टीवी जगत की ऐसी कई हसीनाएं जिन्होंने शादी कर सबको हैरान क दिया है. ऐसे में कई सिलेब्स है जिन्होंने शादी कर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको शादी की जानकारी दी है. लेकिन ऐसे में इन हसीनाओं की शादी की फोटो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई . जिसके बाद ट्रोलर्स ने शादी की फोटो पर जमकर मजाक बनाया और अजीबो-गरीब कमेंट्स भी किए तो आइए जानते है किन हस्तियों की शादी ट्रोलर्स के निशाना पर आई है.
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही मे शादी की है ये शादी उन्होंने ट्रेन शाहनवाज शेख से की है. लोगों ने एक्ट्रेस के पति को न केवल उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया, बल्कि इंटर रिलीजन मैरिज के लिए भी एक्ट्रेस को खूब निशाना बनाया.
View this post on Instagram
सना खान(sana khan)
टीवी जगत है पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान की शादी की तस्वीरें ट्रोलर्स के निशाने पर आई है, जी हां, टोलर्स ने सना खान की शादी की फोटो पर जमकर कमेंट्स किए और कहा कि एक्ट्रेस ने शादी पैसों की खातिर की है. साथ ही यूजर्स ने यह तक कह दिया था, “क्या देखकर शादी की.
View this post on Instagram
नेहा पेंडसे (Neha pendse)
नेहा पेंडसे ने बिजनेसमैन शार्दुल ब्यास से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस के पति को उनके तलाकशुदा होने और वजन के कारण खूब ट्रोल किया गया था. साथ ही नेहा पेंडसे पर पैसे की खातिर शादी करने का आरोप लगा था.
View this post on Instagram
अदिति गुप्ता (Additi Gupta)
अदिति गुप्ता ने साल 2018 में कबीर चोपड़ा संग शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि कई बार सोशल मीडिया यूजर ने पति के लुक्स को लेकर उनका मजाक बनाया था.
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
दीपिका कक्कड़ ने एक्टर शोएब इब्राहिम संग 2018 में शादी रचाई थी. इस बात के लिए एक्ट्रेस आज तक ट्रोल होती हैं. इतना ही नहीं, लोग दीपिका कक्कड़ को हाउस वाइफ बनकर रहने के लिए भी ताना मारते हैं.
View this post on Instagram
चारू असोपा (Charu Asopa)
चारू असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में शादी के बाद से ही उथल-पुथल मची हुई है.कभी दोनों साथ रहते हैं तो कभी अलग होने की बातें करते हैं. इन दिनों भी चारू असोपा और राजीव सेन में झगड़ा चल रहा है, जिसे लेकर एक्ट्रेस खूब ट्रोल होती हैं.
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे ने बीते दिन दिसंबर में विक्की जैन से शादी की थी. लोगों ने उस दौरान सुशांत सिंह राजपूत को याद कर अंकिता को ताना मारा था, साथ ही विक्की जैन को भी खूब ट्रोल किया था.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ के को-स्टार नील भट्ट को अपना पति बनाया। दोनों को सीरियल के कारण खूब ट्रोल किया जाता है. ऐश्वर्या शर्मा ने बताया था कि ट्रोल्स ने उन्हें मरने तक के लिए कह दिया था.
View this post on Instagram
अंकिता भार्गव (Ankita Bhargav)
अंकिता भार्गव ने करण पटेल संग शादी रचाई थी और उनकी एक बेटी भी है. अंकिता भार्गव को करण पटेल और काम्या पंजाबी का रिश्ता तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है.
View this post on Instagram