वैडिंग फैशन के नए ट्रैंड्स

लाल रंग हमेशा से भारतीय शादियों के लिए परफैक्ट माना जाता है. यह वैडिंग सीजन का पसंदीदा रंग है. आप हलके लाल से माइल्ड टोन या रिच ब्राइट रैड चुन सकती हैं. ऐथनिक वियर के लिए लाल रंग की वैराइटी चुन सकती हैं.

शादी हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्त्व रखती है. फिर चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग. स्वादिष्ठ व्यंजनों से ले कर हर समारोह में सब से अच्छा दिखने की चाह तक, उत्साह की कोई सीमा नहीं होती. हालांकि कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. 2020 निश्चित रूप से हर साल की तरह नहीं है. यह साल दूल्हादुलहनों के लिए कुछ अलग है. बड़े समारोह अब छोटी शादियों में बदल गए हैं. लेकिन निश्चित रूप से लोग अपने उत्साह के साथ कोई सम झौता नहीं करना चाहते.

‘न्यू नौर्मल’ के इस दौर में वर्चुअल वैडिंग, मेहमानों की संख्या की सीमा जैसे पहलू नियमित हो गए हैं. लेकिन इस का यह अर्थ बिलकुल नहीं कि आप अच्छे कपड़े न पहनें. अगर आप दुलहन हैं और अपने कपड़ों की योजना बना रहीं या दुलहन की सहेली हैं और वर्चुअल या व्यक्तिगत रूप से शादी में हिस्सा लेने जा रही हैं तो जानते हैं श्रेयसी हल्दर से वैडिंग फैशन के कुछ नए ट्रैंड्स, जिन्हें अपना कर आप शादियों के सीजन में सब से अधिक खूबसूरत दिख सकती हैं.

कुछ नया करें

आप अनूठे मिक्स ऐंड मैच के साथ अपनी वार्डरोब को बेहतरीन बना सकती हैं और कम निवेश के साथ अपने लुक को कई तरह की वैराइटी दे सकती हैं. साड़ी ड्रैपिंग का नया तरीका अपना कर या ड्रैप को अलग तरीके से स्टाइल कर आप अलग फैशन स्टेटमैंट बना सकती हैं और अपने फैशन को नया ट्विस्ट दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अब लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा

बाल्मी व्हाइट्स में दिखें क्लासी

शादी के मेहमानों और दुलहन की सहेलियों के लिए ‘बाल्मी व्हाइट्स’ आजकल खूब चलन में है. इसे गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी के साथ मैच कर खुद को नया लुक दें और इस सीजन सब से खूबसूरत दिखें.

बोंबर सैट में बने ट्रैंड दीवा

शादी में पारंपरिक परिधानों से ले कर आधुनिक ऐथनिक परिधानों तक बोंबर सैट खूब चलन में हैं. आप ‘बोंबर जैकेट’ को फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. यह सेट रिच कलर्स में उपलब्ध है, जो आप को पारंपरिक, खुशनुमा और खिलाखिला एहसास देता है. अपने भीतर छिपी ट्रैंड दीवा को बाहर निकालने के लिए तैयार हो जाएं. स्टेटमैंट ज्वैलरी के साथ इसे परफैक्ट लुक दें.

सिगनेचर लुक बनाएं

अगर आप को ऐथनिक फैशन पसंद है तो इसे सही लुक देने का यह सही समय है. आप ऐथनिक फैशन के साथ अपनेआप को सिगनेचर लुक दे कर बेहद ग्लैमरस दिखा सकती हैं. यह लुक सिर से ले कर पैरों तक आप को फैशन की नई पहचान देता है. इस के लिए आप 2 या 3 पीस सिलहुट्स चुनें और अलगअलग तरह के लुक के साथ अपनेआप को सब से अलग और स्टाइलिश बनाएं.

रोमांटिक रैट्रो

70 और 80 के दशक के रोमांटिक टियर्स और रफल्स एक बार फिर से फैशन में ग्लिटरी ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं. शादियों के इस सीजन रैट्रो वाइब के साथ अपनेआप को रोमांटिक लुक दें. आप रफल्ड क्रौप्ड टौप, टियर्ड शरारा, शीयर या लेयर्ड जैकेट, रफल्ड हेमलाइन या सिंपल रफल्स वाला स्टेटमैंट दुपट्टा चुनें. इसे पाउडर्ड ब्लू, ब्लश पेल जैसे सौफ्ट कलर्स के साथ परफैक्ट लुक दें.

थोड़ा सा ग्लैम शामिल करें

अंत में ग्लैम गाउन आज शो स्टौपिंग ट्रैंड हैं. ओरनेट मैटेरिक ऐंब्रौइडरी, आकर्षक रंग और बेहतरीन फैब्रिक में गाउन का चयन कर आप किसी भी इवनिंग पार्टी की क्वीन बन सकती हैं. फ्लोर लैंथ गाउन आप को बेहद फैमिनिन एहसास देते हैं और फैशन की नई दुनिया में ले जाते हैं.

ड्रामैटिक स्लीव्स

इस सीजन ड्रामैटिक स्लीव्स बहुत अधिक फैशन में हैं. इन में बेहद लंबी बैल शेप, फ्लाउंसी, पूफी स्लीव्स चलन में हैं. आप अपनी साड़ी या लहंगे के ब्लाउज में ऐसी खास स्लीव्स बनाएं और फैशन स्टेटमैंट बन जाएं. अगर आप अपने सब से अच्छी दोस्त की शादी में जाने वाली हैं तो ऐसे खास फैशन के साथ सब का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए तैयार हो जाएं.

ये भी पढ़ें- ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

मास्क के साथ बनें फैशन स्टेटमैंट

सुरक्षा और हाइजीन को देखते हुए आजकल हर समारोह में मास्क का महत्त्व बहुत अधिक है. दूल्हादुलहन से ले कर मेकअप आर्टिस्ट तक हर व्यक्ति को शादी समारोह के दौरान मास्क, फेस शील्ड और दस्तानों का प्रयोग करना चाहिए. जब शादियों में 50 मेहमानों की सीमा तय कर दी गई है, तो ऐसे में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करना भी बेहद महत्त्वपूर्ण है.

अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें. आप मास्क को फैशनेबल और स्टालिश बना सकती  हैं. इस के अलावा कपल्स अपने आउटफिट से मैच करते मास्क कस्टोमाइज कर सकते हैं. आप इस के साथ ऐक्सैसरीज, ऐंब्रौइडरी, नाम का इनीशियल या अन्य प्रिंट भी शामिल कर सकती हैं. ये मास्क न केवल आप को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आप के लिए फैशन स्टेटमैंट की भूमिका भी निभाते हैं.

  -श्रेयसी हल्दर

वीपी डिजाइन, बैंड डब्ल्यू   

त्यौहारों के मौसम में दिखाएं अपना जलवा

आजकल हर कोई आने वाले त्यौहारों की तैयारियों में व्यस्त है. त्यौहारों के साथ आने वाली सकारात्मकता और उत्साह हम सभी के लिए बेहद ज़रूरी है. इस बार त्यौहारों के मौसम में आप भी अपने स्टाइल और खूबसूरती से अपने और दूसरों के मन में नई उमंग भर सकती हैं. तो फिर तैयार हो जाइए जलवे दिखाने और धूम मचाने को.

आप के ओवरआल लुक में कपड़ों का खास योगदान होता है. खासकर त्यौहारों में पहनावे के जरिये आप अपना लुक बदल सकती हैं. ऑरेलिया के ब्राण्ड हैड अरिंदम चक्रवर्ती के मुताबिक़ फ़ेस्टिवल सीजन में आप का पहनावा कुछ इस तरह का होना चाहिए,

1 . परफेक्ट ए लाइन

क्लासिक ए लाइन कुर्ता आप को आरामदायक और खूबसूरत एहसास देते हैं. अटैच्ड दुपट्टे वाला पिंक या रेड ए लाइन कुर्ता चुनें और इस के साथ सफेद चूड़ीदार, टैसल झुमके और फ्लैट्स मैच कर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

2. एंबेलिश्ड एंनसेंबल

एंबेलिश्ड एंनसेंबल त्योहारों के खास मौकों के लिए परफेक्ट हैं जो आप को भीड़ से अलग लुक देंगे. इसे प्रिंटेड स्कर्ट और फ्रंट पर मैचिंग प्रिंटेड जिलेट के साथ मैच करें .सिल्वर झुमके के साथ परफेक्ट लुक दें. इस ड्रेस के साथ आप अपने बाल खुले रखेंगी तो ज्यादा अच्छे लगेंगे. इस तरह आप फ़ेस्टिवल का आनंद उठाने के लिए एक खूबसूरत लुक के साथ तैयार हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है सना खान के ये लुक्स

3. ज्योमैट्रिक प्रिंट

त्योहारों के इस सीजन में ज्योमैट्रिक प्रिंट वाले कुर्ते आप को ग्लैमरस लुक देंगे. ज्योमैट्रिक पीच कलर के कुर्ते को पीच कलर के पलाजो पैंट्स के साथ मैच करिए .हील्स और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को पूरा कीजिए.

4. कोऑर्डिनेटेड मॉम एंड डॉटर सेट्स

अपनी बेटी के साथ तालमेल बनाते हुए ड्रेस चुनिए और मॉम एंड मी लुक के साथ सब को आकर्षित करने के लिए तैयार हो जाइए. इन त्यौहारों के लिए आप गहरा पीला, नीला, गुलाबी, या हरे रंग के खूबसूरत प्रिंट चुन सकती हैं और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

5. मिनिमलिस्ट

इस साल त्यौहार वर्चुअल तरीके से मनाए जाएंगे इसलिए बेहतर होगा कि आप एक आरामदायक लुक चुनें. इस के लिए लंबी प्रिंटेड या टियर्ड ड्रेसेज से बेहतर और क्या हो सकता है. इस तरह के ड्रेस के साथ आप छोटे सिल्वर झुमके और ब्रांडेड हील्स पहनिए और अपने लुक को पूरा कीजिए.

त्योहारों में लोग खासतौर पर एथनिक ड्रेसेस पसंद करते हैं. एथनिक ड्रेसेस को आप थोड़े प्रयास से अधिक कम्फर्टेबल और आकर्षक बना सकते हैं. लाइमरोड की क्रिएटिव वाईस प्रेसिडेंट रागिनी सिंह कुछ ऐसे ही पहनावों के बारे में जानकारी दे रही हैं,

1. कंट्रास्ट स्ट्राइप्ड बॉर्डर टैंट साड़ी

कोई भी पारंपरिक भारतीय त्योहार सही एथनिक पहनावे के बगैर अधूरा होता है. त्योहारों के इस मौसम में आकर्षक, गॉर्जियस, स्ट्राइप्ड बॉर्डर से युक्त रेड कलर की बंगाली साड़ी अपने मूड के आधार पर आप किसी भी त्यौहार के दिन पहन सकती हैं.

2. जरी मोटिफ बनारसी साड़ी ब्लाउज के साथ

लाल बनारसी साड़ी में हर महिला आकर्षक लगती है. इस के साथ झुमके या गोल्ड ईयररिंग्स, नेकपीस और बड़ी लाल बिंदी का इस्तेमाल आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

3 .अंगरखा विद ब्लॉक प्रिंटेड पलाजो

यदि आप साड़ी ज्यादा नहीं पहनती हैं तो पलाजो आप के लिए सब से अच्छा ऑप्शन है. इसे लंबे अंगरखे कुर्ते या शार्ट नीलेंथ शार्पली कट कुर्ते के साथ पहनें. आप पारंपरिक लुक के साथ अधिक कैजुअल दिखने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल नहीं भी कर सकती हैं.

4. गोटा पट्टी योक डिजाइन कुर्ता, पलाजो के साथ

गोटा पट्टी वर्क इस फेस्टिव सीजन में एक जरूरी ट्रेंड बन गया है. मस्टर्ड गोटा पट्टी सूट और गोटा से सजे पलाजो के साथ स्लीव पेयर्ड का इस्तेमाल करें और रात में ड्रम की थाप पर डांस का आनंद उठाएं.

ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

5. ऑरेंज आर्ट सिल्क बंधनी दुपट्टा

दुपट्टे को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह आप के पहनावे को पारंपरिक से मॉडर्न में बदलने में मददगार साबित हो सकता है . सुंदर ऑरेंज और गोल्ड कॉम्बिनेशन दुपट्टा आप को आकर्षक बनाएगा. इसे लौंग स्कर्ट और क्रॉप टॉप, बेसिक सूट या लहंगे के साथ पहनें और फिर आप फैस्टिव पार्टी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

त्योहारों में केवल कपड़े ही नहीं बल्कि आप के फुटवेयर्स भी खास होने चाहिए ताकि आप अपने स्टाइलिश मैचिंग फुटवियर्स के साथ धूम मचा सकें. आइए जानते हैं मेट्रो ब्रांड लिमिटेड की वाइसप्रेसिडेंट, अलीशामलिक से फ़ेस्टिवल लुक के लिए कुछ परफेक्ट फुटवियर के बारे में,

पार्टी स्टिलटोज़

अगर इस फेस्टिव सीजन में आप ग्लैमरस लुक की योजना बना रही हैं तो स्टाइलिश स्टिलटोज़ के साथ अपने पैरों को और ज्यादा ख़ूबसूरत बना लुक दे सकती हैं. ये बेहद आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं.

गोल्डवेजेस

एथनिक लुक कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता है. एंटीक- गोल्ड वेजेस बेहद स्टाइलिश होते हैं जो अपनी चमक बिखेरते हैं. ये आप के फेस्टिव आउटफिट की ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे.

एथनिक मोज़री

फेस्टिव सीजन में मोज़री सब से ज्यादा प्रचलित होते हैं. अगर आप आराम से समझौता किए बिना अपने पैरों को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो मोज़री आप के लिए हैं. अव्वल दर्जे की कढ़ाई और बेहतरीन नक्काशी के डिज़ाइन वाली मोज़री की प्यारी जोड़ी सचमुच आप के एथनिक लुक को बेहद आकर्षक बना देगी. आप एंकल-लेंथ पैंट, धोती या लहंगे के साथ इन्हें पहन सकती हैं और स्टाइल के साथ अपना जादू बिखेर सकती हैं.

पार्टी सैंडल्स

पार्टी सैंडल्स के साथ हर मौके पर अपने लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बनाएँ. बात चाहे फेस्टिव सीज़न की हो या वेडिंग सीज़न की, पार्टी में सभी की निगाहें इन क्लासिक सैंडल्स पर टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल ज्वैलरी चुनने से पहलें जान लें ट्रैंड

आज कॉम्पिटिशन बहुत है – रेनू ददलानी

क्लासिक और ट्रेडिशनल डिजाईन को सालों से अपने पोशाको में शामिल करने वाली डिज़ाइनर रेनू ददलानी दिल्ली की है. उन्होंने हमेशा कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण डिजाईन को बनाने की कोशिश की है, जिसमें साथ दिया उनके परिवार वालों ने. उनके हिसाब से पारंपरिक एथनिक ड्रेस कभी पुराने नहीं होते, इसे एक जेनरेशन से दूसरा जेनरेशन आराम से पहन सकता है. डिज़ाइनर रेनू ददलानी के नाम से प्रसिद्ध उनकी ब्रांड हर जगह पौपुलर है. कोरोना संक्रमण में डिज़ाइनर्स समस्या ग्रस्त है, लेकिन रेनू के पोशाक किसी भी खास अवसर पर पहनने लायक और विश्वसनीय होने की वजह से उनके व्यवसाय पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है. उनकी खासियत चिकनकारी, पारसी गारा और कश्मीरी कढ़ाई जैसे जमवार, तिला अदि है, जिसमें साड़ी, लहंगा, कुर्ती आदि हर तरह के पोशाक मिलते है. पिछले 20 सालों से वह इस क्षेत्र में है. रेनू से उनकी लम्बी जर्नी के बारें में बात हुई, पेश है कुछ अंश.

सवाल-आपको इस फील्ड में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मुझे हमेशा से डिज़ाइनर आबू जानी के कपडे पसंद थे. पहले मैं गारमेंट की फील्ड में नहीं थी, लेकिन जब मैंने निर्णय लिया, तो हैण्डक्राफ्ट लक्जरी में ही काम करने को सोची. गाँव के कारीगरों को लेकर काम करना शुरू किया और उनके काम को फैशन में शालीनता का रूप दिया. इसके लिए मैंने कोई कौम्प्रमाइज नहीं किया. मैंने क्राफ्ट के बारें में पूरी अध्ययन कर फिर काम करना शुरू किया था. जैसे चिकनकारी के स्टिचेस कई तरीके के होते है, जिसे आम इंसान नहीं समझ पाता. इसे मैंने स्टडी से जाना और पहचाना. मेरी कामयाबी के पीछे मेरे कारीगर है, जिन्हें मेरी सोच को कपडे पर बखूबी उतारना आता है. 

festive-saree

ये भी पढ़ें- Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

सवाल- कारीगरों का सहयोग आपके साथ कैसा रहता है? 

उनका सहयोग सालों से रहा है. कारीगर केवल काम ही नहीं करते थे, बल्कि वे इस कला को जीते है. लखनऊ, श्रीनगर, कोलकाता आदि जगहों पर सूदूर गांव में रहकर भी वे अपने काम को लेकर बहुत ही जोशीले होते है, क्योंकि उससे ही उनकी रोजी रोटी भी चलती है. मेरी ब्रांड ने इन्हें उनकी कारीगरी की पहचान करवाकर, उन्हें एक अलग अच्छी जिंदगी दी है. साथ ही इस हैण्डक्राफ्ट को विश्व में भी फ़ैलाने के बारें में सोचा है, क्योंकि विश्वसनीय चिकनकारी, जामवार, पारसी गारा के कपडे मिलना आज बहुत मुश्किल है. 

सवाल- आपने दो दशकों से काम किया है, फैशन वर्ल्ड में कितने बदलाव आये है? 

अभी लोग हैण्ड क्राफ्ट के बारें में अधिक जागरूक हो चुके है. लोग कम खरीदते है. पर ऐसी चीजे खरीदते है, जिसका फैशन कभी न जाएँ. मेरे सभी पोशाक लेगेसी के रूप में है, जो एक जेनरेशन से दूसरे जेनरेशन को दिया जा सकता है. इसका मूल्य दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है. 

सवाल- इस बार फैशन में कौन से रंग है?

उत्सव में मिंट ग्रीन, वेडिंग में पेस्टल और अर्दी कलर्स. ब्राइडल पोशाक में गरारा, शरारा और लहंगा. 

lehnga-suit

सवाल- आपने एक लम्बी जर्नी तय की है, कितना मुश्किल था, क्या-क्या समस्याएं आई?

शुरू-शुरू में बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैं कढ़ाई के बारें में पूरी जानकारी रखना चाहती थी. इसके लिए मैंने बहुत ट्रेवल किया, कारीगरों से मिली. सभी कारीगर रिमोट गाँव में रहते है. मैंने इसके बारें में पढ़ी. कपडे बनाने की ये प्रक्रिया आसान नहीं. डाईंग, प्रींटिंग, सैंपलिंग, कढ़ाई करना आदि बहुत सारे काम होते है. अंतिम एक प्रौडक्ट बनने में 6 महीने से दो साल तक लगते है. इसके लिए सही देख-रेख बहुत जरुरी होता है, ताकि जो डिजाईन मैने सोचा है, वह 6 महीने बाद वैसा ही बनकर आयेगा, इसकी गारंटी नहीं होती. मैं खुशनसीब हूँ कि मेरे कारीगर हमेशा अपना सबसे अच्छा काम कर देते है, जो हमें चाहिए. 20 साल से वे सभी कारीगर आजतक जुड़े है और वे जानते है कि मुझे क्या चाहिए, इसलिए अधिक समस्या नहीं होती. हर बार अलग डिजाईन देना बहुत कठिन होता है, पर मैं देती हूँ. यही वजह है कि मेरे ग्राहक मुझसे हमेशा जुड़े रहते है. हर बार हम नया और बेहतर चीज उन्हें दिया जाता है. क्वालिटी और काम में किसी भी प्रकार की कमी मैं नहीं करती. आज कॉम्पिटिशन बहुत है, इसलिए अच्छा काम देना जरुरी है. 

सवाल- आपने अपने काम की शुरुआत कितने बजट से किया?

मैंने सूती चिकनकारी सूट से, जिसके लिए 50 हज़ार रूपये लगे थे, काम शुरू किया था. अभी 100 कारीगर मेरे साथ है और ये सभी एक परिवार की तरह मेरे साथ जुड़े हुए है. इसके अलावा मेरे साथ टीम में कई लोग बहुत एक्टिव है, जिसकी वजह से मुझे अधिक ट्रेवल नहीं करना पड़ता और काम हो जाता है. 

सवाल- फैशन को लक्जरी में माना जाता है और अभी कोरोना संक्रमण की वजह से डिज़ाइनर्स के आगे एक बड़ी चुनौती है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

कोविड 19 सबके लिए चुनौती है, लेकिन मेरे पोशाक के लिए ये समय सकारात्मक है, क्योंकि पहले लोग बाज़ार जाकर सामान खरीदते है, अब वे ऑनलाइन शौपिंग कर रहे है. ऑनलाइन स्टडी कर उन्हें पता चलता है कि हैण्ड क्राफ्ट का फैशन कभी नहीं जायेगा. आजकल लोग कम, थॉटफुल शौपिंग और वैल्यू फॉर मनी को अधिक देखते है. सस्टेनेबिलिटी जो आज कही जाती है, उसे मैंने आज से 20 साल पहले से ही ध्यान दिया था और ग्राहकों में जागरूकता फैलाई थी. 

long-suit

ये भी पढ़ें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

सवाल- फैशन को अपडेट कैसे करती है?

मैं साल में 2 से 3 बार अपडेट करती हूँ. इसमें डिजाईन, फैब्रिक्स, कलर्स, मोटिफ्स आदि के साथ बदलाव करते है. कढ़ाई तो बदला नहीं जा सकता, इन सब चीजो का बदलाव कर उनमें नया लुक लाते है. इसमें कारीगरों का ख़ास हाथ होता है, क्योंकि वे मेरी डिजाईन को उसी रूप में कपड़ो पर उकेरते है. 

सवाल- आपकी ब्रांड महिला सशक्तिकरण पर कितना काम करती है?

सारा काम वुमन इम्पावरमेंट पर ही होता है. 90 प्रतिशत सशक्त कारीगर महिलाएं ही है. चिकनकारी में सारी महिलाएं है. कोविड 19 के समय में मेरा काम चलता रहा. उनको घर से काम करने की सहूलियत दी है. उनको पूरे पैसे दिए जाते है.  ये कारीगर लखनऊ, श्रीनगर और कोलकाता के रिमोट गाँवों में रहते है. 

सवाल- आगे की योजनायें क्या है?

मेरी योजना है कि मैं अपनी ब्रांड को और अधिक लोगों तक पहुँचाऊ और लोगों को हैण्डक्राफ्ट के बारें में जागरूकता फैलाऊ, ताकि ये कला अदृश्य न हो जाय. 

सवाल- आपके काम में परिवार का सहयोग कितना रहा?

इस बारें में मैं बहुत लकी हूँ. परिवार के सहयोग के बिना कोई महिला काम नहीं कर सकती. मेरे पति ने, जब बच्चे छोटे थे, तब से लेकर आजतक सहयोग कर रहे है. उनके खुद का व्यवसाय होने के बावजूद वे सुबह से शाम तक मेरे सवाल-र्शनी में रहते थे. वित्तीय से लेकर, मानसिक, हर समय उन्होंने मेरा साथ दिया है. बच्चों ने भी मुझे बहुत सहयोग दिया है. वे अलग क्षेत्र में है, पर मेरी दो बहुएं है, वे मेरे व्यवसाय को आगे सम्हाल लेगी. 

saree

सवाल- क्या महिलाओं के लिए कोई सन्देश देना चाहती है?

सभी कामकाजी महिलाएं, जो इस समय घर और ऑफिस दोनों को सम्हाल रही है. उनके लिए ये समय कठिन अवश्य है, लेकिन महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है, जिससे उनका आत्मसम्मान बनी रहे. 

ये भी पढ़ें- Festive Special: पार्टी के लिए परफेक्ट है करिश्मा कपूर के ये आउटफिट

designer

Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

कलर्स के सीरियल उतरन से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस में धमाल मचा चुकी हैं रश्मि देसाई फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसकी वजह उनका एक फोटोशूट बन गया है. दरअसल, जहां रश्मि हाल ही में एक राजस्थानी बहू के लुक में फोटोशूट करवातीं नजर आईं. वहीं कुछ फोटोज में वह साउथ इंडियन लुक में भी फैंस का दिल जीतती नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि के नई बहू से जुड़े लुक, जिसे आप फेस्टिव या वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

1. राजस्थानी लुक में मचाया धमाल

औरेंज कलर के हैवी लहंगे के साथ हैवी दुपट्टे में लिए घूंघट में रश्मि देसाई शरमाती हुई फैंस का दिल जीत रही हैं. गोल्डन एम्ब्रौयडरी से बना लहंगा उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है.

 

View this post on Instagram

 

𝐁𝐞 𝐰𝐡𝐨 𝐲𝐨𝐮 𝐚𝐫𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐚𝐲 𝐡𝐨𝐰 𝐲𝐨𝐮 𝐟𝐞𝐞𝐥, 𝐛𝐞𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞 𝐭𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐰𝐡𝐨 𝐦𝐢𝐧𝐝 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫, 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐦𝐢𝐧𝐝. @imrashamidesai 𝐇𝐨𝐰 𝐦𝐚𝐧𝐲 𝐥𝐢𝐤𝐞𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐡𝐞𝐫 ? 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐝𝐨𝐰𝐧 𝐛𝐞𝐥𝐨𝐰. 𝐅𝐎𝐋𝐋𝐎𝐖 𝐔𝐒 – @glamorous_ground 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐮𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬. . #bigboss14 #bigboss #rashamidesai #mahirasharma #sidharthshukla #salmankhan #fitness #paraschabra #rashmidesai #himanshikhurana #asimriaz #sidnaaz #zeetv #anshy👑 #abhinavshukla #bollywood #anitahassanandani #sonyalpha #pollywoodartists #rubinadilaik #salmankhan #rashmidesai #monika #yuvikachaudhary #princenarula #rashamidesai #akshaykumar #asimriaz #asim #glamorous_ground

A post shared by Glamorous Ground (@glamorous_ground) on


ये भी पढें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

2. ज्वैलरी है खास

औरेंज कलर के लहंगे के साथ राजस्थानी चोकर ज्वैलरी और गोल मांगटीका रश्मि देसाई के राजस्थानी लुक को कम्पलीट करने में मदद कर रहा है. इसके साथ नौर्मल मेकअप रश्मि देसाई के लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं पीला कलर का चूढा भी उनके लुक को कम्पलीट करने में मदद कर रहा है.

3. कांजीवरम साड़ी में छाई रश्मि

साउथइंडियन वेडिंग की शान होती है कांजीवरम साड़ी. वहीं रश्मि की तरह आप भी अपने फंक्शन या वेडिंग लुक को कम्पलीट करने के लिए वाइट कांजीवरम साड़ी को कैरी करने का फैसला कर सकती हैं. रश्मि का ये लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स

4. ज्वैलरी से लगाएं चार चांद

साउथ इंडियन लुक को कम्पलीट करने के लिए गजरा और मैचिंग ज्वैलरी होनी बेहद जरूरी है. आप अपने फंक्शन में लुक को खूबसूरत बनाने के लिए रश्मि की तरह साउथ इंडियन ज्वैलरी ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बना देगी.

Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

टीवी सीरियल्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) फेमस हैं. वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी इन दिनों चर्चा में रहने लगी हैं. पलक तिवारी (Palak Tiwari) अक्सर सोशलमीडिया पर अपनी हौट फोटोज को लेकर तारीफें बटोरतीं रहती हैं. वहीं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही उनके फैंस की लिस्ट लंबी होती जा रही हैं. दरअसल, जल्द ही पलक बौलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. पर आज हम आपको पलक तिवारी की किसी फिल्म की नही बल्कि उनके इंडियन लुक के बारे में बताएंगे. पलक इंडियन लुक में मां श्वेता तिवारी से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. इसी लिए आज हम फैस्टिव सीजन के लिए कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे.

1. सेरेमनी के लिए परफेक्ट है पलक का लुक

शादी हो या फेस्टिव सेरेमनी, अगर आप कुछ खूबसूरत, लेकिन सिंपल आउटफिट ट्राय करना चाहते हैं तो पलक तिवारी का ये लुक परफेक्ट है. सिंपल लौंग स्कर्ट के एम्ब्रौयडरी वाला ब्लाउज आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा

2.  प्रिंटेड लहंगा है परफेक्ट

आजकल प्रिंटेड पैटर्न काफी ट्रैंडी है. हर कोई इस लुक को ट्राय कर रहा है. अगर आप भी प्रिंटेड लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का ये लुक परफेक्ट औप्शन है.

3. लाइट कलर लहंगा करें ट्राय

अगर आप फेस्टिव सीजन में लाइट कलर ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का फ्रिल पैटर्न वाला पीच कलर लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक के लिए परफेक्ट हैं बिग बौस 14 की जैस्मीन भसीन के ये लुक

4. रेड कलर है पार्टी परफेक्ट 

अगर आप वेडिंग सीजन में रेड कलर ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का रेड कलर परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

5.  हैवी लहंगा करें ट्राय

पलक तिवारी का ये लहंगा स्टाइलिश के साथ-साथ हैवी भी है, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

Festive Special: हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है कियारा आडवाणी का ये लहंगा

वैडिंग और फैस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है. हर कोई अपने लुक और मेकअप को लेकर बात करने में लगा हुआ है. वहीं अपने लुक को सजाने के लिए शौपिंग भी शुरू हो गई है, जिसके लिए लड़कियां औनलाइन हो या औफलाइन औप्शन्स की तलाश कर रही है. इसीलिए आज हम आपके लिए कियारा आडवाणी के लहंगे का क्लेक्शन लेकर आए हैं, जो इन दिनों सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस लुक को आप वेडिंग सीजन के किसी भी फंक्शन में आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

लहंगे ने जीता फैंस का दिल

फैंस के दिलों में जगह बना चुकी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्क्रीन पर वापसी की है, जिसके चलते वह एक गाने में भी नजर आई हैं. हालांकि इस दौरान उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाने में कियारा ने  खूबसूरत नीले लहंगा पहना था, जो वेडिंग सीजन के किसी भी फंक्शन के लिए सबसे हॉट आउटफिट में से एक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Festive Special: फैशन के मामले में ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ से कम नहीं ‘करण’ की रियल वाइफ

सिकुइन का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Youtube mein lag gayi aag.. dil mera💥🤗💥🤗💥🤗💥🤗

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कियारा ने ट्रैंडी नीले लहंगे के साथ स्लीवलेस सिकुइन ब्लाउज पहना था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं ब्लाउज के बैक पर लगा टेसल भी लुक को और भी ट्रैंडी बना रहा था. जबकि बेहद हल्के फैब्रिक और ड्रॉपलेट्स डिजाइन से बना लहंगे का दुपट्टा कियारा के लुक को चार चांद लगा रहा है.

ज्वैलरी भी है परफेक्ट

कियारा ने अपने इस नीले लहंगे के साथ गोल्डन झुमका और चूड़ियां मैच की है, जिसके साथ खुले लाइट वेवी हेयर और ड्यूई मेकअप उनके लुक को अट्रेक्टिव बना रहा है. आप इस लुक को शादी के फंक्शन में आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

💜 #anissamaangayi

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

बता दें, फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने वाली कियारा का ट्रे़डिशनल और फेस्टिव लुक फैंस को काफी पसंद आता है. वहीं वह अक्सर अपने लहंगे लुक से फैंस को अट्रैक्ट करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन फैशन में ट्राय करें नोरा फतेही के ये लुक

शादी के बाद चाहिए इंडो-वेस्टर्न लुक तो ट्राय करें ‘इश्क में मरजावां’ की ‘रिद्धिमा’ की ये 5 ड्रेस

टीवी सीरियल्स में इन दिनों बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां पहले देखा जाता था कि शादी के बाद बहूएं घूंघट और सिंपल लुक में नजर आती थीं. तो वहीं अब टीवी सीरियल्स की बहूओं का शादी के बाद लुक बदल गया है. अब बहूएं सिंपल रहने की बजाय अपने लुक को स्टाइलिश और हौट दिखाती हुई नजर आती हैं. दरअसल, हाल ही में इश्क में मरजावां 2 (Ishq Mein Marjawan 2) की रिद्धिमा (Helly Shah) की वंश से शादी हुई थी, जिसके बाद उनके लुक में काफी बदलाव देखने को मिला. आज हम आपको उनके इन्हीं लुक्स के लिए कुछ औप्शंस के बारे में बताएंगे, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

1.  ज्वैलरी से बनाएं लुक को खूबसूरत

अगर आप अपने लुक को शादी के बाद ट्रैंडी बनाना चाहती हैं तो ज्वैलरी का खास ख्याल रखें. हैवी ज्वैलरी आपके सिंपल लुक पर चार चांद लगा देगा. रिद्धिमा की तरह आप भी किसी भी वाइट या सिंपल आउटफिट के साथ औक्साइड ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🤍

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial) on

ये भी पढ़ें- मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन में छाया ‘धड़क’ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का जलवा

2. शरारा लुक को बनाएं हौट

 

View this post on Instagram

 

🍀

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial) on

अगर आप शरारा पहनने वाली हैं तो वन औफ शोल्डर सूट से अपने लुक को हौट बनाएं. इसके साथ आप नेकपीस ट्राय कर सकती हैं. जो आपके लुक को स्टाइलिश और हौट बनाएगा.

3. प्रिंटेड लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

🌼🌼🌼

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial) on

प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज आपके लुक को स्टाइलिश और कंफरटेबल बनाएगा. इसके साथ आप चोकर या हैवी इयरिंग्स कैसी करेंगी तो आपका लुक खूबसूरत लगेगा.

4. लहंगा हो स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

One of my fav looks of Riddhima ❤️ Styled by @shivanishirali 🌈✨. . #immj #riddhima

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial) on

अगर आप लहंगे की वैरायटी तलाश कर रही हैं तो रिद्धिमा का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ चोकर ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद हुआ ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ का मेकओवर, Photos Viral

5. रफ्फल लुक करें ट्राय

&

 

View this post on Instagram

 

🌈 Styled By ~ @shivanishirali 📸 ~ @ajaypatilphotography

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial) on

इन दिनों रफ्फल साड़ियों का काफी क्रेज है. अगर आप भी रफ्फल साड़ियों की शौकीन हैं तो ये लुक आपके लिए पऱपेक्ट औप्शन होगा. इसके साथ आप सिंपल मंगलसूत्र के साथ मल्टी कलर ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

प्रैग्नेंसी के लिए परफेक्ट है ‘नायरा’ के ये लुक्स

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों कार्तिक (Mohsin Khan) के गायब होने का ट्रैक जारी है. वहीं प्रैग्नेंट नायरा (Shivangi Joshi)अपने पति को ढूंढने के लिए पूरी जी जान लगा रही है. वहीं बीते दिनों गोदभराई के ट्रैक में नायरा के प्रैग्नेंसी लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसीलिए आज हम आपके लिए नायरा के कुछ प्रैग्नेंसी लुक लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी प्रैग्नेंसी में ट्राय कर सकते हैं. नायरा के ये आउटफिट पार्टी से लेकर घर पर ट्राय करने वाले लुक हैं, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं.

1. लहंगा है खूबसूरत

बीते दिनों गोदभराई के दौरान नायरा यानी शिवांगी जोशी ने लाइट कलर का हैवी लहंगा कैरी किया था, जिसे फैंस का अच्छा रिस्पौंस मिला था. अगर आप भी किसी की शादी के लिए आउटफिट के बारे सोच रही हैं तो नायरा की तरह लाइट कलर का लहंगा ट्राय कर सकती हैं. क्योंकि लाइट कलर आपके लुक को बैलेंस्ड दिखाता है. इसके साथ लाल दुपट्टा आपके फेस को दिखाने के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद बदलेगा ‘आदिनागिन बानी’ का लुक, सुरभि का नया अवतार

2. सिंपल लुक है परफेक्ट

अगर आप प्रैग्नेंट हैं तो कोशिश करें की लाइट कलर पहनें. इससे आपके आउटफिट से ज्यादा ध्यान फेस पर जाएगा. नायरा की तरह आप पीले कलर के ढीले कुर्ते और प्लाजो के साथ रेड कलर का दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

3. लौंग ड्रैसेस भी है परफेक्ट

घेरे वाली ड्रैसेस प्रैग्नेंसी पीरियड के लिए परफेक्ट औप्शन है, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाता है. इससे आपके लुक को स्टाइल और आराम दोनों मिलता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप भी प्रियंका चोपड़ा का ये लुक अपनाना चाहतीं हैं?

4. रेड गाउन भी है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग फंक्शन में कुछ खूबसूरत लुक चाहती हैं तो नायरा का ये हैवी रेड गाउन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप हैवी ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

एथनिक लुक अपनाएं और स्मार्ट कहलाएं

आजकल गर्ल्स ऐसी ड्रेसेस को पसंद कर रही हैं जो हर फंक्शन में काम आ जाती हैं. यह कम्फर्ट के लिहाज से भी खास हों और देखने में भी आकर्षक हों. गल्र्स के लिए फैशन के साथ अब कम्फर्ट सबसे ज्यादा महत्व रखता है. नेहा गोयल जो क्यूरियो स्ट्रीट नाम से औनलाइन बुटीक चला रही हैं ,उनका कहना है कि ,”इस तरह की ड्रेसेज हर ऑकेजन पर आसानी से पहनी जा सकती हैं और आसानी से उपलब्ध भी हैं .ये पॉकेट फ्रेंडली होने की वजह से किशोरों और टीनएजर्स की पहली पसंद है.

शहर में ड्रेसेस को लेकर नया ट्रेंड आ रहा है. आजकल यंग गर्ल्स ऐसे डे्रस प्रिफर कर रही है, जिसे फैमिली फंक्शन, डेआउट, नाइट पार्टी या गेटटुगेदर जैसे किसी भी फंक्शन में कैरी किया जा सके. इसलिए हैवी वर्क किए हुए सलवार सूट्स में ड्रेप स्टाइल में इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स तैयार किए जा रहे हैं.

इस स्टाइल में ज्यादातर ड्रेसेस नी लेंथ की रहती है. ड्रेसेस की खासियत यह है कि इन्हें पार्टीज में इवनिंग गाउन की तरह भी कैरी किया जा सकता है. ड्रेप की गई डिजाइनर ड्रेसेस को शिफौन या जौर्जट फैब्रिक का यूज कर बनाया जाता है. डिफरेंट कलर कौम्बीनेशंस का यूज करते हैं, लेकिन ब्राइट कलर्स पर ज्यादा फोकस रहता है. एम्ब्रौयडरी की बात करें तो हैवी की बजाय मेटल एम्ब्रौयडरी कर रहे हैं जो अट्रेक्टिव लुक देती. नी लेंथ ड्रेप ड्रेसेस का गला सिंपल रखा जाता है, जिससे ड्रेप उभर कर दिखे. इस प्रकार की ड्रेसेस ट्रेडिशनल के साथ मौडर्न लुक देती हैं.

कुर्ते नहीं देंगे बहनजी लुक

औफिस में प्लेन, प्रिंटेड, लौन्ग, फिटेड या लूज हर तरह के कुर्ते कूल दिख सकते हैं, अगर आप उन्हें परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ पहनें. अगर आप लुक को थोड़ा फॉर्मल रखना चाहती हैं तो एंब्रौएड्री वाला कुर्ता अच्छा लगेगा. वहीं सिंपल स्ट्रेट कट वाले कुर्ते भी काफी इंप्रेसिव लगते हैं.

ट्राय करें अनारकली सूट्स

औफिस के हिसाब से कुछ अनारकली पैटर्न वाले कुर्ते भी पहने जा सकते हैं. अगर उनमें हैवी वर्क नहीं है, तो वे आप आराम से वर्कप्लेस के माहौल में कैरी कर सकती हैं. लेकिन अगर आप ओवरवेट हैं तो अनारकली सूट को पहनने में थोड़ी एलर्ट रहें क्योंकि इसकी बहुत ज्यादा प्लीट्स में आपका लुक हैवी नजर आ सकता है.

ये भी पढ़ें- ‘इशिता की बहू’ का ये वेडिंग फैशन करें ट्राय

बौडीफ्रेम को सूट करने वाले सलवार पहनें

सलवार हर लिहाज से आरामदायक होते हैं, लेकिन इनमें भी आप अपनी पसंद के हिसाब से पैटर्न अपना सकती हैं. मसलन आप पटियाला सलवार पहन सकती हैं, एंब्रॉएड्री या वर्क वाले कुर्तों पर प्लेन सलवार भी अच्छा लगता है. अगर आप पतली हैं तो पटियाला ट्राई कर सकती हैं क्योंकि इससे आप स्वस्थ दिखेंगी, वहीं स्लिट पैंट्स भी कुर्ते के साथ अच्छे लगते हैं.

पलाजो और सिगरेट पैंट्स भी कूल औप्शन

अगर आप सलवार पहनकर बोर हो चुकी हैं तो मॉडर्न लुक देने वाले पलाजो या सिगरेट पैंट भी पहन सकती हैं. ये दोनों लंबे कुर्तों के साथ अच्छे दिखते हैं. पलाजो एंब्रॉड्री वाले या स्ट्रेट कुर्तों, दोनों के साथ खूब जमता है.

कुर्ते के साथ ट्राई करें जींस

अगर आपके औफिस में फौर्मल ड्रेस कोड नहीं फौलो किया जाता तो आप कुर्ते के साथ जींस का कौम्बिनेशन अपना सकती हैं. वैसे जींस के साथ शौर्ट कुर्ते काफी स्मार्ट लुक देते हैं. लेकिन अगर आपके औफिस में फौर्मल ड्रेस कोड फॉलो किया जाता है तो यह ड्रेस कोड आपको फौलो नहीं करना चाहिए.

साड़ी भी देती है बेहतरीन लुक

ज्यादातर महिलाएं वर्कप्लेस के लिए वेस्टर्न लुक को तरजीह देती हैं, लेकिन अगर साड़ी को भी करीने से पहना जाए तो यह काफी स्मार्ट और एलिगेंट लुक देती है. कौटन, जौर्जेट, शिफौन और क्रेप साड़ियां औफिस लुक के लिए बेहतरीन दिखती हैं. अगर आपका पेट निकला हुआ है तो प्लीट्स को थोड़ा फैला लें, इससे आपका पेट हैवी नहीं दिखेगा.

ये भी पढ़ें- 6 साल की इस बच्ची को मिला दुनिया की सबसे सुंदर लड़की का खिताब

जूतियां है सदाबहार

जूतियां दाम में भी वाजिब होती हैं और आपके लुक को भी बेहतरीन बना देती हैं. रंग-बिरंगी फैंसी जूतियां आपके ट्रडीशनल लुक में चार चांद लगा देती हैं. कोल्हापुरी चप्पलें भी काफी स्मार्ट लुक देती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी ड्रेसेस के कलर के हिसाब से जूतियों का कलेक्शन रखें तो अपने लुक को काफी आकर्षक बना सकती हैं.

अब औफिस के लिए तैयार होते हुए इन आसान से टिप्स को अपनाएं तो आप काफी स्मार्ट और इंप्रेसिव लुक दे सकती हैं. तो देर किस बात की, कर लीजिए ऑफिस में अगले दिन की ड्रेसिंग की तैयारी.

TV की फैशन क्वीन हैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की ‘कुहू’, बौलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ (Yeh Rishtey Hai Pyaar Ke) इन दिनों फैंस के बीच काफी सुर्खियों में हैं. सीरियल के लीड किरदार के अलावा कुहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam) भी फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रही हैं, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक्ट्रेस कावेरी प्रियम अक्सर हॉट लहंगे और साड़ियों में नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

कावेरी साड़ियों और लहंगे के साथ ही ब्लाउज के कलेक्शन के लिए भी जानी जाती हैं, जिसे आप वेडिंग हो या फेस्टिव सीजन हर वक्त ट्राय कर सकती हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस कावेरी प्रियम के कुछ फेस्टिव या वेडिंग के लिए इंडियन लुक्स, जिसे शादीशुदा या कुंवारी लड़कियां ट्राय कर सकती हैं.

1. मिरर वर्क लहंगा है परफेक्ट

आजकल लहंगे में मिरर वर्क लहंगे काफी ट्रैंड में हैं. अगर आप भी वेडिंग सीजन हो या फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप कौंट्रास्ट औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ज्वैलरी की बात करें तो आप कावेरी प्रियम की तरह लौंग इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💫✨✨💫 . . . . . #throwbacksunday #sunday #kuhu #kuku #yrhpk #pink #ethnic #dolledup #curls #mm

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के लुक

2. शरारा लुक है परफेक्ट

टीवी हो या बौलीवुड हर किसी को इन दिनों शरारा लुक पसंद आ रहा है. अगर आप भी इस सीजन में शरारा लुक ट्राय करना चाहती हैं कावेरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. सिंपल साड़ी को दे स्टाइलिश लुक

 

View this post on Instagram

 

💟 #kuhu #kuku #yrhpk❤ Pc @smileplease_25

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

अगर आप सिंपल लुक को ट्रैंडी बनाना चाहते हैं तो प्लेन रेड साड़ी के साथ रेड पर्ल वाली ज्वैलरी कौम्बिनेशन ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

4.  स्टाइलिश लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

When I am too lazy to pose🤪🤪… . . . Clicked and edited by @ruslaanmumtaz #yrhpk❤ 9pm Monday to Saturday only on @starplus

A post shared by Kavveri Priiyam🏵️ (@kaveripriyam_official) on

अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कोई परफेक्ट लुक ढूंढ रही हैं तो कावेरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

5. फ्रिल ब्लाउज के साथ लहंगा है परफेक्ट

फेस्टिव सीजन के लिए कावेरी की ये ड्रेस परफेक्ट औप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें