर शादी करने का आरोप लगा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)


अदिति गुप्ता (Additi Gupta)

अदिति गुप्ता ने साल 2018 में कबीर चोपड़ा संग शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि कई बार सोशल मीडिया यूजर ने पति के लुक्स को लेकर उनका मजाक बनाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Additi Gupta Chopra (@additigupta)

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

दीपिका कक्कड़ ने एक्टर शोएब इब्राहिम संग 2018 में शादी रचाई थी. इस बात के लिए एक्ट्रेस आज तक ट्रोल होती हैं. इतना ही नहीं, लोग दीपिका कक्कड़ को हाउस वाइफ बनकर रहने के लिए भी ताना मारते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

चारू असोपा (Charu Asopa)

चारू असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में शादी के बाद से ही उथल-पुथल मची हुई है.कभी दोनों साथ रहते हैं तो कभी अलग होने की बातें करते हैं. इन दिनों भी चारू असोपा और राजीव सेन में झगड़ा चल रहा है, जिसे लेकर एक्ट्रेस खूब ट्रोल होती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

अंकिता लोखंडे ने बीते दिन दिसंबर में विक्की जैन से शादी की थी. लोगों ने उस दौरान सुशांत सिंह राजपूत को याद कर अंकिता को ताना मारा था, साथ ही विक्की जैन को भी खूब ट्रोल किया था.

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ के को-स्टार नील भट्ट को अपना पति बनाया। दोनों को सीरियल के कारण खूब ट्रोल किया जाता है. ऐश्वर्या शर्मा ने बताया था कि ट्रोल्स ने उन्हें मरने तक के लिए कह दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

अंकिता भार्गव (Ankita Bhargav)

अंकिता भार्गव ने करण पटेल संग शादी रचाई थी और उनकी एक बेटी भी है. अंकिता भार्गव को करण पटेल और काम्या पंजाबी का रिश्ता तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Bhargava Patel (@ankzbhargava)

सिंपल नहीं काफी फैशनेबल हैं छोटी Imlie, एक्ट्रेस की वायरल हुई फोटोज

हाल ही में टीवी सीरियल इमली में 20 साल का लीप देखने को मिला है, जिसके बाद सीरियल में नए लीड रोल्स की एंट्री हुई है. वहीं इमली और आर्यन की बेटी यानी छोटी इमली भी बड़ी हो गई है, जिस रोल में एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) नजर आ रही हैं. सादगी और मासूमियत से भरे रोल में एक्ट्रेस मेघा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस की फैन फौलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि सीरियल में सिंपल अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेस मेघा (Megha Chakraborty) काफी फैशनेबल हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं छोटी इमली (Imlie 2.0) के औफस्क्रीन फैशन की झलक…

काफी मौर्डन हैं मेघा

जूनियर इमली यानी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती सीरियल में जहां सूट सलवार पहने सिंपल और सादगी भरे अंदाज में दिखती हैं तो वहीं असल जिंदगी में वह काफी मौर्डन अंदाज में नजर आती हैं. एक्ट्रेस मेघा को ड्रैसेस पहनना काफी पसंद है, जिसका अंदाजा उनके औफिशियल सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक से बढ़कर एक ड्रेसेस में एक्ट्रेस मेघा का लुक काफी खूबसूरत लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

इंडियन लुक भी करती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

वेस्टर्न ही नहीं एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती इंडियन लुक्स को भी कैरी करती हुई नजर आती हैं. लहंगा हो या शरारा, एक्ट्रेस अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर अपना हर लुक फ्लौंट करती हुई दिखती हैं. वहीं फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है और उनके लुक की फैंस काफी तारीफें भी करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

ब्राइडल लुक से जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती अपनी पुराने सीरियल में ब्राइडल लुक भी कैरी कर चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. उनका हर लुक फैंस जहां फैंस को पसंद है तो वहीं दुल्हन की तरह सजे देखकर फैंस उनपर दिल दे बैठे थे. हालांकि सीरियल इमली में वह नए लीड एक्टर के साथ एक्ट्रेस का रोमांस देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

शादी के बाद साड़ी में छाईं Mouni Roy, जल्द रणबीर कपूर संग आएंगी नजर

सीरियल नागिन से लेकर जल्द ही रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस मौनी रॉय ब्रह्मास्त्र फिल्म का हिस्सा हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर अपनी फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का साड़ी लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रेड साड़ी में गिराईं बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी अपडेट्स को शेयर करने के साथ-साथ हाल ही में मौनी रॉय ने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह लाल साड़ी में कहर बरपाती दिख रही हैं. सुर्ख लाल रंग की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स डीपनेक और हैवी एम्ब्रौयडरी वाला ब्लाउज एक्ट्रेस के लुक को शानदार बना रहा है. वहीं फैंस एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफें करते दिख रहे हैं.

मल्टी कलर साड़ी में बिखेरी अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

रेड साड़ी के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कई तरह की साड़ियों में अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें रेड और मल्टी कलर के कौम्बिनेशन वाली इस साड़ी को भी फैंस ने काफी पसंद किया है. मैचिंग ज्वैलरी से लेकर मेकअप तक, हर चीज एक्ट्रेस के ऊपर परफेक्ट लग रही है.

ब्लैक लहंगे में भी दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

रंगीन साड़ी के अलावा ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ब्लैक लहंगे को साड़ी के लुक में कैरी करके भी अपनी अदाएं दिखाई हैं. प्लेन नेट पैटर्न वाली ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

शादी के बाद साड़ियों का बढ़ा क्रेज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

साल 2022 की जनवरी में शादी के बंधन में बंधने वाली एक्ट्रेस का लुक काफी चेंज हो चुका हैं. वह वेस्टर्न आउटफिट के अलावा इन दिनों इंडियन आउटफिट में ज्यादा नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि एक्ट्रेस मौनी रॉय को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेहद बेताब हैं.

Anupama: नंदिनी को टक्कर देगी सारा, फैशन देख उड़े फैंस के होश

हाल ही में सीरियल अनुपमा (Anupama) में अनुज के परिवार (Anuj Family) की एंट्री हुई है, जिसमें उसके भैया अंकुश, भाभी बरखा और उसका भाई अधिक और बेटी सारा शामिल है. हालांकि नेगेटिव किरदारों के बीच सारा की एंट्री पौजिटिव दिखाई गई है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सारा के रोल में एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Alma Hussain) की काफी तारीफें हो रही हैं. इसी के चलते आज हम आपको एक्ट्रेस अल्मा हुसैन के फैशन की झलक दिखाएंगे…

मौर्डन है सारा

सारा यानी एक्ट्रेस अल्मा हुसैन सीरियल में मौर्डन लुक में नजर आती हैं. वहीं रियल लाइफ में भी वह वर्किंग गर्ल हो या वेकेशन मौर्डन लुक कैरी करती हुई नजर आती हैं. पिंक कलर के पैंट ब्लेजर में अल्मा हुसैन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं.

सादगी में नजर आईं अल्मा

एक्ट्रेस अल्मा हुसैन जितनी मौर्डन हैं उतनी ही सादगी भरे लुक में नजर आती हैं. लाल कलर के अनारकली को कैरी करते हुए एक्ट्रेस को न्यूड मेकअप लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं एक्ट्रेस की इन फोटोज को देखकर फैंस समर की एक्स गर्लफ्रेंड नंदिनी से एक्ट्रेस की तुलना कर रहे हैं.

इंडियन लुक में लगती हैं खूबसूरत

नंदिनी की तरह एक्ट्रेस अल्मा हुसैन भी इंडियन लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं. लहंगा हो या सूट हर लुक में एक्ट्रेस अल्मा हुसैन का लुक स्टाइलिश लगता है और फैंस उनकी तारीफें करते हुए नजर आते हैं.

बता दें, सीरियल अनुपमा में इन दिनों समर और सारा की बौंडिंग काफी मजबूत हो रही है. जहां सारा ने अनुपमा संग काम करने का फैसला लिया है तो वहीं समर उसे डांस सिखाते हुए नजर आने वाला है. हालांकि देखना होगा कि नंदिनी की बजाय क्या सारा के साथ समर की कैमेस्ट्री फैंस को पसंद आती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘कुबूल है’ एक्ट्रेस Surbhi Jyoti पर चढ़ा लाल रंग का खुमार, शेयर की फोटोज

Anupama में एंट्री करेंगी ये दो हसीनाएं! फैशन के मामले में देंगी कड़ी टक्कर

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शादी का धमाल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा और अनुज की जल्द ही हल्दी होने वाली है तो वहीं तोषू और समर मिलकर बा और वनराज को शादी में न्योता देते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल में दो नई एंट्री होने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर पर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई हैं. लेकिन हम आपको उन दो नई हसीनाओं के लुक्स दिखाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

समर संग रोमांस कर सकती है ये एक्ट्रेस

बीते दिनों नंदिनी यानी अनघा भोसले के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने से समर के लव लाइफ का ट्रैक खत्म हो गया था. लेकिन अब ‘धड़कन जिंदगी की’ की एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Alma Hussein) सीरियल में समर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ सकती हैं. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन अगर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वह अनुपमा का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में अल्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस उनके हर लुक्स पर जान छिड़कते हैं.

अनुपमा टीम को देंगी टक्कर

समर की जिंदगी में नई हसीना के अलावा अनुपमा की जिंदगी में भी नई एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. दरअसल, बीते दिनों खबरे हैं कि कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत भी सीरियल में एंट्री कर सकती हैं. हालांकि अभी कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस के नए-नए लुक्स वायरल हो रहे हैं. फैशन के मामले में एक्ट्रेस अश्लेशा, सीरियल अनुपमा की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2022 में दोबारा हुस्न के जलवे बिखेरेंगी Hina Khan

YRKKH: Akshara को देख फैंस को आई ‘नायरा’ की याद, ब्राइडल लुक वायरल

टीवी के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की जोड़ियां फैंस के बीच छाई रहती हैं. चाहे वह अक्षरा-नैतिक (Hina Khan- Karan Mehra) हो या कार्तिक-नायरा (Mohsin Khan- Shivangi Joshi) और या फिर अभिमन्यू और अक्षरा (Harshad Chopra-Pranali Rathod). हर जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज करती है. वहीं इन दिनों #AbhiRa की शादी का ट्रैक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि मेकर्स इस ट्रैक को शाही बनाने में लाखों बहा रहे हैं. इसी बीच अक्षरा का वेडिंग लुक देखकर फैंस को नायरा यानी शिवांगी जोशी की याद आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 अक्षरा को देख फैंस को आई नायरा की याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira2520

जल्द ही अक्षरा औऱ अभिमन्यू की शादी होने वाली है. वहीं दुल्हन की मंडर में एंट्री भी हो गई है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें ब्राइडल लुक में अक्षरा एंट्री करते हुए नजर आ रही है. हालांकि अक्षरा को देखते ही फैंस को नायरा के वेडिंग लुक की याद आ गई है, जिसके चलते फैंस सोशलमीडिया पर दोनों की फोटोज का कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVIN 🤍 (@fandom.kaira.shivin)

डायमंड जड़ा है अक्षरा का लहंगा

शाही वेडिंग की तरह इस बार मेकर्स ने अक्षरा के वेडिंग लुक पर भी काफी खर्चा किया है. दरअसल, खबरों की मानें तो अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ का सीरियल में ब्राइडल लहंगा हीरों से जड़ा हुआ है. वहीं इसकी कीमत 2 लाख 35 हजार बताई जा रही है. अक्षरा के ये राजपूताना लुक से लेकर जयपुर में शाही वेडिंग पर मेकर्स ने काफी खर्चा किया है.

दुपट्टा है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fanpage💫💫 (@abhira.x.cafe)

अक्षरा के लुक के बात करें तो अमेरिकन डायमंड से जड़े लहंगे की चुनरी में #Abhi Ki Akhsu लिखा हुआ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर अक्षरा की एंट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर काफी पसंद आ रही है.

बता दें, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में आरोही, अभिमन्यू की शादी की रस्मों में शामिल होती नजर आ रही है. हालांकि देखना होगा कि क्या बिना किसी मुसीबत के दोनों की शादी हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: 42 की उम्र में भी कम नही हुआ ‘पुरानी कोमोलिका’ का जलवा

ब्रैस्ट कैंसर का शिकार हुई टीवी एक्ट्रेस Chhavi Mittal, शेयर किया मैसेज

बौलीवुड हो या टीवी एक्ट्रेसेस खुलकर अपनी बीमारियों का खुलासा नहीं कर पाती. लेकिन अब समय बदल गया है. एक्ट्रेसेस अपने दर्द को फैंस के साथ शेयर करने से नहीं कतरातीं. इसी बीच एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपनी ब्रैस्ट कैंसर से जूझने की बात फैंस के साथ शेयर की है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्ट्रेस को हुआ कैंसर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

तुम्हारी दिशा, नागिन, विरासत और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘डियर ब्रेस्ट, यह पोस्ट तुम्हारी तारीफ में है. पहली बार मैंने तुम्हारा जादू देखा था जब तुमने मुझे बहुत खुशी दी थी. लेकिन तुम्हारा महत्व और बढ़ गया जब तुमने मेरे दोनों बच्चों को फीड किया. आज तुम्हारे साथ खड़े होने की मेरी बारी है, जब तुम से एक ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहा है. ऐसा होना अच्छी बात नहीं है, लेकिन इसके लिए मेरे हौसले पस्त करने की जरूरत नहीं है. यह आसान नहीं है, लेकिन यह बहुत मुश्किल भी नहीं होना चाहिए. हो सकता है कि मैं फिर से वैसी न दिखूं, लेकिन इससे मुझे अलग महसूस कराने की जरूरत नहीं है. सभी ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर्स को चीयर्स. आपको पता नहीं है कि आज मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं.’

फैंस ने की दुआ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

एक्ट्रेस छवि मित्तल के पोस्ट शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स के दुआओं भरे मैसेज देखने को मिल रहे हैं. वहीं फैंस उन्हें हौंसला रखने की बात कह रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस को अपनी बीमारी का पता 20 दिन पहले लगा था, जिसके बाद पूरी जांच पड़ताल के बाद उनके बीमारी के इलाज की तैयारी की गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

बता दें, टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल से पहले कई सेलेब्स इस बीमारी का दर्द झेल चुकी हैं, जिसमें बौलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप, टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली को ब्रैसर कैंसर हुआ था. हालांकि कई सालों के बाद इन सेलेब्स ने जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें- Anupama की शादी के दिन वनराज करेगा सुसाइड! पढ़ें खबर

फैशनेबल हैं ‘कुंडली भाग्य’ एक्टर की रियल वाइफ, देखें फोटोज

टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के कलाकार घर-घर में फेमस हैं. वहीं उनसे जुड़ी खबर फैंस जानने के लिए बेताब रहते हैं. इसी खबरे हैं कि करण लूथरा के रोल में नजर आने वाले एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) जल्द ही पिता बनने वाले हैं, जिसके फोटो एक्टर ने वाइफ विन्नी अरोड़ा (Dheeraj Dhoopar Wife Vinni Arora) के साथ शेयर की हैं. हालांकि प्रैग्नेंसी की खबरों के बीच विन्नी धूपर के फैशन की लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

प्रैग्नेंसी का ऐसे किया ऐलान

लीड ऐक्टर धीरज धूपर ने पापा बनने की खबर शेयर करते हुए कैप्शन के साथ एक फोटो की है, जिसमें वह वाइफ विन्नी अरोड़ा को लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर की वाइफ खूबसूरत ड्रैस पहनें हाथ में होने वाले बच्चे की फोटो हाथ में लिए दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने डिलीवरी डेट का खुलासा करते हुए लिखा, हम उम्मीद कर रहे हैं, अगस्त 2022 में एक छोटा चमत्कार.

ये भी पढ़ें- बहू का अवतार छोड़ ब्लैक ड्रेस में दिखीं तेजस्वी प्रकाश, फोटोज वायरल

एक्ट्रेस हैं धीरज कपूर की वाइफ

एक्टर धीरज कपूर की वाइफ विन्नी अरोड़ा भी एक्ट्रेस हैं, जो कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. हालांकि वह अब सीरियल्स की दुनिया से दूर नजर आती हैं. हालांकि वह सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज, विडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें एक्ट्रेस का फैशन काफी सुर्खियां बटोरता है.

फैशन है लाजवाब

एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा का फैशन फैंस के बीच चर्चा में रहता है. इंडिय़न हो या वेस्टर्न हर लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं इस मामले में धीरज कपूर भी उनका साथ देते हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं. दोनों का फैशन ट्रैंडी होता है, जिसे देखना फैंस काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- इस ड्रैस में Janhvi Kapoor को कॉम्पीटिशन देती दिखीं Nikki Tamboli

इंडियन लुक में हौटनेस दिखाती नजर आईं Nikki Tamboli

कलर्स के रियलिटी ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट रहे सितारे सुर्खियों में रहते हैं. वहीं उनसे जुड़ी अपडेट के लिए फैंस हमेशा तैयार रहते हैं. इसी बीच Bigg Boss 14 फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं, जिसका कारण वेस्टर्न नहीं बल्किन एक्ट्रेस का इंडियन फैशन है. आइए आपको बताते है पूरी खबर…

लहंगे में दिखीं निक्की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

हमेशा अपने वेस्टर्न लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस निक्की तम्बोली  (Nikki Tamboli) हाल ही में लहंगे में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दरअसल, हाल ही में एक फोटोशूट में निक्की हैवी लहंगा पहने नजर आईं. वहीं औफशोल्डर ब्लाउज में निक्की तम्बोली बेहद हौट लग रही थीं. फैंस निक्की तम्बोली के इस लुक की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

ये भी पढ़ें- इन स्टाइलिंग हैक्स से कैरी करें हर रोज नए स्टनिंग लुक

लुक्स को लेकर बटोरती हैं सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

लहंगे के अलावा निक्की तम्बोली  (Nikki Tamboli) अपने वेस्टर्न लुक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक से बढ़कर एक ड्रैस में निक्की तम्बोली अपने एब्स फ्लौंट करती नजर आती हैं. फैंस को निक्की तम्बोली का फैशन काफी पसंद आता है, जिसके चलते उनकी फोटोज सोशलमीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

प्रतीक संग कैमेस्ट्री है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इन दिनों अपनी और बिग बौस 15 फेम प्रतीक सहजपाल की कैमेस्ट्री के चलते सुर्खियों में हैं. हालांकि शो में आकर निक्की, प्रतीक के लिए अपना सपोर्ट दिखा चुकी हैं, जिसके बाद फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेताब नजर आते हैं. वहीं इसी के चलते दोनों को साथ देखने के लिए फैंस गुजारिश करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- Holi का जश्न मनाती दिखीं Disha Parmar, फोटोज वायरल

बता दें, हाल ही में निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) म्यूजिक वीडियो के अलावा टीवी शो खतरा-खतरा में प्रतीक सहजपाल संग नजर आ चुकी हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को देखकर बेहद खुश हुए थे.

जानें Bigg Boss 15 फेम विधि पांड्या के फिटनेस सीक्रेट्स

टीवी सीरियल तुम ऐसे ही रहना बालिका वधू, एक दूजे के वास्ते, उड़ान, लाल इश्क, क्राइम पेट्रोल, बिग बॉस 15 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस विधि पांड्या अब सोनी टीवी के सीरियल ‘मोसे छल किए जाए’ में एक लेखिका सौम्या का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. जो अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए घिसे-पिटे रिवाजों को तोड़ती हुई नजर आएंगी.

आपको बता दे विधि ने टीवी सीरियल तुम ऐसे ही रहना से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, विधि को सफलता सीरियल उड़ान में चकोर की बहन के किरदार से मिली. उन्होंने सीरियल में निगेटिव किरदार निभाया था. मुंबई में जन्मी विधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी फ़ैशनेबल फोटोज शेयर करती रहती है.

शो के प्रमोशन पर दिल्ली के ललित होटल आई विधि पांड्या ने शो के अलावा अपनी फिटनेस के बारे में कुछ सीक्रेट्स शेयर किए.

एक्ट्रेस विधि पांड्या के फिटनेस सीक्रेट्स

सुबह की शुरुआत

सुबह उठते ही मैं एप्पल इन सीडर विनेगर वार्म वाटर के साथ लेती हूं. नाश्ते में मूसली या पोहा लेती हूं.

डाइट

मैं कोई डाइट फॉर्मेट में बिलीव नही करती  मेरी कुछ बेसिक चीजे है सब कुछ खाओ लेकिन कम कॉन्टिटी में खाओ. रात को सोने से 2-3 घंटे पहले  अपना डिनर फिनिश कर लो ताकि डाइजेशन बेटर हो. मैं जंक फूड नही खाती, घर का खाना खाती हूं और खूब सारा पानी पीती हूं.

ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में इन 20 टिप्स से रहें फिट

लंच

लंच के समय मैं रोज मक्के की रोटी के साथ डिफरेंट टाइप की वेजिटेबल और दाल खाती हूं.

हाइड्रेशन

मैंअपनी बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए खूब सारा पानी पीती हूं. जिसमें लाइम वाटर, कोकोनेट वाटर, और टर्मनिक वाटर रोज़ लेती हूं.

एक्सरसाइज

फिट रहने के लिए एक टाइम पर मैं योगा करती थी लेकिन अब मैं एक्सरसाइज करती हूं मेरी बॉडी एक्सरसाइज के लिए कंफरटेबल है. मुझे रनिंग करना पसंद है. मैं 5 से 6 किलोमीटर रन करती हूं. रोज  एक घंटा जिम करती हूं जिसमें20 मिनट कार्डियो, 20 मिनट वेट् ट्रेनिंग और 20 मिनट दूसरी एक्सरसाइज करती हूं.

डिनर

डिनर मैं लाइट ही लेती हूं जिसमे पनीर सैलेड लेती हूं या मूसली, सूप लेती हूं जिससे रात में डाइजेशन सही रहे.

चीट डे

चीट डे में मैं कभी- कभी पिज़्जा, ब्राउनी और चॉकलेट खा लेती हूं क्योंकि ये मुझे बहुत पसंद है.

अगर आप भी रहना चाहती है फिट तो एक्ट्रेस विधि पांड्या के फिटनेस टिप्स को जरूर फॉलो करें. ….

ये भी पढ़ें- एक्सरसाइज काे लिए सबसे अच्छा औप्शन है साइक्लिंग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें