समर में ट्राय करें टीवी हसीनाओं के Floral Print लुक्स, देखें फोटोज

समर सीजन आ गया है इसी के साथ फैशन का भी सीजन शुरू हो गया है. समर में लोग हल्के पैटर्न वाले और लाइट कलर पहनना पसंद करते हैं, जो लुक को कम्फरटेबल और स्टाइलिश बनाते हैं.

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट काफी पौपुलर है. वहीं टीवी एक्ट्रेसेस भी इस फैशन को अलग-अलग तरह से कैरी कर रही हैं. चाहे स्कर्ट, साड़ी हो या फिर जींस हर किसी लुक के साथ फ्लावर प्रिंट पैटर्न उनके लुक को अलग बना रहा है. आज हम टीवी की हसीनाओं के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप फ्लावर प्रिंट पैटर्न के साथ ट्राय कर सकती हैं….

आशा नेगी का वेस्टर्न लुक

अगर आपको ज्यादा रंग नहीं पसंद है तो आप आशा नेगी (Asha Negi)की तरह पेस्टल कलर वाले फ्लोरल प्रिंट से सजे कपड़ों का चयन कर सकती हैं. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल का एहसास कराएगा.

ये भी पढ़ें- Summer में ट्राय करें कसौटी जिंदगी के 2 एक्ट्रेस Aamna Sharif का चिकन कुर्ती फैशन

2. अंकिता लोखंडे की ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

Brush harder to smile wider 😁😜

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अगर आप समर में लाइट कलर के साथ फ्लोरल प्रिंट पैटर्न के कौम्बिनेशन वाली ड्रेस ट्राय करना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. Mouni Roy का लहंगा करें ट्राय

आजकल शादियों में फ्लोरल प्रिंट पैटर्न वाले लहंगे काफी पौपुलर हैं, जो आपके लुक को स्टाइलिश और कम्फरटेबल लुक देते हैं. मौनी रौय का फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. beach पार्टी के लिए परफेक्ट है मौनी की ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

These days at sunset. 📸 @anishavarma

A post shared by mon (@imouniroy) on

अगर आप किसी कूल पार्टी के लिए प्लान बना रही हैं. तो मौनी की ये औफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है, लाइट कलर के साथ फ्लावर पैटर्न वाली कौम्बिनेशन को आप पार्टी के लिए ट्राय कर सकती हैं.

5. हिना खान का फ्लोरल पैटर्न वाला श्रग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan) on

अगर आप किसी ड्रैस पर ट्रैंडी श्रग या जैकेट ट्राय करने का सोच रही हैं तो हिना खान की ये ड्रेस ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- हैवी ज्वैलरी पहनने की शौकीन हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ‘नायरा’, देखें Photos

6. हिना खान का साड़ी लुक है परफेक्ट

इन दिनों फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियों का काफी क्रेज है. बौलीवुड हो या टीवी हसीनाएं हर कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ियों का दिवाना है. अगर आप भी अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो हिना खान का ये सिंपल साड़ी लुक ट्राय करें.

टीवी की ये एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं शादीशुदा जिंदगी में फेल, पढ़ें खबर

सेलेब्रिटी कपल इन दिनों अपनी शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं टीवी की जोडियां भी इन दिनों अपनी वेडिंग लाइफ की नई शुरूआत करके खुश हैं, लेकिन टीवी की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिनका शादियां किसी न किसी वजह से टूट गई हैं. आज हम आपको टीवी की कुछ पौपुलर एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिनकी शादी को कुछ साल भी नही हुए कि उनका रिश्ता टूट गया है.

1. श्वेता तिवारी

 

View this post on Instagram

 

Be.You.tiful❤️ #nanhayatri #bts

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

श्वेता तिवारी की शादीशुदा लाइफ की बात करें तो वह ज्यादा सुर्खियों में रही हैं. श्वेता की पहली शादी की बात करें तो साल 1998 में राजा चौधरी से हुई थी, जो कि घरेलू हिंसा के चलते टूट गई थी. श्वेता की दूसरी शादी की एक्टर अभिनव कोहली से 3 साल पहले हुई थी, लेकिन अब खबरें हैं कि श्वेता की ये शादी भी खतरे में है. वहीं श्वेता तिवारी  श्वेता के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द टीवी में सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ के साथ कमबैक करने वाली हैं. अब देखना ये है कि श्वेता अपनी दूसरी शादी को टिक पाती है या नही.

ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं ससुराल

2. रश्मि देसाई

rashmi

इन दिनों बिग बौस 13 में अपनी और सिद्धार्थ की लड़ाई से फैंस को एंटरटेन कर रहीं रश्मि की मैरिड लाइफ में भी खत्म हो चुकी है. सीरियल उतरन से एक्टर नंदीश संधू संग रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में रश्मि और नंदीश की शादी हुई थी, जिसके 3 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था. तलाक लेने की वजह तो सामने नही आई, लेकिन दोनों की ये शादी काफी सुर्खियों में रही थी.

3. जेनिफर विंगेट

jennifer

जल्द ही टीवी शो में बेहद से फैंस को एंटरटेन करने जा रही एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की शादी भी कोई खास कमाल नही दिखा पाई. दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद एक्ट्रेस जेनिफर और एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने साल 2012 में शादी की थी, जिसके बाद इनकी शादी ज्यादा दिनों तक नही टिकी. वहीं करण जहां अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं तो जेनिफर भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में पौपुलर हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- बेहद 2 प्रोमो: वापस आ रही है ‘माया’, पहले से ज्यादा खतरनाक होगा बदला

4. दलजीत कौर

daljeet

सीरियल्स में अपने दमदार रोल से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दलजीत कौर भी फेल मैरिज का शिकार हो चुकी हैं. घरेलू हिंसा के चलते एक्टर शालीन भनोट के साथ 2015 में कानूनी तौर पर अलग हो चुकी एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रौफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बना रही हैं. इसी के साथ बिग बौस 13 में भी दलजीत नजर आ चुकी हैं.

खुद को कभी कमजोर न दिखाएं-रीम शेख

खूबसूरत ,शोख रीम समीर शेख टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों में 6 साल की उम्र से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाती आ रही है. राजस्थान में जन्मी 17 साल की रीम फिलहाल ज़ी टीवी के शो ‘तुझ से है राबता’ में मुख्य किरदार निभा रही है. कल्याणी के रूप में एक चुलबुली मगर समझदार लड़की के रूप में रीम को काफी पसंद किया जा रहा है.

रीम रियल लाइफ में कैसी हैं, पूछने पर वह बताती हैं ‘कल्याणी और रीम में समानता यह है कि दोनों ही अपने मांबाप से बहुत प्यार करती हैं  और परिवार के लिए कुछ भी कर सकती है. दोनों सिर्फ अच्छा करना चाहती हैं. वे किसी को भी  दुखी नहीं देखना चाहती. जहाँ तक बात अंतर की है तो कल्याणी बहुत जल्दी हाईपर हो जाती है मगर रीम बिल्कुल भी हाईपर नहीं होती. कैसी भी परिस्थिति आए वह सोचसमझ कर उस का सामना करती है और रास्ता निकालती है.’

रीम को सब से पहला ब्रेक मिला जब 6 साल की उम्र में इमेजिन टीवी के धारावाहिक ‘देवी… नीर भरे तेरे नैना’ में मुख्य किरदार निभाने के लिए चुना गया. इस  भूमिका के लिए उन्हें 2010  में न्यू टैलेंट पुरस्कार भी मिला.  तब से उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है. चक्रवर्तीं अशोक सम्राट में कौरवकी के रूप में वह काफी लोकप्रिय हुई. वह 100 से अधिक टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दे चुकी है. उस की पहली फ़िल्म ‘गुल मक्का’  सब से कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफज़ई की बायोपिक है.

ये भी पढ़ें- अलादीन फिल्म रिव्यू: दर्शकों पर भी चला ‘जिनी’ का जादू

रीम अपने बारे में बताते हुए कहती है, ‘हम लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. मैं बचपन से मुंबई में पलीबढ़ी हूं इस लिए मुंबई के साथ मेरा स्पेशल कनेक्ट है. पापा का एक छोटा सा बिजनेस है. मम्मी हाउसवाइफ है.’ पेश है उससे की गई बातचीत के मुख्य अंश;

सबसे पहले तो आप अपने नाम का अर्थ बताइए?

यह एक अरेबिक नाम है. मेरे पापा सऊदी में पढ़ते थे इसलिए शायद उन्हें यह नाम पसंद आया. इस का मतलब होता है व्हाइट कजेल जो डियर फॅमिली का एक हिस्सा है.

कोई रोल जो आप करना चाहती हैं/ आप का ड्रीम रोल?

‘बेहद’ सीरियल में जेनिफर विगेट ने जो रोल किया था मैं वैसा रोल करना चाहती हूं. माया के रूप में वह एक अलग मार्क छोड़ कर गई हैं. वैसा रोल मिल जाए तो मैं  पागल हो जाऊं.

आप की नजर में कौन्फिडेंस क्या है?

कौफिडेंस यानी अपनी जिंदगी के हर स्टेप/हर बात पर कौन्फिडेंट रहना. जैसे मैं ने अपने कैरियर पर जितना ध्यान दिया है पढ़ाई पर कभी नहीं दिया क्यों कि मैं अपने कैरियर को ले कर कौन्फिडेंट थी .

आप का फैशन फंडा क्या है?

कंफर्टेबल येट क्लासी

ये भी पढ़ें- Cannes के बाद बौयफ्रैंड संग वेकेशन पर हिना खान, देखें फोटोज

महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के संदर्भ में क्या कहेंगी ?

किसी को इतनी ढील न दे कि कोई भी इंसान कमजोर लड़की समझ कर आप का मिसयूज कर सके. खुद को इतना मजबूत दिखाएं कि किसी की हिम्मत ही न हो कि वह आप को घूर कर भी देखे. जो व्यक्ति मीटू जैसी हरकत करते है वे बहुत वाहियात होते हैं. जस्ट स्पीक अप. खुद को इतना मजबूत दिखाएं कि किसी की हिम्मत ही न हो ऐसी बकवास करने की.

चाइल्ड आर्टिस्ट को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ?

लोगों को लगता है कि एक्टिंग में ज्यादा समय देने की वजह से बच्चे की पढ़ाई खराब हो रही है. मगर हकीकत तो यह है कि यदि बच्चा एक्टिंग में अच्छा है तो उस पर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर बनाना ही नहीं चाहिए.

तुझ से है राबता’ में आप शादी-शुदा लड़की का रोल निभा रही हैं.  इस सन्दर्भ में क्या कहेंगी?

लोगों ने कल्याणी और मलहार को बहुत अच्छे से वेलकम किया है. मैं शो में 18 साल की लड़की की भूमिका निभा रही हूं. शो की कहानी ही ऐसी है कि परिस्थिति वश उसे जल्दी शादी करनी पड़ी. शो में भी कल्याणी एक बच्ची की तरह ही बिहेव करती है.

आपको जीवन में कितना संघर्ष करना पड़ा ?

मुझे ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा.  हमेशा अपने पैरंट्स का पूरा सपोर्ट मिला.  पहला ब्रेक देवी-

ये भी पढ़ें- पापा बनने वाले हैं कपिल शर्मा, 6 महीने पहले हुई थी शादी

नीर भरे नैना  ‘ में मिला.  इस के लिए मैं ने पोर्टफोलियो वगैरह बनवाये. ऑडिशंस दिये. वहीं से जर्नी शुरू हुई. एक कठिनाई आई थी जब मेरा वेट काफी अधिक था. वेट अधिक होने की वजह से मुझे कई रोल्स में रिजेक्शन मिला. में एक फूडी फैमिली से बिलोंग करती हूं.  सो वेट लूज करने की मेरी जर्नी काफी संघर्षपूर्ण रही.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें