Bigg Boss 17 में एंट्री लेंगे हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड, YRKKH में आया लीप

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक्टर्स हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड लीड रोल निभा रहे है. दोनों ही सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यु के किरदार में टीवी पर छा गए है. इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है. इन दिनों खबर आ रही है कि हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड जल्द ही सीरियल को छोड़ सकते है और बिग बॉस 17 के हिस्सा बन सकते है. वहीं ये दावा किया जा रहा सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है.

जय सोनी को भी किया गया है अप्रोच

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आए जय सोनी को कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया है. जय सीरियल में अभिनव का रोल निभा रहे थे, जिसकी मौत के बाद शो से चैप्टर क्लॉज हो गया है. दरअसल, जय सोनी इस समय भी सीरियल की शूटिंग नहीं कर रहे है. कई फेन पेज के मुताबिक, जय सोनी को बिग बॉस के मेकर्स शो में लाना चाहते है. हालांकि मेकर्स और भी एक्टर्स को अप्रोच कर रहे है. इसी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हर्षद और प्रणाली के पास भी मेकर्स अप्रोच कर सकते है.

 

दोनों अगर ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहेंगे, तो आने वाले दिनों में फ्री रहेंगे. इस वजह से वह बिग बॉस के ऑफर के बारे में सोच सकते हैं.

रिलेशनशिप की उड़ चुकी है अफवाह

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पति-पत्नी का रोल निभाने वाले हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड की असल जिंदगी में दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जाता है. कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. लेकिन, इन दोनों ने इसे अफवाहों का झूठ बताया था. प्रणाली नें एक बार हर्षद के साथ इंस्टा लाइव भी किया था जिसमें बताया कि वह दोनों दोस्त है.

YRKKH में लीप के बाद होगी किस एक्टर की होगी एंट्री, हुआ खुलासा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से दर्शकों के बीच छाया हुआ है. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों काफी ड्रामा से गुजर रहा है. वहीं शो के मेकर्स ने अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने की तैयारी कर ली है. टीवी सीरियल का नया प्रोमो आया जिसमें देखने को मिल रहा है कि अक्षरा और अभिमन्यू की मेहंदी सेरेमनी हो रही है.

वैस तो कहा जा रहा है कि इस शो में जल्द ही लीप देखने को मिलेंगा. मेकर्स अभिमन्यू और अक्षरा की कहानी का अंत कर देंगे. जिसके बाद सीरियल में 15 या 20 साल का लीप आएगा. इसके बाद शो अबीर पर चलेगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इस शो के लिए. इन दो एक्टर्स को लीड रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा है. शहीर शेख और करण कुंद्रा का नाम लीड रोल के लिए लिया जा रहा है. इसमें कितनी सच्चाई है आपको बताते है.

नहीं होंगे शो का हिस्सा शहीर शेख और करण कुंद्रा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर कई सारी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है. दावा किया जा रहा था कि हर्षद चोपड़ा की जगह लीड रोल में शहीर शेख और करण कुंद्रा का नाम सामने आ रहा था. वहीं अब फैंस कंफर्मेंशन का इंतजार कर रहे है. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं.

बता दें कि शहीर शेख इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, करण कुंद्रा पहले ही ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा रह चुके हैं. वह सीरियल में सीरत (शिवांगी जोशी) के बॉयफ्रेंड रणवीर के रोल में नजर आए थे, तो साफ है कि करण कुंद्रा भी इस शो का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक, जिसमें दावा किया गया है कि ये दोनों अभिनेता इस सीरियल का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.

YRKKH: अबीर के लिए फिर साथ आएंगे अक्षरा और अभिमन्यू

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों काफी ड्रामा से गुजर रहा है. अभिनव के मौत के बाद अबीर काफी डिप्रेशन में चला जाता है जिससे अक्षरा काफी परेशान नजर आती है. इसी वजह से अक्षरा अबीर के खातिर अभिमन्यू के साथ रहने का फैसला करती है.

कसौली जाएगी अक्षरा

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यू गोयनका हाउस में अबीर से मिलने पहुंचा. लेकिन अबीर उससे नहीं मिलेगा वह सोता रहेगा. वहीं अक्षरा अभिमन्यू से सारी बातें शेयर करेगी. लेकिन मुस्कान को ये बातें पसंद नहीं आती. वहीं अबीर शाम के बाद भी नहीं उठेगा. वह सोने की जिद करता रहता है और रात में अबीर टीवी देखने लगता है. अगले दिन अक्षरा कसौली जाने का फैसला लेगी.

 

अभिमन्यू देगा अक्षरा का साथ

अक्षरा बड़े पापा से बोलेगी- कसौली में मेरी जिंदगी है. वहां जाकर मुझे अभिनव की बहुत याद आएगी. लेकिन अबीर खुश रहेगा. सब लोग अक्षरा को समझाते है लेकिन वह नहीं मानती. तभी शो में अभिमन्यू रूही,आरोही और शिव को लेकर गोयनका हाउस पहुंच जाता है. वह कहेगा- जहां जाना है चले जाओ. बस खुश रहो, मैं वीकेंड्स पर आ जाऊंगा. लेकिन मुस्कान यह सब सुनकर खुश नहीं रहती. वहीं रूही और शिव वीकेंड्स पर कसौली जाने की जिद करेंगे.

अक्षरा और अभिमन्यू साथ रहने का फैसला करेंगे

अभिनव के मौत के बाद अबीर काफी डिप्रेशन में चला गया है जिससे अक्षरा काफी परेशान नजर आती है. अबीर को डॉक्टर के पास ले जाएंगे. वहीं डॉक्टर दोनों को बात बताएंगे घर में खुशनामा महौल बनाएं. डॉक्टर की बात सुनकर अभिमन्यू और अक्षरा अबीर की खुशी के लिए दोनों साथ में रहने का फैसला करेंगे. वहीं दोनों परिवार गोयनका और बिड़ला परिवार से कहेंगे कि अबीर को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए मदद करें.

TRP List: TMKOC ने अनुपमा को टीआरपी में धूल चटा दी, देखें बाकी शो का हाल

टीवी सीरियल का जुनून हर दर्शकों के दिलों में देखी जा सकती है. दिन-प्रतिदिन टीवी सीरियल जनता को खूब मनोरंजन करते है. मनोरंजन की दुनिया में सारा खेल टीआरपी का है. जनता के मन पसंद शो टीआरपी की किस नंबर पर हैं, आज हम आपको बताएंगे.

साल 2023 के 33वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है. एक बार फिर से इस लिस्ट में सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने टीआरपी में झंडे गाड़ दिए है तो वहीं सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का पत्ता टॉप 10 टीआरपी लिस्ट से साफ हो चुका है. तो वहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ‘अनुपमा’  की हालत में सुधार देखने मिला है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सा सीरियल पहले नंबर पर है?

TMKOC बना नंबर वन

इस साल 2023 के 33वे हफ्ते की टीआरपी जारी हो गई. दर्शकों का सबसे चाहेता सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अभी भी नंबर वन पर छाया हुआ है. एक्टर दिलीप जोशी का शो हर बार की तरह इस बार भी सबको पछाड़ते हुए टीआरपी में नंबर वन पर बना हुआ है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 74 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है.

अनुपमा ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने के वाबजूद ‘अनुपमा’ ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. शो को 68 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान मिला है. बता दें कि ‘अनुपमा’  सीरियल को दर्शको से खूब प्यार मिल रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लास का सबसे पुराना सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को आज भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. शो को 67 की रेटिंग मिली है.

कुंडली भाग्य

जी टीवी का सबसे चर्चित टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की किस्मत चमकती नजर आ रही है. शो ने टीआरपी में बड़ा उछाल आया है. यह शो 7वें स्थान से सीधे 4वें स्थान पर पहुंच गया है. ‘कुंडली भाग्य’ को 64 की रेटिंग मिली है.

भाग्य लक्ष्मी और राधा मोहन

जी टीवी के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ को टीआरपी लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती स्टारर इस सीरियल को 62 रेटिंग मिली है. वहीं एक्टर शब्बीर अहलूवालिया के शो ‘राधा मोहन’ को लिस्ट में छठा स्थान मिला है. शो को 62 रेटिंग मिली है.

इंडियाज गॉट टैलेंट और कौन बनेगा करोड़पति

सोनी टीवी का रियलिटी शो इडियाज गॉट टैलेंट टीआरपी में हलात बेहद खराब नजर आ रही है. जहां पिछले हफ्ते शो को 5वां स्थान मिला था, वहीं अब इस शो को सातवां स्थान मिला है. इस सीरियल को 62 रेटिंग मिली है. वहीं अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की टीआरपी लिस्ट में एंट्री हो गई है. शो को लिस्ट में 8वें स्थान के साथ ही 60 की रेटिंग मिली है.

यह चाहते है और खतरों के खिलाड़ी 13

टीवी सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ लगातार टॉप 10 की लिस्ट में आता- जाता रहता है. इस हफ्ते शो को 9वां स्थान हासिल हुआ है. शो को 59 की रेटिंग मिली है. वहीं कलर्स का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे है. टीआरपी के लिस्ट में इसे 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. शो को 59 रेटिंग मिली है.

YRKKH: अक्षरा के सामने आया मुस्कान का बड़ा राज, अबीर होगा नाराज

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर इस सीरियल में जय सोनी का रोल पूरी तरह खत्म हो गया है. अभिनव की मौत हो गई है, जिसके बाद गोयनका परिवार ने अभिमन्यु को जेल में डलवा दिया है. अभिमन्यु के खिलाफ कोर्ट में पूरा गोयनका परिवार गवाही दे चुका है, लेकिन जैसी ही अक्षरा की बारी आएगी तो सीरियल में नया ट्विस्ट आएगा.

 

अक्षरा का बयान

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा कस्टडी के पेपर्स जमा करके कोर्ट में ये साबित करने की कोशिश करेंगी कि अभिमन्यू को मारने का कोई मोटिव नहीं था. वह कहेगी, ‘अभिमन्यु बिड़ला ने अभिनव शर्मा के जन्मदिन से एक दिन पहले अबीर की कस्टडी अभिनव शर्मा के नाम कर दी थी. अगर उन्हें मेरे पति को मारना ही होता तो वह ये सब क्यों करते? इसलिए आज मैं सबके सामने ये कहना चाहती हूं कि मेरे क्लाइंट अभिमन्यु बिड़ला पर लगाया गया इल्जाम झूठा है. इन्होंने लेट अभिनव शर्मा को नहीं मारा है.’

अभिमन्यू पर भड़केगा कायरव

अक्षरा अभिमन्यू का साथ दे रही है इस बार कायरव भड़क जाएगा. वह कार्यवाही के बाद अभिमन्यू का कॉलर पकड़ लेता है. वह बोलेगा- डॉक्टर के नाम पर तुम धब्बा हो. इस हलात में तुम मेरी बहन का इस्तेमाल कर रहे हो. फिर अक्षरा कायरव से लड़ने लगती है.

मुस्कान पर भड़क जाएंगे बड़े पापा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा  कि एक तरफ, अभिमन्यू शांत होगा. वहीं दूसरी तरफ, गोयनका परिवार अक्षरा पर सवाल उठाना शुरू कर देगा. बड़े पापा भड़क जाएंगे. वह कहेंगे, ‘तुझे मुझपर भी भरोसा नहीं रहा? मैंने खुद अपनी आंखों से देखा था… अभिमन्यु ने अभिनव जी को धक्का दिया था.’ कायरव, अक्षरा से अभिमन्यु की नाही का सबूत मांगने लगेगा.

वहीं मुस्कान, अक्षरा के चरित्र पर सवाल उठाने लगेगी. मुस्कान की बातें सुनकर बड़े पापा भड़क जाएंगे. वे मुस्कान को खरीखोटी सुनाने लगेंगे.

अबीर होगा नाराज

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अबीर और रूही बड़ो की बातें सुन लेते हैं. वहीं रूही अक्षरा को गले लगाकर थैक्यू कहेगी. वहीं अबीर अक्षरा से मुंह फूलाते नजर आएंगे. अक्षरा अबीर को मनाने की कोशिश करेगी. वह अबीर को बताएगी उसके पास अभिमन्यू के खिलाफ बेगुनाही का सबूत है. फिर अबीर अभिनव के याद में रोता है.

YRKKH: गोयनका हाउस जाएगी मंजरी, अक्षरा से करेगी ये गुजारिश

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो में काफी ड्रामा चल रहा है. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीर अभिनव के जाने के बाद गम बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. वह यह नहीं मानेगा कि उसके पिता भगवान के पास चले गए है. अभीर को लगता है उसका पिता कसौली में है और वह कसौली जाने के लिए जिद करता है. वहीं मंजरी को ये डर सताएगा कही अक्षरा अभीर को अभिमन्यू के खिलाफ न कर दे.

अबीर पिता की याद में रोया

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अबीर, अभिनव के जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. वह कसौली जाने की जिद करने लगेगा. वह कहेगा, ‘मुझे कसौली जाना है मेरे पापा वहीं हैं.’ हर कोई उसे समझाने की कोशिश करेगा लेकिन, वह मानने के लिए तैयार नहीं होगा कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. अक्षरा उसकी जिद के आगे हार जाएगी. वह उसके साथ कसौली जाने के लिए तैयार हो जाएगी. वह अभीर का सामान कार में रख देगी और उसे कार में अकेला छोड़ देगी कार में बैठते ही अबीर को अभिनव की याद आने लगेगी और वह जोर-जोर से रोने लगेगा.

 

अक्षरा लेगी फैसला

दूसरी तरफ अक्षरा, अभीर को कोर्ट के फैसले के बाद अभिमन्यु का सच बताने का फैसला लेगी. वहीं दूसरी तरफ, मंजरी को ये फिक्र रहती है र कि कहीं अक्षरा, अबीर को अभिमन्यु के खिलाफ भड़का न दे. वह न समय देखेगी न माहौल, वह अक्षरा से मिलने गोयनका हाउस पहुंच जाएगी.

 

वह अक्षरा से पूछेगी कि क्या उसने अबीर को ये बताया है कि अभिनव जी के साथ जो कुछ भी हुआ वह एक हादसा था? अक्षरा, मंजरी को टोकते हुए कहेगी, ‘हादसा? हादसा नहीं वह आपके बेटे की सोची समझी साजिश थी. आपके बेटे ने मेरे पति का खून किया है.’ अक्षरा के इतना कहते ही कुछ गिरने की आवाज आएगी. जब सब पलटकर देखेंगे तब उन्हें अबीर बेहोश पड़ा मिलेगा. आरोही, अभीर का चेकअप करेगी और कहेगी कि वह ठीक है. वहीं शो में अभीर के लिए परेशान दिखता है अभिमन्यू

अक्षरा को पाने के लिए अभिमन्यू रचेगा साजिश, अभिनव की होगी मौत

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो में काफी ड्रामा चल रहा है. वहीं टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिनव की होने वाली है जिसका आरोप अभिमन्यू पर लगने वाला है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिनव का बर्थडे सेलिब्रेशन होता है बीच में ही अभिमन्यु अभिनव को पहाड़ी की ओर ले जाता है. वहां ये दोनो मिलकर शराब पीते है. लेकिन अभिमन्यू चलाकी से सारी शराब जमीन पर गिरा देते है. आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा.

अपनी खुशी को जाहिर करेगा अभिनव

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिनव शराब के नशे में अभिमन्यू को बताएगा कि वह बहुत लकी है. उसकी आज फैमिली है. उसकी पत्नी और बेटा है. जो उससे प्यार करते हैं. आज उसका जन्मदिन मनाया जा रहा है. ये उसके लिए सपने के तरह है. अभिनव अभिमन्यु से यह भी कहता है, ‘भाई जी मुझे आपसे एक ही शिकायत है कि आप बार-बार खुद को खराब पिता कहते हैं, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. आप भी बहुत अच्छे पिता हैं. आज मुझे सिर्फ हैप्पी-हैप्पी वाली फीलिंग आ रही है.’ अभिनव शराब के नशे में तेज-तेज खुशी में चिल्लाता भी है.

पहाडी से गिरकर अभिनव की मौत होगी

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे देखने को मिलेगा कि सब लोग पार्टी के लिए तैयार हो जाते है. सब अक्षरा की तारीफ करते है. उसी समय हर कोई अभिनव और अभिमन्यु को फोन लगाने की बात करते है, लेकिन उनका फोन लगता नहीं है.

वहीं दूसरी ओर पहाड़ी पर अभिनव और अभिमन्यु शराब पीते हैं, लेकिन अभिमन्यु बार-बार अपनी शराब गिरा देता है और वह केवल अभिनव को ही पिलाता है. उसी दौरान शराब के नशे में अभिनव खाई की तरफ जाता है और उसका पैर फिसल जाता है. और फिर अभिमन्यु उसका हाथ पकड़ लेता है, लेकिन वह उसे ऊपर नहीं खींच पाता. अभिनव नीचे गिर जाता है. वहीं शो में देखने को मिलेगा कि ये सब कुछ मनीष गोयनका अपनी आंखों से देखता है और उसे लगता है कि अभिमन्यु ने उसे धक्का दिया है. लेकिन, सीरियल के इस ट्विस्ट से सच भी कुछ ऐसा ही लग रहा है.

YRKKH: अभीर से मिले बिना चला जाएगा अभिमन्यु, हैप्पी फैमिली का सपना अधूरा रह गया

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लगातर दर्शकों का चाहेता शो बन गया है. ये शो स्टार प्लास का सबसे पुराना सीरियल है. आज भी टीआरपी में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टॉप पर है. शो के मेकर्स आए दिन नए-नए ट्विस्ट लेकर आते है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक तरफ जहां अक्षरा अपने पति और बेटे के संग हैप्पी फैमिली के तरह रहेगी, वहीं दूसरी ओर अभिमन्यू के आंसू थमने का नाम नहीं लेंगे.

अभिमन्यू के पास जाएगी अक्षरा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा- अभिमन्यू के पास जाएगी. अक्षरा को देखते ही अभिमन्यू एकदम शांत हो जाएगा. अक्षरा कहेगी- मैं तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं. आंसू वही है बस आंखें बदली है. अपने बच्चों से दूर होने का दर्द समझ सकती हूं. मुझे माफ कर दो अभिमन्यू. मैं अभीर को तुमसे अलग नहीं करना चाहती थी. बस मैं खुद उसके साथ रहना चाहती थी. अभिमन्यू काफी इमोशनल हो जाएगा. वह कहेगा कि मैने हमेशा हैप्पी फैमिली का सपना देखा लेकिन वह कभी पूरा नहीं हो पाया. अक्षरा अभिमन्यू को समझने की खूब कोशिश करती है लेकिन अभिमन्यू के आंसू थमने का नाम नहीं लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira.yrkkh23

अक्षरा और अभिनव के साथ जाएगा अभीर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखने को मिलेगा कि  अक्षरा भी अभीर और अभिनव के साथ गोयनका हाउस में जाएगी. जहां अभीर अपने मम्मी-पापा के साथ खुश नजर आएगा वहीं अभिमन्यू दुखी नजर आएगा. अभिमन्यू को देख रूही परेशान हो जाती है.

अभीर से बिना मिले चला जाएगा अभीर

आगे सीरियल में देखने को मिलेगा कि सुबह होते ही अभिमन्यू अभीर को सारा सामान पैक कर गोयनका हाउस ले जाएगा . अभिमन्यू, अभीर को गोयनका हाउस में खुश देखकर भावुक हो जाएगा. वह वहां से अभीर से बिना मिले चला जाएगा, लेकिन अक्षरा रोकती है. हालांकि अभिमन्यू, अक्षरा की आवाज सुनकर अनसुनी कर देता है.

YRKKH: अभीर की तलाश में अभिमन्यु पहुंचा अक्षरा के पास, मंजिरी आरोही शॉक

स्टारप्लास का धमाकेदार सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गोयनका, शर्मा और बिड़ला परिवार के ऊपर बड़ी परेशानी आने वाली है. वहीं शो में अभीर गुम हो जाता है. वह किसी अंजान शहर में पहुंच जाता है.

अक्षरा को होगी अभीर की फ्रिक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के प्रोमो में दिखाया गया है. 6 साल का अभीर न कसौली और न उदयपुर किसी अनजान शहर में पहुंच जाता है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु, अभीर को अक्षरा के पास ले जाने की तैयारी करता है. लेकिन मंजरी उसे ऐसा करने से रोकती है. प्रोमो में अभीर कहता है कि मैं अब मम्मी के पास कैसे जाऊंगा ? इतना कहकर वह बेहोश हो जाता है. अभीर के गुम हो जाने से अभिमन्यु परेशान हो जाता है वहीं अक्षरा को अभीर की फ्रिक होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh episodes (@abhira._.12)

अभिनव की होगी मौत

दरअसल, शो में जल्द ही अभिमनव शर्मा की मौत होने वाली है, जिसके बाद अक्षरा और अभिमन्यु की लाइफ में एक और मोड़ देखने को मिलेगा. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि अभीर के गुम जाने की खबर सुनकर अभिनव उसे ढूंढ़ने के लिए निकालता है और उसी दौरान अभिनव की मौत हो जाएगी. वैसे तो आधिकारिक तौर पर पुष्टी हो गई है कि शो से अभिनाव का किरदार खत्म हो जाएगा. लेकिन शो में अभिनाव की मौत कैसे होगी इस बात की जानकारी अभि सामने नहीं आई है.

बताया जा रहा है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  सीरियल में आगे दर्शकों के मनोरंजन के लिए  स्टोरी का आगे बढ़ाने के लिए. सीरियल में ढेर सारा रोमांस और अक्षरा- अभिनव की प्रेम कहानी शुरु होने वाली है.

TRP List : TMKOC के आगे फिसड्डी साबित हुआ ‘अनुपमा’, जानें बाकी शो का हाल

टीवी सीरियल की दीवानगी हर दर्शकों के दिलों में देखी जा सकती है. दिन-प्रतिदिन टीवी सीरियल जनता को खूब मनोरंजन दे रहे है. मनोरंजन की दुनिया में सारा खेल टीआरपी का है. जनता के मन पसंद शो टीआरपी की किस नंबर पर हैं, आज हम आपको बताएंगे.

साल 2023 के 28वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहले और ‘अनुपमा’ दूसरे नंबर पर नजर आया. वहीं इस सप्ताह की लिस्ट से ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का पत्ता कट चुका है.

TMKOC बना नंबर वन

इस साल 2023 के 28वे हफ्ते की टीआरपी जारी हो गई. दर्शकों का सबसे चाहेता सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अभी भी नंबर वन पर छाया हुआ है. एक्टर दिलीप जोशी का शो हर बार की तरह इस बार भी सबको पछाड़ते हुए टीआरपी में नंबर वन पर बना हुआ है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 74 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है. वहीं मीडिया खबरों के मुताबिक जल्द ही शो में दयाबेन की वापसी हो सकती है.

अनुपमा ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने के वाबजूद ‘अनुपमा’ ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. शो को 70 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान मिला है. बता दें कि ‘अनुपमा’  सीरियल में अनुपमा ने छोटी अनु के लिए अमेरिका का सपना तोड़ दिया.

तीसरे स्थान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

स्टार प्लस का सबसे पुराना सीरियल अभी भी कई सीरियल को टक्कर दे रहा है. शो को खास बनाने के लिए मेकर्स कई प्रयास करते रहते है. वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 66 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई. शो में इन दिनों अबीर का ट्रैक चल रहा है.

चौथे स्थान पर आए द कपिल शर्मा शो

‘द कपिल शर्मा शो’ ने इस बार 66 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई. बता दें कि शो पर जल्द ही बंद होने वाला है. इसके आखिरी एपिसोड में अनिल कपूर नजर आएंगे.

कुंडली भाग्य

‘कुंडली भाग्य’ ने 59 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई है. शो में जल्द ही प्रीता लूथरा परिवार के सामने आएगी, जिससे सबके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

राधा मोहन

वहीं सीरियल राधा मोहन इस बार 57 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर रहा. ‘राधा मोहन’ की पॉजिशन देखकर कहा जा सकता है कि शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.

‘गुम है किसी के प्यार में’

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप आने के बाद नीचे गिरता जा रहा है. इसके साथ ही ये शो भी छठे से सातवें नंबर पर आ चुका है. इस सप्ताह ‘गुम है किसी के प्यार में’ 56 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर रहा.

कुमकुम भाग्य

टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ 56 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर टिका. बता दें कि एक वक्त ऐसा भी आया था, जब टीआरपी में, टॉप 10 शोज में से ‘कुमकुम भाग्य’ का पत्ता कट गया था.

इसके साथ ही ‘भाग्यलक्ष्मी’ 54 रेटिंग के साथ नौंवे स्थान पर रहा और कलर्स का नया शो ‘शिवशक्ति’ 53 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर दिखा. शो भले ही कुछ दिनों पहले शुरू हुआ है, लेकिन अब कह सकते है कि इस शो ने लोगों के बीच जगह बनानी शुरू कर दी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें